इतिहास से जुड़ी जानकारी जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है। भारतीय इतिहास के सभी सामान्य ज्ञान के सवाल जो अक्सर परीक्षा में पूछे जाते हैं।

इतिहास सामान्य ज्ञान | History Quiz Questions

History Questions And Answers | इतिहास से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल | History GK Hindi

GK in Hindi ऐप डाउनलोड करें - Download Now

10,000+ CCC Exma MCQ ऐप डाउनलोड करें - Download Now

अपने शहर का न्यूज़पेपर फ्री में पढ़ें - Download Now


History GK

1. हड़प्पा सभ्यता की खोज किसने की थी ?

(A) दयाराम साहनी

(B) राखलदास बनर्जी

(C) एम. एम. वत्स

(D) अन्य



2. वह शासक जिसने एक सच्चे जैन मुनि की तरह उपवास के द्वार शरीर त्याग दिया कौन था ?

(A) बिन्दुसार

(B) अशोक

(C) चन्द्रगुप्त मौर्य

(D) अन्य



3. तराइन का प्रथम युद्ध (1191 ई.) किसके मध्य लड़ा गया ?

(A) मुहम्मद गौरी और भीम

(B) मुहम्मद गौरी और पृथ्वीराज तृतीय

(C) मुहम्मद गौरी और जयसिंह

(D) मुहम्मद गौरी और अजयपाल



4. बंगाल को मुगल साम्राज्य से पृथक् कर स्वतन्त्र किया ?

(A) मुर्शिद कुली खाँ

(B) सआदत खाँ

(C) सरफराज खाँ

(D) अन्य



5. विधवा पुनर्विवाह कानून कब बना ?

(A) 1853 ई. में

(B) 1856 ई. में

(C) 1863 ई. में

(D) 1865 ई. में



6. अंग्रेजों ने 'फूट डालो और शासन करो' की नीति कब अपनाई ?

(A) 1877 ई. में बाद

(B) 1833 ई. में बाद

(C) 1858 ई. में बाद

(D) 1799 ई. में बाद



7. इंगलैण्ड में गृहयुद्ध कितने वर्षों तक चला था ?

(A) चार वर्ष

(B) सात वर्ष

(C) दो वर्ष

(D) दस वर्ष



8. आर्य भारत में कहाँ से आए थे ?

(A) पश्चिम एशिया से

(B) पूर्व एशिया से

(C) केन्द्रीय एशिया से

(D) दक्षिण एशिया से



9. किस अवधि में रामायण एवं महाभारत की रचना हुई थी ?

(A) सिन्धु घाटी अवधि में

(B) द्रविड़ अवधि में

(C) वैदिक अवधि में

(D) आर्य अवधि में



10. गुप्त समाज की स्थापना किसने की थी ?

(A) हर्षवर्धन

(B) चन्द्रगुप्त

(C) समुद्रगुप्त

(D) ब्रह्यगुप्त



11. पानीपत की दूसरी लड़ाई किनके बीच हुई थी ?

(A) वैग्म खान और हेमू

(B) अकवर और मिर्जा हकीम

(C) अकवर और वैग्म खान

(D) अकवर और राणा प्रताप



12. मुहम्मद गौरी कहाँ का शासक था ?

(A) अफगानिस्तान

(B) इराक

(C) परशिया

(D) तुर्की



13. मस्तानी किस शासक की प्रेयसी थी ?

(A) वाजीराव पेशवा

(B) नाना साहब

(C) शाहू महराज

(D) शेरशाह



14. बिहार प्रदेश को किस मुस्लिम शासक ने सर्वप्रथम जीता था ?

(A) वावर

(B) खिलजी

(C) तुगलक

(D) चंगेज खान



15. मुगलकाल में सर्वप्रथम किस शहर में अंग्रेजों ने अपने कारखाने स्थापित किए ?

(A) मद्रास

(B) कलकत्ता

(C) मुंबई

(D) सूरत



16. पहली सहायक सन्धि कौन सी थी ?

(A) रुहेलखण्ड

(B) निजाम

(C) अवध

(D) झाँसी



17. कर्नाटक संगीत का पितामह किसे कहा जाता है ?

(A) मृत्तुस्वामी दीक्षितर

(B) त्यागराज

(C) पुरंदरदास

(D) स्वाति तिरुपाल



18. किसके शासन काल में प्रथम चीनी यात्री भारत में आया था ?

(A) समुद्रगुप्त

(B) चन्द्रगुप्त प्रथम

(C) हर्षवर्धन

(D) चन्द्रगुप्त द्वितीय



19. निम्नलिखित मुगल शासकों में से किसे 'प्रिन्स ऑफ बिल्डर्स' के नाम से पुकारा जाता है ?

(A) अकबर

(B) वावर

(C) शाहजहाँ

(D) जहांगीर



20. सिख समुदाय के अन्तिम गुरु थे ?

(A) गुरु अर्जुन देव

(B) गुरु तेग बहादुर

(C) गुरु गोविन्द सिंघ

(D) इनमें से कोई नहीं



21. कुचीपुड़ी नृत्य कहाँ आरम्भ हुआ था ?

(A) राजस्थान

(B) आंध्र प्रदेश में

(C) कर्नाटक

(D) पंजाब



22. चित्रकला की गांधार शैली का सूत्रपात्र किसके द्वारा किया गया था ?

(A) शैव सम्प्रदाय

(B) महायान सम्प्रदाय

(C) हीनायान सम्प्रदाय

(D) इनमें से कोई नहीं



23. ताजमहल की डिजायन तैयार करने वाला वास्तुकार कौन था ?

(A) इस्माइल

(B) उस्ताद ईसा

(C) मुहम्म्द हुसैन

(D) शाह अब्बास



24. बौद्धों के विश्वास के अनुसार गौतम बुद्ध का अगला अवतार किसे माना जाता है ?

(A) कल्कि

(B) अत्रेय

(C) मैत्रेय

(D) नागार्जुन



25. सम्राट अकबर ने निम्नलिखित में से किस महल का निर्माण फतेहपुर सीकरी में करवाया था ?

(A) मोतीमहल

(B) हीरामहल

(C) पंचमहल

(D) रंगमहल



26. कुतुबुमीनार के पास स्थित लौह स्तम्भ किस राजा ने बनवाया था ?

(A) चन्द्रगुप्त द्वितीय

(B) समुद्रगुप्त

(C) स्कन्दगुप्त

(D) रामगुप्त



27. स्वामी दयानन्द सरस्वती ने किस समाज की स्थापना की थी ?

(A) ब्रह्म समाज

(B) आर्य समाज

(C) प्रार्थना समाज

(D) दयानन्द वैदिक समाज



28. निम्नलिखित में से किसने इबादतखाना बनाया है ?

(A) अकबर

(B) औरंगजेब

(C) शाहजहाँ

(D) जहाँगीर



29. भारत की प्रथम महिला शासक बनी थी ?

(A) चाँद बीबी

(B) रजिया बेगम

(C) रानी लक्ष्मीबाई

(D) इनमें से कोई नहीं



30. टीपू सुल्तान कहाँ का शासक था ?

(A) हैदराबाद

(B) अहमद नगर

(C) मैसूर

(D) बीजापुर



31. भारत में प्रथम मुस्लिम आक्रमणकारी था ?

(A) महमूद गजनवी

(B) कुतुबुद्दीन ऐबक

(C) महमूद बिन कासिम

(D) महमूद गोरी



32. प्रथम भारतीय साम्राज्य स्थापित किया गया था ?

(A) कनिष्क द्वारा

(B) हर्ष द्वारा

(C) समुद्र गुप्त द्वारा

(D) चन्द्रगुप्त मौर्य द्वारा



33. किसके समाधि के कारण नान्देड़ गुरु द्वारा सिखों द्वारा पवित्र माना जाता है ?

(A) गुरु अमरदास की

(B) गुरु अंगद की

(C) गुरु अर्जुन देव की

(D) गुरु गोविन्द सिंह की



34. विख्यात सोमनाथ मन्दिर को किसने नष्ट किया ?

(A) मोहम्मद बिन कासिम

(B) सुल्तान महमूद

(C) कुतुबुद्दीन ऐबक

(D) मोहम्म्द गोरी



35. निम्नलिखित में से कौन सा सबसे पुराना स्मारक है ?

(A) कुतुबुमीनार

(B) ताजमहल

(C) अजन्ता गुफाएं

(D) खजुराहो



36. सिन्धु घाटी सभ्यता के लोग पूजा करते थे ?

(A) पशुपति की

(B) ब्रह्मा की

(C) विष्णु की

(D) इन्द्र की



37. त्रिपिटक धार्मिक ग्रन्थ हैं ?

(A) जैनों के

(B) हिन्दुओं के

(C) मुसलमानों के

(D) बौद्धों के



38. पानीपत की तीसरी लड़ाई कब हुई थी ?

(A) 1799

(B) 1761

(C) 1771

(D) 1769



39. मुगल साम्राज्य की नींव किस लड़ाई के बाद मानी जाती है ?

(A) पानीपत की प्रथम लड़ाई

(B) पानीपत की द्वितीय लड़ाई

(C) प्लासी की लड़ाई

(D) बक्सर की लड़ाई



40. मुगलवंश की स्थापना भारत में कब हुई ?

(A) 1455

(B) 1688

(C) 1526

(D) 1822



41. प्लासी का युद्ध कब लड़ा गया था ?

(A) 23 जून, 1757 ई.

(B) 26 जून, 1756 ई.

(C) 23 जून, 1759 ई.

(D) 27 जून, 1757 ई.



42. बक्सर का युद्ध कब आरम्भ हुआ था ?

(A) 1783 ई

(B) 1763 ई

(C) 1793 ई

(D) 1563 ई



43. दिल्ली का लाल किला किसने बनवाया था ?

(A) हुमायूँ

(B) अकबर

(C) शाहजहाँ

(D) शेरशाह



44. शिवाजी के प्रशासन में पेशवा किसे कहा जाता था ?

(A) रक्षामन्त्री

(B) धार्मिक मामलों का मन्त्री

(C) मुख्यमन्त्री

(D) न्यायमन्त्री



45. भारत की प्रथम पूर्णतः रंगीन फिल्म कौन सी थी ?

(A) आन

(B) राजा हरिश्चन्द्र

(C) आलमआरा

(D) झाँसी की रानी



46. वियना सम्मेलन कब हुआ था ?

(A) 1915 ई.

(B) 1820 ई.

(C) 1815 ई.

(D) 1920 ई.



47. किस देश को यूरोप का मरीज कहा जाता है ?

(A) फ्रांस को

(B) जर्मनी को

(C) इटली को

(D) तुर्की को



48. जर्मनी का एकीकरण कब पूरा हुआ ?

(A) 1849 ई. में

(B) 1890 ई. में

(C) 1870 ई. में

(D) 1871 ई. में



49. एक्ट ऑफ यूनियन किस वर्ष पारित हुआ ?

(A) 1699 में

(B) 1757 में

(C) 1707 में

(D) 1815 में



50. बोल्शेविक क्रांति कब हुई ?

(A) 1935

(B) 1917

(C) 1899

(D) 1950



51. नई आर्थिक नीति (NEP) का जन्मदाता था ?

(A) कर्ल मार्क्स

(B) स्टालिन

(C) लेनिन

(D) ट्राटस्की



52. अप्रैल थीसिस किसने तैयार की ?

(A) कर्ल मार्क्स

(B) ट्राटस्की

(C) लेनिन

(D) स्टालिन



53. लेलिन ने नई आर्थिक नीति की घोषणा कब की ?

(A) 1935

(B) 1921

(C) 1915

(D) 1929



54. लाल सेना का गठन किसने किया था ?

(A) कार्ल मार्क्स

(B) ट्राटस्की

(C) केरेंसकी

(D) स्टालिन



55. भारत में अंग्रेजी शिक्षा की शुरुआत किसने की थी ?

(A) मेकॉले ने

(B) कर्जन ने

(C) डलहौजी ने

(D) कार्नवालिस ने



56. राजा राममोहन राय को सरोकार नहीं था ?

(A) सती प्रथा की समाप्ति में

(B) विधवा पुनर्विवाह में

(C) संस्कृत की शिक्षा में

(D) इनमें से कोई नहीं



57. जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड के लिए कौन सा जनरल उत्तरदायी था ?

(A) जनरल विलियम बेंटिंक

(B) जनरल माउंटबेटन

(C) जनरल डायर

(D) जनरल डलहौजी



58. प्रथम मैसूर युद्ध किनके बीच लड़ा गया था ?

(A) ब्रिटिश और टीपू सुल्तान

(B) ब्रिटिश और हैदरअली

(C) ब्रिटिश और मीरजाफर

(D) ब्रिटिश और नवाब सिराजुद्दौला



59. सती प्रथा पर प्रतिबन्ध किसने लगाया था ?

(A) लॉर्ड डलहौजी

(B) लॉर्ड माउण्टबेटन

(C) लॉर्ड विलियम बेंटिंक

(D) लॉर्ड कर्जन



60. किस वर्ष में म्यांमार भारतवर्ष से अलग हुआ था ?

(A) 1950

(B) 1947

(C) 1937

(D) 1950



61. ब्रिटिश सरकार ने बंगाल विभाजन को प्रतिसहृत किस वर्ष किया था ?

(A) 1919

(B) 1927

(C) 1938

(D) 1945



62. जलियांवाला बाग की दुर्घटना किस सन् में हुई ?

(A) 1917

(B) 1919

(C) 1918

(D) 1935



63. 1911 तक बिहार निम्नलिखित में से किसके अन्तर्गत था ?

(A) बंगाल महाप्रान्त

(B) उत्तरी प्रान्त

(C) केन्द्रीय प्रान्त

(D) कलकत्ता प्रान्त



64. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्थापक कौन थे ?

(A) मौलाना आजाद

(B) सर सैयद अहमद

(C) मुहम्म्द अली जिन्ना

(D) डॉ. जाकिर हुसैन



65. चौरी-चौरा काण्ड किससे सम्बन्धित है ?

(A) असहयोग आन्दोलन

(B) सविनय अवज्ञा

(C) स्वदेशी

(D) जलियाँवाला बाग



66. प्रथम विश्व युद्ध के दौरान भारत में लोकप्रिय होने वाला आन्दोलन था ?

(A) अलगाववादी आन्दोलन

(B) स्वदेशी एवं बहिष्कार

(C) होमरूल

(D) इनमें से कोई नहीं



67. भारत में खोजा गया सबसे पहला पुराना शहर कौन-सा था ?

(A) सिंध

(B) हड़प्पा

(C) मोहनजोदड़ों

(D) पंजाब



68. सिंधुघाटी के लोग विश्वास करते थे ?

(A) मातृशक्ति

(B) कर्मकाण्ड

(C) आत्मा

(D) इनमें से कोई नहीं



69. आर्य शब्द का शाब्दिक अर्थ है ?

(A) वीर

(B) श्रेष्ठ या कुलीन

(C) विद्वान्

(D) योद्धा



70. निम्नलिखित में से किस फसल का ज्ञान वैदिक काल के लोगों को नहीं था ?

(A) चावल

(B) गेहूँ

(C) तम्बाकू

(D) ये सभी



71. वैदिक गणित का महत्त्वपूर्ण अंग है ?

