उत्तर प्रदेश से संबंधित सभी विषय से सामान्य ज्ञान के सवाल जो की राज्य में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए पढ़ना महत्वपूर्ण है। ये सभी सबाल अक्सर विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे गए है।
उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान | UP GK Hindi | UP GK Question
UP GK Quiz - उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी - Uttar Pradesh GK In Hindi - जो उम्मीदवार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सभी राज्यों के सामान्य अध्ययन की जानकारी होनी जरूरी है। यहां उत्तर प्रदेश के बारे में ऐसे कई सवाल-जवाब दिए जा रहे हैं, जो यूपीटीईटी से लेकर यूपीपीएससी, यूपीएसएसएससी समेत अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में आपकी मदद करेंगे।
GK in Hindi ऐप डाउनलोड करें - Download Now
10,000+ CCC Exma MCQ ऐप डाउनलोड करें - Download Now
अपने शहर का न्यूज़पेपर फ्री में पढ़ें - Download Now
Uttar Pradesh GK
1. उत्तर प्रदेश को पूर्व में किस नाम से जाना जाता था ?
(A) यूनाइटेड प्रोविन्स
(B) आर्य प्रदेश
(C) अवध प्रान्त
(D) उत्तरी प्रान्त
2. उत्तर प्रदेश में नागों का प्रधान केंद्र कौन सा था ?
(A) सारनाथ
(B) कौशाम्बी
(C) तक्षशिला
(D) मथुरा
3. उत्तर प्रदेश राज एक्ट पर गवर्नर जनरल द्वारा कब हस्ताक्षर किए गए ?
(A) 7 दिसंबर 1947
(B) 10 मार्च 1948
(C) 7 जनवरी 1947
(D) 19 दिसंबर 1948
4. उत्तर प्रदेश पंचायत राज संशोधन अधिनियम कब पारित किया गया ?
(A) 1992 में
(B) 1994 में
(C) 1995 में
(D) 1996 में
5. उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री पद पर सबसे अधिक समय तक रहने वाले व्यक्ति का नाम बताइए ?
(A) गोविन्द बल्ल्भ पंत
(B) श्री नारायण दत्त तिवारी
(C) चौधरी चरण सिंह
(D) हेमवती नंदन बहुगुणा
6. उत्तर प्रदेश में सबसे अल्प समय तक कौन मुख्यमंत्री के पद पर रहे ?
(A) हेमवती नंदन बहुगुणा
(B) गोविन्द बल्लभ पंत
(C) त्रिभुवन नारायण सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं
7. उत्तर प्रदेश के राज्यपाल का नाम बताइए ?
(A) राम नाईक
(B) श्री विश्वनाथ दास
(C) श्री के एम. मुंशी
(D) इनमें से कोई नहीं
8. उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री की नियुक्ति कौन करता है ?
(A) प्रधानमंत्री
(B) संसद
(C) मुख्य न्यायाधीश
(D) राज्यपाल
9. उत्तर प्रदेश में राज्यपाल की नियुक्ति कौन है ?
(A) प्रधानमंत्री
(B) गृहमंत्री
(C) मुख्यमंत्री
(D) राष्ट्रपति
10. उत्तर प्रदेश में स्थानीय स्वायत्त शासन का ढांचा किस प्रकार का है ?
(A) एकस्तरीय
(B) चतुर्स्तरीय
(C) त्रिस्तरीय
(D) द्विस्तरीय
11. उत्तर प्रदेश में विधानसभा को भंग करने का अधिकार किसे है ?
(A) राज्यपाल को
(B) राष्ट्रपति को
(C) मुख्यमंत्री को
(D) किसी को नहीं
12. अशोक द्वार निर्मित भारत का राजचिन्ह 'सिंह स्तम्भ ' उत्तर प्रदेश में कहाँ पर है ?
(A) इलाहबाद
(B) मथुरा
(C) अलीगढ़
(D) सारनाथ
13. गुप्तकाल में उत्तर प्रदेश के कौन-से नगर व्यवसाय शिक्षा व कला के प्रमुख केंद्र थे ?
(A) मथुरा
(B) कौशम्बी
(C) प्रयाग
(D) सभी
14. प्रथम स्वतंत्रता संग्राम कब हुआ ?
(A) 1877
(B) 1757
(C) 1885
(D) 1857
15. विश्व प्रसिद्ध ताजमहल उत्तर प्रदेश के किस नगर में स्थित है ?
(A) लखनऊ
(B) मेरठ
(C) आगरा
(D) बनारस
16. बौद्ध धर्म की वज्रयान शाखा का उदय उत्तर प्रदेश में कहाँ पर हुआ ?
(A) बुन्देलखण्ड
(B) सारनाथ
(C) इलाहबाद
(D) मथुरा
17. किस सन् में उत्तर प्रदेश का नाम संयुक्त प्रांत रखा गया ?
(A) 1937
(B) 1935
(C) 1856
(D) 1961
18. उत्तर प्रदेश में 1857 की क्रांति का आरम्भ सर्वप्रथम किस नगर से हुआ ?
(A) लखनऊ
(B) मेरठ
(C) इलाहाबाद
(D) कानपुर
19. उत्तर प्रदेश भारतीय गणतन्त्र का एक पूर्ण राज्य किस सन् में बना ?
(A) 27 जनवरी 1950
(B) 26 जनवरी 1950
(C) 6 दिसंबर 1950
(D) 21 मार्च 1947
20. उत्तर प्रदेश के किसान आंदोलन का नेतृत्व किस नेता ने किया ?
(A) महात्मा गाँधी
(B) चौ. चरण सिंह
(C) सरदार बल्लभभाई पटेल
(D) पं. जवाहरलाल नेहरू
21. उत्तर प्रदेश में काकोरी षड्यंत्र कांड कब हुआ ?
(A) 9 जुलाई 1925
(B) 16 फरवरी 1925
(C) 15 अगस्त 1925
(D) 9 अगस्त 1925
22. उत्तर प्रदेश में चन्दवार का प्रसिद्ध युद्ध कब हुआ था ?
(A) 1194 ई.
(B) 1205 ई.
(C) 1188 ई.
(D) 1199 ई.
23. उत्तर प्रदेश में खानवा का प्रसिद्ध युद्ध कब हुआ था ?
(A) 1529 ई.
(B) 1554 ई.
(C) 1527 ई.
(D) 1524 ई.
24. उत्तर प्रदेश के आगरा नगर पर बाबर ने कब अधिकार किया ?
(A) 1529 ई.
(B) 1526 ई.
(C) 1530 ई.
(D) 1522 ई.
25. उत्तर प्रदेश में सामूगढ़ का प्रसिद्ध युद्ध कब हुआ था ?
(A) 1605 ई.
(B) 1627 ई.
(C) 1658 ई.
(D) 1650 ई.
26. उत्तर प्रदेश में प्रसिद्ध बुलन्द दरवाजा कहा स्थित है ?
(A) फतेहपुर सिकरी
(B) लखनऊ
(C) जौनपुर
(D) आगरा
27. उत्तर प्रदेश में चौखंडी स्तूप कहाँ स्थित है ?
(A) इलाहाबाद
(B) गोरखपुर
(C) कौशम्बी
(D) सारनाथ
28. उत्तर प्रदेश में अयोध्या में स्थित शिलालेख किस काल का है ?
(A) मौर्यकाल
(B) गुप्तकाल
(C) शुंगकाल
(D) कुषाणकाल
29. उत्तर प्रदेश में मुगलकालीन लाल किला कहाँ पर स्थित है ?
(A) कानपुर
(B) लखनऊ
(C) फतेहपुर सीकरी
(D) आगरा
30. उत्तर प्रदेश के मथुरा नगर में किस शासक का स्तम्भ लेख स्थित है ?
(A) कनिष्क
(B) समुद्रगुप्त
(C) अशोक
(D) बिन्दुसार
31. उत्तर प्रदेश में अकबर की रानी जोधाबाई का महल कहाँ पर स्थित है ?
(A) फतेहपुर सीकरी
(B) फिरोजाबाद
(C) आगरा
(D) अकबराबाद
32. उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित में से किस नगर में दियासलाई बनाने का कारखाना नहीं है ?
(A) बरेली
(B) इलाहाबाद
(C) आगरा
(D) सहारनपुर
33. उत्तर प्रदेश के किस जिले में त्रिवेणी स्ट्रक्चरल लिमिटेड कारखाना स्थित है ?
(A) मेरठ
(B) रामपुर
(C) कानपुर
(D) इलाहाबाद
34. उत्तर प्रदेश में सीमेंट के कारखाने कहाँ पर स्थित हैं ?
(A) नोएडा व साहिबाबाद
(B) बरेली व रामपुर
(C) मंसूरपुर व नवाबगंज
(D) चुर्क व डल्ला
35. उत्तर प्रदेश का सूक्ष्म यंत्र बनाने का प्रमुख औद्योगिक केंद्र कौन-सा है ?
(A) लखनऊ
(B) हाथरस
(C) कानपुर
(D) गाजियाबाद
36. उत्तर प्रदेश में मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंज है ?
(A) लखनऊ में
(B) गाजियाबाद में
(C) वाराणसी में
(D) कानपुर में
37. उत्तर प्रदेश कितने संभागों में विभक्त है ?
(A) 12
(B) 15
(C) 13
(D) 18
38. उत्तर प्रदेश के जिले का सबसे बड़ा अधिकारी क्या कहलाता है ?
(A) जिलाधीश
(B) कानूनगो
(C) तहसीलदार
(D) आयुक्त
39. उत्तर प्रदेश की मंत्रिपरिषद किसके प्रति उत्तरदायी होती है ?
(A) राज्यपाल के
(B) विधान परिषद के
(C) मुख्यमंत्री के
(D) विधान सभा के
40. पूरे उत्तर प्रदेश को कुल कितने निवार्चन क्षेत्रों में विभाजित किया गया है ?
(A) 405
(B) 450
(C) 480
(D) 404
41. उत्तर प्रदेश के किस स्थान पर महात्मा बुद्ध ने निर्वाण प्राप्त किया था ?
(A) श्रावस्ती
(B) सारनाथ
(C) कुशीनगर
(D) गढ़मुक्तेश्वर
42. प्रसिद्ध दशावतार मंदिर उत्तर प्रदेश में कहाँ पर है ?
(A) देवगढ़
(B) कुशीनगर
(C) वाराणसी
(D) सोरों
43. उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध संगीतज्ञ स्वामी हरिदास किस मुगल शासक के समकालीन थे ?
(A) अकबर
(B) औरंगजेब
(C) शाहजहां
(D) बाबर
44. उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक प्रचलित लोकनृत्य निम्नलिखित में से कौन-सा है ?
(A) छपेली
(B) नौटंकी
(C) करमा
(D) चौनफुल
45. उत्तर प्रदेश का कौन-सा लोकनृत्य गुजरात के डांडिया नृत्य जैसा है ?
(A) जागर नृत्य
(B) घरकरही नाच
(C) सयना नृत्य
(D) पाई डण्डा
46. उत्तर प्रदेश का छोलिया नृत्य-गति किस जाती में प्रचलित है ?
(A) पासी
(B) धोबी
(C) कहार
(D) राजपूत
47. उत्तर प्रदेश की वर्तमान राजधानी कौन-सा नगर है ?
(A) आगरा
(B) कानपुर
(C) लखनऊ
(D) इलाहाबाद
48. पूर्वी उत्तर प्रदेश में अंग्रेजों के विरुद्ध विद्रोह का नेतृत्व किसने किया ?
(A) रानी लक्ष्मी बाई
(B) कुंवर सिंह
(C) नाना साहब
(D) तांत्या टोपे
49. 1905 के बनारस अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की ?
(A) रायबरेली
(B) इलाहाबाद
(C) बनारस
(D) लखनऊ
50. औरंगजेब ने अपने भाई शुजा को प्रदेश के किस नगर के निकट पराजित किया था ?
(A) जौनपुर
(B) इलाहाबाद
(C) आगरा
(D) बनारस
51. उत्तर प्रदेश का वर्तमान नाम कब पड़ा ?
(A) 26 जनवरी 1950
(B) 12 जनवरी 1950
(C) 14 फरवरी 1950
(D) 16 फरवरी 1950
52. उत्तर प्रदेश में तांबा किस जिले में पाया जाता है ?
(A) मिर्जापुर
(B) बाँदा
(C) हमीपुर
(D) ललितपुर
53. उत्तर प्रदेश में भारत की कुल कितने प्रतिशत कृषि-योग्य भूमि है ?
(A) 22 %
(B) 15 %
(C) 17 %
(D) 19 %
54. सम्पूर्ण भारत का लगभग कितना खद्यान्न उत्तर प्रदेश उत्पादित करता है ?
(A) 30.5 %
(B) 15.7 %
(C) 11.3 %
(D) 21 %
55. उत्तर प्रदेश को कृषि द्वारा लगभग कितने प्रतिशत आय होती है ?
(A) 50 %
(B) 68 %
(C) 80 %
(D) 60 %
56. उत्तर प्रदेश में राक-फॉस्फेट कहाँ पाया जाता है ?
(A) बाँदा
(B) झाँसी
(C) हमीरपुर
(D) ललितपुर
57. उत्तर प्रदेश में हीरा किस जिले से निकला जाता है ?
(A) बाँदा
(B) हमीरपुर
(C) जालौन
(D) ललितपुर
58. उत्तर प्रदेश में कौन-सी मिट्टी सर्वाधिक पाई जाती है ?
(A) लाल-दोमट
(B) जलोढ़-दोमट
(C) बलुई-दोमट
(D) लाल व काली मिश्रित
59. नान-प्लास्टिक फायर क्ले उत्तर प्रदेश में कहाँ पाया जाता है ?
(A) मिर्जापुर
(B) जौनपुर
(C) बनारस
(D) इलाहाबाद
60. उत्तर प्रदेश में यूरेनियम के भंडार कहाँ पाए जाते है ?
(A) ललितपुर
(B) बांदा
(C) हमीरपुर
(D) मिर्जापुर
61. उत्तर प्रदेश का भारत के चावल उत्पादक राज्यों में कौन-सा स्थान है ?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) चतुर्थ
(D) पंचम
62. उत्तर प्रदेश में किस मौसम में सरसों की उपज की जाती है ?
(A) खरीफ
(B) जायद
(C) रबी
(D) ये सभी
63. तम्बाकू की कृषि उत्तर प्रदेश में किस कार्य के लिए की जाती है ?
(A) निर्यात हेतु
(B) सिरा उत्पादन हेतु
(C) खाने और हुक्का हेतु
(D) ये सभी
64. भारत में गन्ना-उत्पादन की दृष्टि से उत्तर का कौन-सा स्थान है ?
(A) प्रथम
(B) चतुर्थ
(C) तृतीय
(D) द्वितीय
65. उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक सिंचाई निम्नलिखित में से किस साधन द्वारा की जाती है ?
(A) नहर
(B) तालाब
(C) अन्य स्त्रोत
(D) कुँए-नलकूप
66. उत्तर प्रदेश में गोखुल बैराज का निर्माण कब प्रारम्भ किया गया था ?
(A) दिसंबर , 1990
(B) जनवरी , 1992
(C) अक्टूबर , 1990
(D) सितंबर 1991
67. उत्तर प्रदेश की सबसे लम्बी नहर कौन-सी है ?
(A) ऊपरी गंगा नहर
(B) शारदा नहर
(C) आगरा नहर
(D) निचली गंगा नहर
68. उत्तर प्रदेश में रानी लक्ष्मीबाई बाँध परियोजना किस नदी पर है ?
(A) रामगंगा
(B) भागीरथी
(C) बेतवा
(D) घग्घर
69. उत्तर प्रदेश के किस स्थान की सिचाईं हेतु देवकली पम्प नहर परियोजना का कार्य प्रारम्भ किया गया ?
(A) गाजीपुर
(B) आगरा
(C) मेरठ
(D) वाराणसी
70. उत्तर प्रदेश में शारदा नहर प्रणाली का निर्माण कार्य किस वर्ष किया गया ?
(A) 1925
(B) 1930
(C) 1928
(D) 1940
71. उत्तर प्रदेश में कुल सिंचित भूमि का कितने प्रतिशत नहरों द्वारा सिंचित है ?
(A) 25 %
(B) 30 %
(C) 40 %
(D) 50 %
72. उत्तर प्रदेश की आगरा नहर ओखला के पास किस नदी से निकाली गई है ?
(A) गंगा
(B) रामगंगा
(C) शारदा
(D) यमुना
73. उत्तर प्रदेश का विद्युत उत्पादन की दृष्टि से सम्पूर्ण देश में कौन-सा स्थान है ?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीत
(D) चतुर्थ
74. उत्तर प्रदेश में केंद्रीय वानिकी परिषद की स्थापना कब की गई ?
(A) 1948 ई.
(B) 1954 ई.
(C) 1950 ई.
(D) 1895 ई.
75. उत्तर प्रदेश में भारतीय वन्य जीव परिषद की स्थापना कब की गई ?
(A) 1948
(B) 1852
(C) 1952
(D) 1906
76. उत्तर प्रदेश में वनों को प्रशासनिक दृष्टि से कितने भागों में बांटा गया है ?
(A) 5
(B) 4
(C) 6
(D) 7
77. उत्तर प्रदेश में वन संरक्षण की प्रक्रिया का प्रारम्भ कब से हुआ ?
(A) 1700 ई
(B) 1900 ई
(C) 1800 ई
(D) 1950 ई
78. कत्था किस वृक्ष से बनाया जाता है ?
(A) खैर
(B) तेंदू
(C) बेंत
(D) गुरुल
79. चंबल राष्ट्रीय अभयारण्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
(A) लखनऊ
(B) बहराइच
(C) इलाहाबाद
(D) बांदा
80. उत्तर प्रदेश का वृहत्तम उद्योग निम्नलिखित में से कौन-सा है ?
(A) चमड़ा उद्योग
(B) कृषि उपस्कर उद्योग
(C) फाउण्ड्री उद्योग
(D) हथकरघा उद्योग
81. उत्तर प्रदेश के किस स्थान पर गन्ने की खोई से कार्ड-बोर्ड बनाया जाता है ?
(A) बरेली
(B) आगरा
(C) मेरठ
(D) सहारनपुर
82. तेलशोधक कारखाना प्रदेश के किस नगर में स्थित है ?
(A) मथुरा
(B) बहजोई
(C) फिरोजाबाद
(D) सासनी
83. उत्तर प्रदेश का कौन-सा नगर ताला उद्योग के लिए प्रसिद्ध है ?
(A) आगरा
(B) गाजियाबाद
(C) अलीगढ़
(D) मिर्जापुर
84. उत्तर प्रदेश का कौन-सा नगर श्रीराम की जन्मस्थली है ?
(A) अयोध्या
(B) वाराणसी
(C) मथुरा
(D) आगरा
85. प्रसिद्ध आनंद भवन प्रदेश के किस नगर में स्थित है ?
(A) मरेठ
(B) आगरा
(C) इलाहाबाद
(D) लखनऊ
86. उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित में से किस नगर में कुम्भ मेला लगता है ?
(A) आगरा
(B) इलाहाबाद
(C) वाराणसी
(D) ये सभी
87. जोधाबाई का महल प्रदेशों में कहाँ पर स्थित है ?
(A) आगरा
(B) फतेहपुर सीकरी
(C) लखनऊ
(D) अलीगढ़
88. उत्तर प्रदेश का कौन-सा नगर श्रीकृष्ण की जन्मस्थली है ?
(A) मथुरा
(B) झाँसी
(C) आगरा
(D) बरसाना
89. उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र में थारू जनजाति निवास करती है ?
(A) तराई
(B) पठारी
(C) मैदानी
(D) इनमें से कोई नहीं
90. कर्णवास प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
(A) बिजनौर
(B) सहारनपुर
(C) मेरठ
(D) बुलन्दशहर
91. उत्तर प्रदेश में सैनिक कल्याण व पुर्नवास निदेशालय की स्थापना कब की गई ?
(A) 1970 में
(B) 1972 में
(C) 1975 में
(D) 1980 में
92. उत्तर प्रदेश में ऑपरेशन ग्रीन कब लागू किया गया था ?
(A) 1 जुलाई 2001
(B) 1 जुलाई 2005
(C) 2 अक्टूबर 2001
(D) इनमें से कोई नहीं
93. उत्तर प्रदेश में दियासलाई उद्योग का प्रमुख केंद्र है ?
(A) बरेली
(B) सहारनपुर
(C) मिर्जापुर
(D) मुरादाबाद
94. उत्तर प्रदेश में भारतीय सूचना प्रद्योगिकी संस्थान जहाँ स्थापित किया गया है, वह जगह है ?
(A) इलाहाबाद
(B) बरेली
(C) कानपुर
(D) इनमें से कोई नहीं
95. उत्तर प्रदेश में कृत्रिम रबड़ का कारखाना अवस्थित है ?
(A) कानपुर
(B) गाजियाबाद
(C) लखनऊ
(D) नोएडा
96. उत्तर प्रदेश का प्रमुख लोकगीत है ?
(A) धमार
(B) कव्वाली
(C) टप्पा
(D) बिरहा
97. उत्तर प्रदेश में किसान बही योजना लागू की गई थी ?
(A) 1992 में
(B) 1993 में
(C) 1994 में
(D) 1955 में
98. जनपद प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम का आरम्भ हुआ ?
(A) 1991 में
(B) 1994 में
(C) 1996 में
(D) 1999 में
99. उत्तर प्रदेश की सबसे महत्वपूर्ण नकदी फसल है ?
