मध्य प्रदेश (MP) से संबंधित सभी सामान्य ज्ञान प्रश्न जो मध्य प्रदेश राज्य में होने वाले विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षाओं के तयारी के लिए उपयोगी है। मध्य प्रदेश जीके के महत्वपूर्ण क्वेश्चन जो राज्य में में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा में पूछा गया हो ।
मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान | GK MP In Hindi | MP GK Hindi | GK MP
Madhya Pradesh GK - मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान 2020, मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान 2021 - MP GK Quiz मध्य प्रदेश भारत के मध्य में स्थित एक राज्य है जिसकी राजधानी भोपाल है मध्य प्रदेश राज्य का गठन 1 नवम्बर 1956 को किया गया ।
GK in Hindi ऐप डाउनलोड करें - Download Now
10,000+ CCC Exma MCQ ऐप डाउनलोड करें - Download Now
अपने शहर का न्यूज़पेपर फ्री में पढ़ें - Download Now
Madhya Pradesh GK
1. मध्य प्रदेश का एकीकरण किस वर्ष हुआ था ?
(A) 1954
(B) 1955
(C) 1956
(D) 1959
2. मध्य प्रदेश कितने संभागों में विभाजित है ?
(A) 12
(B) 13
(C) 14
(D) 10
3. जनसंख्या की दृष्टि से देश में मध्य प्रदेश का स्थान है ?
(A) तीसरा
(B) छठा
(C) पांचवा
(D) सातवां
4. मध्य प्रदेश का राजकीय वृक्ष है ?
(A) नीम का वृक्ष
(B) बरगद का वृक्ष
(C) पीपल का वृक्ष
(D) नारियल का वृक्ष
5. मध्य प्रदेश का राजकीय पशु है ?
(A) सियार
(B) गधा
(C) हाथी
(D) ब्रांडेरी बारहसिंगा
6. मध्य प्रदेश का राजकीय दिवस है ?
(A) 1 नवंबर
(B) 1 दिसंबर
(C) 1 जून
(D) 2 जून
7. मध्य प्रदेश में लोक सभा सदस्यों की संख्या ?
(A) 20
(B) 25
(C) 29
(D) 30
8. मध्य प्रदेश में राज्य सभा सदस्यों की संख्या ?
(A) 9
(B) 11
(C) 12
(D) 15
9. मध्य प्रदेश में विधान सभा सदस्यों की संख्या ?
(A) 215
(B) 230
(C) 250
(D) 305
10. मध्य प्रदेश की राजधानी है ?
(A) इंदौर
(B) भोपाल
(C) जबलपुर
(D) उज्जैन
11. मध्य प्रदेश में जिला पंचायत की संख्या है ?
(A) 50
(B) 55
(C) 60
(D) 40
12. मध्य प्रदेश में विकास खंडों की संख्या है ?
(A) 230
(B) 250
(C) 303
(D) 313
13. मध्य प्रदेश से प्रकाशित होने वाला पहला समाचार पत्र इनमें से कौन था ?
(A) आफताब
(B) सेवक (महासमुंद)
(C) साप्ताहिक, ग्वालियर अखवार'
(D) साप्ताहिक 'मालवा अखवार'
14. मध्य प्रदेश योजना मंडल के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?
(A) श्री प्रकाश चंद्र सेठी
(B) श्री भगवन्तराव मण्डलोई
(C) श्री पट्टाभि सीतारमैया
(D) श्री रविशंकर शुक्ल
15. मध्य प्रदेश योजना मंडल का पदेन अध्यक्ष कौन होता है ?
(A) मुख्य मंत्री
(B) योजना विभाग के सचिव
(C) प्रसिद्ध अर्थशास्त्री
(D) योजना मंत्री
16. मध्य प्रदेश की सीमा का अधिकांश भाग किस राज्य में मिला हुआ है ?
(A) महाराष्ट्र
(B) गुजरात
(C) राजस्थान
(D) उत्तर प्रदेश
17. मध्य प्रदेश का कुल क्षेत्रफल देश के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है ?
(A) 11.38 %
(B) 9.37 %
(C) 7.83 %
(D) 8.66 %
18. देश के पांच राज्यों से मध्य प्रदेश की सीमा मिलती है, बताइए निम्न में से किस राज्य की सीमा मध्य प्रदेश को नहीं छूती है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) गुजरात
(C) पश्चिम बंगाल
(D) राजस्थान
19. मध्य प्रदेश में विद्युत उत्पादन कब से प्रारम्भ हुआ ?
(A) 1900 में
(B) 1905 में
(C) 1910 में
(D) 1914 में
20. मध्य प्रदेश के लिए सर्वप्रथम विद्युत योजना निम्नलिखित में से किसने बनाई थी ?
(A) विलियम गैब्रियल
(B) थॉमस डैनियल
(C) हेनरी हॉवर्ड
(D) इनमें से कोई नहीं
21. क्षेत्रफल की दृष्टि से मध्य प्रदेश का देश में कौन सा स्थान है ?
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा
22. विद्युत अनुसंधान केंद्र कहाँ है ?
(A) जबलपुर
(B) भोपाल
(C) विदिशा
(D) इन्दौर
23. मध्य प्रदेश में सर्वाधिक निर्भरता किस ऊर्जा साधन पर है ?
(A) जल विद्युत
(B) ताप विद्युत
(C) आणविक ऊर्जा
(D) सौर ऊर्जा
24. राजघाट वृहत विद्युत परियोजना किस नदी पर बनाई जा रही है ?
(A) धसान नदी
(B) सिंध नदी
(C) बेतवा नदी
(D) काली सिंध नदी
25. निम्नलिखित में से किस स्थान पर जलविद्युत उतपन्न नहीं की जाती है ?
(A) नेपालनगर
(B) पेंच
(C) गाँधी सागर
(D) जवाहर सागर
26. भारत में सबसे अधिक विश्वविद्यालय किस प्रदेश में हैं ?
(A) महाराष्ट्र
(B) उत्तर प्रदेश
(C) पंजाब
(D) राजस्थान
27. मध्य प्रदेश की किस जनजाति में घोटुल प्रथा पायी जाती है ?
(A) मतरा
(B) दोरला
(C) बिसोन
(D) मुड़िया
28. मध्य प्रदेश के बीच से गुजरने वाली कर्क रेखा किस नदी के समानांतर होकर गुजरती है ?
(A) ताप्ती
(B) महानदी
(C) गोदावरी
(D) नर्मदा
29. मध्य प्रदेश का सर्प्रथम पूर्ण साक्षर जिला कौन सा है ?
(A) जबलपुर
(B) विदिशा
(C) इंदौर
(D) रतलाम
30. मध्य प्रदेश के किस नगर से होकर कर्क रेखा गुजरती है ?
(A) भोपाल
(B) जबलपुर
(C) खंडवा
(D) धार
31. निम्न में से किसके उत्पादन में मध्यप्रदेश का स्थान देश में प्रथम नहीं है ?
(A) दलहन
(B) सोयाबीन
(C) कपास
(D) चना
32. फासिल राष्ट्रीय उद्यान मध्यप्रदेश के किस जिले में है ?
(A) मण्डला
(B) सिवनी
(C) सीधी
(D) धार
33. मध्य प्रदेश की उत्तरी सीमा चंबल नदी द्वारा बनती है, इस प्रदेश की दक्षिणी सीमा किस नदी से बनती है ?
(A) नर्मदा
(B) महानदी
(C) ताप्ती
(D) गोदावरी
34. मध्य प्रदेश के भोपाल जिले के किस गाँव को पूर्णतः सौर ऊर्जा पर आधिरत बनाया गया है ?
(A) शाजपुर
(B) कस्तूरबा ग्राम
(C) पिपरिया गाँव
(D) पीथमपुर
35. मध्य प्रदेश के एकमात्र किस जिले में अफीम का उत्पादन होता है ?
(A) मंदसौर
(B) गुना
(C) राजगढ़
(D) धार
36. मध्य प्रदेश का राज्य वृक्ष बरगद है और राज्य पक्षी दूध राज है, प्रदेश का राज्य पशु कौन-सा है ?
(A) बारहसिंह
(B) तेंदुआ
(C) सांभर
(D) चीता
37. मध्य प्रदेश के किस दुर्ग को भारत का जिब्राल्टर की संज्ञा प्रदान की गयी है ?
(A) ग्वालियर
(B) मांडू
(C) मन्दसौर
(D) चन्देरी
38. मध्य प्रदेश में पंचायत राज व्यवस्था का कौन-सा ढांचा अपनाया गया है ?
(A) एक-स्तरीय
(B) चार-स्तरीय
(C) तीन-स्तरीय
(D) दो-स्तरीय
39. मध्य प्रदेश उत्सव प्रति वर्ष नई दिल्ली में आयोजित किया जाता है, इसका आयोजन किस वर्ष से शुरू किया गया है ?
(A) 1976
(B) 1981
(C) 1983
(D) 1987
40. मध्य प्रदेश के किस नगर को मध्य भारत की मुंबई की संज्ञा प्रदान की जाती है ?
(A) भोपाल
(B) राजगढ़
(C) जबलपुर
(D) इंदौर
41. मध्य प्रदेश में बालाघाट का मलाजखंड क्षेत्र किस खनिज का उत्पादन करता है ?
(A) चूना पत्थर
(B) बाक्साइट
(C) मैंगनीज
(D) तांबा
42. मध्य प्रदेश के किस स्थान में जैन धर्मावलम्बियों का तीर्थं बावनगजा स्थित है ?
(A) नागदा
(B) खैरागढ़
(C) बड़वानी
(D) चन्देरी
43. मध्य प्रदेश की कौन-सी जनजाति अपने को राजपूत मानती है ?
(A) कंवर
(B) कोरकू
(C) बेगा
(D) हलवा
44. मध्य प्रदेश के किस स्थान में प्रदेश का प्रथम पर्यटन नगर बनाया गया है ?
(A) शिवपुरी
(B) खण्डवा
(C) सिवनी
(D) मंदसौर
45. मध्य प्रदेश के सर्वाधिक क्षेत्र में कौन सी फसल बोई जाती है ?
(A) धान
(B) चना
(C) ज्वार
(D) गेंहूं
46. मध्य प्रदेश रेलवे का प्रमुख जंक्शन इटारसी मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
(A) खंडवा
(B) बैतूल
(C) होशंगाबाद
(D) देवास
47. मालवा के पठार के अंतगर्त निम्न में से कौन शामिल नहीं है ?
(A) भड़ौच का पठार
(B) सीधवाड़ा का पठार
(C) झालवाड़ उच्चभूमि
(D) सागर पठार
48. महाकालेश्वर का मंदिर कहाँ है ?
(A) उज्जैन
(B) मंदसौर
(C) भड़ौच
(D) चंदेरी
49. मध्य प्रदेश में पूर्व के भोपाल राज्य को कब मिलाया गया था ?
(A) 15 अगस्त 1947
(B) 26 फरवरी 1950
(C) 1 नवंबर 1956
(D) 28 जनवरी 1968
50. मध्य प्रदेश में जलोढ़ मिट्टी का क्षेत्र कौन सा है ?
(A) मध्य प्रदेश का उत्तरी-पश्चिमी भाग
(B) नर्मदा घाटी
(C) मालवा का पठार
(D) इनमें से कोई नहीं
51. मध्य प्रदेश के किस जिले में मृदा अपरदन की समस्या सबसे अधिक है ?
(A) जबलपुर
(B) खंडवा
(C) भोपाल
(D) मुरैना
52. मध्य प्रदेश के वनों में सबसे अधिक पेड़ किसके पाए जाते हैं ?
(A) सागौन
(B) आम
(C) साल
(D) शीशम
53. रानी लक्ष्मीबाई की समाधि किस नगर में हैं ?
(A) ग्वालियर
(B) शिवपुरी
(C) इंदौर
(D) झाँसी
54. मध्य प्रदेश के किस क्षेत्र का नाट्य काठी है ?
