2019 के सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ जो आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षा जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC आदि के लिए उपयोगी है।
सामान्य ज्ञान 2019| Current Affairs 2019 Question In Hindi
Current GK 2019 - 2019 से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Current GK Question 2019
GK in Hindi ऐप डाउनलोड करें - Download Now
10,000+ CCC Exma MCQ ऐप डाउनलोड करें - Download Now
अपने शहर का न्यूज़पेपर फ्री में पढ़ें - Download Now
Current Affairs-2019
1. 2022 में 39वें राष्ट्रीय खेलों का शुभंकर किसे चुना गया है?
(A) क्लाउडेड लेपर्ड
(B) पी. चिदंबरम
(C) नानक सिंह
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
2. निम्न में से किस देश में चक्रवती तूफान 'उस्मान' ने हाल ही में सबसे अधिक तबाही मचाई है ?
(A) इंडोनेशिया
(B) फिलीपींस
(C) चीन
(D) मंगोलिया
3. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की हाल ही में अस्थाई सदस्यता ग्रहण की है ?
(A) पाकिस्तान
(B) इंडोनेशिया
(C) कजाकिस्तान
(D) दक्षिण अफ्रीका
4. रमाकांत आचेरकर जिनका हाल ही में निधन हो गया, संबंधित है ?
(A) खेल कूद से
(B) समाज सेवा से
(C) फिल्म उद्योग से
(D) संगीत वादन से
5. स्टेटर पोल व रोटर पोल के मध्य बनता है ?
(A) कोसाइन कोण
(B) फेज कोण
(C) रीटा डेन्शन कोण
(D) उपर्युक्त सभी
6. निम्न में से किस देश ने हाल ही में वेहद विनाशकारी बम 'एच-6 के बम बे' का निर्माण किया ?
(A) उत्तर कोरिया
(B) दक्षिण कोरिया
(C) रूस
(D) चीन
7. अमेरिका के निम्न में से किस देश के साथ सिमा विवाद हाल के दिनों में चर्चा में आ रहा है ?
(A) कनाडा
(B) मेक्सिको
(C) वेनेजुएला
(D) क्यूबा
8. विश्व बैंक के अध्यक्ष जिन्होंने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है ?
(A) जिम यंग किंग
(B) क्रिस्टेलिना जार्जिव
(C) एर्ना सोलवर्ग
(D) इनमें से कोई नहीं
9. भारतीय रिजर्व बैंक ने भुगतानों के डिजिटलीकरण को प्रोत्साहित करने के लिए एक उच्च-स्तरीय समिति का गठन किया है, इस समिति का अध्यक्ष है ?
(A) एचआर खान
(B) नंदन नीलेकणी
(C) विमल जलान
(D) श्रीमती अरुणा शर्मा
10. हाल के दिनों में चर्चा में रहे यलो वेस्ट आंदोलन का संबंध निम्न में से किस देश से है ?
(A) फ़्रांस
(B) यूनाइटेड अरब अमीरात
(C) कतर
(D) तुर्की
11. जीएसटी लागू होने से राज्यों के राजस्वों में आ रही कमी से निपटने के लिए जीएसटी परिषद ने एक समिति का गठन किया है, इस समिति के अध्यक्ष है ?
(A) अरुण जेटली
(B) सुशिल कुमार मोदी
(C) राजीव कुमार
(D) अभयकांत
12. भारत के निम्न में से किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में 'वन फैमिली वन जॉब' योजना शुरू की गयी है ?
(A) गोवा
(B) पुदुच्चेरी
(C) मिजोरम
(D) सिक्किम
13. अमेरिका का पहला 'फिलिप कोटलर प्रेसिडेंशियल' सम्मान से हाल ही में सम्मानित किये गये है ?
(A) अरविन्द केजरीवाल
(B) शी जिपनिंग
(C) नरेंद्र मोदी
(D) डोनाल्ड ट्रम्प
14. 'G-77' की अध्यक्षता निम्न में से किस देश को दिया गया है ?
(A) मिश्र
(B) अफगानिस्तान
(C) अल्जीरिया
(D) फिलिस्तीन
15. हाल ही में वैश्विक उड्डयन शिखर सम्मेलन 2019 का आयोजन किया गया था ?
(A) मुंबई में
(B) औरंगाबाद महाराष्ट्र में
(C) हैदराबाद में
(D) बंगलुरु में
16. भारतीय एथलीट जो प्रतिष्ठित लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉडर्स के लिए नामित किये गये है ?
(A) विनेश फोगाट
(B) नीरज चौपड़ा
(C) एमएस मैरी कॉम
(D) इनमें से कोई नहीं
17. भारत ने यूरेनियम के आयात के लिए हाल ही में निम्न में से किस देश से समझौता किया है ?
(A) डेनमार्क
(B) उज्बेकिस्तान
(C) इसराइल
(D) मलेसिया
18. निम्न में से किस देश ने कृत्रिम उल्का पिंड की बारिश के लिए हाल ही में माइक्रो-सेटेलाइट का प्रक्षेपण किया है ?
(A) भारत
(B) यूरोपीय यूनियन
(C) जपान
(D) चीन
19. वनों की गुणवत्ता और वनवासियों की आजीविका विकसित के उद्देश्य से हाल ही में एक परियोजना शुरू की गयी है ?
(A) असम में
(B) त्रिपुरा में
(C) सिक्किम में
(D) मेघालय में
20. निम्न में से किस देश में उच्च मूल्य वर्ग के भारतीय नोट के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है ?
(A) नेपाल
(B) मालद्वीप
(C) श्रीलंका
(D) भूटान
21. लिंगायत समाज के बड़े धर्मगुरु डॉ शिवकुमार स्वामी का हाल ही में निधन हो गया, वे निम्न में से किस मठ के महंत के रूप में ख्यातिलब्ध थे ?
(A) रामचंद्रपुरा मठ
(B) कांची मठ
(C) शारदा पीठ
(D) सिद्धगंगा मठ
22. सार्वजनिक क्षेत्र के आइडीबीआई बैंक का अधिग्रहण किया है ?
(A) बैंक ऑफ बड़ौदा ने
(B) ICICI बैंक ने
(C) LIC ने
(D) HDFC बैंक ने
23. भारतीय गणत्रंत दिवस समारोह के मुख्य अतिथि साइरिल रामाफोसा किस देश के राष्ट्रपति है ?
(A) मलेशिया
(B) दक्षिण अफ्रीका
(C) वियतनाम
(D) ब्राजील
24. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंसाधन संगठन हाल ही में किन दो उपग्रहों का सफल प्रक्षेपण किया है ?
(A) जीसैट-6A और जीसैट-11
(B) कलामसैट और कार्टोसैट-2
(C) कलामसैट और माइक्रोसैट-R
(D) माइक्रोसैट -R और कार्टोसैट-2
25. वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने निम्न में से किस देश के साथ राजनयिक संबंध समाप्त करने की हाल में ही घोषणा की है ?