(A) आलू
(B) दलहन
(C) गन्ना
(D) गेंहू
100. उत्तर प्रदेश में परमाणु ऊर्जा केंद्र स्थापित है ?
(A) मथुरा में
(B) अलीगढ़ में
(C) नरौरा में
(D) सिंगरौली में
101. उत्तर प्रदेश के किस जिले में यूरेनियम के सीमित भंडार की खोज की गई है ?
(A) बाँदा
(B) हमीरपुर
(C) सोनभद्र
(D) ललितपुर
102. राजीव गाँधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान स्थित है ?
(A) अमेठी में
(B) रायबरेली में
(C) जगदीशपुर में
(D) जायस में
103. उत्तर प्रदेश की सर्वाधिक लम्बी नहर है ?
(A) निचली गंगा नहर
(B) केन नहर
(C) शारदा नहर
(D) घाघरा नहर
104. उत्तर प्रदेश में राष्ट्रिय कथक संस्थान स्थित है ?
(A) आगरा में
(B) वाराणसी में
(C) कानपुर में
(D) लखनऊ में
105. उत्तर प्रदेश में शस्य जलवायु क्षेत्रों की संख्या है ?
(A) 5
(B) 7
(C) 11
(D) 9
106. उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक क्षेत्रफल वाली आम की प्रजाति है ?
(A) चौसा
(B) सफेदा
(C) लंगड़ा
(D) दशहरी
107. रोजगार की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा उद्योग है ?
(A) हथकरघा उद्योग
(B) सीमेंट उद्योग
(C) चीनी उद्योग
(D) सूती वस्त्र उद्योग
108. उत्तर प्रदेश में यूरेनियम उपलब्ध है ?
(A) ललितपुर जिले में
(B) हमीपुर जिले में
(C) मिर्जापुर में
(D) झाँसी जिले में
109. उत्तर प्रदेश में सबसे बांध कौन-सा है ?
(A) मेजा
(B) राम गंगा
(C) रिहन्द
(D) माता-टीला
110. उत्तर प्रदेश का निम्नलिखित में से कौन-सा स्थान चित्रकूट में नहीं है ?
(A) जानकी कुण्ड
(B) चरणपादुका
(C) तपोवन
(D) क़ामन्दगिरि
111. उत्तर प्रदेश की जलवायु कैसी है ?
(A) उष्ण कटिबन्धीय मानसूनी
(B) समशीतोष्ण मानसूनी
(C) शीतोष्ण कटिबन्धीय
(D) गर्म-शुष्क मानसूनी
112. उत्तर प्रदेश में नॉलेज पार्क की स्थापना, जहाँ की गई है, वह जगह है ?
(A) लखनऊ
(B) वाराणसी
(C) नोएडा
(D) ग्रेटर नोएडा
113. निम्नलिखित जनजातियों में से किसकी संख्या उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक है ?
(A) बनरावत
(B) थारू
(C) सहारिया
(D) धुरिया
114. उत्तर प्रदेश के किस शहर में महात्मा बुद्ध ने संघ में स्त्रियों की प्रवज्या की अनुमति दी थी ?
(A) श्रावस्ती
(B) सारनाथ
(C) संकिसा
(D) कारिपल्य
115. उत्तर प्रदेश में जैन एवं बौद्ध दोनों का प्रसिद्ध तीर्थ स्थान है ?
(A) कौशाम्बी
(B) सारनाथ
(C) कुशीनगर
(D) देवी पाटन
116. उत्तर प्रदेश का नौचंदी मेला कहाँ पर लगता है ?
(A) आगरा
(B) मुजफ्फरनगर
(C) मेरठ
(D) लखनऊ
117. उत्तर प्रदेश सबसे अधिक मेले किस स्थान पर लगते हैं ?
(A) मथुरा
(B) हमीरपुर
(C) आगरा
(D) कानपुर
118. उत्तर प्रदेश में स्थित बरसाना का होलिकोत्सव किस नाम से प्रसिद्ध है ?
(A) रंग-गुलाल होली
(B) डांडिया होली
(C) लठमार होली
(D) छड़ीमार होली
119. संत वारिस अलीशाह की दरगाह उत्तर प्रदेश में किस स्थान पर है ?
(A) अलीगढ़
(B) बाराबंकी
(C) लखनऊ
(D) मेरठ
120. कुंभ के बाद उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा मेला कौन-सा है ?
(A) देवी पाटन मेला
(B) बटेश्वर मेला
(C) नौचंदी मेला
(D) मानेश्वर मेला
121. प्रसिद्ध कुम्भ मेला निम्नलिखित में से किस नगर में नहीं लगता है ?
(A) हरिद्वार
(B) वाराणसी
(C) इलाहाबाद
(D) उज्जैन
122. स्वामी हरिदास जयन्ती का प्रतिवर्ष उत्तर प्रदेश के किस नगर में आयोजन किया जाता है ?
(A) वृन्दावन
(B) वाराणसी
(C) इलाहाबाद
(D) आगरा
123. उत्तर प्रदेश में रामकथा संग्रहालय कहाँ पर स्थित है ?
(A) अल्मोड़ा
(B) अयोध्या
(C) गोरखपुर
(D) लखनऊ
124. उत्तर प्रदेश की पूर्वी सीमा निम्नलिखित में से किस्से मिलती है ?
(A) नेपाल
(B) मध्य प्रदेश
(C) बिहार
(D) पश्चिम बंगाल
125. उत्तर प्रदेश को कितने प्राकृतिक भागों में बांटा जा सकता है ?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
126. उत्तर प्रदेश के उत्तरी भाग को कौन-से देश की सीमा स्पर्श करती है ?
(A) चीन
(B) बांग्ला देश
(C) नेपाल
(D) पाकिस्तान
127. उत्तर प्रदेश में स्थित अयोध्या नगर किस नदी के किनारे स्थित है ?
(A) गंगा
(B) गोमती
(C) सरयू
(D) यमुना
128. उत्तर प्रदेश में तेलशोधक कारखाना किस स्थान पर है ?
(A) मथुरा
(B) कानपुर
(C) गाजियाबाद
(D) आगरा
129. उत्तर प्रदेश का कौन-सा नगर चीनी मिटटी के बर्तनों के लिए प्रसिद्ध हैं ?
(A) मुरादाबाद
(B) खुर्जा
(C) गोरखपुर
(D) फिरोजाबाद
130. उत्तर प्रदेश में नागरिक उड्डयन प्रशिक्षण केंद्र कहाँ पर स्थित है ?
(A) लखनऊ
(B) झाँसी
(C) कानपुर
(D) इलाहाबाद
131. उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा आलू उत्पादक जिला कौन-सा है ?
(A) सहारनपुर
(B) बरेली
(C) जौनपुर
(D) फर्रुखाबाद
132. प्रदेश का कौन-सा नगर चूड़ी उद्योग के लिए सबसे प्रसिद्ध है ?
(A) फिरोजाबाद
(B) बरेली
(C) लखनऊ
(D) आगरा
133. उत्तर प्रदेश चलचित्र विभाग की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1950
(B) 1955
(C) 1973
(D) 1975
134. उत्तर प्रदेश के सूचना केंद्र का मुख्यालय किस नगर में है ?
(A) इलाहाबाद
(B) मेरठ
(C) वाराणसी
(D) लखनऊ
135. विश्व का सबसे बड़ा कुम्भ मेला उत्तर प्रदेश के किस शहर में लगता है ?
(A) इलाहाबाद
(B) लखनऊ
(C) बहराइच
(D) वाराणसी
136. उत्तर प्रदेश के राजकीय संग्रहालय मथुरा की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1874 ई.
(B) 1810 ई.
(C) 1857 ई.
(D) 1975 ई.
137. उत्तर प्रदेश के राजकीय संग्रहालय लखनऊ की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1910 ई.
(B) 1953 ई.
(C) 1853 ई.
(D) 1863 ई.
138. उत्तर प्रदेश के किस स्थान से घोषिताराम नामक बौद्ध विहार का पता लगा था ?
(A) मथुरा
(B) अहिच्छत्र
(C) कौशाम्बी
(D) राजघाट
139. उत्तर प्रदेश के किस नगर में भारत का सबसे प्राचीन संग्रहालय स्थित है ?
(A) कानपुर
(B) इलाहाबाद
(C) मथुरा
(D) लखनऊ
140. उत्तर प्रदेश के किस नगर में दो पुरातत्त्व संग्रहालय स्थित हैं ?
(A) वाराणसी
(B) लखनऊ
(C) कानपुर
(D) इलाहाबाद
141. मोतीलाल नेहरू बाल संग्रहालय प्रदेश में निम्नलिखित में से कहाँ स्थित है ?
(A) झाँसी
(B) गोरखपुर
(C) इलाहाबाद
(D) लखनऊ
142. उत्तर प्रदेश में वृद्धावस्था पेंशन योजना का आरम्भ किस वर्ष हुआ ?
(A) दिसम्बर, 1957 में
(B) नवंबर, 1962 में
(C) जनवरी, 1959 में
(D) फरवरी, 1960 में
143. उत्तर प्रदेश में जवाहर रोजगार योजना कब हुआ ?
(A) 2 जून 1980
(B) 10 मई 1992
(C) 1 अप्रैल 1989
(D) 5 सितंबर 1989
144. उत्तर प्रदेश में सुनिश्चित रोजगार योजना का प्रारम्भ कब हुआ ?
(A) 1972-73
(B) 1993-94
(C) 1990-91
(D) 1980-81
145. उत्तर प्रदेश ने शिक्षित बेरोजगार नवयुवकों को रोजगार प्रदान करने हेतु कौन-सी योजना चल रही है ?
(A) सव-रोजगार योजना
(B) ट्राइसेम योजना
(C) ग्रामीण रोजगार योजना
(D) इनमें से कोई नहीं
146. उत्तर प्रदेश के उच्च न्यायालय की खण्डपीठ कहाँ पर है ?
(A) मेरठ
(B) लखनऊ
(C) सहारनपुर
(D) कानपुर
147. उत्तर प्रदेश में सबसे ऊँचा बाँध कौन-सा है ?
(A) मेजा
(B) राम-गंगा
(C) माता-टीला
(D) रिहन्द
148. मध्य प्रदेश में सबसे अधिक कपड़ा मिलें कहाँ स्थित हैं ?
(A) इंदौर
(B) रतलाम
(C) ग्वालियर
(D) उज्जैन
149. उत्तर प्रदेश में वर्षा ऋतु में औसतन कितने प्रतिशत वर्षा होती है ?
(A) 65-70 %
(B) 75-80 %
(C) 90-95 %
(D) 70 - 75 %
150. भारत का सबसे बड़ा गन्ना उत्पादक प्रदेश कौन-सा है ?
(A) पंजाब
(B) उत्तर प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) हरियाणा
151. उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी नदी कौन सी है ?
(A) गोमती
(B) गंगा
(C) शारदा
(D) यमुना
152. उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक लघु उद्योग किस नगर में हैं ?
(A) आगरा में
(B) मेरठ में
(C) कानपुर में
(D) अलीगढ़ में
153. उत्तर प्रदेश में किसान मित्र योजना की शुरुआत कब हुई थी ?
(A) 18 जून 2004 को
(B) 18 जून 2003 को
(C) 18 जून 2002 को
(D) 18 जून 2000 को
154. उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र स्थित है ?
(A) इलाहबाद में
(B) वाराणसी में
(C) दिल्ली में
(D) लखनऊ में
155. उत्तर प्रदेश का प्रथम विश्वविद्यालय कहाँ पर और कब स्थापित किया गया ?
(A) मेरठ
(B) लखनऊ
(C) इलाहाबाद
(D) आगरा
156. उत्तर प्रदेश के प्रथम अंग्रेजी दैनिक 'लीडर' के प्रकाशक कौन थे ?
(A) पं मदन मदनमोहन मालवीय
(B) महात्मा गाँधी
(C) डाँ. राजेन्द्र प्रसाद
(D) केशवदास
157. उत्तर प्रदेश में जैन एवं बौद्ध दोनों का प्रसिद्ध तीर्थस्थल है ?
(A) कौशाम्बी
(B) कुशीनगर
(C) सारनाथ
(D) देवीपाटन
158. उत्तर प्रदेश में समसपुर पक्षी विहार किस जिले में स्थित है ?
(A) उन्नाव
(B) गाजियाबाद
(C) गोण्डा
(D) रायबरेली
159. उत्तर प्रदेश में निम्नलिखित में से कौन-सी जनजाति सर्वाधिक जनसंख्या वाली है ?
(A) थारू
(B) माहीगीर
(C) अगरिया
(D) सहरिया
160. उत्तर प्रदेश में उर्दू प्रशिक्षण एवं अनुसंधान केंद्र अवस्थित है ?
(A) बाराबंकी में
(B) रामपुर में
(C) लखनऊ में
(D) बरेली में
161. उत्तर प्रदेश का निम्नलिखित में से कौन-सा खिलाडी हाँकी से संबंधित है ?
(A) कैप्टन एस. शेखर
(B) मसूद वलीम
(C) सुरेश गोयल
(D) जमना लाल शर्मा
162. उत्तर प्रदेश में सम्पूर्णानन्द कारागार प्रशिक्षण संसथान किस स्थान पर है ?
(A) कानपुर
(B) वाराणसी
(C) लखनऊ
(D) बरेली
163. भारत का पहला केंद्रीय कारागार उत्तर प्रदेश में कब और कहाँ स्थापित किया गया था ?
(A) मेरठ, 1850 में
(B) लखनऊ, 1907 में
(C) आगरा, 1846 में
(D) बरेली, 1846 में
164. उत्तर प्रदेश में पशुपालन विभाग की स्थापना कब की गई ?
(A) 1942 में
(B) 1954 में
(C) 1944 में
(D) 1956 में
165. उत्तर प्रदेश में मत्स्य पालन का शुभारम्भ कब की गई ?
(A) 1942 में
(B) 1944 में
(C) 1955 में
(D) 1947 में
166. विश्व का सबसे बड़ा कुम्भ मेला उत्तर प्रदेश के किस शहर में लगता है ?
(A) इलाहाबाद
(B) लखनऊ
(C) बहराइच
(D) वाराणसी
167. उत्तर प्रदेश में लोक आयुक्त की नियुक्ति कब से की गई हैं ?
(A) 15 अक्टूबर 1977
(B) 14 सितंबर 1977
(C) 5 फरवरी 1977
(D) 10 जनवरी 1977
168. उत्तर प्रदेश में प्रथम विश्व विद्यालय कहाँ पर और कब स्थापित किया गया ?
(A) मेरठ
(B) आगरा
(C) लखनऊ
(D) इलाहाबाद
169. निम्नलिखित में से किस धार्मिक समुदाय का उत्तर प्रदेश में तीसरा बड़ा स्थान है ?
(A) ईसाई
(B) सिख
(C) बौद्ध
(D) जैन
170. उत्तर प्रदेश में भारत कला भवन स्थित है ?
(A) इलाहाबाद में
(B) वाराणसी में
(C) मथुरा में
(D) आगरा में
171. निम्नलिखित में से कौन-सा उत्तर प्रदेश का परम्परागत उद्योग है ?
(A) पटसन
(B) लोहा एवं इस्पात
(C) चीनी
(D) चमड़ा
172. उत्तर प्रदेश में कंप्यूटर एडेड डिजाइनिंग परियोजना का केंद्र स्थित है ?
(A) आगरा में
(B) लखनऊ में
(C) कानपुर में
(D) इलाहाबाद में
173. उत्तर प्रदेश के किस जिले में यूरेनियम के सीमित भंडार की खोज की गई है ?
(A) बाँदा
(B) हमीरपुर
(C) सोनभद्र
(D) ललितपुर
174. आंवले का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला जिला कौन-सा है ?
(A) जौनपुर
(B) सुल्तानपुर
(C) रायबरेली
(D) प्रतापगढ़
175. महर्षि वाल्मीकि आश्रम कहाँ पर स्थापित है ?
(A) श्रावस्ती में
(B) काल्पी में
(C) बिठूर में
(D) इनमें से कोई नहीं
176. भारतीय दलहन शोध संस्थान जहाँ स्थित है, वह जगह है ?
(A) इलाहाबाद
(B) लखनऊ
(C) फैजाबाद
(D) कानपुर
177. उत्तर प्रदेश का मिर्जापुर नगर किस नदी के किनारे स्थित है ?
(A) गंगा
(B) सरयू
(C) गोमती
(D) यमुना
178. उत्तर प्रदेश के उत्तरी भाग को कौन से देश की सीमा स्पर्श करती है ?
(A) चीन
(B) बांग्ला देश
(C) नेपाल
(D) पाकिस्तान
179. केन नदी उत्तर में किस नदी से आकर मिलती है ?
(A) गंगा
(B) रामगंगा
(C) गोमती
(D) यमुना
180. बेतवा नदी उत्तर प्रदेश के किस स्थान के निकट यमुना नदी से मिलती है ?
(A) बदायूं
(B) हमीरपुर
(C) आगरा
(D) पीलीभीत
181. उत्तर प्रदेश की जलवायु कैसी है ?
(A) गर्म-शुष्क मानसूनी
(B) उष्ण कटिबन्धीय मानसूनी
(C) समशीतोष्ण मानसूनी
(D) शीतोष्ण कटिबन्धीय
182. गंगा और यमुना नदी का संगम उत्तर प्रदेश के किस नगर में होता है ?
(A) कानपुर
(B) लखनऊ
(C) वाराणसी
(D) इलाहाबाद
183. उत्तर प्रदेश का मिर्जापुर नगर किस नदी के किनारे स्थित है ?
(A) गंगा
(B) गोमती
(C) सरयू
(D) यमुना
184. निम्नलिखित में से कौन सा नगर गोमती नदी के किनारे स्थित है ?
(A) बनारस
(B) सहारनपुर
(C) मेरठ
(D) लखनऊ
185. हिंगवा झील उत्तर प्रदेश के किस नगर में स्थित है ?
(A) कानपुर
(B) इलाहाबाद
(C) वाराणसी
(D) लखनऊ
186. उत्तर प्रदेश में कृषि विभाग की स्थापना कब की गई ?
(A) 4 जनवरी 1920
(B) 1 मई 1920
(C) 14 मार्च 1920
(D) 12 अप्रैल 1920
187. सैयद सालार मेला कहाँ लगता है ?
(A) मनकापुर में
(B) बहराइच में
(C) खलीलाबाद में
(D) बाराबंकी में
188. उत्तर प्रदेश में सबसे ऊँचा बांध कौन-सा है ?
(A) मेजा
(B) माता-टीला
(C) राम-गंगा
(D) रिहन्द
189. उत्तर प्रदेश में किस नगर में खुसरो बाग स्थित है ?
(A) वाराणसी
(B) लखनऊ
(C) इलाहाबाद
(D) मेरठ
190. उच्च न्यायालय प्रदेश किस किस नगर में स्थित है ?
(A) लखनऊ
(B) इलाहाबाद
(C) कानपुर
(D) आगरा
191. उत्तर प्रदेश का ' उच्च शिक्षा निदेशालय' कहा पर स्थित है ?
(A) लखनऊ
(B) वाराणसी
(C) कानपुर
(D) इलाहाबाद
192. उत्तर प्रदेश का मेडिकल कॉलेज कहाँ पर स्थित है ?
(A) मेरठ
(B) लखनऊ
(C) वाराणसी
(D) कानपुर
193. निम्न में से कौन सी बोली उत्तर प्रदेश में नहीं बोली जाती है ?
(A) अवधी
(B) डोंगरी
(C) ब्रज
(D) भोजपुरी
194. निम्नलिखित कृतियों में से कौन सी कृति उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध उपन्यासकार मुंशी प्रेमचन्द्र की नहीं है ?
(A) गबन
(B) चन्द्रगुप्त
(C) गोदान
(D) निर्मला
195. उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध 'दुधवा नेशनल पार्क' किस जिले में स्थित है ?
(A) लखीमपुर
(B) वाराणसी
(C) हमीरपुर
(D) बाँदा
196. सारनाथ में किस सम्राट का प्रसिद्ध स्तम्भ स्थित है ?
(A) चन्द्रगुप्त मौर्य
(B) समुद्रगुप्त
(C) अशोक
(D) कुमारगुप्त
197. गोस्वामी तुलसीदास जी की जन्मस्थली प्रदेश में कहाँ पर है ?
(A) राजापुर
(B) सोरों
(C) कालपी
(D) इनमें से कोई नहीं
198. भीतरगांव का प्रसिद्ध मंदिर उत्तर प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
(A) लखनऊ
(B) कानपुर
(C) इलाहाबाद
(D) आगरा
199. निम्नलिखित में से कौन सी अभिनेत्री उत्तर प्रदेश से संबंधित है ?
(A) कल्पना कार्तिक
(B) मंदाकिनी
(C) लीला मिश्रा
(D) ये सभी
200. उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित में से किस कलाकार को फिल्मों में सबसे अधिक प्रसिद्धि मिली ?
(A) सुजीत कुमार
(B) अभिताभ बच्चन
(C) जयंत
(D) ये सभी
201. उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र में थारू जनजाति निवास करती है ?
(A) मैदानी
(B) तराई
(C) पठारी
(D) इनमें से कोई नहीं
202. उत्तर प्रदेश की कौन सी जनजाति द्वारा ग्राम देवी की पूजा की जाती है ?
(A) माहीगीर
(B) बुक्सा
(C) थारू
(D) खरवार
203. उत्तर प्रदेश के ब्रज क्षेत्र का प्रसिद्ध लोकगीत कौन सा है ?
(A) कजरी
(B) बिरहा
(C) आल्हा
(D) रसिया
204. गुप्त गोदावरी नामक दर्शनीय स्थल प्रदेश में कहाँ पर है ?