(A) उपनिषद्

(B) अथर्ववेद

(C) शुल्व सूत्र

(D) शतपथ ब्राह्यण



72. किस वेद में प्राचीन वैदिक युग की संस्कृति के बारे में सूचना दी गई हैं ?

(A) ऋग्वेद

(B) सामवेद

(C) अथर्ववेद

(D) इनमें से कोई नहीं



73. वेदों की संख्या कितनी है ?

(A) 3

(B) 4

(C) 6

(D) 8



74. ऋग्वैदिक आर्यों का मुख्य व्यवसाय क्या था ?

(A) शिक्षा

(B) पशुपालन

(C) कृषि

(D) व्यवसाय



75. भारतीय संगीत का आदिग्रंथ किसे कहा जाता है ?

(A) सामवेद

(B) ऋग्वेद

(C) अथर्ववेद

(D) यजुर्वेद



76. प्रथम विधि निर्माता कौन हैं ?

(A) सेल्युकस

(B) चाणक्य

(C) मनु

(D) इनमें से कोई नहीं



77. कृष्ण भक्ति का प्रथम और प्रधान ग्रंथ कौन-सा है ?

(A) गीतगोविंद

(B) महाभारत

(C) श्रीमद्भागवतगीता

(D) इनमें से कोई नहीं



78. ऋग्वेद में संपत्ति का प्रमुख रूप क्या है ?

(A) भूमि

(B) गोधन

(C) गोधन और भूमि

(D) इनमें से कोई नहीं



79. पुराणों की संख्या कितनी है ?

(A) 20

(B) 16

(C) 18

(D) 11



80. वैदिक धर्म का मुख्य लक्षण इनमें से किसकी उपासना था ?

(A) पशुपति

(B) प्रकृति

(C) माता

(D) त्रिमूर्ति



81. किस देवता के लिए ऋग्वेद में पुरंदर शब्द का प्रयोग हुआ है ?

(A) वरुण

(B) इंद्र

(C) राम

(D) कृष्ण



82. शुल्वसूत्र किस विषय से संबंधित पुस्तक है ?

(A) गणित

(B) संस्कृत

(C) ज्योतिष

(D) ज्यामिति



83. 'असतो मा सदगमय' कहाँ से लिया गया है ?

(A) अथर्ववेद

(B) यजुर्वेद

(C) ऋग्वेद

(D) उपनिषद्



84. धर्मशास्त्रों में भूराजस्व की दर क्या है ?

(A) 1/2

(B) 1/4

(C) 1/6

(D) 1/5



85. प्राचीन भारत में निष्क नाम से क्या जाने जाते थे ?

(A) ताँवे

(B) स्वर्ण आभूषण

(C) चाँदी

(D) इनमें से कोई नहीं



86. योग दर्शन के प्रतिपादक हैं ?

(A) गौतम

(B) चाणक्य

(C) विदुर

(D) पंतजलि



87. उपनिषद् पुस्तकें किससे संबंधित है ?

(A) दर्शन

(B) धर्म

(C) योग

(D) इनमें से कोई नहीं



88. आरंभिक वैदिक साहित्य में सर्वाधिक वर्णित नदी है ?

(A) सिन्धु

(B) गंगा

(C) यमुना

(D) सरस्वती



89. कर्म का सिद्धांत किससे संबंधित है ?

(A) मीमांसा से

(B) वेदांत से

(C) न्याय से

(D) ये सभी



90. वैदिक युग में प्रभावित लोकप्रिय शासन प्रणाली थी ?

(A) गणतंत्र

(B) प्रजातंत्र

(C) राजा शासन

(D) वंशानुगत राजतंत्र



91. सबसे प्राचीन वेद कौन-सा है ?

(A) सामवेद

(B) ऋग्वेद

(C) अथर्ववेद

(D) यजुर्वेद



92. कोन-सा वेद अंशतः गद्य रूप में भी रचित है ?

(A) ऋग्वेद

(B) सामवेद

(C) अथर्ववेद

(D) यजुर्वेद



93. निम्नलिखित में से कोन-सी स्मृति प्राचीनतम है ?

(A) पाराशर स्मृति

(B) मनु स्मृति

(C) नारद स्मृति

(D) इनमें से कोई नहीं



94. आदि काव्य की संज्ञा किसे दी जाती है ?

(A) महाभारत

(B) श्रीमद्भागवतगीता

(C) रामायण

(D) गीतगोविंद



95. गायत्री मंत्र की रचना किसने की थी ?

(A) परीक्षित

(B) विश्वामित्र

(C) वशिष्ठ

(D) इनमें से कोई नहीं



96. हड़प्पावासी किस वस्तु के उत्पादन में सर्वप्रथम थे ?

(A) कपास

(B) जौ

(C) चावल

(D) गेहूँ



97. सिंधु सभ्यता का कौन-सा स्थान भारत में स्थित है ?

(A) लोथल

(B) हड़प्पा

(C) मोहनजोदड़ो

(D) इनमें से कोई नहीं



98. पालि ग्रंथों में गांव के मुखिया को क्या कहा जाता है ?

(A) ग्राम भोजक

(B) ग्रामपति

(C) मुखिया

(D) इनमें से कोई नहीं



99. नंद वंश का संस्थापक कौन था ?

(A) नागार्जुन

(B) धननंद

(C) महानंदनी

(D) इनमें से कोई नहीं



100. सिकंदर ने भारत पर कब आक्रमण किया ?

(A) 330 ई. पू.

(B) 325 ई. पू.

(C) 326 ई. पू.

(D) 300 ई. पू.



101. नंद वंश का अंतिम सम्राट कौन था ?

(A) महापद्यनंद

(B) घननंद

(C) कालाशोक

(D) इनमें से कोई नहीं



102. विश्व का पहला गणतंत्र वैशाली में किसके द्वारा स्थापित किया गया ?

(A) गुप्त

(B) लिच्छवी

(C) मौर्य

(D) नंद



103. पहला ईरानी शासक जिसने भारत के कुछ भाग को अपने अधीन किया था ?

(A) साइरस

(B) डेरियस

(C) कोम्बिसिस

(D) जेरसिस



104. त्रिपिटक धर्म ग्रंथ है ?

(A) बौद्धों का

(B) हिन्दुओं का

(C) सिक्खों का

(D) जैनों का



105. किस शासक ने बौद्धों के लिए विख्यात विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना की थी ?

(A) महिपाल

(B) धर्मपाल

(C) गोपाल

(D) देवपाल



106. महावीर का जन्म किस क्षत्रिय गोत्र में हुआ था ?

(A) शाक्य

(B) लिच्छवी

(C) जांत्रिक

(D) सल्लास



107. महावीर की माता कौन थी ?

(A) देवानंदी

(B) त्रिशला

(C) यशोदा

(D) इनमें से कोई नहीं



108. प्राचीनतम विश्वविद्यालय कौन था ?

(A) नालंदा

(B) वैशाली

(C) गांधार

(D) इनमें से कोई नहीं



109. भगवान् महावीर का प्रथम शिष्य कौन थे ?

(A) जमालि

(B) योसुद

(C) प्रभाष

(D) इनमें से कोई नहीं



110. आजीवक संप्रदाय के संस्थापक कौन थे ?

(A) उपालि

(B) मक्खलि गोसाल

(C) आनंद

(D) इनमें से कोई नहीं



111. तैमूर लंग ने किस वर्ष में भारत पर आक्रमण किया ?

(A) 1350 ई.

(B) 1600 ई.

(C) 1398 ई.

(D) इनमें से कोई नहीं



112. लोदी वंश का संस्थापक कौन था ?

(A) बहलोल लोदी

(B) सिकंदर लोदी

(C) इब्राहिम लोदी

(D) इनमें से कोई नहीं



113. महमूद गजनी किस वंश का था ?

(A) यामिनी

(B) तुगलक

(C) गुलाम

(D) इनमें से कोई नहीं



114. शून्य की खोज किसने की ?

(A) भास्कर

(B) आर्यभट्ट

(C) वराहमिहिर

(D) इनमें से कोई नहीं



115. प्राचीन भारत में निम्न में से कौन-सा विद्या-अध्ययन का केन्द्र नहीं था ?

(A) कोशाम्बी

(B) तक्षशिला

(C) विक्रमशिला

(D) ये सभी



116. किस विदेशी यात्री ने भारत का दौरा सबसे पहले किया था ?

(A) भास्कर

(B) मेगास्थनीज

(C) वसुमित्र

(D) इनमें से कोई नहीं



117. किस व्यक्ति को द्वितीय अशोक कहा जाता है ?

(A) हर्षवर्धन

(B) चन्द्रगुप्त मौर्य

(C) समुद्रगुप्त

(D) इनमें से कोई नहीं



118. हर्षवर्धन अपनी धार्मिक सभा कहाँ किया था ?

(A) प्रयाग

(B) वाराणसी

(C) मथुरा

(D) पेशावर



119. मिहिरकुल का संबंध था ?

(A) हूण

(B) कुषाण

(C) मौखरि

(D) गुप्त



120. बाणभट्ट किस सम्राट के राजदरबारी कवि थे ?

(A) कनिष्क

(B) कुमारगुप्त

(C) हर्षवर्धन

(D) इनमें से कोई नहीं



121. बाल विवाह की प्रथा आरंभ हुई ?

(A) गुप्त काल में

(B) कुषाण काल में

(C) मौर्य काल में

(D) इनमें से कोई नहीं



122. सोने के सर्वाधिक सिक्के किस काल में जारी किये गए थे ?

(A) गुप्त काल में

(B) कुषाण काल में

(C) मौर्य काल में

(D) हर्षवर्धन के काल में



123. किस गुप्तकालीन शासक को कविराज कहा जाता है ?

(A) चन्द्रगुप्त मौर्य

(B) कनिष्क

(C) समुद्रगुप्त

(D) कुमारगुप्त



124. गुप्त राजवंश किस लिए प्रसिद्ध था ?

(A) साम्राज्यवाद

(B) कला एवं स्थापत्य

(C) राजस्व एवं भूमि कर

(D) ये सभी



125. मुजरिस किस राज्य का प्रमुख बंदरगाह था ?

(A) चेर

(B) कदम्ब

(C) चोल

(D) इनमें से कोई नहीं



126. गुप्त वंश का संस्थापक कौन था ?

(A) श्रीगुप्त

(B) घटोत्कचगुप्त

(C) चन्द्रगुप्त

(D) इनमें से कोई नहीं



127. गुप्त शासकों की सरकारी भाषा थी ?

(A) पालि

(B) संस्कृत

(C) हिन्दी

(D) प्राकृत



128. प्राचीन भारत में निम्नलिखित में से कौन-सी एक लिपि दायीं ओर से बायी लिखी जाती थी ?

(A) खरोष्ठी

(B) शारदा

(C) नंदनागरी

(D) इनमें से कोई नहीं



129. भीमबेतका किसके लिए प्रसिद्ध है ?

(A) खनिज

(B) सोन नदी का उद्गम स्थल

(C) गुफाओं के शैलचित्र

(D) इनमें से कोई नहीं



130. निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्राचीन भारत में व्यापारियों का निगम था ?

(A) परिषद्

(B) मणिग्राम

(C) अष्टदिग्गज

(D) इनमें से कोई नहीं



131. मानव द्वारा सर्वप्रथम प्रयुक्त अनाज था ?

(A) चावल

(B) गेहूँ

(C) बाजरा

(D) जो



132. गुजरों को किस शासक ने पराजित किया ?

(A) राज्यवर्धन

(B) हर्षवर्धन

(C) भास

(D) चन्द्रगुप्त मौर्य



133. गौतम बुद्ध द्वारा भिक्षुणी संघ की स्थापना कहाँ की गयी थी ?

(A) सारनाथ में

(B) कपिलवस्तु में

(C) वैशाली में

(D) इनमें से कोई नहीं



134. गौतम बुद्ध ने अपना प्रथम उपदेश कहाँ दिया था ?

(A) कुशीनगर

(B) बोधगया

(C) वैशाली

(D) सारनाथ



135. बौद्ध धर्म एवं जैन धर्म दोनों के उपदेश किसके शासन काल में दिए गए थे ?

(A) अशोक

(B) बिन्दुसार

(C) अकबर

(D) बिम्बिसार



136. महावीर की मृत्यु कहाँ हुई थी ?

(A) कुलगुमलै

(B) पावापुरी

(C) लुम्बिनी

(D) इनमें से कोई नहीं



137. सिद्धार्थ को ज्ञान प्राप्ति कहाँ हुई थी ?

(A) सारनाथ

(B) गया

(C) वाराणसी

(D) कुशीनगर



138. भागवत संप्रदाय के विकास में किसका योगदान अत्यधिक था ?

(A) हिन्दू-यूनानी

(B) कुषाण

(C) पार्थियन

(D) गुप्त



139. महात्मा बुद्ध किस क्षेत्रीय कुल के थे ?

(A) जांत्रिक

(B) कोल्लि

(C) शाक्य

(D) कोसल



140. निम्नलिखित में से प्राचीनतम राजवंश कौन-सा है ?

(A) कुषाण

(B) मौर्य

(C) गुप्त

(D) कण्व



141. मौर्य साम्राज्य की स्थापना किसने की ?

(A) चन्द्रगुप्त मौर्य

(B) अशोक

(C) बिन्दुसागर

(D) ये सभी



142. मौर्य साम्राज्य में प्रचलित मुद्रा का नाम क्या था ?

(A) तोल

(B) दीनार

(C) पण

(D) काकणी



143. मौर्य काल में शिक्षा का सर्वाधिक प्रसिद्ध केन्द्र था ?

(A) नालंदा

(B) तक्षशिला

(C) वैशाली

(D) उज्जैन



144. सांची का स्तूप किसने बनवाया ?

(A) गौतम बुद्ध

(B) खरगोन

(C) अशोक

(D) चन्द्रगुप्त



145. श्री नगर की स्थापना किस मौर्य शासक ने की ?

(A) दशरथ

(B) बिन्दुसागर

(C) अशोक

(D) इनमें से कोई नहीं



146. कण्व वंश का संस्थापक कौन था ?

(A) नारायण

(B) सुशर्मा

(C) वसुदेव

(D) भुमिमित्र



147. पुरुषपुर निम्नलिखित में से किसका दूसरा नाम है ?

(A) पाटलिपुत्र

(B) पंजाब

(C) पेशावर

(D) पटना



148. चरक किसके राज-चिकित्सक थे ?

(A) अशोक

(B) चन्द्रगुप्त

(C) हर्षवर्धन

(D) कनिष्क



149. भारत में सर्वप्रथम स्वर्ण मुद्राएँ किसने चलाई ?

(A) कुषाण

(B) शक

(C) इण्डो-बैक्ट्रियन

(D) इनमें से कोई नहीं



150. भारतीय रंगमंच में यवनिका का शुभरंभ किसने किया ?

(A) यूनानियों ने

(B) पार्थियनों ने

(C) कुषाणों ने

(D) शकों ने



151. चरक और नागार्जुन किसके दरबार की शोभा थे ?

(A) अशोक

(B) कुमारगुप्त

(C) कनिष्क

(D) चन्द्रगुप्त मौर्य



152. निम्नलिखित में से किसने बड़े पैमाने पर स्वर्ण मुद्राएँ चलाई थी ?

(A) मौर्यों ने

(B) शुंगों ने

(C) ग्रीक वासियों ने

(D) कृषाण शासकों ने



153. भारतीयों के महान रेशम मार्ग किसने आरंभ कराया ?