(A) अमेरिका
(B) ईरान
(C) सऊदी अरब
(D) रूस
26. मलेशिया के शाही परिवार ने निम्न में से किस देश के 16वें राजा के रूप में चुना है ?
(A) मोजाहिर मोहम्मद
(B) मोहम्मद नजीब
(C) मोहम्मद पंचम
(D) अब्दुल्ला सुल्तान
27. सरकार ने हाल ही में पद्य पुरस्कार 2019 की घोषणा की है, निम्न में से किन्हें इस वर्ष 'पद्य विभूषण' सम्मान दिया गया है ?
(A) बलवंत मोरेश्वर पुरंडारे
(B) अनिल कुमार मणिभाईनायक
(C) इस्माइल उमर गुएल और तीजनबाई
(D) इन सभी को
28. जलवायु परिवर्तन के खिलाफ प्रयास तेज करने के लिए हाल ही में पहली बार एक रैली निकाली गयी है ?
(A) बेल्जियम में
(B) इटली में
(C) जर्मनी में
(D) फ़्रांस में
29. निम्न में से किस राज्य में उस राज्य के गैर-निवासी वासियों के लिए 'प्रवासी लाभांश पेंशन योजना' की शुरुआत की गयी है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) केरल
(C) मध्य प्रदेश
(D) कर्णाटक
30. पूरी तरह से स्वदेश निर्मित ट्रेन-18 का नाम रखा गया है ?
(A) नामिम गंगे
(B) इनोवेशन यान
(C) गंगा-यमुना एक्सप्रेस
(D) वंदे भारत एक्सप्रेस
31. हाल ही में, 150 टेस्ट मैच जीतने वाला भारत दुनिया का कौनसा देश बना है?
(A) पहला
(B) तीसरा
(C) पांचवां
(D) छठा
32. हाल ही में, प्रशिद व्यक्तित्व ‘मृणाल सेन’ का निधन हुआ है, वह थे?
(A) वैज्ञानिक
(B) फ़िल्मकार
(C) पूर्व राज्यपाल
(D) पूर्व क्रिकेटर
33. केंद्र सरकार ने हाल ही में, 4 नए सूचना आयुक्त की नियुक्ति को मंजूरी दी है, जिनमे कौन शामिल नही है?
(A) अभय चतुर्वेदी
(B) यशवर्द्धन कुमार सिन्हा
(C) वनजा एन सरना
(D) नीरज कुमार गुप्ता
34. हाल ही में, अंडमान निकोबार द्वीप समूह के द्वीपों का नाम बदला गया है, जहाँ रॉस द्वीप का नया नाम है?
(A) महात्मा गाँधी
(B) नेताजी सुभाष चन्द्र बोस
(C) अटल बिहारी वाजपेयी
(D) भगत सिंह
35. हाल ही में, कौन भारत का सबसे बड़ा कारोबारी समूह बना है?
(A) टाटा समूह
(B) एचडीएफसी ग्रुप
(C) हिंदुस्तान पेट्रोलियम
(D) रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड
36. कौन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हाल ही में, ICC क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल किये गये है?
(A) माईकल क्लार्क
(B) रिकी पोंटिंग
(C) माईकल हस्सी
(D) एडम गिलक्रिस्ट
37. किस देश ने हाल ही में, इंटरनेशनल व्हेलिंग कमीशन (IWC) से अलग होने का फैसला किया है?
(A) हंगरी
(B) जापान
(C) मंगोलिया
(D) माली
38. हाल ही में, 25 दिसंबर को किस व्यक्ति के जन्मदिन पर पुरे देश में सुशासन दिवस मनाया गया?
(A) महात्मा गाँधी
(B) जवाहरलाल नेहरु
(C) राजेंद्र प्रसाद
(D) अटल बिहारी वाजपेयी
39. हाल ही में, प्रशिद व्यक्तित्व ‘अरुण भादुड़ी’ का निधन हुआ है, वह थे?
(A) चित्रकार
(B) वैज्ञानिक
(C) गायक
(D) लेखक
40. हाल ही में, कौन वर्ल्ड टूर फाइनल्स जीतने वाली पहली भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी बनी है?
(A) अश्विनी पोंनाप्पा
(B) पीवी सिंधु
(C) ज्वाला गुत्ता
(D) साईना नेहवाल
41. किस देश की सरकार ने हाल ही में, 200, 500 और 2000 रुपये के भारतीय नोट पर प्रतिबन्ध लगाया है?
(A) नेपाल
(B) अफगानिस्तान
(C) श्रीलंका
(D) चीन
42. कौन व्यक्ति हाल ही में, RBI के नए गवर्नर के रूप में नियुक्त किये गये है?
(A) अरविन्द त्रिपाठी
(B) सुरेश काजला
(C) मनीषा सिंह
(D) शक्तिकांत दास
43. हाल ही में, जर्मनवॉच ने जलवायु जोखिम सूचकांक-2019 जारी किया है, जिसमे भारत को कौनसा स्थान मिला है?
(A) 10वां
(B) 14वां
(C) 19वां
(D) 25वां
44. हाल ही में, हुई घोषणा के अनुसार कौनसा देश वर्ष 2022 में होने वाले G-20 शिखर सम्मलेन की मेजबानी करेगा?
(A) भारत
(B) दक्षिणी अफ्रीका
(C) नेपाल
(D) जर्मनी
45. किस चीनी कंपनी ने हाल ही में, दुनियाभर में मुफ्त वाईफाई हेतु 272 सैटेलाइट लॉन्च करने की घोषणा की है?
(A) तेंसेंट
(B) अलीबाबा
(C) लिंकश्योर
(D) बैदु
46. कौनसा राज्य हाल ही में, ERSS लांच करने वाला भारत का पहला राज्य बना है?
(A) कर्नाटक
(B) मध्यप्रदेश
(C) हरियाणा
(D) हिमाचल प्रदेश
47. कौन व्यक्ति हाल ही में, UPSC के चेयरमैन नियुक्त किये गये है?
(A) राजपाल सिंह
(B) सुभाष मीणा
(C) अरविंद सक्सेना
(D) लक्ष्मण सिन्हा
48. केंद्र सरकार ने हाल ही में, कौनसी क्लास के बच्चों को होमवर्क देने पर रोक लगा दी है?
(A) पहली और दूसरी क्लास
(B) पहली, दूसरी और तीसरी क्लास
(C) पहली से पांचवी क्लास तक
(D) पहली क्लास
49. संयुक्त राष्ट्र ने हाल ही में, वैश्विक सतत शहर-2025 कार्यक्रम हेतु किस भारतीय शहर को चुना है?
(A) नोएडा
(B) सूरत
(C) बेंगलुरु
(D) भोपाल
50. किस देश ने हाल ही में, सरकारी न्यूज़ चैनल हेतु वर्चुअल न्यूज़ एंकर लॉन्च किया है?