(A) चित्रकूट
(B) श्रृंगीरामपुर
(C) सोरों
(D) देवबंद
205. वेणी माधव मंदिर, प्रदेश के किस जिले में है ?
(A) बाँदा
(B) वाराणसी
(C) इलाहाबाद
(D) सहानपुर
206. गोललेश्वर का प्रसिद्ध मंदिर प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
(A) मेरठ
(B) बाँदा
(C) जालौन
(D) इलाहाबाद
207. विश्व प्रसिद्ध श्री राम मंदिर प्रदेश के किस स्थान पर स्थित है ?
(A) अलीगढ़
(B) इलाहाबाद
(C) वाराणसी
(D) अयोध्या
208. लाड़ली का मंदिर प्रदेश के किस जिले में है ?
(A) वाराणसी
(B) मेरठ
(C) मथुरा
(D) इलाहाबाद
209. सर्पदेव नागबसु का प्राचीन मंदिर प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
(A) मथुरा
(B) कानपुर
(C) इलाहाबाद
(D) मेरठ
210. बटेश्वरनाथ मंदिर प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
(A) सहानपुर
(B) मेरठ
(C) गोरखपुर
(D) आगरा
211. प्रसिद्ध चंद्रिका देवी का मंदिर प्रदेश के किस जिले में है ?
(A) लखनऊ
(B) कानपुर
(C) ललितपुर
(D) गोरखपुर
212. प्रसिद्ध संगीताचार्य तानसेन के गुरु कौन थे ?
(A) स्वामी रामानंद
(B) ठाकुर प्रसाद
(C) स्वामी हरिदास
(D) पं. जगन्नाथ
213. उत्तर प्रदेश के किस शासक ने प्रसिद्ध ख्याल राग का सृजन किया था ?
(A) वाजिद अली शाह
(B) सुल्तान हुसैन शर्की
(C) जहांगीर
(D) अकबर
214. हुमायूँ मस्जिद का कारीगर कौन था ?
(A) शिताब
(B) जाफरी
(C) रुकमुद्दीन अली
(D) अलमसूद
215. नाग-बिच्छू पूजा का रिवाज किस जनजाति में प्रचलित है ?
(A) थारू
(B) खरवार
(C) बुक्सा
(D) सभी जनजातियों में
216. लठमरवा भोज किस जनजाति में प्रचलित है ?
(A) बुक्सा
(B) खरवार
(C) थारू
(D) इनमें से कोई नहीं
217. बजहर नामक त्यौहार किस जनजाति में लोकप्रिय है ?
(A) थारू
(B) बुक्सा
(C) खरवार
(D) इनमें से कोई नहीं
218. उत्तर प्रदेश के किस जिले में राधास्वामी मत का प्रमुख केंद्र, दयालबाग स्थित है ?
(A) आगरा
(B) सहारनपुर
(C) लखनऊ
(D) मेरठ
219. शुक्रताल प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
(A) मेरठ
(B) सहारनपुर
(C) फैजाबाद
(D) मुजफ्फरनगर
220. अकबर ने फतेहपुर सिकरी को अपनी राजधानी कब बनाया था ?
(A) 1885 ई. में
(B) 1560 ई. में
(C) 1574 ई. में
(D) 1505 ई. में
221. प्रसिद्ध गद्यकार आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी प्रदेश के किस जिले के रहने वाले थे ?
(A) मेरठ
(B) वाराणसी
(C) उन्नाव
(D) इलाहाबाद
222. प्रसिद्ध उपन्यासकार वृन्दावन लाल वर्मा उत्तर प्रदेश में कहाँ के रहने वाले थे ?
(A) झाँसी
(B) वाराणसी
(C) इलाहाबाद
(D) उन्नाव
223. उत्तर प्रदेश के किस आदिकवि ने प्रसिद्ध ग्रंथ रामायण की रचना की थी ?
(A) बाल्मीकि
(B) वेदव्यास
(C) कालिदास
(D) भवभूति
224. उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित में से किस कवि ने ब्रजभाषा में काव्य रचना नहीं की ?
(A) सूरदास
(B) बिहारी
(C) भारवि
(D) केशवदास
225. उत्तर प्रदेश का कौन-सा नगर उर्दू के प्रसिद्ध शायर ग़ालिब का जन्म स्थान है ?
(A) इलाहाबाद
(B) गोरखपुर
(C) आगरा
(D) लखनऊ
226. स्कूल ऑफ़ पेपर टेक्नोलॉजी प्रदेश में कहाँ पर स्थित है ?
(A) मुरादाबाद
(B) लखनऊ
(C) कानपुर
(D) सहानपुर
227. उत्तर प्रदेश का बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय कहाँ पर स्थित है ?
(A) झाँसी
(B) कानपुर
(C) पीलीभीत
(D) बरेली
228. उत्तर प्रदेश का प्रथम विश्वविद्यालय कौन-सा है ?
(A) इलाहाबाद विश्वविद्यालय
(B) मेरठ विश्वविद्यालय
(C) बुंदेलखंड विश्वविद्यालय
(D) आगरा विश्वविद्यालय
229. सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश में किस नगर में स्थित है ?
(A) इलाहाबाद
(B) आगरा
(C) वाराणसी
(D) सहारनपुर
230. उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध खिलाड़ी ध्यानचंद्र किस खेल से संबंधित थे ?
(A) क्रिकेट
(B) बैडमिंटन
(C) वॉलीबॉल
(D) हॉकी
231. आचार्य नरेंद्र देव बौद्ध विद्या संस्थान उत्तर प्रदेश के किस नगर में है ?
(A) फैजाबाद
(B) बनारस
(C) कानपुर
(D) लखनऊ
232. श्रीमती अनार देवी खण्डेलवाल महिला पॉलीटेक्निक प्रदेश के किस नगर में है ?
(A) आगरा
(B) मथुरा
(C) मेरठ
(D) इलाहाबाद
233. उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी आनंद शुक्ला का संबंध किस खेल से है ?
(A) हॉकी
(B) नौकायन
(C) तैराकी
(D) क्रिकेट
234. उत्तर प्रदेश का निम्नलिखित में से कौन-सा नेता भारत का राष्ट्रपति बना ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) फखरुद्दीन अली अहमद
(C) डॉ. सम्पूर्णानन्द
(D) रफी अहमद किदवई
235. उत्तर प्रदेश वार्षिकी का प्रकाशन प्रदेश के किस नगर से होता है ?
(A) लखनऊ
(B) आगरा
(C) इलाहाबाद
(D) गोरखपुर
236. उत्तर प्रदेश की प्रथम महिला मुख्यमंत्री कौन थी ?
(A) सरोजनी नायडू
(B) इन्द्रिरा गाँधी
(C) विजयलक्ष्मी पंडित
(D) सुचेता कृपलानी
237. उत्तर प्रदेश में एल्यूमीनियम उद्योग की दृष्टि से कौन सा जिला अग्रणी है ?
(A) मथुरा
(B) कानपुर
(C) अलीगढ़
(D) मिर्जापुर
238. उत्तर प्रदेश का कौन-सा नगर चीनी मिट्टी के बर्तनों के लिए प्रसिद्ध है ?
(A) मुरादाबाद
(B) खुर्जा
(C) गोरखपुर
(D) फिरोजाबाद
239. रेशम और जरी के लिए प्रदेश का कौन-सा जिला प्रसिद्ध है ?
(A) मुरादाबाद
(B) मेरठ
(C) इलाहाबाद
(D) वाराणसी
240. उत्तर प्रदेश के किस जिले में बेंत व बांस की बनी कलात्मक वस्तुओं का निर्माण होता है ?
(A) मेरठ
(B) आगरा
(C) सहानपुर
(D) बरेली
241. मेरठ जिले में कृषि उपकरणों का प्रमुख केंद्र कौन सा है ?
(A) मवाना
(B) बड़ौत
(C) दौराल
(D) मोदीनगर
242. भारत में गन्ना उत्पादन की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का कौन सा स्थान है ?
(A) प्रथम
(B) चतुर्थ
(C) तृतीय
(D) द्वितीय
243. उत्तर प्रदेश मिर्जापुर नगर किस हस्तशिल्प उद्योग के लिए प्रसिद्ध है ?
(A) चिकन
(B) पीतल के बर्तन
(C) सिल्क
(D) कालीन
244. उत्तर प्रदेश का फिरोजाबाद नगर किस उद्योग का प्रमुख केंद्र है ?
(A) चूड़ी उद्योग
(B) कपड़ा उद्योग
(C) पोटरी उद्योग
(D) चमड़ा उद्योग
245. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड प्रदेश के किस नगर में स्थित है ?
(A) गाजियाबाद
(B) झाँसी
(C) मथुरा
(D) कानपुर
246. तेलशोधक कारखाना प्रदेश के किस नगर में स्थित है ?
(A) आगरा
(B) झाँसी
(C) मथुरा
(D) गोरखपुर
247. कृत्रिम अंग निर्माण निगम उत्तर प्रदेश के किस नगर में है ?
(A) लखनऊ
(B) इलाहाबाद
(C) कानपुर
(D) आगरा
248. उत्तर प्रदेश के किस नगर में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिनिटेड स्थित है ?
(A) जगदीशपुर
(B) कानपुर
(C) झाँसी
(D) वाराणसी
249. ट्रांसफार्मर फैक्ट्री प्रदेश के किस नगर में स्थित है ?
(A) आगरा
(B) गजियाबाद
(C) झाँसी
(D) चुर्क
250. उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में कौन सा अभयारण्य स्थित है ?
(A) महावीर स्वामी अभयारण्य
(B) रानीपुर अभयारण्य
(C) नवाबगंज पक्षी अभयारण्य
(D) हस्तिनापुर अभयारण्य
251. उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में कौन सा अभयारण्य स्थित है ?
(A) कैमूर अभयारण्य
(B) चंद्रप्रभा अभयारण्य
(C) हस्तिनापुर अभयारण्य
(D) महावीर स्वामी अभयारण्य
252. उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में कौन सा अभयारण्य स्थित है ?
(A) नवाबगंज पक्षी अभयारण्य
(B) रानीपुर अभयारण्य
(C) किशनपुर अभयारण्य
(D) चंद्रप्रभा अभयारण्य
253. निम्नलिखित में कौन सा नगर गंगा नदी के किनारे स्थित नहीं है ?
(A) लखनऊ
(B) वाराणसी
(C) फर्रुखाबाद
(D) कानपुर
254. उत्तर प्रदेश की प्रमुख नदी गंगा किन नदियों के मिलने से बनी है ?
(A) प्रयाग
(B) कन्नौज
(C) गाजीपुर
(D) इनमें से कोई नहीं
255. निम्नलिखित में से गलत जोड़ा बताइए।
(A) सिगरेट उद्योग-आगरा
(B) चीनी मिट्टी के बर्तन-खुर्जा
(C) टाॅर्च उद्योग-लखनऊ
(D) खाद उद्योग-गोरखपुर
256. निम्नलिखित में से प्रदेश के किस नगर में उर्वरक कारखाना स्थित है?
(A) बरेली
(B) गाजियाबाद
(C) लखनऊ
(D) गोरखपुर
257. उत्तर प्रदेश के इलाहबाद जिले में भारत सरकार का निम्न में से कौन सा स्थान नहीं हैं?
(A) इण्डियन टेलीफोन इण्डस्ट्रीज
(B) त्रिवेणी स्ट्रक्चरल
(C) भारत पम्प्स एण्ड कम्प्रेशर्स
(D) फाउण्ड्री फोर्ज
258. उत्तर प्रदेश में 'आयुध उपस्कर कारखाना' किस स्थान पर है?
(A) लखनऊ
(B) कानपुर
(C) हजरतपुर
(D) रेनूकूट
259. उत्तर प्रदेश में सरकारी क्षेत्र का संस्थान 'यूपिका' किस क्षेत्र में कार्य करता है?
(A) संगमरमर के सामान का निर्यात
(B) हथकरघा निर्मित वस्त्रों की बिक्री
(C) चमड़ा उत्पादन
(D) इनमें से कोई नहीं
260. वस्त्र अनुसंधान एवं प्रशिक्षण हेतु 'वस्त्र निर्माण केन्द्र' की स्थापना कहां की गई है?
(A) कानपुर
(B) आगरा
(C) मिर्जापुर
(D) मथुरा
261. ऊनी वस्त्रों का निर्माण करने वाली प्रसिद्ध मिल 'लाल इमली' प्रदेश के किस नगर में है?
(A) इलाहाबाद
(B) मोदीनगर
(C) लखनऊ
(D) कानपुर
262. प्रदेश में जूट की मिलें कहां पर हैं?
(A) कानपुर व शहजनवा
(B) मेरठ व आगरा
(C) उन्नाव व मंसूरपुर
(D) बरेली व पीलीभीत
263. निम्नलिखित में से कौनसा संस्थान प्रदेश के कानपुर नगर में स्थित नहीं है?
(A) भारतीय चमड़ा रंगाई व जूता संस्थान
(B) फाउण्ड्री फोर्ज
(C) मॉडर्न बैकरीज
(D) हिन्दुस्तान, एयरोनॉटिक्स लिमिटेड
264. निम्नलिखित में से कौन सा संस्थान लखनऊ में स्थित नहीं है?
(A) भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड
(B) अपट्रान डिजिटल सिस्टम लिमिटेड
(C) स्कूटर्स इंडिया लिमिटेड
(D) अपट्रान कैपिसिटर सिस्टम लिमिटेड
265. निम्नलिखित में से उत्तर प्रदेश का कौनसा नगर लकड़ी व फर्नीचर उद्योग का प्रमुख केन्द्र नहीं है?
(A) बरेली
(B) अलीगढ
(C) सहारनपुर
(D) गाजियाबाद
266. निम्न में से उत्तर प्रदेश के किस नगर में कांच का कारखाना नहीं है?
(A) मथुरा
(B) बहजोई
(C) फिरोजाबाद
(D) सासनी
267. निम्नलिखित में से कौनसा जोड़ा गलत है?
(A) मिर्जापुर-कालीन
(B) कन्नौज-इत्र व तेल
(C) मुरादाबाद-पीतल के बर्तन
(D) आगरा-चाकू व कैंची
268. निम्नलिखित में से कौनसा जोड़ा गलत है?
(A) गोटॆ का काम-लखनऊ, वाराणसी
(B) ताले-अलीगढ
(C) पीतल की मूर्तियां-मथुरा
(D) बेंत व छड़ियां-वाराणसी
269. उत्तर प्रदेश के प्रमुख औद्योगिक केन्द्रों में कौनसा नगर प्रथम स्थान पर है?
(A) मेरठ
(B) कानपुर
(C) बरेली
(D) आगरा
270. उत्तर प्रदेश का कौनसा नगर चमड़ा उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?
(A) मेरठ
(B) आगरा
(C) कानपुर
(D) अलीगढ
271. उत्तर प्रदेश के नगरों में से कैंची व खेल के सामान के निर्माण कार्य में कौनसा नगर आगे है?
(A) मेरठ
(B) मुरादाबाद
(C) वाराणसी
(D) लखनऊ
272. उत्तर प्रदेश का मुरादाबाद नगर किस उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?
(A) कांच उद्योग
(B) पीतल के बर्तन उद्योग
(C) कैंची उद्योग
(D) जरी उद्योग
273. नक्काशीदार लकड़ी का सामान उत्तर प्रदेश के किस नगर का प्रमुख हस्तशिल्प उद्योग है?
(A) कानपुर
(B) सहारनपुर
(C) मेरठ
(D) आगरा
274. संगमरमर के सामान के लिए उत्तर प्रदेश का कौनसा जिला प्रसिद्ध है?
(A) लखनऊ
(B) मेरठ
(C) आगरा
(D) मिर्जापुर
275. उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित में से कौन-से स्थान पर चीनी मिल नहीं है?
(A) मवाना
(B) हस्तिनापुर
(C) दौराला
(D) बागपत
276. उत्तर प्रदेश के किस जिले में पान मसाले का उत्पादन प्रमुख रूप से होता है?
(A) गाजियाबाद
(B) बरेली
(C) मुरादाबाद
(D) कानपुर
277. B रुधिर वर्ग के रोगीं को किन वर्गों के दाताओं को रक्त दे सकते है?
(A) O एवं B
(B) A एवं AB
(C) B एवं AB
(D) O एवं AB
278. पिता A रुधिर वर्ग और माता B वर्ग की हो तो सन्तानें कौनसे वर्ग की होंगी?
(A) केवल A
(B) केवल AB
(C) केवल O
(D) चारों
279. खच्चर किसकी वर्णसंकर संतान होता है?
(A) गाय और बैल की
(B) नर व मादा गधों की
(C) घोड़ी और गधे की
(D) नर व मादा घोड़ों की
280. इनमें कौनसा लक्षण लिंग-सहलग्न नहीं है?
(A) हीमोफिलिया
(B) वर्णान्धता
(C) सिकिल ऐनिमिया
(D) ये सब
281. यदि एक रंजकहीन पुरुष सामान्य स्त्री से विवाह करता है और इनकी संतानें आधी सामान्य व आधी रंजकहीन होती है तो स्त्री है?
(A) होमोजाइगस अप्रबल
(B) हिटरोजाइगस सामान्य
(C) होमोजाइगस सामान्य
(D) इनमें से कोई नहीं
282. दूत- आर.एन.ए. में अनुलेखित आनुवंशिक सूचना का प्रोटीन के रूप में अनुवाद होता है?
(A) राइबोसोम पर
(B) लाइसोसोम पर
(C) सेंट्रीओल पर
(D) इनमें से कोई नही
283. उत्तर प्रदेश के परिवहन के साधनों में सबसे अधिक लोकप्रिय साधन कौनसा है?
(A) वायु परिवहन
(B) सड़क परिवहन
(C) रेल परिवहन
(D) जल परिवहन
284. उत्तर प्रदेश का कौनसा नगर ग्राण्ट ट्रंक रोड' के अन्तर्गत नहीं आता है?
(A) कानपुर
(B) लखनऊ
(C) अलीगढ
(D) इलाहाबाद
285. उत्तर प्रदेश राजकीय बसों को 'राज्य सड़क परिवहन निगम' के अन्तर्गत कब किया गया?
(A) 1 जून, 1972
(B) 22 मई, 1974
(C) 5 अप्रैल, 1990
(D) 1 जून, 1982
286. उत्तर प्रदेश के इनमें से कौन से नगर 'ग्राण्ट ट्रंक रोड' पर स्थित है?
(A) अलीगढ
(B) इलाहाबाद
(C) चित्रकुट
(D) हमीरपुर
287. देश की सबसे लम्बी सड़क राजमार्ग संख्या 7 उत्तर प्रदेश के किस नगर से शुरू होती है?
(A) वाराणसी
(B) इलाहाबाद
(C) लखनऊ
(D) आगरा
288. इनमें से कौनसा प्रदेश उत्तर प्रदेश की सीमा को स्पर्श नहीं करता है?
(A) बिहार
(B) पंजाब
(C) राजस्थान
(D) हरियाणा
289. प्रदेश में भारतीय रेलवे के किस जोन (Zone) का सर्वाधिक विस्तार है ?
(A) उत्तर-पूर्वी रेलवे
(B) उत्तर रेलवे
(C) मध्य रेलवे
(D) पश्चिम रेलवे
290. बमरौली हवाई अड्डा उत्तर प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(A) बाराबंकी
(B) बरेली
(C) इलाहाबाद
(D) वाराणसी
291. उत्तर प्रदेश की निम्न में से कौन सी रेलगाड़ियां लखनऊ से नई दिल्ली के लिए चलती हैं?
(A) गोमती एक्सप्रेस, मरुधर एक्सप्रेस
(B) महानगरी एक्सप्रेस, पुष्कर एक्सप्रेस
(C) गोमती एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस
(D) मरुधर एक्सप्रेस, महानगरी एक्सप्रेस
292. अमौसी हवाई अड्डा उत्तर प्रदेश के निम्न में से किस जिले में स्थित है?
(A) वाराणसी
(B) आगरा
(C) इलाहाबाद
(D) लखनऊ
293. उत्तर प्रदेश के प्रमुख हवाई अड्डों के निम्नलिखित जोड़ों में कौन सा गलत है?
(A) बावतपुर-आगरा
(B) बमरौली-इलाहाबाद
(C) अमौसी-लखनऊ
(D) चकेरी-कानपुर
294. उत्तर प्रदेश ने अपने घरेलू व्यवसायिक उड़ान क शुभारम्भ कब किया?
(A) 23 अप्रैल, 1995
(B) 15 मई, 1995
(C) 3 जनवरी, 1995
(D) 23 जून, 1995
295. उत्तर प्रदेश में दूरसंचार का आरम्भ कब हुआ?
(A) मार्च, 1890
(B) जून, 1910
(C) अप्रैल, 1877
(D) मार्च, 1854
296. निम्नलिखित जोड़ों में से कौन सा सही है?
(A) खेरिया-लखनऊ
(B) अमौसी-आगरा
(C) चकेरी-कानपुर
(D) बावतपुर-इलाहाबाद
297. 'इण्डियन टेलीफोन इण्डस्ट्रीज' प्रदेश के निम्नलिखित में से किन नगरों में है?
(A) लखनऊ-वाराणसी
(B) आगरा-अलीगढ
(C) नैनी (इलाहबाद)- रायबरेली
(D) कानपुर-गोरखपुर
298. उत्तर प्रदेश के परिवहन के साधनों में सबसे अधिक लोकप्रिय साधन कौनसा है?
