बैंकिंग से सम्बन्धित समान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी जो बैंकिंग परीक्षाओं जैसे IBPS PO, IBPS क्लर्क, SBI क्लर्क, IBPS SO, SBI ऑफिस असिस्टेंट के आलावा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी महत्वपूर्ण हैं । सरकारी बैंक के परीक्षा में पूछे गए सामान्य ज्ञान के सवाल का संग्रह है यहाँ।

बैंक समान्य ज्ञान | Banking GK Question | Banking Knowledge

Banking Knowledge In Hindi - बैंक से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Bank General Knowledge

GK in Hindi ऐप डाउनलोड करें - Download Now

10,000+ CCC Exma MCQ ऐप डाउनलोड करें - Download Now

अपने शहर का न्यूज़पेपर फ्री में पढ़ें - Download Now


Banking GK

1. भारत में कितने सार्वजनिक संस्था बैंक हैं ?

(A) 27

(B) 29

(C) 25

(D) अन्य



2. बैंक प्रदान करती हैं ?

(A) केन्द्रीय सेवाएँ

(B) प्रत्यक्ष सेवाएँ

(C) वित्तीय सेवाएँ

(D) अन्य



3. भारतीय रिज़र्व बैंक कब स्थापित हुआ ?

(A) 1 April 1935

(B) 25 March 1947

(C) 17 December 1937

(D) अन्य



4. भारतीय रिज़र्व बैंक का मुख्यालय कहाँ हैं ?

(A) नागपुर

(B) दिल्ली

(C) मुंबई

(D) भोपाल



5. भारतीय रिज़र्व बैंक का राष्ट्रीयकरण कब हुआ ?

(A) 2 September 1950

(B) 19 March 1947

(C) 1 January 1949

(D) 26 January 1950



6. भारतीय रिज़र्व बैंक का बैंक दर कितना हैं ?

(A) 6 %

(B) 7.75 %

(C) 7 %

(D) 5 %



7. भारतीय महिला बैंक का स्थापना कब हुआ ?

(A) 19 November 2013

(B) 15 August 2014

(C) 26 January 2013

(D) अन्य



8. भारतीय स्टेट बैंक का स्थापना कब हुआ था ?

(A) 1 April 1935

(B) 1 January 1949

(C) 17 December 1951

(D) July 1, 1955



9. भारत का सबसे पहला बैंक है ?

(A) भारतीय रिज़र्व बैंक

(B) बैंक ऑफ़ हिन्दुस्तानी

(C) भारतीय स्टेट बैंक

(D) आन्ध्रा बैंक



10. बैंक ऑफ़ हिन्दुस्तानी बैंक का स्थापना कब हुआ था ?

(A) 1805

(B) 1915

(C) 1770

(D) 1750



11. भारत में केन्द्रीय बैंक व्य्वसाय कार्य किस बैंक द्वारा प्रस्तुत किया जाता है ?

(A) भारतीय रिज़र्व बैंक

(B) भारतीय स्टेट बैंक

(C) यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया

(D) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया



12. विश्व बैंक का मुख्यालय कहाँ है ?

(A) वाशिंगटन डी. सी. में

(B) जेनेवा में

(C) हेग में

(D) पेरिस में



13. 'वर्ल्ड डेवलपमेंट रिपोर्ट' निम्नलिखित में से किस संस्था का प्रकाशन है ?

(A) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्राकोष

(B) विश्व व्यापर संगठन

(C) विश्व बैंक

(D) अंकटाड



14. भारतीय रिजर्व बैंक निम्नलिखित में से किस दर का निर्धारण नहीं करता है ?

(A) बैंक दर

(B) रिवर्स रेपो दर

(C) आयकर दर

(D) रेपो दर



15. ग्रामीण क्षेत्र के बहुसंख्य लोग ऋण की आवश्यकता को पूरा करने के लिए निम्नलिखित में से किसके पास जाते हैं ?

(A) साहूकार

(B) आरबीआई

(C) नाबार्ड

(D) विदेशी बैंक



16. भारत में विभिन्न श्रेणी के वाणिज्यिक बैंक हैं, इनमें से कौन वाणिज्यिक बैंकों की श्रेणी में नहीं आता है ?

(A) निजी बैंक

(B) राष्ट्रीयकृत बैंक

(C) सहकारी बैंक

(D) वस्तु बैंक



17. निम्नलिखित प्रकार के बैंक में से किस प्रकार के बैंकों को विदेशी मुद्रा खातें के संचालन की अनुमति प्राप्त है ?

(A) विदेशी बैंक

(B) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक

(C) राष्ट्रीयकृत बैंक

(D) इनमें से कोई नहीं



18. निम्नलिखित में से कौन-सी एक साधारण बैंक ग्राहक की सामान्य बैंकिंग गतिविधि नहीं मानी जा सकती ?

(A) ATM का प्रयोग

(B) टेली बैकिंग

(C) P L R घटाना या बढ़ाना और ऋण नीति की घोषणा

(D) बैंकर चेक का उपयोग



19. भारत निम्नलिखित में से किस राष्ट्र समूह का सदस्य है ?

(A) OPEC

(B) NATO

(C) BRICS

(D) इनमें से कोई नहीं



20. भारत द्वारा विकसित मिसाइल का नाम निम्नलिखित में से क्या है ?

(A) ध्रुव

(B) विवियन

(C) त्रिशूल

(D) इनमें से कोई नहीं



21. बैंकिंग जगत् में प्रयुक्त KYC का पूर्ण रूप क्या है ?

(A) Keep Your Credibility

(B) Know Your Credibility

(C) Keep Your Customer

(D) Know Your Customer



22. बैकिंग एवं वित्त के क्षेत्र में निम्नलिखित में से किस शब्द का प्रयोग किया जाता है ?

(A) एक्रूड इंटरेस्ट

(B) डिफ्यूजन

(C) डीविएंस

(D) इनमें से कोई नहीं



23. निम्नलिखित में से भारत के निजी क्षेत्र के एक बैंक का नाम कौन-सा है ?

(A) देना बैंक

(B) साऊथ इंडियन बैंक

(C) सिंडीकेट बैंक

(D) IDBI बैंक



24. वित्तीय सेवाओं तक पहुँच की कमी को तकनीकी रूप से क्या कहते हैं ?

(A) वित्तीय अस्थिरता

(B) वित्तीय वंचन

(C) वित्तीय स्थिरता

(D) वित्तीय समावेशन



25. निम्नलिखित में से कौन-सा आधे विश्व का प्रमुख भोजन है ?

(A) आलू

(B) गेहूँ

(C) मक्का

(D) केला



26. बैंकिंग के क्षेत्र में निम्नलिखित में से कौन से शब्द का प्रयोग होता है ?

(A) एंट्रॉपी

(B) अकाउंट्स

(C) विस्कॉसिटी

(D) प्लाज्मा



27. निम्नलिखित में से जापान की कौन-सी मुद्रा करेंसी है ?

(A) यूआन

(B) यूरो

(C) येन

(D) डॉलर



28. विदेशी मुद्रा सम्बन्धी कार्य किस बैंक का हैं ?

(A) अपतटीय बैंकिंग का

(B) भारतीय स्टेट बैंक का

(C) व्यापारिक बैंक का

(D) इनमें से कोई नहीं



29. देश की सरकार एंव केन्द्रीय बैंक द्वारा जारी नोट व सिक्के कौन-सी मुद्रा होती हैं ?

(A) वैध मुद्रा

(B) सन्निकट मुद्रा

(C) वैधानिक मुद्रा

(D) स्वीकार्य मुद्रा



30. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेन्ज का विश्व में कौन-सा स्थान हैं ?

(A) 12वॉं

(B) 13वॉं

(C) 11वॉं

(D) 10वॉं



31. मुम्बई स्टॉक एक्सचेन्ज को कब मान्यता मिली ?

(A) 25 दिसम्बर. 1965 को

(B) 22 मई, 1950 को

(C) 13 अगस्त, 1957 को

(D) 12 जुलाई, 1960 को



32. भारतीय रुपये के नोट पर कितनी भाषाओं में नोट के मुल्य का उल्लेख होता हैं ?

(A) 17 भाषाओं में

(B) 16 भाषाओं में

(C) 15 भाषाओं में

(D) 14 भाषाओं में



33. वह ऋणपत्र जिसके धन वापसी की समय सीमा निश्चित हो उसे कहॉं जाता हैं ?

(A) शोधनीय ऋणपत्र

(B) अशोधनीय ऋणपत्र

(C) परिवर्तनीय ऋणपत्र

(D) इनमें से कोई नहीं



34. निम्न में से किस ऋणपत्र की वापसी की कोई निश्चित समय नहीं हैं ?

(A) शोधनीय ऋणपत्र

(B) अपरिवर्तनीय ऋणपत्र

(C) अशोधनीय ऋणपत्र

(D) इनमे से कोई नही



35. भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की स्थापना कब हुई थी ?

(A) 20 मार्च, 1960 में

(B) 16 सितम्बर, 1954 में

(C) 3 फरवरी, 1958 में

(D) 19 जनवरी, 1956 में



36. भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का मुख्य कार्यालय कहॉं पर हैं ?

(A) जयपुर

(B) नई दिल्ली

(C) मुम्बई

(D) अहमदाबाद



37. बैंक की नई शाखाऍं खोलने के लाइसेन्स किसके द्वारा जारी किए जाते हैं ?

(A) राज्य सरकार

(B) वित्त मन्त्रालय

(C) भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)

(D) इनमें से कोई नहीं



38. नदियों का देश किस देश को कहते हैै ?

(A) बांग्लादेश

(B) स्पेन

(C) ब्राज़ील

(D) भारत



39. पहला बायोमीट्रिक एटीएम किस बैंक ने स्थापित किया?

(A) भारतीय स्टेट बैंक ने

(B) पंजाब नेशनल बैंक ने

(C) यूनियन बैंक ने

(D) देना बैंक ने



40. किस बैंक को 2016 के लिए सर्वश्रेष्ठ लघु बैंक घोषित किया गया है?

(A) देना बैंक

(B) यस बैंक

(C) करूर वैश्य बैंक

(D) इनमें से कोई नहीं



41. धनशोधन क्या है?

(A) नकदी का स्वर्ण में परिवर्तन

(B) स्वर्ण का नकदी में परिवर्तन

(C) अवैध रूप से प्राप्त धन का परिवर्तन

(D) आस्तियों का नकदी में परिवर्तन



42. सावधि और आवर्ती जमाएँ ?

(A) प्रतिदेय नहीं है

(B) सम्मत अवधि के बाद प्रतिदेय हैं

(C) जमाकर्ताओं की मृत्यु के बाद प्रतिदेय है

(D) माँग पर प्रतिदेय हैं



43. हमारे देश में मुद्रास्फीति के नियंत्रण के लिए भारतीय रिजर्व बैंक निम्नलिखित में से क्या उपाय करता है?

(A) रेपोरिवर्स रेपो दर बढ़ाना

(B) CRR में वृद्धि

(C) SLR में वृद्धि

(D) मुद्रा आपूर्ति संकुचन



44. विलास वस्तुओं के क्रय के लिए बैंकों द्वारा किस प्रकार का ऋण दिया जाता है?

(A) बंधक ऋण

(B) आवास ऋण

(C) टिकाऊ उपभोक्ता वस्तु ऋण

(D) उपभोग ऋण



45. बचत बैंक पर देय ब्याज ?

(A) भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा विनियमित नहीं है

(B) भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा विनियमित है

(C) केन्द्र सरकार द्वारा विनियमित है

(D) राज्य सरकारों द्वारा विनियमित है



46. निम्नलिखित में से किस कार्ड से बैंक को उच्च ऋण जोखिम है?

(A) ATM कार्ड

(B) क्रेडिट कार्ड

(C) डेबिट कार्ड

(D) उपरोक्त सभी



47. निम्नलिखित में से कौन–सा एक क्रेडिट कार्ड एसोसिएशन है?

(A) इंडिया कार्ड

(B) सिटी बैंक कार्डस

(C) SBI कार्ड

(D) मास्टर कार्ड



48. निम्नलिखित में से कौन–सी एक इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग डिलीवरी चैनल नहीं है?

(A) इंटरनेट बैंकिंग

(B) मोबाइल फोन बैंकिंग

(C) मोबाइल वैन

(D) टेली बैंकिंग



49. निम्नलिखित में से कौन–सा संगठन उधारकर्ताओं की ऋण पृष्ठभूमि रखताउपलब्ध कराता है?

(A) CIBIL

(B) CAMELS

(C) SEBI

(D) RBI



50. तारों का रंग किस पर निर्भर करता है ?

(A) रेडियस

(B) वायुमंडलीय दवाब

(C) तापमान

(D) दूरी



51. सूर्य का प्रकाश हमारे पास लगभग कितने समय में पहुँचता है ?

(A) 2 मिनट

(B) 4 मिनट

(C) 6 मिनट

(D) 8 मिनट



52. प्रकाशीय फाइबर किस सिद्धांत पर कार्य करता है ?

(A) अपवर्तन

(B) पूर्ण आंतरिक परावर्तन

(C) व्यतिकरण

(D) प्रकीर्णन



53. इंटरनेट प्रोद्योगिकी के आरम्भ में इंटरनेट पेज तैयार करने के लिए कौन सी भाषा प्रयोग की जाती थी ?

(A) XML

(B) ASP

(C) HTML

(D) DHTML



54. किस हार्मोन के स्त्रावित होने से हृदय गति बढ़ जाती है तथा उत्तेजना का अनुभव होने लगता है?

(A) ऐड्रिनलिन

(B) वेसोप्रेसिन

(C) कोर्टिसोन

(D) इन्सुलिन



55. किस प्रदेश में ब्रिटिश सरकार के विरुद्ध बिरसा मुंडा का संचालन हो रहा था?

(A) पंजाब

(B) छोटा नागपुर

(C) तराय

(D) मणिपुर



56. ऐक्ट ऑफ़ यूनियन किस वर्ष पारित हुआ ?

(A) 1688 में

(B) 1707 में

(C) 1788 में

(D) 1807 में



57. विलियम प्रथम कहां का शासक था ?

(A) प्रशा

(B) इटली

(C) यूनान

(D) ऑस्ट्रिया



58. मेजिनी का संबंध किस संगठन से था ?

(A) लाल सेना

(B) कार्बोनरी

(C) डायट

(D) फिलिक हेटारिया



59. किस देश को यूरोप का मरीज कहा जाता है ?

(A) तुर्की को

(B) फ़्रांस को

(C) जर्मनी को

(D) इटली को



60. जालवेरिन एक संस्था थी ?

(A) क्रांतिकारियों की

(B) विद्वानों की

(C) पादरी सामंतों की

(D) व्यापारियों की



61. किस युद्ध के बाद जर्मनी का एकीकरण पूरा हुआ ?

(A) क्रीमिया का युद्ध

(B) सेड़ाओं का युद्ध

(C) सीडान का युद्ध

(D) प्रशा-डेनमार्क युद्ध



62. बोल्शेविक क्रांति कब हुई ?

(A) नवंबर 1917

(B) फरवरी 1905

(C) फरवरी 1917

(D) अप्रैल 1917



63. रासपुटिन कौन था ?