(A) अमेरिका
(B) जापान
(C) चीन
(D) ऑस्ट्रेलिया
51. किस देश ने हाल ही में, दुनिया की पहली हाइड्रोजन इंधन वाली ट्रेन का सफल परीक्षण किया है?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) फ्रांस
(C) जर्मनी
(D) अमेरिका
52. किस राज्य में हाल ही में, भारत का पहला रेलवे विश्वविद्यालय शुरू हुआ है?
(A) गुजरात
(B) महाराष्ट्र
(C) राजस्थान
(D) पंजाब
53. राजस्थान सरकार ने हाल ही में किसके उत्पादन, वितरण, बिक्री तथा विज्ञापन पर प्रतिबन्ध लगा दिया है।
(A) ई-सिगरेट
(B) सिगरेट
(C) घुटका
(D) ये सभी
54. देश का पहला डिजिटल गार्डन किस राज्य में बनाया जा रहा है ?
(A) हरियाणा
(B) कर्नाटक
(C) राजस्थान
(D) केरल
55. आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2021 किस देश में आयोजित होगा ?
(A) इंग्लैंड
(B) न्यूजीलैंड
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) भारत
56. दुनिया का सबसे ऊंचा पूरी तरह से स्वचालित मौसम केंद्र किस पर्वत पर स्थापित किया गया है ?
(A) विल्सन
(B) किलिमंजारो
(C) माउंट एवरेस्ट
(D) अकांकगुवा
57. फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2019 ब्यूटी पेजेंट का खिताब किसने जीता है ?
(A) अनुकृति देसाई
(B) सुमन राव
(C) रश्मि पंडित
(D) सुमित्रा महाजन
58. पैसिफिक इंटरनेशनल बिलियर्ड्स चैंपियनशिप 2019 का खिताब किसने जीता ?
(A) सौरव कोठारी
(B) पीटर गिलक्रिस्ट
(C) मार्क समुअल
(D) पंकज आडवानी
59. किस राज्य ने भवन निर्माण योजना को स्वीकृति देने के लिए ऑनलाइन सुविधा लांच की है ? A. आंध्रप्रदेश
(A) तेलंगाना
(B) आंध्रप्रदेश
(C) असम
(D) कर्नाटक
60. किस राज्य सरकार ने 1 अप्रैल 2019 से मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना शुरू की है ?
(A) हरियाणा
(B) बिहार
(C) उत्तर प्रदेश
(D) राजस्थान
61. नमस्ते थाईलैंड फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किस शहर में किया गया ?
(A) नई दिल्ली
(B) थाई
(C) गुवाहटी
(D) बैंकाक
62. किस खिलाडी ने स्क्वैश में रिकॉर्ड 17 वां राष्ट्रीय खिताब जीता है ?
(A) भुवनेश्वरी कुमारी
(B) कमलेश डागर
(C) अरुणिमा सिंह
(D) जोशना चिनप्पा
63. वनडे क्रिकेट में एक इनिंग में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज कौन बने है ?
(A) इयॉन मॉर्गन
(B) एबी डिविलियर्स
(C) क्रिस गेल
(D) रोहित शर्मा
64. 17वीं लोकसभा के अध्यक्ष किन्हें चुना गया है ?
(A) दिनेश पाटिल
(B) अर्चना पटेल
(C) ओम बिड़ला
(D) जयराम रमेश
65. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2019 की थीम क्या है ?
(A) ह्रदय के लिए योग
(B) करो योग रहो निरोग
(C) योग जरुरी है
(D) योग ही जीवन है
66. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को कब तक 350 लाख करोड़ रूपए की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य रखा है
(A) 2024
(B) 2028
(C) 2030
(D) 2020
67. वर्ल्ड हॉकी सीरीज का खिताब किस देश ने जीता है ?
(A) भारत
(B) मलेशिया
(C) जापान
(D) दक्षिण अफ्रीका
68. बीबीसी वर्ल्ड सर्विस ग्लोबल चैंपियन अवार्ड किसने जीता है ?
(A) रितले इंडिया
(B) वर्ल्ड जोमेटो
(C) शाइनिंग रॉक बेंड
(D) अक्षय पात्र
69. किस देश ने अमेरिका-ब्रिटेन समेत कई देशों को 3000 मीट्रिक टन प्लास्टिक कचरा वापस भेजने का फैसला किया है ?
(A) चीन
(B) मलेशिया
(C) इंडोनेशिया
(D) जापान
70. एशिया कप 2020 की मेजबानी किस देश को मिली है ?
(A) श्रीलंका
(B) अफगानिस्तान
(C) भारत
(D) पाकिस्तान
71. किस राज्य के युवा कवि अनुज लुगुन को युवा साहित्य अकादमी पुरस्कार देने की घोषणा की गई ?
(A) राजस्थान
(B) हरियाणा
(C) मध्य प्रदेश
(D) झारखण्ड
72. ग्लोबल पीस इंडेक्स 2019 में भारत किस स्थान पर है ?
(A) 146वें
(B) 141वें
(C) 135वें
(D) 121वें
73. कौन सा गांव भारत का पहला 'सौर रसोई' वाला गांव बना है ?
(A) माणा गांव
(B) चंदेली गांव
(C) मंगाली गांव
(D) बांचा गांव
74. भारत और पुर्तगाल किस राज्य में राष्ट्रीय समुद्री धरोहर संग्रहालय की स्थापना करेंगे ?
(A) गुजरात
(B) महाराष्ट्र
(C) केरल
(D) असम
75. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने किस राज्य के चौखंडी स्तूप को राष्ट्रीय महत्व का स्मारक घोषित किया ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) हरियाणा
(D) उत्तर प्रदेश
76. किस देश में आयोजित्त होने वाले 33वें गुआदलाहारा अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक मेले में भारत को गेस्ट ऑफ़ ऑनर चुना गया है ?
(A) इराक
(B) कनाडा
(C) मेक्सिको
(D) यूएई
77. राज्यसभा में सदन का नेता किन्हें चुना गया है ?
(A) अर्जुन मुंडा
(B) अरुण जेटली
(C) राज्यवर्धन राठौर
(D) थावर चंद गहलोत
78. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस देश में आयोजित जी-7 समिट में विशेष अतिथि के तौर पर शामिल होंगे ?
(A) जापान
(B) रूस
(C) फ्रांस
(D) ब्रिटेन
79. 17वीं लोकसभा के लिए प्रोटेम स्पीकर किन्हें चुना गया है ?
(A) केतन देसाई
(B) सत्यपाल मलिक
(C) विजयंत मेहता
(D) वीरेंद्र कुमार
80. भारत ने अन्तरिक्ष में राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए किसके गठन को मंजूरी प्रदान की है ?
(A) वैश्विक सौर संगठन
(B) इंडियन सौर मिशन
(C) रक्षा अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन
(D) भारतीय अन्तरिक्ष मिशन
81. एशियाई विकास बैंक ने किस राज्य की सड़क सुधार परियोजना के लिए 350 मिलियन डॉलर ऋण देने को मंजूरी दी है ?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) छत्तीसगढ़
(D) पंजाब
82. किस राज्य के मेडिकल व स्वास्थ्य विभाग ने हाल ही में तम्बाकू नियंत्रण के क्षेत्र में उपलब्धि के लिए 2019 विश्व स्वास्थ्य संगठन अवार्ड जीता ?