(A) वायु परिवहन
(B) सड़क परिवहन
(C) रेल परिवहन
(D) जल परिवहन
299. एयर फोर्स ट्रपल स्कूल' उत्तर प्रदेश में कहां है?
(A) गोरखपुर
(B) मेरठ
(C) इलाहाबाद
(D) आगरा
300. निम्नलिखित में से किन नगरों के मध्य 'टेलीग्राफ' द्वारा सर्वप्रथम संदेश भेजकर प्रदेश में दूर संचार सेवा का आरंभ हुआ?
(A) बरेली और दिल्ली
(B) आगरा और कलकत्ता
(C) आगरा और जयपुर
(D) झांसी और इन्दौर
301. उत्तर प्रदेश की निम्नलिखित में से किन नदियों में जल परिवहन की व्यवस्था है?
(A) गंगा-यमुना
(B) गंगा-घाघरा
(C) घाघरा-गोमती
(D) इनमें से सभी
302. उत्तर प्रदेश में समाज कल्याण विभाग की स्थापना कब की गई?
(A) जनवरी, 1960
(B) दिसम्बर, 1950
(C) फरवरी, 1956
(D) फरवरी, 1955
303. उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित में से किस स्थान पर नेत्रहीनों का विद्यालयों नहीं है?
(A) आगरा
(B) गोरखपुर
(C) लखनऊ
(D) बांदा
304. उत्तर प्रदेश के किन दो नगरों में मानसिक रूप से अविकसित बच्चों के लिए विद्यालय स्थित है?
(A) बरेली व मुरादाबाद
(B) बनारस व आगरा
(C) लखनऊ व इलाहाबाद
(D) मेरठ व झांसी
305. उत्तर प्रदेश में वृद्ध व अशक्त महिलाओं व पुरुषों के लिए निम्नलिखित जिलों में से किसमें 'आवासीय गृह' की व्यवस्था है?
(A) वाराणसी
(B) लखनऊ
(C) दोनों में
(D) किसी में नहीं
306. उत्तर प्रदेश में 'भिक्षावृति प्रतिरोध अधिनियम' कब लागू किया गया?
(A) 1975
(B) 1980
(C) 1978
(D) 1985
307. उत्तर प्रदेश में 'भूतपूर्व सैनिक कल्याण निगम लि.' की स्थापना कब हुई?
(A) 15 अगस्त, 1995 में
(B) 15 अगस्त, 1988 में
(C) 15 अगस्त, 1982 में
(D) 15 अगस्त, 1989 में
308. उत्तर प्रदेश में 'महिला कल्याण निगम लि.' की स्थापना कब की गई?
(A) मार्च, 1988 में
(B) मार्च, 1972 में
(C) मार्च, 1985 में
(D) मार्च, 1975 में
309. उत्तर प्रदेश में विधवा से विवाह करने पर 'दम्पति को पुरस्कार' देने की योजना कब से चलाई गई?
(A) 1995-96 से
(B) 1990-91 से
(C) 1993-94 से
(D) 1991-92 से
310. उत्तर प्रदेश में दहेज प्रथा से पीड़ित महिलाओं को 'आर्थिक सहायता' देने हेतु योजना का आरम्भ कब हुआ?
(A) 1994-95 से
(B) 1980-81 से
(C) 1990-91 से
(D) 1992-93 से
311. उत्तर प्रदेश में 0 से 6 वर्ष की आयु के निराश्रित व परित्यक्त बच्चों को आश्रय देने हेतु 'पोषण गृह' किस नगर में है?
(A) मेरठ
(B) लखनऊ
(C) वाराणसी
(D) कानपुर
312. उत्तर प्रदेश के 'शिशु-सदनों' में कितने वर्ष के बच्चों को रखा जाता है?
(A) 8 वर्ष से लेकर 16 वर्ष तक
(B) 2 वर्ष से लेकर 6 वर्ष तक
(C) 6 वर्ष से लेकर 12 वर्ष तक
(D) जन्म से लेकर 6 वर्ष तक
313. उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित नगरों में से कहां पर शिशु-सदन नहीं है?
(A) मुजफ्फरनगर
(B) जौनपुर
(C) आगरा
(D) इलाहाबाद
314. 'रिवाल्विंग फण्ड फाउण्डेशन' की व्यवस्था किस प्रकार की महिलाओं के लिए की गई है?
(A) दहेज प्रथा से पीड़ित महिलाओं के लिए
(B) तलाकशुदा मुस्लिम महिलाओं के लिए
(C) विधवा मुस्लिम महिलाओं के लिए
(D) वृद्ध व अशक्त महिलाओं के लिए
315. उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण देश में '14 नवम्बर' किस रूप में मनाया जाता है?
(A) स्वतंत्रता दिवस
(B) नारी दिवस
(C) मजदूर दिवस
(D) बाल दिवस
316. उत्तर प्रदेश में 'पूरक रोजगार' के रूप में कौनसी योजना चलाई जा रही है?
(A) ट्राइसेम योजना
(B) नेहरू रोजगार योजना
(C) राष्ट्रिय ग्राम रोजगार योजना
(D) कोई नहीं
317. उत्तर प्रदेश के औद्योगीकरण व रोजगार कार्यक्रमों के विकास हेतु किस पंचवर्षीय योजना में प्रयास किए गए?
(A) आठवीं पंचवर्षीय योजना में
(B) पहली पंचवर्षीय योजना में
(C) दूसरी पंचवर्षीय योजना में
(D) तीसरी पंचवर्षीय़ योजना में
318. उत्तर प्रदेश के सेवायोजना कार्यालय बेरोजगारों को रोजगार दिलवाने के अतिरिक्त निम्नलिखित से कौनसे कार्य करते हैं?
(A) विकास लघु उद्योग-धन्धों की स्थापना
(B) ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं का
(C) क्रियान्वयन कृषि सेवाओं का
(D) उपयुक्त सभी
319. उत्तर प्रदेश की 'विशेष केन्द्रीय योजना (इनोवेटिव स्कीम) अन्य किस नाम से जानी जाती है?
(A) स्व-रोजगार योजना
(B) ग्राम विकास योजना
(C) इन्टेन्सीफाइड जवाहर रोजगार योजना
(D) जवाहर रोजगार योजना की अम्ब्रैला योजना
320. उत्तर प्रदेश में 'समाजवादी पेंशन योजना' का प्रारम्भ कब हुआ?
(A) 2013-14
(B) 2012-13
(C) 2014-15
(D) 2011-12
321. जैव-विकास में उत्परिवर्तनों का महत्व है?
(A) जननिक पुनर्समिश्रण
(B) आनुवंशिक विभिन्नताएं
(C) जननिक अलगाव
(D) इनमें से कोई नही
322. उत्परिवर्तनों का कारण है?
(A) एक जनक का प्रबल स्वभाव
(B) जीवाणु द्वारा संक्रमण
(C) जीन में आकस्मिक परिवर्तन
(D) पोषण दशाएं
323. मध्यकालीन, मुगल तथा इस्लामिक इतिहास का एशिया का सबसे बड़ा संग्रह कहां है?
(A) फतेहपुर सीकरी पंचमहल संग्रहालय
(B) आगरा किला संग्रहालय, आगरा
(C) मौलाना आजाद लाइब्रेरी, अलीगढ विश्वविद्यालय
(D) हजरत महल लखनऊ संग्रहालय, लखनऊ
324. कुषाणकालीन कला का सर्वश्रेष्ठ संग्रह निम्नलिखित में से उत्तर प्रदेश के किस नगर के संग्रहालय में सुरक्षित है?
(A) मथुरा
(B) सारनाथ
(C) वाराणसी
(D) लखनऊ
325. गोरखपुर में स्थित 'राहुल सांस्कृत्यायन संस्थान' में किन दुर्लभ वस्तुओं का संग्रह है?
(A) पुरातत्त्व
(B) हस्तशिल्प एवं कला
(C) चित्रकारी
(D) मुहरें, मृदापात्र, सिक्के
326. प्रसिद्ध कवि मलिक मुहम्मद जायसी द्वारा रचित 'पद्मावत' की देवनागरी लिपि में लिखी गई प्राचीनतम पोथी प्रदेश के किस संग्रहालय में सुरक्षित है?
(A) गुरुकुल कांगड़ी संग्रहालय
(B) छत्रसाल संग्रहालय
(C) लखनऊ संग्रहालय
(D) रानीमहल संग्रहालय
327. धर्मचक्र प्रवर्तन की मुद्रा में बैठे हुए भगवान बुद्ध की प्रतिमा उत्तर प्रदेश के किस संग्रहालय में सुरक्षित है?
(A) राजकीय संग्रहालय, झांसी
(B) भारत कला भवन, वाराणसी
(C) प्रयाग संग्रहालय, इलाहाबाद
(D) पुरातत्त्व संग्रहालय, सारनाथ
328. मुगल और कांगड़ा शैली के चित्रों का सबसे अधिक संग्रह किस संग्रहालय में है?
(A) राजकीय संग्रहालय,अल्मोड़ा
(B) प्रयाग संग्रहालय, इलाहाबाद
(C) भारत कला भवन, वाराणसी
(D) पुरातत्त्व संग्रहालय, सारनाथ
329. 'लोककला संग्रहालय' लखनऊ में कितनी कलाकृतियों का संग्रह किया गया है?
(A) 1610
(B) 1600
(C) 1620
(D) 1625
330. उत्तर प्रदेश में 'बौद्ध संग्रहालय' कहां पर स्थित है?
(A) कानपुर
(B) बनारस
(C) कुशीनगर, पड़रौना
(D) झांसी
331. उत्तर प्रदेश में 'रजा लाइब्रेरी' कहां पर स्थित है?
(A) रामपुर
(B) बरेली
(C) इलाहाबाद
(D) आगरा
332. 'रजा लाइब्रेरी' की स्थापना किसने की थी?
(A) डा. जाकिर हुसैन
(B) नवाब फैजुल्ला खां
(C) पं. गोविन्द बल्लभ पंत
(D) मौलाना अबुल कलाम आजाद
333. मलिक मंझन की' मदमालती नामक पुस्तक की सम्पूर्ण प्रतियां प्रदेश के किस संग्रहालय में सुरक्षित हैं?
(A) राजकीय संग्रहालय
(B) राजकीय संग्रहालय, झांसी
(C) प्रयाग संग्रहालय, इलाहाबाद
(D) रजा लाइब्रेरी, रामपुर
334. भारत कला भवन उत्तर प्रदेश में कहां पर स्थित है?
(A) वाराणसी
(B) लखनऊ
(C) इलाहाबाद
(D) बरेली
335. महात्मा बुद्ध की 'परिनिर्वाण स्थली कहां है?
(A) वाराणसी
(B) कुशीनगर
(C) कौशाम्बी
(D) इलाहाबाद
336. उत्तर प्रदेश में प्रतिवर्ष लगभग कितने मेलों का आयोजन किया जाता है?
(A) 700
(B) 1120
(C) 2250
(D) 1810
337. स्वामी हरिदास जयन्ती का प्रतिवर्ष उत्तर प्रदेश के किस नगर में आयोजन किया जाता है?
(A) आगरा
(B) वृन्दावन
(C) वाराणसी
(D) इलाहाबाद
338. हिन्दू-मुस्लिम एकता का प्रतीक 'सुलह कुल' उत्सव प्रदेश में कहां मनाया जाता है?
(A) कानपुर
(B) आगरा
(C) अलीगढ
(D) मेरठ
339. उत्तर प्रदेश में गढ का मेला कहां लगता है?
(A) हापुड़
(B) गढमुक्तेश्वर
(C) बुलन्दशहर
(D) राजघाट
340. उत्तर प्रदेश में 'कबीर मेले' का आयोजन किस स्थान पर किया जाता है?
(A) मेरठ में
(B) आगरा में
(C) बस्ती मे मगहर नामक स्थान पर
(D) अलीगढ में
341. शहीद मेले का आयोजन उत्तर प्रदेश में प्रतिवर्ष कहां पर किया जाता है?
(A) अलीगढ
(B) मेरठ
(C) हापुड़
(D) बुलन्दशहर
342. उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में बटेश्वरनाथ के प्रसिद्ध मन्दिर में लगने वाला 'पशुओं का मेला' किस मेले के नाम से जाना जाता है?
(A) मानेश्वर मेला
(B) प्रदर्शनी मेला
(C) जलजीवा मेला
(D) बटेश्वर मेला
343. उत्तर प्रदेश में 'नककटैया मेला' कहाँ पर आयोजित किया जाता है?
(A) वाराणसी
(B) लखनऊ
(C) सहानपुर
(D) इलाहाबाद
344. डेंगू बुखार में मानव शरीर में निम्नलिखित में से किसकी कमी होती है?
(A) हीमोग्लोबिन की
(B) प्लेटलेट्स की
(C) जल की
(D) शर्करा की
345. उत्तर प्रदेश में 'अर्द्धकुम्भ' का आयोजन कितने वर्ष पश्चात किया जाता है?
(A) प्रति 4 वर्ष में
(B) प्रति 12 वर्ष में
(C) प्रति 8 वर्ष में
(D) प्रति 6 वर्ष में
346. उत्तर प्रदेश का कौनसा नगर 'घाटों व मन्दिरों की नगरी' के नाम से प्रसिद्ध है?
(A) आगरा
(B) वाराणसी
(C) गोरखपुरे
(D) इलाहाबाद
347. बौद्धौं का प्रसिद्ध तीर्थस्थल 'सारनाथ' प्रदेश के किस नगर के निकट स्थित है?
(A) गोरखपुर
(B) प्रयागराज
(C) वाराणसी
(D) फैजाबाद
348. रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि का आश्रम उत्तर प्रदेश के किस नगर में स्थित है?
(A) वाराणसी
(B) बिठूर
(C) चित्रकूट
(D) अयोध्या
349. गोस्वामी तुलसीदास को समर्पित 'तुलसीदास मानस मन्दिर' प्रदेश में कहां स्थित है?
(A) मथुरा
(B) प्रयागराज
(C) आगरा
(D) वाराणसी
350. उत्तर प्रदेश के ललितपुर में 'देवीसिंह बुंदेला' ने कौन सा मन्दिर बनवाया था?
(A) किला दशावतार मन्दिर
(B) विष्णु मन्दिर, ललितपुर
(C) शिव मन्दिर, ललितपुर
(D) नरसिंह मन्दिर, देवगढ किला
351. द्वारकाधीश का प्रसिद्ध मन्दिर उत्तर प्रदेश के किस नगर में है?
(A) आगरा
(B) वृन्दावन
(C) वाराणसी
(D) मथुरा
352. प्रसिद्ध 'जे. के. मन्दिर' उत्तर प्रदेश के किस नगर म्जें स्थित है?
(A) कानपुर
(B) प्रयागराज
(C) सहारनपुर
(D) लखनऊ
353. उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध 'राधास्वामी मन्दिर' किस नगर में स्थित है?
(A) मेरठ
(B) आगरा
(C) मोदीनगर
(D) सहारनपुर
354. प्रसिद्ध 'अलोपी देवी का मन्दिर' किस जिले में स्थित है?
(A) गोरखपुर जिले में
(B) प्रयागराज जिले में
(C) सहारनपुर जिले में
(D) आगरा जिले में
355. उत्तर प्रदेश के किस जिले में भारतमाता का मन्दिर बना हुआ है?
(A) इलाहाबाद
(B) वाराणसी
(C) आगरा
(D) मथुरा
356. प्रसिद्ध 'चन्द्रिका देवी का मन्दिर' उत्तर प्रदेश के किस जिले में है?
(A) गोरखपुर
(B) लखनऊ
(C) कानपुर
(D) ललितपुर
357. अवन्तिका देवी का मन्दिर' उत्तर प्रदेश के किस जिले में है?
(A) बुलन्दशहर
(B) जालौन
(C) मेरठ
(D) सहारनपुर
358. प्रसिद्ध सरस्वती देवी का मन्दिर उत्तर प्रदेश के किस जिले में है?
(A) अयोध्या
(B) वाराणसी
(C) अलीगढ
(D) मेरठ
359. उत्तर प्रदेश के किस नगर में मुगल शासक अकबर की राजपुत रानी 'मरियम' की दरगाह स्थित है?
(A) कानपुर
(B) आगरा
(C) अलीगढ
(D) मेरठ
360. आगरा के किले में मुगल शासक शाहजहां द्वारा निर्मित मस्जिद किस नाम से जानी जाती है?
(A) लाल दरवाजा मस्जिद
(B) जामा मस्जिद
(C) अटाला मस्जिद
(D) मोती मस्जिद
361. उत्तर प्रदेश में शेख सलीम चिश्ती की दरगाह कहां पर स्थित है?
(A) आगरा
(B) लखनऊ
(C) फतेहपुर सीकरी
(D) जौनपुर
362. जौनपुर में स्थित झाझरी मस्जिद का निर्माण किसने करवाया था?
(A) अकबर
(B) इब्राहिम शर्की
(C) जहांगीर
(D) शेरशाह शूरी
363. बाले मियां की दरगाह उत्तर प्रदेश के किस नगर में स्थित है?
(A) अयोध्या
(B) अलीगढ
(C) मेरठ
(D) मिर्जापुर
364. सूफी सन्त शाह अलाउद्दीन साबिर की दरगाह' उत्तर प्रदेश में कहां पर है?
(A) कलियर
(B) काम्पिल
(C) बिठूर
(D) मथुरा
365. सूफी सन्त सैयद अब्दुल रज्जाक की दरगाह प्रदेश में किस स्थान पर है?
(A) किछौछा (फैजाबाद)
(B) फतेहपुर सीकरी
(C) आगरा
(D) बांसा (बाराबंकी)
366. सन्त हजरत सुल्तानुल आरफीन की दरगाह उत्तर प्रदेश में किस स्थान पर है?
(A) इलाहाबाद
(B) बदायूं
(C) उन्नाव
(D) सोरों
367. फकीर सैयद सालार मसूद गाजी की दरगाह उत्तर प्रदेश में कहां पर स्थित है?
(A) बहराइच
(B) देवबन्द
(C) मेरठ
(D) बदायूं
368. उत्तर प्रदेश के किस स्थान पर 'सूफी सन्त हाजी वारिस अलीशाह' की मजार स्थित है?
(A) वाराणसी
(B) जौनपुर
(C) बहराइच
(D) देवा
369. 'संत सैयद महमूद शाह अशरफ जहांगीर की दरगाह' उत्तर प्रदेश में किस स्थान पर है?
(A) देवबन्द
(B) बांसा (बाराबंकी)
(C) किछौछा (अम्बेडकर नगर)
(D) बदायूं
370. मुगल शासक अकबर द्वारा निर्मित अनेक छतरियों वाली प्रसिद्ध 'जामा मस्जिद' उत्तर प्रदेश में कहां पर स्थित है?
(A) इलाहाबाद
(B) फतेहपुर सीकरी
(C) जौनपुर
(D) लखनऊ
371. औरंगजेब के गवर्नर बहराम खां द्वारा बनवाई गई 'चुनार मस्जिद' उत्तर प्रदेश के किस स्थान पर है?
(A) मिर्जापुर
(B) अलीगढ
(C) जौनपुर
(D) मथुरा
372. शर्की सुल्तानों द्वारा जौनपुर में निर्मित सर्वश्रेष्ठ मस्जिद कौनसी है?
(A) रूमी मस्जिद
(B) आसफुद्दौला मस्जिद
(C) जामा मस्जिद
(D) अटाला मस्जिद
373. निम्न में से किसने सितार का अविष्कार किसने किया था?
(A) जहांगीर
(B) अकबर
(C) अमीर खुसरो
(D) शाहजहां
374. उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले की कहार जाति द्वारा किया जाने वाला नृत्य कौनसा है?
(A) चौरसिया नृत्य
(B) चौनफुल
(C) छपेली
(D) करमा
375. उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में आदिवासियों द्वारा कौनसा नृत्य किया जाता है?
(A) नौटंकी
(B) चौचरी
(C) करमा
(D) चौरसिया
376. निम्नलिखित जोड़ो में से कौनसा गलत है?
(A) राई नृत्य-बुन्देलखण्ड
(B) छोलिया-गोरखपुर
(C) शीला-मिर्जापुर
(D) करमा-मिर्जापुर
377. बुन्देलखण्ड के कुम्हारों में प्रचलित नृत्य जिसमें स्त्री पात्रों की भूमिका भी पुरुष करते हैं कौनसा है?
(A) शैरा नाच
(B) धुरिया समाज
(C) राई नाच
(D) छोलिया नृत्य
378. उत्तर प्रदेश का कौनसा नृत्य है जिसमें नर्तक कुश्ती लड़ने, कबड्डी खेलने और चिड़ियों जैसी चेष्टाएं करते हैं?
(A) जागर नृत्य
(B) झूमर नृत्य
(C) कमसारी नृत्य
(D) नटवरी
379. उत्तर प्रदेश में अवधी व भोजपुरी भाषा वाले क्षेत्रों में कौन सा लोकगीत गाया जाता है?
(A) लांगुरिया
(B) बिरहा
(C) रसिया
(D) आल्हा
380. उत्तर प्रदेश में बुन्देलखण्ड क्षेत्र में वीररस से भरपूर प्रसिद्ध गायन शैली कौनसी है?
(A) कजरी
(B) रसिया
(C) चैता
(D) आल्हा
381. उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्यों का निर्वाचन किस पद्धति द्वारा होता है?
(A) सीधे जनता द्वारा
(B) एकल संक्रमणीय पद्धति
(C) स्नातकों द्वारा
(D) मनोनीत कर
382. उत्तर प्रदेश से लोकसभा हेतु निर्वाचित संसद सदस्यों की संख्या कितनी है?
