एसएससी जीके प्रश्न हिंदी में जो एसएससी परीक्षा की तैयारी में आपकी मदद करेगी। SSC परीक्षा बहुत कठिन परीक्षाओं में से एक है, इसलिए सर्वोत्तम अभ्यास के लिए SSC GK प्रश्न के महत्वपूर्ण प्रश्न हिंदी में उत्तरके साथ । ये जीके प्रश्न बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि यह पिछले एसएससी परीक्षा में पूछे गए हैं।

एसएससी सामान्य ज्ञान | एसएससी जीके | SSC General Awareness | ssc question

SSC General Knowledge - एसएससी सामान्य ज्ञान इन हिंदी - SSC GK Hindi

GK in Hindi ऐप डाउनलोड करें - Download Now

10,000+ CCC Exma MCQ ऐप डाउनलोड करें - Download Now

अपने शहर का न्यूज़पेपर फ्री में पढ़ें - Download Now


SSC GK

1. भारत में राष्ट्रीय आय का आकलन सबसे पहले किसने किया था ?

(A) सरदार पटेल

(B) महलनोबीस

(C) दादाभाई नौरोजी

(D) वी. के. आर. वी. राव



2. किसी देश का आर्थिक विकास किस पर निर्भर है ?

(A) प्राकृतिक संसाधन

(B) बाजार का आकर

(C) पूंजी निर्माण

(D) उपर्युक्त सभी



3. डब्ल्यू. टी. ओ. का मुख्यालय कहाँ है ?

(A) न्यूयॉर्क

(B) जेनेवा

(C) यूरुगे

(D) दोहा



4. मुद्रा-आपूर्ति किसके द्वारा नियंत्रित की जाती है ?

(A) वित्त आयोग

(B) योजना आयोग

(C) व्यापारिक बैंक

(D) भारतीय रिजर्व बैंक



5. भारत में सबसे ऊँचा जलप्रताप कौन-सा है ?

(A) होगेनक्कल प्रपात

(B) शिमला प्रपात

(C) जोग प्रपात

(D) कोर्टाल्ल्म प्रपात



6. जूट-उत्पादन में सबसे प्रचुर प्रदेश कौन-सा है ?

(A) तमिलनाडु

(B) पश्चिम बंगाल

(C) ओडिसा

(D) केरल



7. निम्नलिखित में से कौन-से देश पाल्क स्ट्रेट से जुड़े हुए हैं ?

(A) पाकिस्तान एवं चीन

(B) भारत एवं श्री लंका

(C) उत्तरी कोरिया एवं दक्षिणी कोरिया

(D) ब्रिटेन एवं फ़्रांस



8. भारत में किस राज्य को चावल का कटोरा कहा जाता है ?

(A) तमिलनाडु

(B) आंध्र प्रदेश

(C) कर्नाटक

(D) केरल



9. पहली बार परमाणु बेम कहाँ फेंका गया था ?

(A) नागासाकी

(B) हांगकांग

(C) टोक्यो

(D) हिरोशिमा



10. ओजोन परत कहाँ पाई जाती है ?

(A) आयनमंडल

(B) बहिर्मडल

(C) क्षमामंडल

(D) समतापमंडल



11. महात्मा गाँधी का राजनीतिक गुरु कौन था ?

(A) अरविन्द घोष

(B) गोपालकृष्ण गोखले

(C) बाल गंगाधर तिलक

(D) लाला लाजपत राय



12. डेसिबेल शब्द किससे संबंधित है ?

(A) वायु

(B) भूमि

(C) ध्वनि

(D) जल



13. अंग महाजनपद की राजधानी कहाँ थी ?

(A) वैशाली

(B) कौशाम्बी

(C) श्रावस्ती

(D) चम्पा



14. शांत घाटी किस राज्य में स्थित है ?

(A) असम

(B) केरल

(C) अरुणाचल प्रदेश

(D) तमिलनाडु



15. सुनामी का मुख्य कारण क्या है ?

(A) चक्रवात

(B) ज्वालामुखी

(C) चन्द्रमा का आकर्षण

(D) समुद्री सतह पर भूकम्प



16. भारत का केन्द्रीय औषध अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है ?

(A) दिल्ली

(B) लखनऊ

(C) चेन्नई

(D) बेंगलूर



17. मानव विकास सूचकांक किसने विकसित किया था ?

(A) अमर्त्य सेन

(B) मोंटेक सिंह

(C) महबूब-उल-हक

(D) फ्रीडमैन



18. कृषि-उत्पादकों की कोटि किस प्रकार निर्धारित की जाती है ?

(A) आई.एस.आई.

(B) हरित उत्पाद

(C) एग्मार्क

(D) पारिस्थितिक उत्पाद



19. भारत में न्यूनतम मजदूरी अधिनियम किस वर्ष में पहली बार स्वीकृत हुआ था ?

(A) 1947

(B) 1948

(C) 1950

(D) 1951



20. इंसुलिन का आविष्कार किसने किया ?

(A) एडवर्ड जेनर

(B) एफ. बांटिंग

(C) एस. ए. वेक्समैन

(D) रोनाल्ड रॉस



21. अमरीका की खोज किसने की ?

(A) वास्को- डि गामा

(B) अमुं दसेन

(C) कैप्टेन कुक

(D) कोलंबस



22. नासिक किस नदी के किनारे स्थित है ?

(A) महानदी

(B) गोदावरी

(C) कृष्णा

(D) ताप्ती



23. पेनिसिलिन किससे प्राप्त की जाती है ?

(A) फफूंद

(B) जीवाणु

(C) वाइरस

(D) शैवाल



24. पित्त का स्त्रोत क्या है ?

(A) पित्ताशय

(B) अग्न्याशय

(C) पित्तवाहिनी

(D) यकृत



25. निम्नलिखित में कौन-सा प्रक्षेपास्त्र भूमि से वायु में जाने वाला प्रक्षेपास्त्र है ?

(A) त्रिशूल

(B) अग्नि

(C) ब्रह्मोस

(D) सागरिका



26. किस देश में बिक्रम सम्बट आधिकारिक कैलेंडर है ?

(A) फिजी

(B) मॉरीशस

(C) इंडोनेशिया

(D) नेपाल



27. गाँधीजी द्वारा सन् 1933 तक सम्पादित समाचार-पत्र का नाम क्या था ?

(A) सर्वोदय

(B) आर्य

(C) टाइम्स ऑफ इण्डिया

(D) यंग इण्डिया



28. 'भारत सेवक समाज' की स्थापना किसने की थी ?

(A) बाल गंगाधर तिलक

(B) गोपालकृष्ण गोखले

(C) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी

(D) दादाभाई नौरोजी



29. अंग्रेजों द्वारा निम्नलिखित में से किस क्रांतिकारी को फाँसी की सजा दी गई थी ?

(A) जतिन दास

(B) चन्द्रशेखर आजाद

(C) कल्पना दत्त

(D) राजगुरु



30. मोती मस्जिद' निम्नलिखित में से किस नगर में स्थित है ?

(A) आगरा

(B) जयपुर

(C) अहमदाबाद

(D) लाहौर



31. निम्नलिखित में से विटामिन 'ई' का अच्छा स्त्रोत कौन सा है ?

(A) माँस

(B) पीला योक

(C) घी

(D) ताजी सब्जियाँ



32. पेनिसिलिन किससे प्राप्त की जाती है ?

(A) फफूंद

(B) शैवाल

(C) वाइरस

(D) जीवाणु



33. मानव-शरीर में कुल कितनी हड्डियाँ होती हैं ?

(A) 206

(B) 260

(C) 306

(D) 360



34. पित्त का स्रोत क्या है ?

(A) यकृत

(B) पित्ताशय

(C) पित्तवाहिनी

(D) अग्न्याशय



35. उस विटामिन का नाम बताइए जो किसी भी माँसाहारी, भोजन में नहीं मिलता ?

(A) विटामिन B12

(B) विटामिन C

(C) विटामिन D

(D) विटामिन K



36. मानव - शरीर का सबसे बड़ा अंग कौन सा है ?

(A) हृदय

(B) मस्तिष्क

(C) यकृत

(D) गुर्दा



37. वाहनों के अग्र दीपों (हेड लाइटों) में किस प्रकार के दर्पण का इस्तेमाल होता है ?

(A) समतल दर्पण

(B) अवतल दर्पण

(C) उत्तल दर्पण

(D) परवलीय दर्पण



38. किसी तुल्यकाली उपग्रह की, पृथ्वी की सतह से ऊँचाइ लगभग कितनी होती है ?

(A) 36,000 किमी

(B) 30,000 किमी

(C) 42,000 किमी

(D) इनमें से कोई नहीं



39. किसी बिजली की इस्तरी को गर्म करने के लिए किस धातु का प्रयोग किया जाता है ?

(A) ताँबा

(B) निक्रोम

(C) जस्ता

(D) टंग्स्टेन



40. सूर्य के सबसे निकट कौनसा ग्रह है ?

(A) पृथ्वी

(B) बुध

(C) मंगल

(D) शुक्र



41. जंग से बचाने के लिए लोहे से बने पानी के पाइपों पर जस्ते की परत चढ़ाने को क्या कहते हैं ?

(A) जस्ते की परत चढ़ाना

(B) मिश्रधातु बनाना

(C) वल्कनीकरण

(D) यशदीकरण



42. यूरेनियम विखण्डन की सतत प्रक्रिया को जारी रखने में किस कण की जरूरत होती है ?