(A) भ्रष्ट पादरी

(B) समाज सुधारक

(C) वैज्ञानिक

(D) दार्शनिक



64. अप्रैल थीसिस किसने तैयार की ?

(A) ट्राटस्की

(B) लेनिन

(C) मार्क्स

(D) स्टालिन



65. मारीआन किस देश के राष्ट्रवाद का प्रतीक था ?

(A) जर्मनी

(B) फ़्रांस

(C) रूस

(D) इटली



66. संघ सरकार का उदाहरण है ?

(A) ब्रिटेन

(B) अमेरिका

(C) चीन

(D) इनमें से कोई नहीं



67. यूनाईटेड जनता पार्टी का गठन कब हुआ ?

(A) 1992 में

(B) 1999 में

(C) 2000 में

(D) 2004 में



68. निम्न में से कौन उपभोक्ता उद्योग है ?

(A) अबरक

(B) चीनी

(C) सीमेंट

(D) लोहा-इस्पात



69. किस क्षेत्र को द्वितीयक क्षेत्र कहा जाता है ?

(A) उद्योग

(B) सेवा

(C) कृषि

(D) इनमें से कोई नहीं



70. कम्युनिस्ट मैनिफेस्टो का प्रकाशन किस वर्ष हुआ था ?

(A) 1844 में

(B) 1848 में

(C) 1864 में

(D) 1867 में



71. इटली एवं जर्मनी के एकीकरण के विरुद्ध निम्न में कौन था ?

(A) रूस

(B) इंग्लैंड

(C) प्रशा

(D) ऑस्ट्रिया



72. होआ-हाओ आंदोलन के नेता कौन थे ?

(A) बाओ दाई

(B) फान-बोई चाउ

(C) हुइन्ह-फू-सो

(D) कुआंग



73. लियांग किचाओ कौन था ?

(A) राजा फुल्से

(B) हुईंन्ह फू सो

(C) चीनी सुधारक

(D) इनमें से कोई नहीं



74. पेटीएम ने किस नाम से अपना क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है ?

(A) पेटीएम डिजिटल कार्ड

(B) पेटीएम फर्स्ट कार्ड

(C) पेटीएम ग्रीन कार्ड

(D) पेटीएम पेमेंट बैंक



75. भारत का पहला 'ग्रीन कार लोन' किस बैंक ने लांच किया है ?

(A) भारतीय स्टेट बैंक

(B) केनरा बैंक

(C) बैंक ऑफ़ बड़ोदा

(D) पंजाब नेशनल बैंक



76. वित्त मंत्रालय ने ईपीएफ पर मिलने वाले ब्याज दर को बढाकर अब कितना कर दिया है ?

(A) 8.60%

(B) 8.65%

(C) 8.70%

(D) 8.75%



77. इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस में किस बैंक का विलय किया जा रहा है ?

(A) बैंक ऑफ़ बड़ोदा

(B) जनधन बैंक

(C) लक्ष्मी विलास बैंक

(D) अजंता बैंक



78. विश्व बैंक के 13वें अध्यक्ष के रूप में किन्हें चुना गया है ?

(A) जिम योंग किम

(B) केविन पिटरसन

(C) डेविड माल्पास

(D) डेविड टकर्ड



79. कौन सा बैंक यूपीआई लेनदेन पर शुल्क लगाने वाला पहला ऋणदाता बैंक बनेगा ?

(A) कोटक महिंद्रा बैंक

(B) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया बैंक

(C) एचडीएफसी बैंक

(D) आईसीआईसीआई बैंक



80. आरबीआई ने वित्त वर्ष 2019-20 में भारत की विकास दर कितने % रहने का अनुमान लगाया है ?

(A) 7.0%

(B) 7.2%

(C) 7.4%

(D) 7.6%



81. आरबीआई ने रेपो रेट 6.25% से घटाकर कितना कर दिया है ?

(A) 5.50%

(B) 5.85%

(C) 6%

(D) 7%



82. बैंक ऑफ़ बड़ौदा में देना बैंक और विजया बैंक का विलय कब हुआ है ?

(A) 1 अप्रैल 2019

(B) 31 मार्च 2019

(C) 1 मार्च 2019

(D) 1 फरवरी 2019



83. आरबीआई ने स्विफ्ट प्रणाली से जुड़े सॉफ्टवेयर को लेकर दिशा निर्देशों का पालन नहीं करने पर किस बैंक पर 2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है ?

(A) इलाहबाद बैंक

(B) विजय बैंक

(C) भारतीय स्टेट बैंक

(D) पंजाब नेशनल बैंक



84. भारत की अक्षय ऊर्जा उत्पादक कंपनी अवादा एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड में किस संस्था ने 50 मिलियन डॉलर ऋण का निवेश किया है ?

(A) वर्ल्ड बैंक

(B) भारतीय रिजर्व बैंक

(C) बैंक ऑफ़ चाइना

(D) एशियाई विकास बैंक



85. किस भारतीय बैंक ने व्यापारिक अवसरों के लिए बैंक ऑफ चाइना के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है ?

(A) इलाहबाद बैंक

(B) पंजाब नेशनल बैंक

(C) आईसीआईसीआई बैंक

(D) भारतीय स्टेट बैंक



86. 8100 करोड़ रुपए के बैंक लोन फ्रॉड मामले में किस आरोपी भगोड़े को अल्बानिया में गिरफ्तार किया गया है ?

(A) नीरव मोदी

(B) हितेश पटेल

(C) विजेंद्र मेहता

(D) विजय माल्या



87. पंजाब नेशनल बैंक के साथ धोखाधड़ी करने वाले नीरव मोदी को कहां पर गिरफ्तार किया गया है ?

(A) लंदन

(B) हंगरी

(C) स्पेन

(D) पुर्तगाल



88. किस बैंक ने अपने 16500 एटीएम से कार्डलेस निकासी की घोषणा की है ?

(A) यूको बैंक

(B) पीएनबी बैंक

(C) इलाहबाद बैंक

(D) एसबीआई



89. आरबीआई ने किस बैंक को अब सरकारी से प्राइवेट बैंक घोषित कर दिया है ?

(A) पीएनबी

(B) ओबीसी

(C) आईडीबीआई

(D) एसबीआई



90. एक्सिस बैंक के नए अध्यक्ष के रूप में किन्हें नियुक्त किया गया है ?

(A) राकेश मखीजा

(B) दिनेश आहूजा

(C) सुरेन्द्र सिंह

(D) सुनील अरोड़ा



91. कौन सा बैंक कर्मचारियों के बच्चों के लिए डे-केयर सुविधा शुरू करने वाला पहला सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक बन गया है ?

(A) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया

(B) बैंक ऑफ बड़ौदा

(C) यूको बैंक

(D) पंजाब नेशनल बैंक



92. बैंक ऑफ बड़ौदा का चेयरमैन किन्हें बनाया गया है ?

(A) हसमुख अढिया

(B) राम शरण सिंह

(C) क्रिशन वेणुगोपाल

(D) वीरेंद्र अहलावत



93. रिजर्व बैंक ने केवाईसी नियमों का पालन करने के लिए ई-वॉलेट कंपनियों को कितना समय और दिया है ?

(A) 1 महीना

(B) 6 महीने

(C) 3 महीने

(D) 9 महीने



94. केंद्र सरकार ने 12 बैंकों के रिकैपिटलाइजेशन के लिए कितने रुपए मंजूर किए है ?

(A) 38239 करोड़

(B) 58239 करोड़

(C) 48239 करोड़

(D) 28239 करोड़



95. पीएफ की जमा राशि पर ब्याज दर बढाकर कितनी कर दी गई है ?

(A) 8.55%

(B) 8.45%

(C) 8.75%

(D) 8.65%



96. आरबीआई ने बैंकिंग नियमों के उल्लंघन को लेकर कितने बैंको पर 5 करोड़ का जुर्माना लगाया है ?

(A) 2

(B) 4

(C) 6

(D) 8



97. किस बैंक ने अपने कर्मचारियों को हफ्ते में एक दिन समय पर घर जाने की छूट देने की नई पहल शुरू की है ?

(A) एसबीआई

(B) आईडीबीआई

(C) इलाहबाद बैंक

(D) आईसीआईसीआई



98. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने किसानों के लिए कॉलेटरल फ्री लोन की लिमिट बढ़ाकर कितनी की है ?

(A) 1.30 लाख रुपए

(B) 1.00 लाख रुपए

(C) 1.90 लाख रुपए

(D) 1.60 लाख रुपए



99. भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में कितनी फीसदी की कमी की है ?

(A) 0.25 फीसदी

(B) 0.15 फीसदी

(C) 0.50 फीसदी

(D) 0.45 फीसदी



100. एक अप्रैल 2019 से देना बैंक और विजया बैंक का विलय किस बैंक में हो जाएगा ?

(A) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया

(B) इलाहबाद बैंक

(C) बैंक ऑफ बड़ौदा

(D) पंजाब नेशनल बैंक



101. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का नया गवर्नर किन्हें बनाया गया है ?

(A) सी रंगराजन

(B) उर्जित पटेल

(C) सुनील अरोड़ा

(D) शक्तिकांत दास



102. देश का पहला डुओ कार्ड किस बैंक ने लॉन्च किया है ?

(A) देना बैंक

(B) इलाहबाद बैंक

(C) पीएनबी बैंक

(D) इंडसइंड बैंक



103. इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक को कब लांच किया गया ?

(A) 1 अक्टूबर

(B) 1 सितम्बर

(C) 1 दिसम्बर

(D) 1 नवम्बर



104. हाल ही में चीन के किस बैंक को रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने भारत में ब्रांच खोलने की अनुमति प्रदान की है ?

(A) बैंक ऑफ चाइना

(B) बैंक ऑफ तिब्बत

(C) बैंक ऑफ शी

(D) बैंक ऑफ हांगकांग



105. भारतीय स्टेट बैंक का स्थापना दिवस कब मनाया जाता है ?

(A) 1 अप्रैल

(B) 1 जुलाई

(C) 1 सितम्बर

(D) 1 अगस्त



106. भारतीय रिजर्व बैंक ने भारतीय अर्थव्यवस्था के बेहतर पूर्वानुमान के लिए किस लैब की स्थापना करने का निर्णय लिया ?

(A) अर्थतंत्र लैब

(B) डाटा साइंस लैब

(C) न्यू जेनेरिक लैब

(D) इनमे से कोई नहीं



107. भारतीय रिज़र्व बैंक का स्थापना दिवस कब मनाया जाता है ?

(A) 1 जनवरी

(B) 1 अप्रैल

(C) 1 नवम्बर

(D) 1 जुलाई



108. बैंक द्वारा "अल्पावधि वित्त" ऋण कितने समय के लिए दिया जाता हैं ?

(A) 5 महीने के लिए

(B) 15 महीने से कम समय के लिए

(C) केवल एक वर्ष के लिए

(D) इनमें से कोई नहीं



109. गुप्त युग का प्रवर्तक कौन था?

(A) चन्द्रगुप्त 1

(B) समुद्रगुप्त

(C) श्रीगुप्त

(D) घटोत्कच



110. गुप्त राजवंश किस लिए प्रसिद्ध था?

(A) साम्राज्यवाद

(B) कला और स्थापत्य

(C) राजस्व और भूमिसुधार

(D) इनमें से कोई नहीं



111. गुप्त शासकों की सरकारी भाषा थी?

(A) पाली

(B) संस्कृत

(C) हिंदी

(D) प्राकृत



112. गुप्त शासन के दौरान निम्नलिखित में से ऐसा व्यक्ति कौन था, जो एक महान खगोलविज्ञानी तथा गणितज्ञ था?

(A) वागभट्ट

(B) वराहमिहिर

(C) आर्यभट

(D) भानुगुप्त



113. गुप्त राजा जिसने विक्रमादित्य की पदवी ग्रहण की थी, वह था

(A) स्कंदगुपट

(B) कुमारगुप्त

(C) समुद्रगुप्त

(D) चन्द्रगुप्त 2



114. निम्नलिखित में से गुप्तवंश का वह राजा कौन था जुसने हूणों को भारत पर आक्रमण करने से रोका?

(A) स्कंदगुपट

(B) कुमारगुप्त

(C) चन्द्रगुप्त 2

(D) समुद्रगुप्त



115. निम्नलिखित में किनके सिक्के संगीत के प्रति उनका प्रेम दर्शाते हैं ?

(A) मौर्यों के

(B) चोलो के

(C) गुप्तों के

(D) नन्दों के



116. बाणभट्ट निम्नलिखित में से किस सम्राट के राजदरबारी कवी थे?

(A) विक्रमादित्य

(B) कनिष्क

(C) हर्षवर्धन

(D) कुमारगुप्त



117. हर्षवर्धन अपनी धार्मिक सभा कहाँ किया करता था?

(A) मथुरामें

(B) ताम्रलिप्तिमें

(C) वाराणसीमें

(D) प्रयागमें



118. एक महान रोमानी नाटक कान्द्म्बरी का लेखक कौन था ?

(A) बाणभट्ट

(B) बिन्दुसार

(C) भास्करवर्धन

(D) हर्षवर्धन



119. निम्न में से किसकी रचना हर्षवर्धन ने नहीं की थी?

(A) रत्नावली

(B) नागानद

(C) हर्षचरित

(D) प्रियदर्शिका



120. वायुमण्डलीय दाब मापने का पैमाना है ?

(A) मिलीमीटर

(B) डेकामीटर

(C) बैरोमीटर

(D) वोल्टमीटर



121. अमीबा में कुल कितने शैल (कोशिका) होते है?

(A) एक

(B) दो

(C) तीन

(D) चार



122. नागालैंड भारत का विधिवत राज्य कब बना?

(A) 1963 ई.

(B) 1964 ई.

(C) 1965 ई.

(D) 1969 ई.



123. उत्तर पूर्व सीमान्त रेलवे में सबसे बड़ा रेलवेस्टेसन है ?

(A) मालीगांव

(B) मालाखेडा

(C) फुलेरा

(D) जलगाँव



124. मुख्यमन्त्री की नियुक्ति कौन करता है?

(A) राष्ट्रपति

(B) राज्यपाल

(C) प्रधानमंत्री

(D) मुख्यन्यायाधीश



125. रेफ्रिजरेटर में कौन सी गैस प्रयुक्त की जाती है?

(A) ऑक्सीजन

(B) नाइट्रोजन

(C) कार्बन

(D) फ्रीआन



126. इलेक्ट्रान के खोजकर्त्ता हैं ?

(A) जे.जे.थॉमसन

(B) कलामआजाद

(C) जे.थॉमस

(D) डारविन



127. असमिया भाषा में मुद्रित प्रथम पुस्तक के लेखक कौन थे?

(A) आत्मारामशर्मा

(B) मोतीलाल

(C) राधेशयामशर्मा

(D) मोहनप्रकाशशर्मा



128. रविन्द्रनाथ टैगोर ने भारत के राष्ट्रीयगान के अलावा किस एक और देश का राष्ट्रीय गान लिखा?

(A) चाइना

(B) पाकिस्तान

(C) श्रीलंका

(D) बांग्लादेश



129. हीटर के तार किस चीज के बने होते है?

(A) नाइक्रोम के

(B) तांबे के

(C) चांदी के

(D) सोने के



130. लोहे पर जंग लगने से उसका भार ?

