राज्य व राजधानी - भारत के राज्य और उनकी राजधानी से संबन्धित सामान्य ज्ञान भारत दुनिया का सातवां सबसे बड़ा देश है। दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र भी यही है। इसमें 29 राज्य और 7 केंद्र शासित राज्य हैं। इतने बड़े देश के बारे में सबकुछ याद रख पाना इतना आसान नहीं इसलिए हमने यहाँ Quiz Formet में दिया है राज्य और राजधानी का नाम जिससे आप आसानी से पढ़ सके ।
राज्य राजधानी | राज्य और राजधानी | India Capital And States | India States
राज्य राजधानी इन हिंदी - 29 राज्य के नाम और राजधानी - राज्य और राजधानी के नाम
GK in Hindi ऐप डाउनलोड करें - Download Now
10,000+ CCC Exma MCQ ऐप डाउनलोड करें - Download Now
अपने शहर का न्यूज़पेपर फ्री में पढ़ें - Download Now
States/Capitals GK
1. असम की राजधानी ?
(A) ईटानगर
(B) दिसपुर
(C) अगरतला
(D) आइजोल
2. छत्तीसगढ़ की राजधानी ?
(A) रायपुर
(B) रांची
(C) देहरादून
(D) हैदराबाद
3. झारखंड की राजधानी ?
(A) कवरेटी
(B) दमन
(C) पोर्ट ब्लैर
(D) रांची
4. आंध्र प्रदेश की राजधानी ?
(A) हैदराबाद
(B) पटना
(C) चंडीगढ़
(D) श्रीनगर और जम्मू
5. महाराष्ट्र की राजधानी ?
(A) भोपाल
(B) भुवनेश्वर
(C) जयपुर
(D) मुम्बई
6. बिहार की राजधानी ?
(A) पटना
(B) गांधीनगर
(C) शिमला
(D) दरभंगा
7. जम्मू और कश्मीर की राजधानी ?
(A) श्रीनगर और जम्मू
(B) तिरुवनंतपुरम
(C) भुवनेश्वर
(D) गंगटोक
8. हरियाणा की राजधानी ?
(A) पणजी
(B) चंडीगढ़
(C) लखनऊ
(D) जयपुर
9. मणिपुर की राजधानी ?
(A) इम्फाल
(B) दिसपुर
(C) ईटानगर
(D) इनमें से कोई नहीं
10. नागालैंड की राजधानी ?
(A) रायपुर
(B) कोहिमा
(C) हैदराबाद
(D) इनमें से कोई नहीं
11. मेघालय की राजधानी ?
(A) पोर्ट ब्लैर
(B) देहरादून
(C) शिलांग
(D) इनमें से कोई नहीं
12. उत्तराखंड की राजधानी ?
(A) देहरादून
(B) हैदराबाद
(C) दमन
(D) ईटानगर
13. त्रिपुरा की राजधानी ?
(A) शिलांग
(B) अगरतला
(C) रायपुर
(D) इनमें से कोई नहीं
14. तेलंगाना की राजधानी ?
(A) रोहतक
(B) हैदराबाद
(C) लखनऊ
(D) इनमें से कोई नहीं
15. अंडमान एवं निकोबार की राजधानी ?
(A) पोर्ट ब्लैर
(B) सिल्वासा
(C) कवरेटी
(D) इनमें से कोई नहीं
16. दमन और दीव की राजधानी ?
(A) आइजोल
(B) मणिपुर
(C) दमन
(D) इनमें से कोई नहीं
17. लक्षद्वीप की राजधानी ?
(A) कवरेटी
(B) कोहिमा
(C) नागालैंड
(D) उत्तराखंड
18. गोआ की राजधानी ?
(A) पणजी
(B) गोवापुरी
(C) गोमंत
(D) गोपकापाटन
19. गुजरात की राजधानी ?
(A) भावनगर
(B) अहमदाबाद
(C) गांधीनगर
(D) पंचमहाल
20. हिमाचल प्रदेश की राजधानी ?
(A) बिलासपुर
(B) सोलन
(C) हमीरपुर
(D) शिमला
21. कर्नाटक की राजधानी ?
(A) चिकमंगलूर
(B) बेंगलुरू
(C) मैसूर
(D) कोलार
22. केरल की राजधानी ?
(A) कण्णूर
(B) कोट्टयम
(C) तिरुवनंतपुरम
(D) कोल्लम
23. मध्य प्रदेश की राजधानी ?
(A) भोपाल
(B) राजगढ
(C) छतरपुर
(D) इन्दौर
24. पंजाब की राजधानी ?
(A) अमृतसर
(B) पटियाला
(C) चंडीगढ़
(D) लुधियाना
25. राजस्थान की राजधानी ?
(A) चित्तौड़गढ़
(B) भरतपुर
(C) जोधपुर
(D) जयपुर
26. सिक्किम की राजधानी ?
(A) गंगटोक
(B) मंगन
(C) गेजिंग
(D) इनमें से कोई नहीं
27. तमिलनाडू की राजधानी ?
(A) कोयम्बतूर
(B) तिरूनेलवेली
(C) त्रिचि
(D) चेन्नई
28. उत्तर प्रदेश की राजधानी ?
(A) मेरठ
(B) लखनऊ
(C) आगरा
(D) कानपुर
29. पश्चिम बंगाल की राजधानी ?
(A) कोलकाता
(B) दार्जिलिंग
(C) हावड़ा
(D) इनमें से कोई नहीं
Post a Comment