(A) इलेक्ट्रॉन

(B) प्रोटॉन

(C) न्यूट्रॉन

(D) पॉजिट्रॉन



43. निम्नलिखित में कौनसा प्रक्षेपास्त्र ‘भूमि से वायु' में जाने वाला प्रक्षेपास्त्र है ?

(A) त्रिशूल

(B) K-15 सागरिका

(C) ब्रह्मोस

(D) अग्नि



44. पेट्रोल की स्फोटक रोधी गुणवत्ता बढ़ाने के लिए निम्नलिखित में से किसे इस्तेमाल किया जाता है ?

(A) टेट्राएथिल सीसा

(B) ट्राइमेथिल सीसा

(C) ट्राइएथिल सीसा

(D) टेट्रामेथिल सीसा



45. नेहरू ट्रॉफी किस खेल से सम्बन्धित है ?

(A) हॉकी

(B) फुटबॉल

(C) कबड्डी

(D) टेबल-टेनिस



46. शास्त्रीय नृत्य ओडिसी किस प्रदेश की उपज है ?

(A) आंध्र प्रदेश

(B) ओडिसा

(C) गुजरात

(D) राजस्थान



47. पाँचवीं पीढ़ी के कम्प्यूटरों में क्या उपलब्ध नहीं है ?

(A) बोली की पहचान

(B) कृत्रिम बौद्धिकता

(C) अत्यधिक एकीकरण

(D) निर्वात ट्यूब



48. किसी कम्प्यूटर में जोड़ने, तुलना करने और मिलाने के कार्य कहाँ होते हैं ?

(A) सीपीयू चिप

(B) फ्लॉपी डिस्क

(C) हार्ड डिस्क

(D) स्मृति चिप



49. 'मोनालीसा' का सुप्रसिद्ध चित्र किसने बनाया था ?

(A) माइकेल एंजेलो

(B) लियोनार्डो-दा-विंसी

(C) पिकासो

(D) वान गोग



50. वह प्रथम महिला कौन थी, जिसने सात प्रमुख सागर तैर कर पार किए ?

(A) चाँदिनी

(B) बुला चौधरी

(C) मृदुला राजीव

(D) प्रिया शानभाग



51. अमरीका की खोज किसने की ?

(A) वास्को-डि गामा

(B) कोलम्बस

(C) कैप्टेन कुक

(D) अमुंदसेन



52. भारत में राष्ट्रीय आय का आकलन सबसे पहले किसने किया था ?

(A) महलनोबीस

(B) दादाभाई नौरोजी

(C) वी. के. आर. वी. राव

(D) सरदार पटेल



53. किसी देश का आर्थिक विकास किस पर निर्भर है ?

(A) प्राकृतिक संसाधन

(B) पूँजी निर्माण

(C) बाज़ार का आकार

(D) उपर्युक्त सभी



54. राष्ट्रीय आय किससे निर्मित होती है ?

(A) किसी धन-उत्पादक गतिविधि द्वारा

(B) किसी श्रमशील गतिविधि द्वारा

(C) किसी लाभकारी गतिविधि द्वारा

(D) किसी उत्पादक गतिविधि द्वारा



55. मुद्रा-आपूर्ति किसके द्वारा नियंत्रित की जाती है ?

(A) योजना आयोग

(B) भारतीय रिजर्व बैंक

(C) व्यापारिक बैंक

(D) वित्त आयोग



56. डब्ल्यू.टी.ओ. का मुख्यालय कहाँ है ?

(A) दोहा

(B) जेनेवा

(C) यूरूगे

(D) न्यूयॉर्क



57. भारत के किस राज्य को 'चावल का कटोरा' (राइस बाउल) कहा जाता है ?

(A) आन्ध्र प्रदेश

(B) तमिलनाडु

(C) केरल

(D) कर्नाटक



58. भारत में सबसे ऊँचा जलप्रपात कौन सा है ?

(A) शिमशा प्रपात

(B) कोर्टाल्लम प्रपात

(C) जोग प्रपात

(D) होगेनक्कल प्रपात



59. जूट-उत्पादन में सबसे प्रचुर प्रदेश कौन सा है ?

(A) पश्चिम बंगाल

(B) ओडिसा

(C) केरल

(D) तमिलनाडु



60. निम्नलिखित में से कौन से देश ‘पाल्क स्ट्रेट' से जुड़े हुए हैं ?

(A) भारत एवं श्री लंका

(B) उत्तरी कोरिया एवं दक्षिणी कोरिया

(C) पाकिस्तान एवं चीन

(D) ब्रिटेन एवं फ्रांस



61. किसी राजनीतिक दल को पंजीकृत दल की स्थिति पाने के लिए कम-से-कम कितने प्रतिशत मत पाने चाहिए ?

(A) 1%

(B) 2%

(C) 3%

(D) 4%



62. भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है ?

(A) 3 वर्ष

(B) 4 वर्ष

(C) 5 वर्ष

(D) 6 वर्ष



63. भारत का प्रथम मुख्य चुनाव आयुक्त कौन था ?

(A) जी. वी. मावलंकर

(B) सुकुमार सेन

(C) के. वी. के. सुंदरम्

(D) टी. स्वामीनाथन



64. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की सेवानिवृत्ति की आयु कितनी होती है ?

(A) 65 वर्ष

(B) 62 वर्ष

(C) 68 वर्ष

(D) 70 वर्ष



65. महात्मा गाँधी का 'राजनीतिक गुरु' कौन था ?

(A) गोपालकृष्ण गोखले

(B) बाल गंगाधर तिलक

(C) अरविन्द घोष

(D) लाला लाजपत राय



66. सूफी परंपरा में ‘पीर' से क्या आशय है ?

(A) सर्वोच्च ईश्वर

(B) सूफियों का गुरु

(C) सभी सूफी संतों में सर्वश्रेष्ठ

(D) सूफियों की आस्थाओं के लिए लड़ने वाला



67. गुरु गोविंद सिंह द्वारा खालसा पंथ की स्थापना किस वर्ष में की गई थी ?

(A) 1699

(B) 1707

(C) 1657

(D) 1599



68. पंचशील के सिद्धातों का प्रस्तावक कौन था ?

(A) महात्मा गाँधी

(B) स्वामी दयानंद सरस्वती

(C) पण्डित जवाहर लाल नेहरू बोल

(D) महात्मा बुद्ध



69. 12 अप्रैल, 1944 को सुभाष चंद्र बोस ने एक नगर में 'भारतीय राष्ट्रीय सेना' का झंडा फहराया था. वह नगर इस समय किस राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश में है ?

(A) अंडमान एवं निकोबार द्वीप-समूह

(B) त्रिपुरा

(C) मणिपुर

(D) मिजोरम



70. निम्नलिखित में से किसको किसी कोशिका में 'अचल संपत्ति' माना जाता है ?

(A) कार्बोहाइड्रेट

(B) न्यूक्लीक अम्ल

(C) प्रोटीन

(D) वसा



71. भूमि का जल मूल रोमों तक किस दबाव से पहुँचता है ?

(A) वायुमंडलीय दबाव

(B) केशिका दबाव

(C) परासरण दबाव

(D) मूल दबाव



72. मधुमक्खियों के प्रजनन एवं प्रबंधन को क्या कहते हैं ?

(A) सेरीकल्चर

(B) सिल्वीकल्चर

(C) पिस्सीकल्चर

(D) एपीकल्चर



73. रक्त के स्कंदन हेतु कौनसा विटामिन आवश्यक है ?

(A) विटामिन B

(B) विटामिन C

(C) विटामिन K

(D) विटामिन E



74. लाल रक्त-कणिकाओं का औसत जीवन-काल लगभग कितने समय का होता है ?

(A) 100-200 दिन

(B) 100 - 120 दिन

(C) 160 - 180 दिन

(D) 150-200 दिन



75. शीत ऋतु में पशुओं के प्रसुप्ति-काल को क्या कहते हैं ?

(A) ऐस्टीवेशन

(B) रीजेनेरेशन

(C) म्यूटेशन

(D) हाइबरनेशन



76. निम्नलिखित में से कौनसा सर्वोत्तम विद्युत्-चालक है ?

(A) ताँबा

(B) लोहा

(C) चाँदी

(D) ऐलुमिनियम



77. उड़ान-अभिलेखी का तकनीकी नाम क्या है ?

(A) गहरा बक्सा

(B) अंधा बक्सा

(C) काला बक्सा

(D) ऊँचाई मापी यंत्र



78. निम्नलिखित में से कौनसा कम्प्यूटर नेटवर्क नहीं है ?

(A) विस्तृत क्षेत्र नेटवर्क

(B) स्थानीय क्षेत्र नेटवर्क

(C) वैयक्तिक नेटवर्क

(D) महानगरीय क्षेत्र नेटवर्क



79. उर्वरकों के निर्माण में निम्नलिखित में से कौनसा तत्व प्रयोग में लाया जाता है ?

(A) फ्लुओरीन

(B) सीसा

(C) ऐलुमिनियम

(D) पोटैशियम



80. प्राकृतिक रबड़ किसका बहुलक है ?

(A) आइसोप्रीन

(B) स्टाइरीन

(C) एथिलीन

(D) ब्यूटाडाईन



81. सूर्य की सतह पर हाइड्रोजन के अलावा दूसरा कौनसा तत्व बहुतायत से पाया जाता है ?