(A) कुमारगुप्त

(B) कनिष्क

(C) अशोक

(D) मौर्य



154. शुंग वंश के बाद किस वंश ने भारत पर राज्य किया ?

(A) कण्व

(B) गुप्त

(C) सातवाहन

(D) कुषाण



155. किस चीनी जनरल ने कनिष्क को हराया था ?

(A) पान यंण

(B) पेन चाऔ

(C) हो टी

(D) शी हुआंग टी



156. प्राचीन भारत में निम्न में से किस एक ने नियमित रूप से सोने के सिक्के चलाए ?

(A) कुषाण

(B) सातवाहन

(C) शक

(D) इनमें से कोई नहीं



157. तमिल का गौरवग्रंथ जीवक चिन्तामणि किससे संबंधित है ?

(A) हिन्दू

(B) बौद्ध

(C) ईसाई

(D) जैन



158. निम्नलिखित राजवंशों में किसका उल्लेख संगम साहित्य में नहीं हुआ है ?

(A) चोल

(B) चेर

(C) कदम्ब

(D) पाण्ड्य



159. गुप्त वंश का वह राजा कौन था जिसने हूणों को भारत पर आक्रमण करने से रोका ?

(A) चन्द्रगुप्त

(B) स्कंदगुप्त

(C) समुद्रगुप्त

(D) इनमें से कोई नहीं



160. गुप्त काल के सर्वाधिक लोकप्रिय देवता कौन थे ?

(A) बुद्ध

(B) शिव

(C) विष्णु

(D) सूर्य



161. वह प्रथम भारतीय विद्वान् कौन था, जिसने गणित को एक पृथक विषय के रूप में स्थापित किया ?

(A) धन्वन्तरि

(B) आर्यभट्ट

(C) वराहमिहिर

(D) इनमें से कोई नहीं



162. दिलवाड़ा मंदिर कहाँ पर स्थित है ?

(A) इंदौर

(B) पारसनाथ पर्वत

(C) आबू पर्वत

(D) आबू पर्वत



163. खुजराहो स्थित मंदिर का निर्माण किसने किया था ?

(A) बुंदेला राजपूत

(B) सिंधिया

(C) चंदेल राजपूत

(D) होल्कर



164. लिंगराज मंदिर की नींव डाली थी ?

(A) नरसिंहदेव ने

(B) ययाति केसरी ने

(C) प्रताप रुद्रदेव ने

(D) केसरी ने



165. उस शासक का नाम क्या है जिसने विजय स्तम्भ का निर्माण कराया था ?

(A) राणा कुम्भा

(B) राणा सांगा

(C) राणा हमीर

(D) इनमें से कोई नहीं



166. सेन वंश का स्थापक था ?

(A) बल्लाल सेन

(B) सामंत सेन

(C) विजय सेन

(D) इनमें से कोई नहीं



167. पाल वंश का संस्थापक था ?

(A) धर्मपाल

(B) देवपाल

(C) गोपाल

(D) इनमें से कोई नहीं



168. अजयपाल संस्थापक थे ?

(A) अजमेर के

(B) भरतपुर के

(C) अलवर के

(D) इनमें से कोई नहीं



169. किसने सोमपुर महाविहार का निर्माण कराया था ?

(A) हर्ष

(B) धर्मपाल

(C) विजयसेन

(D) इनमें से कोई नहीं



170. विक्रमशिला शिक्षा केन्द्र के संस्थापक का नाम है ?

(A) देवपाल

(B) नरेन्द्रपाल

(C) धर्मपाल

(D) नयपाल



171. यादव सम्राटों की राजधानी कहाँ थी ?

(A) कल्याणी

(B) वारंगल

(C) देवगिरि

(D) इनमें से कोई नहीं



172. एलोरा गुफाओं का निर्माण कराया था ?

(A) चोलो ने

(B) पल्लवों ने

(C) पालों ने

(D) राष्ट्रकूटों ने



173. पल्लवों की राजधानी थी ?

(A) प्राकृत

(B) संस्कृत

(C) तमिल

(D) इनमें से कोई नहीं



174. चोल युग किसके लिए प्रसिद्ध था ?

(A) ग्रामीण सभाएँ

(B) लंका से व्यापर

(C) धार्मिक सभाएँ

(D) इनमें से कोई नहीं



175. चोल साम्राज्य का संस्थापक है ?

(A) आदित्य

(B) विजयालय

(C) राजेन्द्र

(D) राजराजा



176. रुद्राम्बा किस राजवंश की प्रसिद्ध महिला शासक थी ?

(A) यादव

(B) होयसाल

(C) काकतीय

(D) इनमें से कोई नहीं



177. किसने इक्तादारी प्रथा चलाई ?

(A) तुगलक

(B) इल्तुतमिश

(C) फिरोज

(D) इनमें से कोई नहीं



178. भारत में मुस्लिम राज का संस्थापक माना जाता है ?

(A) इल्तुतमिश

(B) बाबर

(C) मुहम्मद गोरी

(D) अकबर



179. किसने अपने आप को खलीफा घोषित किया था ?

(A) मुबारकशाह खल्जी

(B) महमूद गजनवी

(C) मुबारकशाह खल्जी

(D) ये सभी



180. कृष्णदेव राय किसके समकालीन थे ?

(A) हुमायूँ

(B) शेरशाह

(C) बाबर

(D) अकबर



181. रबर शब्द किस खेल से संबंधित है ?

(A) क्रिकेट

(B) फुटबॉल

(C) हॉकी

(D) शतरंज



182. पुरुषों की बैडमिंटन प्रतियोगिता है ?

(A) डेविस कप

(B) थॉमस कप

(C) डूरण्ड कप

(D) उबेर कप



183. आगरा नगर की स्थापना किसके द्वारा की गई थी ?

(A) मुहम्मद बिन तुगलक

(B) सिंकंदर लोदी

(C) फिरोज तुगलक

(D) इनमें से कोई नहीं



184. लोदी वंश का अंतिम शासक कौन था ?

(A) इब्राहिम लोदी

(B) दौलत खाँ लोदी

(C) सिकंदर लोदी

(D) बहलोल लोदी



185. विजयनगर साम्राज्य की स्थपना कब हुई थी ?

(A) 16 वीं सदी

(B) 15 वीं सदी

(C) 14 वीं सदी

(D) 13 वीं सदी



186. बहमनी राजाओं की राजधानी थी ?

(A) बीजापुर

(B) गुलबर्गा

(C) रायचूर

(D) बेलगाम



187. कृष्णदेव राय ने निम्नलिखित में से किसके साथ मैत्रीपूर्ण संबंध रखे थे ?

(A) फ्रेंच

(B) ब्रिटिश

(C) पुर्तगाली

(D) डच



188. किस सुल्तान ने अपनी आत्मकथा लिखी ?

(A) बलबन

(B) अलाउद्दीन खल्जी

(C) फिरोज तुगलक

(D) मुहम्मद -बिन -तुगलक



189. लोदी वंश का सर्वाधिक शक्तिशाली सुल्तान था ?

(A) सिकंदर लोदी

(B) बहलोल लोदी

(C) इब्राहिम लोदी

(D) इनमें से कोई नहीं



190. रजिया बेगम को सत्ताच्युत करने में किसका हाथ था ?

(A) तुर्की का

(B) मंगोलों का

(C) अरबों का

(D) अफगानों का



191. किसने भूमि मापने का पैमाना 'गज्ज-ए-सिकन्दरी' का प्रचलन किया ?

(A) सिकंदर महान

(B) सिकंदर लोदी

(C) सिकंदरशाह सूर

(D) इनमें से कोई नहीं



192. नहर निर्माण करनेवाला दिल्ली का प्रथम सुल्तान था ?

(A) गयासुद्दीन तुगलक

(B) फिरोज तुगलक

(C) बलबन

(D) इनमें से कोई नहीं



193. अलाई दरवाजा का निर्माण किस सुल्तान ने करवाया ?

(A) इल्तुतमिश

(B) अलाउद्दीन खल्जी

(C) बलबन

(D) इनमें से कोई नहीं



194. तैमूर के आक्रमण के बाद भारत में किस वंश का राज स्थापित हुआ ?

(A) सैय्यद वंश

(B) खिल्जी वंश

(C) तुगलक वंश

(D) लोदी वंश



195. मुहम्मद गोरी किस वंश का था ?

(A) शंसबनी

(B) गुलाम

(C) यामिनी

(D) खल्जी



196. निम्नलिखित में से कौन अपने को 'ईश्वर का अभिशाप' कहता था ?

(A) तैमूर लंग

(B) नादिरशाह

(C) चंगेज खाँ

(D) इनमें से कोई नहीं



197. प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल हम्पी किस जिले में स्थित है ?

(A) बीजापुर

(B) रायचुर

(C) बेल्लारी

(D) गुलबर्गा



198. विजयनगर साम्राज्य के वित्तीय व्यवस्था की मुख्य विशेषता क्या थी ?

(A) बंदरगाहों से आमदनी

(B) भूराजस्व

(C) मुद्रा प्रणाली

(D) अधिशेष लगान



199. 'इंकलाब' का नारा किसने दिया ?

(A) चन्द्रशेखर आजाद

(B) मोहम्मद इकबाल

(C) भगत सिंह

(D) सुभाष चन्द्र बोस



200. मुस्लिम लीग ने 'मुक्ति दिवस' मनाया था ?

(A) 1939 में

(B) 1940 में

(C) 1944 में

(D) इनमें से कोई नहीं



201. भारत की आजादी के समय कांग्रेस के अध्यक्ष कौन थे ?

(A) जवाहरलाल नेहरू

(B) जी. बी. कृपलानी

(C) महात्मा गाँधी

(D) इनमें से कोई नहीं



202. भारत एवं पाकिस्तान के बीच सीमांकन किसने किया था ?

(A) महात्मा गाँधी

(B) सर सीरिल रेडक्लिफ

(C) लारेन्स

(D) इनमें से कोई नहीं



203. किस वर्ष उड़ीसा बिहार से पृथक हुआ ?

(A) 1935 में

(B) 1930 में

(C) 1940 में

(D) 1955 में



204. सैडलर आयोग का संबंध किससे था ?

(A) न्याय

(B) शिक्षा

(C) पुलिस प्रशासन

(D) राजस्व प्रशासन



205. निम्न में से किसने सर्वप्रथम प्रेस सेंसरशिप लागू की थी ?

(A) जान एडम्स

(B) डलहौजी

(C) वेलेस्ली

(D) हेस्टिग्स



206. हंटर कमीशन की रिपोर्ट में किसके विकास पर विशेष जोर दिया गया था ?

(A) प्राथमिक शिक्षा

(B) उच्च शिक्षा

(C) बालिका शिक्षा

(D) इनमें से कोई नहीं



207. किसने कहा था, 'मेरी पीठ पर किया जाने वाला प्रहार ब्रिटिश साम्रज्य के ताबूत में एक कील सिद्ध होगी' ?

(A) भगत सिंह

(B) बाल गंगाधर तिलक

(C) चंद्रशेखर आजाद

(D) लाला लाजपत राय



208. 1932 के पूना समझौते के साथ किसका सीधा संबंध था ?

(A) भारतीय कृषक वर्ग

(B) भारतीय महिलायें

(C) भारतीय मजदूर वर्ग

(D) भारतीय दलित वर्ग



209. किसने प्रसिद्ध चिटगांव शस्त्रागार धावे को आयोजित किया था ?

(A) जे. एम. सेनगुप्त

(B) बटुकेश्वर दत्त

(C) सूर्य सेन

(D) लक्ष्मी सहगल



210. जयप्रकाश नारायण किस पार्टी से जुड़े थे ?

(A) किसान सभा

(B) कम्युनिस्ट पार्टी

(C) जस्टिस पार्टी

(D) सोशलिस्ट पार्टी



211. वर्ष 1946 में गठित अंतरिम कैबिनेट की अध्यक्षता किसने की ?

(A) वल्लभ भाई पटेल

(B) सी. राजगोपालाचारी

(C) जवाहरलाल नेहरू

(D) राजेन्द्र प्रसाद



212. निम्नलिखित में से किसने 'सोमप्रकाश' नामक समाचार पत्र शुरू किया ?

(A) राम मोहन राय

(B) सुरेन्द्र नाथ बनर्जी

(C) ईश्वर चंद्र विद्यासागर

(D) दयानंद सरस्वती



213. कांग्रेस के निम्नलिखित नेताओं में से कौन एक कैबिनेट मिशन योजना के पक्ष में पूरी तरह से था ?

(A) जवाहरलाल नेहरू

(B) महात्मा गाँधी

(C) सरदार पटेल

(D) इनमें से कोई नहीं



214. 'स्वदेश वाहिनी' के संपादक थे ?

(A) सी. एन मुदालियर

(B) सी. आर. रेड्डी

(C) के. रामकृष्ण पिल्लै

(D) इनमें से कोई नहीं



215. 1878 का वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट किसने रद्द किया ?

(A) लार्ड मिण्टो

(B) लार्ड लिटन

(C) लार्ड कर्जन

(D) लार्ड रिपन



216. भारत का राष्ट्रीय पंचांग किस संवत् पर आधारित है ?

(A) शक् संवत्

(B) विक्रम संवत्

(C) कलि संवत्

(D) इनमें से कोई नहीं



217. भूदान आंदोलन किसने प्रारंभ किया था ?

(A) महात्मा गाँधी

(B) राम मनोहर लोहिया

(C) विनोबा भावे

(D) जयप्रकाश नारायण



218. लाखबख्श के नाम से जाना जानेवाला भारतीय शासक कौन था ?

(A) अकबर

(B) कुतुबुद्दीन ऐबक

(C) बाबर

(D) इनमें से कोई नहीं



219. भारत में गुलाम वंश का स्थापक कौन था ?

(A) कैकूबाद

(B) आरामशाह

(C) कुतुबुद्दीन ऐबक

(D) इनमें से कोई नहीं



220. निम्नलिखित में से दिल्ली का पहला तुगलक सुल्तान कौन था ?

(A) गयासुद्दीन तुगलक

(B) फिरोज तुगलक

(C) मलिक तुगलक

(D) इनमें से कोई नहीं



221. पंजाब के हिन्दूसाही राजवंश को किसने स्थापित किया ?

(A) कल्लर

(B) महिपाल

(C) वसुमित्र

(D) जयपाल



222. अलबेरुनी किसके शासनकाल में इतिहासकार था ?

(A) बलबन

(B) मुहम्मद-बिन-तुगलक

(C) अकबर

(D) महमूद गजनवी



223. भारतीय इतिहास में बाजार नियमों / मूल्य नियंत्रण पद्धति की शुरुआत किसने की थी ?

(A) फिरोज शाह तुगलक

(B) शेरशाह सूरी

(C) अलाउद्दीन खल्जी

(D) इनमें से कोई नहीं



224. राज्य संबंधों में उलेमा के दखल का विरोध किस सुल्तान ने किया था ?

(A) बलबन ने

(B) अलाउद्दीन खल्जी ने

(C) फिरोज शाह तुगलक ने

(D) इनमें से कोई नहीं



225. मुहम्मद गोरी का अंतिम आक्रमण किसके विरुद्ध हुआ ?

(A) पंजाब के खोखर

(B) गजवानी

(C) करमाथी

(D) सोलंकी



226. तैमूर लंग ने किसके शासनकाल में भारत पर आक्रमण किया ?