(A) कर्नाटक
(B) राजस्थान
(C) असम
(D) उत्तर प्रदेश
83. रायथु बंधु योजना किस राज्य की योजना है ?
(A) कर्नाटक
(B) केरल
(C) तेलंगाना
(D) ओड़िसा
84. भारत के किस पूर्व राष्ट्रपति को मेक्सिको ने अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया ?
(A) के राजशेखर
(B) प्रणव मुखर्जी
(C) के. आर. नारायण
(D) प्रतिभा पाटिल
85. किस राज्य सरकार ने आपकी बेटी योजना के तहत लड़कियों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता को बढाया है ?
(A) केरल
(B) राजस्थान
(C) मध्य प्रदेश
(D) हरियाणा
86. देश का राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एक बार फिर से किसे नियुक्त किया गया है ?
(A) अजीत डाेभाल
(B) रजेश मिश्रा
(C) केतन चंद कटारिया
(D) रंजन देसाई
87. किस देश की बंदना ने लगातार 126 घंटे डांस करके नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है ?
(A) भारत
(B) नेपाल
(C) इंडोनेशिया
(D) मालदीव
88. राजस्थान की किस नगर परिषद को ठोस कचरा प्रबंधन में अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
(A) सरदारशहर
(B) मुकाम
(C) डूंगरपुर
(D) झुन्जुनु
89. नासा ने अपने 2024 के चंद्रमा मिशन को क्या नाम दिया है ?
(A) मिशन मून
(B) अर्थ टू मून
(C) मूनर
(D) आर्टेमिस
90. 58 वी वेनिस कला प्रदर्शनी किस देश में आयोजित की गई ?
(A) क़तर
(B) भारत
(C) इटली
(D) अर्जेंटीना
91. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ऑफिस में काम के दबाव के कारण होने वाली थकान की बीमारी को क्या नाम दिया है ?
(A) बर्न आउट
(B) फील फ्री गुड
(C) ऑफिस इलनेस
(D) स्ट्रेस्ड इलनेस
92. स्वास्थ्य क्षेत्र में योगदान के लिए आचार्य बालकृष्ण को किस अंतर्राष्ट्रीय संस्था ने सम्मानित किया ?
(A) यूएनएसडीजी
(B) विश्व बैंक
(C) यूनेस्को
(D) डब्ल्यूएचओ
93. दुबई में किस भारतीय छात्र को अंतरराष्ट्रीय विज्ञान मेले में पहला स्थान मिला ?
(A) कुमार शेखरन
(B) शामिल करीम
(C) अब्दुल रहीम
(D) विवेक पंडित
94. किस देश ने स्थायी निवास प्रणाली के लिए 'गोल्डन कार्ड' लांच किया है ?
(A) यूनाइटेड किंगडम
(B) दक्षिण कोरिया
(C) संयुक्त अरब अमीरात
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका
95. भारत ने किस देश से तेल आयत करना बंद कर दिया है ?
(A) क़तर
(B) सऊदी अरब
(C) ईरान
(D) इराक
96. लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी को कितनी सीट मिली है ?
(A) 282
(B) 310
(C) 303
(D) 272
97. मैन बुकर इंटरनेशनल अवार्ड किसने जीता है ?
(A) जोखा अल-हार्थी
(B) किस्टीना बेल्गार्ड
(C) रश्मि देखमुख
(D) नीलिमा पांडे
98. संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2020 में भारत की वृद्धि कितने प्रतिशत रहेगी ?
(A) 6.8%
(B) 7.1%
(C) 7.6%
(D) 6.2%
99. भारत में पाकिस्तान का नया उच्चायुक्त किसे नियुक्त किया गया है ?
(A) इक़बाल बाजवा
(B) मुह्हमद खलील
(C) मोईन उल हक
(D) अहमद कुरैशी
100. वर्ष 2019 में कौन सी आर्थिक जनगणना की जा रही है ?
(A) 7वीं
(B) 11वीं
(C) 13वीं
(D) 15वीं
101. भारतीय समय कौन जारी करता है ?
(A) राष्ट्रीय समय प्रणाली
(B) राष्ट्रीय भौतिकी प्रयोगशाला
(C) विश्व समय आयोग
(D) केंद्रीय सांखिकीय आयोग
102. किस भारतीय को जापान के दूसरे सबसे प्रतिष्ठित राष्ट्रीय सम्मान 'ऑर्डर ऑफ द राइजिंग सन' के लिए चुना गया है ?
(A) श्याम सरन
(B) दानिश नागपाल
(C) गोपाल गोखले
(D) नवतेज शरना
103. उत्तराखंड का पहला हाथी अस्पताल कहां पर खोला गया है ?
(A) हरिद्वार
(B) उत्तरकाशी खीरी
(C) अल्मोड़ा
(D) देहरादून
104. फेसबुक ने अपनी किस नई गुप्त क्रिप्टोक्यूरेंसी फर्म का पंजीकृत किया है ?
(A) केसिनो नेटवर्क एलएलसी
(B) लिब्रा नेटवर्क एलएलसी
(C) व्हट्सन्यू नेटवर्क एलएलसी
(D) न्यूबुक नेटवर्क एलएलसी
105. ऑस्ट्रेलिया के पहले भारतवंशी सांसद कौन बने है ?
(A) दीपेश नागपाल
(B) दवे शर्मा
(C) कुलवंत कौर
(D) टोनी रस्किन
106. किस देश ने अपनी क्लाइड नदी में भारतीय मूल के लोगों को अस्थि विसर्जन की अनुमति प्रदान की है ?
(A) स्विट्ज़रलैंड
(B) कनाडा
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) स्कॉटलैंड
107. कौन सा राज्य मसाला बांड बाज़ार में प्रवेश करने वाला भारत का पहला राज्य बन गया है ?
(A) जम्मू-कश्मीर
(B) ओड़िसा
(C) केरल
(D) कर्नाटक
108. भारत ने किस देश के साथ संयुक्त नौसैनिक अभ्यास सिम्बेक्स-2019 में भाग लिया ?
(A) मालदीव
(B) सिंगापुर
(C) जकार्ता
(D) इण्डोनेशिया
109. किस भारतीय को आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिए सासाकावा अवार्ड 2019 से सम्मानित किया गया ?
(A) प्रमोद कुमार मिश्रा
(B) दीपेन्द्र रावत
(C) कुमार मंगलम देशमुख
(D) नरेंद्र कुमार उपमन्यू
110. एशिया पेसिफिक रोबोकप टूर्नामेंट 2019 का आयोजन किस देश में किया गया ?