(A) हीलियम

(B) आर्गन

(C) निऑन

(D) ऑक्सीजन



82. निम्नलिखित में से कौनसा एल.पी.जी. का प्रमुख घटक है ?

(A) मेथैन

(B) ब्यूटेन

(C) प्रोपेन

(D) एथेन



83. आई. यू. सी. एन. द्वारा प्रमुख संकटग्रस्त जीवों को कितने वर्गों में वर्गीकृत किया गया है ?

(A) सात वर्गों में

(B) पाँच वर्गों में

(C) छः वर्गों में

(D) चार वर्गों में



84. मीनामाता रोग किस कारण से हुआ था ?

(A) पारा

(B) जस्ता

(C) कैडमियम

(D) सीसा



85. ओज़ोन परत कहाँ पाई जाती है ?

(A) समतापमंडल

(B) बहिर्मंडल

(C) क्षोभमंडल

(D) आयनमंडल



86. पहली बार परमाणु बम कहाँ फेंका गया था ?

(A) टोक्यो

(B) हाँगकाँग

(C) नागासाकी

(D) हिरोशिमा



87. युआन किस देश की मुद्रा है ?

(A) जापान

(B) इटली

(C) यूगोस्लाविया

(D) चीन



88. निम्नलिखित में से कौनसा प्रक्षेपास्त्र ‘वायु-से-वायु' वाला प्रक्षेपास्त्र है ?

(A) पृथ्वी

(B) अस्त्र

(C) आकाश

(D) अग्नि



89. संतोष ट्राफी किस खेल से सम्बन्धित है ?

(A) फुटबॉल

(B) बैडमिंटन

(C) बास्केटबॉल

(D) इनमें से कोई नहीं



90. कथकली शास्त्रीय नृत्य किस राज्य से शुरू हुआ था ?

(A) कर्नाटक

(B) तमिलनाडु

(C) राजस्थान

(D) केरल



91. पोलियो की रोकथाम के लिए पहली प्रभावी वैक्सीन किसने बनाई थी ?

(A) जे. एच. गिब्बन

(B) जोनस ई. साल्क

(C) राबर्ट एडवर्ड्स

(D) जेम्स सिम्पसन



92. 'केप ऑफ गुड होप' के रास्ते भारत तक के समुद्री रास्ते की खोज किसने की थी ?

(A) वास्को डि गामा

(B) अमुदसेन

(C) क्रिस्टोफर कोलम्बस

(D) जॉन काबोट



93. दीने-इलाही बनाने का मूल उद्देश्य था ?

(A) विश्वबंधुत्व

(B) वैश्विक मैत्री

(C) वैश्विक भरोसा

(D) वैश्विक निष्ठा



94. निम्नलिखित में से कौनसा लार (Saliva) का लाभ नहीं है ?

(A) यह निगलने में मदद करती है कक

(B) यह शरीर में RBC की वृद्धि करती है

(C) यह मुख तथा दाँतों को साफ़ रखती है

(D) इनमें से कोई नहीं



95. पश्चिम बंगाल में रानीगंज का सम्बन्ध है ?

(A) कोयला क्षेत्रों से

(B) लौह-अयस्क से

(C) मैंगनीज़ से

(D) कॉपर से



96. ड्रेन का सिद्धान्त (The Theory of Drain) किसने प्रतिपादित किया था ?

(A) तिलक

(B) दादाभाई नौरोजी

(C) गोखले

(D) गोविंद रानाडे



97. आर्थिक विकास का सर्वोत्तम सूचकांक उपलब्ध कराया जाता है ?

(A) वर्ष - प्रति वर्ष, प्रति व्यक्ति वास्तविक आय में वृद्धि द्वारा

(B) वर्तमान कीमतों पर राष्ट्रीय आय में वृद्धि द्वारा

(C) बचत अनुपात में वृद्धि द्वारा

(D) भुगतान संतुलन की स्थिति में सुधार द्वारा



98. सबसे अधिक अपवर्तनांक वाला आँख का अंग है ?

(A) लेंस

(B) एक्विअस ह्यूमर

(C) काचाभ द्रव (विट्रियस ह्यूमर)

(D) कार्निया



99. उस खाद्य फसल का नाम बताइए जो भारत में सबसे अधिक उपज देती है ?

(A) गेहूँ

(B) जवार

(C) मक्का

(D) चावल



100. ज़ोजी ला दर्रा जोड़ता है ?

(A) श्रीनगर और लेह को

(B) अरुणाचल प्रदेश और तिब्बत को

(C) चंबा और स्पिती को

(D) कालिम्पांग और ल्हासा को



101. एन्जाइम होते हैं ?

(A) सूक्ष्म जीव

(B) फफूंदी

(C) अकार्बनिक यौगिक

(D) प्रोटीन



102. निम्नलिखित में से कौन सी नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति के अधिकार में नहीं है ?

(A) भारत का मुख्य न्यायाधीश

(B) अध्यक्ष, वित्त आयोग

(C) थल सेनाध्यक्ष

(D) लोक सभा का अध्यक्ष



103. किस प्रदेश में पूरे साल वर्षा होती है ?

(A) भूमध्यसागरीय

(B) विषुवतीय

(C) उष्णकटिबंधीय

(D) शीतोष्ण



104. निम्नलिखित में से कौनसा दर्द का निवारण करता है ?

(A) प्रतिजैविक (एंटीबायोटिक)

(B) ऐनलजैसिक

(C) ऐंटीपायरेटिक

(D) डिसिन्फेक्टेंट



105. कटरीना नाम दिया गया है ?

(A) उपग्रह को

(B) तारे को

(C) ऊष्मा तरंग को

(D) प्रभंजन को



106. मानव शरीर की सबसे बड़ी मिश्रित ग्रंथि है ?

(A) थाइमस

(B) प्लीहा

(C) अग्न्याशय

(D) यकृत्



107. किलोवाट घण्टा एक यूनिट है ?

(A) ऊर्जा का

(B) बल का

(C) संवेग का

(D) शक्ति का



108. मरकरी है ?

(A) ठोस धातु

(B) द्रव अधातु

(C) ठोस अधातु

(D) द्रव धातु



109. पहले अविश्वास प्रस्ताव और दूसरे अविश्वास प्रस्ताव के बीच कितना अन्तर होना चाहिए ?

(A) 3 महीने

(B) 9 महीने

(C) 2 महीने

(D) 6 महीने



110. बाल पेन किस सिद्धान्त पर काम करता है ?

(A) श्यानता

(B) बॉयल का नियम

(C) गुरुत्वीय बल

(D) पृष्ठीय तनाव



111. निम्नलिखित में से कौनसा स्थान भारत में पुर्तगालियों का मुख्यालय था ?

(A) गोआ

(B) कन्नौर

(C) कालीकट

(D) कोचीन



112. भारतीय संसद में लोक लेखा समिति का अध्यक्ष होता है ?

(A) विपक्षी दल का नेता

(B) लोक सभा का अध्यक्ष

(C) लोक सभा का उपाध्यक्ष है

(D) राज्य सभा का अध्यक्ष



113. इंगलैंड के हाउस ऑफ कामन्ज द्वारा भारत के किस गवर्नर जनरल पर महाभियोग चलाया गया था ?

(A) वारेन हेस्टिंग्ज

(B) विलियम बैंटिंक

(C) वेलेज़ली

(D) कॉर्न वालिस



114. भारत के मुख्य न्यायमूर्ति का नाम है ?

(A) सोली सोराबजी

(B) सरोश होमी कपाड़िया

(C) के. जी. बालकृष्णन

(D) मुकुल रोहतगी



115. वायु में हाइड्रोजन जब जलने लगती है, तब पैदा करती है ?

(A) अमोनिया

(B) जल

(C) मीथेन

(D) कार्बोनिक अम्ल



116. “पन्ना' मध्य प्रदेश में एक बहुत महत्वपूर्ण स्थान है. यह निम्न में से किस खदान के लिए प्रसिद्ध है ?

(A) सोना

(B) हीरा

(C) चाँदी

(D) लोहा



117. निम्नलिखित में से किसको RBC का कब्रिस्तान कहा जाता है ?

(A) यकृत्

(B) प्लीहा

(C) मस्तिष्क

(D) हृदय



118. शरीर के साथ सम्पर्क में स्पिरिट ठंडी अनुभूति देती है, क्योकि वह ?

(A) एक द्रव है

(B) अत्यंत वाष्पशील है

(C) एक सुचालक है

(D) पारदर्शी है



119. तम्बाकू का धुआँ स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, क्योंकि उसमें होता है ?

(A) कार्बन मोनोक्साइड

(B) पॉलीसाइक्लिक ऐरोमैटिक हाइड्रोकार्बन

(C) निकोटीन

(D) मेलाथीन



120. बाल, पाल तथा लाल अत्यंत प्रमुख नेता थे ?

(A) स्वराज पार्टी के

(B) मिलिटेंट नेशनल पार्टी के

(C) गदर पार्टी के

(D) कांग्रेस पार्टी के



121. गलसुआ (मम्प्स) एक वायरल रोग है जो सूजन पैदा करता है ?

(A) कर्णपूर्व (Parotid) ग्रंथि में

(B) अधोजिह्वा (Sublingual) ग्रंथि में

(C) अधोजंभ (Submaxillary) ग्रंथि में

(D) अवाक्षि (Infra orbital) ग्रंथि में



122. 1417 में बहमनी राज्य का दौरा करने वाला यात्री था ?