(A) ज्यादा हल्का हो जाता हैं

(B) अत्यधिक बढ़ता हैं

(C) बढ़ता है

(D) कम हो जाता हैं



131. विश्व का सबसे बड़ा नदी द्वीप‘माजुली’असम के किस जिले में स्थित है?

(A) दार्जलिंग

(B) शिवासागर

(C) पातालपूरी

(D) मुनावारी



132. ध्वनि कि चाल अधिकतम किसमें होती है ?

(A) लोटे में

(B) पीतल में

(C) जस्ते में

(D) स्टील में



133. किसे‘ भविष्य की धातु कहा जाता है?

(A) लीड

(B) टाइटेनियम

(C) प्लेटिनम

(D) मरक्युरी



134. कौनसा तत्व स्वतन्त्र अवश्था में पाया जाता है?

(A) सल्फर

(B) बेरेलियम

(C) हीलियम

(D) सोडियम



135. दिल्ली की सुल्तान रजिया सुल्तान किसकी पुत्री थी?

(A) अलाउद्दीनखिलजी

(B) शम्स-उद-दिनइल्तुतमिश

(C) मौहम्मदतुगलक

(D) बाबर



136. महाराष्ट्र के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे?

(A) इंदिरागान्धी

(B) वाई.बी.चौहान

(C) ममताबनर्जी

(D) सरोजनीनायडू



137. ‘भारत का मैनचेस्टर’ किसे कहा जाता है?

(A) अहमदाबाद

(B) नागपुर

(C) जयपुर

(D) सूरत



138. बिहार का शोक किस नदी को कहा जाता है?

(A) माही

(B) यमुना

(C) कोशी

(D) रावी



139. भारतीय फ़िल्म अभिनेता, ‘शत्रुध्नसिन्हा’ किस राज्य से सम्बंधित हैं?

(A) उत्तरप्रदेश

(B) बिहार

(C) मध्यप्रदेश

(D) गुजरात



140. किस भारतीय राज्य में‘ विशाखापट्टनम’ बन्दरगाह स्थित है?

(A) आंध्रप्रदेश

(B) महाराष्ट्र

(C) मणिपुर

(D) नागालेंड



141. हमारे सौर परिवार कितने ग्रह है?

(A) 5

(B) 7

(C) 8

(D) 11



142. भारतीय की डीजल इंजन विनिर्माण इकाई‘ डीजल लोकोमोटिववर्क्स’ कहाँ स्थित है?

(A) अहमदाबाद

(B) वाराणसी

(C) रुड़की

(D) कच्छ



143. ‘बैसाखी’त्यौहार किस धर्म के लोग मनाते हैं?

(A) हिन्दू

(B) ईसाई

(C) मुस्लिम

(D) सिख धर्म के लोग



144. ‘शाहनामा’किसकी कृति है ?

(A) अकबर

(B) फिरदौसी

(C) गजलखान

(D) नवाबपटौदी



145. मणिपुर की राजधानी है ?

(A) कोहिमा

(B) इम्फाल

(C) हैदराबाद

(D) ईटानगर



146. कौन-सी नदी महाराष्ट्र के नासिक से निकलती है ?

(A) गोदावेरी

(B) गंगा

(C) माही

(D) रावी



147. अंजूबॉबीजार्ज सम्बंधित है ?

(A) क्रिकेट

(B) एथलेटिक्ससे

(C) बेडमिन्टन

(D) हॉकी



148. प्लासी का युद्ध कब हुआ था ?

(A) 1756 ई.

(B) 1757 ई.

(C) 1759 ई.

(D) 1758 ई.



149. महात्मा गांधी जी के पत्नी का नाम क्या था ?

(A) कमलादेवी

(B) कस्तूरबागांधी

(C) अरुणादेवी

(D) पुतलीबाई



150. स्वतन्त्र भारत के प्रथम भारतीय गवर्नर जनरल थे?

(A) कैलाशनारायण

(B) सरदारपटेल

(C) महात्मागान्धी

(D) सी.राजगोपालाचारी



151. रेशम के कीड़े का भोज्य पदार्थ क्या है ?

(A) आमकीपत्ती

(B) शहतूतकीपत्ती

(C) अंगूरकीपत्ती

(D) अनारकीपत्ती



152. अनुच्छेद 370 भारत के किस राज्य में लागू है?

(A) राजस्थान

(B) जम्मू-कश्मीर

(C) आँध्रप्रदेश

(D) मध्यप्रदेश



153. अंजूबॉबी जार्ज सम्बंधित है ?

(A) क्रिकेट

(B) एथलेटिक्ससे

(C) बेडमिन्टन

(D) हॉकी



154. कौन सी रेखा विषुवत रेखा के समानांतर है ?

(A) अक्षांश

(B) बाह्यरेखा

(C) भूमध्यरेखा

(D) देशांतर



155. अंतिम मुगल शासक बहादुर शाहजफर की मृत्यु कहाँ हुई थी ?

(A) बर्मा

(B) रंगून

(C) बर्लिन

(D) मास्को



156. महात्मा गांधी जी के पत्नी का नाम क्या था ?

(A) कमलादेवी

(B) कस्तूरबागांधी

(C) अरुणादेवी

(D) पुतलीबाई



157. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संस्थापक कौन थे?

(A) जवाहरलालनेहरू

(B) ए.ओ.ह्यूम

(C) जनरलडायर

(D) मोतीलालनेहरू



158. प्रार्थना समाज की स्थापना किसने की ?

(A) ज्योतिबारावफुले

(B) आत्मारामपांडुरंग

(C) हरमिलापमुनि

(D) रामहंसदास



159. रेशम के कीड़े का भोज्य पदार्थ क्या है?

(A) आमकीपत्ती

(B) शहतूतकीपत्ती

(C) अंगूरकीपत्ती

(D) अनारकीपत्ती



160. चीन असम के किस दिशा में स्थित है ?

(A) उत्तर

(B) पूर्व

(C) दक्षिण

(D) पश्चिम



161. सूर्य से सबसे नजदीक गृह है ?

(A) गुरु

(B) बुध

(C) शनि

(D) शुक्र



162. मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है?

(A) राष्ट्रपति

(B) राज्यपाल

(C) मुख्यन्यायाधीश

(D) प्रधानमंत्री



163. वायु का दबाव किसके कारण होता है ?

(A) दाब

(B) घनत्व

(C) गति

(D) वजन



164. चंडीगढ़कारॉ कगार्डन (शैलउद्यान) किसने बनाया था ?

(A) बाबर

(B) नेकचंद्र

(C) राम मोहन रॉय

(D) खिलजी



165. कौन सा शहर अफगानिस्तान की राजधानी है ?

(A) इस्लामाबाद

(B) काबुल

(C) सिंध

(D) कंधार



166. नृत्य और संगीत की प्रसिद्ध मुद्रा लावणी किस प्रदेश में प्रयोग की जाती है?

(A) छत्तीसगढ़

(B) महाराष्ट्र

(C) गोवा

(D) मध्य प्रदेश



167. सैंडलवुड निम्नलिखित में किसके लिए प्रयोग किया जाता है ?

(A) कन्नड़ सिनेमा

(B) तेलुगु सिनेमा

(C) तमिल सिनेमा

(D) दक्षिण भारतीय सिनेमा



168. पुत्तराज सम्मान किस क्षेत्र में दिया जाता है?

(A) संगीत

(B) नृत्य

(C) चित्रकला

(D) साहित्य



169. मुस्लिम तीर्थस्थल गलियाकोट किस प्रदेश में है?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) राजस्थान

(C) जम्मू कश्मीर

(D) बिहार



170. उत्तर पूर्व क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र का हेडक्वार्टर कहाँ है?

(A) गुवाहाटी

(B) ईटानगर

(C) आइजोल

(D) दीमापुर



171. निम्नलिखित में कौन से सम्प्रदाय की स्थापना संत तुकाराम ने की?

(A) परनामी सम्प्रदाय

(B) वारकरी सम्प्रदाय

(C) रुद्र सम्प्रदाय

(D) श्री सम्प्रदाय



172. अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार पाने वाले प्रथम भारतीय ?

(A) रबीन्द्रनाथ ठाकुर

(B) वेंकटरामन रामकृष्णन

(C) अमर्त्य सेन

(D) अन्य



173. भारत के प्रथम सिक्ख प्रधानमंत्री ?

(A) विश्वनाथ प्रताप सिंह

(B) डॉ॰ मनमोहन सिंह

(C) चन्द्रशेखर सिंह

(D) अन्य



174. भारत रत्न प्राप्त करने वाली पहली महिला ?

(A) श्रीमती बछेंद्री पाल

(B) श्रीमती इंदिरा गाँधी

(C) श्रीमती पी.के.गेसिया

(D) सुश्री सुष्मिता सेन



175. प्रथम महिला चिकित्सक ?

(A) प्रेमा माथुर

(B) कादम्बिनी गांगुली

(C) ममता बनर्जी

(D) अन्य



176. राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का गहरा केसरिया रंग क्या दर्शाता है ?

(A) शांति और सत्य

(B) विकास और उर्वरता

(C) ताकत और साहस

(D) अन्य



177. राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे में सबसे ऊपर कौन सा रंग रहता है ?

(A) गहरा केसरिया रंग

(B) सफेद

(C) हरा रंग

(D) सफेद और हरा रंग



178. राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे में बीच में कौन सा रंग रहता है ?

(A) हरा रंग

(B) केसरिया रंग

(C) सफेद और हरा रंग

(D) सफेद



179. राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे में सबसे नीचे कौन सा रंग रहता है ?

(A) सफेद

(B) गहरा केसरिया रंग

(C) सफेद और हरा रंग

(D) हरा रंग



180. निम्न में से कौन सा बैंक सरकारी नहीं है ?

(A) यूको बैंक

(B) पंजाब नेशनल बैंक

(C) IDBI बैंक

(D) बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र



181. देना बैंक का किस बैंक में विलय हुआ है ?

(A) बैंक ऑफ़ बड़ौदा

(B) इंडियन बैंक

(C) केनरा बैंक

(D) बैंक ऑफ़ इंडिया



182. आय (Revenue) के मामले में सबसे बड़ा निजी बैंक कौन सा है ?

(A) AXIS बैंक

(B) HDFC बैंक

(C) BOB बैंक

(D) ICICI बैंक



183. कुल संपत्ति के मामले में सबसे बड़ा सरकारी बैंक कौन सा है ?

(A) SBI

(B) PNB

(C) केनरा बैंक

(D) BOB



184. निम्न में से किस बैंक की टैग लाइन 'One Family One Bank' है ?

(A) बैंक ऑफ महाराष्ट्र

(B) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया

(C) पंजाब नेशनल बैंक

(D) इंडियन बैंक



185. निम्नलिखित में से कौन भारत में शेयर बाजार के कार्य को नियंत्रित करता है ?

(A) आरबीआई

(B) एसबीआई

(C) फेमा

(D) सेबी



186. नव मल्थूसियन सिद्धांत निम्नलिखित में से किससे संबंधित है ?

(A) गरीबी

(B) रोजगार

(C) संसाधन की कमी

(D) आय



187. भारत में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?

(A) 1950

(B) 1995

(C) 1990

(D) 1975



188. सहकारिया समिति का संबंध निम्नलिखित में से किससे था ?

(A) उद्योग उत्पादन में सुधार

(B) प्रत्यक्ष कर सुधार

(C) केंद्र राज्य संबंध

(D) रेलवे किराया सुधार



189. कितने प्रतिशत से अधिक फटे हुये नोटों को बदलकर आप नए नोट ले सकते हैं ?

(A) 51

(B) 57

(C) 61

(D) 80



190. प्रथम बायोमेट्रिक एटीएम जारी करने वाला बैंक का क्या नाम है ?

(A) यूको बैंक

(B) स्टेट बैंक

(C) आईसीआईसीआई बैंक

(D) पंजाब नेशनल बैंक



191. ‘काॅर्पोरेशन बैंक’ का विलय किस बैंक के साथ किया गया ?

(A) सेन्ट्रल बैंक आॅफ इंडिया

(B) यूको बैंक

(C) केनरा बैंक

(D) यूनियन बैंक आॅफ इंडिया



192. एगमार्क एक्ट भारत में कब लागू किया गया ?

(A) 1937

(B) 1952

(C) 1947

(D) 1965



193. भारतीय रिजर्व बैंक के गठन की सिफारिश किस आयोग ने की थी ?

(A) कीनेस आयोग

(B) वित्त आयोग

(C) नीति आयोग

(D) हिल्टन यंग आयोग



194. भारत का जीएसटी किस देश के माॅडल पर आधारित है ?

(A) कनाड़ा

(B) इग्लैण्ड

(C) फ्रांस

(D) अमेरिका



195. 200 रू. के नोट पर किसका चित्र अंकित हैं ?

(A) हम्पी

(B) लाल किला

(C) रानी की वाव

(D) सांची का स्तूप



196. देश का पहला तैरता एटीएम कहां शुरू किया गया ?

(A) दिल्ली

(B) कोलकाता

(C) मुम्बई

(D) कोच्चि



197. वर्तमान में कितने सरकारी बैंक हैं ?

(A) 10

(B) 11

(C) 12

(D) 17



198. कॉरपोरेशन बैंक का विलय किस बैंक में हुआ ?

(A) यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया

(B) इलाहाबाद बैंक

(C) केनरा बैंक

(D) पंजाब नेशनल बैंक



199. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र का नरसिंहम समिति का संबंध था ?

(A) कर संरचना

(B) बैंकिंग सुधार

(C) योजना सुधार

(D) उच्च शिक्षा



200. ‘विजया बैंक’ और ‘देना बैंक‘ का विलय निम्न में से किस बैंक में किया गया था ?

(A) बैंक ऑफ बड़ोदा

(B) स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया

(C) यूनियन बैंक

(D) इलाहाबाद बैंक



201. ‘इण्डिया बैंक’ का विलय किस बैंक के साथ किया गया ?

(A) इंडियन बैंक

(B) इलाहाबाद बैंक

(C) पंजाब नेशनल बैंक

(D) यूको बैंक



202. निम्न में से बैंकिंग लोकपाल योजना की शुरूआत किसने की ?

(A) यूनियन बैंक

(B) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया

(C) स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया

(D) पंजाब नेशनल बैंक



203. ‘यूनाइटेड बैंक’ का विलय किस बैंक में किया गया ?

(A) पंजाब नेशनल बैंक

(B) कॉरपोरेशन बैंक

(C) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

(D) इंडिया बैंक



204. देश की सरकार एवं केन्द्रीय बैंक द्वारा जारी नोट व सिक्के कौन-सी मुद्रा होती है ?

(A) सन्निकट मुद्रा

(B) स्वीकार्य मुद्रा

(C) वैधानिक मुद्रा

(D) वैध मुद्रा



205. कौन-सा बैंक पहले इम्पीरियल बैंक के नाम जाना जाता था ?

(A) पंजाब नेशनल बैंक

(B) इलाहाबाद बैंक

(C) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

(D) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया



206. ‘सिंडिकेट बैंक’ का विलय किस बैंक के साथ किया गया है ?