(A) 75
(B) 80
(C) 90
(D) 95
383. उत्तर प्रदेश विधानसभा के निर्वाचन हेतु किसी प्रत्याशी की आयु कितनी होनी चाहिए?
(A) 21 वर्ष
(B) 25 वर्ष
(C) 30 वर्ष
(D) 35 वर्ष
384. उत्तर प्रदेश विधान परिषद के कितने सदस्यों को राज्यपाल मनोनीत करता है?
(A) 2
(B) 8
(C) 10
(D) 18
385. उत्तर प्रदेश विधान परिषद के कितने सदस्य स्नातकों तथा शिक्षकों द्वारा चुने जाते हैं ?
(A) 12
(B) 15
(C) 16
(D) 18
386. उत्तर प्रदेश विधान परिषद के कितने सदस्य प्रति दो वर्ष के पश्चात अपना स्थान रिक्त करते हैं?
(A) 2/3
(B) 1/4
(C) 1/3
(D) 1/2
387. उत्तर प्रदेश में प्रथम बार लोकायुक्त के पद की व्यवस्था कब की गई?
(A) 1995 के लोकायुक्त अधिनियम के अन्तर्गत
(B) 1965 के लोकायुक्त अधिनियम के अन्तर्गत
(C) 1985 के लोकायुक्त अधिनियम के अन्तर्गत
(D) 1975 के लोकायुक्त अधिनियम के अन्तर्गत
388. उत्तर प्रदेश के प्रथम लोकायुक्त श्री विशम्भर दयाल को इस पद पर कब नियुक्त किया गया था?
(A) 14 सितम्बर 1972
(B) 14 सितम्बर, 1977
(C) 10 दिसम्बर, 1980
(D) 18 जनवरी, 1975
389. उत्तर प्रदेश विधान परिषद, विधानमण्डल का कौन सा सदन कहलाता है?
(A) प्रथम सदन
(B) द्वितीय सदन
(C) उच्च सदन
(D) निम्न सदन
390. उत्तर प्रदेश में नगरपालिका के गठन हेतु किसी नगर की जनसंख्या कम-से-कम कितनी होनी चाहिए?
(A) 20 हजार
(B) 30 हजार
(C) 40 हजार
(D) 50 हजार
391. उत्तर प्रदेश में निम्नलिखित में से किन नगरों में महापालिका नहीं है?
(A) कानपुर व लखनऊ
(B) जौनपुर व सहारनपुर
(C) इलाहाबाद व मेरठ
(D) आगरा व वाराणसी
392. उत्तर प्रदेश ग्रामीण क्षेत्रो में शासन प्रबन्धन व विकास हेतु किस संस्था का गठन किया गया है?
(A) ग्रामसंघ ग्राम
(B) जिला परिषद
(C) न्याय पंचायत
(D) विकास परिषद
393. उत्तर प्रदेश राज्यपाल का कार्यकाल सामान्यतः कितने वर्ष का होता है?
(A) 2 वर्ष
(B) 4 वर्ष
(C) 5 वर्ष
(D) 6 वर्ष
394. उत्तर प्रदेश राज्यपाल के पद के लिए कम-से-कम कितनी आयु होनी चाहिए?
(A) 25 वर्ष
(B) 30 वर्ष
(C) 35 वर्ष
(D) 50 वर्ष
395. उत्तर प्रदेश के लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति कौन करता है ?
(A) मुख्यमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) राज्यपाल
396. उत्तर प्रदेश के राज्यपाल को निम्नलिखित में से कौन सा अधिकार प्राप्त है?
(A) विधानमण्डल को आमंत्रित करने, विसर्जित करने व स्थगित करने का अधिकार
(B) विधानसभा को भंग करने का अधिकार
(C) अध्यादेश जारी करने का अधिकार
(D) उपरोक्त सभी अधिकार
397. प्रदेश के कुछ विषयों पर अध्यादेश जारी करने के लिए राज्यपाल को किसकी स्वीकृति लेने की आवश्यकता होती है?
(A) उच्च न्यायालय के न्यायाधीश
(B) राष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) मुख्यमंत्री
398. विधानसभा में धन विधेयक किसकी सिफारिश के बिना प्रस्तुत नहीं किया जा सकता?
(A) राज्यपाल
(B) गृहमंत्री
(C) प्रधानमंत्री
(D) मुख्यमंत्री
399. उत्तर प्रदेश के उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की नियुक्ति राष्ट्रपति किसके परामर्श से करता है?
(A) वित्तमंत्री
(B) राज्यपाल
(C) प्रधानमंत्री
(D) मुख्यमंत्री
400. उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति किसके परामर्श से राष्ट्रपति शासन लागू करता है?
(A) किसी के परामर्श से नहीं
(B) मुख्यमंत्री
(C) राज्यमंत्री
(D) राज्यपाल
401. उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन के दौरान राज्यपाल किसके प्रतिनिधि के रूप में कार्य करता है?
(A) मुख्यमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) किसी के नहीं
402. राष्ट्रपति शासन के दौरान सम्पूर्ण कार्यपालिका की शक्तियां किसके हाथ में आ जाती है?
(A) गृहमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) राज्यपाल
(D) मुख्यमंत्री
403. श्री वराहगिरि व्यंकट गिरि कब से कब तक उत्तर प्रदेश के राज्यपाल रहे?
(A) 1 जुलाई, 1962 से 13 सितम्बर, 1965
(B) 10 जून, 1950 से 30 जून, 1957
(C) 16 अप्रैल, 1962 से 30 अप्रैल, 1967
(D) 10 जून, 1957 से 30 जून, 1960
404. उत्तर प्रदेश का 72 वां नया जिला है ?
(A) मैनपुरी
(B) महामाया नगर
(C) नोएडा
(D) छत्रपति शाहूजी महाराज नगर
405. उत्तर प्रदेश के मंत्रिपरिषद का मुखिया क्या कहलाता है?
(A) राज्यपाल
(B) मुख्यमंत्री
(C) वित्तमंत्री
(D) गृहमंत्री
406. उत्तर प्रदेश के मंत्रियों में प्रशासकीय विभागों का वितरण कौन करता है?
(A) मुख्यमंत्री
(B) प्रधानमंत्री
(C) राष्ट्रपति
(D) राज्यपाल
407. उत्तर प्रदेश में कार्यपालिका शक्ति का प्रयोग कौन करता है?
(A) प्रधानमंत्री
(B) राज्यपाल
(C) मुख्यमंत्री
(D) वित्तमंत्री
408. उत्तर प्रदेश मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता कौन करता है?
(A) उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
(B) मुख्यमंत्री
(C) राज्यपाल
(D) उपराज्यपाल
409. उत्तर प्रदेश में महत्वपूर्ण प्रशासकीय नियुक्तियां राज्यपाल किसके परामर्श से करता है?
(A) प्रधानमंत्री
(B) मुख्यमंत्री
(C) उपराष्ट्रपति
(D) राष्ट्रपति
410. उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री का नाम बताइए ?
(A) डा. सम्पूर्णानन्द
(B) श्रीमती सुचेता कृपलानी
(C) श्री चन्द्रभानु गुप्त
(D) श्री गोविन्द बल्ल्भ पंत
411. उत्तर प्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री श्री चन्द्रभानु गुप्त निम्न में से कितनी बार मुख्यमंत्री नियुक्त हुए?
(A) दो बार
(B) तीन बार
(C) चार बार
(D) छः बार
412. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद से प्रधानमंत्री पद पर पहुंचने वाले किन्हीं दो व्यक्तियों के नाम बताइए?
(A) चौधरी चरण सिंह- विश्वनाथ प्रताप सिंह
(B) चौधरी चरण सिंह- नारायण दत्त तिवारी
(C) विश्वनाथ प्रताप सिंह- डा. सम्पूर्णानन्द
(D) श्री गोविन्द वल्लभ पंत- विश्वनाथ प्रताप सिंह
413. श्री आदित्यनाथ योगी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कब बने हैं?
(A) 19-3-2017
(B) 15-9-2016
(C) 30-8-2014
(D) 5-12-2015
414. सुश्री मायावती प्रथम बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री कब बनी ?
(A) 12-4-1993
(B) 10-6-1994
(C) 3-6-1995
(D) 8-5-1992
415. उत्तर प्रदेश में पंचायतो ने कब कार्य करना आरम्भ किया?
(A) 15 अगस्त, 1952
(B) 15 अगस्त, 1950
(C) 15 अगस्त, 1947
(D) 15 अगस्त, 1949
416. उत्तर प्रदेश में क्षेत्र के प्रमुख और उप प्रमुखों का कार्य काल कितने वर्ष का होता है?
(A) 4 वर्ष
(B) 6 वर्ष
(C) 7 वर्ष
(D) 5 वर्ष
417. निम्नलिखित में से कौन सा उत्तर प्रदेश पंचायत व्यवस्था का अंग है?
(A) क्षेत्र पंचायत
(B) ग्राम सभा
(C) ग्राम पंचायत
(D) इनमें से सभी
418. ग्राम सभा की सदस्यता प्राप्त करने के लिए कम-से-कम आयु सीमा कितनी है?
(A) 20 वर्ष
(B) 18 वर्ष
(C) 21 वर्ष
(D) 19 वर्ष
419. उत्तर प्रदेश ग्राम सभा का प्रधान कितने वर्ष तक अपने पद पर बना रह सकता है?
(A) 2 वर्ष तक
(B) 5 वर्ष तक
(C) 6 वर्ष तक
(D) 8 वर्ष तक
420. उत्तर प्रदेश ग्राम सभा के प्रधान के पद के लिए कम-से-कम आयु सीमा कितनी है?
(A) 18 वर्ष
(B) 21 वर्ष
(C) 25 वर्ष
(D) 30 वर्ष
421. उत्तर प्रदेश में ग्राम पंचायत का संगठन कम-से-कम कितने हजार की जनसंख्या पर किया जाता है?
(A) एक हजार
(B) तीन हजार
(C) दो हजार
(D) पांच हजार
422. उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत के प्रधान एवं उप-प्रधान के पद के लिए किसी व्यक्ति की आयु कम-से-कम कितबीओ होनी चाहिए?
(A) 18 वर्ष
(B) 30 वर्ष
(C) 25 वर्ष
(D) 21 वर्ष
423. उत्तर प्रदेश पंचायत राज संशोधन अधिनियम के अनुसार ग्राम पंचायत का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है?
(A) 2 1/2 वर्ष
(B) 5 वर्ष
(C) 3 वर्ष
(D) 6 वर्ष
424. प्रधान या उप-प्रधान को हटाने के लिए कोई बैठक उसके चुनाव के कितने वर्ष के भीतर नहीं बुलाई जा सकती?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
425. नई पंचायती राज्य-व्यवस्था में पिछड़े वर्गों के लिए ग्राम पंचायतों में कितनी प्रतिशत सीटें आरक्षित रखने का प्रावधान है?
(A) 21%
(B) 22%
(C) 25%
(D) 27%
426. उत्तर प्रदेश 'पंचायत राज संशोधन अधिनियम, 1994 के अनुसार जिला परिषद व क्षेत्र अमिति के नाम बदलकर क्या रखे गए हैं ?
(A) जिला समिति व क्षेत्र समिति
(B) जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत
(C) ग्राम सभा व न्याय पंचायत
(D) कोई नहीं
427. ग्राम पंचायत में एक प्रधान और एक उप-प्रधान के अतिरिक्त कितने सदस्य हो सकते हैं?
(A) 5 से 10
(B) 9 से 15
(C) 10 से 15
(D) 8 से 12
428. उत्तर प्रदेश जिला पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव किस प्रकार होता है?
(A) जिला अधिकारी द्वारा
(B) गुप्त मतदान द्वारा
(C) राज्यपाल द्वारा
(D) जनता द्वारा
429. उत्तर प्रदेश जिला पंचायत का कार्यकाल कितना है?
(A) 6 वर्ष
(B) 2 वर्ष
(C) 5 वर्ष
(D) 10 वर्ष
430. विस्तृत मैदानी भाग को कितने उप भागों में बांटा जा सकता है?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
431. उत्तर प्रदेश किस प्राचीनतम भू-भाग का हिस्सा है?
(A) यूरेशिया
(B) अंगारा लैण्ड
(C) गोंडवाना लैण्ड
(D) ओशेविया
432. गंगा के ऊपरी मैदानी भाग की जलवायु कैसी है?
(A) गर्म
(B) गर्म और आर्द्र
(C) शुष्क
(D) आर्द्र
433. गंगा के ऊपरी मैदान की लम्बाई व चौड़ाई कितनी है?
(A) 400 कि.मी. एवं 70 कि.मी.
(B) 500 कि.मी. एवं 80 कि.मी.
(C) 500 कि.मी. एवं 90 कि.मी.
(D) 600 कि.मी. एवं 80 कि.मी.
434. गंगा के मध्य मैदानी भाग की ऊंचाई कितनी है?
(A) 150 से 325 मी.
(B) 175 से 225 मी.
(C) 190 से 390 मी.
(D) 145 से 225 मी.
435. गंगा नदी के पूर्वी मैदानी क्षेत्र की समुद्र तल से ऊंचाई लगभग कितनी है?
(A) 80-100 मीटर
(B) 90-100 मीटर
(C) 80-95 मीटर
(D) 70-90 मीटर
436. गंगा के मध्य मैदानी भाग में पाई जाने वाली कृषि-योग्य मिट्टी कौनसी है?
(A) दोमट मिट्टी
(B) काँप मिट्टी
(C) जलोढ मिट्टी
(D) बलुई मिट्टी
437. गंगा के पूर्वी मैदानी भाग में पाई जाने वाली प्रमुख मिट्टी कौनसी है?
(A) बलुई-दोमट मिट्टी
(B) दोमट मिट्टी
(C) जलोढ मिट्टी
(D) बलुई मिट्टी
438. बुन्देलखण्ड व बघेलखण्ड के भू-भाग उत्तर प्रदेश के किस भाग के अन्तर्गत आते हैं?
(A) गंगा के ऊपरी मैदानी भाग के अन्तर्गत
(B) हिमालय के पर्वतीय भाग के अन्तर्गत
(C) दक्षिणी पठारी भाग के अन्तर्गत
(D) गंगा के पूर्वी मैदानी भाग के अन्तर्गत
439. उत्तर प्रदेश के दक्षिण में स्थित पठारी भाग की सर्वाधिक ऊंची पहाड़ी कौनसी है?
(A) सोनाकार
(B) बघेलखण्ड
(C) विंध्याचल
(D) कैमूर
440. उत्तर प्रदेश में 'भाभर' की तंग पट्टी किस स्थान पर पाई जाती है?
(A) गंगा-यमुना के क्षेत्र में
(B) तराई क्षेत्र में
(C) कंकरीले क्षेत्र में
(D) मैदानी क्षेत्र में
441. उत्तर प्रदेश के दक्षिण में स्थित पठारी भू-भाग को किस नाम से जाना जाता है?
(A) बघेलखण्ड का पठार
(B) सतपुड़ा पठार
(C) विंध्य पठार
(D) बुन्देलखण्ड का पठार
442. उत्तर प्रदेश में शीत ऋतु में तापमान किस ओर से किस ओर को बढता है/
(A) दक्षिण से उत्तर
(B) पूर्व से पश्चिम
(C) उत्तर से दक्षिण
(D) पश्चिम से पूर्व
443. उत्तर प्रदेश में वर्षा ऋतु में औसतन कितने प्रतिशत वर्षा होती है?
(A) 75-80%
(B) 65-70%
(C) 70-75%
(D) 90-95%
444. उत्तर प्रदेश में वर्षा मुख्यतः किस मानसून से होती है?
(A) बंगाल की खाड़ी
(B) उत्तर-पश्चिम
(C) दक्षिण-पश्चिम
(D) अरब सागर
445. उत्तर प्रदेश को वर्षा वितरण के आधार पर कितने जलवायु विभागों में विभाजित किया गया है?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पांच
446. उत्तर प्रदेश की प्रमुख नदियों और उनके उद्गम स्थल के जोड़ो में से गलत जो कौनसा है?
(A) घाघरा-मारचा चुंगु
(B) गंगा-गोमुखी हिमानी
(C) यमुना-यमुनोत्री
(D) शारदा-कोणीयाला
447. उत्तर प्रदेश की सीमा के अन्दर आकर मिलने वाली नदियों के नाम बताइए?
(A) यमुना, गंडक, गोमती
(B) गोमती, गंडक, कोसी
(C) रामगंगा, यमुना, गोमती
(D) सोन, घाघरा, गंडक
448. उत्तर प्रदेश की प्रमुख नदी गंगा की कुल लम्बाई कितनी है?
(A) 2,865 कि.मी.
(B) 3,610 कि.मी.
(C) 2,525 कि.मी.
(D) 2,569 कि.मी.
449. उत्तर प्रदेश की प्रमुख नदी गंगा किन नदियों के मिलने से बनी है?
(A) भागीरथी, मन्दाकिनी
(B) देववाहिनी, भागीरथी
(C) अलकनन्दा, भागीरथी
(D) भागीरथी, गंगोत्री
450. उत्तर प्रदेश की प्रमुख नदी यमुना की लम्बाई कितनी है?
(A) 1,200 कि.मी.
(B) 1,375 कि.मी.
(C) 2,356 कि.मी.
(D) 3,400 कि.मी.
451. उत्तर प्रदेश में कौन से नगर यमुना नदी के किनारे पर स्थित है?
(A) मुजफ्फरनगर, बरेली, खुर्जा
(B) मथुरा, आगरा, इटावा
(C) मेरठ, सहारनपुर, आयोध्या
(D) लखनऊ, बनारस, जौनपुर
452. उत्तर प्रदेश की प्रमुख नदी रामगंगा की लम्बाई कितनी है?
(A) 500 कि.मी.
(B) 700 कि.मी.
(C) 600 कि.मी.
(D) 750 कि.मी.
453. गण्डक नदी का उदगम स्थल निम्नलिखित में से कौन सा है?
(A) गण्डक हिमनद
(B) गंगोत्री हिमनद
(C) त्रिशूली हिमनद
(D) मुस्टोंग हिमनद
454. उत्तर प्रदॆश में स्थित टाण्डादारी झील का निर्माण कैसे हुआ है?
(A) छोटी-छोटी झीलों के समूह से
(B) वर्षा के पानी से
(C) भूकंप की दरार से
(D) उपरोक्त में से किसी से नहीं
455. कांप मिट्टी उत्तर प्रदेश में अधिकतर कहां पर पाई जाती है?
(A) सिन्धु-गंगा के मैदान में
(B) अपपर्वतीय भूखण्ड में
(C) A और B दोनों में
(D) इनमें से कोई नहीं
456. 'राकर' मिट्टी उत्तर प्रदेश में कहां पर पाई जाती है?
(A) पर्वतीय व पठारी ढालों पर
(B) बघेलखण्ड
(C) नदियों के किनारे पर
(D) मिर्जापुर
457. उत्तर प्रदेश में 'मृदा अपरदन' के प्रमुख कारण निम्नलिखित में से कौन से हैं?
(A) तराई क्षेत्र में जलप्लावन द्वारा
(B) वनस्पति क्षेत्र में कटाई द्वारा
(C) रेगिस्तान क्ष्रेत्र में वायु द्वारा
(D) उपयुक्त सभी
458. उत्तर प्रदेश में 'हिन्दुस्तान एल्यूमीनियम कॉर्पोरेशन' द्वारा एल्यूमीनियम कारखाना कहां स्थापित किया गया है?
(A) वाराणसी
(B) रेणूकूट
(C) हमीरपुर
(D) ललितपुर
459. निम्नलिखित में से उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र से तांबा प्राप्त होता है?
(A) सोनराई-ललितपुर
(B) कजराहाट-मिर्जापुर
(C) सिंगरौली-मिर्जापुर
(D) रेणूकोट-मिर्जापुर
460. उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर के कजराहट क्षेत्र में निकाले जाने वाले डॊलोमाइट खनिज का उपयोग किसलिए होता है?
(A) तांबे को बॉक्साइट से अलग करने में
(B) इस्पात उद्योग में निस्सरण व धातुसह हेतु
(C) बॉक्साइट से एल्यूमीनियम बनाने में
(D) बालू में मिश्रण कर सीमेंट बनाने में
461. उत्तर प्रदेश में सोना किस क्षेत्र में प्राप्त होता है?
(A) गोमती-शारदा नदियों से
(B) गोमती-घाघरा नदियों से
(C) शारदा-घाघरा नदियों से
(D) शारदा-रामगंगा नदियों से
462. देश का सर्वाधिक 'ताप विद्युत उत्पादक विद्युत गृह' उत्तर प्रदेश के किस स्थान पर है?
(A) कासिमपुर
(B) नरौरा
(C) टांडा
(D) सिंगरौली
463. उत्तर प्रदेश में कृषि नीति को व्यावहारिक स्वरूप प्रदान करने हेतु 'प्रयोगशाला से खेतों' तक कार्यक्रम किस कृषि संस्थान की देन है?
(A) चन्द्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय
(B) राजा बलवन्त सिंह कृषि कॉलेज
(C) नरेन्द्रदेव कृषि विश्वविद्यालय
(D) पंतनगर विश्वविद्यालय
464. उत्तर प्रदेश का भारत के बाजरा उत्पादक राज्यों में कौन-सा स्थान है?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
465. निम्नलिखित जोड़े में से किसमें उत्तर प्रदेश सम्पूर्ण भारत में अग्रणी है?