(A) मार्को पोलो

(B) निकोलो कॉण्टी

(C) अथनेसियस निकितिन

(D) इब्नबतूता



123. भारत में सूफीवाद का संस्थापक कौन था ?

(A) ख्वाजा कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी

(B) शेख निजामुद्दीन औलिया

(C) ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती

(D) शेख नसीरुद्दीन महमूद



124. विक्रमशिला विश्वविद्यालय का संस्थापक था ?

(A) देवपाल

(B) हर्षवर्द्धन

(C) शशांक

(D) धर्मपाल



125. सिकन्दर ने जब भारत पर आक्रमण किया, उस समय मगध का शासक कौन था ?

(A) शिशुनाग

(B) नन्द

(C) हर्यक

(D) मौर्य



126. निम्नलिखित में से किस भाषा में दलित साहित्य अधिक उजागर हुआ है ?

(A) पंजाबी

(B) उड़िया

(C) मराठी

(D) असमी



127. निम्नलिखित में से कौनसा अवश्यमेव एकल नृत्य है ?

(A) कुचिपुड़ी

(B) कत्थक

(C) मणिपुरी

(D) मोहिनीअट्टम



128. पं. भीमसेन जोशी का सम्बन्ध है ?

(A) सारंगी से

(B) गिटार से

(C) शास्त्रीय गायन से

(D) तबला से



129. मोहिनी अट्टम नृत्य विकसित हुआ ?

(A) आन्ध्र प्रदेश में

(B) कर्नाटक में

(C) तमिलनाडु में

(D) केरल में



130. श्री पेराम्बुदूर, जो दक्षिण भारत में मन्दिरों का शहर है, जन्मभूमि है

(A) आदि शंकर की

(B) रामानुजाचार्य की

(C) राजीव गांधी की

(D) इनमें से कोई नहीं



131. ई. स. की 5वीं सदी में जन्मे हुए आर्यभट्ट थे ?

(A) महान् संस्कृत कवि

(B) महान् हिन्दू तत्ववेत्ता

(C) प्रसिद्ध गणितशास्त्री और खगोलवेत्ता

(D) बहुत आदरणीय वैद्य



132. पल्लव राजाओं की राजधानी थी ?

(A) चेन्नापत्तनतम्

(B) मदुरई

(C) कांचीपुरम्

(D) महाबलीपुरम्



133. दिव्य जीवन संघ के संस्थापक कौन थे ?

(A) रामकृष्ण परमहंस

(B) स्वामी शिवानन्द

(C) स्वामी विवेकानन्द

(D) मदर टेरेसा



134. किनके शासनकाल में वर्धमान महावीर और गौतम बुद्ध दोनों ने अपने सिद्धान्तों के प्रवचन दिए ?

(A) अजातशत्रु

(B) बिम्बिसार

(C) नंदीवर्धन

(D) उदयन



135. सात पेगोड़ा के नाम से प्रसिद्ध पत्थर काट कर बनाए गए मन्दिर बनाने वाले थे ?

(A) चोल

(B) चालुक्य

(C) पल्लव

(D) राष्ट्रकूट



136. निम्नलिखित तमिल विद्वानों में से कौन राजवंशी था ?

(A) कंबर

(B) तिरुवल्लुवर

(C) एलंगो

(D) सुब्रह्मण्य भारतियार



137. वैदिककाल में सामाजिक विभाजन का आधार था ?

(A) जन्म

(B) सम्पत्ति

(C) व्यवसाय

(D) इनमें से कोई नहीं



138. दक्षिण भारतीय द्वीप कल्प में द्रविडियन पद्धति के स्थापत्य और शिल्प का प्रारम्भ करने वाले थे ?

(A) पल्लव

(B) पांड्या

(C) होयसाल

(D) इनमें से कोई नहीं



139. निम्नलिखित में से कौन विजयनगर राज्य संस्थापक था ?

(A) अकबर

(B) हरिहर

(C) कृष्णदेव राय

(D) बहमनी का सुल्तान



140. ई. स. की ग्यारहवीं सदी के चील चित्रकाम जिस विख्यात शिव मन्दिर से खोजे गए हैं, वह है ?

(A) मदुरई

(B) त्रिचुरापल्ली

(C) तंजावुर

(D) नासिक



141. निम्नलिखित में से किस ग्रीक शासक को चन्द्रगुप्त मौर्य ने हराया ?

(A) देरियस

(B) सेल्युकस

(C) मेगस्थनीज

(D) अलेक्जेण्डर



142. 'गीत गोविन्द' गीतिकाव्य के कवि कौन हैं ?

(A) व्यास

(B) जयदेव

(C) आदि शंकराचार्य

(D) भगवान कृष्ण



143. ऋग्वेद काल के देवता हैं ?

(A) सूर्य और अग्नि

(B) जल और अग्नि

(C) इन्द्र और अग्नि

(D) सूर्य और विष्णु



144. महात्मा बुद्ध के प्रभाव से जो गणिका बौद्ध भिक्षुणी बन गई, वह थी ?

(A) आम्रपाली

(B) अम्बालिका

(C) वसन्तसेना

(D) मालविका



145. बीरबल का असली नाम था ?

(A) ताराचन्द

(B) महेश दास

(C) चन्दसेन

(D) मोहम्मद असलम



146. वह पहला किला, जो शिवाजी ने जीता, उसका नाम था ?

(A) तोरण

(B) जावाली

(C) रायगढ़

(D) शिवनेर



147. राष्ट्रीय गान 'जन गण मन' के प्रणेता थे ?

(A) बंकिमचन्द्र चटर्जी

(B) सुब्रह्मण्यम भारती

(C) सरोजिनी नायडू

(D) रबीन्द्रनाथ टैगोर



148. हैदर अली ने किस स्थान पर अपना शस्त्रागार स्थापित किया था ?

(A) मैसूर में

(B) श्रीरंगपट्टम में

(C) बंगलौर में

(D) डिंडीगुल में



149. हड़प्पा की सभ्यता के बारे में कौनसी उक्ति सही है ?

(A) उन्हें अश्वमेध की जानकारी थी

(B) गाय उनके लिए पवित्र थी

(C) उन्होंने ‘पशुपति' का सम्मान करना आरम्भ किया

(D) उनकी संस्कृति सामान्यतः स्थिर नहीं थी



150. जैनियों के पहले तीर्थंकर कौन थे ?

(A) अरिष्टनेमी

(B) पार्श्वनाथ

(C) अजितनाथ

(D) ऋषभदेव



151. यादव सम्राटों की राजधानी कहाँ थी ?

(A) द्वारसमुद्र

(B) वारंगल

(C) कल्याणी

(D) देवगिरी



152. चोल राजाओं ने किस धर्म को संरक्षण प्रदान किया ?

(A) जैन धर्म

(B) बौद्ध धर्म

(C) शैव धर्म

(D) वैष्णव धर्म



153. 'विजय स्तम्भ' कहाँ स्थित है ?

(A) दिल्ली

(B) झाँसी

(C) चित्तौड़गढ़

(D) फतेहपुर सीकरी



154. उपनिवेश काल में पहली सहायक सन्धि निम्नलिखित में से किसके साथ की गई ?

(A) अवध

(B) मैसूर

(C) हैदराबाद

(D) पेशवा



155. कौटिल्य ने रचना की ?

(A) अर्थशास्त्र

(B) मनुस्मृति

(C) अथर्ववेद

(D) रामायण



156. अमीर खुसरो किसके शिष्य थे ?

(A) ख्वाजा बख्तियार काकी

(B) ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती

(C) शेख निजामुद्दीन औलिया

(D) शेख सलीम चिश्ती



157. दिल्ली के लाल किले का निर्माण करवाया था ?

(A) अलाउद्दीन खिलजी

(B) शाहजहाँ

(C) फिरोजशाह तुगलक

(D) शेरशाह सूरी



158. सर सैयद अहमद खाँ संस्थापक थे ?

(A) अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय

(B) बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय

(C) जामिया मिलिया इस्लामिया

(D) उस्मानिया विश्वविद्यालय



159. दिल्ली के अन्तिम मुगल बादशाह थे ?

(A) औरंगजेब

(B) बहादुरशाह जफर

(C) फर्रुखसियर

(D) मुहम्मद शाह



160. खालसा पंथ के संस्थापक थे ?

(A) गुरु नानक देव

(B) गुरु हरगोबिन्द

(C) गुरु गोबिन्द सिंह

(D) गुरु तेग बहादुर



161. स्वर्ण मन्दिर किससे सम्बन्धित है ?

(A) बौद्ध धर्म

(B) सिख धर्म

(C) हिन्दू धर्म

(D) इनमें से कोई नहीं



162. विजय नगर साम्राज्य के पुरावशेष कहाँ पर पाए जाते हैं ?

(A) बीजापुर

(B) हम्पी

(C) गोलकुण्डा

(D) बड़ौदा



163. निम्नलिखित में से कौन आर्य समाज के संस्थापक थे ?

(A) स्वामी दयानन्द सरस्वती

(B) स्वामी विवेकानन्द

(C) राजा राममोहन राय

(D) रामकृष्ण परमहंस



164. किसके शासनकाल में मेगस्थनीज भारत आया था ?