(A) शेरशाह सूरी

(B) नासिरुद्दीन महमूद तुगलक

(C) अलाउद्दीन खल्जी

(D) इनमें से कोई नहीं



227. अमीर खुसरो ने किसके विकास में अग्रगामी की भूमिका निभाई ?

(A) अवधी

(B) खड़ी बोली

(C) भोजपुरी

(D) ब्रजभाषा



228. भारत में पोलो खेल का प्रचलन किया ?

(A) मुगलों ने

(B) यूनानियों ने

(C) मुगलों ने

(D) तुर्की ने



229. निम्नलिखित में से किस संगीत वाद्य को हिन्दू-मुस्लिम गान वाद्यों का सबसे श्रेष्ठ मिश्रण माना गया है ?

(A) वीणा

(B) ढोलक

(C) सारंगी

(D) सितार



230. कबीर के गुरु कौन थे ?

(A) नामदेव

(B) वल्लभाचार्य

(C) रामानंद

(D) रामानुज



231. संत कबीर का जन्म कहाँ हुआ था ?

(A) दिल्ली

(B) हैदराबाद

(C) मथुरा

(D) मगहर



232. भक्त तुकाराम कौन-से मुगल सम्राट के समकालीन थे ?

(A) अकबर

(B) जहाँगीर

(C) औरंगजेब

(D) बाबर



233. अद्वैतवाद के सिद्धांत के प्रतिपादक कौन थे ?

(A) रामानुज

(B) मध्वाचार्य

(C) विवेकानंद

(D) शंकराचार्य



234. किस संत ने ईश्वर को अपने पास अनुभव करने के लिए नृत्य एवं गीतों को माध्यम बनाया ?

(A) शंकर देव

(B) ज्ञान देव

(C) चंडी दास

(D) चैतन्य महाप्रभु



235. ब्रिटिश सरकार ने महात्मा गाँधी को जो उपाधि दी ही और जिसे उन्होंने असहयोग आंदोलन में वापस कर दिया था, वह थी ?

(A) हिन्द केसरी

(B) राय बहादुर

(C) द राइट ऑनरेबल

(D) कैसर-ए-हिन्द



236. भारत के राष्ट्रीय ध्वज का डिजाइन किसने तैयार किया था ?

(A) एनी बेसेंट

(B) सरोजनी नायडू

(C) मैडम भीखाजी कामा

(D) इनमें से कोई नहीं



237. व्यक्तिगत सत्याग्रह में विनोबा भावे को प्रथम सत्याग्रही चुना गया था, दूसरा सत्याग्रही कौन था ?

(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

(B) पं. जवाहर लाल नेहरू

(C) सरदार बल्लभ भाई पटेल

(D) इनमें से कोई नहीं



238. लार्ड हार्डिंग ने बंगाल विभाजन किस वर्ष रद्द किया ?

(A) 1905 ई. में

(B) 1907 ई. में

(C) 1911 ई. में

(D) 1912 ई. में



239. अलीपुर बमकांड में अरविंद घोष का बचाव किस वकील ने किया था ?

(A) बी. सी. पाल

(B) सी. आर. दास

(C) भूलाभाई देसाई

(D) मोतीलाल नेहरू



240. मुस्लिम लीग का प्रथम अध्यक्ष कौन था ?

(A) आगा खाँ

(B) हसन खाँ

(C) हमीद खाँ

(D) इनमें से कोई नहीं



241. 'अभिनव भारत' नामक अंग्रेज विरोधी संगठन की स्थापन की थी ?

(A) वी. डी. सावरकर ने

(B) सी. आर. दास ने

(C) सरदार भगत सिंह ने

(D) आर. जी. भण्डाकर ने



242. किसने मोहम्मद अली जिन्ना को ' हिन्दू-मुस्लिम एकता का दूत' कहा था ?

(A) सरोजिनी नायडू

(B) राजकुमारी अमृत कौर

(C) सरदार भगत सिंह

(D) एनी बेसेंट



243. सूरत की फूट के बाद कांग्रेस किसके हाथ में आ गई ?

(A) गरम दल वालों के

(B) नरम दल वालों के

(C) उग्रवादियों के

(D) इनमें से कोई नहीं



244. 'राजनीतिक स्वतंत्रता राष्ट्र की प्राणवायु है' यह कथन किसका है ?

(A) मोतीलाल नेहरू

(B) अरविंद घोष

(C) महात्मा गाँधी

(D) व्योमेश चन्द्र बनर्जी



245. गदर पार्टी की स्थापना कब हुई ?

(A) 1907 में

(B) 1913 में

(C) 1917 में

(D) 1929 में



246. किसने ऑल इंडिया मुस्लिम लीग की स्थापना की थी ?

(A) सैय्यद अहमद खां

(B) नवाब सलीमुल्लाह खां

(C) मोहम्मद इकबाल

(D) इनमें से कोई नहीं



247. किस भारतीय आंदोलन का शीर्ष गीत बना 'वंदे मातरम्' ?

(A) स्वदेशी आंदोलन

(B) असहयोग आंदोलन

(C) चम्पारण

(D) इनमें से कोई नहीं



248. निम्नलिखित में से किसे भारतीय 'अशांति के जनक' के रूप में जाना जाता है ?

(A) महात्मा गाँधी

(B) दादा भाई नौरोजी

(C) बाल गंगाधर तिलक

(D) ए. ओ. ह्यूम



249. 'लाल-बाल-पाल' त्रिगुट का कौन व्यक्ति भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष हुआ ?

(A) बिपिन चन्द्र पाल

(B) बाल गंगाधर तिलक

(C) लाला लाजपत राय

(D) इनमें से कोई नहीं



250. सिंधु सभ्यता का पत्तननगर कौन-सा था ?

(A) लोथल

(B) कालीबंगन

(C) रोपड़

(D) इनमें से कोई नहीं



251. जो चित्रकला के शत्रु हैं मैं उनका शत्रु हूँ -किस मुगल शासक ने कहा ?

(A) जहाँगीर

(B) औरंगजेब

(C) शाहजहाँ

(D) अकबर



252. मेवाड़ से युद्ध तथा चित्तौड़ की संधि किसके शासनकाल की महत्त्वपूर्ण उपलब्धि है ?

(A) औरंगजेब

(B) अकबर

(C) जहाँगीर

(D) शाहजहाँ



253. निम्नलिखित में से किस शासक का काल 'सगमरमर का काल' कहलाता है ?

(A) औरंगजेब

(B) जहाँगीर

(C) शाहजहाँ

(D) इनमें से कोई नहीं



254. किस मध्यकालीन भारतीय शासक ने पट्टा एवं कबूलियत की प्रथा आरंभ की थी ?

(A) शेरशाह

(B) मुहम्मद-बिन-तुगलक

(C) अकबर

(D) अलाउद्दीन खल्जी



255. राजपूताना के निम्न राज्यों में से किस एक ने अकबर की संप्रभुता स्वीकार नहीं की थी ?

(A) आमेर

(B) बीकानेर

(C) मारवाड़

(D) मेवाड़



256. एतामाद-उद्-दौला का मकबरा आगरा में किसने बनवाया ?

(A) नूरजहाँ

(B) अकबर

(C) शाहजहाँ

(D) जहाँगीर



257. मुगलकाल में निम्नलिखित बंदरगाहों में से किसको बाबुल मक्का कहा जाता है ?

(A) भड़ौच

(B) सूरत

(C) खम्भात

(D) कालीकट



258. पानीपत का प्रथम युद्ध कब हुआ ?

(A) 21 अप्रैल 1529

(B) 21 अप्रैल 1526

(C) 20 अप्रैल 1527

(D) 15 अप्रैल 1528



259. भारत में ग्रांड ट्रंक रोड बनवायी थी ?

(A) शेरशाह सूरी ने

(B) हुमायूँ ने

(C) अशोक ने

(D) अकबर ने



260. गुजरात विजय की यादगार में अकबर ने किसका निर्माण कराया था ?

(A) बुलंद दरवाजा

(B) सिद्दी बशीर

(C) जामा मस्जिद

(D) इनमें से कोई नहीं



261. पानीपत की दूसरी लड़ाई निम्नलिखित में से किसके बीच हुई थी ?

(A) राजपूत और मुगल

(B) सिकंदर और आदिल शाह

(C) बाबर और इब्राहिम लोदी

(D) अकबर और हेमू



262. 'दिन-ए-इलाही' नामक नया धर्म किसके द्वारा शुरू किया गया था ?

(A) जहाँगीर

(B) शाहजहाँ

(C) हुमायूँ

(D) अकबर



263. मुगल प्रशाशन व्यवस्था में मनसबदारी प्रणाली को किसने प्रारंभ किया ?

(A) जहाँगीर

(B) अकबर

(C) शाहजहाँ

(D) इनमें से कोई नहीं



264. अपने काल का महान संगीतज्ञ तानसेन किसके दरबार में थे ?

(A) बहादुरशाह

(B) जहाँगीर

(C) शाहजहाँ

(D) अकबर



265. मुगल काल की राजभाषा कौन थी ?

(A) हिन्दी

(B) फारसी

(C) अरबी

(D) उर्दू



266. सती प्रथा की भर्त्सना करनेवाला मुगल सम्राट था ?

(A) अकबर

(B) जहाँगीर

(C) बाबर

(D) हुमायूँ



267. किस युद्ध से भारत में मुगल राज्य की नीवं पड़ी ?

(A) तालीकोटा का युद्ध

(B) प्लासी का युद्ध

(C) हल्दीघाटी का युद्ध

(D) पानीपत का प्रथम युद्ध



268. निम्नलिखित में से किसने अकबर की जीवन-कथा लिखी थी ?

(A) अबुल फजल

(B) बीरबल

(C) फैजी

(D) इनमें से कोई नहीं



269. हुमायूँनामा किसने लिखा था ?

(A) मुमताज महल

(B) रोशनआरा बेगम

(C) गुलबदन बेगम

(D) जहाँआरा बेगम



270. अकबर के शासन में महाभारत का फारसी भाषा मेअनुवाद किया गया था, वह किस नाम से जाना जाता है ?

(A) रज्मनामा

(B) अकबरनामा

(C) इकबालनामा

(D) इनमें से कोई नहीं



271. अकबर के शाशन काल में भूराजस्व सुधारों के लिए कौन उत्तरदायी थी ?

(A) टोडरमल

(B) बिहारीमल

(C) जयसिंह

(D) बीरबल



272. अकबर द्वारा बनवाए गए उपासना-भवन का क्या नाम था ?

(A) इबादतखाना

(B) बुलंद दरवाजा

(C) दिवान-ए-खास

(D) इनमें से कोई नहीं



273. किसने मुगल साम्राज्य की राजधानी को आगरा से दिल्ली स्थानांतरित की ?

(A) बहादुरशाह

(B) अकबर

(C) शाहजहाँ

(D) जहाँगीर



274. अकबर के युवावस्था में उसका संरक्षक था ?

(A) फैजी

(B) अबुल फजल

(C) वैरम खाँ

(D) हेमू



275. निम्नलिखित में से किस स्थान पर नादिरशाह ने चढाई नहीं की थी ?

(A) करनाल

(B) कन्नौज

(C) दिल्ली

(D) लाहौर



276. किसने ऐसे बाग-बगीचे, जिसमें बहता पानी हो, के निर्माण की परंपरा की शुरुआत की थी ?

(A) बाबर

(B) शाहजहाँ

(C) जहाँगीर

(D) अकबर



277. राजा बीरबल की उपाधि किसे दी गई थी ?

(A) बनमाली दास

(B) राजा भगवान दास

(C) महेश दास

(D) इनमें से कोई नहीं



278. किस मुगल शासक का दो बार राज्यभिषेक हुआ ?

(A) शाहजहाँ

(B) औरंगजेब

(C) अकबर

(D) जहाँगीर



279. शेरशाह सूरी का मकबरा कहाँ स्थित है ?

(A) लाहौर

(B) दिल्ली

(C) आगरा

(D) सासाराम



280. अकबर का राज्याभिषेक कहाँ हुआ था ?

(A) कालानौर

(B) सीकरी

(C) आगरा

(D) इनमें से कोई नहीं



281. गुरु अर्जुनदेव समकालीन थे ?

(A) बाबर के

(B) शाहजहाँ के

(C) अकबर के

(D) जहाँगीर के



282. किस राजपूत वंश ने अकबर के सामने समर्पण नहीं किया ?

(A) परमार वंश

(B) चौहान वंश

(C) चंदेल वंश

(D) सिसोदिया वंश



283. किस मुगल शाशक को 'आलमगीर' कहा जाता था ?

(A) औरंगजेब

(B) जहाँगीर

(C) अकबर

(D) शाहजहाँ



284. सम्राट अकबर द्वारा किसको 'जरीकलम' की उपाधि से अलंकृत किया गया था ?

(A) मुहम्मद खाँ

(B) मीर सैयद अली

(C) अब्दुस्समद

(D) मोहम्मद हुसैन



285. हल्दीघाटी का युद्ध कब लड़ा गया ?

(A) 1550 ई. में

(B) 1576 ई. में

(C) 1650 ई. में

(D) 1701 ई. में



286. फैजी निम्नलिखित में से किसके दरबार में रहा ?

(A) दारा शिकोह

(B) बहादुरशाह

(C) अकबर

(D) हुमायूँ



287. किसके समय में मलिक मोहम्मद जायसी ने 'पद्मावत' की रचना की ?

(A) अकबर

(B) शाहजहाँ

(C) औरंगजेब

(D) शेरशाह



288. किसने चौसा की लड़ाई में हुमायूँ को पराजित किया था ?

(A) शिवाजी

(B) महाराणा प्रताप

(C) शेरशाह

(D) इनमें से कोई नहीं



289. हुमायूँ का मकबरा कहा है ?

(A) दिल्ली में

(B) काबुल में

(C) आगरा में

(D) इनमें से कोई नहीं



290. किस मुगल शासक ने दो बार शासन किया ?

(A) हुमायूँ

(B) जहाँगीर

(C) शाहजहाँ

(D) इनमें से कोई नहीं



291. भारत में बीबी का मकबरा स्थित है ?

(A) सीकरी में

(B) बीजापुर में

(C) हैदराबाद में

(D) औरंगाबाद में



292. किस युद्ध को जितने के बाद शेरशाह ने दिल्ली में अफगान सत्ता की स्थापना की ?

(A) कालिंजर का युद्ध

(B) चौसा का युद्ध

(C) बिलग्राम का युद्ध

(D) इनमें से कोई नहीं



293. निम्नलिखित भारतीय शाशकों में से अकबर के समकालीन कौन थी ?

(A) अहिल्याबाई

(B) मार्तण्ड वर्मा

(C) रानी दुर्गावती

(D) इनमें से कोई नहीं



294. शाहजहाँ ने निम्नलिखित में से किस शहर में मोती मस्जिद बनवाई थी ?

(A) आगरा

(B) अमरकोट

(C) जयपुर

(D) दिल्ली



295. किस मुगल बादशाह ने जजिया नामक कर पुनः लगाया ?

(A) औरंगजेब

(B) शेरशाह

(C) अकबर

(D) शाहजहाँ



296. शिवाजी ने मुगलों को किस संधि के द्वारा किलों को सत्तान्तरित किया ?