(A) बघेलखंड
(B) बुन्देलखंड
(C) मालवा
(D) निमाड़
55. मध्य प्रदेश का एकमात्र गांजा उत्पादक जिला कौन सा है ?
(A) मण्डला
(B) खरगौन
(C) बैतूल
(D) खण्डला
56. मध्य प्रदेश में स्थित खजुराहो के मंदिरों का निर्माणों किस वंश के शासकों ने कराया था ?
(A) चोल
(B) चालुक्य
(C) चंदेल
(D) पल्ल्व
57. कान्हा-किसली किस वर्ष राष्ट्रिय उद्यान बना था ?
(A) 1953
(B) 1954
(C) 1955
(D) 1956
58. मध्य प्रदेश में सिंचाई का सबसे प्रमुख साधन क्या है ?
(A) नलकूप
(B) नहरें
(C) रहट
(D) कुँए
59. मध्य प्रदेश में पर्यटकों का प्रमुख आकर्षक का केंद्र खजुराहो के मंदिर निम्नलिखित में से किस जिले में हैं ?
(A) विदिशा
(B) छतरपुर
(C) रीवा
(D) पन्न्ना
60. निम्नलिखित में से कौन सा स्थान सम्राट अशोक से संबंधित है ?
(A) भर्तृहरि गुफाएं
(B) बावनगजा
(C) मोतीमहल
(D) साँची
61. मध्य प्रदेश के किस नगर में प्रदेश का उच्च न्यायालय स्थित है ?
(A) भोपाल
(B) जबलपुर
(C) ग्वालियर
(D) इंदौर
62. मध्य प्रदेश में किस जिले की जनसंख्या में अनुसूचित जनजातियों का सर्वाधिक प्रतिशत है ?
(A) मण्डला
(B) भिण्ड
(C) झाबुआ
(D) छिंदवाड़ा
63. मध्य प्रदेश का एकमात्र यूनानी चिकित्सा महाविद्यालय कहाँ स्थित है ?
(A) ग्वालियर
(B) होशंगाबाद
(C) बुरहानपुर
(D) कांकेर
64. मध्य प्रदेश में सर्वाधिक सोयाबीन क्षेत्र कौन-सा है ?
(A) रीवा- पन्ना का पठार
(B) नर्मदा घाटी
(C) बुन्देलखण्ड
(D) मालवा
65. मध्य प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे ?
(A) पं रविशंकर शुक्ल
(B) कैलाश नाथ काटजू
(C) डॉ. शंकरदयाल शर्मा
(D) इनमें से कोई नहीं
66. मध्य प्रदेश की निम्नलिखित नदियों में से कौन-सी नदी उत्तर से दक्षिण की और बहती है ?
(A) चम्बल
(B) केन
(C) काली सिंध
(D) इनमें से कोई नहीं
67. निम्नलिखित में से कौन-सा नगर चम्बल नदी किनारे बसा है ?
(A) मऊ
(B) रतलाम
(C) भिण्ड
(D) मुरैना
68. मध्य प्रदेश में लौह अयस्क उत्पादित करने वाला निम्नलिखित में से कौन-सा जिला है ?
(A) बालाघाट
(B) बैतूल
(C) सीधी
(D) रीवा
69. मध्य प्रदेश में जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ा नगर निम्नलिखित में से कौन-सा है ?
(A) ग्वालियर
(B) उज्जैन
(C) इंदौर
(D) भोपाल
70. मध्य प्रदेश में सर्वाधिक अफीम उत्पादित करने वाला जिला कौन-सा है ?
(A) उज्जैन
(B) रायसेन
(C) मंदसौर
(D) खण्डवा
71. मध्य प्रदेश का प्रथम पर्यावरण न्यायालय कहाँ पर स्थित है ?
(A) जबलपुर
(B) इंदौर
(C) ग्वालियर
(D) भोपाल
72. मध्य प्रदेश में मैंगनीज उत्पादित करने वाला निम्नलखित में से कौन-सा क्षेत्र है ?
(A) रीवा
(B) जबलपुर
(C) छिंदवाड़ा
(D) पन्ना
73. मध्य प्रदेश में हीरा सर्वाधिक कहाँ उत्खनित किया जाता है ?
(A) मझगांव
(B) सलीमाबाद
(C) उमरिया
(D) बैतूल
74. मध्य प्रदेश में संगमरमर निम्नलिखित में से किस स्थान पर अधिक उत्पादित होता है ?
(A) छिंदवाड़ा
(B) जबलपुर
(C) बैतूल
(D) ग्वालियर
75. मध्य प्रदेश की उर्मिला परियोजना निम्नलिखित में से किस राज्य की सहयोग से बनी है ?
(A) उड़ीसा
(B) महाराष्ट्र
(C) उत्तर प्रदेश
(D) बिहार
76. मध्य प्रदेश के किस स्थान पर सोयाबीन के तेल का उत्पादन होता है ?
(A) मंडीद्वीप
(B) पीलू खेड़ी
(C) पीथमपुर
(D) मक्सी
77. मध्य प्रदेश के किस स्थान पर बजाज टेम्पो का कारखाना स्थापित किया गया है ?
(A) मंडीद्वीप
(B) पीथमपुर
(C) मक्सी
(D) मेघनगर
78. मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध जलप्रपातों में निम्नलिखित निम्नलिखित में से कौन-सा नहीं है ?
(A) चंचाई
(B) टौंस जलप्रताप
(C) बोग्रा
(D) धुंआधार
79. मध्य प्रदेश के किस नगर का प्राचनी नाम अवन्ति है ?
(A) इंदौर
(B) दतिया
(C) विदिशा
(D) उज्जैन
80. मध्य प्रदेश का राज्य वृक्ष क्या है ?
(A) बरगद
(B) बबूल
(C) शीशम
(D) पीपल
81. करमा नृत्य किस जाती से संबंधित है ?
(A) भील
(B) कोल
(C) मारिया
(D) गोंड
82. मध्य प्रदेश के निम्नलिखित में से किस जिले में ब्रजभाषा नहीं बोली जाती है ?
(A) मुरैना
(B) भिण्ड
(C) दतिया
(D) ग्वालियर
83. मध्य प्रदेश के किस पुलिस महाविद्यालय में अपराध अनुसन्धान का प्रक्षिक्षण दिया जाता है ?
(A) इंदौर
(B) सागर
(C) जबलपुर
(D) रीवा
84. भगोरिया नृत्य किस जिले के आदिवासियों का है ?
(A) झाबुआ
(B) बालाघाट
(C) मण्डला
(D) खण्डवा
85. मध्य प्रदेश के निम्नलिखित जिलों में से किसमें बुन्देली भाषा प्रयोग नहीं की जाती है ?
(A) रीवा
(B) शिवपुरी
(C) दतिया
(D) गुना
86. मध्य प्रदेश में स्थित भारत भवन किस से संबन्धित है ?
(A) ललित कला
(B) प्रदर्शनकारी कला
(C) साहित्य
(D) ये सभी
87. मध्य प्रदेश के भोपाल नगर में स्थित रवीन्द्र भवन क्या है ?
(A) विशाल संग्रहालय
(B) विशाल सभागृह
(C) विशाल भवन
(D) इनमें से कोई नहीं
88. मध्य प्रदेश फिल्म विकास निगम की स्थापना कब की गई थी ?
(A) 1972
(B) 1980
(C) 1981
(D) 1986
89. मध्य प्रदेश में ऐशबाग स्टेडियम कहाँ स्थित है ?
(A) इन्दौर
(B) भोपाल
(C) जबलपुर
(D) सतना
90. मध्य प्रदेश के किस स्थान पर जोगेश्वरी देवी का मेला आयोजित होता है ?
(A) चंदेरी
(B) माण्डेर
(C) पोरसा
(D) घोघरा
91. मध्य प्रदेश में किस नदी पर बोधघाट जलविद्युत परियोजना स्थित है ?
(A) नर्मदा महानदी
(B) इंद्रावती नदी
(C) बेतवा नदी
(D) इनमें से कोई नहीं
92. प्रसिद्ध ध्रुपद गायक कुमार गन्धर्व किस स्थान से संबंधित थे ?
(A) खण्डवा
(B) देवास
(C) मैहर
(D) ग्वालियर
93. आदिम जनजाति कोरकू मध्य प्रदेश के किस भाग में मुख्यतः पाई जाती है ?
(A) दक्षिण
(B) उत्तर-पूर्वी
(C) पूर्वी
(D) उत्तर-पश्चिमी
94. मध्य प्रदेश में पुलिस संभागों की संख्या कितनी है ?
(A) 10
(B) 12
(C) 13
(D) 14
95. मध्य प्रदेश में पत्रकारिता विश्वविद्यालय की कहाँ स्थापना की गई है ?
(A) इंदौर
(B) जबलपुर
(C) भोपाल
(D) उज्जैन
96. मध्य प्रदेश में में दो विश्वविद्यालय स्थापित हुए जिनमें से एक भोपाल में है, दूसरा किस जिले में है ?
(A) खण्डवा
(B) राजगढ़
(C) इंदौर
(D) सतना
97. मध्य प्रदेश का राज्य दिवस वर्ष के किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 1 जुलाई
(B) 1 नवम्बर
(C) 15 मार्च
(D) 31 जून
98. मध्य प्रदेश के मानचित्र पर सम वर्षा रेखाओं की बनावट किस प्रकार की है ?
(A) लहरदार
(B) रेखीय
(C) गोलाकार
(D) मोड़दार
99. मध्य प्रदेश शासन द्वारा प्रकाशित मध्य प्रदेश संदेश का प्रकाशन कहाँ से होता है ?
(A) रतलाम
(B) ग्वालियर
(C) इंदौर
(D) भोपाल
100. मध्य प्रदेश का पिन कोड किस अंक से प्रारंभ होता है ?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
101. बुरहानपुर जिला, किस जिले से अलग होकर बना है ?
(A) रायसेन
(B) खरगौन
(C) रीवा
(D) इंदौर
102. मध्य प्रदेश के बड़वानी में किस धर्म के अनुयायियों का तीर्थस्थल बावनगजा स्थित है ?
(A) हिन्दू
(B) मुस्लिम
(C) बौद्ध
(D) जैन
103. मध्य प्रदेश में पहली बार राष्ट्रपति शासन कब लागू किया गया ?
(A) 4 अगस्त, 1970
(B) 17 फरवरी, 1980
(C) 6 अक्टूबर, 1983
(D) 30 अप्रैल, 1977
104. ध्रुपद संगीत का जन्म मध्य प्रदेश के किस नगर में हुआ ?
(A) मैहर
(B) ग्वालियर
(C) खण्डवा
(D) भोपाल
105. उज्जैन नगर किस नदी के किनारे बसा है ?
(A) क्षिप्रा नदी
(B) ताप्ती नदी
(C) नर्मदा नदी
(D) शिवना नदी
106. मध्य प्रदेश में सर्वाधिक शासकीय कर्मचारी किस विभाग में है ?
(A) पुलिस
(B) शिक्षा
(C) स्वास्थ्य
(D) विद्युत
107. निम्नलिखित में से कौन से स्थान में तापीय विद्युत केंद्र स्थित नहीं है ?
(A) चांदनी
(B) पेंच
(C) अमरकंटक
(D) सतपुड़ा
108. मध्य प्रदेश के सम्पूर्ण वन क्षेत्र के सर्वाधिक भाग में किसके वन पाए जाते हैं ?
(A) सागौन
(B) बबूल
(C) साल
(D) बांस
109. मध्य प्रदेश का एकमात्र स्टॉक एक्सचेंज इंदौर में है, इसे किस वर्ष स्थापित किया गया ?
(A) 1937
(B) 1948
(C) 1930
(D) 1954
110. प्राचीन काल में अभेद्य किला किसे माना जाता था ?
(A) असीरगढ़ का किला
(B) अजयगढ़ का किला
(C) ग्वालियर का किला
(D) इनमें से कोई नहीं
111. मध्य प्रदेश के मध्य उच्च प्रदेश का उत्तरी भाग कैसा है ?