(A) अशोक

(B) अकबर

(C) चन्द्रगुप्त मौर्य

(D) हर्ष



165. सबसे पहली धातु जिसका मानव ने प्रयोग किया, थी ?

(A) लोहा

(B) काँसा

(C) ताँवा

(D) इनमें से कोई नहीं



166. 'पंचतन्त्र' किसने लिखा ?

(A) जयदेव

(B) भवभूति

(C) वेदव्यास

(D) विष्णु शर्मा



167. 'अष्टाध्यायी' किसने लिखी ?

(A) कौटिल्य

(B) कालिदास

(C) पाणिनि

(D) इनमें से कोई नहीं



168. अजन्ता की गुफाएं कहाँ स्थित हैं ?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) पश्चिम बंगाल

(C) बिहार

(D) महाराष्ट्र



169. रामकृष्ण मिशन की स्थापना किसने की ?

(A) एनी बेसेंट

(B) स्वामी विवेकानन्द

(C) बाल गंगाधर तिलक

(D) आर. सी. रानाडे



170. दिलवाड़ा मन्दिर कहाँ स्थित है ?

(A) हम्पी

(B) माउंट आबू

(C) पुरी

(D) द्वारिका



171. महाराजा रणजीत सिंह के राज्य की राजधानी कौनसी थी ?

(A) लाहौर

(B) लुधियाना

(C) अमृतसर

(D) जम्मू



172. सुल्तान मुहम्मद तुगलक ने अपनी राजधानी दिल्ली से स्थानान्तरित की थी ?

(A) अकबराबाद को

(B) दौलताबाद को

(C) औरंगाबाद को

(D) शाहजहाँनाबाद को



173. 'हर्षचरित' की रचना की थी ?

(A) हर्ष ने

(B) कालिदास ने

(C) बाणभट्ट ने

(D) माघ ने



174. गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था ?

(A) कपिलवस्तु में

(B) सारनाथ में

(C) लुम्बिनी में

(D) राजगृह में



175. निम्नलिखित पशुओं में से किस एक का हड़प्पा संस्कृति में पाई मुहरों और टेराकोटा कलाकृतियों में निरूपण नहीं हुआ ?

(A) गैंडा

(B) हाथी

(C) गाय

(D) बाघ



176. भारत के किस क्षेत्र में सर्वाधिक मध्य पाषाणकालीन शैल-चित्र हैं ?

(A) अजन्ता

(B) बुरजहोम

(C) भीमबेटका

(D) अरिकामेदु



177. सिन्धु सभ्यता की खोज की घोषणा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के किस महानिदेशक ने की थी ?

(A) मोर्टिमर व्हीलर

(B) एलेक्जेण्डर क्युनिंद्यम

(C) जॉन मार्शल

(D) जेम्स बर्गीस



178. कौसाम्बी राजधानी थी ?

(A) कोशल की

(B) मगध की

(C) वत्स की

(D) अंग की



179. कनिष्क कुषाण वंश का राजा था ?

(A) प्रथम

(B) द्वितीय

(C) तृतीय

(D) चतुर्थ



180. तक्षशिला स्थित है ?

(A) पाकिस्तान में

(B) अफगानिस्तान में

(C) भारत में

(D) ईरान में



181. भरहुत भूमि सम्बन्धित है ?

(A) जैन धर्म से

(B) बौद्ध धर्म से

(C) हिन्दू धर्म से

(D) इस्लाम धर्म से



182. दिल्ली स्थित कुतुबमीनार को किसने पूरा किया ?

(A) शमसुद्दीन अल्तमश

(B) रजिया बेगम

(C) कुतुबुद्दीन ऐबक

(D) मुहम्मद गौरी



183. सिलसिला सम्बन्धित है ?

(A) सिख धर्म से

(B) कबीर पंथी से

(C) इस्लाम धर्म से

(D) सूफी मत से



184. शाहजहाँनाबाद स्थित है ?

(A) दिल्ली में

(B) आगरा में

(C) लाहौर में

(D) अजमेर में



185. “दीन-ए-इलाही' था एक ?

(A) कुरान का अनुवाद

(B) यात्रा विवरण

(C) मस्जिद

(D) धर्म



186. हड़प्पा के लोग मुख्यतः पूजा करते थे ?

(A) पशुपति

(B) सूर्य

(C) विष्णु

(D) ब्रह्मा



187. 'कीर्ति स्तम्भ' का निर्माण निम्नलिखित में से किसने करवाया ?

(A) राणा सांगा

(B) राणा कुम्भा

(C) विजय कीर्ति

(D) महमूद खिलजी



188. अश्वघोष किसके दरबार में था ?

(A) चन्द्रगुप्त द्वितीय

(B) कनिष्क

(C) चन्द्रगुप्त मौर्य

(D) हर्ष



189. किसके काल में भवन निर्माण कला को भी भारी प्रोत्साहन मिला ?

(A) अलाउद्दीन खिलजी

(B) मोहम्मद बिन तुगलक

(C) फिरोजशाह तुगलक

(D) सिकन्दर लोदी



190. रामायण का फारसी अनुवाद (Translation) किसने किया था ?

(A) अमीर खुसरो

(B) मलिक मुहम्मद जायसी

(C) अब्दुल कादिर बदायूँनी

(D) मुल्ला शीरी



191. निम्नलिखित में से कौन सा वेद गद्य एवं पद्य दोनों में लिखा है ?

(A) ऋग्वेद

(B) सामवेद

(C) यजुर्वेद

(D) अथर्ववेद



192. अशोक का द्वादश शिलालेख क्या आदर्श प्रस्तुत करता है ?

(A) धार्मिक उदारता का

(B) सभी सम्प्रदायों के सार की वृद्धि

(C) A और B में से किसी का नहीं

(D) A और B दोनों का



193. आगरा नगर की स्थापना की ?

(A) सिकन्दर लोदी ने

(B) खिज्र खाँ ने

(C) बहलोल लोदी ने

(D) फीरोज तुगलक ने



194. अलाउद्दीन की दक्षिण भारत के प्रति नीति थी ?

(A) साम्राज्य विस्तार

(B) धन लूटना

(C) इस्लाम का प्रसार

(D) अपनी सीमाओं की सुरक्षा



195. जैन धर्म के लोग मानते हैं कि महावीर थे, अन्तिम ?

(A) शिक्षक

(B) पैगम्बर

(C) संन्यासी

(D) तीर्थंकर



196. 'सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्ताँ हमारा' गाने के रचयिता ?

(A) राम प्रसाद बिस्मिल

(B) इकबाल

(C) रबीन्द्रनाथ टैगोर

(D) बंकिमचन्द्र चटर्जी



197. कलिंग के युद्ध ने अशोक को किस प्रकार प्रभावित किया ?

(A) युद्ध न लड़ने का निश्चय किया

(B) अपना राज्य त्याग दिया

(C) सम्पूर्ण भारत को जीतने के लिए युद्ध छेड़ दिया

(D) सत्ता के मद में पागल हो गया



198. 'गुड फ्राइडे' किससे सम्बन्धित है ?

(A) ईसा का जन्म

(B) ईसा की सूली

(C) ईसा का पुनर्जन्म

(D) अन्तिम भोजन



199. सन् 1670 ई. में शिवाजी ने अपने विधिवत् सिंहासना रोहण के पश्चात् कौनसी उपाधि धारण की?

(A) सम्राट

(B) महाराजाधिराज

(C) देवनाम

(D) छत्रपति



200. तुगलक वंश का अन्तिम शासक कौन था, जिसके शासनकाल में 1398 ई. में तैमूर लंग ने भारत पर आक्रमण करके लूटपाट की ?

(A) मुहम्मद तुगलक

(B) ग्यासुद्दीन तुगलक

(C) नासिरुद्दीन महमूद

(D) फीरोज तुगलक



201. आगरा नगर को तत्कालीन भारत की राजधानी सर्वप्रथम किस मुस्लिम शासक ने बनाया ?

(A) अकबर

(B) हुमायूँ

(C) सुल्तान सिकन्दर लोदी

(D) शाहजहाँ



202. गायत्री मन्त्र का सर्वप्रथम उल्लेख कहाँ मिलता है ?

(A) ऋग्वेद में

(B) अथर्ववेद में

(C) उपनिषद् में

(D) पुराणों में



203. मुगल सम्राट् जहाँगीर की कब्र कहाँ स्थित है ?

(A) आगरा

(B) श्रीनगर

(C) दिल्ली

(D) लाहौर



204. किस मुगल सम्राट् के शासनकाल को 'स्वर्णिम युग' कहा जाता है ?

(A) अकबर

(B) जहाँगीर

(C) औरंगजेब

(D) शाहजहाँ



205. बुलन्द दरवाजा निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है ?

(A) शेरशाह

(B) बाबर

(C) अकबर

(D) जहाँगीर



206. किस राज्य में हीराकुड बाँध स्थित है ?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) उड़ीसा

(C) मध्य प्रदेश

(D) पंजाब



207. अलमाटी बाँध निम्नलिखित नदी पर है ?

(A) कावेरी

(B) महानदी

(C) गोदावरी

(D) कृष्णा



208. तिब्बत के पठार की रीढ़ किस श्रेणी को कहा जाता है ?

(A) कैलाश

(B) जास्कर

(C) लद्दाख

(D) कराकोरम



209. कोपेन के जलवायु विभाजन के अनुसार भारतवर्ष के दक्षिणी मध्यवर्ती भाग की जलवायु है ?