(A) यूनियन बैंक

(B) येस बैंक

(C) केनरा बैंक

(D) आंध्रा बैंक



207. भारत में जीएसटी लागू करने का सुझाव किस समिति ने दिया था ?

(A) विजय केलकर समिति

(B) रमेश समिति

(C) केके समिति

(D) एन सिंह समिति



208. बैंक की नई शाखाएं खोलने के लिये लाइसेंस किसके द्वारा दिया जाता है ?

(A) भारतीय बैंक संघ

(B) राज्य सरकार

(C) आर.बी.आई.

(D) वित्त मंत्रालय



209. भारत में सिक्कों की ढलाई का काम कौन करता है ?

(A) नाबार्ड

(B) प्रधानमंत्री कार्यालय

(C) भारतीय रिजर्व बैंक

(D) वित्त मंत्रालय



210. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के साथ किस बैंक का विलय किया जायेगा ?

(A) कॉर्पोरेशन बैंक

(B) आंध्रा बैंक

(C) उपर्युक्त दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं



211. निम्नलिखित में से कौन-सी मुद्रा एस.डी.आर. के मूल्य की गणना में शामिल नहीं की जाती है ?

(A) येन

(B) पौंड स्टर्लिंग

(C) रूपया

(D) युआन



212. राष्ट्रीय आय के आँकड़ों का अनुमान भारत में किस (संस्था द्वारा लगाया जाता है ?

(A) C.S.O.

(B) योजना आयोग

(C) वित्त मंत्रालय

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं



213. भारत के केन्द्रीय बैंक का नाम क्या है ?

(A) सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया

(B) स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया

(C) इण्डियन बैंक

(D) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया



214. कबीर के गुरु कौन थे ?

(A) रामानंद

(B) वल्लभाचार्य

(C) रामानुज

(D) नामदेव



215. “राष्ट्रीय वयोश्री योजना ” का शुभारम्भ कब किया गया ?

(A) 1 अप्रैल 2016

(B) 1 अप्रैल 2017

(C) 1 जुलाई 2017

(D) 1 जुलाई 2016



216. वह संविधान संशोधन जिसके तहत GST पारित किया गया ?

(A) 124 वां

(B) 123 वां

(C) 121 वां

(D) 122 वां



217. वर्तमान में राज्यसभा के सदस्यों की अधिकतम संख्या कितनी हो सकती है ?

(A) 250

(B) 252

(C) 245

(D) 238



218. वर्मीकम्पोस्टिंग किससे की जाती है ?

(A) पशु

(B) फंगस

(C) कृमि

(D) बैक्टीरिया



219. निम्न में से कौन सा दर्रा पश्चिमी घाट पर्वतमाला में स्थित नहीं है ?

(A) भोर घाट

(B) थाल घाट

(C) पाल घाट

(D) पीपली घाट



220. स्वामी विवेकानन्द का मूल नाम क्या था ?

(A) सुरेन्द्र दत

(B) नरेन्द्रनाथ दत

(C) कृष्ण दत

(D) बटुकेश्वर दत



221. भिलाई लौह-इस्पात संयंत्र की स्थापना किस देश के सहयोग से की गई है ?

(A) ब्रिटेन

(B) जर्मनी

(C) रूस

(D) संयुक्त राज्य अमेरिका



222. कौन-सी अक्षांश रेखा भारत के मध्य से गुजरती है ?

(A) कर्क रेखा

(B) विषुवत रेखा

(C) मकर रेखा

(D) आर्कटिक रेखा



223. तेलों के हाइड्रोजनीकरण में प्रयुक्त उत्पेरक है ?

(A) Ni

(B) Pt

(C) Mo

(D) Fe



224. सूर्य के द्रवमान के 1.4 को कहा जाता है ?

(A) रुदरफोर्ड सिमा

(B) चंद्रशेखर सिमा

(C) मेघानन्द शाह सिमा

(D) रमन सिमा



225. सतीश धवन आंतरिक केंद्र कहा स्थित है ?

(A) लखनऊ

(B) दिल्ली

(C) मुंबई

(D) श्री हरिकोटा



226. पहला बायोमीट्रिक एटीएम किस बैंक ने स्थापित किया ?

(A) बैंक ऑफ़ बरोडा

(B) पंजाब नेशनल बैंक

(C) बैंक ऑफ़ इंडिया

(D) भारतीय स्टेट बैंक



227. किस राज्य मे सबसे पहले 'आधार कार्ड ' वितरित किये गए ?

(A) केरल

(B) महाराष्ट्र

(C) तमिलनाडु

(D) उत्तर प्रदेश



228. देश का प्रथम क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की स्थापना कब हुई थी ?

(A) 1 जनवरी 1950

(B) 11 जुलाई 1999

(C) 5 अप्रैल 1980

(D) 2 अक्टूबर 1975



229. इलाहाबाद बैंक की स्थापना कब हुई ?

(A) 1865 ई.

(B) 1870 ई.

(C) 1868 ई.

(D) 1866 ई.



230. एक्सिस बैंक का पूर्व नाम क्या था ?

(A) इम्पीरियल बैंक

(B) अवध कमर्शियल बैंक

(C) यु.टी.आई.बैंक ली.

(D) इनमे से कोई नहीं



231. भारत का पहला बैंक था ?

(A) अवध कमर्शियल बैंक

(B) पंजाब नेशनल बैंक

(C) बैंक ऑफ़ हिन्दुस्थान

(D) बैंक ऑफ़ इलाहाबाद



232. पहला भारतीय बैंक है ?

(A) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया

(B) पंजाब नेशनल बैंक

(C) इलाहाबाद बैंक

(D) बैंक ऑफ़ इंडिया



233. भारत का सबसे बड़ा व्यवसाईक बैंक है ?

(A) एच.डी.एफ,सी.बैंक

(B) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया

(C) आई.सी.आई.सी.आई.बैंक

(D) एक्सिस बैंक



234. 1921 मे कितने बैंक को मिलाकर इम्पीरिलयल बैंक की स्थापना की गई ?

(A) 4 प्रसिडेन्सी बैंक

(B) 5 प्रसिडेन्सी बैंक

(C) 10 प्रसिडेन्सी बैंक

(D) 3 प्रसिडेन्सी बैंक



235. अवध कमर्शियल बैंक की स्थापना कब हुई ?

(A) 1881 ई.

(B) 1880 ई.

(C) 1885 ई.

(D) 1888 ई.



236. भारतीय रिजर्व बैंक की कितनी अनधिकृत पूंजी के साथ स्थापना हुई थी ?

(A) 50 लाख

(B) 1 करोड़

(C) 5 करोड़

(D) 8 करोड़



237. LIC का मुख्य कार्यालय कहॉं पर स्थित हैं ?

(A) मुम्बई

(B) कोलकत्ता

(C) इंदौर

(D) दिल्ली



238. रिजर्व बैंक के प्रथम गवर्नर थे ?

(A) सर जेम्स ब्रेड टेलर

(B) सी.डी.देशमुख

(C) सर बेनेगल रामाराव

(D) ओसबार्न स्मिथ



239. भारतीय रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण किस वर्ष हुवा था ?

(A) 1 जनवरी 1950

(B) 1 जनवरी 1945

(C) 1 जनवरी 1949

(D) 1 जनवरी 1948



240. भारतीय संघ (Indian Association) के संस्थापक कौन थे ?

(A) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी

(B) ए. ओ. ह्यूम

(C) बाल गंगाधर तिलक

(D) दादाभाई नौरोजी



241. किस सिख गुरु ने गुरु नानक की जीवनी लिखी थी ?

(A) गुरु रामदास ने

(B) गुरु अमरदास ने

(C) गुरु अर्जुनदेव ने

(D) गुरु अंगददेव ने



242. मुद्रा सवयं का निर्माण करती है ' यह परिभाषा किसने प्रस्तूत की ?

(A) क्राउथर

(B) मार्शल

(C) हैन्सन

(D) क्रोउमर



243. ग्रेशम का नियम' किससे संम्बन्धित है ?

(A) मुद्रा के प्रचलन

(B) आपूर्ति एवं माँग

(C) घाटे की अर्थव्यवस्था

(D) उपभोग एवं माँग



244. निम्न में से कौन मुद्रा का कार्य नहीं है ?

(A) मूल्य का संचय

(B) मूल्य का हस्तांतरण

(C) मूल्य का स्थिरीकरण

(D) मूल्य का मापन



245. एसी विदेशी मुद्रा जिसमे शीघ्र पलायन कर जाने की प्रवृति हो, वह कहलाती है ?

(A) स्वर्ण मुद्रा

(B) दुर्लभ मुद्रा

(C) गर्म मुद्रा

(D) सुलभ मुद्रा



246. हवाला ' क्या है ?

(A) विदेशी मुद्रा विनियम का अवैध कारोबार

(B) किसी विषय का पूर्ण विवरण

(C) शेयर बाजार में प्रतिभूतियों का अवैध लेन - देन

(D) कर वंचन



247. जिस मुद्रा में भुगतान करने पर लेनदार कानूनी तौर पर स्वीकार करने से इनकार नहीं कर सकता है, उसे कहते है ?

(A) दुर्लभ मुद्रा

(B) सुलभ मुद्रा

(C) गर्म मुद्रा

(D) विधिग्राह्लय मुद्रा



248. किन देशों की मुद्रा प्राय: हार्ड करेंसी होती है ?

(A) विकासशील देशों की

(B) विकसित देशों की

(C) अल्प विकसित देशों की

(D) अर्धविकसित देशों की



249. भारत की विधिग्राह्य मुद्रा है ?

(A) रुपया

(B) यूरो

(C) पाउंड स्टर्लिंग

(D) डॉलर



250. सरकार द्वारा पुराणी मुद्रा को समाप्त कर नईं मुद्रा चलाना कहलाता है ?

(A) मुद्रा संकुचन

(B) विमुद्रीकरण

(C) मुद्रा स्फीति

(D) अवमूल्यन



251. बाजार के नियम के प्रस्तुतकर्ता थे ?

(A) जे० बी० से०

(B) ए० सी० पिगाओ

(C) माल्थस

(D) रिकार्डो



252. कौन मुद्रा आपूर्ति नियन्त्रण में सहायक नहीं है ?

(A) मुक्त बाजार निति

(B) मुद्रा आरक्षित अनुपात

(C) मार्जिन आवश्यकता में परिवर्तन

(D) बैंक दर नीति



253. वह अवस्था जिसमे मुद्रा का मूल्य गिर जाता है और कीमतें बढ़ जाती है, कहलाती है ?

(A) मुद्रा अवस्फीति

(B) मुद्रा स्फीति

(C) एमोटाईजेशन

(D) रिसेशन



254. अर्थव्यवस्था की वैसी स्थिति जिसमे मुद्रा स्फीति का साथ मंदी की स्थिति होती है , कहलाती है ?

(A) एमोटाईजेशन

(B) रिफ्लेशन

(C) स्टेगफ्लेशन

(D) इन्फ्लेशन



255. मुद्रा स्फीति से बाजार की वस्तुयें ?

(A) महंगी हो जाती है

(B) बिलकुल नहीं मिलती है

(C) प्रचुरता से मिलती है

(D) सस्ती हो जाती है



256. लगातार बढ़ती कीमतों की प्रक्रिया होती है ?

(A) अति उत्पादन

(B) मुद्रा अवस्फीति

(C) मन्दी

(D) मुद्रा स्फीति



257. वह वर्ग कौन है जिसको मुद्रा स्फीति के कारण सबसे अधिक हानि होती है ?

(A) व्यापारी वर्ग

(B) लेनदार

(C) वास्तविक परिसम्पत्तियों के धारक

(D) देनदार



258. मुद्रा स्फीति से लाभान्वित होता है ?

(A) ऋणदाता

(B) पेंशन प्राप्तकर्ता

(C) ऋणि

(D) बचतकर्ता



259. मुद्रा स्फीति की उच्च दर और बेरोजगारी की उच्च दर की एक साथ उपस्तिथि को क्या कहतें हैं ?

(A) गतिरोध

(B) अवस्फीति

(C) स्टैगफ्लेशन

(D) चल स्फीति



260. मुद्रा स्फीति को इनमे से किसके द्वारा रोका जा सकता है ?

(A) सरकारी व्यय में कटौती

(B) प्रत्यक्ष कराधान में वृद्धि

(C) इनमे से सभी

(D) बचत का बजट



261. कौन मुद्रा-स्फीति के नियंत्रण की विधि नहीं है ?

(A) मांग पर नियंत्रण

(B) बस्तुओं की राशनिंग

(C) मुद्रा की पूर्ति पर नियंत्रण

(D) ब्याज दर में कमी



262. भारत में मुद्रा स्फीति ज्ञात करने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है ?

(A) उभोक्ता मूल्य सूचकांक

(B) थोक मूल्य सूचकांक

(C) उत्पादक मूल्य सूचकांक

(D) इनमे से कोई नहीं



263. मुद्रा स्फीति को स्थायी रूप से किस प्रकार नियंत्रित किया जा सकता है ?

(A) मुद्रा आपूर्ति की वृद्धि कर नियन्त्रण कर

(B) कर में वृद्धि कर

(C) निर्यात में वृद्धि कर

(D) मूल्यों में कर कमी



264. मुद्रा आपूर्ति की सर्वाधिक तरल माप है ?

(A) M₃

(B) M₁

(C) M₄

(D) M₂



265. किस संघटक को मुद्रा पूर्ति में विस्तृत मुद्रा कहा जाता है ?

(A) M₄

(B) M₃

(C) M₂

(D) M₁



266. मुद्रा आपूर्ति की माप M₃ में किसे सम्मिलित नहीं किया जाता है ?

(A) डाकखानों की माँग जमा

(B) बैंकोंक सावधि जमा

(C) बैंको की माँग जमा

(D) जनता के पास नकद मुद्रा



267. मुद्रास्फीति किस कारण से होती है ?

(A) मुद्रापूर्ति में वृद्धि

(B) मुद्रा पूर्ति में वृद्धि तथा उत्पादक में ह्रास

(C) उत्पादन में वृद्धि

(D) उत्पादन में ह्रास



268. अवमूल्यन शब्द का अर्थ है ?

(A) स्वदेशी मुद्रा के मूल्य में बढ़ोतरी करना

(B) स्वदेशी मुद्रा के मूल्य में बढोत्तरी करना

(C) अन्य मुद्रा की तुलना में स्वदेशी मुद्रा के मूल्य को घटाना

(D) उपर्युक्त में कोई नहीं



269. निम्न में से कौन - सा कथन सही है ?

(A) अवमूल्यन में घरेलु बाजार में आयात महंगा हो जाता है

(B) अवमूल्यन में विदेशी बाजार में निर्यात सस्ता हो जाता है

(C) उपर्युक्त में से दोनों

(D) इनमे से कोई नहीं



270. अवमूल्यन के उदेश्य का उद्देध्य होता है ?

(A) विदेशी मुद्राओं का महत्व घटाना

(B) निर्यात को हतोत्साहित करना

(C) निर्यात को प्रोत्साहित करना

(D) आयत को प्रोत्सहित करना



271. भुगतान संतुलन के विपरीत होने की दशा में निम्नलिखित में से कौन-सा कदम स्थिति सुधरने में सहायक होगा ?