(A) विस्तृत त्रिभुजाकार
(B) सपाट
(C) चौकोर
(D) गोल
112. मध्य प्रदेश में शीत लहर का प्रकोप किस क्षेत्र में अधिक रहता है ?
(A) दक्षिणी-पूर्वी भाग
(B) दक्षिणी भाग
(C) दक्षिणी-पश्चमी भाग
(D) उत्तरी भाग
113. तवा बाँध परियोजना मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
(A) खंडवा
(B) छिंदवाड़ा
(C) होशंगावाद
(D) देवास
114. मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन कौन-सा है ?
(A) कटनी
(B) इटारसी
(C) रतलाम
(D) भूसावल
115. निम्नलिखित में से कौन सा शहर मालवा के पठार क्षेत्र में नहीं बसा है ?
(A) उज्जैन
(B) जबलपुर
(C) देवास
(D) इन्दौर
116. मध्य प्रदेश का सबसे अधिक निचला क्षेत्र कौन सा है ?
(A) बुन्देलखण्ड का पठार
(B) बघेलखण्ड का पठार
(C) मालवा का पठार
(D) नर्मदा-सोन घाटी
117. मध्य प्रदेश में कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान सबसे पहले स्थापित किया गया था ?
(A) कान्हा किसली
(B) भोपाल
(C) माधव
(D) फासिल मंडला
118. पन्ना में किस नदी द्वारा बनाए गए ढेर से हिरे प्राप्त होते हैं ?
(A) भागेन नदी
(B) पन्ना नदी
(C) यमुना नदी
(D) मोरहर नदी
119. मध्य प्रदेश में बाघ के शिकार पर पूर्ण प्रतिबंध कब लगा ?
(A) 1969 में
(B) 1970 में
(C) 1971 में
(D) 1972 में
120. भोपाल की विशाल झील किस राजा बनवाई थी ?
(A) राजा भोज
(B) होशंगशाह
(C) दलपत शाह
(D) महिषयंत
121. मध्य प्रदेश के किस भाग में खिनज सम्पदा अधिक है ?
(A) मध्य भाग
(B) पूर्वी-दक्षिणी भाग
(C) उत्तरी भाग
(D) पश्चिमी भाग
122. महाकवि कालिदास का संबंध किस शहर से था ?
(A) उज्जैन
(B) महिष्मति
(C) विराटपुरी
(D) इंदौर
123. प्रसिद्ध उदयगिरि गुफा कहाँ है ?
(A) विदिशा
(B) जबलपुर
(C) होशंगावाद
(D) धार
124. मध्य प्रदेश के किस स्थान की साड़ियां प्रसिद्ध हैं ?
(A) चंदेरी
(B) उज्जैन
(C) ग्वालियर
(D) भोपाल
125. मध्य प्रदेश में टी. वी. पर अधिकांश कार्यक्रम किस केंद्र से प्रसारित होते हैं ?
(A) दिल्ली
(B) जयपुर
(C) लखनऊ
(D) मुंबई
126. मध्य प्रदेश में आकाशवाणी व्यावसायिक विज्ञापन सेवा कब प्रारम्भ हुई ?
(A) 1973 में
(B) 1975 में
(C) 1977 में
(D) 1980 में
127. मध्य प्रदेश का सर्वाधिक भाग किस रेलवे से लाभान्वित होता है ?
(A) मध्य रेलवे
(B) उत्तरी-पूर्वी रेलवे
(C) उत्तरी रेलवे
(D) पश्चिमी रेलवे
128. मध्य प्रदेश में पुलिस यातायात प्रशिक्षण संस्थान कहाँ स्थापित है ?
(A) भोपाल
(B) खंडवा
(C) रीवा
(D) सागर
129. भोपाल संभाग में निम्नलिखित में से कौन-सा जिला शामिल नहीं है ?
(A) विदिश
(B) होशंगावाद
(C) बैतूल
(D) सीहोर
130. माण्डला किले के चारों ओर किस नदी का घेरा है ?
(A) नर्मदा नदी
(B) चंबल नदी
(C) महानदी
(D) सोन नदी
131. भारत के किलों का रत्न मध्य प्रदेश के किस किले को कहा जाता है ?
(A) ग्वालियर किले को
(B) धार के किले को
(C) अजयगढ़ के किले को
(D) रायसेन के किले को
132. बौद्ध कला के उत्कृष्ट नमूने मध्य प्रदेश में कहाँ देखने को मिलते हैं ?
(A) साँची
(B) रतलाम
(C) भोपाल
(D) पंचमढ़ी
133. मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा उद्योग कौन-सा है ?
(A) कपड़ा उद्योग
(B) चीनी उद्योग
(C) लाह उद्योग
(D) लोहा-इस्पात उद्योग
134. करेंसी छापाखाना कहाँ स्थित है ?
(A) देवास
(B) उज्जैन
(C) ग्वालियर
(D) रतलाम
135. मध्य प्रदेश में नोट छापने का कारखाना कहाँ स्थित है ?
(A) भोपाल
(B) रीवा
(C) होशंगाबाद
(D) छतरपुर
136. निम्नलिखित में से कौन-सा जिला उद्योगों की दृष्टि से सर्वाधिक विकसित है ?
(A) बालाघाट
(B) जबलपुर
(C) रतलाम
(D) राजगढ़
137. मध्य प्रदेश का कौन-सा भाग उद्योग-धन्धों की दृष्टि से अधिक विकसित है ?
(A) बघेलखण्ड
(B) पूर्वी पठार
(C) मध्य भाग
(D) बुंदेलखंड
138. मध्य प्रदेश में डाक्टर सर्किल का प्रारंभिक मुख्यालय कहाँ था ?
(A) नागपुर
(B) सागर
(C) जबलपुर
(D) भोपाल
139. मध्य प्रदेश में पहली बार राष्ट्रपति शासन लागू किया गया ?
(A) 30 अप्रैल 1977
(B) 17 फरवरी, 1980
(C) 6 अक्टूबर, 1983
(D) इनमें से कोई नहीं
140. तिलहन उत्पादन में राष्ट्रीय स्तर पर मध्य प्रदेश का क्या स्थान है ?
(A) प्रथम
(B) चतुर्थ
(C) तृतीय
(D) द्वितीय
141. भारत के प्रमुख पर्यटन केंद्रों में खजुराहो का स्थान कौन सा है ?
(A) दूसरा
(B) तीसरा
(C) चौथा
(D) पांचवां
142. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र की खान से हीरा निकाला जाता है ?
(A) बिलोधी
(B) सिंगरौली
(C) मझगवां
(D) झिलमिली
143. निम्नलिखित में से कौन सी नदी पंचमढ़ी के महादेव पर्वत से निकल कर नर्मदा नदी में मिलती है ?
(A) बैनगंगा नदी
(B) बनास नदी
(C) हसदो नदी
(D) तवा नदी
144. भरोतिया और नाहर किस जनजाति की उपजातियाँ हैं ?
(A) बैगा
(B) गोंड
(C) भील
(D) कोरकू
145. निम्नलिखित में से कौन बेमेल है ?
(A) अजयगढ़
(B) मुक्तागिरि
(C) बांधवगढ़
(D) गिन्नौरगढ़
146. मकबूल फिदा हुसैन का संबंध निम्नलिखित में से किससे था ?
(A) संगीत
(B) बांसुरी वादन
(C) चित्रकला
(D) रंगमंच
147. मध्य प्रदेश का साप्ताहिक अहिल्या वाणी राज्य के किस नगर से प्रकाशित होता है ?
(A) भोपाल
(B) सागर
(C) जबलपुर
(D) इंदौर
148. बुरहानपुर जिला किस जिले से अलग होकर बना है ?
(A) रायसेन
(B) खरगौन
(C) रीवा
(D) इंदौर
149. मध्य प्रदेश की किस नदी में वर्ष पर्यन्त जल बना रहता है ?
(A) सोन नदी
(B) नर्मदा नदी
(C) केन नदी
(D) ये सभी
150. मध्य प्रदेश के सर्वाधिक क्षेत्र में कौन-सी मिट्टी पायी जाती है ?
(A) काली मिट्टी
(B) जलोढ़ मिट्टी
(C) कछारी मिट्टी
(D) लाल-पीली मिट्टी
151. सिक्यूरिटी पेपर मिल कहाँ है ?
(A) नेपानगर
(B) देवास
(C) अमलाई
(D) होशंगाबाद
152. वर्तमान में उत्तर प्रदेश की पंचायती राज-व्यवस्था कितने स्तरीय है?
(A) तीन स्तरीय
(B) चार स्तरीय
(C) पांच स्तरीय
(D) दो स्तरीय
153. देश के पांच राज्यों से मध्य प्रदेश की सीमा मिलती है। निम्न में से किस राज्य की सीमा मध्य प्रदेश को नहीं छूती है?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) उत्तर प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) गुजरात
154. मध्य प्रदेश का क्षेत्रफल कुल कितने वर्ग किमी. है?
(A) 4,43,967वर्ग किमी.
(B) 3,02,772 वर्ग किमी.
(C) 3,08,000वर्ग किमी.
(D) 4,43,446वर्ग किमी.
155. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार मध्य प्रदेश की जनसंख्या क्या है?
(A) 59,385,118
(B) 60,685,318
(C) 82,348,618
(D) 7,25,97,565
156. मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग की कुल लम्बाई 4,280 किमी. है। कितने राष्ट्रीय राजमार्ग मध्य प्रदेश से होकर गुजरते हैं?
(A) 5
(B) 6
(C) 11
(D) 14
157. मध्य प्रदेश के आदिवासी क्षेत्रों में किस योजना के तहत सचल औषधालयों की स्थापना की गई है?
(A) जीवन ज्योति
(B) जीवन रेखा
(C) जीवन संगम
(D) जीवन धारा
158. 'पूर्वाग्रह' नामक मासिक पत्रिका किस संस्था द्वारा प्रकाशित की जाती है?
(A) मध्य प्रदेश फिल्म विकास निगम
(B) मध्य प्रदेश कला परिषद्
(C) कालिदास अकादमी
(D) भारत भवन
159. द नेशनल न्यूजप्रिंट एंड पेपर मिल्स, नेपानगर किस जिले में स्थित है?
(A) खण्डवा
(B) बैतूल
(C) खरगौन
(D) देवास
160. वर्तमान मध्य प्रदेश के 50 जिलों में से कितने जिले ऎसे हैं, जो कभी किसी न किसी देसी रियासत के अंग रहे है?
(A) 23
(B) 28
(C) 34
(D) 37
161. निम्न में से कौन सा युग्म असत्य है?
(A) इलेक्ट्रानिक्स कॉम्पलैक्स - इन्दौर
(B) कृषि कॉम्पलैक्स - छिंदवाड़ा
(C) हाई टॆक कॉम्पलैक्स -ग्वालियर
(D) चर्म कॉम्पलैक्स - देवास
162. मध्य प्रदेश के किस विश्वविद्यालय का नाम बदल कर सुप्रसिद्ध क्रांतिकारी मौलाना बरकतुल्ला के नाम पर रखा गया ?
(A) विक्रम विश्वविद्यालय
(B) भोपाल विश्वविद्यालय
(C) जीवाजी विश्वविद्यालय
(D) देवी अहिल्या विश्वविद्यालय
163. समारोह और उनके आयोजन स्थल का कौन सा जोड़ा असत्य है?
(A) तानसेन संगीत समारोह - ग्वालियर
(B) ध्रुपद संगीत समारोह - भोपाल
(C) अलाउद्दीन खां संगीत समारोह - देवास
(D) कालिदास संगीत समारोह- उज्जैन
164. मध्य प्रदेश के सर्वाधिक क्षेत्र (36.5 प्रतिशत) में कौन सी मिट्टी पाई जाती है?
(A) जलोढ मिट्टी
(B) काली मिट्टी
(C) लाल-पीली मिट्टी
(D) कछारी मिट्टी
165. मध्य प्रदेश में कृषि उत्पादन बढाने के लिए कौनसा विशेष खाद्यान्न उत्पादन कार्यक्रम चालू किया गया है?