(A) Bw

(B) Aw

(C) Cwg

(D) DFc



210. मंगल ग्रह के संदर्भ में सही कथन का चयन करें ?

(A) इसे नीला ग्रह कहा जाता है

(B) इसे पीला ग्रह कहा जाता है

(C) इसे लाल ग्रह कहा जाता है

(D) उपर्युक्त सभी असत्य हैं



211. विक्टोरिया जल प्रपात किस नदी से सम्बद्ध है ?

(A) अमेजन

(B) जैम्बेजी

(C) मिस्सोरी

(D) सेंट लारेंस



212. यूरेनियम के लिए भारत में जादूगोड़ा प्रसिद्ध है, जादूगोड़ा किस राज्य में है ?

(A) मध्य प्रदेश

(B) प. बंगाल

(C) झारखण्ड

(D) उड़ीसा



213. उस वास्तुकार का नाम बताइए जिसने चण्डीगढ़ शहर का नक्शा बनाया था ?

(A) ले. काबूंजीयर

(B) लॉयडराइट

(C) सरदार प्रीतम सिंह

(D) हावेल



214. ब्रॉड गेज रेल लाइन की चौड़ाई कितनी होती है ?

(A) 1000 मिमी

(B) 1600 मिमी

(C) 1676 मिमी

(D) 1700 मिमी



215. वायुमण्डल का स्ट्रेटोस्फियर (Stratosphere) निम्नलिखित में से किसकी परत से ढका हुआ है ?

(A) हीलियम

(B) ओजोन

(C) हाइड्रोजन

(D) कार्बन



216. खासी और गारो जेन्तिया की पहाड़ियाँ कहाँ स्थित हैं ?

(A) मेघालय में

(B) नगालैण्ड में

(C) मिजोरम में

(D) मणिपुर में



217. ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह स्थित है ?

(A) अजमेर में

(B) बनारस में

(C) दिल्ली में

(D) हैदराबाद में



218. 'देहांग-देहांग' अभयारण्य स्थित है ?

(A) अरुणाचल प्रदेश में

(B) मेघालय में

(C) मिजोरम में

(D) सिक्किम में



219. विश्व प्रसिद्ध थार रेगिस्तान किस राज्य में स्थित है ?

(A) गुजरात

(B) राजस्थान

(C) पंजाब

(D) मध्य प्रदेश



220. भारतीय राष्ट्रीय पशु है ?

(A) गाय

(B) बाघ

(C) हाथी

(D) हिरण



221. इन्दिरा गांधी नहर किस राज्य में निर्मित की गई है ?

(A) गुजरात

(B) राजस्थान

(C) पंजाब

(D) हरियाणा



222. कोयला बहुतायत में कहाँ पाया जाता है ?

(A) सिंगरौली

(B) नागपुर

(C) झरिया

(D) इनमें से कोई नहीं



223. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य है ?

(A) महाराष्ट्र

(B) मध्य प्रदेश

(C) राजस्थान

(D) उत्तर प्रदेश



224. हीराकुड परियोजना किस नदी के पानी के उपयोग के लिए है ?

(A) यमुना

(B) गोदावरी

(C) गोमती

(D) महानदी



225. लखनऊ किस नदी के किनारे बसा है?

(A) गोदावरी

(B) कोसी

(C) ब्रह्मपुत्र

(D) गोमती



226. 'फोर्थ एस्टेट' पद किसे सन्दर्भित करता है ?

(A) व्यवस्थापिका सभा

(B) पैतृक भवन

(C) न्यायपालिका

(D) प्रेस



227. तीनों भारतीय सेना सेवाओं का सर्वोच्च नायक (Supreme Commander) कौन है ?

(A) प्रधानमंत्री

(B) राष्ट्रपति

(C) आर्मी स्टाफ का प्रमुख

(D) इनमें से कोई नहीं



228. धर्म की स्वतन्त्रता भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में उल्लिखित है ?

(A) 25वाँ

(B) 42वाँ

(C) 48वाँ

(D) 55वाँ



229. भारतीय संविधान में भारत को कहा गया है ?

(A) एकात्मक राज्य

(B) संघीय

(C) अर्धसंघीय राज्य

(D) राज्यों का संघ



230. राष्ट्रपति पद के रिक्त हो जाने पर कितनी अवधि के भीतर उसका भरा जाना आवश्यक है ?

(A) 4 माह के भीतर

(B) 1 वर्ष के भीतर

(C) 9 माह के भीतर

(D) 6 माह के भीतर



231. भारत के एक राज्य का राज्यपाल अपने कृत्य के लिए उत्तरदायी है ?

(A) राज्य विधान सभा को

(B) लोक सभा को

(C) मुख्यमंत्री को

(D) राष्ट्रपति को



232. राज्य सभा किसी धन विधेयक को रोक सकती है ?

(A) एक माह तक

(B) 14 दिन तक

(C) 2 माह तक

(D) 6 माह तक



233. धर्मनिरपेक्षता के विचार की उत्पत्ति कब से मानी जाती है ?

(A) मुगल साम्राज्य से

(B) ग्रीक साम्राज्य से

(C) कैथोलिक साम्राज्य से

(D) रोमन साम्राज्य से



234. भारतीय संसद के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशनों की अध्यक्षता कौन करता है ?

(A) प्रधानमंत्री

(B) राष्ट्रपति

(C) लोक सभा अध्यक्ष

(D) राज्य सभा अध्यक्ष



235. लोक सभा के दो सत्रों के बीच का समय निम्नलिखित से अधिक नहीं हो सकता है ?

(A) 3 माह

(B) 6 माह

(C) एक वर्ष

(D) 9 माह



236. भारत के उपराष्ट्रपति का चुनाव करता है ?

(A) वही निर्वाचक मण्डल जो भारतीय राष्ट्रपति का चुनाव करता है

(B) राज्य सभा

(C) लोक सभा

(D) निर्वाचक मण्डल जिसमें दोनों सदनों के सदस्य रहते हैं



237. निम्नलिखित में से कौनसा सदन है जिसकी अध्यक्षता ऐसा व्यक्ति करता हो, जो उस सदन का सदस्य नहीं ?

(A) लोक सभा

(B) राज्य सभा

(C) विधान सभा

(D) विधान परिषद्



238. राजनीतिक दलों को राष्ट्रीय या क्षेत्रीय दलों के रूप में मान्यता कौन प्रदान करता है ?

(A) राष्ट्रपति

(B) चुनाव आयोग

(C) संसद

(D) प्रधानमंत्री



239. व्यक्तिगत स्वतंत्रता के लिए निम्नलिखित में से कौन सा लेख (Writ) सर्वाधिक महत्व का है?

(A) मेन्डेमस (Mandamus)

(B) क्वो वारण्टो (Quo Warranto)

(C) सरसियोरारी (Certiorari)

(D) हैबियस कॉर्पस (Habeas Corpus)



240. भारतीय संविधान में 'आपातकालीन' की अवधारणा किस देश से ली गई है ?

(A) कनाडा

(B) आयरलैण्ड

(C) इटली

(D) जर्मनी



241. राज्य सूची के किसी विषय को राष्ट्रीय महत्व का घोषित कर सकती है ?

(A) विधान सभा के अनुमोदन द्वारा

(B) राष्ट्रपति द्वारा

(C) लोक सभा के 2/3 बहुमत द्वारा

(D) राज्य सभा अपने उपस्थित सदस्यों के दो-तिहाई बहुमत वोट द्वारा



242. राज्य का मन्त्रिपरिषद् सामूहिक रूप से किसके प्रति उत्तरदायी है ?

(A) राज्यपाल

(B) मुख्यमंत्री

(C) विधान सभा

(D) विधान सभा अध्यक्ष



243. राष्ट्रीय विकास परिषद् का अध्यक्ष होता है ?

(A) प्रधानमंत्री

(B) वित्त मंत्री

(C) गृहमंत्री

(D) इनमें से कोई नहीं



244. भारतीय संविधान कब अंगीकृत किया गया ?

(A) 15 अगस्त, 1947 को

(B) 26 नवम्बर, 1948 को

(C) 26 नवम्बर, 1949 को

(D) 26 जनवरी, 1952 को



245. भारतीय संविधान में वित्त आयोग की नियुक्ति का प्रावधान किस अनुच्छेद के अन्तर्गत किया गया है ?

(A) अनुच्छेद 324

(B) अनुच्छेद 280

(C) अनुच्छेद 315

(D) अनुच्छेद 125



246. भारत के राष्ट्रपति को पद से हटाया जा सकता है ?

(A) भारत के प्रधानमंत्री द्वारा

(B) भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा

(C) संसद द्वारा

(D) लोक सभा द्वारा



247. कोई भी व्यक्ति लोक सभा का चुनाव लड़ सकता है, यदि उसकी आयु हो ?

(A) 21 वर्ष

(B) 25 वर्ष

(C) 30 वर्ष

(D) 35 वर्ष



248. राज्य सरकार को बर्खास्त किया जा सकता है ?

(A) राज्यपाल की सिफारिश पर भारत के राष्ट्रपति द्वारा

(B) भारत के राष्ट्रपति द्वारा

(C) राज्यपाल द्वारा

(D) प्रधानमंत्री द्वारा



249. निम्नलिखित में से किसकी नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा नहीं की जाती है ?