(A) जौ, गन्ना, सरसों, गेहूं
(B) गन्ना, गेहूं, मूंगफली, जौ
(C) गेहूं, चना, गन्ना, जौ
(D) गन्ना, चना, गेहूं, सरसों
466. उत्तर प्रदेश का निम्न में से कौनसा जिला तराई के क्षेत्र के अन्तर्गत नहीं आता है?
(A) फैजाबाद
(B) सहारनपुर
(C) पीलीभीत
(D) गोरखपुर
467. उत्तर प्रदेश में कृषि विभाग की स्थापना कब की गई?
(A) 12 अप्रैल,1920
(B) 4 जनवरी, 1920
(C) 14 मार्च,1920
(D) 1 मई,1920
468. उत्तर प्रदेश के कृषि विभाग से उद्यान एवं फल उपयोग विभाग को कब अलग किया गया?
(A) अप्रैल 1979
(B) अप्रैल 1974
(C) मई 1974
(D) जून 1975
469. सम्पूर्ण देश का कितने प्रतिशत चावल उत्तर प्रदेश में पैदा किया जाता है?
(A) 10. 62%
(B) 12. 77%
(C) 13. 90%
(D) 12. 70%
470. उत्तर प्रदेश में देश के कुल उत्पादन का लगभग कितने प्रतिशत गन्ने का उत्पादन किया जाता है?
(A) 45%
(B) 60%
(C) 65%
(D) 70%
471. उत्तर प्रदेश में लखनऊ में स्थित 'बीज परीक्षण प्रयोगशाला' में बीज-परीक्षण का कार्य कब शुरू किया गया?
(A) 1982-83
(B) 1993-94
(C) 1992-93
(D) 1980-81
472. कृषि संबंधी जानकारी के लिए उत्तर प्रदेश के ब्यूरो द्वारा कौनसी मासिक पत्रिका चलाई गई?
(A) पशुपालन और गेहूं उत्पादन
(B) सिंचाई और कृषि
(C) कृषि और उर्वरक
(D) कृषि और पशुपालन
473. उत्तर प्रदेश भारत के कुल गेहूं उत्पादन का कितना भाग उत्पादित करता है?
(A) 15-20%
(B) 30-35%
(C) 20-30%
(D) 35-40%
474. उत्तर प्रदेश में कुओं और नलकूपों द्वारा लगभग कितने प्रतिशत भूमि की सिंचाई की जाती है?
(A) 55%
(B) 60%
(C) 66%
(D) 70%
475. उत्तर प्रदेश में पक्के कुओं की संख्या लगभग कितनी है?
(A) 7,30,000
(B) 90,000
(C) 4,90,000
(D) 3,30,000
476. उत्तर प्रदेश में निजी नलकूपों की संख्या लगभग कितनी है?
(A) 9,80,000
(B) 6,67,000
(C) 8,51,000
(D) 8,57,000
477. उत्तर प्रदेश के गंगा-यमुना दोआब तथा यमुना के पश्चिमी क्षेत्र के लगभग कितने हेक्टेयर क्षेत्र में कृषि होती है?
(A) 55.3 लाख हेक्टेयर
(B) 46.3 लाख हेक्टेयर
(C) 50.2 लाख हेक्टेयर
(D) 40.5 लाख हेक्टेयर
478. उत्तर प्रदेश की 'आगरा नहर' ओखला के पास किस नदी से निकाली गई है?
(A) गंगा
(B) यमुना
(C) शारदा
(D) रामगंगा
479. गंगा नदी में पाई जाने वाली डाल्फिन मछली को किस अभयारण्य में देखा जा सकता है?
(A) मोतीचूर अभयारण्य
(B) रामपुर अभयारण्य
(C) रानीपुर अभयारण्य
(D) चन्द्रप्रभा अभयारण्य
480. 'रानीपुर अभयारण्य' उत्तर प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(A) उन्नाव जिले में
(B) मेरठ जिले में
(C) बहराइच जिले में
(D) इलाहाबाद जिले में
481. उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में कौनसा अभयारण्य स्थित है?
(A) रानीपुर अभयारण्य
(B) चन्द्रप्रभा अभयारण्य
(C) नवाबगंज पक्षी अभयारण्य
(D) किशनपुर अभयारण्य
482. 'महावीर स्वामी अभयारण्य' प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(A) झांसी जिले में
(B) मेरठ जिले में
(C) बहराइच जिले में
(D) पीलीभीत जिले में
483. 'किशनपुर अभयारण्य' प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(A) रामपुर जिले में
(B) मेरठ जिले में
(C) लखीमपुर खीरी जिले में
(D) झांसी जिले में
484. प्रदेश के बहराइच जिले में कौनसा अभयारण्य स्थित है?
(A) कैमूर अभयारण्य
(B) करतनियाघाट अभयारण्य
(C) चम्बल राष्ट्रीय अभयारण्य
(D) रामपुर पक्षी अभयारण्य
485. 'शहरी वन' लगाने की योजना उत्तर प्रदेश सरकार ने कब शुरु की?
(A) 23 जुलाई, 1993
(B) 23 जून, 1993
(C) 23 मई, 1993
(D) 23 अप्रैल, 1993
486. किस संविधान संशोधन के उपरान्त 'वन तथा वन्य प्राणी विषय' समवर्ती सूची में आ गया है?
(A) 25 वें
(B) 43 वें
(C) 42 वें
(D) 44 वें
487. वन्य प्राणीयों के संरक्षण हेतु भारत सरकार ने 'इण्डियन वाइल्ड लाइफ एक्ट' कब पारित किया?
(A) 1971
(B) 1970
(C) 1973
(D) 1972
488. 'उष्ण कटिबन्धीय शुष्क पर्ण्पाती' वनों में निम्नलिखित में से कौनसा वृक्ष नहीं होता है?
(A) जामुन
(B) बर्च
(C) नीम
(D) पीपल
489. बिरोज व तारपीन का तेल बनाने के लिए किस चीज का प्रयोग किया जाता है?
(A) साल की राल
(B) शीशम की राल
(C) खैर की राल
(D) चीड़ की राल
490. उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र में 'उष्ण कटिबंधीय नम पर्णपाती' वन पाए जाते हैं?
(A) 150 से 200 से.मी. वर्षा वाले
(B) 100 से 150 से.मी. वर्षा वाले
(C) 50 से 75 से.मी. वर्षा वाले
(D) 75 से 100 से.मी. वर्षा वाले
491. भारत वन रिपोर्ट 2015 के अनुसार उत्तर प्रदेश का कितना भू-भाग वनावरण एवं वृक्ष के अन्तर्गत है?
(A) 21,505 वर्ग कि. मी.
(B) 44,563 वर्ग कि. मी.
(C) 22,566 वर्ग कि. मी.
(D) 54,663 वर्ग कि. मी.
492. उत्तर प्रदेश के मथुरा और आगरा नगरों को पर्याप्त जल उपलब्ध कराने हेतु कौनसी परियोजना चलाई जा रही है?
(A) पूर्वी गंगा नहर परियोजना
(B) गोकुल बैराज परियोजना
(C) जमरानी बांध परियोजना
(D) गंगा बैराज परियोजना
493. उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर के रेनूकूट नामक स्थान पर स्थापित 'एल्यूमीनियम संयंत्र' को किस परियोजना द्वारा विद्युत उपलब्ध होती है?
(A) सिंगरौली सुपर ताप विस्तार परियोजना
(B) रिहन्द बांध परियोजना
(C) गंडक परियोजना
(D) नरौरा परमाणु शक्ति परियोजना
494. उत्तर प्रदेश की 'गोविन्द सागर परियोजना' को दूसरे किस नाम से जाना जाता है?
(A) रिहन्द बांध परियोजना
(B) शारदा सहायक परियोजना
(C) गंडक परियोजना
(D) राजघाट बांध परियोजना
495. 'गंडक परियोजना' की सिंचाई क्षमता कितनी है?
(A) 15.60 लाख हेक्टेयर
(B) 14.35 लाख हेक्टेयर
(C) 12.40 लाख हेक्टेयर
(D) 14.59 लाख हेक्टेयर
496. बेतवा नदी पर निर्मित 'राजघाट बांध परियोजना' में उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त कौनसा राज्य शामिल है?
(A) हरियाणा
(B) राजस्थान
(C) बिहार
(D) मध्य प्रदेश
497. 'गोविन्द बल्लभ सागर परियोजना' निम्नलिखित में से कहां पर स्थित है?
(A) झांसी-बेतवा
(B) मिर्जापुर-पिपरी
(C) बुलन्दशहर-नरौरा
(D) मिर्जापुर-देवप्रयाग
498. निम्नलिखित में से किस परियोजना में उत्तर प्रदेश, बिहार व नेपाल सम्मिलित है?
(A) सिंगरौली परियोजना
(B) नरौरा परियोजना
(C) गंडक परियोजना
(D) टिहरी बांध परियोजना
499. 'नरौरा परमाणु शक्ति परियोजना' का निर्माण निम्नलिखित में से कहां पर किया गया है?
(A) मिर्जापुर-पिपरी
(B) झांसी-बेतवा
(C) मिर्जापुर-देवप्रयाग
(D) बुलन्दशहर-नरौरा
500. उत्तर प्रदेश में वनों के वैज्ञानिक प्रबन्ध हेतु प्रथम 'कार्य योजना वन विभाग' कब स्थापित किया गया?
(A) 1909 ई.
(B) 1884 ई.
(C) 1854 ई.
(D) 1896 ई.
501. उत्तर प्रदेश में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम की मदद से चलाई जाने वाली वन परियोजनान कौनसी है?
(A) आधुनिक अग्निशमन परियोजना
(B) वन्य विकास परियोजना
(C) आधुनिक वृक्षारोपण परियोजना
(D) वन रक्षण परियोजना
502. उत्तर प्रदेश में सुरक्षित वनों की वन सम्पदा के उपयोग का अधिकार किसे दिया गया है?
(A) उत्तर प्रदेश वन विभाग
(B) उत्तर प्रदेश वन जीव परिषद
(C) उत्तर प्रदेश वन निगम
(D) उत्तर प्रदेश वन रक्षण विभाग
503. उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक परम्परा में 'पूरन भगत' निम्नलिखित में से क्या है?
(A) लोकनृत्य
(B) नृत्यनाटिका
(C) लोकगीत
(D) कुछ नहीं
504. 'विरहा; 'आल्हा; 'रसिया' आदि लोकगीतों की परम्परा किस प्रदेश में पाई जाती है?
(A) गुजरात
(B) उत्तर प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) राजस्थान
505. उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के आदिवासियों द्वारा कौन-सा नृत्य किया जाता है?
(A) देवी नृत्य
(B) छपेली नृत्य
(C) पाई डण्डा नृत्य
(D) करमा नृत्य
506. उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध अच्छन महाराज, शंभू महाराज व लच्छू महाराज की कत्थक नृत्यशैली किस नाम से प्रसिद्ध है?
(A) बड़ा खयाल
(B) सैनिया घराना
(C) लखनऊ घराना
(D) टप्पा गायकी
507. उत्तर प्रदेश की किस जनजाति की उपजातियां कठरिया, डिगोरा तथा राना हैं?
(A) बुक्सा
(B) थारु
(C) महीगीर
(D) खरवार
508. उत्तर प्रदेश किस जिले में थारु जनजाति के लोगों को शिक्षित करने हेतु महाविद्यालय स्थापित किया गया है?
(A) जौनपुर
(B) गोरखपुर
(C) पीलीभीत
(D) लखीमपुर
509. उत्तर प्रदेश की कौन सी जनजाति बिजनौर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करती है?
(A) बुक्सा
(B) थारु
(C) माहीगीर
(D) खरवार
510. खरवार नामक जनजाति उत्तर प्रदेश के किस जिले में निवास करती है?
(A) बरेली
(B) मिर्जापुर
(C) मेरठ
(D) कानपुर
511. उत्तर प्रदेश की खरवार जनजाति की निम्नलिखित में से कौन सी उपजाति नहीं है?
(A) खेरी
(B) सूरजवंशी
(C) बनरावत
(D) पटबंदी
512. थारु जनजाति में कैसी परिवार प्रथा है?
(A) दोनों में से कोई नहीं
(B) संयुक्त प्रथा
(C) सीमित प्रथा
(D) दोनों प्रकार की प्रथाएं
513. बिरादरी पंचायत किस जनजाति का प्रमुख आदिवासी राजनीतिक संगठन है?
(A) बुक्सा
(B) थारू
(C) खरवार
(D) इनमें से कोई नहीं
514. उत्तर प्रदेश की खरवार जाति द्वारा निम्नलिखित में से कौन-सा त्यौहार नहीं मनाया जाता?
(A) दीपावली
(B) मकर संक्रान्ति
(C) होली
(D) ग्राम देवीपूजा
515. राउत और मोझयाली किस जनजाति की उपजातियां हैं?
(A) थारू
(B) खरवार
(C) बुक्सा
(D) किसी भी जनजाति की नहीं
516. निम्नलिखित में से कौनसी चित्रकला शैली उत्तर प्रदेश की है?
(A) बुंदेल शैली
(B) कंदरा शैली या मिर्जापुर की विलुप्त शैली
(C) बृज या मथुरा शैली
(D) उपरोक्त सभी
517. उत्तर प्रदेश की 'आगरा शैली' अन्य किस नाम से जानी जाती है?
(A) जहांगीर शैली
(B) मुगल शैली
(C) बाबर शैली
(D) इनमें से कोई नहीम
518. निम्नलिखित में से कौनसा चित्रकार उत्तर प्रदेश से संबंधित है?
(A) ' जगन्नाथ मुरलीधर अहिवादी
(B) श्री कृष्ण चैतन्य भट्ट
(C) चमन सिंह 'चमन
(D) सभी
519. उत्तर प्रदेश का निम्नलिखित में से कौनसा चित्रकार मिश्रित चित्रकला शैली से संबंधित है?
(A) सुमानव
(B) रामचन्द्र शुक्ल
(C) रणवीर सिंह सक्सेना
(D) सभी
520. इनमें से उत्तर प्रदेश कौन सा चित्रकार कलैण्डर व धार्मिक चित्रों के लिए प्रसिद्ध है?
(A) योगेन्द्र नाथ वर्मा
(B) नित्यानन्द
(C) सेवाराम
(D) अजमत शाह
521. निम्नलिखित में से कौनसा फिल्मी व टी. वी. कलाकार उत्तर प्रदेश का नहीं?
(A) नसीरुद्दीन शाह
(B) भारत भूषण
(C) के. एन. सिंह
(D) प्राण
522. निम्नलिखित में से कौनसा फिल्मी कलाकार उत्तर प्रदेश से संबंधित है?
(A) कंवलजीत
(B) जयंत
(C) अरुण गोविल
(D) सभी
523. निम्नलिखित में से कौनसा निर्माता-निर्देशक उत्तर प्रदेश से संबंधित है?
(A) अनिल शर्मा
(B) प्रकाश मेहरा
(C) अलीसरदार जाफरी
(D) यश चोपड़ा
524. 'पाकीजा' फिल्म उत्तर प्रदेश के किस प्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक द्वारा बनाई गई थी?
(A) रतन मोहन
(B) कमाल अमरोही
(C) बासु चटर्जी
(D) हरमेश मल्होत्रा
525. निम्नलिखित में से कौन सा फिल्म लेखक उत्तर प्रदेश से संबंधित है?
(A) कमाल अमरोही
(B) डा. राही मासूम रजा
(C) पं. मुखराज शर्मा
(D) सभी
526. वाराणसी घराने की गायकी का जनक किसे माना जाता है?
(A) हुसैन खां
(B) वाजिद अली शाह
(C) पं. बड़े रामदास जी मिश्र
(D) पं. राम सहाय
527. उत्तर प्रदेश के अन्तर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त शहनाई वादक का नाम बताइए।
(A) कामता प्रसाद
(B) उस्ताद हुसैन शर्की
(C) उस्ताद बिस्मिल्ला खां
(D) पं. रामजी मिश्र
528. उत्तर प्रदेश के पं. रविशंकर निम्नलिखित में से किससे संबंधित थे?
(A) सारंगी वादन
(B) सितार वादन
(C) तबला वादन
(D) शहनाई वादन
529. सन् 1919 में ब्रिटिश शासनकाल में उत्तर प्रदेश के शासक को किस नाम से जाना जाता था?
(A) गवर्नर
(B) वायसराय
(C) लार्ड
(D) गवर्नर जनरल
530. उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि भारत-प्रसिद्ध कुम्भ मेले का आयोजन कितने वर्ष बाद किया जाता है?
(A) प्रति छठे वर्ष
(B) प्रति बारहवें वर्ष
(C) प्रति दसवें वर्ष
(D) प्रति चौथे वर्ष
531. उत्तर प्रदेश में प्रसिद्ध अर्द्धकुम्भ मेले का आयोजन कितने वर्ष बाद किया जाता है?
(A) प्रति दूसरे वर्ष
(B) प्रति बारहवें वर्ष
(C) प्रति आठवें वर्ष
(D) प्रति छठे वर्ष
532. 'विदुर का टिला' नामक स्थान उत्तर प्रदेश में कहां पर स्थित है?
(A) मथुरा
(B) इलाहाबाद
(C) गोकुल
(D) हस्तिनापुर
533. प्रसिद्ध जैन तीर्थस्थल हस्तिनापुर, उत्तर प्रदेश के किस जिले के अन्तर्गत आता है?
(A) आगरा जिला
(B) मेरठ जिला
(C) बिजनौर जिला
(D) सहारनपुर जिला
534. प्रसिद्ध आनन्द भवन उत्तर प्रदेश के किस नगर में स्थित है?
(A) लखनऊ
(B) मेरठ
(C) आगरा
(D) इलाहाबाद
535. संकिता उत्तर प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(A) बागपत
(B) मेरठ
(C) फर्रुखाबाद
(D) वाराणसी
536. विश्व-प्रसिद्ध ताजमहल उत्तर प्रदेश के किस नगर में स्थित है?
(A) आगरा
(B) मथुरा
(C) लखनऊ
(D) फतेहपुर सीकरी
537. एतमादुद्दौला का मकबरा उत्तर प्रदेश के किस नगर के समीप स्थित है?
(A) अलीगढ
(B) आगरा
(C) मेरठ
(D) इलाहाबाद
538. प्रसिद्ध बुलन्द दरवाजा उत्तर प्रदेश में कहां पर स्थित है?
(A) फतेहपुर सीकरी
(B) आगरा
(C) अलीगढ
(D) मेरठ
539. शेख अलीम चिश्ती की दरगाह उत्तर प्रदेश में कहां पर स्थित है?
(A) अलीगढ
(B) मेरठ
(C) फतेहपुर सीकरी
(D) लखनऊ
540. 'बिठुर' नामक तीर्थस्थल उत्तर प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(A) सहारनपुर में
(B) आगरा में
(C) कानपुर में
(D) झांसी में
541. अयोध्या से किस वंश के शासक का महत्त्वपूर्ण शिलालेख मिला है?
(A) पुष्यमित्र शुंग
(B) अशोक
(C) समुद्रगुप्त
(D) चन्द्रगुप्त
542. एअर फोर्स पैराट्रूपर्स ट्रेनिंग स्कूल उत्तर प्रदेश के किस नगर में स्थित है?
(A) सहारनपुर
(B) वाराणसी
(C) आगरा
(D) कानपुर
543. 'सेठ गंगासागर जटिया पॉलिटेक्निक' उत्तर प्रदेश में कहां पर स्थित है?
(A) गाजियाबाद
(B) बुलन्दशहर
(C) इटावा
(D) कानपुर
544. 'एरोनॉटिकल ट्रेनिंग इंस्टीट्युट' उत्तर प्रदेश के किस नगर में है?
(A) वाराणसी
(B) कानपुर
(C) लखनऊ
(D) इलाहाबाद
545. 'राजकीय चर्म संस्थान' उत्तर प्रदेश के किस दो नगरों में स्थित है?
(A) गोरखपुर-मथुरा
(B) कानपुर-मेरठ
(C) कानपुर-आगरा
(D) आगरा-बरेली
546. भातखण्डॆ हिन्दुस्तानी संगीत महाविद्यालय' उत्तर प्रदेश के किस नगर में है?
(A) इलाहाबाद
(B) लखनऊ
(C) आगरा
(D) वाराणसी
547. जैन विद्या शोध संस्थान उत्तर प्रदेश के किस नगर में है?
(A) सहारनपुर
(B) मेरठ
(C) लखनऊ
(D) आगरा
548. उत्तर प्रदेश में राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय किस जिले में है?
(A) लखनऊ
(B) मेरठ
(C) वाराणसी
(D) प्रयागराज
549. के. डी. सिंह 'बाबू' स्टेडियम उत्तर प्रदेश के किस नगर में स्थित है?
(A) मेरठ
(B) कानपुर
(C) मोदीनगर
(D) लखनऊ
550. वीर बहादुर सिंह स्पोट्र्स कॉलेज उत्तर प्रदेश के किस नगर में स्थित है?
(A) लखनऊ
(B) गोरखपुर
(C) जौनपुर
(D) मेरठ
551. खेल का सामान बनाने के उत्तर प्रदेश के दो प्रमुख केन्द्र कौन से नगर में है?
(A) बरेली व मुजफ्फरनगर
(B) मुरादाबाद व इलाहाबाद
(C) आगरा व मेरठ
(D) कानपुर व सहारनपुर
552. उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित स्थानों में से किस स्थान पर खेल प्रशिक्षण स्टेडियम नहीं है?
(A) मेयोहाल, इलाहाबाद
(B) लखनऊ
(C) जौनपुर
(D) आगरा
553. उत्तर प्रदेश की प्रसिद्ध खिलाड़ी कु. वीणा भूषण किस खेल से सम्बन्धित है?