(A) पुणे

(B) पुरंदर

(C) तोरण

(D) चित्तौड़



297. दक्षिण में निम्नलिखित में से किसके शासन में मुगल साम्रज्य तमिल राज्य-क्षेत्र तक फैला ?

(A) औरंगजेब

(B) शाहजहाँ

(C) अकबर

(D) शेरशाह



298. दास्तान-ए-अमीर हम्जा का चित्रांकन किसके द्वारा किया गया ?

(A) मंसूर मीर

(B) अबुल हसन

(C) सैयद अली

(D) अब्दुस समद



299. ईरान के शाह और मुगल शासकों के बीच झगड़े की जड़ क्या थी ?

(A) कंधार

(B) कुंदुज

(C) गजनी

(D) काबुल



300. पटना को प्रांतीय राजधानी बनाया था ?

(A) इब्राहिम लोदी ने

(B) शहजादा अजीम ने

(C) शेरशाह ने

(D) इनमें से कोई नहीं



301. दिल्ली के लाल किले का निर्माण किसने करवाया था ?

(A) अकबर

(B) शाहजहाँ

(C) जहाँगीर

(D) नूरजहाँ



302. मुगल सम्राट अकबर के समय का प्रसिद्ध चित्रकार था ?

(A) अबुल फजल

(B) उस्ताद मंसूर

(C) बिशन दास

(D) दशवंत



303. निम्न में से किसने मुगलकाल में ऐतिहासिक विवरण लिखा ?

(A) गुलबदन बेगम

(B) जहाँआरा बेगम

(C) नूरजहाँ बेगम

(D) इनमें से कोई नहीं



304. जहाँगीर के दरबार में पक्षियों का सबसे बड़ा चित्रकार था ?

(A) मंसूर

(B) ख्वाजा अब्दुस्समद

(C) बसावन

(D) इनमें से कोई नहीं



305. किस बादशाह के अन्तगर्त मुगल सेना में सर्वाधिक हिन्दू सेनापति थे ?

(A) औरंगजेब

(B) शेरशाह

(C) अकबर

(D) शाहजहाँ



306. गुलबदन बेगम पुत्री थी ?

(A) हुमायूँ की

(B) बाबर की

(C) औरंगजेब की

(D) शाहजहाँ की



307. दिल्ली के प्रसिद्ध जामा मस्जिद का निर्माण किसने किया ?

(A) इब्राहिम लोदी

(B) शाहजहाँ

(C) नूरजहाँ

(D) जहाँगीर



308. साइमन कमीशन का भारत आगमन किस वर्ष हुआ ?

(A) 1912 में

(B) 1917 में

(C) 1928 में

(D) 1931 में



309. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का अस्तित्व किस वर्ष में आया ?

(A) 1912 में

(B) 1915 में

(C) 1918 में

(D) 1921 में



310. अकबर के काल में महाभारत की फारसी अनुवाद जिसके निर्देशन में हुआ, वह है ?

(A) उत्बी

(B) फैजी

(C) नाजिरी

(D) अबुल फजल



311. मुगल प्रशासन में जिले को किस नाम से जाना जाता है ?

(A) आहार

(B) सरकार

(C) सूबा

(D) दस्तूर



312. प्रसिद्ध संगीतज्ञ तानसेन का मकबरा स्थित है ?

(A) आगरा में

(B) जयपुर में

(C) झाँसी में

(D) ग्वालियर में



313. किस मुगल बादशाह को जिन्दा पीर कहा जाता था ?

(A) अकबर

(B) जहाँगीर

(C) शाहजहाँ

(D) औरंगजेब



314. अकबर द्वारा बनाई गई कौन-सी इमारत का नक्शा बौद्ध विहार की तरह है ?

(A) दीवान-ए-खास

(B) पंचमहल

(C) जोधाबाई का महल

(D) बुलंद दरवाजा



315. मुमताज महल का असली नाम था ?

(A) अर्जुमन्द बानो बेगम

(B) रोशन आरा

(C) लाडली बेगम

(D) इनमें से कोई नहीं



316. मुगलों ने नवरोज का त्यौहार लिया ?

(A) पारसियों से

(B) तुर्कों से

(C) मंगोलों से

(D) यहूदियों से



317. शेरशाह के बचपन का नाम था ?

(A) फरीद खाँ

(B) बहार खाँ

(C) हुसैन खाँ

(D) हसन खाँ



318. किस युद्ध को जीतने के बाद शेरशाह ने दिल्ली में द्वितीय अफगान राज्य की स्थपना की ?

(A) बिलग्राम का युद्ध

(B) कालिंजर का युद्ध

(C) चौसा का युद्ध

(D) इनमें से कोई नहीं



319. धरमत का युद्ध निम्न में से किनके बीच लड़ा गया ?

(A) मुहम्मद गोरी और जयचंद

(B) औरंगजेब और दारा शिकोह

(C) बाबर और अफगान

(D) इनमें से कोई नहीं



320. पिट्रा ड्यूरा का आरंभ किसने किया ?

(A) जहाँगीर

(B) औरंगजेब

(C) शाहजहाँ

(D) इनमें से कोई नहीं



321. जागीरदारी संकट सर्वप्रथम किस मुगल बादशाह के शासनकाल में उत्पन्न हुई ?

(A) बहादुरशाह

(B) जहाँगीर

(C) शाहजहाँ

(D) औरंगजेब



322. भारत में चिश्ती सिलसिले को किसने स्थापित किया ?

(A) सलीम चिश्ती

(B) शेख मुइनृद्दीन चिश्ती

(C) हमीदुद्दीन नागौरी

(D) इनमें से कोई नहीं



323. वह सूफी संत कौन था जो यह मानता था कि भक्ति संगीत ईश्वर के निकट पहुँचने का मार्ग है ?

(A) सैयद मुहम्मद

(B) बाबा फरीद

(C) शाह आलम बुखारी

(D) मुइनृद्दीन चिश्ती



324. सूफी सिलसिला मूलतः संबंधित है ?

(A) हिन्दुवाद

(B) बौद्धवाद

(C) इस्लाम

(D) सिक्खवाद



325. इस्लामी रहस्यवादी आंदोलन को कहा जाता है ?

(A) दीन-ए-इलाही

(B) सूफी आंदोलन

(C) तौहीद-ए-इलाही

(D) इनमें से कोई नहीं



326. निम्नलिखित सूफी में कौन संगीत के विरुद्ध था ?

(A) चिश्ती

(B) सुहरावर्दी

(C) नक्शबंदी

(D) कादिरी



327. सूफिया कलाम जी एक प्रकार का भक्ति संगीत है, विशेषता है ?

(A) गुजरात की

(B) राजस्थान की

(C) कश्मीर की

(D) इनमें से कोई नहीं



328. सूफी संत ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती किसके शासनकाल में राजस्थान आए थे ?

(A) पृथ्वीराज चौहान

(B) राणा कुंभा

(C) महाराणा प्रताप

(D) राणा सांगा



329. काव्याभिव्यक्ति के रूप में ऊर्दू का प्रयोग करनेवाला पहला लेखक था ?

(A) अमीर खुसरो

(B) बहादुरशाह जफर

(C) फैज

(D) मिर्जा गालिब



330. किसके द्वारा तृतीय बौद्ध संगीति को संरक्षण प्रदान किया गया ?

(A) कनिष्ठ

(B) उपालि

(C) महाकस्सप

(D) अशोक



331. बौद्ध ग्रंथ 'पिटकों' की रचना निम्नलिखित में से किस भाषा में की गई थी ?

(A) पालि

(B) संस्कृत

(C) अर्द्धमागधी

(D) प्राकृत



332. किस शासक के शासनकाल में नेपाल में बौद्ध धर्म का गमन हुआ था ?

(A) समुद्रगुप्त

(B) हर्षवर्धन

(C) चन्द्रगुप्त

(D) अशोक



333. सांची क्यों विख्यात है ?

(A) सबसे बड़ा बौद्ध स्तूप

(B) गुहा चित्रकारी

(C) अशोक के शिलालेख

(D) इनमें से कोई नहीं



334. बौद्ध धर्म ग्रहण करनेवाली पहली महिला कौन थी ?

(A) बिम्बा

(B) महामाया

(C) महाप्रजापति गौतमी

(D) यशोधरा



335. 'जातक' किसका ग्रंथ है ?

(A) वैष्णव

(B) शैव

(C) बौद्ध

(D) जैन



336. बुद्ध के गृहत्याग का प्रतीक है ?

(A) घोड़ा

(B) भेड़

(C) बैल

(D) हाथी



337. महावीर का मूल नाम था ?

(A) वर्धमान

(B) सिद्धार्थ

(C) गौतम

(D) इनमें से कोई नहीं



338. किसे 'एशिया की रोशनी' कहा जाता है ?

(A) अकबर को

(B) महात्मा गाँधी को

(C) गौतम बुद्ध को

(D) माओत्से तुंग को



339. जैन परंपरा के अनुसार महावीर कौन-से तीर्थंकर थे ?

(A) पहले

(B) दसवें

(C) अठारहवें

(D) चौबीसवें



340. जैन धर्म का आधारभूत बिन्दु है ?

(A) कर्म

(B) विराग

(C) अहिंसा

(D) निष्ठा



341. 'जियो और जीने दो' किसने कहा था ?

(A) महात्मा गाँधी

(B) महावीर स्वामी

(C) विनोबा भावे

(D) गौतम बुद्ध



342. निम्नलिखित में से कौन बुद्ध के जीवन काल में ही संघ प्रमुख होना चाहता था ?

(A) देवदत्त

(B) आनंद

(C) उपालि

(D) महाकस्सप



343. महावीर स्वामी का जन्म कहाँ हुआ था ?

(A) कुण्डग्राम में

(B) वैशाली में

(C) मगध में

(D) पाटलिपुत्र में



344. जैन धर्म में पूर्ण ज्ञान के लिए क्या शब्द है ?

(A) जिन

(B) निर्वाण

(C) कैवल्य

(D) रत्न



345. निम्नलिखित में से किस नगर में प्रथम बौद्ध संगीत आयोजित की गई थी ?

(A) नालंदा

(B) बोधगया

(C) राजगृह

(D) गया



346. वासुदेव कृष्ण की पूजा सर्वप्रथम किसने प्रारंभ की ?

(A) वैदिक आर्यों ने

(B) सात्वतों ने

(C) आभीरों ने

(D) तमिलों ने



347. स्यादवाद सिद्धांत है ?

(A) जैन धर्म का

(B) शैव धर्म का

(C) वैष्णव धर्म का

(D) लोकायत धर्म का



348. गौतम बुद्ध का जन्म कब हुआ था ?

(A) 558 ई. पू.

(B) 561 ई. पू.

(C) 563 ई. पू.

(D) 544 ई. पू.



349. बौद्ध शिक्षा का केन्द्र था ?

(A) सांची

(B) विक्रमशिला

(C) गया

(D) अजन्ता



350. भारत में सबसे प्राचीन विहार है ?

(A) उदन्तपुरी

(B) विक्रमशिला

(C) भाजा

(D) नालंदा



351. प्रथम जैन महासभा का आयोजन कहाँ हुआ था ?

(A) वल्लभी

(B) पावा

(C) आबू

(D) पाटलिपुत्र



352. निम्नलिखित में से कौन-सा एक अन्य तीनों के समकालिक नहीं था ?

(A) गौतम बुद्ध

(B) प्रसेनजित

(C) मिलिंद

(D) बिम्बिसार



353. महायान बौद्ध धर्म में बोधिसत्व अवलोकितेश्वर को और किस अन्य नाम से जानते हैं ?

(A) मंजुश्री

(B) वज्रपाणि

(C) मैत्रेय

(D) पद्यपाणि



354. जैन साहित्य को कहा जाता है ?

(A) निगम

(B) आगम

(C) बखार

(D) ग्रंथ



355. किसके समय में बौद्ध धर्म स्पष्टतः दो स्वतंत्र संप्रदायों 'हीनयान' एवं 'महायान' में विभाजित हुआ ?

(A) अशोक

(B) अजातशत्रु

(C) कनिष्क

(D) इनमें से कोई नहीं



356. 'योगाचार' या 'विज्ञानवाद' के प्रतिपादक थे ?

(A) मैत्रेयनाथ

(B) महाकस्सप

(C) अश्वघोष

(D) नागार्जुन



357. चाणक्य का अन्य नाम था ?

(A) विशाखदत्त

(B) विष्णुगुप्त

(C) भट्टस्वामी

(D) राजशेखर



358. वह शासक कौन था जिसने राजसिंहासन पर बैठने के लिए अपने बड़े भाई सुसीम की हत्या की थी ?

(A) अशोक

(B) सिमुक

(C) कनिष्क

(D) अजातशत्रु



359. निम्नलिखित में सम्राट अशोक की वह पत्नी कौन थी जिसने उसको प्रभावित किया था ?

(A) चारुलता

(B) चंडालिका

(C) कारुवाकी

(D) गौतमी



360. महान धार्मिक घटना 'महामस्तकाभिषेक' निम्नलिखित में से किससे संबंधित है और किसके लिए की जाती है ?

(A) महावीर

(B) बाहुबली

(C) बुद्ध

(D) नटराज



361. अनेकांतवाद निम्नलिखित में से किसका क्रोड़ सिद्धांत एवं दर्शन है ?

(A) बौद्ध मत

(B) वैष्णव मत

(C) सिक्ख मत

(D) जैन मत



362. चाणक्य किसका प्रधानमंत्री था ?

(A) चन्द्रगुप्त मौर्य

(B) अजातशत्रु

(C) अशोक

(D) इनमें से कोई नहीं



363. कलिंग विजय के उपरांत अशोक महान ने निम्नलिखित में से किस धर्म को अंगीकार कर लिया था ?

(A) जुडिज्म

(B) जैन

(C) हिन्दू

(D) बौद्ध



364. निम्नलिखित में वह व्यक्ति कौन है जिसका नाम 'देवान पियादशी' भी था ?

(A) मौर्य सम्राट चन्द्रगुप्त

(B) मौर्य सम्राट अशोक

(C) गौतम बुद्ध

(D) भगवान महावीर



365. चन्द्रगुप्त के शासन विस्तार में किसने मुख्य रूप से मदद की थी ?

(A) शुद्धोधन

(B) शूद्रक

(C) चाणक्य

(D) उमागुप्त



366. साँची किस कला व मूर्तिकला का निरूपण करता है ?

(A) जैन

(B) ईसाई

(C) मुस्लिम

(D) बौद्ध



367. निम्नलिखित में कौन मौर्य वंश का शासक नहीं है ?

(A) अजातशत्रु

(B) अशोक

(C) बिन्दुसार

(D) चन्द्रगुप्त मौर्य



368. निम्नलिखित में अशोक का उत्तराधिकारी कौन था ?

(A) कुणाल

(B) राहुल

(C) बिन्दुसार

(D) इनमें से कोई नहीं



369. नंद वंश के पश्चात मगध पर किस राजवंश ने शासन किया ?

(A) मौर्य

(B) कुषाण

(C) गुप्त

(D) शुंग



370. किसने पाटलिपुत्र को पोलिब्रोथा कहा ?

(A) स्ट्रैबो

(B) मेगास्थनीज

(C) प्लूटार्क

(D) एरियन



371. कौटिल्य द्वारा रचित अर्थशास्त्र कितने अधिकरणों में विभाजित है ?

(A) 11

(B) 12

(C) 15

(D) 17



372. किस वंश के शासकों ने 'क्षत्रप प्रणाली' का प्रयोग किया ?