(A) थ्रस्ट
(B) बूस्ट
(C) न्यूलाइन
(D) ग्राम्या
166. 2011 की जनगणना के अनुसार मध्य प्रदेश में साक्षरता का प्रतिशत कितना है?
(A) 78.24
(B) 75.32
(C) 70.63
(D) 80.11
167. मध्य प्रदेश की रेलवे लाइनें निम्न में से किसके अंतर्गत नहीं पड़ती है?
(A) दक्षिणी-पूर्वी रेलवे
(B) मध्य रेलवे
(C) पश्चिमी रेलवे
(D) पूर्वी रेलवे
168. कठोरता की दृष्टि से हीरे के बाद कोरण्डम का स्थान है। यह खनिज मध्य प्रदेश के किस जिले में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है?
(A) पन्ना
(B) सीधी
(C) दमोह
(D) शहडोल
169. 'विन्ध्य का पठार' मध्य प्रदेश के किस प्राकृतिक प्रभाग को कहा जाता है?
(A) मध्य भारत का पठार
(B) बघेलखण्ड का पठार
(C) रीवा का पठार
(D) बुन्देलखण्ड का पठार
170. निम्नलिखित में कौन सा जोड़ा बेमेल है?
(A) ज्योतिर्लिंग - अमरकंटक
(B) उदयगिरि की गुफाएं - विदिशा
(C) जहाज महल - मांडव
(D) भर्तृहरि की गुफाएं - उज्जैन
171. मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर में स्थित है। इसके दो खण्डपीठ हैं। एक खण्डपीठ इन्दौर में में है, दूसरा कहां स्थित है?
(A) भोपाल
(B) जबलपुर
(C) ग्वालियर
(D) सागर
172. प्राकृतिक गैस पर आधारित देश का प्रथम उर्वरक संयंत्र मध्य प्रदेश के विजयपुर नामक स्थान में स्थित है?
(A) सीहोर
(B) राजगढ
(C) गुना
(D) शाजापुर
173. 8 वीं से 12 वीं शताब्दी के मध्य चंदेलों द्वारा खजुराहो में निर्मित 85 मन्दिरों में से अब कितने मन्दिर बचे हुए हैं?
(A) 13
(B) 16
(C) 22
(D) 29
174. देश में सफेद शेर मध्य प्रदेश के किस राष्ट्रीय उद्यान में पाए जाते है?
(A) पेंच राष्ट्रीय उद्यान
(B) बांधवगढ राष्ट्रीय उद्यान
(C) कांकेर राष्ट्रीय उद्यान
(D) माधव राष्ट्रीय उद्यान
175. निम्न में से कौनसा जोड़ा सुमेलित नहीं है?
(A) देवास-इन्द्रावती
(B) उज्जैन-क्षिप्रा
(C) विदिशा-बेतवा
(D) पंचमढी-तवा
176. निम्न में से कौन सा बेमेल है?
(A) राजघाट बांध-बेतवा नदी
(B) गांधी सागर बांध-चम्बल नदी
(C) बारना बांध-नर्मदा नदी
(D) बाण सागर बांध-सोन नदी
177. निम्न में से कौन सा बेमेल है?
(A) कपिलधारा-भानगढ
(B) भेड़ा जलप्रपात-जबलपुर
(C) चचाई जलप्रपात -रीवा
(D) दुग्धधारा-अमरकंटक
178. 'आवास युक्त झुग्गी मुक्त' नामक आवास परियोजना की शुरुआत मध्य प्रदेश के किस शहर में की गई है?
(A) राजगढ
(B) ग्वालियर
(C) उज्जैन
(D) भोपाल
179. मध्य प्रदेश के किस स्थान में ग्रामोदय विश्वविद्यालय, जो पूरे विश्व में अपने ढंग का प्रथम विश्वविद्यालय है, की स्थापना की गई है?
(A) सांची
(B) उज्जैन
(C) चित्रकूट
(D) मांडव
180. विश्वविख्यात खजुराहो मंदिरों का निर्माण चन्देल राजाओं ने कब कराया था?
(A) 1486 से 1516 ई. के मध्य
(B) 950 से 1050 ई. के मध्य
(C) 1001 से 1026 ई. के मध्य
(D) 1077 से 1089 ई. के मध्य
181. मध्य प्रदेश में सर्वाधिक पाया जाने वाला खनिज कौनसा है?
(A) डॊलोमाइट
(B) अभ्रक
(C) मैंगनीज
(D) बाक्साइट
182. निम्न में से कौन सा जोड़ा बेमेल है?
(A) अमलाई-कागज उत्पादन
(B) भीमबेटका-मैंगनीज
(C) मझगंवा-हीरा उत्पादन
(D) बेलाडीला-लौह अयस्क उत्पादन
183. वर्ष 2001-11 के दौरान इन्दौर मध्य प्रदेश का सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि वाला जिला (32.7 प्रतिशत) रहा। इस दिशा में दूसरा स्थान किस जिले का था?
(A) छिंदवा
(B) रीवा
(C) जबलपुर
(D) झाबुआ
184. निम्न सिंचाई परियोजनाएं मध्य प्रदेश और उसके निकटवर्ती राज्य की संयुक्त परियोजनाएं हैं। निम्न में से कौन सा जोड़ा बेमेल है?
(A) बाघ परियोजना - महाराष्ट्र
(B) सबनाई परियोजना - उड़ीसा
(C) राजघाट परियोजना - उत्तर प्रदेश
(D) साकेदाना परियोजना - गुजरात
185. मध्य प्रदेश में कुल 9 राष्ट्रीय उद्यान और 25 अभयारण्य हैं। ये मध्य प्रदेश के कुल वन के लगभग कितने प्रतिशत भाग में हैं?
(A) 21.84 प्रतिशत
(B) 10.5 प्रतिशत
(C) 25.04 प्रतिशत
(D) 14.05 प्रतिशत
186. ग्रामीण क्षेत्रों की भूमिहीन निर्धन महिलाओं की सहायता के लिए मध्य प्रदेश में कौन सी योजना चलाई जा रही है?
(A) ग्राम्य योजना
(B) आयुष्मती योजना
(C) कल्पतरु योजना
(D) वात्सल्य योजना
187. मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाया जा रहा अंत्योदय कार्यक्रम किस नाम से जाना जाता है?
(A) हार्डिगांवकर अंत्योदय कार्यक्रम
(B) श्यामा प्रसाद अंत्योदय कार्यक्रम
(C) अहिल्या अंत्योदय कार्यक्रम
(D) दीनदयाल अंत्योदय कार्यक्रम
188. मध्य प्रदेश की कौनसी सिंचाई परियोजना राज्य की प्रथम अंतरघाटी परियोजना है?
(A) काली सरार सिंचाइ परियोजना
(B) देजला-देवड़ा सिंचाइ परियोजना
(C) चोरल सिंचाइ परियोजना
(D) सिंहपुर बैराज परियोजना
189. 'आपकी सरकार आपके द्वार' नामक योजना पूरे मध्य प्रदेश में कब से लागू की गई है?
(A) 20 अप्रैल, 1991
(B) 15 मई, 1989
(C) 1 नवम्बर, 1989
(D) 1 जनवरी, 1991
190. विवादास्पद नर्मदा सागर परियोजना के अंतर्गत नर्मदा सागर बांध खरगौन जिले में कहां निर्माणरत है?
(A) पुनासा
(B) नोहटा
(C) शाडोरा
(D) जतारा
191. 1नवम्बर, 1956 से अब तक मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री पद पर लगातार सर्वाधिक काल तक कौन बने रहे?
(A) दिग्विजय सिंह
(B) रविशंकर शुक्ल
(C) श्यामाचरण शुक्ल
(D) प्रकाशचंद्र सेठी
192. पुरी (उड़ीसा) के कोणार्क मन्दिर के भांति मध्य प्रदेश के उमरी व मढखेरा में भी सूर्य मन्दिर हैं। ये स्थान किस जिले में स्थित हैं?
(A) विदिशा
(B) उज्जैन
(C) मन्दसौर
(D) टीकमगढ
193. आदिवासी कला, लोक कला और पारंपरिक कला के क्षेत्र में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा कौन-सा सम्मान प्रदान किया जाता है?
(A) तानसेन सम्मान
(B) इकबाल सम्मान
(C) कालिदास सम्मान
(D) तुलसी सम्मान
194. भोपाल के निकट मंडीद्वीप में देश का प्रथम अॉप्टिकल फाइबर का कारखाना किस देश के सहयोग से स्थापित किया गया है?
(A) जर्मनी
(B) स्वीडन
(C) जापान
(D) इटली
195. मध्य प्रदेश की सर्वाधिक ऊंची चोटी धूपगढ (1350 मीटर) निम्नलिखित में से किस भाग में स्थित है?
(A) मध्य उच्च प्रदेश
(B) रीवा-पन्ना पठार
(C) सतपुड़ा-मैकाल श्रेणी
(D) पूर्वी पठार
196. मध्य प्रदेश में चम्बल नदी का उद्गम स्थल जानापाव निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में स्थित है?
(A) सतपुड़ा-मैकाल श्रेणी
(B) रीवा-पन्ना का पठार
(C) मध्य उच्च प्रदेश
(D) बुन्देलखण्ड का पठार
197. ताप्ती नदी का उद्गम स्थल निम्नलिखित में से कौन सा है?
(A) अमरकंटक
(B) राजपीला
(C) मुल्ताई
(D) जानापाव
198. ग्रीष्मकाल में मध्य प्रदेश का सर्वाधिक गर्म स्थान निम्नलिखित में से कौनसा है?
(A) सतना
(B) नीमच
(C) जबलपुर
(D) ग्वालियर
199. शीतकाल में मध्य प्रदेश का सर्वाधिक ठण्डा स्थान निम्नलिखित में से कौन सा है?
(A) मन्दसौर
(B) जबलपुर
(C) पंचमढी
(D) ग्वालियर
200. खरमौर पक्षी के लिए विख्यात मध्य प्रदेश का प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान है ?
(A) माधव
(B) कान्हा
(C) सैलाना
(D) बांधवगढ
201. राज्य पुनर्गठन आयोग के अध्यक्ष थे ?
(A) पं. हृदयनाथ कुंजरू
(B) डा. हिदायतुल्ला
(C) डा. फजल अली
(D) डा. के. एम. पनिकर
202. निम्नलिखित में से किस वृक्ष से गोंद प्राप्त होता है?
(A) बबूल
(B) छाबड़ा
(C) खैर
(D) सागौन
203. मध्य प्रदेश में तेंदू-पत्ता सर्वाधिक निम्नलिखित में से किस उद्योग में प्रयुक्त होता है?
(A) चमड़ा रंगने का उद्योग
(B) लाख उद्योग
(C) बीड़ी उद्योग
(D) गोंद उद्योग
204. मध्य प्रदेश में सर्वप्रथम कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान स्थापित किया गया था ?
(A) संजय राष्ट्रीय उद्यान
(B) माधव राष्ट्रीय उद्यान
(C) कान्हा-किसली राष्ट्रीय उद्यान
(D) बांधवगर राष्ट्रीय उद्यान
205. निम्नलिखित में से कौन सा नगर नर्मदा नदी के किनारे नहीं बसा है?
(A) नरसिंहपुर
(B) होसंगाबाद
(C) बुरहानपुर
(D) मण्डला
206. मध्य प्रदेश में औसत वार्षिक वर्षों में असमानता का प्रमुख कारण क्या है?
(A) समुद्र तट से दूरी
(B) समुद्र तल से ऊंचाई
(C) राज्य की भौतिक बनावट
(D) वनों का असमान वितरण
207. गोविन्द वल्लभ पंत सागर का विस्तार उत्तर प्रदेश व आधा मध्य प्रदेश दोनों राज्यों में है। यह मध्य प्रदेश के किस जिले में है?
(A) सीधी
(B) रीवा
(C) शहडोल
(D) जबलपुर
208. सिवनी जिले में स्वतंत्रता संग्राम किसने प्रारम्भ किया था?
