All Useful Bank Application in Hindi – बैंक के सभी महत्वपूर्ण एप्लीकेशन हिन्दी में
अगर आप भी बैंक के सभी महत्वपूर्ण एप्लीकेशन ढूंढ रहे हैं और आप जानना चाहते हैं बैंक के एप्लीकेशन कैसे लिखें एवं बैंक में एप्लीकेशन लिखना क्यों जरूरी है तो आपको इन सारे सवालों का जवाब आज की हमारी इस पोस्ट में मिल जाएगा।
आजकल लगभग सभी के पास बैंक अकाउंट है और बैंक अकाउंट का होना भी बहुत जरूरी है। क्योंकि बैंक में आप अपने पैसो को सुरक्षित रख सकते हैं और इसके साथ ही बैंक द्वारा हमें चेक बुक, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग जैसी बहुत सी सुविधाएँ मिलतीं हैं। क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करके आप ऑनलाइन शॉपिंग या पैसो का लेन-देन घर बैठे बहुत ही आसानी से कर सकते हैं।
बैंक द्वारा दी जा रही इन्हीं सभी सुविधायों को शुरू या बंद कराने एवं बैंक से संबन्धित हर छोटे-बड़े कामों को कराने के लिए हमें बैंक में एक लिखित एप्लीकेशन देना पड़ता है जोकि बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है।
अगर आपको नहीं पता की यह एप्लीकेशन कैसे लिखे जाते हैं तो हमारे द्वारा लिखे एप्लीकेशन को पढ़कर आप बहुत ही आसानी से एक अच्छा एप्लीकेशन लिखना सीख जाएगें।
यहाँ पर आपको Bank के सभी Application के साथ साथ उसका Photo भी उसी Application के नीचे मिल जाएगा जिससे आपको Application को समझने में कोई परेशानी नहीं होगी।
आजकल लगभग सभी के पास बैंक अकाउंट है और बैंक अकाउंट का होना भी बहुत जरूरी है। क्योंकि बैंक में आप अपने पैसो को सुरक्षित रख सकते हैं और इसके साथ ही बैंक द्वारा हमें चेक बुक, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग जैसी बहुत सी सुविधाएँ मिलतीं हैं। क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करके आप ऑनलाइन शॉपिंग या पैसो का लेन-देन घर बैठे बहुत ही आसानी से कर सकते हैं।
बैंक द्वारा दी जा रही इन्हीं सभी सुविधायों को शुरू या बंद कराने एवं बैंक से संबन्धित हर छोटे-बड़े कामों को कराने के लिए हमें बैंक में एक लिखित एप्लीकेशन देना पड़ता है जोकि बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है।
अगर आपको नहीं पता की यह एप्लीकेशन कैसे लिखे जाते हैं तो हमारे द्वारा लिखे एप्लीकेशन को पढ़कर आप बहुत ही आसानी से एक अच्छा एप्लीकेशन लिखना सीख जाएगें।
यहाँ पर आपको Bank के सभी Application के साथ साथ उसका Photo भी उसी Application के नीचे मिल जाएगा जिससे आपको Application को समझने में कोई परेशानी नहीं होगी।
इसके अलावा आपको सभी Bank Application की PDF File और DOCX File भी मिल जाएगी जिसे आप अपने कम्प्युटर या फिर मोबाइल में Edit करके उसका Print out भी निकलवा सकते हैं और बैंक मैं जमा कर सकते हैं।
आप Application को पूरा Edit कर सकते सिर्फ Date और Signature को छोड़कर। इसलिए ध्यान ये रखें की आप Application Edit करते समय अपनी सभी जानकारी सही-सही लिखें और उसका Print Out लेने के बाद ही उसमें अपने हस्ताक्षर करें और जिस दिन Application बैंक में दें उस दिन की तारीख लिखें।
तो आइये सीखते हैं की हम किस प्रकार बैंक से संबन्धित सभी महत्वपूर्ण एप्लीकेशन कैसे लिख सकते हैं -
बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए एप्लीकेशन
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
औरैया, उत्तर प्रदेश।
विषय - बैंक खाते में मोबाइल नंबर 9897XXXX20 जोड़ने हेतु।
महाशय,
सविनय निवेदन है की मैं अनुराग कुमार आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। मैं अपने बैंक खाते के साथ मोबाइल नंबर 9897XXXX20 जोड़ना चाहता हूँ। जिससे की मैं अपने बैंक खाते से संबन्धित सभी लेन-देन की जानकारी घर बैठे पा सकू।