(A) गुप्तों ने

(B) ईरानियों ने

(C) शकों ने

(D) हिन्द-यवनों ने



373. भारत में प्रथम बार सैनिक शासन व्यवहार में लाया गया ?

(A) ग्रीकों द्वारा

(B) पार्थियनों द्वारा

(C) मुगलों द्वारा

(D) शकों द्वारा



374. किस संग्रहालय में कुषाणकालीन मूर्तियों का संग्रह अधिक मात्रा में हैं ?

(A) मुम्बई संग्रहालय

(B) दिल्ली संग्रहालय

(C) मथुरा संग्रहालय

(D) मद्रास संग्रहालय



375. किसने उल्लेख किया है कि 'नंदों ने अपना कोष गंगा की धारा में छिपा रखा था' ?

(A) मामूलनार

(B) नक्कीरर

(C) तिरुवल्लुवर

(D) इनमें से कोई नहीं



376. गुप्त किसके सामंत थे ?

(A) कुषाणों के

(B) मौर्यों के

(C) सातवाहन के

(D) इनमें से कोई नहीं



377. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पहली बैठक किस शहर में हुई थी ?

(A) कलकत्ता

(B) इलाहाबाद

(C) अहमदाबाद

(D) बंबई



378. निम्नलिखित कांग्रेसी नेताओं में से किसको भारत का महान वृद्ध व्यक्ति कहा जाता है ?

(A) बाल गंगाधर तिलक

(B) मदन मोहन मालवीय

(C) दादाभाई नौरोजी

(D) महात्मा गाँधी



379. किस गवर्नर जनरल के कार्यकाल के दौरान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस बनी थी ?

(A) लार्ड विलियम बैंटिक

(B) लार्ड कर्जन

(C) लार्ड डफरिन

(D) लार्ड रिपन



380. भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम, 1904 किस वायसराय के काल में पारित किया गया था ?

(A) लार्ड विलियम बैंटिक

(B) लार्ड रिपन

(C) लार्ड डफरिन

(D) लार्ड कर्जन



381. भारतीय सिविल सेवा में चुनें गए पहले भारतीय का नाम था ?

(A) सरोजनी नायडू

(B) सी. आर. दस

(C) लाला लाजपत राय

(D) सत्येन्द्र नाथ टैगोर



382. इंडियन नेशनल कांग्रेस के स्थापक कौन थे ?

(A) व्यामेश चन्द्र बनर्जी

(B) महात्मा गाँधी

(C) एलन ओक्टोवियन ह्यूम

(D) माइकल ह्यूम



383. वह कौन-सा प्रथम भारतीय था, जो ब्रिटिश संसद के लिए निर्वाचित हुआ ?

(A) एस. एन. बनर्जी

(B) फिरोजशाह मेहता

(C) दादाभाई नौरोजी

(D) जी के गोखले



384. भारतीय संघ के संस्थापक कौन थे ?

(A) बाल गंगाधर तिलक

(B) दादाभाई नौरोजी

(C) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी

(D) मदन मोहन मालवीय



385. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना की गई ?

(A) 1865 में

(B) 1867 में

(C) 1885 में

(D) 1887 में



386. वर्ष 1905 के बंगाल विभाजन के समय वायसराय कौन था ?

(A) लार्ड कर्जन

(B) लार्ड मिण्टो

(C) लार्ड हार्डिंग

(D) लार्ड डफरिन



387. गदर पार्टी के एक प्रमुख नेता थे ?

(A) पी. मित्रा

(B) बिपिन चन्द्र पाल

(C) बी. जी. तिलक

(D) हरदयाल



388. 'स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और उसे मैं लेकर रहूँगा' - यह किसने कहा ?

(A) अरविंद घोष

(B) सुभाष चन्द्र बोस

(C) महात्मा गाँधी

(D) बाल गंगाधर तिलक



389. मॉर्ले-मिण्टो रिफॉम्र्स को किस वर्ष में प्रस्तुत किया गया था ?

(A) 1909

(B) 1919

(C) 1942

(D) 1955



390. भारत में गरमदलीय आंदोलन का पिता किसे कहा जाता है ?

(A) गोपाल कृष्ण गोखले

(B) वल्लभभाई पटेल

(C) बाल गंगाधर तिलक

(D) मोतीलाल नेहरू



391. निम्नलिखित में से कौन पहले एक क्रांतिकारी थे जो बाद में एक योगी और दार्शनिक बन गए ?

(A) अरविंदो घोष

(B) अगरकर

(C) लाला लाजपत राय

(D) बाल गंगाधर तिलक



392. 1916 ई. में मद्रास में होमरूल मूवमेंट के प्रवर्तक कौन थे ?

(A) टी. प्रकाशम

(B) सी. राजगोपालाचारी

(C) एनी बेसेंट

(D) महात्मा गाँधी



393. पंजाब केसरी का खिताब किसको दिया गया था ?

(A) भगत सिंह सरदार

(B) लाला लाजपत राय

(C) रणजीत सिंह

(D) बलदेव सिंह



394. महाराष्ट्र में गणपति उत्सव आरंभ करने का श्रेय किसको प्राप्त है ?

(A) वल्लभभाई पटेल

(B) बिपिन चन्द्र पाल

(C) शिवजी

(D) बाल गंगाधर तिलक



395. बंगाल विभाजन के विरुद्ध विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था ?

(A) सी. आर. दास ने

(B) सुभाष चन्द्र बोस ने

(C) अरुण आसफ अली ने

(D) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी ने



396. निष्क्रिय विरोध के सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया ?

(A) विपिन चन्द्र पाल

(B) महात्मा गाँधी

(C) अरविन्द घोष

(D) बाल गंगाधर तिलक



397. बिहार, बंगाल से अलग हुआ ?

(A) 1910 में

(B) 1912 में

(C) 1921 में

(D) 1947 में



398. अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी ?

(A) श्रीमती सरोजनी नायडू

(B) श्रीमती नेली सेनगुप्ता

(C) अरुणा आशफ अली

(D) श्रीमती एनी बेसेंट



399. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम मुस्लिम प्रेसीडेन्ट था ?

(A) रफी अहमद किदवई

(B) बदरुद्दीन तैयबजी

(C) अबुल कलाम आजाद

(D) इनमें से कोई नहीं



400. निम्नलिखित भारतीय नेताओं में कौन एक ब्रिटिश द्वारा इंडियन सिविल सर्विस से बर्खास्त किया गया था ?

(A) सत्येन्द्र नाथ टैगोर

(B) दत्त सुभाष चन्द्र

(C) बनर्जी आर. सी.

(D) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी



401. जगदीशपुर के राजा थे ?

(A) नाना साहब

(B) कुँवर सिंह

(C) लक्ष्मीबाई

(D) तात्या टोपे



402. 1857 के विद्रोह का नेतृत्व बिहार में किसने किया ?

(A) खान बहादुर खां

(B) रानी राम कुआंरि

(C) कुँवर सिंह

(D) तात्या टोपे



403. गडकरी विद्रोह का केन्द्र था ?

(A) बिहारशरीफ

(B) सिलहट

(C) सूरत

(D) कोल्हापुर



404. रानी लक्ष्मीबाई का मूल नाम क्या था ?

(A) जयश्री

(B) अहल्या

(C) मणिकर्णिका

(D) इनमें से कोई नहीं



405. वर्ष के विद्रोह के निम्न नेताओं में किसने सबसे पहले अपना बलिदान दिया ?

(A) मंगल पाण्डे

(B) कुँवर सिंह

(C) लक्ष्मीबाई

(D) नाना साहब



406. बिरसा मुण्डा का कार्य-क्षेत्र कौन-सा था ?

(A) राँची

(B) अलीपुर

(C) बलिया

(D) चम्पारन



407. अखिल भारतीय किसान सभा सर्वप्रथम कहाँ आयोजित की गई ?

(A) मद्रास

(B) पटना

(C) लखनऊ

(D) कलकत्ता



408. किसने नारा दिया मानव के लिए एक धर्म, एक जाति एक ईश्वर ?

(A) श्री नारायण गुरु

(B) महात्मा गाँधी

(C) ई वी, रामास्वामी नायकर

(D) ज्योतिबा फूले



409. बारदोली सत्याग्रह का नेतृत्व किसने किया ?

(A) राजेन्द्र प्रसाद ने

(B) जमनालाल बजाज ने

(C) वल्लभ भाई पटेल ने

(D) विनोबा भावे ने



410. निम्नलिखित में से किसकी स्थापना ज्योतिबा फूले ने की ?

(A) दलित वर्ग मिशन समाज

(B) दलित वर्ग मिशन समाज

(C) बहुजन समाज

(D) सत्यशोधक समाज



411. किस वायसराय के शासनकाल ने पहला फैक्ट्री अधिनियम पारित किया गया ?

(A) लार्ड कर्जन

(B) लार्ट लिटन

(C) लार्ड रिपन

(D) लार्ड कैनिंग



412. किस प्रदेश में ब्रिटिश के विरुद्ध बिरसा मुंडा का का संचलन रहा था ?

(A) पंजाब

(B) मणिपुर

(C) तराई

(D) छोटानागपुर



413. मुण्डाओं ने विद्रोह खड़ा किया ?

(A) 1885 में

(B) 1888 में

(C) 1890 में

(D) 1895 में



414. अखिल भारतीय व्यापार संघ कांग्रेस का प्रथम अध्यक्ष कौन था ?

(A) वी. वी. गिरी

(B) लाला लाजपत राय

(C) एस. ए. डांगे

(D) इनमें से कोई नहीं



415. खैरवार आदिवासी आंदोलन कब हुआ ?

(A) 1860 ई.

(B) 1874 ई.

(C) 1865 ई.

(D) 1877 ई.



416. मोपला आंदोलन कहाँ हुआ था ?

(A) तेलंगाना

(B) विदर्भ

(C) मराठवाड़ा

(D) मालाबार



417. पागलपंथी विद्रोह वस्तुतः एक विद्रोह था ?

(A) भीलों का

(B) कोलियों का

(C) गोण्डों का

(D) गारों का



418. कौन-सी घटना महाराष्ट्र में घटित हुई ?

(A) कोल विद्रोह

(B) संथाल विद्रोह

(C) रम्पा विद्रोह

(D) भील विद्रोह



419. नील आंदोलन का जमकर समर्थन करनेवाले हिन्दू पैट्रियाट के संपादक थे ?

(A) हेम चन्द्राकर

(B) दिगम्बर विश्वास

(C) हरिश्चन्द्र मुखर्जी

(D) दीनबंधु मित्र



420. भारत का बादशाह उस समय कौन था जब ब्रिटेन की ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना हुई थी ?

(A) जहाँगीर

(B) हुमायूँ

(C) अकबर

(D) औरंगजेव



421. निम्नलिखित यूरोपियनों में से कौन-सा एक स्वतंत्रता-पूर्व भारत में व्यापारी के रूप में सबसे अंत में आये ?

(A) डच

(B) पुर्तगाली

(C) फ्रांसीसी

(D) इंग्लिश



422. अकबर ने सर्वप्रथम वैवाहिक संबंध राजपूतों के जिस गृह से स्थापित किये, वह था ?

(A) बाबर

(B) औरंगजेब

(C) जहाँगीर

(D) अकबर



423. सिंधु सभ्यता के घर किससे बनाए जाते थे ?

(A) ईट से

(B) लकड़ी से

(C) पत्थर से

(D) बाँस से



424. हड़प्पा सभ्यता की खोज किस वर्ष में हुई थी ?

(A) 1935 ई.

(B) 1942 ई.

(C) 1901 ई.

(D) 1921 ई.



425. निम्नलिखित में से किस पदार्थ का उपयोग हड़प्पा काल की मुद्राओं के निर्माण में मुख्य रूप से किया गया था ?

(A) टेराकोटा

(B) लोहा

(C) ताबाँ

(D) कांसा



426. भारत में खोजा गया सबसे पहला पुराण शहर था ?

(A) पंजाब

(B) हड़प्पा

(C) मोहनजोदड़ो

(D) सिंघ



427. प्लासी की लड़ाई में अंग्रेजी सेना का नेतृत्व किसने किया ?

(A) राबर्ट क्लाइव ने

(B) वारेन हेस्टिंग्स ने

(C) हेक्टर मुनरो ने

(D) इनमें से कोई नहीं



428. बक्सर के युद्ध में अंग्रेजी सेना का नेतृत्व करने वाला था ?

(A) चार्ल्स आयर कूट ने

(B) राबर्ट क्लाइव ने

(C) हेक्टर मुनरो ने

(D) वारेन हेस्टिंग्स ने



429. ठगी प्रथा के उन्मूलन से संबद्ध गवर्नर जनरल थे ?

(A) बैंटिक

(B) रिपन

(C) डलहौजी

(D) कार्नवालिस



430. अंग्रेजों का सर्वाधिक विरोध किसने किया था ?

(A) राजपूतों ने

(B) मराठों ने

(C) सिक्खों ने

(D) मुगलों ने



431. टीपू सुल्तान की राजधानी थी ?

(A) मैसूर

(B) भाग्यनगर

(C) बंगलौर

(D) श्रीरंगपट्टनम



432. सिक्खों के सैन्य संप्रदायक खालसा पंथ का प्रवर्तन किसने किया ?

(A) हर किशन

(B) तेग बहादुर

(C) गोविंद सिंह

(D) हरराम



433. किस सिख गुरु ने गुरु नानक की जीवनी लिखी थी ?

(A) गुरु अंगददेव ने

(B) गुरु अर्जुनदेव ने

(C) गुरु रामदास ने

(D) गुरु अमरदास ने



434. रणजीत सिंह किस मिसल से संबंधित थे ?

(A) संधावालिया

(B) अहलूवालिया

(C) रामगढ़िया

(D) सुकरचकिया



435. किसकी समाधि के कारण नन्देर गुरुद्वारा सिक्खों द्वारा पवित्र माना जाता है ?

(A) गुरु रामदास

(B) गुरु गोविंद सिंह

(C) गुरु अर्जुनदेव

(D) गुरु अंगद



436. टीपू सुल्तान अंग्रेजों के साथ युद्ध में कब मारे गए थे ?

(A) 1857 ई.

(B) 1799 ई.

(C) 1899 ई.

(D) 1789 ई.



437. प्रशासनिक अव्यवस्था के आधार पर डलहौजी ने किस राज्य को ब्रिटिश साम्राज्य में मिलाया था ?

(A) उड़ीसा

(B) संयुक्त प्रांत

(C) बर्मा

(D) अवध



438. किस सिख गुरु ने विद्रोही राजकुमार खुसरों की सहायता धन एवं आशर्वाद से की थी ?

(A) गुरु हरगोविंद ने

(B) गुरु तेगबहादुर ने

(C) गुरु अर्जुनदेव ने

(D) गुरु गोविन्द सिंह ने



439. किसके शासनकाल में 'ब्लैक होल' दुर्घटना घटित हुई थी ?

(A) अलीवर्दी खाँ

(B) मीर कासिम

(C) सिराजुद्दौला

(D) मीर जाफर



440. अंग्रेजी शासन का प्रभाव किस क्षेत्र में अधिक पड़ा ?

(A) राजनीतिक

(B) मनावैज्ञानिक

(C) आर्थिक

(D) धार्मिक



441. भारत में प्रथम रेल लाइन निम्नलिखित में से किसने बिछवाई थी ?