(A) जटार
(B) गुप्तेश्वर सिंह
(C) गणेश कुमार सिंह
(D) बिपिन बिहारी सिंह
209. मध्य प्रदेश में सोयाबीन का उत्पादन निम्नलिखित में से किस जिले में सर्वाधिक होता है?
(A) सिवनी
(B) मुरैना
(C) मन्दसौर
(D) छतरपुर
210. मध्य प्रदेश की कौन सी परियोजना उत्तर प्रदेश के सहयोग से बनी है?
(A) चम्बल घाटी परियोजना
(B) केन बहुउद्देश्यीय परियोजना
(C) पेंच परियोजना
(D) कुरनाल परियोजना
211. भारत हैवी इलैक्ट्रीकल्स लि. की स्थापना मध्य प्रदेश के किस नगर में की गई है?
(A) जबलपुर
(B) ग्वालियर
(C) भोपाल
(D) इन्दौर
212. नेशनल न्यूजप्रिंट एवं पेपर कारखाने का निर्माण मध्य प्रदेश के किस नगर में हुआ है?
(A) मन्दसौर
(B) होशंगाबाद
(C) देवास
(D) नेपानगर
213. वास्तुकला की प्रमुख पुस्तक समरांगण सूत्र के लेखक कौन हैं?
(A) हेमचन्द्र
(B) श्री हर्ष
(C) राजा भोज
(D) क्षेमेन्द्र
214. मध्य प्रदेश में सबसे बड़ी अनुसूचित जनजाति कौन सी है?
(A) गोंड
(B) भील
(C) सहरिया
(D) कोल
215. मध्य प्रदेश सरकार लोक कलाओं के लिए निम्नलिखित में से कौनसी फैलोशिप प्रदान करती है?
(A) अलाउद्दीन खां फैलोशिप
(B) अमृता शेरगिल फैलोशिप
(C) चक्रधर फैलोशिप
(D) श्रीकांत फैलोशिप
216. डा. हरि सिंह गौर राज्य पुरस्कार मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किस क्षेत्र में दिया जाता है?
(A) चिकित्सा विज्ञान
(B) सामाजिक विज्ञान
(C) इञ्जीनियरिंग विज्ञान
(D) आधारभूत विज्ञान
217. कर्क रेखा मध्य प्रदेश के किस भाग से गुजरती है?
(A) मध्य भाग
(B) पूर्वी भाग
(C) पश्चिमी भाग
(D) दक्षिणी भाग
218. नर्मदा घाटी विकास निगम किस वर्ष गठित किया गया?
(A) 1980 में
(B) 1981 में
(C) 1982 में
(D) 1983 में
219. राष्ट्रीय रामलीला मेला' मध्य प्रदेश के किस नगर में आयोजित किया जाता है?
(A) बालाघाट
(B) भोपाल
(C) शिवपुरी
(D) राजगढ
220. अफीम उत्पादन की दृष्टि से मध्य प्रदेश का देश में कौन सा स्थान है?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
221. मध्य प्रदेश का खेल-कूद साप्ताहिक समाचार पत्र 'खेल हलचल' कहां से प्रकाशित होता है?
(A) भोपाल
(B) जबलपुर
(C) इन्दौर
(D) ग्वालियर
222. निम्नलिखित में से मध्य प्रदेश के किस मुख्यमंत्री का कार्यकाल सबसे कम रहा है?
(A) राजा नरेशचन्द्र
(B) पं. रविशंखर शुक्ल
(C) वीरेन्द कुमार सकलेचा
(D) गोविन्द नारायण सिंह
223. अफीम उत्पादन की दृष्टि से मध्य प्रदेश का देश में कौन सा स्थान है?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
224. 'भोपाल ट्रेजेडी' नामक पुस्तक के रचयिता हैं ?
(A) खुशवंत सिंह
(B) डेविड वियर
(C) एम. अरुण सुब्रह्मण्यम
(D) एन. के. चोपड़ा
225. मध्य प्रदेश की बहुप्रतीक्षित 'नर्मदा सागर' परियोजना कब प्रारम्भ हुई?
(A) 20 नवम्बर, 1987
(B) 18 नवम्बर, 1987
(C) 19 नवम्बर, 1987
(D) 17 नवम्बर, 1987
226. मध्य प्रदेश सरकार द्वारा दिए जाने वाले पुरस्कारों/सम्मानों में कौनसा सम्मिलित नहीं किया जा सकता है?
(A) तुलसी सम्मान
(B) कालिदास सम्मान
(C) तानसेन सम्मान
(D) आर्यभट्ट सम्मान
227. मध्य प्रदेश के निम्नलिखित में से किस साहित्यकार को लोकसभा में सर्वाधिक समय का अवसर मिला था?
(A) माखन लाल चतुर्वेदी
(B) द्वारिका प्रसाद मिश्र
(C) बाल कवि बैरागी
(D) सेठ गोविन्ददास
228. राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय संस्थान, भोपाल की स्थापना कब की गई?
(A) 17 मार्च, 1990
(B) 16 जनवरी, 1991
(C) 16 जनवरी, 1990
(D) 17 मार्च, 1991
229. सिक्यूरिटी पेपर मिल कहां है?
(A) होशंगाबाद
(B) देवास
(C) नेपानगर
(D) अमलाई
230. देश में क्षेत्रफल की दृष्टि से सर्वाधिक बड़ा राज्य है ?
(A) महाराष्ट्र
(B) मध्य प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) राजस्थान
231. नर्मदा नदी का उदगम स्थल है?
(A) जबलपुर
(B) अमरकंटक
(C) इन्दौर
(D) भोपाल
232. मध्य प्रसेश की सीमा को छूने वाले राज्यों की संख्या है ?
(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 8
233. मध्य प्रदेश में चांदनी तापीय विद्युत केन्द्र निम्नलिखित में से किस स्थान पर स्थापित हुआ है?
(A) अमरकंटक
(B) सीधी
(C) नेपानगर
(D) भोपाल
234. मध्य प्रदेश के जलप्रपात व उनसे सम्बन्धित नदियों के जोड़े नीचे दिए गए हैं। इन में से गलत जोड़ा बताइए ?
(A) कपिलधारा - ताप्ती नदी
(B) धुंआधार - नर्मदा नदी
(C) चंचाई - बीहड़ नदी
(D) भालकुण्ड - बेतवा नदी
235. मध्य प्रदेश में विश्वविख्यात चन्देरी की साड़ियां निम्नलिखित में से कहां बनाई जाती हैं ?
(A) टीकमगढ
(B) जबलपुर
(C) शहडोल
(D) देवास
236. मध्य प्रदेश में महेश्वर की रेशमी साड़ियों के लिए निम्नलिखित में कौन-सा जिला विख्यात है?
(A) इन्दौर
(B) मुरैना
(C) उज्जैन
(D) खरगौन
237. मध्य प्रदेश में भैरवगढ के कलात्मक वस्त्र छपाई का केन्द्र निम्नलिखित में से कौन-सा जिला है?
(A) भोपाल
(B) दमोह
(C) बालाघाट
(D) उज्जैन
238. मध्य प्रदेश के औद्यौगिक दृष्टि से उन्नत जिलों में कौन-सा जिला शामिल नहीं है?
(A) भोपाल
(B) जबलपुर
(C) इन्दौर
(D) सागर
239. मध्य प्रदेश में चर्म उत्पादन हेतु कारखाने की स्थापना कहां हुई?
(A) इन्दौर
(B) सागर
(C) ग्वालियर
(D) सीधी
240. मध्य प्रदेश में बैडमिंटन के लिए इनडोर स्टेडियम निम्नलिखित शहरों में से कहां नहीं है?
(A) भोपाल
(B) जबलपुर
(C) सागर
(D) इन्दौर
241. मध्य प्रदेश की निम्नलिखित में से कौनसी प्रतियोगिता क्रिकेट से सम्बन्धित है?
(A) यश कप
(B) एम.पी. जैन कप
(C) राधेश्याम अमरबाल कप
(D) देवी शील्ड प्रतियोगिता
242. मध्य प्रदेश की निम्नलिखित में से कौन सी प्रतियोगिता बैडमिंटन से सम्बन्धित नहीं है?
(A) रजनी शर्मा कप
(B) गुलाब राम चड्ढा कप
(C) राजेन्द्र सिंह कप
(D) मास्टर खांडॆकर चैलेंज शील्ड
243. मध्य प्रदेश के प्रति हजार वर्ग किमी. क्षेत्र में औसतन कितना रेलमार्ग है?
(A) 22 प्रतिशत
(B) 12.9 प्रतिशत
(C) 20 प्रतिशत
(D) 11 प्रतिशत
244. मध्य प्रदेश में यातायात के साधन किस प्राकृतिक क्षेत्र में अधिक हैं?
(A) रीवा-पन्ना पठार
(B) सतपुड़ा-मालवा श्रेणी
(C) बुंदेलखण्ड का पठार
(D) मालवा का पठार
245. निम्नलिखित में से किस प्राकृतिक भाग में खजुराहो स्थित है?
(A) नर्मदा का कछार
(B) रीवा-पन्ना पठार
(C) विंध्य पर्वत श्रेणियां
(D) बुंदेलखंड का पठार
246. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में गर्मियों में बहुत गर्मी तथा सर्दियों में बहुत ठंड पड़ती है?
(A) नर्मदा-सोन घाटी
(B) मध्य भारत का पठार
(C) बुंदेलखण्ड का पठार
(D) रीवा-पन्ना पठार
247. मालवा के पठार की नदियां निम्नलिखित में से कौन-कौन सी हैं?
(A) कुंवारी नदी, महानदी, तवा
(B) बेतवा, बैनगंगा, धसान
(C) केन, महानदी, सोन
(D) क्षिप्रा, चंबल, काली सिंध
248. विंध्य शैल समूह के अंतर्गत निम्नलिखित में से कौन सा क्षेत्र आता है?
(A) बघेलखंड का पठार
(B) मालवा का पठार
(C) मध्य भारत का पठार
(D) इनमें से कोई नहीं
249. न अधिक गर्मी, न अधिक ठंड और न अधिक वर्षा वाला क्षेत्र मध्य प्रदेश में कौन सा है?
(A) नर्मदा-सोन घाटी
(B) मालवा का पठार
(C) बुंदेलखण्ड का पठार
(D) बघेलखंड का पठार
250. बारना नदी की नहरों से किस जिले में सिंचाई की जाती है?
(A) सीहोर
(B) रायसेन
(C) दमोह
(D) भोपाल
251. मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश तथा बिहार - इन तीनों राज्यों की संयुक्त परियोजना किस बांध पर आधारित है?
(A) कर्मनाशा नदी के बैतूल बांध पर
(B) सोन नदी के बाणसागर बांध पर
(C) रिहन्द नदी के रिहन्द बांध पर
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
252. मध्य प्रदेश में गेंहू की पैदावार किन क्षेत्रों में अधिकतम होती है?
(A) दक्षिणी क्षेत्र
(B) उत्तरी तथा पश्चिमी क्षेत्र
(C) बघेलखंड का पठार क्षेत्र
(D) मध्य क्षेत्र
253. महू में सैनिक विदौह कब भड़का था?
(A) 1 अगस्त, 1857
(B) 1 जुलाई, 1857
(C) 18 जुलाई,1857
(D) 28 जुलाई, 1957
254. तंदुला एवं सुखा नदियों के संगम पर दो बांध बनाकर निकाली गई नहर का नाम क्या है?
(A) राजपुर नहर
(B) तंदुला नहर
(C) शिवनगर नहर
(D) टेकारी नहर
255. बेतवा घाटी विकास योजना के अंतर्गत निकाली गई नहर का क्या नाम है?
(A) लंगटपुर नहर
(B) हलाली नहर
(C) सिंगापुर नहर
(D) पनचानपुर नहर
256. नर्मदा सोन घाटी में मुख्यतः किस प्रकार की चट्टानें मिलती है?
(A) ग्रेनाइट नीस
(B) दक्कन ट्रैप
(C) संगमरमर
(D) चूना पत्थर
257. खनिज की दृष्टि से कौन सा प्राकृतिक क्षेत्र सर्वाधिक धनी है?