(A) अधिमूल्यन

(B) अवमूल्यन

(C) विमुद्रीकरण

(D) इनमे से कोई नहीं



272. अब तक भारतीय रुपए का कितनी बार अवमूल्यन किया जा चूका है ?

(A) तीन बार

(B) एक बार

(C) चार बार

(D) दो बार



273. भारतीय रुपए का सर्वप्रथम किस वर्ष अवमूल्यन किया गया था ?

(A) 1949में

(B) 1994 में

(C) 1991 में

(D) 1966 में



274. भारतीय रूपए का अंतिम बार अवमूल्यन किस वर्ष किया गया ?

(A) 1966 में

(B) 1991 में

(C) 1994 में

(D) 2000में



275. किस वर्ष भारतीय रूपए का दो चरणों में अवमूल्यन किया गया ?

(A) 1949 में

(B) 1991 में

(C) 1994 में

(D) 1966 में



276. जुलाई 1991 में भारतीय रूपये के दो चरणों में अवमूल्यन किया गया प्रथम चरण में भारतीय रुपए का अमरीकी डॉलर में अवमूल्यन हुआ ?

(A) 21 प्रतिशत

(B) 23 प्रतिशत

(C) 22 प्रतिशत

(D) 20 प्रतिशत



277. रूपये को चालू खातों में पूर्ण परिवर्तनीय कब घोषित किया गया ?

(A) 19 अगस्त 1994 को

(B) 30 मार्च 1995 को

(C) 19 अगस्त 1992

(D) 30 मार्च 1994 को



278. वर्तमान में भारत में रूपये की पूर्ण परिवर्तनीयता लागु है भुगतान संतुलन के ?

(A) पूंजी खाते पर]

(B) चालू खाते पर

(C) केवल व्यापार खाते पर

(D) इनमे से सभी पर



279. गिल्ट एज्ड बाजार किससे संबंधित है ?

(A) कटे-फटे पुराने करेंसी नोट

(B) सरकारी पतिभुतियाँ

(C) निगम ऋण-पत्र

(D) सोना-चाँदी/सर्राफा



280. कौन सा बैंक भारत का केन्द्रीय बैंक है ?

(A) यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया

(B) स्टेट बैंक ऑफ इन्डिया

(C) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया

(D) बैंक ऑफ इन्डिया



281. भारत में किसे बैंकों का बैंक कहा जाता है ?

(A) भारतीय रिजर्व बैंक

(B) सेंट्रल बैंक ऑफ़ इण्डिया

(C) बैंक ऑफ़ इण्डिया

(D) भारतीय स्टेट बैंक



282. आर. बी. आई. (RBI) का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?

(A) दिल्ली

(B) मुम्बई

(C) चेन्नई

(D) कोलकाता



283. भारतीय रिजर्व बैंक का कार्य नही है ?

(A) भारत के सभी बैंकों पर नियन्त्रण करना

(B) करेंसी नोट जारी करना

(C) निर्यात कर्ताओं को ऋण देना

(D) मुद्रा योजना बनाना



284. भारतीय रिजर्व बैंक का कार्य नही है ?

(A) बैंकों का बैंक

(B) सरकार का बैंक

(C) जनता से जमा स्वीकार करना

(D) नोट निर्गमन



285. व्यापारिक बैंकों द्वारा जनित साख का नियन्त्रण कौन करता है

(A) भारतीय रिजर्व बैंक

(B) भारत सरकार

(C) वित् मंत्रालय

(D) भारतीय स्टेट बैंक



286. भारत में करेंसी नोट जारी करता है ?

(A) वित् मंत्रालय

(B) भारतीय स्टेट बैंक

(C) भारतीय रिजर्व बैंक

(D) वित् सचिव



287. भारत के विदेशी विनियम संचय का प्रतिरक्षक है ?

(A) वित् मंत्रालय

(B) भारतीय स्टेट बैंक

(C) भारतीय रिजर्व बैंक

(D) विदेश मंत्रालय



288. भारत का केन्द्रीय मुद्रा जारी करने वाला बैंक है ?

(A) भारतीय स्टेट बैंक

(B) सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इण्डिया

(C) बैंक ऑफ़ इण्डिया

(D) भारतीय रिजर्व बैंक



289. भारत में केन्द्रीय बैंक के सभी कार्यों को कौन सा बैंक सम्पादित करता है ?

(A) भारतीय स्टेट बैंक

(B) भारतीय रिजर्व बैंक

(C) बैंक ऑफ़ इण्डिया

(D) सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इण्डिया



290. भारत का आर्थिक सर्वेक्षण प्रत्येक वर्ष सरकारी तौर पर प्रकाशित किया जाता है ?

(A) उद्योग मंत्रालय द्वारा

(B) भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा

(C) नीति आयोग द्वारा

(D) वित् मंत्रालय द्वारा



291. निम्नलिखित में से किस बैंक में कोई व्यक्ति अपना खाता नही खोल सकता है ?

(A) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक

(B) शहरी सहकारी बैंक

(C) अनुसूचित व्यापारिक बैंक

(D) भारतीय रिजर्व बैंक



292. वह भारतीय राज्य जिसका वितीय लें दें भारतीय रिजर्व बैंक के माध्यम से नही होता ?

(A) मध्य प्रदेश

(B) जम्मू कश्मीर

(C) सिक्किम

(D) गोवा



293. भारतीय रिजर्व बैंक की मुद्रा निति का उद्देश्य नही है ?

(A) वांछनीय दिशा में सीधा क्रेडिट

(B) मुद्रा स्फीति के दबाब को नियंत्रित करना

(C) आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करना

(D) सामाजिक न्याय सुनिश्चित करना



294. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की लेखा वर्ष की अवधि क्या है ?

(A) अप्रैल से मार्च

(B) अगस्त से जुलाई

(C) जुलाई से जून

(D) जनवरी से दिसम्बर



295. रिजर्व बैंक के नोट निर्गमन विभाग के पास हर समय कम-से-कम कितने मूल्य का सवर्णकोष रहना चलिए ?

(A) 85 करोड़ रु०

(B) 200 करोड़ रु०

(C) 300 करोड़ रु०

(D) 115 करोड़ रु०



296. इम्पीरियल बैंक की स्थापना किस वर्ष की गई थी ?

(A) 1930

(B) 1921

(C) 1955

(D) 1925



297. 10 रूपये पर किसके हस्ताक्षर होते हैं ?

(A) वित् मंत्री भारत सरकार

(B) गवर्नर भारतीय स्टेट बैंक

(C) गवर्नर भारतीय रिजर्व बैंक

(D) वित् सचिव भारत सरकार



298. भारतीय मौद्रिक निति के बारे में निर्णय लेता है ?

(A) भारतीय रिजर्व बैंक

(B) भारत के मुख्यमंत्री

(C) अंतर्राष्ट्रीय मौद्रिक कोष

(D) भारत केवित्त मंत्री



299. मध्य प्रदेश में करेंसी प्रिटिंग प्रेस कहाँ है ?

(A) नीमच

(B) गुना

(C) होशंगाबाद

(D) देवास



300. स्टेट बैंक ऑफ़ इण्डिया पहले किस नाम से जाना जाता था ?

(A) को-ऑपरेटिव बैंक ऑफ़ इण्डिया

(B) इम्पीरियल बैंक ऑफ़ इण्डिया

(C) केनरा बैंक

(D) सिंडिकेट बैंक



301. भारत में नोट जारी करने को कौन सी प्रणाली अपनायी जाती है ?

(A) आनुपातिक प्रत्ययी प्रणाली

(B) नियत प्रत्ययी प्रणाली

(C) न्यूनतम आरक्षित प्रणाली

(D) अधिकतम प्रत्ययी प्रणाली



302. निम्नलिखित में कौन भारतीय मुद्रा व्यापार का अंग नही है ?

(A) UTI

(B) RBI

(C) ICICI

(D) IDBI



303. सार्वजनिक क्षेत्र के वाणीज्यिक बैंकों की सर्वाधिक शाखाएं किस राज्य में है ?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) महाराष्ट्र

(C) गुजरात

(D) बिहार



304. इम्पीरियल बैंक ऑफ़ इण्डिया का आंशिक राष्ट्रियकरण करके भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना कब की गई ?

(A) 1949ई०

(B) 1955ई०

(C) 1962ई०

(D) 1935ई०



305. भारतीय स्टेट बैंक से जुड़े सहयोगी बैंकों की संख्या है ?

(A) 4

(B) 5

(C) 7

(D) 9



306. भारत का सबसे बड़ा व्यावसायिक बैंक है ?

(A) भारतीय स्टेट बैंक

(B) पंजाब नेशनल बैंक

(C) बैंक ऑफ़ बडौदा

(D) यूनाइटेड कामर्शियल बैंक



307. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का मुख्यालय कहाँ है ?

(A) दिल्ली

(B) चेन्नई

(C) कोलकाता

(D) मुम्बई



308. WITH YOU ALL THE WAY किस बैंक की विज्ञापन पंक्ति है ?

(A) भारतीय स्टेट बैंक

(B) बैंक ऑफ़ इण्डिया

(C) पंजाब नेशनल बैंक

(D) भारतीय रिजर्व बैंक



309. चमकता हुआ सितारा किस राष्ट्रियकृत बैंक का प्रतिक है ?

(A) इन्डियन बैंक

(B) बैंक ऑफ़ इण्डिया

(C) बैंक ऑफ़ बडौदा

(D) सिंडिकेट बैंक



310. पड़ोसी देश अफगानिस्तान ने अपनी शाखा खोलने वाला भारत का प्रथम राष्ट्रीयकृत बैंक हैं ?

(A) भारतीय स्टेट बैंक

(B) पंजाब नेशनल बैंक

(C) भारतीय रिजर्व बैंक

(D) सेंट्रल बैंक ऑफ़ इण्डिया



311. कैनफिना किस भारतीय राष्ट्रीयकृत बैंक की अनुषंगी संस्था है ?

(A) भारतीय स्टेट बैंक

(B) बैंक ऑफ़ बडौदा

(C) केनरा बैंक

(D) बैंक ऑफ़ इंडिया



312. भारतीय बैंकों की कहाँ अधिकतम शाखाएं हैं ?

(A) बंगलादेश

(B) श्रींलंका

(C) .यु.के.

(D) यु.एस.ए.



313. भारत में सर्वाधिक शाखाएँ किस विदेशी बैंक की है ?

(A) स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक

(B) ए एन्ड जेड ग्रिंडलेज बैंक

(C) चाइना ट्रस्ट बैंक

(D) सिटी बैंक



314. भूमि विकास बैंक का क्या कार्य है ?

(A) अल्पकालिक ऋण कृषकों को उपलब्ध कराना

(B) बड़े उद्योगों को ऋण उपलब्ध कराना

(C) दीर्घकालीन ऋण कृषकों को उपलब्ध कराना

(D) लघु उद्योगों को ऋण उपलब्ध कराना



315. भारतीय स्टेट बैंक द्वारा देश में पहला तैरता हुआ एटीएम कहाँ स्थापित किया गया है ?

(A) मुंबई

(B) विशाखापतनम

(C) चेन्नई

(D) कोच्ची



316. ग्रामीण विकास के लिए ऋण प्रदान करने वाला नाबार्ड है एक /

(A) बैंक

(B) खंड

(C) विभाग

(D) बोर्ड



317. राष्ट्रिय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक की स्थापना किस समिति की सिफारिश के आधार पर की गई थी ?

(A) नरसीहम समिति

(B) फेरवानी समिति

(C) शिवरामन समिति

(D) लोक लेखा समिति



318. राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक की स्थापना किस पंचवर्षीय योजनावधि में की गयी थी ?

(A) .छठी पंचवर्षीय योजना

(B) चौथी पंचवर्षीय योजना

(C) सातवीं पंचवर्षीय योजना

(D) पांचवी पंचवर्षीय योजना



319. राष्ट्रिय आवास बैंक किसका नियंत्रित उपक्रम है ?

(A) नाबार्ड

(B) भारतीय जीवन बीमा निगम

(C) भारतीय यूनिट ट्रस्ट

(D) भारतीय रिजर्व बैंक



320. भारतीय लधु उद्योग विकास बैंक का मुख्यालय स्थित है ?

(A) मुंबई में

(B) लखनऊ में

(C) चेन्नई में

(D) अदमदाबाद में



321. देश में कुल कितने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक कार्यरत है ?

(A) 63

(B) 64

(C) 201

(D) 145



322. भारत के किस राज्य में कोई क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक नही है ?

(A) बिहार ऑफ़ राजस्थान

(B) सिक्किम और असम

(C) मणिपुर और नागालैंड

(D) सिकिम और गोवा



323. देश में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की शाखाओं की संख्या अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों की कुल शाखाओं की संख्या का लगभग कितने प्रतिशत है ?

(A) 48%'

(B) 12%'

(C) 36%

(D) 18%



324. केलकर समिति की सिफारिशों को ध्यान में रखते हुए कब से कोई नया क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक स्थापित नही किया गया है ?

(A) अप्रेल 1989

(B) अप्रेल 1987

(C) अप्रेल 1990

(D) अप्रेल 1988



325. भारतीय औधोगिक पुननिर्माण बैंक की स्थापना किस वर्ष की गयी थी ?

(A) 1990 में

(B) 1992 में

(C) 1985 में

(D) 1975 में



326. नरसिंहम समिति ने बैंकिंग ढांचे को कितने स्तर बनाने की संस्तुति की थी ?

(A) दो

(B) तीन

(C) चार

(D) पाँच



327. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को उनके प्रवर्तक बैंकों में विलय करने की संस्तुति किसने की थी ?

(A) रंगराजन समिति

(B) फेरवानी समिति

(C) नरसिहम समिति

(D) खुसरो समिति



328. निम्नलिखित में से किस संस्था का सम्बन्ध भारत की कृषि एवं ग्रामीण वित् की आवश्यकता तक सीमित है ?

(A) नाबार्ड

(B) भारतीय रिजर्व बैंक

(C) औद्योगिक वित् निगम

(D) भारतीय स्टेट बैंक



329. नावार्ड है एक ?

(A) एक वितीय संस्था

(B) राष्ट्रीय कृषि बैंक तथा ग्रामीण विकास

(C) एक बिमा निगम

(D) केन्द्रीय सरकार का एक विभाग



330. फेडरल रिजर्व बैंक किस देश का केन्द्रीय बैंक है ?

(A) जर्मनी

(B) फ़्रांस

(C) यु. के.

(D) स. रा. अ.



331. निम्नलिखित में कौन सा युग्म सुमेलित नही है ?

(A) FCI-कॉमर्शियल संस्थाओं को वितीय मदद

(B) IDBI-औद्योगिक वित्

(C) RBI-बैंकों का बैंक

(D) exim-आयत निर्यात हेतु वित्



332. निजी क्षेत्र के बैंक में अधिकृत कितने प्रतिशत विदेशी निवेश की अनुमति भारत सरकार ने प्रदान की है ?

(A) 26%

(B) 33%

(C) 74%'

(D) 49%



333. IBA से तात्पर्य है ?

(A) इंटरनेशनल बैंकिंग एजेंसी

(B) इन्डियन बैंक्स एसोसिएशन

(C) इन्डियन ब्यूरोक्रेट्स एसोसिएशन

(D) इंटरनेशनल बैंकिंग एसोसिएशन



334. नरसिंहम समिति किस सम्बन्ध में सुझाव केंद्र सरकार को दिया था ?