(A) जापान
(B) रूस
(C) अमेरिका
(D) चीन
111. ICC क्रिकेट विश्व कप 2019 के लिए किस नाम से ऑफिशियल सॉन्ग रिलीज किया गया ?
(A) लेट्स प्ले टोगेदर
(B) स्टैंड बाई
(C) होल्ड ऑन होल्ड ऑन
(D) बी रेडी
112. किस कॉमेडियन का नाम सबसे ज्यादा देखे जाने वाले स्टैंडअप कॉमेडियन के तौर पर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है ?
(A) कृष्णा
(B) कपिल शर्मा
(C) कुमारी भारती
(D) यशपाल शर्मा
113. वर्ष 2019 में भगवान बुद्ध की कौन से जयंती मनाई गई ?
(A) 2560वीं
(B) 2569वीं
(C) 2573वीं
(D) 2563वीं
114. किस देश की व्हीलचेयर क्रिकेट टीम ने टी20 एशिया कप 2019 का खिताब जीता ?
(A) नेपाल
(B) श्रीलंका
(C) पाकिस्तान
(D) भारत
115. 72वें कान फिल्म फेस्टिवल में किस भारतीय फिल्मकार की फिल्म ने अवार्ड जीता ?
(A) अच्युतानंद द्विवेदी
(B) हिमानी पांडे
(C) कुमार मंगलम देशमुख
(D) राम नारायण कौशिक
116. समलैंगिक विवाह को मंजूरी देने वाला पहला एशियाई देश कौन सा बना है ?
(A) ताइवान
(B) माली
(C) मालदीव
(D) पाकिस्तान
117. कौन सा देश दुनिया का पहला प्लास्टिक कचरा मुक्त देश बनने जा रहा है ?
(A) वियना
(B) तिमोर
(C) ऑस्ट्रिया
(D) कनाडा
118. चुनाव आयोग ने किस अनुच्छेद के तहत पश्चिम बंगाल में समय से पहले चुनाव प्रचार पर रोक लगाई ?
(A) अनुच्छेद 324
(B) अनुच्छेद 354
(C) अनुच्छेद 128
(D) अनुच्छेद 234
119. किस राज्य सरकार ने विंग कमांडर अभिनंदन की शौर्यगाथा को अपने स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल किया है ?
(A) राजस्थान
(B) हरियाणा
(C) उत्तर प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश
120. आईसीसी ने किसे पहली महिला रेफरी बनाया है ?
(A) लक्ष्मी देसाई
(B) सूजी बेट्स
(C) जीएस लक्ष्मी
(D) क्वितनोवा केलासक्र
121. एलएसए से अटलांटिक महासागर पार करने वाली पहली महिला कौन बनी है ?
(A) आरोही पंडित
(B) इरोम मिरिंडा
(C) अनीता मुखर्जी
(D) कमलेश देसाई
122. 23वीं बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाले इकलौते पर्वतारोही कौन बने है ?
(A) विनय देशमुख
(B) सचिन शेरपा
(C) कामी रीता शेरपा
(D) तेनजिंग
123. भारत के किस पूर्व न्यायधीश को फिजी के सर्वोच्च न्यायालय में नियुक्त किया गया है ?
(A) न्यायधीश दीपक मिश्रा
(B) न्यायधीश मनकेश गर्ग
(C) न्यायधीश मदन भीमराव लोकुर
(D) न्यायधीश गरिमा मित्तल
124. ‘नमामि गंगे’ परियोजना के अंतर्गत किस राज्य में 10 हजार रुद्राक्ष वृक्ष लगाये जाएंगे ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) हरियाणा
(C) मध्य प्रदेश
(D) उत्तराखंड
125. आर्म्ड फोर्सेज स्पेशल डिवीजन के पहले चीफ कौन बने है ?
(A) मेजर जनरल वीके पूरी
(B) मेजर जनरल एके ढींगरा
(C) मेजर जनरल आकाश मेहता
(D) मेजर जनरल कैलाश चंद
126. भारतीय फुटबॉल टीम का नया कोच किन्हें बनाया गया है ?
(A) बाइचिंग भूटिया
(B) मुस्ताक अली अहमद
(C) पीटर जैक्सन
(D) इगोर स्टिमैक
127. पेटीएम ने किस नाम से अपना क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है ?
(A) पेटीएम डिजिटल कार्ड
(B) पेटीएम पेमेंट बैंक
(C) पेटीएम ग्रीन कार्ड
(D) पेटीएम फर्स्ट कार्ड
128. भारत की पहली कंस्ट्रक्शन कंपनी कौन सी है जिसमे सभी कर्मचारी महिलाएं है ?
(A) गुलाबी निर्माणकार
(B) येल्लो कंस्ट्रक्शन
(C) पिंक लैडर
(D) ऑल वीमेन ग्रुप
129. भारतीय सेना का ट्रेनिंग हेडक्वार्टर शिमला से किस जगह शिफ्ट किया जाएगा ?
(A) गुरुग्राम
(B) मेरठ
(C) लखनऊ
(D) अमृतसर
130. 2019 में कौन सा कान्स फिल्म फेस्टिवल मनाया गया है ?
(A) 67वां
(B) 72वां
(C) 75वां
(D) 78वां
131. हाल ही में पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किस भोजपुरी गायक का निधन हो गया है ?
(A) किशन वर्मा
(B) बिसाहन शर्मा
(C) हीरालाल यादव
(D) अनुराग पाठक
132. स्पैनिश ग्रां प्री 2019 का खिताब किसने जीता ?
(A) लुईस हैमिल्टन
(B) वोल्टेरी बोटास
(C) लुईस संजुई
(D) नारायण कार्तिकेय
133. विकासशील देशों की डब्ल्यूटीओ मंत्रिस्तरीय बैठक भारत के किस शहर में आयोजित हुई ?
(A) कोच्ची
(B) अहमदाबाद
(C) हैदराबाद
(D) नई दिल्ली
134. दुनिया की सबसे तेज रफ्तार बुलेट ट्रेन किस देश ने बनाई है ?
(A) जापान
(B) रूस
(C) चीन
(D) दक्षिण कोरिया
135. आईपीएल के 12वें सीजन का खिताब किस टीम ने जीता ?
(A) चेन्नई सुपरकिंग्स
(B) दिल्ली केपितल्स
(C) कोलकाता नाईटरायडर्स
(D) मुंबई इंडियंस
136. फुटबॉल इंग्लिश प्रीमियर लीग 2019 का चैम्पियन कौन बना है ?
(A) मैनचेस्टर सिटी
(B) लीवरपूल
(C) चेल्सी
(D) ब्राइटन
137. संयुक्त राष्ट्र ने किस भारतीय अभिनेत्री को अपना विशेष दूत बनाया है ?
(A) हेमा मालिनी
(B) मलाइका अरोड़ा
(C) दीया मिर्जा
(D) ऐश्वर्या राय
138. कर्नाटक उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायधीश किन्हें नियुक्त किया गया है ?
(A) जस्टिस रंजन अबिकांत
(B) जस्टिस के पी सिन्हा
(C) जस्टिस अभय श्रीनिवास ओका
(D) जस्टिस केशव मौर्य
139. नक्सल विरोधी महिला कमांडो यूनिट की पहली तैनाती किस राज्य में की गई है ?