कृपया आप मेरे खाते 3154XXXX96 के साथ मोबाइल नंबर जोड़ने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
दिनांक : आपका विश्वासी।
नाम : अनुराग कुमार
खाता संख्या : 3154XXXX96
आधार कार्ड संख्या : 6194 XXXX 7342
मोबाइल नंबर : 9897XXXX20
_____________________
बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर जोड़ने वाले एप्लीकेशन का फोटो
Register Mobile Number in Bank Account |
बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर जोड़ने वाले एप्लीकेशन की PDF File एवं DOCX File
बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर बदलवाने या नया मोबाइल नंबर लगवाने के लिए एप्लीकेशन
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
औरैया, उत्तर प्रदेश।
विषय - बैंक खाते में नया मोबाइल नंबर 9897XXXX20 जोड़ने हेतु।
सविनय निवेदन है की मैं अनुराग कुमार आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। मैं अपने बैंक खाते के साथ नया मोबाइल नंबर 9897XXXX20 जोड़ना चाहता हूँ। क्योंकि मैं अपना पुराना मोबाइल नंबर किसी कारणवश चालू रखने मैं आसमर्थ हूं।
कृपया आप मेरे खाते 3154XXXX96 से पुराना मोबाइल नंबर हटाकर, नया मोबाइल नंबर जोड़ने की कृपा करें। जिससे की मैं अपने बैंक खाते से संबन्धित सभी लेन -देन की जानकारी घर बैठे पा सकू। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
दिनांक : आपका विश्वासी।
नाम : अनुराग कुमार
खाता संख्या : 3154XXXX96
आधार कार्ड संख्या : 6194 XXXX 7342
मोबाइल नंबर : 9897XXXX20
_____________________
बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर बदलवाने वाले एप्लीकेशन का फोटो
Change Mobile Number in Bank Account |
बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर बदलवाने वाले एप्लीकेशन की PDF File एवं Docx File
बैंक अकाउंट में Email ID जोड़ने के लिए एप्लीकेशन
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
औरैया, उत्तर प्रदेश।
विषय - बैंक खाते में ईमेल आईडी anuraagXXXX@gmail.com जोड़ने हेतु।
सविनय निवेदन है की मैं अनुराग कुमार आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। मैं अपने बैंक खाते के साथ ईमेल आईडी anuraagXXXX@gmail.com को जोड़ना चाहता हूँ। जिससे की मैं अपने बैंक खाते से संबन्धित सभी लेन-देन का विवरण अथवा स्टेटमेंट की जानकारी जरूरत पड़ने पर मोबाइल बैंकिंग द्वारा अपने ईमेल आईडी पर मंगा सकू।
कृपया आप मेरे खाते 3154XXXX96 के साथ ईमेल आईडी जोड़ने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
दिनांक : आपका विश्वासी।
नाम : अनुराग कुमार
खाता संख्या : 3154XXXX96
आधार कार्ड संख्या : 6194 XXXX 7342
मोबाइल नंबर : 9897XXXX20
ईमेल : anuraagXXXX@gmail.com
_____________________
बैंक अकाउंट में Email ID जोड़ने वाले एप्लीकेशन का फोटो
Register Email ID in Bank Account |
बैंक अकाउंट में Email ID जोड़ने वाले एप्लीकेशन की PDF File एवं Docx File
बैंक अकाउंट में Email ID बदलवाने या नयी Email ID लगवाने के लिए एप्लीकेशन
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
औरैया, उत्तर प्रदेश।
विषय - बैंक खाते में नई ईमेल आईडी anu20XXX@gmail.com जोड़ने हेतु।
सविनय निवेदन है की मैं अनुराग कुमार आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। मैं अपने बैंक खाते के साथ नई ईमेल आईडी anu20XXX@gmail.com को जोड़ना चाहता हूँ। क्योंकि मेरी पुरानी ईमेल आईडी किसी कारणवश ब्लॉक हो गयी है जिसकी वजह से मैं अब उस ईमेल आईडी को चलाने मैं आसमर्थ हूँ।