(A) उच्च शिक्षा सुधार सम्बन्धी

(B) कर सरंचना सुधार सम्बन्धी

(C) बैंकिंग संरचना सुधार सम्बन्धी

(D) पंचवर्षीय योजना के क्रियान्वयन सुधारसम्बन्धी



335. BCCI क्या है ?

(A) अंतर्राष्ट्रीय बैंकिंग संगठन

(B) पर्यावरण सुधार संगठन

(C) अंतर्राष्ट्रीय विकास एजेंसी

(D) अंतराष्ट्रीय औद्योगिक सन्गठन



336. अनुसूचित बैंकों से अभिप्राय उन बैंकों से है जिनका ?

(A) नाम भारतीय रिजर्व बैंक की दूसरी अनुसूची में शामिल है

(B) मुख्यालय विदेशों में है

(C) राष्ट्रीयकरण हो चूका है

(D) राष्ट्रीयकरण नही हुआ है



337. भारतीय यूनिट ट्रस्ट की स्थापना किस वर्ष की गई ?

(A) 1953 में

(B) 1969में

(C) 1956 में

(D) 1964 में



338. भारत का सबसे बड़ा म्यूच्यूअल फण्ड संस्था है ?

(A) SBI

(B) UTI

(C) LIC

(D) GIC



339. भारत में सबसे पहले किसने म्यूच्यूअल फंड प्रारम्भ किया ?

(A) GIC

(B) LIC

(C) SBI द्वारा

(D) UTI



340. भारतीय जीवन बीमा निगम की स्थापना किस वर्ष की गई थी ?

(A) 1950में

(B) 1948में

(C) 1964 में

(D) 1956में



341. जीवन बीमा निगम की कौन सी पालिसी विशेषत: बच्चों के हितार्थ नही है ?

(A) जीवन सुकन्या

(B) जीवना छाया

(C) जीवन सुरक्षा

(D) जीवन किशोर



342. बीमा वियामक एवं विकास प्राधिकरण का मुख्यालया कहाँ है ?

(A) हैदराबाद

(B) चेन्नई

(C) नई दिल्ली में

(D) अहमदाबाद



343. आर.एन.मल्होत्रा समिति ने किस क्षेत्र से सम्बन्धित सुधारों के लिए रिपोर्ट प्रस्तुत की थी ?

(A) बीमा क्षेत्र

(B) कर सुधार

(C) बैंकिंग क्षेत्र

(D) बीमार उद्योग



344. भारतीय स्टॉक बाजार का विनियमन और पर्यवेक्षण किसके द्वारा किया जाता है ?

(A) ICICI बैंक

(B) UTI

(C) SEBI

(D) RBI



345. भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड की स्थापना कब की गई थी ?

(A) .2002 में

(B) 1993 में

(C) 1992 में

(D) 1988 में



346. भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड को किस एक अध्यादेश द्वारा वैधानिक दर्जा प्रदान किया गया ?

(A) 1988ई०

(B) 1992ई०

(C) 1990ई0

(D) 1993ई०



347. बुल एण्ड बीयर' शब्दावली का सम्बन्ध किससे है ?

(A) विदेशी मुद्रा रिजर्व

(B) बैंकिंग

(C) आंतरिक व्यापार

(D) स्टॉक मार्केट



348. शेयर बाजार पर प्रभावित नियंत्रण किसके द्वारा रखा जाता है ?

(A) B.I.F.R.

(B) B.F.E.R.A

(C) S.E.B.I.

(D) M.R.T.P



349. भारत में मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंज की संख्या कितनी है ?

(A) 21

(B) 23

(C) 24

(D) 26



350. भारत का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज है ?

(A) दिल्ली स्टॉक एक्सचेंज

(B) D.OTCEI

(C) राष्ट्रिय स्टॉक एक्सचेंज

(D) बम्बई स्टॉक एक्सचेंज



351. बम्बई स्टॉक एक्सचेंज की स्थापना कब हुई ?

(A) 1875 ई0

(B) 1855ई0

(C) 1861ई०

(D) 1885ई०



352. NSE की स्थापना की संस्तुति 1991 में किस समिति द्वारा की गई थी ?

(A) नरसिंहम समिति

(B) महालनोबिस समिति

(C) वांचू समिति

(D) फेरवानी समिति



353. बम्बई स्टॉक एक्सचेंज का शेयर मूल्य सूचकांक है ?

(A) S & PCNX-NIFTY FIFTY

(B) SENSEX

(C) DOLEX

(D) इनमे से सभी



354. बम्बई स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी शेयर मूल्य सूचकांक कितनी कम्पनियों के शेयर मूल्यों पर आधारित है ?

(A) 20

(B) 30

(C) 40

(D) 50



355. NIFTY में किस शेयर बाजार का मूल्य सूचकांक है ?

(A) B.S.E.

(B) D.S.E.

(C) C.S.E.

(D) N.S.E.



356. O.T.C.E.I. क्या है ?

(A) अमेरिकी आर्थिक निति के लिए एक नीति

(B) भारत का एक शेयर बाजार

(C) भारत का सुरक्षा अनुसन्धान विकास कार्यक्रम

(D) चीन की परमाणु चालित पनडुब्बी



357. चुनिन्दा कम्पनियों के शेयर मूल्यों पर आधारित शेयर मूल्य सूचकांक संसेक्स (SENSEX) कितनी कम्पनियों के शेयर मूल्यों पर आधारित है ?

(A) 15

(B) 25

(C) 30

(D) 45



358. बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (B.S.E.) का राष्ट्रीय सूचकांक कितनी कम्पनियों के शेयर मूल्य पर आधारित है ?

(A) 95

(B) 100

(C) 110

(D) 115



359. दलाल स्ट्रीट कहाँ स्थित है ?

(A) लन्दन

(B) पेरिस

(C) नई दिल्ली

(D) मुंबई



360. डो-जोन्स (Dow-Jons) है ?

(A) बम्बई स्टॉक एक्सचेंज का शेयर बाजार सूचकांक

(B) विश्व स्वर्ण परिषद का सवर्ण सूचकांक

(C) न्यूयार्क स्टॉक एक्सचेंज का शेयर बाजार सूचकांक

(D) इनमे से कोई नहीं



361. निक्की है ?

(A) जापानी विदेशी मुद्रा बाजार

(B) जापान का केन्द्रीय बैंक

(C) जापान के केन्द्रीय वैंक का जापानी नाम

(D) टोकियो स्टॉक एक्सचेंज का शेयर मूल्य सूचकांक



362. टोकियो स्थित स्टॉक एक्सचेंज का नाम है ?

(A) निक्की

(B) हांगसांग

(C) सिमेक्स

(D) डो-जोन्स



363. कौन सा भारतीय बैंक भारत में 1,00,000 करोड़ रुपए के बाजार पूंजीकरण तक पहुँचने वाला पहला बैंक बना ?

(A) S.B.I बैंक

(B) I.C.I.C.I बैंक

(C) H.D.F.C बैंक

(D) S.B.I बैंक



364. भारत में कागजी नोट मुद्रा को जारी करने का पूर्ण अधिकार किसके पास है ?

(A) भारत सरकार

(B) वित आयोग

(C) सेंट्रल बैंक ऑफ इण्डिया

(D) रिजर्व बैंक



365. भारतीय रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण किया गया ?

(A) 1948 में

(B) 1949 में

(C) 1951 में

(D) 1947 में



366. मुद्रा अवमूल्यन के फलस्वरूप होता है ?

(A) आयात स्थानापति का प्रसार

(B) आयात व्यापार का संकुचन

(C) निर्यात व्यापार का प्रसार

(D) उपर्युक्त सभी



367. भारतीय रिजर्व बैंक की खुला बाजार कार्यवाही का अर्थ है ,क्रय और विक्रय ?

(A) सरकारी बौंडों का

(B) वाणिज्यिक बिलों का

(C) विदेशी मुद्रा का

(D) स्वर्ण का



368. निम्नलिखित में से किसको वास्तविक मजदूरी (वेतन) का प्रमुख निधरित माना जाता है ?

(A) पदोन्नति की संभावना

(B) कार्य की प्रकृति

(C) मुद्रा की क्रय शक्ति

(D) अतिरिक्त आमदनी



369. सरकार अर्थोपाय ऋण (ways and means advances) लेती है ?

(A) IDBI से

(B) SBI से

(C) RBI से

(D) ICICI से



370. वितीय सुधारों पर नरसिम्हन समिति (1991) ने स्थापित करने का सुझाव दिया था ?

(A) शीर्ष संस्थाओं द्वारा एकीकृत नियन्त्रण

(B) बैंकिंग सरंचना का दो स्तरीय अधिक्रम

(C) बैंकिंग सरंचना का तीन स्तरीय अधिक्रम

(D) बैंकिंग सरंचना का चार स्तरीय अधिक्रम



371. भारत में मुद्रा जारी करने का एकमात्र अधिकार (एक रुपए के सिक्कों तथा नोटों को छोडकर) निम्नलिखित में से किसके पास है ?

(A) भारत सरकार

(B) भारतीय स्टेट बैंक

(C) नीति आयोग

(D) भारतीय रिजर्व बैंक



372. कौन सी नदी में सर्वाधिक पानी है ?

(A) अमेजन

(B) थेम्स

(C) नील

(D) मिसिसिपी



373. निम्नलिखित में से कौन सी नहर विकसित देशों और विकासशील देशों के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी है ?

(A) किएल नहर

(B) ग्रैंड नहर

(C) पनामा नहर

(D) स्वेज़ नहर



374. जिस समय दिल्ली में सुबह के 10 AM बजते हैं, उस समय लंदन में क्या समय होगा ?

(A) 4:45 AM

(B) 4:30 AM

(C) 4:00 AM

(D) 4:50 AM



375. भूगोल के अध्ययन में व्यवस्थित दृष्टिकोण की शुरुआत किसने की थी ?

(A) एलेग्जेंडर वोन हम्बोल्ट

(B) एराटोस्थ्नीज़

(C) टोलेमी

(D) कार्ल रिटर



376. सौर मंडल का पृथ्वी केन्द्रित मॉडल किसने प्रतिपादित किया था ?

(A) अरस्तु

(B) स्ट्राबो

(C) कॉपरनिकस

(D) टोलेमी



377. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व पृथ्वी की भूपर्पटी पर प्रमुखता से पाया जाता है ?

(A) लोहा

(B) एल्युमीनियम

(C) सिलिकॉन

(D) ऑक्सीजन



378. निम्नलिखित में से किसे प्राथमिक चट्टानें कहा जाता हैं ?

(A) अवसादी चट्टान

(B) रूपांतरित चट्टान

(C) आग्नेय चट्टान

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं



379. पृथ्वी सूर्य के सबसे अधिक समीप कब होती है ?

(A) 21 जून

(B) 21 दिसम्बर

(C) 4 जनवरी

(D) 22 मार्च



380. पृथ्वी के कुल द्रव्यमान में लोहे का हिस्सा कितना प्रतिशत है ?

(A) 39.3%

(B) 34.6%

(C) 42.4%

(D) 24.5%



381. निम्नलिखित में से किस देश की सीमा मृत सागर के साथ नहीं लगती ?

(A) इजराइल

(B) फिलिस्तीन

(C) लेबनान

(D) जॉर्डन



382. माउंट मैकिनले किस महाद्वीप का सबसे ऊँचा पर्वत है ?

(A) यूरोप

(B) दक्षिणी अमेरिका

(C) अफ्रीका

(D) उत्तरी अमेरिका



383. उत्तरी गोलार्ध में शीतकालीन उतरायण किस तिथि को होता है ?

(A) 21 दिसम्बर

(B) 24 दिसम्बर

(C) 14 जनवरी

(D) 26 दिसम्बर



384. भारत में मुख्यतः पेट्रोलियम किस्मे पाया जाता है ?

(A) अवसादी चट्टानें

(B) रूपांतरित चट्टानें

(C) बासाल्ट

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं



385. निम्नलिखित में से किस घटना के दौरान सूर्य और पृथ्वी के बीच दूरी सबसे अधिक होती है ?

(A) ग्रीष्मकालीन उतरायण

(B) शीतकालीन उतरायण

(C) एफेलियन

(D) परहेलीयन



386. निम्नलिखित में से किस देश को सबसे पुराना प्रभुसत्ता संपन्न राज्य व संवेधानिक गणतंत्र माना जाता है ?

(A) ब्रिटेन

(B) माल्टा

(C) सेन मरीनो

(D) मोनाको



387. बहरीन में कुल कितने द्वीप हैं ?

(A) 36

(B) 40

(C) 33

(D) 25



388. निम्नलिखित में से कौन सा स्थान अमेरिका का आश्रित है ?

(A) पुएर्तो रिको

(B) मोंटसेरात

(C) क्लिपरटन

(D) अरुबा



389. निम्नलिखित में से किसे वान डाईमेंस लैंड कहा जाता है ?

(A) ग्रीनलैंड

(B) पेरू

(C) तस्मानिया

(D) एरिज़ोना



390. पृथ्वी की सबसे उपरी परत क्रस्ट अथवा भू-पर्पटी में कौन सा तत्व सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है ?

(A) कैल्शियम

(B) हाइड्रोजन

(C) ऑक्सीजन

(D) सिलिकॉन



391. “सिंडर कोन” निम्नलिखित में से किस से सम्बंधित है ?

(A) भंवर

(B) उष्णकटिबंधीय तूफ़ान

(C) ज्वालामुखी

(D) ज्वार



392. निम्नलिखित में से किस देश के झंडे पर लाल मेपल का पत्ता चित्रित है ?

(A) कनाडा

(B) ऑस्ट्रेलिया

(C) ऑस्ट्रिया

(D) लेबनान



393. निम्नलिखित में से किस देश को “केक का देश” कहा जाता है ?

(A) नॉर्वे

(B) भारत

(C) स्कॉटलैंड

(D) स्विट्ज़रलैंड



394. शाश्वत नगर अथवा इटरनल सिटी किसे कहा जाता है ?

(A) जेरूसलम

(B) न्यू यॉर्क

(C) एथेंस

(D) रोम



395. एप्पलटन परत निम्नलिखित में से किसका हिस्सा है ?

(A) मेसोस्फीयर

(B) एक्सोस्फीयर

(C) स्ट्रेटोस्फीयर

(D) आयनोस्फीयर



396. ग्रेट ब्रिटेन का कितना प्रतिशत भू-भूभाग इंग्लैंड है ?

(A) 50%

(B) 60%

(C) 70%

(D) 40%



397. महासागरों में पृथ्वी के कुल जल का कितना प्रतिशत मौजूद है ?

(A) 30%

(B) 97%

(C) 50%

(D) 20%



398. फतवा ए आलमगीरी नामक इस्लामिक कानूनों का संग्रह किस मुगल शासक के काल में किया गया ?

(A) शेरशाह सूरी

(B) औरंगजेब

(C) अलाउद्दीन खिलजी

(D) अकबर



399. 26 दिसम्बर 1530 को बाबर की मृत्यु के बाद उसे आगरा के आरामगाह में रखा गया। उसे शेरशाह के समय कहाँ दफनाया गया था ?