(A) राजदूत

(B) प्रधानमंत्री

(C) महान्यायवादी

(D) भारत के उपराष्ट्रपति



250. भारतीय संविधान के अनुसार राज्य का अधिशासी प्रधान (Executive head) कौन है ?

(A) राज्यपाल

(B) मुख्यमंत्री

(C) राष्ट्रपति

(D) प्रधानमंत्री



251. 'पंचायती राज' की शुरूआत हुई ?

(A) 1952 में

(B) 1947 में

(C) 1979 में

(D) 1959 में



252. ग्राम पंचायत प्रधान सरपंच' का चुनाव किया जाता है ?

(A) ग्राम सभा द्वारा

(B) ग्राम के नागरिकों के ग्राम पंचायत के सदस्यों द्वारा

(C) ग्राम पंचायत के सदस्यों द्वारा उनके बीच से

(D) जिलाधीश के नामांकन द्वारा



253. भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त कौन हैं ?

(A) एस. वाई. कुरैशी

(B) टी. एस. कृष्णमूर्ति

(C) बी. बी. टंडन

(D) नवीन चावला



254. स्वतन्त्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे ?

(A) सी. राजगोपालाचारी

(B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

(C) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर

(D) लार्ड माउन्टबेटन



255. भारतीय संविधान में कहा गया है कि हिन्दी ?

(A) भारत की राष्ट्र भाषा होगी

(B) प्रादेशिक सरकारों के बीच संचार की भाषा होगी

(C) भारतीय संघ की सरकारी भाषा होगी

(D) केन्द्र सरकार और प्रादेशिक सरकारों के बीच संचार की भाषा होगी



256. जब भारत को आजादी मिली उस समय ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कौन थे ?

(A) क्लाइव

(B) माउन्टबेटन

(C) चर्चिल

(D) एटली



257. भारत का राष्ट्रपति बनने की योग्यता के लिये न्यूनतम आयु क्या है ?

(A) 25 वर्ष

(B) 30 वर्ष

(C) 35 वर्ष

(D) 40 वर्ष



258. स्थानीय स्वशासन के किस स्तर पर पंचायती राजव्यवस्था की संरचना हुई है ?

(A) ग्राम स्तर

(B) ग्राम एवं खण्ड स्तर

(C) ग्राम, खण्ड एवं जिला स्तर

(D) ग्राम, खण्ड, जिला एवं राज्य स्तर



259. 'श्वेत पत्र' किसे कहा जाता है ?

(A) सरकार द्वारा किसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर जारी की जाने वाली रिपोर्ट

(B) विदेशी व्यापार के आँकड़ों की जानकारी

(C) रिजर्व बैंक द्वारा जारी ऋणपत्र

(D) राष्ट्रीय लेखा सांख्यिकी



260. मृत्युदण्ड की सजा पाने वाले व्यक्ति को क्षमादान का अधिकार संविधान में सिर्फ किसे दिया गया है ?

(A) धर्म गुरुओं को

(B) मुख्यमंत्री को

(C) प्रधानमंत्री को

(D) राष्ट्रपति को



261. एक विधेयक कानून तब बनता है, जब ?

(A) संसद के दोनों सदनों द्वारा पारित कर दिया जाता है

(B) इस पर राष्ट्रपति के हस्ताक्षर हो जाते हैं

(C) इस पर प्रधानमंत्री के हस्ताक्षर हो जाते हैं

(D) इस पर लोक सभा अध्यक्ष के हस्ताक्षर हो जाते हैं



262. भारतीय संविधान का वह भाग जो संविधान निर्माताओं की मनोदशा तथा आदर्शों को सही ढंग से व्यक्त करता है, वह है ?

(A) नीति निर्देशक तत्व

(B) मौलिक अधिकार

(C) मौलिक कर्तव्य

(D) नागरिकता



263. अध्यादेश जारी करने का अधिकार संविधान ने दिया है ?

(A) केवल प्रधानमंत्री को

(B) केवल राज्यपाल को

(C) केवल राष्ट्रपति को

(D) राष्ट्रपति और राज्यपाल दोनों को



264. लोक सभा के सदस्यों की संख्या निर्धारित करने का आधार होता है ?

(A) राज्य की जनसंख्या

(B) राज्य का क्षेत्रफल

(C) विधान सभा की सदस्य संख्या

(D) जिलों की संख्या



265. किसी विधेयक के धन विधेयक होने का निर्णय कौन करता है ?

(A) राष्ट्रपति

(B) प्रधानमंत्री

(C) लोक सभा अध्यक्ष

(D) केन्द्रीय मन्त्रिमण्डल



266. भारतीय संविधान में 'मूल कर्तव्यों' के प्रावधान की संस्तुति निम्नलिखित में से किसने की थी ?

(A) ठक्कर आयोग ने

(B) आयंगर समिति ने

(C) बलवन्त राय मेहता समिति ने

(D) स्वर्ण सिंह समिति ने



267. आपात काल की घोषणा निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में निहित है ?

(A) अनुच्छेद 352

(B) अनुच्छेद 356

(C) अनुच्छेद 368

(D) अनुच्छेद 370



268. राज्य के नीति निर्देशक तत्वों का प्रावधान संविधान के किन अनुच्छेदों में किया गया है ?

(A) अनुच्छेद 33 से 48

(B) अनुच्छेद 36 से 51

(C) अनुच्छेद 39 से 54

(D) अनुच्छेद 41 से 56



269. किस राज्य में सबसे पहले पंचायती राज्य प्रारम्भ किया गया ?

(A) बिहार

(B) उत्तर प्रदेश

(C) मध्य प्रदेश का

(D) राजस्थान



270. वैयक्तिक सत्याग्रह (Individual Civil Disobe dience) किसने प्रारम्भ किया ?

(A) जवाहरलाल नेहरू

(B) जे. बी. कृपलानी

(C) विनोबा भावे

(D) महात्मा गांधी



271. साइमन प्रतिवेदन पर विचार के लिए बुलाए गए तीन गोलमेज सम्मेलनों में भाग लेने वाले प्रतिनिधि कौन थे ?

(A) मदन मोहन मालवीय

(B) महात्मा गांधी

(C) सरोजिनी नायडू

(D) भीमराव अम्बेडकर



272. भारतीय सिविल सेवा में चुने गये पहले भारतीय का नाम था ?

(A) सत्येन्द्रनाथ टैगोर

(B) सरोजिनी नायडू

(C) लाला लाजपत राय

(D) सी. आर. दास



273. सन् 1857 के निम्नलिखित नेताओं में से किसने सबसे पहले अपना बलिदान दिया ?

(A) कुँवरसिंह

(B) तांत्या टोपे

(C) झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई

(D) मंगल पाण्डे



274. साम्प्रदायिक निर्वाचन क्षेत्रों की पद्धति की शुरूआत भारत में किसके द्वारा हुई ?

(A) 1892 का भारतीय काउंसिल अधिनियम

(B) 1909 के मिन्टो-मार्ले सुधार

(C) 1919 के मॉण्टेग्यू - चेम्सफोर्ड सुधार

(D) 1935 का भारत सरकार अधिनियम



275. प्लासी का युद्ध कब हुआ था ?

(A) 1557

(B) 1657

(C) 1757

(D) 1857



276. भारत को स्वतन्त्रता प्राप्त हुई थी ?

(A) 2 अक्टूबर, 1869

(B) 14 नवम्बर, 1889

(C) 15 अगस्त, 1947

(D) 26 जनवरी,1950



277. होमरूल आन्दोलन किसके द्वारा चलाया गया था ?

(A) बाल गंगाधर तिलक

(B) एनी बेसेन्ट

(C) सरोजिनी नायडू

(D) महात्मा गांधी



278. जब भारत को स्वतन्त्रता प्राप्त हुई तो उस समय वायसराय थे ?

(A) लॉर्ड वेवल

(B) लॉर्ड माउन्टबेटन

(C) लॉर्ड लिनलिथगो

(D) लॉर्ड हैलिफैक्स



279. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन किस स्थान पर हुआ ?

(A) कोलकाता (कलकत्ता)

(B) मुम्बई (बम्बई)

(C) चेन्नई (मद्रास)

(D) लाहौर



280. "स्वराज्य मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है." यह कहा था ?

(A) महात्मा गांधी ने

(B) गोखले ने

(C) सुभाष चन्द्र बोस ने

(D) लोकमान्य तिलक ने



281. भारत में अंग्रेजी शिक्षा प्रारम्भ की थी ?

(A) लॉर्ड कर्जन ने

(B) लॉर्ड मैकाले ने

(C) लॉर्ड डलहौजी ने

(D) लॉर्ड माउन्टबेटन ने



282. बंगाल में स्थायी बन्दोवस्त किसने शुरू किया ?

(A) बारेन हेस्टिंग्स

(B) लॉर्ड कार्नवालिस

(C) विलियम बेंटिंक

(D) रॉबर्ट क्लाइव



283. भारत के स्वतन्त्रता संग्राम के दौरान 'केसरी' का संस्थापक-सम्पादक कौन था ?

(A) बाल गंगाधर तिलक

(B) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी

(C) लाला लाजपत राय

(D) मौलाना आजाद



284. महात्मा गांधी का डांडी मार्च कब प्रारम्भ हुआ था ?