(A) छत्तीसगढ़
(B) कर्णाटक
(C) असम
(D) झारखण्ड
140. किस देश ने फर्जी खबरों पर अंकुश लगाने के लिए कानून पास किया है ?
(A) माली
(B) सिंगापूर
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) आयरलैंड
141. यूनाइटेड किंगडम के बाद जलवायु आपातकाल घोषित करने वाला विश्व का दूसरा देश कौन सा बना है ?
(A) ब्रूनेई
(B) आयरलैंड
(C) जापान
(D) नीदरलैंड
142. वुमन्स टी-20 चैलेंज 2019 का खिताब किस टीम ने जीता है ?
(A) सुपरनोवाज
(B) कोलिंस
(C) वेलोसिटी
(D) ट्रेलब्लेजर्स
143. दुनिया की पहली जीरो वेस्ट कमर्शियल फ्लाइट सर्विस किस देश की एयरलाइन ने शुरू की है ?
(A) चिली
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) फिलीपींस
(D) कतर
144. किस देश को आर्कटिक परिषद् में एक बार फिर से पर्यवेक्षक चुना गया है ?
(A) पाकिस्तान
(B) माली
(C) नेपाल
(D) भारत
145. जी-7 की बैठक 2019 में किस देश में आयोजित होगी ?
(A) जर्मनी
(B) जापान
(C) फ्रांस
(D) भारत
146. किस देश की कंपनी मास्टरकार्ड ने अगले 5 वर्षों में भारत में 1 अरब डॉलर का निवेश करने की घोषणा की है ?
(A) अमेरिका
(B) स्पेन
(C) ब्राजील
(D) कनाडा
147. विश्व का सबसे बड़ा स्टेडियम भारत में कहां पर बनाया जा रहा है ?
(A) जोधपुर
(B) भोपाल
(C) वाराणसी
(D) अहमदाबाद
148. दिल्ली के निर्भया दुष्कर्म केस को सुलझाने वाली किस ऑफिसर को अमेरिका में सम्मानित किया गया है ?
(A) शालिनी वर्मा
(B) अर्पिता दास
(C) छाया शर्मा
(D) दिव्या जैन
149. वुमन मिनी इंडियन प्रीमियर लीग का पहला मैच कब खेला गया ?
(A) 7 अप्रैल 2019
(B) 1 अप्रैल 2019
(C) 4 अप्रैल 2019
(D) 6 अप्रैल 2019
150. गोल्फर टाइगर वुड्स को किस देश ने अपना सबसे बड़ा नागरिक सम्मान 'प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम' दिया है ?
(A) ब्रिटेन
(B) फ्रांस
(C) कनाडा
(D) अमेरिका
151. भारतीय नौसेना ने 6 अप्रैल को कौन सी स्कॉर्पीन क्लास सबमरीन लांच की है ?
(A) आईएनएस वागीर
(B) आईएनएस करंज
(C) आईएनएस वेला
(D) आईएनएस वागशीर
152. भारत ने पोलैंड में आयोजित फेलिक्स स्टैम इंटरनेशनल टूर्नामेंट में कितने पदक जीते ?
(A) 5
(B) 6
(C) 8
(D) 13
153. देश की पहली बायोमेकैनिक लैब किस शहर में बनाई जाएगी ?
(A) पुणे
(B) मद्रास
(C) दिल्ली
(D) मुंबई
154. विश्व के सबसे बड़े आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस शिखर सम्मेलन का आयोजन किस देश में किया गया ?
(A) अमेरिका
(B) दक्षिण अफ्रीका
(C) चीन
(D) संयुक्त अरब अमीरात
155. G-20 शिखर सम्मेलन 2020 की मेजबानी किस देश को मिली है ?
(A) सऊदी अरब
(B) दक्षिण कोरिया
(C) भारत
(D) जापान
156. देश की सबसे बड़ी जेल किस शहर में बनाई जाएगी ?
(A) मुंबई
(B) गुवाहटी
(C) पुणे
(D) नोएडा
157. विश्व हास्य दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 3 मई
(B) 1 मई
(C) 7 मई
(D) 5 मई
158. कौन सा देश 2018-19 में भारत का सबसे बड़ा कच्चा तेल आपूर्तिकर्ता देश रहा ?
(A) सऊदी अरब
(B) इराक
(C) अमेरिका
(D) ईरान
159. केंद्र सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए किस प्रकार की नंबर प्लेट अनिवार्य की है ?
(A) रेड कलर
(B) वाइट कलर
(C) ग्रीन कलर
(D) येल्लो कलर
160. भारतीय वायु सेना का उप-प्रमुख किसे बनाया गया है ?
(A) राकेश सिंह भदौरिया
(B) सुनील लाम्बा
(C) केशव दास सूर्य
(D) दिलीप कुमार
161. आईटीटीएफ रैंकिंग के शीर्ष-25 में पहुंचने वाले पहले भारतीय खिलाडी कौन बने है ?
(A) विकाश परासर
(B) जी साथियान
(C) गुरुदत्त
(D) अंकित लोखंडे
162. कौन सी भारतीय निशानेबाज 10 मीटर एयर राइफल वर्ग में दुनिया की नम्बर एक खिलाड़ी बनीं है ?
(A) अंजुम मोदगिल
(B) अपूर्वी चंदेला
(C) दीपिका शर्मा
(D) मनु भाकर
163. महाराष्ट्र स्थापना दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 29 अप्रैल
(B) 22 अप्रैल
(C) 3 मई
(D) 1 मई
164. जापान का नया राजा कौन बना है ?
(A) अकिहितो
(B) ओकुहारा
(C) कुनमिंग
(D) नारुहितो
165. रबिन्द्रनाथ टैगोर साहित्य पुरस्कार 2019 किन्हें प्रदान किया गया है ?
(A) दिनेश नागपाल
(B) मनोज राना
(C) राणा दासगुप्ता
(D) के के माथुर
166. वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम हीरो पुरस्कार 2019 किसने जीता है ?
(A) कैलाश कुमार
(B) सिरिल अल्मेडा
(C) रजत चौधरी
(D) रजनीश शर्मा
167. किस मुस्लिम देश ने रामायण थीम पर डाक टिकट जारी किया है ?
(A) उज्बेकिस्तान
(B) कीर्गीस्तान
(C) मालदीव
(D) इंडोनेशिया
168. किस देश ने दुनिया की पहली मलेरिया वैक्सीन लॉन्च की है ?
(A) मलावी
(B) तंजानिया
(C) सूडान
(D) इथियोपिया
169. पाकिस्तान किस देश के साथ संयुक्त सीमा अनुक्रिया बल की स्थापना करेगा ?
(A) अफगानिस्तान
(B) भारत
(C) चीन
(D) ईरान
170. संतोष ट्रॉफी फुटबॉल प्रतियोगिता 2019 किस टीम ने जीती है ?