(A) दिल्ली

(B) सासाराम

(C) काबुल

(D) फ़रगना



400. अष्टप्रधान किस प्रशासन का अंग था ?

(A) मुगल

(B) विजयनगर

(C) राजपूत

(D) मराठा



401. भारतीय संविधान में मूल अधिकारो का वर्णन किस भाग में किया गया है ?

(A) भाग-II

(B) भाग-IV

(C) भाग-III

(D) भाग- VII



402. संसार का सबसे बड़ा फूल कौन-सा है?

(A) कैक्टस

(B) रजनीगन्धा

(C) कमल

(D) रेफ्लीसिया



403. दिल्ली के किस सुल्तान को उसकी उदारता के कारण लाखबख्श पुकारा जाता था ?

(A) गयासुद्दीन तुगलक

(B) अलाउद्दीन खिलजी

(C) कुतुबुद्दीन एंबक

(D) इल्तुतमिश



404. भारत में राष्ट्रीय आय का संकलन कौन करता है ?

(A) भारतीय सांख्यिकी संस्थान

(B) केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन

(C) योजना आयोग

(D) वित आयोग



405. चमगादड़ निम्नलिखित किस कारण से अन्धेरे मे उड़ सकते है ?

(A) वे पराश्रव्य ध्वनि तरंगे उत्पन्न करने हैं

(B) वे रोशनी की कौंध उत्पन्न करते हैं

(C) वे अन्धेरे में वस्तुओं को देख सकते हैं

(D) इनमें से कोई नहीं



406. किस देश में कुल क्षेत्रफल का सर्वाधिक प्रतिशत वनाच्छादित है ?

(A) जापान

(B) सूरीनाम

(C) गुयान

(D) इण्डोनेशिया



407. भारत के संविधान का ढाँचा तैयार करने के लिए संघीय व्यवस्था की योजना किस देश से ली गई थी ?

(A) यू. के.

(B) कनाडा

(C) स्विट्जलैण्ड

(D) यू. एस. ए.



408. फलों को कृत्रिम रूप से पकाने के लिए प्रयुक्त गैस है ?

(A) मेथेन

(B) एथेन

(C) ब्यूटेन

(D) एसीटिलीन



409. तीन बीघा काॅरिडोर जोडता है ?

(A) भारत और चीन को

(B) भारत और पाकिस्तान को

(C) बांग्लादेश और भारत को

(D) बाग्लादेश और पाकिस्तान को



410. किस क्षेत्र से उत्कृष्ट कार्य को पुलित्जर पुरस्कार के लिए मान्यता दी जाती है ?

(A) अन्तर्राष्ट्रीय समझ-बूझ

(B) साहित्य और पत्रकारिता

(C) पर्यायवाची अध्ययन

(D) विज्ञान और प्रौद्योगिकी



411. चितौड़ में विजय स्तम्भ का निर्माण किसने किया था?

(A) राणा कुम्भा

(B) राणा रतन सिंह

(C) महाराणा प्रताप

(D) राणा संग्राम सिंह



412. भारत की तटरेखा है ?

(A) 6500 किमी

(B) 8400 किमी

(C) 5500 किमी

(D) 7500 किमी



413. भारत की सबसे लम्बी सुरंग, जवाहर टनल किस राज्य में स्थित है ?

(A) महाराष्ट्र

(B) हिमाचल प्रदेश

(C) कर्नाटक

(D) जम्मू और कश्मीर मे



414. इल्सुलित की कमी के कारण होने वाला रोग है

(A) डाइबिटीज

(B) एनीमिया

(C) कैंसर

(D) बेरी-बेरी



415. इण्डिया विनस फ्रीडम पुस्तक के लेखक कौन है ?

(A) जयप्रकाश नारायण

(B) जवाहरलाल नेहरू

(C) मौलाना आजाद

(D) महात्मा गाँधी



416. भारत का सर्वाधिक प्रदूषित नगर है ?

(A) कानपुर

(B) पटना

(C) अंकलेश्वर

(D) लुधियाना



417. श्रम दिवश किस तिथि को मनाया जाता है ?

(A) 8 मई

(B) 1 मई

(C) 4 मई

(D) 9 मई



418. अमीर खुसरो का नाम जोडा जाता है ?

(A) शहनाई के अविष्कार से

(B) सरोद के आविष्कार से

(C) सितार के आविष्कार से

(D) तबला के आविष्कार से



419. निम्नलिखित युगों में से सिन्धु सभ्यता किस युग में पडती है ?

(A) ऐतिहासिक काल

(B) ऐतिहासिक काल

(C) प्रागैतिहासिक काल

(D) आद्य ऐतिहासिक काल



420. निम्नलिखित में से कौन-सा आश्रम इन्द्रियों पर संयम रखने और बौद्धिक विकास करने की शिक्षा देता है ?

(A) वानप्रस्थ आश्रम

(B) ब्रहाचर्य आश्रम

(C) संन्यास आश्रम

(D) गृस्थ आश्रम



421. एनवायरनमेंट एक्ट कब पारित हुआ ?

(A) 1995

(B) 1996

(C) 1985

(D) 1986



422. निम्नलिखित में से कौन सा वन्यजीव संरक्षण का पूर्व स्थान है ?

(A) जैव विविधता रिज़र्व क्षेत्र

(B) सेक्रेड ग्रोव्स

(C) राष्ट्रीय उद्यान

(D) गृह उद्यान



423. क्लाउडेड लेपर्ड नेशनल पार्क किस प्रदेश में है ?

(A) सिक्किम

(B) जम्मू कश्मीर

(C) त्रिपुरा

(D) उत्तराखंड



424. तनिन्थाराई राष्ट्रीय उद्यान किस देश में है ?

(A) बांग्लादेश

(B) म्यांमार

(C) भूटान

(D) भारत



425. पुली बैज वन्यजीव अभ्यारण्य किस प्रदेश में है ?

(A) मिजोरम

(B) त्रिपुरा

(C) मेघालय

(D) नागालैंड



426. वायनाड वन्यजीव अभ्यारण्य किस प्रदेश में है ?

(A) पश्चिम बंगाल

(B) उड़ीसा

(C) केरल

(D) तमिलनाडु



427. चन्द्रग्रहण तब होता है जब ?

(A) पृथ्वी और चन्द्रमा के बीच सुर्य आ जाता है

(B) सुर्य चन्द्रमा और पृथ्वी एक सीध में आ जाते है

(C) सुर्य और चन्द्रमा के बीच में पृथ्वी आ जाती है

(D) सुर्य और पृथ्वी के बीच में चन्द्रमा आ जाता है



428. इण्डिया विनस फ्रीडम पुस्तक के लेखक कौन है ?

(A) जवाहरलाल नेहरू

(B) जयप्रकाश नारायण

(C) महात्मा गाँधी

(D) मौलाना आजाद



429. श्रम दिवश किस तिथि को मनाया जाता है ?

(A) 4 मई

(B) 8 मई

(C) 9 मई

(D) 1 मई



430. किस धातु को चाकू से आसानी से काटा जा सकता है ?

(A) कॉपर

(B) मर्करी

(C) सोडियम

(D) आयरन



431. विद्युत का सर्वोत्तम चालक है ?

(A) लेड

(B) सिल्वर

(C) एलुमिनियम

(D) कॉपर



432. कटे हुए सेब का रंग कुछ देर बाद भूरा हो जाता है क्योंकि वह वायु से क्रिया करके बना लेता है ?

(A) सोडियम ऑक्साइड

(B) पोटेशियम ऑक्साइड

(C) आयरन ऑक्साइड

(D) एल्यूमीनियम ऑक्साइड



433. संगाई त्यौहार कहाँ मनाया जाता है ?

(A) मणिपुर

(B) मिज़ोरम

(C) असम

(D) नागालैंड



434. महाभारत का फ़ारसी में अनुवाद किसने कराया ?

(A) जहाँगीर

(B) शाहजहाँ

(C) औरंगजेब

(D) अकबर



435. यक्षगान किस प्रदेश का लोक नाटक है ?

(A) कर्नाटक

(B) उत्तर प्रदेश

(C) बिहार

(D) पंजाब



436. मथुरा के कला स्कूल में किसका प्रयोग किया गया था ?

(A) ग्रेफाइट

(B) लाल बलुआ पत्थर

(C) स्लेट

(D) संगमरमर



437. हरिश्चंद्र 1944 को प्रोड्यूस किसने किया ?

(A) एस एस वसन

(B) एल वी प्रसाद

(C) ए वी मैयिप्पन

(D) इनमें से कोई नहीं



438. इस्कॉन की स्थापना कब हुई ?

(A) 1968

(B) 1970

(C) 1964

(D) 1966



439. दोनी-पोलो किस प्रदेश की जनजातियों का धर्म/ रीति है ?

(A) नागालैंड

(B) सिक्किम

(C) मेघालय

(D) अरुणाचल प्रदेश



440. साहित्य अकादमी पुरस्कार कितनी भाषाओं के लेखकों को दिया जाता है ?

(A) 26

(B) 12

(C) 24

(D) 22



441. अहमदशाह अब्दाली ने किस मुगल शासक के राज्य में भारत पर पहला आक्रमण किया ?

(A) शाह आलम II

(B) अकबर II

(C) मुहम्मदशाह

(D) अहमद शाह



442. मुस्लिम राजाओं के आक्रमण से पहले कौन सी प्रथा प्रचलित थी ?

(A) सती प्रथा

(B) दास प्रथा

(C) पर्दा प्रथा

(D) बाल विवाह



443. अकबर का राज्य कब समाप्त हुआ ?

(A) 1605

(B) 1615

(C) 1600

(D) 1610



444. मुरीद किसे कहा जाता था ?

(A) सूफी संतों को

(B) सूफी संतों के विचार मानने वाले राजा

(C) सूफी संतों के गुरु

(D) सूफी संतों के शिष्य



445. निम्नलिखित राजपूत वंशों में कौन सा अग्निकुल से नहीं है ?

(A) प्रतिहार

(B) चौहान

(C) कछवाहा

(D) परमार



446. कुतुबमीनार का नाम किसके नाम पर रखा गया ?

(A) इल्तुतमिश

(B) कुतुबुद्द्दीन ऐबक

(C) बख्तियार काकी

(D) इनमें से कोई नहीं



447. मुगल शासक मुहम्मदशाह को किस नाम से जाना जाता था ?

(A) रंगीला

(B) पागल बादशाह

(C) शाहे बेखबर

(D) इनमें से कोई नहीं



448. तैमूर ने भारत पर आक्रमण किसके समय किया ?

(A) खिज्र खान

(B) अलाउद्दीन खिलजी

(C) महमूद शाह तुगलक

(D) इनमें से कोई नहीं



449. अफीम पौधे के किस भागों में पाया जाता है ?

(A) तना

(B) पोस्ता

(C) पत्ती

(D) इनमें से कोई नहीं



450. कौन सा राष्ट्रीय उद्यान यूनेस्को की विश्व धरोहर नहीं है ?

(A) केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान

(B) काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान

(C) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान

(D) सुंदरवन राष्ट्रीय उद्यान



451. चितवान राष्ट्रीय उद्यान किस देश में है ?

(A) भूटान

(B) श्रीलंका

(C) भारत

(D) नेपाल



452. आनुवंशिक इंजीनियरिंग अनुमोदन समिति का संचालन कौन करता है ?

(A) कृषि मंत्रालय

(B) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय

(C) पर्यावरण और वन मंत्रालय

(D) इनमें से कोई नहीं



453. नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी की स्थापना कब हुई ?

(A) 2005

(B) 2006

(C) 2008

(D) 2007



454. कौन सी NGO भारत की पर्यावरणीय रिपोर्ट देती है ?

(A) तिरुमित्र

(B) स्वराज

(C) सेवा भारती

(D) डेवलपमेंट अल्टरनेटिव्स



455. एशियाई शेर भारत के किस राज्य में पाए जाते हैं ?

(A) महाराष्ट्र

(B) मध्य प्रदेश

(C) तमिलनाडु

(D) गुजरात



456. विश्व का पहला ओजोन परत संरक्षण के लिए सम्मेलन कहाँ हुआ ?

(A) वियना

(B) टोक्यो

(C) दिल्ली

(D) वेनिस



457. निम्नलिखित में कौन सा ग्रह/ पिंड उल्टा हरित ग्रह प्रभाव प्रदर्शित करता है ?

(A) शुक्र

(B) मंगल

(C) टाइटन

(D) बृहस्पति



458. ग्रीन इकॉनमी किसके नेतृत्व में है ?

(A) यूनाइटेड नेशंस एनवायरनमेंट प्रोग्राम

(B) यूरोपियन यूनियन

(C) IUCN

(D) यूनाइटेड नेशंस



459. इकोलॉजी शब्द किसने प्रतिपादित किया ?

(A) आर्थर टांसले

(B) अर्नेस्ट हैकल

(C) चार्ल्स डार्विन

(D) रॉबर्ट व्हिटटेकर



460. शाहगढ़ भू-दृश्य किस जानवर के दोबारा प्राप्त करने के लिए बनाया गया है ?

(A) बाघ

(B) शेर

(C) तेंदुआ

(D) चीता



461. प्रोजेक्ट एलीफैंट की शुरुआत कब की गयी ?

(A) 1992

(B) 1990

(C) 1993

(D) 1991



462. बोरी वन्यजीव अभ्यारण्य किस प्रदेश में है ?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) उत्तराखंड

(C) मध्य प्रदेश

(D) महाराष्ट्र



463. निम्नलिखित देशों में से कौन सा UNFCC के लिए गैर-अनुबंध, पार्टी नहीं है ?

(A) चीन

(B) ऑस्ट्रेलिया

(C) भारत

(D) रूस



464. रेड प्लस प्रोग्राम निम्नलिखित में से किस से संबंधित है ?

(A) CBD

(B) पृथ्वी सम्मेलन

(C) MDG

(D) NPT



465. किस विदेशी यात्री ने भारत का दौरा सबसे पहले किया था ?

(A) मेगास्थनीज

(B) इत्सिंग

(C) फाह्यान

(D) ह्वेनसांग



466. प्राचीन भारत में निम्न में से कौन-सा विद्या-अध्ययन का केन्द्र नहीं था ?

(A) नालंदा

(B) कोशाम्बी

(C) तक्षशिला

(D) विक्रमशिला



467. शून्य की खोज किसने की ?

(A) आर्यभट्ट

(B) भास्कर

(C) वराहमिहिर

(D) इनमें से कोई नहीं



468. किस पुस्तक का 15 भारतीय और 40 विदेशी भाषाओं में अनुवाद किया जा चुका है ?

(A) पंचतंत्र

(B) अभिज्ञान शाकुन्तलम

(C) कथासरित सागर

(D) हितोपदेश



469. विक्रम संवत प्रारंभ हुआ ?

(A) 57 ई० पू०

(B) 58 ई० पू०

(C) 73 ई० पू०

(D) 78 ई०



470. अंकोरवाट कहाँ स्थित है ?

(A) तिब्बत

(B) कम्बोडिया

(C) वियतनाम

(D) इंडोनेशिया



471. पुरापाषाण काल में आदिमानव के मनोरंजन के साधन थे ?