(A) मार्च 1930 में

(B) जून 1930 में

(C) अगस्त 1930 में

(D) सितम्बर 1930 में



285. 'जन गण मन' कब और कहाँ पर सर्वप्रथम गाया गया था ?

(A) 1947, दिल्ली में

(B) 1950, दिल्ली में

(C) 1931, कलकत्ता में

(D) 1911, कलकत्ता में



286. नाइटिंगेल ऑफ इण्डिया के नाम से किसे पुकारा जाता था ?

(A) विजय लक्ष्मी पंडित

(B) मदर टेरेसा

(C) सरोजिनी नायडू

(D) इन्दिरा गांधी



287. गदर पार्टी का नेता कौन था ?

(A) भगतसिंह

(B) लाला हरदयाल

(C) बाल गंगाधर तिलक

(D) वी. डी. सावरकर



288. निम्नलिखित महिलाओं में से कौन अखिल भारतीय कांग्रेस की सर्वप्रथम अध्यक्षा हुई ?

(A) नैली सेनगुप्ता

(B) सरोजिनी नायडू

(C) एनी बेसेन्ट

(D) कमला देवी चट्टोपाध्याय



289. पंजाब में अहमदिया आन्दोलन किसने प्रारम्भ किया ?

(A) सर सैयद अहमद

(B) एस. खुदाबख्श

(C) बदरुद्दीन तैयबजी

(D) मिर्जा गुलाम अहमद



290. भगतसिंह को निम्नलिखित में से किस कारण फाँसी की सजा दी गई थी ?

(A) वन्दे मातरम् आन्दोलन में भाग लेने के कारण

(B) जनरल सांडर्स की हत्या करने के कारण

(C) कलकत्ता षड्यन्त्र में भाग लेने के कारण

(D) जलियाँवाला बाग की घटना में भाग लेने के कारण



291. 'दिल्ली चलो' का नारा सम्बन्धित है ?

(A) इण्डियन नेशनल आर्मी से

(B) नेशनल रिपब्लिकन आर्मी से

(C) हिन्दुस्तान रिपब्लिकन आर्मी से

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं



292. एशिया में द्वितीय विश्वयुद्ध के पश्चात् अपने को स्वाधीन घोषित करने वाला पहला देश था ?

(A) भारत

(B) इण्डोनेशिया

(C) श्रीलंका

(D) बर्मा



293. 13 अप्रैल, 1919 को जलियाँवाला बाग में एक आम सभा आयोजित की गई थी ?

(A) हड़ताल के आयोजन के लिए

(B) लोकप्रिय नेताओं की गिरफ्तारी का विरोध करने के लिए

(C) स्वराज की माँग के लिए

(D) रोलैट कानून (अधिनियम) का प्रतिवाद करने के लिए



294. ‘सीमान्त गांधी' (Frontier Gandhi) के नाम से कौन जाने जाते थे ?

(A) खुदाई खिदमतगार

(B) रेड शर्ट्स

(C) खान अब्दुल गफ्फार खाँ

(D) लियाकत अली खाँ



295. आई. एन. ए. का गठन हुआ था ?

(A) जापान में

(B) मलाया में

(C) सिंगापुर में

(D) बर्मा में



296. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संस्थापक कौन थे ?

(A) डब्ल्यू. सी. बनर्जी

(B) ए. ओ. ह्यूम

(C) महात्मा गांधी

(D) एनी बेसेन्ट



297. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अनुरोध पर 1938 में एक राष्ट्रीय योजना समिति का गठन किया गया, उसके माध्यम थे ?

(A) जयप्रकाश नारायण

(B) जे. बी. कृपलानी

(C) सरदार पटेल

(D) जवाहरलाल नेहरू



298. सिराजुद्दौला के साथ अंग्रेजों ने की थी ?

(A) अलीनगर की सन्धि

(B) बीजापुर की सन्धि

(C) मगध की सन्धि

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं



299. 'सती प्रथा' का निषेध किया गया ?

(A) 1809 में

(B) 1829 में

(C) 1929 में

(D) 1947 में



300. पूना पैक्ट किस-किस के मध्य हुआ ?

(A) गांधी - मैकडोनाल्ड

(B) गांधी – क्रिप्स

(C) अम्बेडकर - मैकडोनाल्ड

(D) अम्बेडकर – गांधी



301. नीली क्रान्ति का सम्बन्ध किससे है ?

(A) नील की खेती

(B) दलहनों का उत्पादन

(C) मत्स्य उत्पादन

(D) शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति



302. केन्द्र सरकार के महत्वाकांक्षी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी कानून (नरेगा) के साथ किस महापुरुष का नाम जोड़ा गया है ?

(A) लाल बहादुर शास्त्री

(B) जवाहरलाल नेहरू

(C) महात्मा गांधी

(D) जयप्रकाश नारायण



303. अन्त्योदय कार्यक्रम किससे सम्बद्ध है ?

(A) बंधुआ मजदूरों का उद्धार

(B) भारत में सांस्कृतिक क्रान्ति लाना

(C) कपड़ा उद्योग के मजदूरों की माँगें

(D) गरीबों में भी निम्नतम गरीबों का उत्थान



304. मनी लाउंड्रिंग बिल का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किससे है ?

(A) ब्याज दरों पर नियंत्रण

(B) लघु एवं मध्यम श्रेणी के उद्योगों का पुनर्वर्गीकरण

(C) काले धन पर अंकुश

(D) इनमें से कोई नहीं



305. “पूर्ति अपनी माँग स्वयं निर्धारित कर लेती है यह उक्ति किसकी है ?

(A) एडम स्मिथ

(B) जे. बी. से

(C) मार्शल

(D) रिकार्डो



306. भारत में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम कब पारित किया गया ?

(A) 1963 में

(B) 1986 में

(C) 1995 में

(D) 2003 में



307. राजस्व खाते में सरकार की व्यय करने की सबसे बड़ी मद कौनसी है ?

(A) सुरक्षा व्यय

(B) ब्याज भुगतान

(C) अनुदान

(D) प्रशासनिक सेवाएं



308. प्रतिस्थापन लोच (Elasticity of Substitution) की अवधारणा प्रस्तुत की थी ?

(A) हिक्स ने

(B) मार्शल ने

(C) कीन्स ने

(D) शुल्ज ने



309. भारत में आर्थिक नियोजन कब प्रारम्भ हुआ ?

(A) 15 अगस्त, 1947

(B) 26 जनवरी, 1949

(C) 1 अप्रैल, 1951

(D) 1 मई, 1956



310. भारत की पहली मानव विकास रिपोर्ट (HDR) कब जारी की गई थी ?

(A) अप्रैल 2001 में

(B) अप्रैल 2002 में

(C) अगस्त 2002 में

(D) सितम्बर 2002 में



311. सबसे पहले म्यूचुअल फण्ड प्रारम्भ किया था ?

(A) L.I.C.ने

(B) G.I.C.ने

(C) U.T.I. ने

(D) S.B.I. ने



312. निम्नलिखित में किस मद से प्राप्त राजस्व का बँटवारा केन्द्र द्वारा राज्यों को नहीं करना पड़ता ?

(A) सीमा शुल्क

(B) उत्पाद शुल्क

(C) आयकर

(D) इनमें से कोई नहीं



313. संविधान के किस अनुच्छेद के तहत् जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा प्राप्त है ?

(A) अनुच्छेद 270

(B) अनुच्छेद 110

(C) अनुच्छेद 280

(D) अनुच्छेद 370



314. 'लेडी विद दि लैम्प' निम्नलिखित में से किसे कहा जाता है ?

(A) मारग्रेट थैचर

(B) फ्लोरेंस नाइटिंगेल

(C) सरोजिनी नायडू

(D) एनी बेसेन्ट



315. 1857 के सैन्य विद्रोह के समय भारत के गवर्नर जनरल कौन थे ?

(A) लॉर्ड इर्विन

(B) लॉर्ड रीडिंग

(C) लॉर्ड केनिंग

(D) लॉर्ड चेम्सफोर्ड



316. एवरेस्ट शिखर की ऊँचाई है ?

(A) 8848 मीटर

(B) 8088 मीटर

(C) 9828 मीटर

(D) 8642 मीटर



317. मुस्लिम लीग की स्थापना हुई थी ?

(A) 1903 में

(B) 1904 में

(C) 1905 में

(D) 1906 में



318. पानीपत की तीसरी लड़ाई कब हुई थी ?

(A) 1760 ई. में

(B) 1761 ई. में

(C) 1762 ई. में

(D) 1763 ई. में



319. निम्नलिखित में से किसको ‘दीनबन्धु' कहा जाता था ?

(A) चितरंजन दास

(B) महात्मा गांधी

(C) सी. एफ. एण्ड्रज

(D) ए. ओ. ह्यूम



320. भारत में आने वाले प्रथम अमरीकी राष्ट्रपति कौन थे ?

(A) ड्वाइट आइजन हॉवर

(B) जॉर्ज वाशिंगटन

(C) जिमी कार्टर

(D) केनेडी



321. मोर को भारत के राष्ट्रीय पक्षी के रूप में मान्यता कब प्रदान की गई ?

(A) 1949 में

(B) 1950 में

(C) 1951 में

(D) 1952 में



322. भारत में किस राज्य की समुद्री तटरेखा सबसे लम्बी है ?

(A) आन्ध्र प्रदेश

(B) केरल

(C) गुजरात

(D) तमिलनाडु



Post a Comment

Previous Post Next Post