कृपया आप मेरे खाते 3154XXXX96 से पुरानी ईमेल आईडी हटाकर नई ईमेल आईडी जोड़ने की कृपा करें। जिससे की मैं अपने बैंक खाते से संबन्धित सभी लेन-देन का विवरण अथवा स्टेटमेंट की जानकारी जरूरत पड़ने पर मोबाइल बैंकिंग द्वारा अपने ईमेल आईडी पर मंगा सकू। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
दिनांक : आपका विश्वासी।
नाम : अनुराग कुमार
खाता संख्या : 3154XXXX96
आधार कार्ड संख्या : 6194 XXXX 7342
मोबाइल नंबर : 9897XXXX20
ईमेल : anu20XXX@gmail.com
_____________________
बैंक अकाउंट में Email ID बदलवाने वाले एप्लीकेशन का फोटो
Change Email Id In Bank Account |
बैंक अकाउंट में Email ID बदलवाने वाले एप्लीकेशन की PDF File एवं Docx File
बैंक से नया एटीएम कार्ड लेने के लिए एप्लीकेशन
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
औरैया, उत्तर प्रदेश।
विषय - बैंक खाते 3154XXXX96 का ATM कार्ड पाने के लिए आवेदन।
सविनय निवेदन है की मैं अनुराग कुमार आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। कभी कभी बैंक में बहुत अधिक भीड़ होने की वजह से मुझे बैंक से पैसे निकालने में काफी परेशानी होती है इसीलिए मैं अपने बैंक खाते का एटीएम कार्ड चाहता हूँ जिससे की मैं एटीएम की सुविधा का लाभ उठा सकूँ। एवं आज के समय में पैसों की आवश्यकता कभी भी पड़ सकती है। इसलिए मेरे पास एटीएम का होना बहुत ही जरूरी है।
अतः आपसे निवेदन है कि आप हमारे बैंक खाते का एटीएम कार्ड प्रदान करें। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
दिनांक : आपका विश्वासी।
नाम : अनुराग कुमार
खाता संख्या : 3154XXXX96
आधार कार्ड संख्या : 6194 XXXX 7342
मोबाइल नंबर : 9897XXXX20
_____________________
बैंक से नया एटीएम कार्ड लेने वाले एप्लीकेशन का फोटो
Application For Issuing New ATM Card |
बैंक से नया एटीएम कार्ड लेने वाले एप्लीकेशन की PDF File एवं Docx File
एटीएम कार्ड बंद करने के लिए एप्लीकेशन
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
औरैया, उत्तर प्रदेश।
विषय - बैंक खाते 3154XXXX96 का ATM कार्ड बंद करने के लिए आवेदन।
सविनय निवेदन है की मैं अनुराग कुमार आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। मैंने अपने बैंक खाते से एटीएम कार्ड 6516XXXX9372XXXX जारी कराया था लेकिन अब मैं एटीएम कार्ड का उपयोग बहुत ही कम करता हूं। इसके अतिरिक्त मुझे एटीएम की सुविधा पर लगने वाले चार्जेस भी देने पड़ते हैं। इसलिए अब मैं एटीएम कार्ड रखना नहीं चाहता हूं।
अतः आपसे निवेदन है कि आप मेरे बैंक खाते का एटीएम कार्ड बंद करने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
दिनांक : आपका विश्वासी।
नाम : अनुराग कुमार
खाता संख्या : 3154XXXX96
आधार कार्ड संख्या : 6194 XXXX 7342
मोबाइल नंबर : 9897XXXX20
एटीएम नंबर : 6516XXXX9372XXXX
_____________________
एटीएम कार्ड बंद करने वाले एप्लीकेशन का फोटो
Application For Closing ATM Card |
एटीएम कार्ड बंद करने वाले एप्लीकेशन की PDF File एवं Docx File
बैंक से नयी चेकबुक लेने के लिए एप्लीकेशन
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
औरैया, उत्तर प्रदेश।
विषय - बैंक खाते 3154XXXX96 का चेक बुक पाने के लिए आवेदन।
सविनय निवेदन है की मैं अनुराग कुमार आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। मुझे पैसों के लेन-देन में काफी परेशानी होती है इसीलिए मैं अपने बैंक खाते का चेकबुक चाहता हूँ। जिससे कि मैं चेकबुक से संबन्धित सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकूं एवं आवश्यकता पड़ने पर इनका इस्तेमाल कर सकूं।