(A) विलियम डडले

(B) जार्ज क्लार्क

(C) वारेन हेस्टिंग्स

(D) रोजर स्मिथ



442. भारत से ब्रिटेन की ओर 'सम्पत्ति के अपवहन' का सिद्धान्त किसने प्रतिपादित किया था ?

(A) गोपाल कृष्ण गोखले

(B) सुरेन्द्र नाथ बनर्जी

(C) दादाभाई नौरोजी

(D) लाला लाजपत राय



443. पंजाब के राजा रणजीत सिंह की राजधानी कहाँ थी ?

(A) अमृतसर

(B) पेशावर

(C) रावलपिंडी

(D) लाहौर



444. गोद प्रथा पर प्रतिबंध लगानेवाला गवर्नर जनरल था ?

(A) लार्ड डलहौजी

(B) विलियम बैटिक

(C) लार्ड हार्डिंग

(D) लार्ड वेलेस्ली



445. भारत में ब्रिटिश भूराजस्व प्रणाली का निम्नलिखित में से किसने अधिक लाभ प्राप्त किया ?

(A) बटाईदार

(B) कृषि-मजदूर

(C) जमींदार

(D) किसान



446. भारत में सबसे पहला-सूती वस्त्र मिल किस शहर में स्थापित किया गया था ?

(A) बंबई

(B) कोयम्बटूर

(C) अहमदाबाद

(D) सूरत



447. अंग्रेजों द्वारा सर्वप्रथम कहवा बागान लगाये गये थे ?

(A) चिकमंगलूर जनपद में

(B) नीलगिरि जनपद में

(C) वायनाड जनपद में

(D) कुर्ग जनपद में ;



448. भारत में अंग्रेजों के समय में प्रथम जनगणना किसके कार्यकाल में हुई ?

(A) लार्ड रिपन के

(B) लार्ड डफरिन के

(C) लार्ड मेयो के

(D) लार्ड लिटन के



449. भारत में आधुनिक शिक्षा का जन्मदाता किसे जाता है ?

(A) चार्ल्स ग्रांट

(B) जान मार्शन

(C) विलियम जोन्स

(D) मार्शमैन



450. आधुनिक भारत में हिन्दू धर्म में पहला सुधार आंदोलन था ?

(A) ब्रह्म समाज

(B) रामकृष्ण मिशन

(C) आर्य समाज

(D) इनमें से कोई नहीं



451. धर्म सभा के संस्थापक थे ?

(A) देवेन्द्रनाथ टैगोर

(B) केशवचन्द्र सेन

(C) दयानंद सरस्वती

(D) राधाकांत देव



452. स्वामी विवेकानंद का मूल नाम था ?

(A) बटुकेश्वर दत्त

(B) सुरेन्द्र दत्त

(C) कृष्ण दत्त

(D) नरेन्द्रनाथ दत्त



453. मुख्यतः किसके प्रयास से सती प्रथा का उन्मूलन हुआ ?

(A) ब्रिटिश

(B) महर्षि कर्वे

(C) धर्म प्रचारक

(D) राजा राममोहन राय



454. आर्य समाज किसके विरुद्ध है ?

(A) इस्लाम

(B) धार्मिक अनुष्ठान व मूर्ति पूजा

(C) हिन्दुत्व

(D) ईश्वर के अस्तित्व



455. युवा बंगाल आन्दोलन के नेता कौन थे ?

(A) देवेन्द्रनाथ टैगोर

(B) हेनरी विवियन डेरोजियो

(C) राजा राममोहन राय

(D) डेविड हेयर



456. किस धर्म सुधारक की मृत्यु भारत के बाहर हुई थी ?

(A) दयानंद सरस्वती

(B) रामकृष्ण परमहंस

(C) ज्योतिबा फूले

(D) राजा राममोहन राय



457. वहाबी आंदोलन का मुख्य केन्द्र था ?

(A) लखनऊ

(B) पटना

(C) तमिलनाडु

(D) मुंबई



458. भारत में दास प्रथा कब अवैध घोषित किया गया ?

(A) 1843 में

(B) 1853 में

(C) 1863 में

(D) 1873 में



459. किसे आधुनिक भारत का जनक कहते हैं ?

(A) भगत सिंह

(B) महात्मा गाँधी

(C) राजा राममोहन राय

(D) रामकृष्ण परमहंस



460. कूका आंदोलन को किसने संगठित किया ?

(A) गुरु रामदास गुरु नानक

(B) गुरु राम सिंह

(C) गुरु गोविन्द सिंह

(D) इनमें से कोई नहीं



461. 'वेदों की ओर लौटो' - यह नारा किसने दिया था ?

(A) ए. ओ. ह्यूम

(B) आर. पास दत्त

(C) माइकेल मधुसूदन दत्त

(D) एनी बेसेंट



462. निम्नलिखित में से कौन फरायजी विद्रोह का नेता था ?

(A) दादू मियां

(B) शमशेर गाजी

(C) आगा मुहम्मद रजा

(D) वजीर अली



463. देव समाज का संस्थापक निम्न में से कौन था ?

(A) वल्लभ भाई पटेल

(B) शिवनारायण अग्निहोत्री

(C) रामकृष्ण परमहंस

(D) दादाभाई नौरोजी



464. ब्रह्म समाज किस सिद्धांत पर आधारित है ?

(A) बहुदेववाद

(B) अद्वैतवाद

(C) अनीश्वरवाद

(D) एकेश्वरबाद



465. निम्न में से किसने कहा था : 'अच्छा शासन स्वशासन का स्थानापन्न नहीं है' ?

(A) स्वामी विवेकानंद

(B) रवीन्द्रनाथ टैगोर

(C) स्वामी दयानंद सरस्वती

(D) लोकमान्य तिलक



466. 'प्रार्थना समाज' के संस्थापक कौन थे ?

(A) स्वामी सहजानंद

(B) आत्माराम पांडुरंग

(C) स्वामी दयानंद सरस्वती

(D) इनमें से कोई नहीं



467. निम्नलिखित में से कौन-सा शहर चोल राजाओं की राजधानी था ?

(A) तंजौर

(B) त्रिचिरापल्ली

(C) मदुरै

(D) सांची



468. पांड्य साम्राज्य की राजधानी कहाँ थी ?

(A) कावेरीपट्टनम

(B) कांची

(C) मदुरै

(D) तिरुची



469. वह पुर्तगाली कौन था जिसने गोआ पर अधिकार किया था ?

(A) अल्फांसो डी अल्बुकर्क

(B) राबर्टो डी नोविली

(C) वास्को डी गामा

(D) इनमें से कोई नहीं



470. भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी का पहला गवर्नर-जनरल कौन था ?

(A) राबर्ट क्लाइव

(B) वारेन हेस्टिंग

(C) सर जान शोर

(D) इनमें से कोई नहीं



471. निम्नलिखित में किस यूरोपीय ने भारत में सबसे पहले अपना व्यापार फैलाया और प्रभावित किया ?

(A) ब्रिटिश

(B) पुर्तगाली

(C) डच

(D) फ्रेंच



472. वास्को डि गामा कहाँ का रहनेवाला था ?

(A) अमेरिका

(B) फ्रांस

(C) पुर्तगाली

(D) ब्रिटिश



473. वह अंग्रेज जिसने सम्राट जहाँगीर के दरबार में आकर भेट किया था ?

(A) सर टामस रो

(B) सर जान शेयर

(C) राल्टा बिता

(D) इनमें से कोई नहीं



474. सिख गुरुद्वारा सुधार अधिनियम कब पारित हुआ ?

(A) 1925 में

(B) 1930 में

(C) 1935 में

(D) 1945 में



475. स्वामी विवेकानंद किस स्थान पर हुए धार्मिक सम्मेलन से प्रसिद्ध हुए ?

(A) लंदन

(B) शिकागो

(C) बर्लिन

(D) पेरिस



476. 'वेदों में संपूर्ण सच्चाई निहित है' यह व्याख्या की गई ?

(A) स्वामी विवेकानंद द्वारा

(B) एस. राधाकृष्णन द्वारा

(C) स्वामी दयानंद सरस्वती

(D) स्वामी श्रद्धानंद द्वारा



477. राधा स्वामी सत्संग के संस्थापक कौन थे ?

(A) शिवदयाल साहब

(B) स्वामी श्रद्धानंद

(C) हरिदास स्वामी

(D) स्वामी सहजानंद



478. रामकृष्ण परमहसं का मूल नाम था ?

(A) गौरांग महाप्रभु

(B) नरेन्द्रनाथ दत्त

(C) गदाधर चट्टोपाध्याय

(D) निमाई पण्डित



479. रामकृष्ण मिशन का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?

(A) वेलुर

(B) वेल्लारी

(C) वेल्लौर

(D) इनमें से कोई नहीं



480. 'संवाद कौमुदी' पत्र के संपादक थे ?

(A) ईश्वर चन्द्र विद्यासागर

(B) रवीन्द्रनाथ टैगोर

(C) बंकिम चन्द्र चटर्जी

(D) राजा राममोहन राय



481. स्वामी दयानंद सरस्वती का मूल नाम था ?

(A) अभिशंकर

(B) मूल शंकर

(C) दया शंकर

(D) गौरी शंकर



482. ब्रह्म समाज की स्थापना की गई ?

(A) 1816 में

(B) 1820में

(C) 1828 में

(D) 1830 में



483. शारदामणी कौन थी ?

(A) रामकृष्ण परमहंस की पत्नी

(B) केशवचन्द्र सेन की पुत्री

(C) विवेकानंद की माँ

(D) इनमें से कोई नहीं



484. किस राज्य के शासक 'नवाब वजीर' कहलाते थे ?

(A) अवध के नवाब

(B) कर्नाटक के नवाब

(C) बंगाल के नवाब

(D) इनमें से कोई नहीं



485. किसने अपनी राजधानी मुर्शिदाबाद से मुंगेर स्थानान्तरित की ?

(A) अलीवर्दी खाँ

(B) मीर कासिम

(C) मीर जाफर

(D) सिराजुद्दौला



486. आदिग्रंथ किसने संकलित किया था ?

(A) गुरु नानक ने

(B) गुरु गोविन्द सिंह ने

(C) गुरु रामदास ने

(D) गुरु अर्जुन ने



487. महाराजा रणजीत सिंह के उत्तराधिकारी थे ?

(A) नौनिहाल सिंह

(B) हरि सिंह नलवा

(C) शेर सिंह

(D) खड़क सिंह



488. प्रसिद्ध चेतक घोड़ा किससे संबंधित है ?

(A) राणा प्रताप

(B) शिवजी

(C) लक्ष्मीबाई

(D) अकबर



489. बंगाल की निम्नलिखित फैक्ट्रियों में से एक जो पुर्तगालियों द्वारा स्थापित की गई थी ?

(A) बांदेल

(B) श्रीरामपुर

(C) हुगली

(D) चिनसुरा



490. भारत के समुद्री मार्ग की खोज किसने की ?

(A) कोलंबस

(B) टॉमस मूर

(C) वास्को डी गामा

(D) मैंगल्स



491. उस क्षेत्र की पहचान करें जहाँ से यूरोपवासियों को सर्वोत्तम शोर और अफीम प्राप्त होता था ?

(A) बिहार

(B) मद्रास

(C) बंगाल

(D) गुजरात



492. किसने कहा है कि मराठों का उदय आकस्मिक अग्निकांड की भांति हुआ ?

(A) ग्रान्ट डफ

(B) जदुनाथ सरकार

(C) आंद्रेविक

(D) इनमें से कोई नहीं



493. शिवजी के साम्राज्य की राजधानी कहाँ थी ?

(A) पुणे

(B) पुरन्दर

(C) कारवाड़

(D) रायगढ़



494. शिवजी का राज्याभिषेक कहाँ हुआ था ?

(A) कारवाड़

(B) रायगढ़

(C) रायचूर

(D) आगरा



495. किसके शासन काल में मराठा प्रमुख शम्भाजी की हत्या कर दी गई थी ?

(A) औरंगजेब

(B) अकबर

(C) जहाँगीर

(D) शाहजहाँ



496. अष्टप्रधान मंत्रिपरिषद किस शासक के शासनकाल में थी ?

(A) टीपू सुल्तान

(B) कृष्णदेव राय

(C) शिवाजी

(D) अकबर



497. आदिशंकर, जो बाद में शंकराचार्य बने उनका जन्म हुआ था ?

(A) कश्मीर में

(B) पश्चिमी बंगाल में

(C) आन्ध्र प्रदेश में

(D) केरल में



498. चैतन्य महापुरुष किस संप्रदाय से जुड़े थे ?

(A) गौड़ीय संप्रदाय

(B) श्री संप्रदाय

(C) वारकरी संप्रदाय

(D) इनमें से कोई नहीं



499. महाराष्ट्र में भक्ति संप्रदाय निम्नलिखित में से किसकी शिक्षाओं द्वारा फैला था ?

(A) संत तुकाराम

(B) चैतन्य महाप्रभु

(C) संत ज्ञानेश्वर

(D) इनमें से कोई नहीं



500. महमूद बेगड़ा किस राज्य का प्रसिद्ध सुल्तान था ?

(A) मालवा

(B) जौनपुर

(C) खानदेश

(D) गुजरात



501. कश्मीर का शासक, जो कश्मीर का अकबर नाम से जाना जाता है, वह है ?

(A) हैदरशाह

(B) जैनुल आबिदीन

(C) सिकंदर बुतशिकन

(D) शम्सुद्दीन शाह



502. विजयनगर किस नदी के तट पर स्थित है ?

(A) कावेरी

(B) तुंगभद्रा

(C) वाणगंगा

(D) कृष्णा



503. विजयनगर के महान साम्राज्य के अवशेष कहाँ पाए जाते हैं ?

(A) बीजापुर में

(B) बड़ौदा में

(C) हम्पी में

(D) गोलकुण्डा में



504. विजयनगर का प्रथम शासक कौन था जिसने पुर्तगालियों के साथ संधि की ?

(A) हरिहर

(B) कृष्णदेव राय

(C) देवराय

(D) बुक्का



505. चारमीनार का निर्माण किसने कराया था ?

(A) टीपू सुल्तान

(B) ओली कुतुबशाह

(C) हैदर अली

(D) औरंगजेब



506. गोलकुण्डा कहाँ अवस्थित है ?

(A) बीजापुर

(B) चेन्नई

(C) मैसूर

(D) हैदराबाद



507. हम्पी का खुला संग्रहालय किस राज्य में है ?

(A) कर्नाटक

(B) तमिलनाडु

(C) आंध्र प्रदेश

(D) राजस्थान



508. मीनाक्षी मंदिर कहाँ स्थित है ?

(A) मदुरई

(B) कोलकाता

(C) चेन्नई

(D) इनमें से कोई नहीं



509. कौन-सा सुल्तान नया धर्म चलाना चाहता था किन्तु उलेमाओं ने विरोध किया ?

(A) बलबन

(B) इल्तुतमिश

(C) अलाउद्दीन खल्जी

(D) इनमें से कोई नहीं



510. दिल्ली के सुल्तान बलबन का पूरा नाम था ?

(A) इल्तुतमिश बलबन

(B) जलालुद्दीन बलबन

(C) गयासुद्दीन बलबन

(D) इनमें से कोई नहीं



511. निम्न में से किस राजवंश के अन्तगर्त विजारत का चरमोत्कर्ष हुआ ?