(A) जुआ

(B) शिकार

(C) घुड़सवारी

(D) संगीत



472. नालंदा विश्वविद्यालय किसलिए विश्व प्रसिद्ध था ?

(A) बौद्धधर्म दर्शन

(B) रसायन विज्ञान

(C) चिकित्सा विज्ञान

(D) तर्कशास्त्र



473. उस स्रोत का नाम बतलाएं जो प्राचीन भारत के व्यापारिक मार्गों पर मौन है ?

(A) मिलिंद पण्हो

(B) जातक साहित्य

(C) संगम साहित्य

(D) उपर्युक्त सभी



474. आधुनिक मानव के हाल का पूर्वज है ?

(A) नियंडरथल मनुष्य

(B) पेकिंग मानुष

(C) जावा मनुष्य

(D) क्रो-मैग्नन मनुष्य



475. आधुनिक देवनागरी लिप का प्राचीनतम रूप है ?

(A) प्राकृत

(B) पालि

(C) खरोष्ठी

(D) ब्राह्मी



476. काव्य शैली का प्राचीनतम नमूना किसके अभिलेख में मिलता है ?

(A) राजेन्द्र के

(B) अशोक के

(C) रुद्रदमन के

(D) इनमें से कोई नहीं



477. 'इतिहास के पिता' (The Father of History) की पदवी सही अर्थों में निम्न में किससे संबंधित है ?

(A) थ्युसीडाइडिस

(B) सुकरात

(C) हेरोडोट्स

(D) यूरीपिडिज



478. निम्नलिखित अंग्रेजों में से कौन था जिसने सर्वप्रथम 'भगवद्गीता' का अंग्रेजी में अनुवाद किया था ?

(A) जान मार्शल

(B) चार्ल्स विल्किन्स

(C) विलियम जोन्स

(D) एलेक्जेंडर कनिंघम्



479. निम्नलिखित में से कौन सा एक प्राचीन भारत में व्यापारियों का निगम था ?

(A) मणिग्राम

(B) परिषद्

(C) चुतुर्वेदीमंगलम्

(D) अष्टदिग्गज



480. बौद्ध, जैन एवं ब्राह्मण धर्मों में कौन-सी धारणा एक जैसी है ?

(A) कठोर तप/वैराग्य

(B) आत्मा की अनश्वरता

(C) कर्मवाद का सिद्धांत

(D) ईश्वर में विश्वास



481. प्रसिद्ध चेतक घोड़ा किससे संबंधित है ?

(A) अकबर

(B) शिवाजी

(C) लक्ष्मीबाई

(D) राणा प्रताप



482. निम्नलिखित में से कौन-भारत निर्माण का अंग नहीं है ?

(A) ग्रामीण टेलीफोनी

(B) कृषि आधारित उद्योग

(C) ग्रामीण आवास

(D) ग्रामीण विद्युतीकरण



483. मौडवेट (MODVAT) संबधित है ?

(A) धन कर से

(B) मूल्यवर्धित कर से

(C) आय कर से

(D) उत्पाद कर से



484. भारत में न्यूनतम मजदूरी अधिनियम कब लागू किया गया था ?

(A) 1948 ई०.

(B) 1951 ई०

(C) 1956 ई०

(D) 1936 ई०



485. इन्दिरा आवास योजना किन लोगों को आवास में सहायता देने वाली योजना है ?

(A) गरीब नगरवासियों को आवास

(B) अनाथों को आवास

(C) विकलांगो को आवास

(D) गरीब ग्रामीण को आवास



486. ट्रिप्स (Trips) और ट्रिक्स (trims) पद सम्बधित है ?

(A) IBRD से

(B) IMF से

(C) WTO से

(D) IDA से



487. ग्रामीण गरीबी उन्मूलन के लिए PURA मॉडल अपनाने का समर्थन किसने किया था ?

(A) अटल बिहारी वाजपेयी ने

(B) मनमोहन सिंह ने

(C) डॉ० ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

(D) एम्. एस. स्वामीनाथन ने



488. एशियन ड्रामा' किसकी पुस्तक है ?

(A) गुन्नार मिर्डल

(B) डेविड रिकार्डो

(C) बी० एस० मिन्हास

(D) जे० एम० कीन्स



489. अर्थशास्त्र का नोबेल पुरुस्कार किसने स्थापित किया था ?

(A) विश्व बैंक

(B) स्वीडन का सेंट्रल बैंक

(C) अल्फ्रेड नोबेल

(D) नोबेल समिति



490. भारत में सबसे पहले किस राज्य में मूल्यवर्धित कर (VAT) लागू हुआ ?

(A) हरियाणा में

(B) झारखण्ड में

(C) गोवा में

(D) दिल्ली में



491. मध्याह्न भोजन योजना सम्बधित नहीं है ?

(A) शिशु पोषण से

(B) भोजन का अधिकार से

(C) शैक्षिक उन्नतीकरण से

(D) सामाजिक समता से



492. वेल्थ ऑफ नेशंस' पुस्तक के लेखक कौन है ?

(A) कीन्स

(B) मार्शल

(C) एडम स्मिथ

(D) पिगु



493. एल० के० झा समिति ने किस कर का सुझाव दिया था ?

(A) M.A.N.V.A.T.

(B) M.O.D.V.A.T

(C) M.A.T.

(D) V.A.T.



494. चेलैया समिति किस क्षेत्र में जाँच हेतु गठित की गयी थी ?

(A) अप्रत्यक्ष कर

(B) प्रत्यक्ष कर

(C) ऊपर्युक्त दोनों

(D) इनमे से कोई नहीं



495. रेखी समिति गठित की गयी ?

(A) बैंकिंग सुधार के लिए

(B) अप्रत्यक्ष कर सुधर के लिए

(C) प्रत्यक्ष कर सुधार के लिए

(D) केंद्र राज्य संबन्ध के लिए



496. भंडारी समिति ने किसके सम्बन्ध में अपनी सिफ़ारिशें प्रस्तुत की थी ?

(A) पेट्रोलियम क्षेत्र में सुधार

(B) रेलवे के क्षेत्रों का पुनर्गठन

(C) दूरसंचार क्षेत्र में नीजी इकाइयों के प्रवेश

(D) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की पुनर्सरचना



497. निम्नलिखित समितियों में से किसके द्वारा वित्तीय समावेशन पर अपनी संस्तुतियां दी गई है ?

(A) रंगराजन समिति

(B) राकेशमोहन समिति

(C) केलकर समिति

(D) सिन्हा समिति



498. चंद्रशेखरन समिति किसके सम्बंधित है ?

(A) राजस्व से

(B) शिक्षा से

(C) शेयरों से

(D) अन्तरिक्ष अभियान से



499. कर सुधार समिति का अध्यक्ष किसे न्युक्त किया गया था ?

(A) राजा चेलैया

(B) के० पी० नरसिम्ह

(C) प्रणव मुखर्जी

(D) एस० जानकीरमन



500. किस समिति ने कृषि जोतों पर कर लगाने की संस्तुति की थी ?

(A) राज समिति

(B) चेलैया समिति

(C) भुतलिंगम समिति

(D) वांचू समिति



501. कर सरंचना सम्बधि सुधारों के लिए गठित की गयी समिति थी ?

(A) केलकर समिति

(B) नरसिंहम समिति

(C) चेलैया समिति

(D) गाडगिल समिति



502. निम्न में से कौन-सी समिति भारत में निर्धनता में अनुमानों से सम्बन्धित रही है ?

(A) सुरेश तेंदुलकर समिति

(B) एस० पी० गुप्ता समिति

(C) लकड़ा वाला समिति

(D) विजय केलकर समिति



503. 1994 में जनसँख्या निति के लिए किस समिति का गठन किया गया था ?

(A) नाडकरणी समिति

(B) स्वामीनाथन समिति

(C) दांतेवाला समिति

(D) गोईपोरिया समिति



504. कौन-सी समिति औद्योगिक क्षेत्र के क्रियाकलापों से संबधित नहीं हिया ?

(A) वैद्यनाथ समिति

(B) गोस्वामी समिति

(C) दत्ता समिति

(D) हजारी समिति



505. औद्योगिक रुग्णता से संबधित समिति है ?

(A) गोस्वामी समिति

(B) तिवारी समिति

(C) उपर्युक्त दोनों

(D) इनमे से कोई नहीं



506. सार्वजानिक वितरण प्रणाली से सम्बन्धित समिति हिया ?

(A) मालेगाम समिति

(B) गोईपोरिया समिति

(C) सोधानी समिति

(D) वेणुगोपाल समिति



507. अप्रत्यक्ष कर से सम्बन्धित समिति है ?

(A) रेखी समिति

(B) सरकारिया समिति

(C) वांचू समिति

(D) चेलैया समिति



508. अप्रत्यक्ष कर से सम्बंधित नहीं है ?

(A) रेखी समिति

(B) वांचू समिति

(C) एल० के० झा समिति

(D) इनमे से सभी



509. भारत में गठित पहली सहकारी समिति थी ?

(A) कृषि समितियां

(B) गृह समितियां

(C) साख समितियां

(D) विपणन समितियां



510. नरसिम्हन रिपोर्ट का संबंध किसके पुनर्गठन से है ?

(A) बैंकिंग संस्थान

(B) बीमा उद्योग

(C) आयकर

(D) विक्रय कर



511. बी. के चतुर्वेदी कमेटी ने निम्नलिखित में से किससे संबंधित कार्य किया है ?

(A) कर सुधार और राजस्व में वृद्धि के उपाय

(B) परिसिमन अधिनियम की समीक्षा

(C) केंद्र राज्य संबंधो की समीक्षा

(D) तेल क्षेत्र में कीमत सुधार



512. निम्नलिखित समितियों में से किस समिति ने भारत में वित्तीय क्षेत्र सुधारों की जांच की और सुझाव दिए ?

(A) नरसिह समिति

(B) चेलैया समिति

(C) भगवती समिति

(D) आबिद हुसैन समिति



513. केलकर टास्क फ़ोर्स की सिफारिशों का संबन्ध किससे है ?

(A) व्यापार से

(B) विदेशी निवेश से

(C) बैंकिंग से

(D) करों से



514. राज कमेटी किससे सम्बन्धित थी ?

(A) लघु उद्योग से

(B) बैंकिंग से

(C) वृहत उद्योगों से

(D) कृषि से



515. भारत का वितीय वर्ष प्रारम्भ होता है ?

(A) 1 अप्रैल

(B) 1 दिसम्बर

(C) 1 जनवरी

(D) 1 मार्च



516. शून्य आधारित बजट का क्या अर्थ है ?

(A) हर बार बिलकुल नए सिरे से बजट तैयार करना

(B) असीमित घाटे की वित्त वयवस्था

(C) नए कार्यक्रमों का मूल्यांकन न करना

(D) अनित्पादक व्यय की कटौती न करना



517. शून्य आधारित तकनिकी किस देश की दें मानी जाती है ?

(A) भारत

(B) ब्रिटेन

(C) सं. रा. अ.

(D) फ़्रांस



518. सं. रा. अ. में शून्य आधारित बजट तकनीक को सर्वप्रथम कब अपनाया गया ?

(A) 1977 ई०

(B) 1877 ई०

(C) 1917 ई०

(D) 1967 ई०



519. भारत में शून्य आधारित बजट की किस वर्ष के वार्षिक बजट में अपनाया गया था ?

(A) 1987-88

(B) 1989-90

(C) 1986-87

(D) 1988-89



520. भारत में सर्वप्रथम किस राज्य में शून्य आधारित बजट तकनीक को अपनाया गया था ?

(A) कर्नाटक

(B) केरल

(C) तमिलनाडु

(D) आंध्र - प्रदेश



521. भारत में शून्य आधारित बजट प्रणाली कब अस्तित्व में आया ?

(A) सातवीं पंचवर्षीय योजना में

(B) नौवीं पंचवर्षीय योजना में

(C) चौथी पंचवर्षीय योजना में

(D) छठी पंचवर्षीय योजना में



522. वार्षिक वित्तीय विवरण (बजट) संसद के दोनों सदनों के समक्ष पहुँचाया जाता है ?

(A) उपराष्ट्रपति द्वारा

(B) वित्त मंत्री द्वारा

(C) राष्टृपति द्वारा

(D) अध्यक्ष द्वारा



523. केंद्र सरकार के बजट के चालू खाते में व्यय की सबसे बड़ी मद है ?

(A) सामाजिक योजनाओं पर व्यय

(B) ब्याज भुगतान

(C) प्रतिरक्षा ब्यय

(D) केन्द्रीय आयोजना



524. बहरत को अधिकतम कर आय प्राप्त होती है ?

(A) केन्द्रीय उत्पाद शुल्क से

(B) आय कर से

(C) निगम कर से

(D) आयात शुल्क से



525. केंद्र सरकार का गैर योजना व्यय का अंग नहीं है ?

(A) ब्याज भुगतान

(B) विज्ञान एवं तकनिकी विकास हेतु आवंटन

(C) पतिरक्षा व्यय

(D) परिदान का भुगतान



526. संघीय बजट को अधिनियम आय प्राप्त होती है ?

(A) कस्टम ड्यूटी से

(B) कॉर्पोरेट कर से

(C) आय कर से

(D) एक्साइज ड्यूटी से



527. निम्नलिखित में से कौन-सा स्त्रोत संघ सरकार का स्त्रोत नहीं है ?

(A) आयकर

(B) कार्पोरेट कर

(C) उत्पाद शुल्क

(D) व्यापार कर



528. राजकोषीय घाटे और बजटीय घाटे का अंतर किसके बराबर होता है ?

(A) प्राथमिक घाटा

(B) मूल्य ह्रास

(C) सार्वजनिक ऋण

(D) राजस्व घाटा



529. निम्नलिखित प्रत्यक्ष करों में से किस कर से सरकार को अधिकतम राजस्व की प्राप्ति होती है ?

(A) दान कर

(B) आय कर

(C) निगम कर

(D) सम्पति कर



530. संशोधित मूल्य वर्धित कर (MODVAT) का संबंध है ?

(A) आय कर

(B) उत्पाद शुल्क

(C) विक्री कर

(D) धन कर



531. भारत सरकार के बजट के कुल घाटे में किस घाटे का सबसे अधिक योगदान है ?

(A) प्राथमिक घाटा

(B) राजकोषीय घाटा

(C) राजस्व घटा

(D) आय-व्यय घाटा



532. सम्पदा कर भारत में पहली बार किस वर्ष से लागू किया गया ?

(A) 1976

(B) 1957

(C) 1948

(D) 1991



533. पेट्रोलियम से प्राप्त होने वाला मोम है ?

(A) जोजोबा मोम

(B) ह्वेल मोम

(C) कार्नोबा मोम

(D) पैराफिन मोम



534. निम्न धातुओं में सबसे हीन चालक कौन सा है ?

(A) सिल्वर

(B) सीसा

(C) स्वर्ण

(D) लोहा



535. मीना माता रोग का कारण है ?

(A) कैडमियम

(B) सीसा

(C) जस्ता

(D) पारा



536. सदर दीवानी अदालत की स्थापना ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के शासन काल में किसने की थी ?

(A) वेल्सले

(B) डौलहौजी

(C) वारेन हेस्टिंग्स

(D) कॉर्नवालिस



Post a Comment

Previous Post Next Post