अतः आपसे निवेदन है कि आप मेरे बैंक खाते का चेकबुक मुझे प्रदान करने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
दिनांक : आपका विश्वासी।
नाम : अनुराग कुमार
खाता संख्या : 3154XXXX96
आधार कार्ड संख्या : 6194 XXXX 7342
मोबाइल नंबर : 9897XXXX20
_____________________
बैंक से चेकबुक लेने वाले एप्लीकेशन का फोटो
Application for Taking Chequebook |
एटीएम कार्ड बंद करने वाले एप्लीकेशन की PDF File एवं Docx File
नेट बैंकिंग शुरू कराने के लिए एप्लीकेशन
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
औरैया, उत्तर प्रदेश।
विषय - बैंक खाते 3154XXXX96 में नेट बैंकिंग की सुविधा शुरू कराने हेतु।
सविनय निवेदन है की मैं अनुराग कुमार आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। मुझे बैंक से संबन्धित हर छोटे-बड़े काम के लिए बार बार बैंक आना पड़ता है जिससे की मेरा बहुत सा समय व्यर्थ हो जाता है। इसलिए मैं अपने बैंक खाते के साथ नेट बैंकिंग की सुविधा शुरू करवाना चाहता हूँ। जिससे की मैं नेट बैंकिंग से मिलने वाली बहुत सी सुविधाओं का लाभ उठा सकु।
अतः आपसे निवेदन है कि आप मेरे बैंक खाते मैं नेट बैंकिंग की सुविधा शुरू करने की कृपा। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
दिनांक : आपका विश्वासी।
नाम : अनुराग कुमार
खाता संख्या : 3154XXXX96
आधार कार्ड संख्या : 6194 XXXX 7342
मोबाइल नंबर : 9897XXXX20
_____________________
नेट बैंकिंग शुरू कराने वाले एप्लीकेशन का फोटो
Application for Starting Net Banking |
नेट बैंकिंग शुरू कराने वाले एप्लीकेशन की PDF File एवं Docx File
बैंक अकाउंट में नॉमिनी रजिस्टर करने के लिए एप्लीकेशन
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
औरैया, उत्तर प्रदेश।
विषय - बैंक खाते 3154XXXX96 में नॉमिनी रजिस्टर कराने हेतु।
सविनय निवेदन है की मैं अनुराग कुमार आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। मैं अपने बैंक खाते में अपने पिता (बेटे/भाई /माता/पिता/पति/पत्नी) का नाम नॉमिनी के रूप में देना चाहता हूँ। जिससे संबन्धित सभी महत्वपूर्ण जानकारी निचे दी गयी है, जोकि इस प्रकार है -
नाम : श्री सुनील चौधरी (नॉमिनी का नाम)
पिता का नाम : श्री जयचंद चौधरी (नॉमिनी के पिता का नाम)
माता का नाम : श्री मती कमला देवी (नॉमिनी की माता का नाम)
उम्र : 58 वर्ष (नॉमिनी की उम्र)
संबंध : पिता (नॉमिनी का खाताधारक से संबंध)
आधार कार्ड : 4237XXXX4916 (नॉमिनी का आधार कार्ड)
पता : मोहल्ला सिद्धिनगर (नॉमिनी का पूरा पता)
अतः आपसे निवेदन है कि आप मेरे खाते में मेरे पिता (बेटे/भाई /माता/पिता/पति/पत्नी) का नाम नॉमिनी के रूप में दर्ज करने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
नाम : अनुराग कुमार
खाता संख्या : 3154XXXX96
आधार कार्ड संख्या : 6194 XXXX 7342
मोबाइल नंबर : 9897XXXX20
_____________________
बैंक अकाउंट में नॉमिनी रजिस्टर कराने वाले एप्लीकेशन का फोटो
Application For Registering Nominee in Bank Account |
बैंक अकाउंट में नॉमिनी रजिस्टर करने वाले एप्लीकेशन की PDF File एवं Docx File
बंद बैंक अकाउंट को फिर से चालू कराने के लिए एप्लीकेशन
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
औरैया, उत्तर प्रदेश।
विषय - बंद खाते 3154XXXX96 को चालु कराने हेतु।
सविनय निवेदन है की मैं अनुराग कुमार आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। किसी समस्या के कारण मैं अपने बैंक खाते 3154XXXX96 को सुचारु रूप से चालू नहीं रख पाया। जिससे की लेन-देन न होने की वजह से मेरा खाता बैंक द्वारा बंद कर दिया गया।