(A) तैराकी
(B) बैडमिंटन
(C) एथलेटिक्स
(D) टॆबल टेनिस
554. उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी मुहम्मद कैफ किस खेल से सम्बन्धित है?
(A) क्रिकेट
(B) एथलेटिक्स
(C) तैराकी
(D) टेबल टेनिस
555. उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी मेजर ए. के. सिंह ने किस खेल में विश्व रिकार्ड बनाया?
(A) तैराकी
(B) नौकायन
(C) वॉलीबॉल
(D) हॉकी
556. उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी सुरेश रैना किस खेल से सम्बन्धित है?
(A) क्रिकेट
(B) बैडमिंटन
(C) शूटिंग
(D) हॉकी
557. विश्व रिकार्ड बनाने वाले कैप्टन एस. शेखर किस खेल से सम्बन्धित हैं?
(A) बॉडी बिल्डिंग
(B) नौकायन
(C) हॉकी
(D) बैडमिंटन
558. उत्तर प्रदेश के किस खिलाड़ी ने ग्लासगो राष्ट्रमंडल खेल 2014 में स्वर्ण पदक जीता है?
(A) पवन कुमार
(B) अमित कुमार
(C) जीतू राय
(D) साक्षी मलिक
559. निम्नलिखित में से कौन सा राजनेता उत्तर प्रदेश का रहने वाला नहीं है?
(A) महात्मा गांधी
(B) पं. मदन मोहन मालवीय
(C) पं. मोतीलाल नेहरु
(D) डाॅ. कैलाशनाथ काटजू
560. निम्नलिखित में से उत्तर प्रदेश का कौन सा व्यक्ति राजनिति से संबंधित नहीं है ?
(A) जोश मलीहाबादी
(B) चौधरी चरण सिंह
(C) आचार्य नरेन्द्र देव
(D) सी. वाई. चिंतामणि
561. स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री किस प्रदेश से थे?
(A) गुजरात
(B) महाराष्ट्र
(C) उत्तर प्रदेश
(D) पंजाब
562. उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित में से किस संस्कृत विद्वान ने 1977 में विश्व संस्कृत सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व किया था?
(A) लक्ष्मीनारायण लाल
(B) बद्रीनाथ शुक्ला
(C) डाॅ. मदन मिश्रा
(D) महादेवी वर्मा
563. देश के, उत्तर प्रदेश के निवासी, उस प्रधानीमंत्री का नाम बताइए जो अपने कार्यकाल में कभी संसद में नहीं जा सका?
(A) राजीव गांधी
(B) वी. पी. सिंह
(C) चौधरी चरण सिंह
(D) चन्द्रशेखर
564. उत्तर प्रदेश में स्थित देश के प्रथम केन्द्रीय कारागार का प्रथम महानिरीक्षक किसे नियुक्त किया गया था?
(A) सर विलियम जॉन
(B) विलियम एच. डडहॉक
(C) लार्ड कनिंघम
(D) लार्ड वैवेल
565. लखनऊ में स्थित वर्तमान 'भातखण्डॆ हिन्दुस्तानी संगीत महाविद्यालय' की नींव कब पड़ी?
(A) 4 सितम्बर, 1926
(B) 15 जुलाई, 1926
(C) 20 जून, 1926
(D) 10 दिसम्बर, 1926
566. लखनऊ में स्थित वर्तमान 'भातखण्डॆ हिन्दुस्तानी संगीत महाविद्यालय' का पहले क्या नाम था?
(A) सर विलियम मैरिस
(B) मैरिस कॉलेज अॉफ हिन्दुस्तानी म्युजिक
(C) पाश्चात्य हिन्दुस्तानी म्युजिक
(D) हिन्दुस्तानी म्युजिक
567. उत्तर प्रदेश में मत्स्य पालन का शुभारम्भ कब हुआ?
(A) 1955 में
(B) 1944 में
(C) 1942 में
(D) 1947 में
568. बखीरा पक्षी-विहार जहाँ स्थित है, वह जगह है ?
(A) फैजाबाद
(B) बस्ती
(C) उन्नाव
(D) गोण्ड
569. वह स्तूप-स्थल, जिसका सम्बन्ध भगवान बुद्ध के जीवन की किसी घटना से नहीं रहा है, है ?
(A) सांची
(B) सारनाथ
(C) कुशीनगर
(D) बोधगया
570. भारत में उत्तर प्रदेश जिस पैदावार का सबसे बड़ा उत्पादक है, वह है ?
(A) मसाले (Spices)
(B) खाद्यान्न (Cereals)
(C) तिलहन (Oilseeds)
(D) दलहन (Pulses)
571. रोजगार की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा उद्योग है ?
(A) सीमेंट (Cement)
(B) सूती मिल (Textile mills)
(C) हथकरघा (Handloom)
(D) चमड़ा (Leather)
572. उत्तर प्रदेश में बौद्ध एवं जैनियों दोनों की प्रसिद्ध तीर्थस्थल है ?
(A) कौशाम्बी
(B) सारनाथ
(C) देवीपाटन
(D) कुशीनगर
573. उर्दू को, जिस वर्ष उत्तर प्रदेश की दूसरी आधिकारिक भाषा के रूप में सरकारी मान्यता प्रदान की गई, वह था ?
(A) 1987
(B) 1989
(C) 1999
(D) 1991
574. उत्तर प्रदेश के ब्रजमण्डल का सम्बन्ध इनमें से किस लोकनृत्य से है?
(A) छोलिया
(B) चरकुला
(C) नटवरी
(D) जोगिनी
575. उत्तर प्रदेश में लघु एवं मध्यम उपक्रमों को, जिसके द्वारा दीर्घकालीन ऋण उपलब्ध कराया जा है, वह है ?
(A) उत्तर प्रदेश वित्तीय निगम उपयुक्त
(B) उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम
(C) उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास निगम
(D) सभी
576. उत्तर प्रदेश, निम्नलिखित में से किन फसलों का देश में सबसे बड़ा उत्पादक है?
(A) गन्ना
(B) आलू
(C) चावल
(D) तम्बाकू और आलू
577. भातखण्डॆ संगीत संस्थान, लखनऊ डीम्ड विश्वविद्यालय बना ?
(A) 2004 में
(B) 1998 में
(C) 2001 में
(D) 2003 में
578. उत्तर प्रदेश में विकास केन्द्र परियोजना (Growth Centre Project) का शुभारम्भ किया गया था ?
(A) दिसम्बर 2005 में
(B) अक्टूबर 2001 में
(C) सितम्बर 2005 में
(D) फरवरी 2006 में
579. कार्तिक एक लोकनृत्य (Folk Dance) है ?
(A) पूर्वांचल का
(B) बुन्देलखण्ड का
(C) अवध का
(D) रुहेलखण्ड का
580. उत्तर प्रदेश में कृतिम रबड़ का कारखाना अवस्थित है
(A) कानपुर
(B) गाजियाबाद
(C) नोएडा
(D) लखनऊ
581. निम्नलिखित में से किसने लखनऊ के सांस्कृतिक क्रियाकलापों में योगदान नहीं दिया था?
(A) इलियास खाँ
(B) मेंहदी
(C) बिन्दा दीन
(D) उस्ताद दूल्हे खाँ
582. उत्तर प्रदेश में मूल्य वर्धित कर लागू हुआ ?
(A) 1 अप्रैल, 2008
(B) 1 अप्रैल, 2007
(C) 1 जनवरी, 2008
(D) 1 जनवरी, 2009
583. उत्तर प्रदेश ने उच्चतम औद्योगिक वृद्धि दर अंकित की
(A) 11वीं पंचवर्षीय योजना में
(B) 5 वीं पंचवर्षीय योजना में
(C) 6 वीं पंचवर्षीय योजना में
(D) 10 वीं पंचवर्षीय योजना में
584. हिन्दू-मुस्लिम एकता का प्रतीक 'सुलह कुल' उत्सव उत्तर प्रदेश में आयोजित किया जाता है ?
(A) लखनऊ में
(B) मेरठ में
(C) अलीगढ में
(D) आगरा में
585. द अॉपरेशन ग्रीन परियोजना का उत्तर प्रदेश में शुभारंभ हुआ था ?
(A) 1952 में
(B) 1995 में
(C) 2001 में
(D) 2005 में
586. उत्तर-दक्षिण तथा पूर्व-पश्चिम गलियारे (Corridors) मिलते हैं ?
(A) लखनऊ में
(B) झांसी में
(C) कानपुर में
(D) वाराणसी में
587. सुविख्यात चित्र सत्यम् शिवम् सुन्दरम् की रचना की थी ?
(A) शिवनन्दन नौटियाल ने
(B) महेन्द्रनाथ सिंह ने
(C) नन्द किशोर शर्मा ने
(D) सरदार शोभा सिंह ने
588. उत्तर प्रदेश सरकार को आय का सबसे बड़ा भाग प्राप्त होता है ?
(A) केन्द्र से उत्पाद शुल्क के भाग से
(B) व्यापार कर से
(C) पंजीकरण शुल्क से
(D) जमीन की मालगुजारी (Land revenue) से
589. फिरोजाबाद किस उत्पादन के लिए मशहूर है?
(A) ताले
(B) चूड़ियाँ
(C) जूते
(D) चाकू
590. निम्नलिखित में से कौन-सा उत्तर प्रदेश का लोकगीत नहीं है?
(A) ढोला मारू
(B) बिरहा
(C) रसिया
(D) कजरी
591. केन्द्रीय उपोष्ण उद्यान संस्थान (Central Institute for Sub-tropical Horticultura- CISH) स्थित है ?
(A) वाराणसी में
(B) झाँसी में
(C) सहारनपुर में
(D) लखनऊ में
592. ओबरा ताप विद्युत केन्द्र की स्थापना किस देश के सहयोग से की गई?
(A) जापान
(B) सोवियत रूस
(C) अमरीका
(D) जर्मनी
593. उत्तर प्रदेश में हैं ?
(A) 60 लोक सभा सीट
(B) 70 लोक सभा सीट
(C) 80 लोक सभा सीट
(D) 90 लोक सभा सीट
594. 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश का जनसंख्या का घनत्व है ?
(A) 928 प्रति वर्ग किलोमीटर
(B) 829 प्रति वर्ग किलोमीटर
(C) 889 प्रति वर्ग किलोमीटर
(D) 1028 प्रति वर्ग किलोमीटर
595. निम्नलिखित में से किस फसल के उत्पादन में उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा उत्पादक है?
(A) मक्का के
(B) चावल के
(C) आलू के
(D) जौ के
596. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सम्मेलित है?
(A) सिंगरौली - जल शक्ति स्टेशन
(B) नरोरा - तापीय शक्ति संयंत्र
(C) मथुरा - तेल शोधशाला
(D) इलाहाबाद - एल्युमिनियम परिष्करण
597. निम्नलिखित में से कौन सा जनपद इलाहबाद जनपद के साथ सीमा नहीं बनाता है?
(A) जौनपुर
(B) चित्रकूट
(C) संत रविदास नगर
(D) सोनभद्र
598. धुरिया लोकनृत्य (Folk dance) है ?
(A) पूर्वांचल का
(B) अवध का
(C) बुन्देलखण्ड का
(D) रोहेलखण्ड का
599. 'हिण्डालको' (Hindalco) स्थापित है ?
(A) मोदीनगर में
(B) राबर्टसगंज में
(C) रेनूकुट में
(D) गोंडा में
600. उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जिस आयु वर्ग तक के बच्चों को प्राथमिक शिक्षा उपलब्ध कराने में उच्च प्राथमिकता दी जा रही है, वह है ?
(A) 5 वर्ष तक
(B) 7 वर्ष तक
(C) 12 वर्ष तक
(D) 14 वर्ष तक
601. अर्जुन बॉंध नहर से उत्तर प्रदेश का लाभान्वित जिला है?
(A) एटा
(B) गोरखपुर
(C) हमीरपुर
(D) इटावा
602. उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित खिलाड़ियों में से किसने अर्जुन पुरस्कार व लक्ष्मण पुरस्कार दोनों प्राप्त किए हैं ?
(A) सुरेश रैना
(B) मोहम्मद कैफ
(C) आर. पी. सिहं
(D) रनबीर सिंह
603. उत्तर प्रदेश में शिक्षा मित्र योजना की शुरुआत किस वर्ष की गई थी?
(A) 2000 - 03
(B) 1999 - 2000
(C) 2001 - 02
(D) 2000 - 01
604. प्रतिवर्ष सूफी संत हाजी वारिस अली शाह की मजार पर मेला लगता है ?
(A) गढमुक्तेश्वर, गाजियाबाद में
(B) फतेहपुर सीकरी, आगरा में
(C) कलियर, सहारणपुर में
(D) देवा शरीफ, बाराबंकी में
605. जनगणना - 2011 के अनुसार उत्तर प्रदेश का सबसे अधीक साक्षरता वाला जिला कौन-सा है?
(A) आगरा
(B) गौतमबुद्ध नगर
(C) मेरठ
(D) बरेली
606. उर्दू का प्रथम नाटक 'इंद्रसभा' कब और किसके द्वारा लिखा गया?
(A) गिरजाधर (1835)
(B) मियां अमानत (1835)
(C) महावत खां (1859)
(D) रोशनलाल (1835)
607. देश की सबसे बड़ी भूल-भूलैया उत्तर प्रदेश में कहां पर और कौनसी है?
(A) जन्तर-मन्तर, मथुरा
(B) दीवाने खास, आगरा
(C) इमामबाड़ा, लखनऊ
(D) जन्तर-मन्तर, वाराणसी
608. उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक दूरी तय करने वाला राष्ट्रिय राजमार्ग कौन-सा है?
(A) राष्ट्रिय राजमार्ग 2
(B) राष्ट्रिय राजमार्ग 3
(C) राष्ट्रिय राजमार्ग 24
(D) राष्ट्रिय राजमार्ग 28
609. उत्तर प्रदेश प्रकाशन विभाग द्वारा कौन सी मासिक पत्रिका प्रकाशित की जाती है?
(A) उत्तर प्रदेश संदेश
(B) उत्तर प्रदेश मासिक
(C) नया दौर
(D) उपरोक्त सभी
610. अमरोहा को उत्तर प्रदेश का 70 वां जिला बनाया गया था। इसका नाम क्या रखा गया है?
(A) बुद्ध नगर
(B) ज्योतिबा फुले नगर
(C) मायानन्द नगर
(D) शिवालिक नगर
611. उत्तर प्रदेश का निम्नलिखित में से कौनसा विश्वविद्यालय निजी महल, वैयक्तिक अंशदान या दान पर शुरू नहीं किया गया था?
(A) चौ. चरणसिंह मेरठ विश्वविद्यालय
(B) बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय
(C) अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय
(D) विश्वभारती
612. 'सूचना पंचांग' का प्रकाशन प्रदेश के किस बिभाग द्वारा किया जाता है?
(A) साहित्य विभाग द्वारा
(B) फोटो फिल्म शाखा द्वारा
(C) शिक्षा विभाग द्वारा
(D) सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा
613. उत्तर प्रदेश के 'प्रकाशन विभाग' द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका 'नया दौर' किस भाषा में प्रकाशित होती है?
(A) उर्दू
(B) हिन्दी
(C) ब्रज
(D) अवधी
614. निम्नलिखित में से कौन-सी लाइब्रेरी उत्तर प्रदेश के लखनऊ में स्थित नहीं है?
(A) डिफेन्स ईंस्टीटयूट अॉफ वर्क स्टडी टेक्नीकल लाइब्रेरी
(B) उत्तर प्रदेश स्टेट म्यूजियम लाइब्रेरी
(C) एप्रोप्रिएट टेक्नोलॉजी डॆवलपमेंट एसोसिएशन लाइब्रेरी
(D) जियोलॉजीकल सर्वे अॉफ इण्डिया लाइब्रेरी
615. उत्तर प्रदेश में स्वतंत्र रूप से 'मत्स्य विभाग' की स्थापना किसकी अधीनता में और कब की गई?
(A) श्री पी. के. नारायण, 1985
(B) डॉ. बी. रेड्डी, 1947
(C) डॉ. बी. सुन्तदराज, मत्स्य विकास अधिकारी, 1947
(D) डॉ. सुब्रामणियम स्वामी, 1950
616. उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि भारत का पहला पुल कहां पर और किसके द्वारा बनवाया गया?
(A) इलाहाबाद में गंगा नदी पर (अकबर द्वारा)
(B) लखनऊ में गोमती नदी पर (जेसप कम्पनी द्वारा)
(C) आगरा में यमुना नदी पर (मुगल बादशाह द्वारा)
(D) मथुरा में यमुना नदी पर (अंग्रेजो द्वारा)
617. उत्तर प्रदेश की सबसे विशाल शैक्षिक परिक्षा आयोजित करने वाली संस्था का नाम बताइये?
(A) केन्द्रीय परीक्षा बोर्ड समिति, इलाहाबाद
(B) उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, इलाहाबाद
(C) उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, इलाहाबाद
(D) अवर सेवा चयन परिषद, इलाहाबाद
618. धातु का प्रयोग मानव ने किस युग में सीखा ?
(A) ताम्र युग
(B) पूर्व पाषाण युग
(C) उत्तर पाषाण युग
(D) किसी में नहीं
619. सर्वप्रथम मानव ने किस धातु का प्रयोग करना शुरु किया?
(A) तांबा
(B) लोहा
(C) सोना
(D) जस्ता
620. छठी शताब्दी में वर्तमान उत्तर प्रदेश में कितने महाजनपद थे?
(A) 8
(B) 15
(C) 19
(D) 11
621. मौर्य वंश का संस्थापक कौन था?
(A) अशोक
(B) बिन्दुसार
(C) वृहद्रथ
(D) चन्द्रगुप्त मौर्य
622. पुष्यमित्र शुंग द्वारा किये गए अश्वमेध यज्ञों का विवरण किस लेख में मिलता है?
(A) इलाहबाद लेख
(B) सारनाथ लेख
(C) मथुरा लेख
(D) अयोध्या लेख
623. गुप्त सम्राट समुद्रगुप्त की दिग्विजयों का विवरन प्रदेश के किस लेख में मिलता हैं?
(A) इलाहाबाद लेख
(B) कालसी लेख
(C) अयोध्या लेख
(D) किसी से नहीं
624. 1857 ई के स्वतंत्रता संग्राम का प्रारम्भ उत्तर प्रदेश के किस नगर से और कब हुआ?
(A) आगरा, 15 अगस्त
(B) मेरठ, 10 मई
(C) लखनऊ, 10मई
(D) कानपुर, 12 मई
625. दिल्ली डिवीजन उत्तर-पश्चिमी प्रदेश से किस सन में अलग किया गया?
(A) 1857
(B) 1858
(C) 1865
(D) 1950
626. सन 1858 में उत्तर प्रदेश की राजधानी आगरा से किस नगर में स्थानान्तरित कर दी गई?
(A) इलाहाबाद
(B) बनारस
(C) अवध
(D) मथुरा
627. निम्नलिखित में से कौनसा घराना नृत्य संस्कृति से सम्बन्धित है?
(A) आगरा घराना
(B) ख्याल और बाज लखनऊ
(C) बनारसी राजघराना
(D) रामपुर दरबार
628. प्रतिवर्ष प्रसिद्ध सूफी संत हाजी वारिस अली शाह की मजार पर मेला लगता है ?
(A) गढमुक्तेश्वर में
(B) फतेहपुर सीकरी में
(C) कलियार में
(D) देवा शरीफ में
629. लोक नृत्य 'राहुला' का सम्बन्ध उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित में से किस एक क्षेत्र से है?
(A) बुन्देलखण्ड क्षेत्र से
(B) पूर्वी क्षेत्र से
(C) पश्चिमी क्षेत्र से
(D) मध्य क्षेत्र से
630. प्रमुख लोकनृत्य (Folk Dance) चरकुला निम्नलिखित में से किस क्षेत्र का है?
(A) बुन्देलखण्ड
(B) अवध
(C) बृजभूमि
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
631. उत्तर प्रदेश कितने जलवायु क्षेत्रों में विभाजित किया गया है?
(A) 7 शस्य जलवायु क्षेत्र
(B) 11 शस्य जलवायु क्षेत्र
(C) 9 शस्य जलवायु क्षेत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
632. पिछले दो दशकों में उत्तर प्रदेश की जनसंख्या में वृद्धि का कारण है ?
(A) तेजी से शहरीकरण
(B) बढती साक्षरता की दर
(C) स्वाथ्य सुधार एवं बीमारोयों पर नियन्त्रण
(D) सुधरती कृषि
633. निम्नलिखित में से कौनसा नृत्य सुमेलित नहीं है?
(A) कर्मा - महोबा
(B) नटवरी - पूर्वांचल
(C) धीवर - कहार
(D) घुरिया - बुन्देलखण्ड
634. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा सुमेलित नहीं है?
(A) तेलशोधन कार्य - मथुरा
(B) इण्डियन टेलीफोन इण्डस्ट्रीज -रायबरेली
(C) भारत इलेक्ट्रॉनिक लि. -नोएडा
(D) डीजल लोकोमोटिव वर्क्स -वाराणसी
635. संगीत शिक्षा हेतु उत्तर प्रदेश में जो प्रथम संगीत महाविद्यालय स्थापित हुआ, वह था,
(A) संगीत नाटक अकादमी
(B) भातखण्डॆ हिन्दुस्तानी संगीत महाविद्यालय
(C) ललित कला अकादमी
(D) भारतेन्दु नाटय अकादमी
636. उत्तर प्रदेश की जनसंख्या वृद्धि की दर राष्ट्रीय औसत से अधिक रही ?