(A) विदर्भ
(B) पंजाब
(C) मोहन बागान
(D) सर्विसेज
171. दीनानाथ मंगेशकर लाइफटाइम अवार्ड 2019 से किसे सम्मानित किया गया है ?
(A) लता मंगेशकर
(B) सचिन तेंदुलकर
(C) कबीर खान
(D) सलीम खान
172. लाइफ साइंस, एयरोस्पेस और एरोनॉटिक्स में योगदान के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2019 से सम्मानित किया गया ?
(A) डॉ अहमद बक्श
(B) डॉ ए के सिंह
(C) डॉ बीना त्रिपाठी
(D) डॉ के पी गिल
173. विक्टर डच इंटरनेशनल बैडमिंटन 2019 का खिताब किस खिलाडी ने जीता ?
(A) स्टीफन मोर
(B) मैड्स क्रिस्टोफरसेन
(C) के ऍम केशव
(D) हर्षिल दानी
174. चौथी रेजिलिएंट सिटीज एशिया-पैसिफिक कांग्रेस 2019 किस शहर में आयोजित की गई ?
(A) थाईलैंड
(B) नई दिल्ली
(C) सुमात्रा
(D) ब्रूनेई
175. एशियाई चाय गठबंधन किस देश में शुरू किया गया ?
(A) भारत
(B) नेपाल
(C) श्रीलंका
(D) चीन
176. वित्त मंत्रालय ने ईपीएफ पर मिलने वाले ब्याज दर को बढाकर अब कितना कर दिया है ?
(A) 8.60%
(B) 8.65%
(C) 8.70%
(D) 8.75%
177. किस देश ने विश्व की पहली सशस्त्र उभयचर ड्रोन नौका का सफल परीक्षण किया है ?
(A) फ्रांस
(B) स्वीडन
(C) चीन
(D) जापान
178. नेपाल ने किस नाम से अपना पहला सैटेलाइट लॉन्च किया है ?
(A) नेपालीसैट-1
(B) कोइराला-1
(C) नेपराज-1
(D) काठमांडू-1
179. किस देश की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के 70 साल पूरे होने के समारोह में भारतीय नौसेना के दो जहाज शामिल हुए ?
(A) जापान
(B) चीन
(C) वियतनाम
(D) दक्षिण कोरिया
180. विश्व पुस्तक एवं कॉपीराइट दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 3 अप्रैल
(B) 17 अप्रैल
(C) 23 अप्रैल
(D) 29 अप्रैल
181. किस भारतीय महिला बॉक्सर ने मुक्केबाजी विश्व कप-2019 में 54 किग्रा श्रेणी में स्वर्ण पदक जीता है ?
(A) साक्षी रोहिल्ला
(B) मीना कुमारी
(C) एमसी मैरीकॉम
(D) देविका रानी
182. भारतीय नौसेना ने मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स में किस गाइडेड मिसाइल विध्वंसक लड़ाकू जहाज को पानी में उतारा है ?
(A) इंफाल
(B) कालनेमि
(C) महाकाल
(D) नवयुग
183. हाल ही में गूगल ने अपना किस नाम का क्लाउड प्लेटफ़ॉर्म लांच किया है ?
(A) केश्रीनो
(B) सी क्लाउड
(C) अल्पासा
(D) एंथोस
184. देश का कौन सा रेलवे स्टेशन रेलवायर WiFi जोन बनने वाला 1600वां रेलवे स्टेशन बना है ?
(A) सांताक्रूज़ रेलवे स्टेशन
(B) रेवाड़ी रेलवे स्टेशन
(C) कालका रेलवे स्टेशन
(D) जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन
185. देश की सबसे ऊंची इमारत कौन सी बन गई है ?
(A) इम्पीरियल बिल्डिंग
(B) द 42 बिल्डिंग
(C) रॉक बिल्डिंग
(D) के2 बिल्डिंग
186. किस देश में बने दुनिया के सबसे बड़े विमान ने पहली उड़ान भरी है ?
(A) चीन
(B) फ्रांस
(C) अमेरिका
(D) ऑस्ट्रेलिया
187. एशियन यूथ चेस चैंपियनशिप 2019 में भारत मेडल टैली में किस स्थान पर रहा ?
(A) पहले
(B) दूसरे
(C) तीसरे
(D) चौथे
188. किस देश का निजी फंड से लॉन्च किया गया पहला चन्द्र मिशन फैल हो गया ?
(A) इजराइल
(B) जापान
(C) ईरान
(D) दक्षिण कोरिया
189. डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती कब मनाई जाती है ?
(A) 4 अप्रैल
(B) 14 अप्रैल
(C) 24 अप्रैल
(D) 30 अप्रैल
190. एनजीटी ने अवैध रेत खनन के लिए आंध्र प्रदेश सरकार पर कितना जुर्माना लगाया है ?
(A) 50 करोड़ रुपये
(B) 100 करोड़ रुपये
(C) 150 करोड़ रुपये
(D) 200 करोड़ रुपये
191. किस देश ने दुनिया की पहली कॉमर्शियल ड्रोन डिलीवरी सर्विस शुरू की है ?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) अमेरिका
(C) जापान
(D) चीन
192. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किनके लिए 'वीर परिवार' नामक एप लांच किया है ?
(A) एनएसजी के जवानो के परिवार के लिए
(B) सीआरपीएफ के जवानो के परिवार के लिए
(C) नौसेना के जवानो के परिवार के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं
193. जलियांवाला बाग नरसंहार को 13 अप्रैल 2019 को कितने साल हो गए है ?
(A) 86 साल
(B) 98 साल
(C) 100 साल
(D) 105 साल
194. वालीबाल लीग का दूसरा सीजन कब आयोजित होगा ?
(A) मई-जून 2019
(B) जून-जुलाई 2019
(C) अक्टूबर-नवम्बर 2019
(D) नवम्बर-दिसम्बर 2019
195. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने वित वर्ष 2019-20 में भारत की विकास दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?
(A) 7.0%
(B) 7.3%
(C) 7.5%
(D) 7.7%
196. मोंटेरे ओपन 2019 का खिताब किस खिलाडी ने जीता है ?
(A) गरबाइन मुगुरजा
(B) विक्टोरिया अजारेंकामोंटेरे
(C) लिसिंदा बानवे
(D) मरिया शारापोवा
197. मोरक्को-यूएस संयुक्त अभ्यास ‘अफ्रीकन लायन 2019’ का आयोजन कहां पर किया गया ?
(A) वाशिंगटन
(B) मोरक्को
(C) सूडान
(D) अल्जीरिया
198. ईरान ने किस देश की सेना को आतंकी संगठन घोषित किया ?
(A) रूस
(B) अमेरिका
(C) पाकिस्तान
(D) लीबिया
199. AIMA अवार्ड्स 2019 में लाइफटाइम कॉन्ट्रिब्यूशन अवार्ड से किसे नवाजा गया ?
(A) अज़ीम प्रेमजी
(B) विकास माथुर
(C) राजदीप देसाई
(D) रतन टाटा
200. अप्रैल 2019 में CRPF का कौन सा शौर्य दिवस मनाया गया ?