(A) सतपुड़ा मैकाल श्रेणी
(B) नर्मदा सोन घाटी
(C) रीवा पन्ना का पठार
(D) इनमें से कोई नहीं
258. बघेलखंड क्षेत्र में मुख्यतः कौन सा खनिज मिलता है?
(A) बाक्साइट
(B) कोयला
(C) मैंगनीज
(D) उपयुक्त सभी
259. एशिया की सर्वाधिक ब भूमिगत मैंगनीज की खान कहां है?
(A) छिंदवाड़ा के पास
(B) भर्वेली (बालाघाटा) में
(C) सीधी में
(D) सिवनी जिले में
260. विख्यात तांबा क्षेत्र मलाजखंड किस जिले में स्थित है?
(A) सिवनी
(B) बालाघाटा
(C) नरसिंहपुर
(D) छिंदवाड़ा
261. चूना पत्थर का सर्वाधिक उत्खनन मध्य प्रदेश के किस जिले में होता है?
(A) ग्वालियर
(B) धार
(C) सीधी
(D) जबलपुर
262. मन्दसौर का किला किस नदी के किनारे स्थित है?
(A) महानदी
(B) शिवना नदी
(C) क्षिप्रा नदी
(D) ताप्ती नदी
263. निम्नलिखित में से कौन सा नगर महाकाव्य काल का नहीं है?
(A) विराटपुरी
(B) उज्जयनी
(C) भोपाल
(D) महिष्मती
264. प्राचीन काल में मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश तथा पूर्वी महाराष्ट्र का भाग किस नाम से जाना जाता था?
(A) सौराष्ट्र प्रदेश
(B) दंडकारण्य क्षेत्र
(C) मध्य देश
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
265. प्राचीन काल में मध्य प्रदेश की कौन सी नदी घाटी सभ्यता का केन्द्र रही ?
(A) नर्मदा घाटी
(B) सोन घाटी
(C) महानदी घाटी
(D) उपयुक्त सभी
266. 15 वीं सदी में ग्वालियर पर किस वंश के शासक का अधिकार था?
(A) कुषाण वंश
(B) तोमर वंश
(C) नाग वंश
(D) शुंग वंश
267. तात्या टोपे को मध्य प्रदेश के किस स्थान पर फांसी दी गई थी?
(A) शिवपुरी
(B) ग्वालियर
(C) सागर
(D) शिवनगर
268. प्रसिद्ध उदयगिरि गुफा कहां है?
(A) धार
(B) जबलपुर
(C) होशंगाबाद
(D) विदिशा
269. चौथी-पांचवीं शताब्दी में चंद्रगुप्त विक्रमादित्य द्वितीय ने किस नगर, जो अभी भी मध्य प्रदेश में है, को अपनी राजधानी बनाया था?
(A) विदिशा
(B) उज्जयनी
(C) भोपाल
(D) ग्वालियर
270. मालवा के शासक राजा भोज ने अपनी राजधानी किस स्थान पर बनवाई थी?
(A) होशंगाबाद
(B) विदिशा
(C) धार
(D) भोपाल
271. कला के क्षेत्र में मध्य प्रदेश में सृजनात्मक श्रेष्ठता के लिए कौन सा पुरस्कार दिया जाता है?
(A) कालीदास सम्मान
(B) रजनी शर्मा पुरस्कार
(C) आहिल्या बाई पुरस्कार
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
272. 'विक्रम पुरस्कार' किस कार्य हेतु दिया जाता है?
(A) सरकारी कर्मचारियों को ईमानदारी के लिए
(B) खेलकूद में प्रोत्साहन के लिए
(C) वीरता के लिए
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
273. मध्य प्रदेश में प्रति वर्ष अखिल भारतीय शास्त्रीय नृत्य कहां आयोजित किया जाता है?
(A) भोपाल
(B) खजुराहो
(C) ग्वालियर
(D) इन्दौर
274. निम्नलिखित में से मध्य प्रदेश की ललित कलाओं का प्रतीक चिन्ह कौन सा नहीं है?
(A) नृत्य करती हुई महिला
(B) बौद्ध स्तूप
(C) शैव मन्दिर
(D) खजुराहो की मूर्तियां
275. मध्य प्रदेश में नाट्यकला अकादमी कहां स्थापित है?
(A) इन्दौर
(B) ग्वालियर
(C) भोपाल
(D) उज्जैन
276. मध्य प्रदेश शासन द्वारा सुगम संगीत के लिए दिए जाने वाले एक लाख रुपए के राष्ट्रीय पुरस्कार का नाम बताइए?
(A) रजनी शर्मा पुरस्कार
(B) तानसेन पुरस्कार
(C) लतामंगेशकर पुरस्कार
(D) उस्ताद अलाउद्दीन खां पुरस्कार
277. साहित्य सृजन के लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा कौन सी फेलोशिप दी जाती है?
(A) के. बी. फेलोशिप
(B) मुक्तिबोध फेलोशिप
(C) अमृता शेरगिल फेलोशिप
(D) रजनी शर्मा फेलोशिप
278. हिन्दी काव्य में छायावाद के प्रवर्तक कवि कौन माने जाते हैं?
(A) मुकुटधर पांडे
(B) त्रिभुवन पांडे
(C) लोचन प्रसाद पांडे
(D) दिनेश पांडे
279. पुरस्कृत पुस्तक 'काला जल' तथा 'शाल वनों के द्वीप' के लेखक कौन हैं?
(A) उपेन्द्र सिंह
(B) शानी
(C) उदय शंकर सिंह
(D) अरुण कुमार सिंह
280. गोंडी ग्रामर (गोंड आदिवासियों की भाषा) के रचयिता कौन थे?
(A) ग्रियर्सन तथा चेट्रन विशप
(B) सुधीर सिंह
(C) मेजर बेट्टी
(D) उपयुक्त सभी
281. वह कौन सा क्षेत्र है, जहां गोंड आदिवासी रहते हैं?
(A) मालवा का पठार
(B) विध्य-सतपुड़ा पर्वत श्रेणीयां
(C) मध्य भारत का पठार
(D) बुंदेलखंड का पठार
282. मध्य प्रदेश की अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त महिला क्रिक्रेट खिलाड़ी कौन है?
(A) अल्का सिंह
(B) सरिता शर्मा
(C) रेखा सिंह
(D) राजेश्वरी ढोलकिया
283. स्निग्धा मेहता किस खेल की अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खिलाड़ी हैं?
(A) बैडमिंटन
(B) हाॅकी
(C) वाॅलीबाल
(D) टेबल टेनिस
284. मध्य प्रदेश के एकमात्र आदिवासी मुख्यमंत्री कौन थे, जो मात्र तेरह दिनों तक ही इस पद पर रहे?
(A) श्री वीरेन्द कुमार सकलेचा
(B) श्री भगवन्तराव मण्डलोई
(C) डा. कैलाशनाथ काटजू
(D) राजा नरेशचन्द्र
285. उत्तर पूर्वी रेलवे का वैगन वर्कशाप कहां स्थित है?
(A) कटनी
(B) भोपाल
(C) जबलपुर
(D) उपयुक्त सभी स्थानों पर
286. मध्य प्रदेश में सार्वजनिक उद्योगों को वित्तीय सहायता देने तथा नए उद्योगों को प्रोत्साहन देने का कार्य कौन सी संस्था करती है?
(A) मध्य प्रदेश सरकारी उद्योग विकास केन्द्र
(B) मध्य प्रदेश उद्योग विकास सहायता केन्द्र
(C) मध्य प्रदेश औद्यौगिक विकास निगम
(D) उपयुक्त सभी
287. रक्षा उत्पादन (युद्ध उपकरण व अस्त्र-शस्त्र) कारखाना किस शहर मे है ?
(A) नीमच
(B) लोहंडीगुडा
(C) जबलपुर
(D) महू
288. देश का सबसे बड़ा बायोगैस संयंत्र मध्य प्रदेश में कहां स्थित है?
(A) टेकारी (जबलपुर के समीप)
(B) भदभदा (भोपाल के समीप)
(C) मऊगंज (रीवा के समीप)
(D) पनचानपुर (खंडवा के समीप)
289. मुंबई-दिल्ली रेलमार्ग पर निम्नलिखित में से कौन सा स्टेशन नहीं पड़ता है?
(A) मनमाड
(B) जबलपुर
(C) बीना
(D) खंडवा
290. मध्य प्रदेश में 'बुक बैंक योजना' का मुख्य कार्य क्या है?
(A) जबलपुर
(B) इन्दौर
(C) ग्वालियर
(D) रीवा
291. मध्य प्रदेश में क्रिकेट हेतु किस क्लब या संगठन की स्थापना सबसे पहले की गई?
(A) के.बी. कल्ब
(B) त्रिभुवन कल्ब
(C) गणेश कल्ब
(D) पारसी कल्ब
292. मध्य प्रदेश में आय के निम्नलिखित साधनों में से कौन सा साधन पंचायतों से संबंधित नहीं है?
(A) पशु पंजीयन
(B) राजस्व वसूली
(C) बाजार शुल्क
(D) प्रकाश कर
293. भारतीय आरक्षी सेवा (मध्य प्रदेश सेवा संवर्ग) की प्रथम महिला अधिकारी कौन है?
(A) श्रीमती किरण जैन
(B) श्रीमति सुरेन्द्र दीवान
(C) सुश्री आशा गोपाल
(D) सुश्री अंजू बघेल
294. निम्नलिखित में से प्राचीन गुफाओं वाले पर्यटन का स्थान कौन सा नहीं है?
(A) मांडू
(B) बाघ गुफाएं
(C) उदयगिरि
(D) कंवरा गुफाएं
295. मध्य प्रदेश में अजन्ता के समान गुफाएं कौन सी हैं?
(A) भर्तृहरि गुफाएं
(B) बाघ गुफाएं
(C) कंवरा गुफाएं
(D) जोगीमारा गुफाएं
296. शाहजहां के बड़े लड़के दारा ने अपने भाई औरंगजेब केव साथ लड़ाई में पराजित हो, निम्नलिखित में से किस किले में आश्रय लिया था?
(A) रायसेन का किला
(B) ओरछा का किला
(C) धार का किला
(D) गिन्नौरगढ का किला
297. बांधवगढ का किला कहां है?
(A) इटारसी-भुसावल रेलमार्ग पर
(B) कटनी-बिलासपुर रेलमार्ग पर
(C) झांसी-मानिकपुर रेलमार्ग पर
(D) बीना-कोटा रेलमार्ग पर
298. निम्नलिखित में से जैनियों का तीर्थस्थल कौन सा है?
(A) मुक्तगिरि
(B) सांची
(C) चित्रकूट
(D) अमरकंटक
299. 'महिष्मती' नामक प्राचीन तीर्थस्थल अब किस नाम से जाना जाता है?
(A) शिवनगर
(B) महेश्वर
(C) बनिया
(D) राजपुर
300. जहांगीर ने अपने विश्राम के लिए एक सुंदर महल मध्य प्रदेश में बनवाया था। वह कहां स्थित है?
(A) रायसेन
(B) अजयगढ
(C) शिवपुरी
(D) असीरगढ
301. एकमात्र ऎसे स्थान का नाम बताइए जहां बौद्धकालीन शिल्प कला के सभी नमूने विद्यमान हैं?
(A) सांची
(B) असीरगढ
(C) मुक्तागिरि
(D) खजुराहो
302. मध्य प्रदेश में 'पर्यटकों का स्वर्ग' किस स्थान को कहा जाता है?
(A) खजुराहो
(B) ग्वालियर
(C) सांची
(D) पंचमढी (होशंगाबाद)
303. अदभुत शिल्प कला के लिए विख्यात खजुराहो किस जिले में स्थित है?
(A) टीकमगढ
(B) छतरपुर
(C) सतना
(D) शिवपुरी
304. मध्य प्रदेश में वह कौन सा पर्यटन स्थल है, जहां पहाड़ी से सूर्यास्त का दृश्य अति मनोहारी दिखता है?