(A) 1971-81 के दशक में
(B) 1941-51 के दशक में
(C) 1951-61 के दशक में
(D) 1961-71 के दशक में
637. 1857 के विद्रोह में ताँत्या टोपे ने किस जगह पर क्रन्ति का संचालन किया ?
(A) मथुरा
(B) लखनऊ
(C) कानपुर
(D) काल्पी
638. कानपुर मे 1857 में क्रान्तिकारियों का नेतृत्व किसने किया ?
(A) मौलवी अहमद साह
(B) रानी लक्ष्मीबाई
(C) नाना साहेब
(D) तांत्या टोपे
639. 1905 के बनारस अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की?
(A) लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक
(B) श्री गोपालकृष्ण गोखले
(C) पं. मोतीलाल नेहरू
(D) मदन मोहन मालवीय
640. 1904 में कांग्रेस का चौथा अधिवेशन उत्तर प्रदेश के किस नगर में हुआ?
(A) लखनऊ
(B) बनारस (काशी)
(C) कानपुर
(D) प्रयाग (इलाहाबाद)
641. अंग्रेजी सेनापति ह्यूरोज को उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र की क्रान्ति के दमन का कार्य सौंपा गया?
(A) अवध
(B) बनारस
(C) बुन्देलखण्ड
(D) कानपुर
642. कुंवर सिंह ने अंग्रेज कर्नल मिलमेन को कब परास्त किया?
(A) 7 अगस्त, 1858
(B) 26 मार्च, 1858
(C) 24 अप्रैल, 1858
(D) 26 मई, 1858
643. उत्तर प्रदेश में स्थित पैना नामक स्थान के जमींदारों ने अपने किसानों के साथ मिलकर अंग्रेजों की नावों को घाघरा नदी में कब डुबोया था ?
(A) 21 मई,1857
(B) 31 मई, 1857
(C) 20 जून, 1858
(D) 14 मार्च, 1857
644. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर नगर पर नाजिम मीर मोहम्मद हसन ने कब अधिकार कर, स्वतंत्रता की घोषणा की?
(A) 22 मई, 1857
(B) 20 दिसम्बर, 1857
(C) 21 सितम्बर, 1857
(D) 12 सितम्बर, 1857
645. उत्तर प्रदेश में स्थित बरेली एवं रुहेलखण्ड पर अंग्रेजों ने पुनः अधिकार कब किया?
(A) 15 फरवरी, 1858
(B) 10 मई, 1858
(C) 14 जून, 1858
(D) 7 मई, 1858
646. फर्रुखाबाद (उत्तर प्रदेश) के नवाब तफज्जुल हुसैन, मेहंदी हसन आदि सेनाओं ने अंग्रेजी सेना के सामने कब आत्मसमर्पण किया?
(A) 30 दिसम्बर, 1858
(B) 16 दिसम्बर, 1858
(C) 30 जनवरी, 1858
(D) 5 सितम्बर, 1858
647. गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) के समीप स्थित चौरी-चौरा हत्याकांड कब हुआ?
(A) 27 फरवरी, 1922
(B) 10 अप्रैल, 1922
(C) 5 फरवरी, 1921
(D) 5 फरवरी, 1922
648. उत्तर प्रदेश का वर्तमान नाम (उत्तर प्रदेश) कब पड़ा?
(A) 14 फरवरी, 1950
(B) 12 जनवरी, 1950
(C) 16 जनवरी, 1950
(D) 22 जनवरी, 1950
649. उत्तर प्रदेश भारतीय गणतंत्र का एक पूर्ण राज्य कब बना?
(A) 20 जनवरी, 1950
(B) 26 जनवरी, 1950
(C) 15 जनवरी, 1950
(D) 15 अगस्त, 1950
650. उत्तर प्रदेश में जमींदारी प्रथा का उन्मूलन और भूमि सुधार अधिनियम कब लागू हुआ?
(A) 16 जनवरी, 1951
(B) 26 जनवरी, 1951
(C) 12 जनवरी, 1951
(D) 14 जनवरी, 1950
651. 182 ई. पू. के युद्ध में यूनानी योद्धा मेनाण्डर ने उत्तर प्रदेश के किस नगर पर कब्जा किया था?
(A) आगरा
(B) फतेहपुर
(C) झांसी
(D) मथुरा
652. उत्तर प्रदेश में खानवा का प्रसिद्ध युद्ध किनके बीच लड़ा गया?
(A) बाबर-मेदिनी राय
(B) बाबर-राणासांगा
(C) बाबर-इब्राहिम लोदी
(D) बाबर-हेमू
653. उत्तर प्रदेश में खानवा का प्रसिद्ध युद्ध किनके बीच लड़ा गया?
(A) बाबर-मेदिनी राय
(B) बाबर-राणासांगा
(C) बाबर-इब्राहिम लोदी
(D) बाबर-हेमू
654. उत्तर प्रदेश में कालिंजर (1202-1203ई.) का युद्ध किनके बीच हुआ था?
(A) मुहम्मद गोरी-जयचन्द्र
(B) मुहम्मद गोरी-परमर्दीदेव
(C) कुतुबुद्दीन ऎबक-परमर्दीदेव
(D) इलतुतमिश-जयसिंह
655. उत्तर प्रदेश में कालिंजर के दुर्ग का घेरा शेरशाह ने कब डाला था?
(A) 1542ई.
(B) 1540ई.
(C) 1545ई.
(D) 1548ई.
656. शेरशाह के कालिंजर आक्रमण के समय वहां का शासक कौन था?
(A) वीरभान
(B) कीरत सिंह
(C) पू्र्णमल
(D) मालदेव
657. औरंगजेब द्वारा आगरा के किले पर कब अधिकार किया गया था?
(A) 1जनवरी, 1658ई.
(B) 10मार्च, 1655ई.
(C) 15जून, 1644ई.
(D) 8 जून, 1658ई.
658. उत्तर प्रदेश में अवध के सूबेदार शुजाउद्दौला को अंग्रेजों द्वारा कब हटाया गया?
(A) 1754 ई.
(B) 1765 ई.
(C) 1772 ई.
(D) 1775 ई.
659. अंग्रेज कर्नल फ्लैचर ने अवध के सूबेदार शुजाउद्दौला को पराजित कर प्रदेश के किन दो नगरों पर कब्जा किया था?
(A) आगरा-कानपुर
(B) बनारस-इलाहाबाद
(C) मथुरा-जौनपुर
(D) गाजीपुर-अलीगढ
660. उत्तर प्रदेश के मेरठ नगर में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का प्रारम्भ कब हुआ?
(A) 28 मई, 1857
(B) 10 अप्रैल,1857
(C) 17 जून, 1857
(D) 10 मई, 1857
661. सन् 1857 में अवध में ब्रिटिश सरकार के विरुद्ध हुए विद्रोह को किसकी सहायता से दबाया जा सका?
(A) जर्मन
(B) पहाड़ी
(C) जाट
(D) गोरखा
662. प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के दौरान अवध में हुए विद्रौह का नेतृत्व किसने किया था?
(A) तांत्या टोपे
(B) बेगम हजरत महल
(C) नाना साहब
(D) बहादुर खान
663. उत्तर प्रदेश में झांसी के किले पर अंग्रेजों का अधिकार कब हुआ?
(A) 5 अप्रैल,1858
(B) 25 जून,1858
(C) 10 मई, 1858
(D) 12 अगस्त, 1858
664. अवध अंग्रेजों के अधिकार में कब आया?
(A) 18 दिसम्बर, 1857
(B) 17 फरवरी, 1857
(C) 6 सितम्बर, 1857
(D) 10 जुलाई, 1857
665. बहलोल लोदी (1448) ने प्रदेश के किस स्थान पर अधिकार किया था?
(A) कालिजर
(B) जौनपुर
(C) मथुरा
(D) आगरा
666. ईस्ट इण्डीया कम्पनी ने 20 मार्च, 1772 ई. में प्रदेश का कौनसा बड़ा किला हथियाया था?
(A) इलाहाबाद का किला
(B) चुनार दुर्ग
(C) जौनपुर का किला
(D) इनमें से कोई नहीं
667. निम्नलिखित में से कौनसा व्यक्ति अलीगढ आन्दोलन से सम्बन्धित था?
(A) आगा खां
(B) सर सैय्यद अहमद खां
(C) अजीमुल्ला खां
(D) अबुल कलाम आजाद
668. बरेली में स्वतंत्रता संग्राम का नेतृत्व किसने किया?
(A) तांत्या टोपे
(B) बेगम हजरत महल
(C) अजीमुल्ला खां
(D) खान बहादुर खान
669. सन् 1857 के प्रथम स्वतंत्रता आन्दोलन का सबसे बड़ा केन्द्र प्रदेश का कौन सा नगर था?
(A) लखनऊ
(B) मेरठ
(C) इलाहाबाद
(D) कानपुर
670. हूण-गुप्त युद्ध के दौरान हूणों ने प्रदेश के निम्नलिखित में से किस नगर पर आक्रमण नहीं किया था?
(A) मथुरा
(B) अलीगढ
(C) कन्नौज
(D) कौशाम्बी
671. कुतुबुद्दीन ऎबक ने 1193 ई. में प्रदेश के किस नगर को मुस्लिम राज्य में मिलाया था?
(A) अलीगढ
(B) बिजनौर
(C) मेरठ
(D) इलाहाबाद
672. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्तम्भ लेख को सर्वप्रथम किसने पढा?
(A) जेम्स फिनेट
(B) जेम्स प्रिसेप
(C) अल्बेरूनी
(D) जहांगीर
673. प्रयाग स्तम्भ पर अशोक द्वारा कितने लेख उत्कीर्ण करवाए गए?
(A) 5 लेख
(B) 6 लेख
(C) 4 लेख
(D) 8 लेख
674. प्रयाग स्तम्भ पर अशोक के अतिरिक्त किस गुप्त शासक का महत्त्वपूर्ण लेख अंकित है?
(A) समुद्रगुप्त
(B) कुमार गुप्त
(C) चन्द्रगुप्त प्रथम
(D) चन्द्रगुप्त द्वितीय
675. प्रयाग स्तम्भ लेख पर किस मुगल शासक की राज्यारोहण की तिथि व वंशावली अंकित है?
(A) अकबर
(B) जहांगीर
(C) औरंगजेब
(D) शाहजहां
676. अहरौरा शिलालेख उत्तर प्रदेश के किस जिले में पाया गया है?
(A) वाराणसी
(B) इलाहाबाद
(C) अयोध्या
(D) गोरखपुर
677. उत्तर प्रदेश के सारनाथ (वाराणसी) नामक स्थान पर किस सम्राट का अति महत्त्वपूर्ण स्तम्भ लेख स्थित है?
(A) अशोक
(B) समुद्रगुप्त
(C) कुमार गुप्त
(D) चन्द्रगुप्त द्वितीय
678. उत्तर प्रदेश के किस स्तम्भ लेख से भारत के राष्ट्रीय चिन्ह को लिया गया है?
(A) सारनाथ स्तम्भ लेख
(B) कौशाम्बी स्तम्भ लेख
(C) मथुरा स्तम्भ लेख
(D) प्रयाग स्तम्भ लेख
679. उत्तर प्रदेश के सारनाथ में स्थित 'धर्म राजिक स्तूप' की खुदाई किसके द्वारा करवाई गई जिससे यह पता लगता है कि इस स्तूप का जीर्णॊद्धार सात बार हुआ था?
(A) 1895 ई. श्री कनिंघम द्वारा
(B) 1890 ई. में श्री ए. ओ. ह्यूम द्वारा
(C) 1905 ई. में श्री दयाराम साहनी द्वारा
(D) 1908 ई. में श्री मार्शल द्वारा
680. उत्तर प्रदेश के सारनाथ में स्थित 'धर्म राजिक' स्तूप का अन्तिम जीर्नॊद्धार किस शताब्दी में हुआ था?
(A) 10 वीं शताब्दी
(B) 12 वीं शताब्दी
(C) 13 वीं शताब्दी
(D) 11 वीं शताब्दी
681. उत्तर प्रदेश के मथुरा नगर में किस शासक का स्तम्भ लेख स्थित है?
(A) कनिष्क
(B) हुविष्क
(C) अशोक
(D) समुद्रगुप्त
682. उत्तर प्रदेश के मथुरा में स्थित कनिष्क द्वारा स्थापित स्तम्भ लेख किस लिपि में लिखा है?
(A) ब्राह्मी लिपि में
(B) हिन्दी में
(C) वैदिक लिपि में
(D) संस्कृत में
683. उत्तर प्रदेश का कौशाम्बी स्तम्भ लेख किस काल में प्रयाग में लाकर स्थापित किया गया?
(A) मुगलकाल में
(B) मौर्यकाल में
(C) अंग्रेजों के काल में
(D) गुप्तकाल में
684. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के सौहगौरा नामक स्थान पर स्थित कांस्य लेख किस काल का है?
(A) मौर्यकाल
(B) गुप्तकाल
(C) कुषाणकाल
(D) शककाल
685. उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में स्थित 'भितरी स्तम्भ लेख' किस शासक द्वारा उत्कीर्ण कराया गया?
(A) समुद्रगुप्त
(B) अशोक
(C) स्कन्दगुप्त
(D) कनिष्क
686. उत्तर प्रदेश में शिवलिंग पर अंकित लेख कहां पर स्थित हैं?
(A) बस्ती जिले के पिपरवा ग्राम में
(B) वाराणसी के समीप अहरौरा ग्राम में
(C) फतेहपुर जिले के रेहग्राम में
(D) इनमें से कहीं नहीं
687. प्राचीन कपिल वस्तु पिपरहवा ही था, यह जानकारी प्रदेश के किस लेख द्वारा होती है?
(A) शिवलिंग शिलालेख से (जिला फतेहपुर)
(B) अयोध्या शिलालेख से
(C) अहरौरा शिलालेख से (जिला वाराणसी)
(D) पिपरहवाके धातु लेख से (जिला बस्ती)
688. उत्तर प्रदेश में आगरा के लाल किले के द्वार पर किस राजपूत घुड़सवार की प्रतिमा बनी हुई है?
(A) पृथ्वीराज चौहान
(B) अमर सिंह राठौर
(C) राजा टोडरमल
(D) राजा मानसिंह
689. फतेहपुर सीकरी के किले का निर्माण किस मुगल शासक द्वारा करवाया गया था?
(A) अकबर
(B) जहांगीर
(C) शाहजहां
(D) बाबर
690. उत्तर प्रदेश में 'शेख सलीम चिश्ती की दरगाह' कहां पर स्थित है?
(A) फतेहपुर सीकरी
(B) लखनऊ
(C) मेरठ
(D) सहारनपुर
691. उत्तर प्रदेश की निम्नलिखित इमारतों में से कौनसी फतेहपुर सीकरी में स्थित नहीं है?
(A) पंच महल
(B) जहांगीर का महल
(C) मरियम का महल
(D) बीरबल का महल
692. उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में स्थित 'बरनावा का किला' किस काल में बनवाया गया था?
(A) मुगल काल
(B) महाभारत काल
(C) रामायण काल
(D) मौर्यकाल
693. चौदहवीं शताब्दी में शर्की सुल्तानोंद्वारा स्थापित 'शर्की किला' प्रदेश में कहां पर स्थित है?
(A) बदायूं
(B) जौनपुर
(C) मेरठ
(D) आगरा
694. उत्तर प्रदेश में ललितपुर जिले के देवगढ नामक स्थान पर बना किला किस काल का है?
(A) मध्य काल
(B) मुगल काल
(C) मर्यकाल
(D) गुप्तकाल
695. उत्तर प्रदेश में स्थित कालाकांकर दुर्ग (प्रतापगढ) कब और किसके द्वारा बनवाया गया था?
(A) 1680 ई. में राजा मानसिंह द्वारा
(B) 1628 ई. में राजा तेजसिंह द्वारा
(C) 1608 ई. में अकबर द्वारा
(D) 1405 ई. में कुतुबुद्दीन ऎबक द्वारा
696. उत्तर प्रदेश में स्थित 'मंगलगढ दुर्ग' (हमीरपुर) किस काल में बनवाया गया था?
(A) गुप्त काल
(B) चंदेला काल
(C) मुगल काल
(D) कुषाण काल
697. वाजिद अली शाह के समय में जिस इमारत में नर्तकियां रहा करती थीं, उसे किस नाम से पुकारा जाता था?
(A) फिरंगी महल
(B) परीखाना महल
(C) खास महल
(D) काकामहल
698. झांसी जिले में स्थित बरावा सागर का किला कब और किसके द्वारा बनवाया गया?
(A) 1785 में ओरछा नरेश उद्दतसिंह द्वारा
(B) 1405 में मुहम्मद तुगलक द्वारा
(C) 1370 में इल्तुतमिश द्वारा
(D) 1808 में राजा वीरसिंह द्वारा
699. उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में स्थित 'तालबेहट का किला' कब और किसके द्वारा बनवाया गया था?
(A) 1617 में राजा बीरबल द्वारा
(B) 1618 में राजा भरतशाह द्वारा
(C) 1526 में बाबर द्वारा
(D) 1645 में राजा भागमल द्वारा
700. निम्नलिखित में से कौनसी इमारत अकबर द्वारा बनवाई हुई नहीं है?
(A) अकबर का किला
(B) रामबाग
(C) जहांगीर महल
(D) आगरा का किला
701. उत्तर प्रदेश के सिकन्दरा में स्थित अकबर का मकबरा किसके द्वारा बनवाया गया था?
(A) शाहजहां
(B) जहांगीर
(C) अकबर
(D) नूरजहां
702. आगरा के रामबाग का निर्माण कब और किसके द्वारा करवाया गया था?
(A) बाबर, 1526
(B) शाहजहां, 1637
(C) हुमायुं, 1532
(D) अकबर, 1556
703. निम्नलिखित में से कौनसी इमारत आगरा के किले में स्थित नहीं है?
(A) चीनी का रोजा
(B) शीशमहल
(C) दीवाने खास
(D) खास महल
704. लखनऊ शहर में स्थित 'छोटा इमामबाड़ा' नामक इमारत का निर्माण कब और किसके द्वारा करवाया गया था?
(A) शाहजहां, 1705
(B) नवाब वाजिद अली शाह, 1818
(C) नवाब आसफउद्दौला, 1785
(D) मुहमद अली शाह, 1837
705. मथुरा में स्थित 'सती बुर्ज' का निर्माण कब और किसके द्वारा करवाया गया?
(A) राजा मानसिंह, 1675
(B) राजा कल्याण चन्द, 1563
(C) आमेर के राजा भगवान दास, 1570
(D) आदि शंकराचार्य, 8 वीं सदी
706. कौन सी इमारत विश्व के सात आश्चर्यों में से एक है?
(A) ताजमहल
(B) झांसी का किला
(C) लालकिला
(D) इनमें से कोई नहीं
707. 'डोमराजा का महल' कहां पर स्थित है?
(A) झांसी
(B) मथुरा
(C) वाराणसी
(D) आगरा
708. सम्राट अकबर की तुर्की रानी 'रुकैया बेगम का शीशमहल' प्रदेश में कहां पर स्थित है?
(A) आगरा
(B) फतेहाबाद
(C) फिरोजाबाद
(D) फतेहपुर सीकरी
709. राजा जसवंत सिंह की छतरी कहां पर स्थित है?
(A) गोवर्धन
(B) आगरा
(C) फतेहपुर सीकरी
(D) सादाबाद
710. अंग्रेजों के साथ युद्ध में मारे गए युवकों रणधीर सिंह और बलदेव सिंह की याद में बनी छ्तरियां कहां पर स्थित है?
(A) मथुरा
(B) आगरा
(C) गोवर्धन
(D) बरसाना
711. मुसम्मन छतरी कहां पर स्थित है?
(A) सादाबाद के बलराम मन्दिर के समीप
(B) आगरा के लाल किले में
(C) बालाबेहट दुर्ग में
(D) फतेहपुर सीकरी के बीरबल महल में
712. मथुरा में स्थित 'कुसुम सरोवरी छतरी' किसके द्वारा बनवाई गई?
(A) राजा सूरजमल द्वारा
(B) बीरबल द्वारा
(C) राजा टोडरमल द्वारा
(D) पारिख और मनीराम द्वारा
713. उत्तर प्रदेश का भौगोलिक क्षेत्रफल कितना है?
(A) 4,58,711 वर्ग कि. मी.
(B) 3,94,411 वर्ग कि. मी.
(C) 2,40,928 वर्ग कि. मी.
(D) 2,44,533 वर्ग कि. मी.
714. उत्तर प्रदेश का क्षेत्रफल सम्पूर्ण भारत के क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है?
(A) 7.97 प्रतिशत
(B) 9.97 प्रतिशत
(C) 6.9 प्रतिशत
(D) 7.3 प्रतिशत
715. उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्यों का कार्यकाल कितना होता है?
(A) 3 वर्ष
(B) 4 वर्ष
(C) 5 वर्ष
(D) 6 वर्ष
716. उत्तर प्रदेश विधान परिषद में कुल कितने सदस्य हैं?
(A) 100
(B) 104
(C) 114
(D) 116
717. विधानसभा का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है?
(A) 2 वर्ष
(B) 4 वर्ष
(C) 5 वर्ष
(D) 6 वर्ष
718. संविधान द्वारा प्रदेश को प्रदान सभी शक्तियों का प्रयोग करने व कार्य करने का अधिकार किसे प्राप्त है?
(A) राज्यपाल को
(B) मंत्रिमण्डल को
(C) विधानसभा को
(D) मुख्यमंत्री को
Post a Comment