(A) 44वां
(B) 50वां
(C) 54वां
(D) 60वां
201. लोकसभा चुनाव 2019 में सबसे पहले किन्होने मतदान किया ?
(A) बॉर्डर सिक्यूरिटी फोर्स
(B) भारतीय नौसेना
(C) भारतीय गृहरक्षी
(D) भारत-तिब्बत बॉर्डर पुलिस जवान
202. दक्षिण भारत के किस रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर पुरैची थलाइवर डॉ एमजी रामचंद्रन सेंट्रल रेलवे स्टेशन किया गया है ?
(A) मडगांव रेलवे स्टेशन
(B) बंगुलुरु रेलवे स्टेशन
(C) मदुरै रेलवे स्टेशन
(D) चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन
203. देश की पहली गेमिंग यूनिकॉर्न कंपनी कौन सी बनी है ?
(A) सहारा11
(B) ड्रीम11
(C) जुम्बा11
(D) क्रिकेट11
204. विश्व का पहला मानवाधिकार को समर्पित टीवी चैनल किस शहर में शुरू हुआ है ?
(A) जेनेवा
(B) मास्को
(C) मिलान
(D) लंदन
205. भारत का कौन सा शहर दुनिया में सबसे अधिक प्रदूषित शहर की सूची में टॉप पर है ?
(A) फरीदाबाद
(B) कानपुर
(C) गया
(D) वाराणसी
206. अमेरिका ने किस देश की सेना इस्लामिक रेवोल्यूशनरी गार्ड्स कोर को आतंकी संगठन घोषित किया है ?
(A) फिलिस्तीन
(B) ईरान
(C) इराक
(D) लीबिया
207. मलेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट 2019 में पुरुष एकल वर्ग का खिताब किस खिलाडी ने जीता ?
(A) पी कश्यप
(B) किदाम्बी श्रीकांत
(C) चेन लोंग
(D) लिन डैन
208. भारतीय पुरुष हॉकी टीम का मुख्य कोच किसे बनाया गया है ?
(A) ग्राहम रीड
(B) सरदार सिंह
(C) अमनप्रीत सिंह
(D) पीटर हैण्डस्कोब
209. किस देश में 2030 एजेंडा और पेरिस समझौते के बीच सहयोग पर पहला वैश्विक सम्मेलन आयोजित किया गया ?
(A) स्पेन
(B) डेनमार्क
(C) फ्रांस
(D) स्वीडन
210. देश का पहला हीरा संग्रहालय किस स्थान पर बनाया जाएगा ?
(A) खजुराहो
(B) हुबली
(C) जलपाईगुड़ी
(D) कालीबंगा
211. भारतीय उद्योग महासंघ के नए अध्यक्ष कौन बने है ?
(A) विक्रम किर्लोस्कर
(B) अर्पित तावडे
(C) विक्रम सिलकर
(D) निखिल कुमार
212. वैज्ञानिकों ने हाल ही में स्टीफन हॉकिंग के किस सिद्धांत को मानने से इंकार किया है ?
(A) अर्थ एलियन
(B) बैंग बैंग
(C) डार्क मैटर
(D) बिग बैंग
213. जापानी स्पेस एजेंसी JAXA के अन्तरिक्ष मिशन हायाबुसा-2 ने किस एस्टरॉयड पर सफलतापूर्वक विस्फोटक गिराया है ?
(A) रायगु
(B) सेरेस
(C) बेनू
(D) टंगुस्का
214. भारत सरकार ने हाल ही में दुश्मनों के कितने करोड़ रु. के शेयर बेचे है ?
(A) 850 करोड़
(B) 1150 करोड़
(C) 1450 करोड़
(D) 1950 करोड़
215. पुरुष एकल वर्ग में 2019 मिआमी ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब किसने जीता ?
(A) रोजर फेडरर
(B) नोवाक जोकोविच
(C) राफेल नडाल
(D) एंडी मर्रे
216. किस राज्य की कंधामल हल्दी को विशिष्ट भौगोलिक पहचान के लिए GI टैग मिला है ?
(A) ओडिशा
(B) कर्नाटक
(C) तेलंगाना
(D) तमिलनाडु
217. बहरीन ग्रांड प्रिक्स 2019 का ख़िताब किसने जीता ?
(A) वाल्तेरी बोटास
(B) लुईस हैमिल्टन
(C) सेबेस्टियन बेटल
(D) कार्तिक नारायण
218. कैंसर के लिए जिम्मेदार स्तन प्रत्यारोपण पर प्रतिबंध लगाने वाला पहला देश कौन सा बना है ?
(A) बेल्जियम
(B) भारत
(C) फ्रांस
(D) स्पेन
219. भारत की किस मीठे पानी की मछली को ‘गंभीर रूप से लुप्तप्राय’ सूची में शामिल किया गया है ?
(A) ग्रेट रस फिश
(B) डॉलफिन प्रिंस
(C) जैली फिश
(D) कूबड़-समर्थित महसीर
220. विश्व का पहला 5G नेटवर्क किस देश ने लांच किया ?
(A) अमेरिका
(B) दक्षिण कोरिया
(C) जापान
(D) चीन
221. किस देश ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'जायेद मेडल' देने का ऐलान किया है ?
(A) अमेरिका
(B) यूएई
(C) फ्रांस
(D) जापान
222. कतर ओपन टेबल टेनिस टूर्नामेंट 2019 में पुरुष सिंगल्स का ख़िताब किसने जीता ?
(A) मा लोंग
(B) रुबीना पटेल
(C) दीपिका चटर्जी
(D) चिन चोंग
223. गृह मंत्रालय ने साल 2018 का दिल्ली का सबसे अच्छा पुलिस स्टेशन किसे घोषित किया है ?
(A) हजरत गंज पुलिस स्टेशन
(B) कश्मीरी गेट पुलिस स्टेशन
(C) सिटी सेंटर पुलिस स्टेशन
(D) पुरानी दिल्ली पुलिस स्टेशन
224. भारतीय सेना ने हाल ही में किस नदी पर 40 दिन में 260 फुट लंबा 'मैत्री ब्रिज' नामक लोहे से बना सस्पेंशन पुल बनाया है ?
(A) झेलम नदी
(B) रावी नदी
(C) सिंधु नदी
(D) कावेरी नदी
225. फीफा रैंकिंग में भारतीय टीम को कौन सा स्थान मिला है ?
(A) 98वां
(B) 111वां
(C) 103वां
(D) 101वां
226. एलआईसी का नया प्रबंध निदेशक किन्हें बनाया गया है ?
(A) संदीप सोमानी
(B) राकेश मखीजा
(C) दीपेश कुमार
(D) विपिन आनंद
227. किसी वस्तु की सतह के लंबवत लगने वाले बल को क्या कहते हैं ?
(A) दाब
(B) घर्षण
(C) प्रणोद
(D) कार्य
Post a Comment