लेकिन अब मैं फिर से अपने खाते को चालू करवाना चाहता हूं। जिससे की मैं आपके बैंक की सुविधाओं का लाभ ले सकूँ।
अतः आपसे निवेदन है की आप मेरे खाते को फिर से चालू करवा दें। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
नाम : अनुराग कुमार
खाता संख्या : 3154XXXX96
आधार कार्ड संख्या : 6194 XXXX 7342
मोबाइल नंबर : 9897XXXX20
_____________________
बंद बैंक अकाउंट को फिर से चालू कराने वाले एप्लीकेशन का फोटो
Application For Resume a Closed Bank Account |
बंद बैंक अकाउंट को फिर से चालू कराने वाले एप्लीकेशन की PDF File एवं Docx File
बैंक अकाउंट की नई पासबुक लेने के लिए एप्लीकेशन
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
औरैया, उत्तर प्रदेश।
विषय - बैंक खाते 3154XXXX96 की नई पासबुक जारी करने हेतु।
सविनय निवेदन है की मैं अनुराग कुमार आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। मेरा बैंक खाते का पासबुक (फट गया है / जल गया है / गल गया है / पूरा भर गया है / गुम हो गया है।) इसलिए मुझे नए पासबुक की जरूरत है। मेरे पास अपने बैंक खाते का पासबुक ना होने की वजह से काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
अतः आपसे निवेदन है कि आप मेरे बैंक खाते का नया पासबुक जारी करने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
नाम : अनुराग कुमार
खाता संख्या : 3154XXXX96
आधार कार्ड संख्या : 6194 XXXX 7342
मोबाइल नंबर : 9897XXXX20
_____________________
बैंक अकाउंट की नई पासबुक लेने वाले एप्लीकेशन का फोटो
Application For Issuing New Passbook |
बैंक अकाउंट की नई पासबुक लेने वाले एप्लीकेशन की PDF File एवं Docx File
बैंक अकाउंट की पासबुक में सुधार करने के लिए एप्लीकेशन
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
औरैया, उत्तर प्रदेश।
विषय - बैंक खाते 3154XXXX96 की पासबुक में जरूरी सुधार करने हेतु।
सविनय निवेदन है की मैं अनुराग कुमार आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। मुझे अपने बैंक खाते की पासबुक में (नाम/DOB/पता) का सुधार अपने आधार कार्ड के अनुसार करवाना है। मेरी पासबुक मैं गलत जानकारी की वजह से मुझे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए मेरी पासबुक में सुधार होना बहुत ही जरूरी है। जिसके लिए मैंने अपने आधार कार्ड की एक फोटोकॉपी अपने प्रार्थना पत्र के साथ संलग्न कर दी है।
अतः आपसे निवेदन है कि आप मेरे पासबुक में हुई गलतियों को जल्द से जल्द सुधारने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
नाम : अनुराग कुमार
खाता संख्या : 3154XXXX96
आधार कार्ड संख्या : 6194 XXXX 7342
मोबाइल नंबर : 9897XXXX20
_____________________
बैंक अकाउंट की पासबुक में सुधार करने वाले एप्लीकेशन का फोटो
Application for Correction in Passbook |
बैंक अकाउंट की पासबुक में सुधार करने वाले एप्लीकेशन की PDF File एवं Docx File
बैंक अकाउंट की फोटो बदलने के लिए एप्लीकेशन
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
औरैया, उत्तर प्रदेश।
विषय - बैंक खाते 3154XXXX96 की फोटो परिवर्तन हेतु आवेदन।
सविनय निवेदन है की मैं अनुराग कुमार आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। मुझे अपने बैंक खाते में लगे फोटो को बदलना है, मैंने अपना खाता कई सालों पहले खुलवाया था और अभी तक मैंने अपने खाते का फोटो नहीं बदलवाया। क्योंकि उम्र के साथ-साथ चेहरा भी बदलता है इसीलिए मैं अपने खाते में लगे फोटो को बदलवाना चाहता हूँ। जिससे की मुझे बाद में किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े।
अतः आपसे निवेदन है कि आप मेरे बैंक खाते 3154XXXX96 में लगे फोटो को परिवर्तन करने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