(A) सनसेट पॉइंट (मांडवगढ)
(B) अमरकंटक (मैकाल की पहाड़ियों में)
(C) धूपगढ (पंचमढी)
(D) उपयुक्त सभी
305. शारदा देवी, आल्हा-ऊदल तथा संगीतज्ञ उस्ताद अलाउद्दीन खां की नगरी निम्नलिखित में से कौन सी है?
(A) बैहर
(B) ग्वालियर
(C) नरवर
(D) मैहर
306. हेलियोडोरस का प्रसिद्ध स्तंभ कहां स्थित है?
(A) बेगमगंज में
(B) नसरुल्लागंज में
(C) देवास में
(D) विदिशा में
307. सन् 1833 में रामगढ के किस राजा ने अंग्रेजों के विरुद्ध युद्ध किया?
(A) कमला सिंह
(B) देवनाथ सिंह
(C) रामबदन सिंह
(D) कामता सिंह
308. महू में सैनिकों का विद्रोह कब भड़का था?
(A) 11 अप्रैल, 1857
(B) 1 जुलाई, 1857
(C) 1 जून, 1857
(D) 12 मई, 1857
309. सन् 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के समय रानी अवन्तिबाई ने अंग्रेजों से किस स्थान पर टक्कर ली थी?
(A) छतरपुर
(B) शिवपुरी
(C) जैतिया
(D) खैरी
310. सन् 1930 में बैतूल जिले में घोड़ाडोगरी क्षेत्र में 'जंगल सत्याग्रह' का नेतृत्व किसने किया था?
(A) मास्टर बाल सिंह
(B) गंजन सिंह कोरकू
(C) भवानी प्रसाद तिवारी
(D) स्वामी इसनानंद
311. रतलाम में 'स्त्री सेवा दल' की स्थापना कब की गई?
(A) सन् 1942 में
(B) सन् 1935 में
(C) सन् 1931 में
(D) सन् 1941 में
312. ग्वालियर रियासत का 'भारत छोड़ो आन्दोलन' कहां से प्रारम्भ हुआ था?
(A) विदिशा
(B) भिण्ड
(C) शिवपुरी
(D) मुरैना
313. मध्य प्रदेश में नमक बनाकर 'नमक सत्याग्रह' किसने शुरू किया?
(A) सुभाष चन्द्र सिंह
(B) दुर्गा शंकर मेहता
(C) उमर शंकर सिंह
(D) गौरी शंकर सिंह
314. गांधी जी ने 'अवज्ञा आन्दोलन' की शुरुआत मध्य प्रदेश के किस स्थान से और कब की थी?
(A) 1941 ई. (विदिशा)
(B) 1940 ई. (इन्दौर)
(C) 1939 ई. (जबलपुर)
(D) 1938 ई. (उज्जैन)
315. मध्य प्रदेश विद्युत मंडल का मुख्यालय कहां है?
(A) ग्वालियर
(B) भोपाल
(C) जबलपुर
(D) इन्दौर
316. 'अंजुमन खुद्दामे वतन' की स्थापना किसने की थी?
(A) शाकिर अली खां
(B) मौलाना तर्जी मशरिकी
(C) A और B दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
317. निम्नलिखित में से किस स्थान पर तापीय बिजली उत्पन्न नहीं की जाती है?
(A) सतपुड़ा विद्युत केन्द्र
(B) चांदनी विद्युत केन्द्र
(C) जबलपुर विद्युत केन्द्र
(D) बरगी विद्युत केन्द्र
318. प्रथम पंचवर्षीय योजना का प्रमुख उद्देश्य क्या था?
(A) विद्युत उत्पादन बढाना
(B) कृषि को सुदृढ बनाना
(C) सिंचाई को बढावा देना
(D) उद्योगों को बढावा देना
319. मध्य प्रदेश का प्रमुख समाचार पत्र 'ग्वालियर अखबार' किस भाषा में प्रकाशित होता थ्जा तथा इसका प्रकाशन कब प्रारंभ हुआ था?
(A) संस्कृत में सन् 1960 में
(B) हिन्दी में सन् 1832 में
(C) फारसी में सन् 1851 में
(D) उर्दू में सन् 1840 में
320. मध्य प्रदेश के महान् कवि तथा स्ततंत्रता सेनानी माखनलाल चतुर्वेदी कौन सा समाचार पत्र निकालते थे?
(A) कर्मवीर
(B) गणशक्ति
(C) लोकलहर
(D) उद्भावना
321. मध्य प्रदेश का 'इकबाल सम्मान' किस क्षेत्र के लिए दिया जाता है?
(A) ललित कलाओं के क्षेत्र में
(B) उर्दू में सर्वश्रेष्ठ रचनात्मक लेखन हेतु
(C) हिन्दी साहित्य में सर्वश्रेष्ठ रचनात्मक लेखन हेतु
(D) सांस्कृतिक विकास में योगदान के लिए
322. समाजसेवा हेतु दिया जाने वाला पुरस्कार कौन सा है?
(A) श्री रविशंकर शुक्ल पुरस्कार
(B) इन्दिरा गांधी पुरस्कार
(C) सरिता शर्मा पुरस्कार
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
323. पत्रकारिता के लिए कौन सा पुरस्कार दिया जाता है?
(A) रजनी शर्मा पुरस्कार
(B) यमुना सिंह पुरस्कार
(C) नरेन्द्र तिवारी स्मृति पुरस्कार
(D) कामता सिंह स्मृति पुरस्कार
324. मध्य प्रदेश साहित्य परिषद् द्वारा सर्वश्रेष्ठ साहित्यिक रचनाओं हेतु निम्नलिखित में से कौन सा पुरस्कार नहीं दिया जाता है?
(A) रजनी शर्मा पुरस्कार
(B) पद्मलाल पन्नालाल बख्शी पुरस्कार
(C) वीरसिंह देव पुरस्कार
(D) आचार्य रामचंद्र शुक्ल पुरस्कार
325. मध्य प्रदेश सरकार द्वारा संगीत में कौन सी फेलोशिप दी जाती है?
(A) उस्ताद दया शंकर सिंह फेलोशिप
(B) उस्ताद अलाउद्दीन खां फेलोशिप
(C) उस्ताद मुनीर खां फेलोशिप
(D) उपयुक्त सभी
326. मध्य प्रदेश में पंचायती राज कब शुरू हुआ?
(A) 14 नवम्बर, 1981 को
(B) 2 अक्टूबर,1985 को
(C) 2 अक्टूबर 1983 को
(D) 14 नवम्बर, 1979 को
327. आंगनवाड़ी योजना का चयन किसके द्वारा किया जाता है?
(A) मध्य प्रदेश सरकार द्वारा
(B) ग्राम पंचायतों द्वारा
(C) नगरपालिकाओं द्वारा
(D) नगर निगमों द्वारा
328. मध्य प्रदेश में अनाथ बच्चों हेतु बनाए गए अनाथालयों का निम्नलिखित में से क्या नाम है?
(A) बेसहारा बच्चों का सेवा आश्रम
(B) अनाथ संघ
(C) मातृ कुटीर
(D) उपयुक्त सभी
329. 'इत्रदार महल' कहां स्थित है?
(A) अजयगढ किले में
(B) ग्वालियर दुर्ग में
(C) कालिंजर दुर्ग में
(D) रायसेन दुर्ग में
330. 'अशर्फी महल' में स्थित मस्जिद किस नमूने पर बनी है?
(A) दिल्ली की फतेहपुरी मस्जिद के नमूने पर
(B) दमिश्क की मस्जिद के नमूने पर
(C) लाहौर की मस्जिद के नमूने पर
(D) दिल्ली की जामा मस्जिद के नमूने पर
331. द्रोणाचार्य पुरस्कार किन व्यक्तियों को दिए जाते हैं?
(A) प्रशिक्षक
(B) योग विशेषज्ञ
(C) एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक विजेता
(D) कुश्तीबाज
332. निम्न में से कौन सी नदी यमुना में नहीं मिलती है?
(A) चम्बल
(B) बेतवा
(C) सोन
(D) काली सिंधु
333. 'जंगल सत्याग्रह' किन लोगों ने चलाया था?
(A) अंग्रेजों के विरुद्ध मध्य प्रदेश के जमींदारों ने
(B) बैतूल जिले के घोड़ाडोगरी के आदिवासियों ने
(C) झाबुआ जिले के आदिवासियों ने
(D) ग्वालियर रियासत के सैनिकों ने
334. कोरकू जनजाति मध्य प्रदेश में कहां-कहां पाई जाती है?
(A) खण्ड्वा, होशंगाबाद, बैतूल, छिंदवाड़ा
(B) जबलपुर, सागर, रीवा, सीधी
(C) सतना, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ
(D) शहडोल, रायसेन, मुरैना, मण्डला
335. मध्य प्रदेश में सातवां पंचवर्षीय योजना में सर्वाधिक व्यय का प्रावधान किस मद के लिए किया गया था?
(A) ऊर्जा एवं सिंचाई व बाढ नियंत्रण
(B) वन विकास एवं संरक्षण
(C) उद्योगों का विकास
(D) शिक्षा एवं युवक कल्याण
336. मध्य प्रदेश में भारत की जनसंख्या का कितने प्रतिशत निवास करते हैं?
(A) 4.82
(B) 5.99
(C) 6.35
(D) 6.88
337. मध्य प्रदेश में 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व क्या है?
(A) 100
(B) 174
(C) 149
(D) 236
338. सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान किसलिए प्रसिद्ध है?
(A) सांप व रेंगने वाले प्राणीयों हेतु
(B) कृष्णमृगों हेतु
(C) पक्षियों हेतु
(D) शेरों हेतु
339. भारत के प्रथम 'पर्यटन नगर' का निर्माण प्रदेश में कहां किया गया है?
(A) ग्वालियर
(B) भोपाल
(C) खण्डवा
(D) शिवपुरी
340. मध्य प्रदेश का सौर ऊर्जा से चलने वाला प्रथम टी. वी. किस ग्राम में लगाया गया है?
(A) गांधीपुर (इन्दौर)
(B) मण्डलपुर (भोपाल)
(C) कस्तूरबा (इन्दौर)
(D) रूपगढी (ग्वालियर)
341. इन्दौर में स्थापित किस जाने वाले भाभा परमाणु केन्द्र के प्रथम औद्यौगिक केन्द्र का क्या नाम है?
(A) टाइगर
(B) प्रोग्रेस
(C) लाइफ
(D) कैट
342. मध्य प्रदेश में विधानसभा सीटॊं की कुल संख्या कितनी है?
(A) 220
(B) 230
(C) 300
(D) 400
343. मध्य प्रदेश में वह कौन सा स्थान है जहां जनश्रुतियों के अनुसार ब्रह्मा, विष्णु और महेश ने बाल अवतार लिया था?
(A) अमरकंटक
(B) ओंकारेश्वर
(C) चित्रकूट
(D) महेश्वर
344. मध्य प्रदेश में बाघ की गुफाएं किस स्थान के समीप हैं?
(A) रायसेन
(B) विदिशा
(C) धार
(D) राजगढ
345. मालवा का पठार मध्य प्रदेश में कहां है?
(A) मध्य भाग
(B) दक्षिणी-पूर्वी भाग
(C) उत्तरी-पश्चिमी भाग
(D) पूर्वी-उत्तरी भाग
346. निम्नलिखित में से किस स्थान के निकट (लगभग 2 किमी. दूर) दो प्रमुख नदियों का उद्गम है?
(A) अमरकंटक
(B) महू
(C) छिंदवाड़ा
(D) ग्वालियर
347. मध्य प्रदेश साहित्य परिषद द्वारा अखिल भारतीय महाराज वीरसिंह देव पुरस्कार किस विधा के लिए दिया जाता है?
(A) आलोचना
(B) कविता
(C) समाज विज्ञान
(D) उपन्यास
348. मध्य प्रदेश की प्रमुख नदी नर्मदा के शुद्धिकरण हेतु प्रदूषण की रोकथाम का कार्य कब प्रारम्भ हुआ था?
(A) मार्च, 1988
(B) अगस्त, 1986
(C) नवम्बर, 1986
(D) जनवरी, 1987
349. नर्मदा नदी के शुद्धिकरण के अंतर्गत निम्नलिखित में से कौन सा स्थान नहीं शामिल है?
(A) होशंगाबाद
(B) अमरकंटक
(C) महेश्वर
(D) ओंकारेश्वर
350. नर्मदा की 41 सहायक नदियां हैं। इन सभी नदियों का जल किसमें गिरता है?
(A) मन्तार की खाड़ी
(B) बंगाल की खाड़ी
(C) खम्भात की खाड़ी
(D) कच्छ की खाड़ी
351. मध्य प्रदेश प्रशासन सुगम संगीत के क्षेत्र में कौन सा पुरस्कार /सम्मान प्रदान करता है?
(A) तुलसी सम्मान
(B) कालिदास सम्मान
(C) इकबाल सम्मान
(D) लता मंगेशकर सम्मान
352. राज्य मे ऋतु वेधशाला किस नगर में स्थित है?
(A) जबलपुर
(B) भोपाल
(C) इन्दौर
(D) उज्जैन
353. मध्य प्रदेश का उच्च न्यायालय जबलपुर में स्थित है। उच्च न्यायालय की खंडपीठ राज्य के किस जिले में स्थित है?
(A) उज्जैन
(B) इन्दौर
(C) ग्वालियर
(D) इन्दौर ग्वालियर दोनों में
354. मध्य प्रदेश के निम्नलिखित राज्यपालों में से किसका कार्यकाल सबसे कम रहा?
(A) श्रीमती सरला ग्रोवर
(B) डा. वी. पट्टाभि सीतारमैया
(C) श्री के.सी. रेड्डी
(D) श्री एन. एन. वाञ्चू
355. मध्य प्रदेश में बेरोजगार युवाओं को रोजगार की सूचना देने व उनका मार्गदर्शन करने वाला साप्ताहिक 'रोजगार व निर्माण' का प्रकाशन किस वर्ष प्रारम्भ हुआ था?
(A) 1984
(B) 1985
(C) 1986
(D) 1987
356. मध्य प्रदेश के कुछ प्रमुख समाचार पत्रों व उनके प्रकाशन स्थलों के युग्मों में से कौन सा गलत है?
(A) नवीन दुनिया - जबलपुर
(B) नई दुनिया - इन्दौर
(C) एम. पी. क्रानिकल - भोपाल
(D) हिन्दी हेराल्ड - उज्जैन
357. मध्य प्रदेश में चल रही सिंचाई परियोजना व नदियों के युग्मों में से कौन-सा जोड़ा गलत है?
(A) बाण सागर परियोजना - सोन नदी
(B) माही परियोजना - सिन्धु नदी
(C) सम्राट अशोक सागर -हलाली नदी
(D) राजघाट परियोजना - बेतवा नदी
358. मध्य प्रदेश की सिंचाई परियोजना व उनसे सम्बन्धित जिलों के युग्मों में से कौन सा गलत है?
(A) पेंच परियोजना-छिंदवाड़ा
(B) थांवर परियोजना-मण्डला
(C) कोलार परियोजना-सतना
(D) कोलार परियोजना-सीहोर
359. मध्य प्रदेश की नर्मदा घाटी विकास परियोजना में निम्न में से कौन सी परियोजना शामिल नहीं हैं ?
(A) महेश्वर सागर परियोजना
(B) इन्दिरा सागर परियोजना
(C) ओंखारेश्वर परियोजना
(D) रविशंकर सागर परियोजना
360. भोपाल गैस कांड किस तिथि को हुआ था?
(A) 2 दिसम्बर, 1984
(B) 4 नवम्बर, 1984
(C) 31 अक्टूबर, 1984
(D) 3 दिसम्बर, 1984
361. मध्य प्रदेश में कितने मिलियन एकड़ फीट भू-जल की उपलब्धता आंकी गई है?
(A) 20 मिलियन
(B) 24 मिलियन
(C) 26 मिलियन
(D) 28 मिलियन
362. मध्य प्रदेश की किस नदी में वर्ष पर्यन्त जल बना रहता है?
(A) नर्मदा नदी
(B) सोन नदी
(C) केन नदी
(D) उपयुक्त सभी में
363. मध्य प्रदेश में 'बोधी' संगठन किस कार्य को सम्पन्न करता है?
(A) जल संसाधनों को दीर्घायु बनाना
(B) बांधों का डीजाइन बनाना
(C) जलाशयों के रख-रखाव की योजना बनाना
(D) उपयुक्त सभी
364. 'मध्य प्रदेश राज्य कृषि उद्योग विकास निगम' की स्थापना किस वर्ष की गई थी?
(A) 2 अक्टुबर,1972
(B) 21 मार्च, 1969
(C) 26 जनवरी, 1956
(D) 12 फवरी, 1962
365. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार भारत और मध्य प्रदेश का औसत घनत्व क्रमशः 382 और 236 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी. है। औसत घनत्व की दृष्टि से मध्य प्रदेश का देश में क्या स्थान क्या स्थान है?
(A) दसवां
(B) बारहवां
(C) तेरहवां
(D) तेइसवां
366. मध्य प्रदेश के किस शहर में अखिल भारतीय स्तर का फुटबाल टूर्नामेंट 'नई दुनिया ट्राफी' का आयोजन हर वर्ष किया जाता है?
(A) इन्दौर
(B) भोपाल
(C) ग्वालियर
(D) जबलपुर
367. मध्य प्रदेश की नई औद्योगिक नीति के अंतर्गत किन उद्योगों को 'थर्स्ट सेक्टर' श्रेणी के अंतर्गत रखा गया है?
(A) पेट्रोकेमिकल्स प्रसंस्करित खाद्य
(B) आटोमोबाईल्स
(C) इलेक्ट्रानिक्स
(D) उपयुक्त सभी
368. मध्य प्रदेश में पहली बार राष्ट्रपति शासन कब लागू किया गया?
(A) 6 अक्टूबर, 1983
(B) 4 अगस्त, 1970
(C) 30 अप्रैल, 1977
(D) 17 फरवरी, 1980
369. लोकसभा में मध्य प्रदेश के 29 प्रतिनिधि हैं। राज्य सभा में मध्य प्रदेश के प्रतिनिधियों की संख्या कितनी है?
(A) 11
(B) 12
(C) 13
(D) 14
370. निम्नांकित में से कौन सा जोड़ा बेमेल है?
(A) मेलसा-विदिशा
(B) दशपुर -मन्दसौर
(C) गोपाचल-ग्वालियर
(D) महिष्मती-मंडला
371. मध्य प्रदेश का कौन सा राष्ट्रीय उद्यान बत्तीस पहाड़ियों से घिरा हुआ है?
(A) बांधवगढ राष्ट्रीय उद्यान
(B) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान
(C) फासिल राष्ट्रीय उद्यान
(D) माधव राष्ट्रीय उद्यान
372. मध्य प्रदेश की पहली अंतरघाटी परियोजना कौन-सी है?
(A) चोरल सिंचाई परियोजना
(B) काली सरार सिंचाई परियोजना
(C) देजला-देवड़ा सिंचाई परियोजना
(D) सिंहपुर बैराज परियोजना
373. मध्य प्रदेश में हर 12 वें साल कुम्भ मेला कहां लगता है?
(A) सांची
(B) ओंकारेश्वर
(C) चित्रकूट
(D) उज्जैन
374. मध्य प्रदेश की सीमा कितने प्रदेशों के साथ जुड़ी हुई है?
(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 9
375. इन्दौर में स्थित लेसर किरण परमाणु ऊर्जा अनुसंधान केन्द्र ने वर्ष 1986 से कार्य करना शुरू किया। यह एशिया का पहला और विश्व का. लेसर किरण परमाणू ऊर्जा अनुसंधान केन्द्र है?
(A) दूसरा
(B) तीसरा
(C) चौथा
(D) पांचवां
376. बम्बई हाई से प्राप्त प्राकृतिक गैस पर आधारित देश के प्रथम उर्वरक संयंत्र का निर्मांण मध्य प्रदेश के विजयपुर में किया गया है। यह किस जिले में स्थित है?
(A) सीहोर
(B) राजगढ
(C) गुना
(D) शाजापुर
377. बहुविवादास्पद नर्मदा सागर बांध मध्य प्रदेश में पुनासा के निकट स्थित है। यह स्थान किस जिले में है?
(A) धार
(B) खरगौन
(C) खण्डवा
(D) झाबुआ
378. मध्य प्रदेश राज्य किस खनिज की दृष्टि से समृद्ध नहीं है?
(A) पेट्रोलियम
(B) लौह-अयस्क
(C) मैंगनीज
(D) कोयला
379. मध्य प्रदेश में लोक अदालत की शुरुआत 13 अप्रैल, 1986 को हुई। राज्य में लोक अदालत का आयोजन सर्वप्रथम कहां हुआ?
(A) छिंदवाड़ा
(B) बिलासपुर
(C) मुरैना
(D) शहडोल
380. निम्न परियोजनाएं मध्य प्रदेश की संयुक्त परियोजनाएं हैं? निम्न में से कौन सा जोड़ा बेमेल है?
(A) कुरनाला परियोजना-गुजरात
(B) राजघाट बांध परियोजना-उत्तर प्रदेश
(C) काली सागर परियोजना-महाराष्ट्र
(D) चंबल घाटी परियोजना-राजस्थान
381. मध्य प्रदेश की कौन सी झील एशिया की सबसे बड़ी मानव निर्मित झील है?
(A) जवाहर सागर
(B) गांधी सागर
(C) गोविन्द सागर
(D) राणा प्रताप सागर
382. बाघ की गुफाएं किस लिए प्रसिद्ध हैं?
(A) शैल चित्र के लिए
(B) बाघों के लिए
(C) प्राचीन मूर्तियं के लिए
(D) भूल-भुलैया के लिए
383. मध्य प्रदेश का एकमात्र स्टाक एक्सचॆंज इन्दौर में है। इसे किस वर्ष स्थापित किया गया?
(A) 1930
(B) 1937
(C) 1948
(D) 1954
384. मध्य प्रदेश में किसानों के लिए 'जल जीवन' नामक एक सामूहिक सिंचाई योजना चालू है। इसमें सरकार कितना प्रतिशत अनुदान देती है?
(A) 25 प्रतिशत
(B) 50 प्रतिशत
(C) 60 प्रतिशत
(D) 75 प्रतिशत
385. निम्नलिखित में से कौन मध्य प्रदेश में टेबल टेनिस की प्रसिद्ध राष्ट्रीय महिला खिलाड़ी है?
(A) देवरस
(B) तपड़िया
(C) रीता जैन
(D) रजनी शर्मा
386. मध्य प्रदेश के उज्जैन और रतलाम में शिक्षा के प्रसार हेतु 'गांव घर' स्थापित किए गए हैं। इनका सम्बन्ध किस प्रकार की शिक्षा से है?
(A) प्रौढ शिक्षा
(B) ग्रामीण शिक्षा
(C) जनजाति शिक्षा
(D) नारी शिक्षा
387. मध्य प्रदेश के समस्त विश्वविद्यालयों में एकीकृत नवीन पाठ्यक्रम प्रारम्भ किया गया है। बताइए इसे कब प्रारम्भ किया गया?
(A) जनवरी, 1988
(B) जुलाई, 1957
(C) अक्टूबर, 1956
(D) जुलाई, 1986
388. मध्य प्रदेश का पहला आम बजट 10 जनवरी,1957 को किसने विधानसभा में पेश किया?
(A) सुभाष चन्द्र शर्मा
(B) मिश्री लाल गंगवाल
(C) कुंजीलाल दुबे
(D) रजनी शर्मा
389. प्रयागराज स्तम्भ लेख की लम्बाई कितनी है?
(A) 35 फीट
(B) 30 फीट
(C) 20 फीट
(D) 15 फीट
Post a Comment