नाम : अनुराग कुमार
खाता संख्या : 3154XXXX96
आधार कार्ड संख्या : 6194 XXXX 7342
मोबाइल नंबर : 9897XXXX20
_____________________
बैंक अकाउंट की फोटो बदलने वाले एप्लीकेशन का फोटो
Application For Changing Bank Account Photo |
बैंक अकाउंट की फोटो बदलने वाले एप्लीकेशन की PDF File एवं Docx File
बैंक अकाउंट के हस्ताक्षर बदलने के लिए एप्लीकेशन
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
औरैया, उत्तर प्रदेश।
विषय - बैंक खाते 3154XXXX96 के हस्ताक्षर बदलने हेतु आवेदन।
सविनय निवेदन है की मैं अनुराग कुमार आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। मैं अपने बैंक खाते में किए हुये पुराने हस्ताक्षर को बदलना चाहता हूँ। मैंने अपना खाता कई सालों पहले खुलवाया था जिस वजह से उस समय मेरे हस्ताक्षर ठीक से नहीं हो पाये। जिसे में कभी कभी भूल जाता हूँ जिसके कारण मुझे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए मेरा आपसे अनुरोध है की आप निचे दिये गए नए हस्ताक्षर को मेरे खाते के साथ के संलग्न करें -
पुराना हस्ताक्षर –
नया हस्ताक्षर –
अतः आपसे निवेदन है कि आप मेरे बैंक खाते से पुरानें हस्ताक्षर को हटाकर नए हस्ताक्षर से बदल दें। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
नाम : अनुराग कुमार
खाता संख्या : 3154XXXX96
आधार कार्ड संख्या : 6194 XXXX 7342
मोबाइल नंबर : 9897XXXX20
_____________________
बैंक अकाउंट के हस्ताक्षर बदलने वाले एप्लीकेशन का फोटो
Application For Changing Signature in Bank Account |
बैंक अकाउंट के हस्ताक्षर बदलने वाले एप्लीकेशन की PDF File एवं Docx File
बैंक अकाउंट बंद करने के लिए एप्लीकेशन
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
औरैया, उत्तर प्रदेश।
विषय - बैंक खाते 3154XXXX96 को बंद कराने हेतु।
सविनय निवेदन है की मैं अनुराग कुमार आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। मेरे बैंक खाते का अकाउंट नंबर 3154XXXX96 एवं मेरे एटीएम कार्ड का नंबर 4513XXXX6920XXXX है। मैं किसी आवश्यक कारणों की वजह से अपना खाता बंद करवाना चाहता हूँ।
अतः आपसे निवेदन है की आप मेरा खाता बंद करने की कृपा करें। जिसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
नाम : अनुराग कुमार
खाता संख्या : 3154XXXX96
एटीएम कार्ड : 4513XXXX6920XXXX
आधार कार्ड संख्या : 6194 XXXX 7342
मोबाइल नंबर : 9897XXXX20
_____________________
बैंक अकाउंट बंद करने वाले एप्लीकेशन का फोटो
Application For Closing Bank Account |
बैंक अकाउंट बंद करने वाले एप्लीकेशन की PDF File एवं Docx File
तो दोस्तों उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा लिखे गए बैंक से संबंधित सभी एप्लीकेशन से कुछ फायदा हुआ होगा।
अगर आप जो बैंक एप्लीकेशन ढूंढ रहे हैं वह नहीं मिला हो तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं। हमें आपके कमेंट का इंतजार रहेगा।
अगर आपको हमारे द्वारा लिखे गए किसी भी बैंक एप्लीकेशन से कुछ फायदा हुआ हो तो इन्हे आप अपने सोशल मीडिया जैसे- वॉट्सएप, फेसबुक, ट्विटर एवं इंस्टाग्राम पर जरूर शेयर करें। जिससे की और भी लोगों तक ये जानकारी पहुंचे और उन्हें कुछ मदद मिल सके।
ऐसे ही महत्वपूर्ण एवं जानकारी से भरे हुए पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट सीखते जाइए को याद रखिए तथा आप इसे अपने फोन बुकमार्क करें एवं कंप्यूटर में Ctrl+D दबाकर भी बुकमार्क कर सकते हैं।
धन्यवाद !!
Very Helpful article...
ReplyDeleteVery Useful Information
ReplyDeletePost a Comment