(A) इल्बरी

(B) लोदी

(C) तुगलक

(D) खिल्जी



512. जवाबित थे ?

(A) राज्य कानून

(B) कृषि संबंधित कानून

(C) हिन्दुओं से संबंधित मामले

(D) इनमें से कोई नहीं



513. किसने सल्तनत काल में प्रचलित डाक व्यवस्था का विस्तृत विवरण दिया है ?

(A) अमीर खुसरो

(B) जियाउद्दीन बरनी

(C) इब्नबतूता

(D) फरिश्ता



514. रजिया सुल्तान किसकी बेटी थी ?

(A) इल्तुतमिश की

(B) मालिक काफूर

(C) नासिरुद्दीन की

(D) बलबन की



515. किसके शासन काल में सबसे अधिक मंगोल आक्रमण हुए ?

(A) फिरोज तुगलक

(B) बलबन

(C) अलाउद्दीन खल्जी

(D) इनमें से कोई नहीं



516. निम्नलिखित में से किस खल्जी शासक ने दिल्ली के राजसिंहासन पर बैठने के लिए अपने ससुर की हत्या कर दी थी ?

(A) अलाउद्दीन खल्जी ने

(B) जलालुद्दीन खल्जी ने

(C) कुतुबुद्दीन ऐबक ने

(D) इनमें से कोई नहीं



517. हड़प्पा के लोगों की सामाजिक पद्धति क्या थी ?

(A) उचित समतावादी

(B) जाति आधारित

(C) वर्ण आधारित

(D) इनमें से कोई नहीं



518. सिंधु सभ्यता का सर्वाधिक उपयुक्त नाम क्या है ?

(A) सिंधु घाटी सभ्यता

(B) हड़प्पा सभ्यता

(C) सिंधु सभ्यता

(D) इनमें से कोई नहीं



519. सिंधु सभ्यता में वृहत् स्नानागार पाया गया है ?

(A) हड़प्पा में

(B) कालीबंगा में

(C) मोहनजोदड़ों में

(D) लोथल में



520. सिंधु सभ्यता की मुद्रा में किस देवता के समतुल्य चित्रांकन मिलता है ?

(A) आद्य शिव

(B) आद्य इन्द्र

(C) आद्य विष्णु

(D) आद्य ब्रह्मा



521. हड़प्पा सभ्यता किस युग की थी ?

(A) नवपाषाण युग

(B) पुरापाषाण युग

(C) लौह युग

(D) कांस्य युग



522. प्रतिहार वंश का महानतम राजा कौन था ?

(A) नागभट्ट

(B) भोज

(C) वट्सराज

(D) दन्तिदुर्ग



523. जालिआंवाला घटना कहाँ हुई थी ?

(A) इलाहबाद

(B) अमृतसर

(C) सूरत

(D) लखनऊ



524. निम्नलिखित में से कौन-सी फसल हड़प्पाकालीन लोगों द्वारा उत्पादित नहीं की जाती थी ?

(A) जौ

(B) गेहूँ

(C) चावल

(D) दालें



525. हड़प्पा के मिट्टी के बर्तनों पर सामान्यतः किस रंग का उपयोग हुआ था ?

(A) नीला हरा

(B) नीला

(C) पांडु

(D) लाल



526. मांडा किस नदी के किनारे स्थित था ?

(A) सतलज

(B) रावी

(C) सिंधु

(D) चेनाब



527. कपिल मुनि द्वारा प्रतिपादित दार्शनिक प्रणाली है ?

(A) सांख्य दर्शन

(B) उत्तर-मीमांसा

(C) पूर्व-मीमांसा

(D) न्याय दर्शन



528. उपनिषद् काल के राजा अश्वपति शासक थे ?

(A) पांचाल के

(B) विदेह के

(C) काशी के

(D) केकय के



529. चरक संहिता नामक पुस्तक किस विषय से संबंधित है ?

(A) राजनीति

(B) धर्म

(C) अर्थशास्त्र

(D) चिकित्सा



530. किस वेद में जादुई माया और वशीकरण का वर्णन है ?

(A) यजुर्वेद

(B) अथर्ववेद

(C) सामवेद

(D) ऋग्वेद



531. ऋग्वेद का कौन-सा मंडल पूर्णतः सोम को समर्पित है ?

(A) सातवाँ मंडल

(B) आठवाँ मंडल

(C) नौवाँ मंडल

(D) दसवाँ मंडल



532. ऋग्वेद में सबसे पवित्र नदी किसे माना गया है ?

(A) सिन्धु

(B) शतुद्रि

(C) सरस्वती

(D) इनमें से कोई नहीं



533. वह स्रोत जिसमें पाटलिपुत्र के प्रशासन का वर्णन उपलब्ध है, वह है ?

(A) दिव्यावदान

(B) अशोक के शिलालेख

(C) इण्डिका

(D) अर्थशास्त्र



534. अशोक के शिलालेखों में प्रयुक्त भाषा है ?

(A) संस्कृत

(B) हिन्दी

(C) प्राकृत

(D) पालि



535. निम्नलिखित में किस मौर्य राजा ने दक्कन की विजय प्राप्त की थी ?

(A) अशोक

(B) कुणाल

(C) बिन्दुसार

(D) चन्द्रगुप्त



536. मेगास्थनीज ने भारतीय समाज को कितनी श्रेणियों में विभाजित किया ?

(A) चार

(B) पाँच

(C) छः

(D) सात



537. निम्न में से कौन-सा क्षेत्र अशोक के साम्राज्य में सम्मिलित नहीं था ?

(A) अफगानिस्तान

(B) कलिंग

(C) श्रीलंका

(D) बिहार



538. पाटलिपुत्र को किस शासक ने सर्वप्रथम अपनी राजधानी बनाई ?

(A) चन्द्रगुप्त मौर्य

(B) अशोक महान

(C) कनिष्क

(D) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य



539. पाटलिपुत्र में स्थित चन्द्रगुप्त का महल मुख्यतः बना था ?

(A) ईंटों का

(B) मिट्टी का

(C) पत्थर का

(D) लकड़ी का



540. जिसके ग्रंथ में चन्द्रगुप्त मौर्य का विशिष्ठ रूप से वर्णन हुआ है वह है ?

(A) शूद्रक

(B) अश्वघोष

(C) भास

(D) विशाखदत्त



541. सातवाहनों ने पहले स्थानीय अधिकारियों के रूप में काम किया था ?

(A) मौर्यों के अधीन

(B) चेरों के अधीन

(C) चोलों के अधीन

(D) नंदो के अधीन



542. निम्नलिखित में से वह महानतम कुषाण नेता कौन था, जो बौद्ध बन गया था ?

(A) वशिष्क

(B) कनिष्क

(C) विम कडफिसस

(D) इनमें से कोई नहीं



543. कुषाण काल के दौरान मूर्तिकला की गांधार शैली निम्नलिखित में से किसका मिश्रण है ?

(A) भारत-इस्लाम शैली

(B) भारत-ग्रीक शैली

(C) भारत-चीन शैली

(D) भारत-ईरान शैली



544. किस स्थान से अशोक के स्तंभ के लिए पत्थर लिया जाता था ?

(A) चुनार

(B) राजगृह

(C) इलाहाबाद

(D) कौशाम्बी



545. सर्वप्रथम रोम के साथ किन लोगों का व्यापार प्रारंभ हुआ ?

(A) कुषाणों का

(B) तमिलों एवं चेरों का

(C) वाकाटकों का

(D) शकों का



546. निम्नलिखित में से कौन कनिष्क के बौद्ध होने के लिए उत्तरदायी है?

(A) वसुमित्र

(B) अश्वघोष

(C) नागार्जुन

(D) बाणभट्ट



547. किस संगमयुगीन राज्य के संरक्षण में तेन संगमों का अयोजन किया गया ?

(A) चेर

(B) चोल

(C) पांडय

(D) पल्लव



548. गुप्त वंश के किस शासक ने सर्वप्रथम 'महाधिराज' की उपाधि धारण की ?

(A) श्रीगुप्त ने

(B) चन्द्रगुप्त १ ने

(C) घटोत्कचगुप्त ने

(D) समुद्रगुप्त ने



549. कवी कालिदास किसके राजकवि थे?

(A) चन्द्रगुप्त मौर्य

(B) समुद्रगुप्त

(C) चन्द्रगुप्त २ 'विक्रमादित्य'

(D) हर्ष



550. उत्तर - गुप्त युग में जो विश्वविद्यालय प्रसिद्ध हुआ , वह था-

(A) कांची

(B) तक्षशिला

(C) नालंदा

(D) वल्लभी



551. ऐरण अभिलेख का सम्बन्ध किस शासक से है ?

(A) ब्रह्मगुप्त

(B) चन्द्रगुप्त १

(C) चन्द्रगुप्त २

(D) भानुगुप्त



552. कौन-सा राजवंश हूणों के आक्रमण से अत्यंत विचलित हुआ ?

(A) मौर्य

(B) शुंग

(C) गुप्त

(D) कुषाण



553. सती प्रथा का पहला उल्लेख कहाँ से मिलता है ?

(A) भीतरगांव लेख से

(B) एरण अभिलेख से

(C) विलसद स्तंभ लेख से

(D) इनमें से कोई नहीं



554. 'हितोपदेश' के लेखक है?-

(A) बाणभट्ट

(B) भवभूति

(C) नारायण पंडित

(D) विष्णु शर्मा



555. 'नाट्यशास्त्र' शास्त्र की रचना किसने की ?

(A) वसुमित्र

(B) अश्वघोष

(C) भरत मुनि

(D) वात्सयायन



556. अंकोरवाट कहाँ स्थित है ?

(A) वियतनाम

(B) तिब्बत

(C) इंडोनेशिया

(D) कंबोडिया



557. पुरापाषाण काल में आदिमानव के मनोरंजन के साधन थे -

(A) शिकार

(B) जुआ

(C) संगीत

(D) घुड़सवारी



558. नालंदा विश्वविद्यालय किसलिए विश्व प्रसिद्ध था ?

(A) चिकित्सा विज्ञान

(B) तर्कशास्त्र

(C) बौद्धधर्म दर्शन

(D) रसायन विज्ञानं



559. आधुनिक मानव के हाल का पूर्वज है-

(A) जावा मनुष्य

(B) क्रो-मैग्नन मनुष्य

(C) नियंडरथल मनुष्य

(D) पेकिंग मानुष



560. आधुनिक देवनागरी लीलप का प्राचीनतम रूप है -

(A) खरोष्ठई

(B) ब्राह्मी

(C) प्राकृत

(D) पालि



561. संगम निम्न में से किससे संबंधित है ?

(A) व्यापारियों से

(B) प्रशासकों से

(C) विद्वानों से

(D) कलाकरों से



562. पुहर कावेरीपट्टनम की स्थापना किसने की ?

(A) करिकाल

(B) नेंडुजेलियन

(C) शेनगुट्टवन

(D) इनमें से कोई नहीं



563. गुप्त शासन के दौरान निम्नलिखित में ऐसा व्यक्ति कौन था जो एक महान खगोलविज्ञानी और गणितज्ञ था ?

(A) बाणभट्ट

(B) वराहमिहिर

(C) आर्यभट्ट

(D) भानुगुप्त



564. प्राचीनतम तमिल देवता मुरुगन किस वैदिक देवता के सदृश्य हैं ?

(A) विष्णु

(B) कार्तिकेय

(C) महेश

(D) ब्रह्या



565. गुप्त काल में उत्तर भारतीय व्यापार निम्नलिखित किस एक पत्तन से संचालित होता था ?

(A) भड़ौच

(B) कल्याण

(C) काम्ब्रे

(D) ताम्रलिप्ति



566. गुप्त शासकों द्वारा जारी किए गए चाँदी के सिक्के कहलाते थे ?

(A) रूपक

(B) पण

(C) दीनार

(D) कार्षापण



567. निम्न में किस काल में स्त्रियों की पुरुषों से बराबरी थी ?

(A) गुप्त काल से

(B) चोल काल से

(C) मौर्य काल से

(D) इनमें से कोई नहीं



568. नगरों का क्रमिक पतन किस काल की एक महत्त्वपूर्ण विशेषता थी ?

(A) प्रतिहार काल

(B) सातवाहन युग

(C) गुप्त काल

(D) राष्ट्रकूट



569. किस वंश के शासकों ने मंदिरों एवं ब्राह्यणों को सबसे अधिक ग्राम अनुदान में दिया था ?

(A) गुप्त वंश

(B) प्रतिहार

(C) राष्ट्रकूट

(D) पाल वंश



570. समुद्रगुप्त की सैनिक उपलब्धियों का वर्णन उसके किस अभिलेख में उपलब्ध है ?

(A) एरण के

(B) प्रयाग के

(C) नालंदा के

(D) गया के



571. उत्तर-गुप्त युग में जो विश्वविद्यालय प्रसिद्ध हुआ, वह था ?

(A) तक्षशिला

(B) कांची

(C) वल्लभी

(D) नालंदा



572. एरण अभिलेख का संबंध किस शासक से है ?

(A) ब्रह्यगुप्त

(B) भानुगुप्त

(C) चन्द्रगुप्त

(D) इनमें से कोई नहीं



573. भारतीय संस्कृति का स्वर्ण युग था ?

(A) मौर्य काल

(B) गुप्त काल

(C) चोल काल

(D) राजपूत काल



574. फाह्यान कहाँ के निवासी थे ?

(A) भूटान

(B) बर्मा

(C) चीन

(D) अमेरिका



575. मंदिर निर्माण कला का जन्म सर्वप्रथम कब हुआ ?

(A) गुप्त काल में

(B) सैंधव काल में

(C) मौर्य काल में

(D) कुषाण काल में



576. गुप्त काल की सोने की मुद्रा को कहा जाता था ?

(A) कार्षापण

(B) दीनार

(C) काकिनी

(D) निष्क



577. हर्षवर्धन के समय में कोन-सा चीनी तीर्थयात्री भारत आया था ?

(A) मेगास्थनीज

(B) फाह्यान

(C) इत्सिंग

(D) ह्वेनत्सांग



578. बंगाल का कौन-सा शासक हर्ष का समकालीन था ?

(A) शशांक

(B) भास्करवर्मा

(C) ध्रुवसेन

(D) इनमें से कोई नहीं



579. हर्ष के शासनकाल में उत्तर भारत का सबसे महत्त्वपूर्ण शहर कौन-सा था ?

(A) पाटलिपुत्र

(B) उज्जैन

(C) थानेश्वर

(D) कन्नौज



580. हर्ष की आत्मकथा किसने लिखी ?

(A) बाणभट्ट

(B) वराहमिहिर

(C) फिरदौसी

(D) इनमें से कोई नहीं



581. गुप्त राजा जिसने विक्रमादित्य की पदवी ग्रहण की थी ?

(A) समुद्रगुप्त

(B) कुमारगुप्त

(C) स्कंदगुप्त

(D) चन्द्रगुप्त



582. कन्नौज को सर्वप्रथम महत्ता प्रदान करनेवाले थे ?

(A) मौर्य

(B) कुषाण

(C) मौखरि

(D) गुप्त



583. निम्नलिखित में वह अंतिम बौद्ध राजा कौन था जो संस्कृत का महान विद्वान और लेखक था ?

(A) अशोक

(B) हर्षवर्धन

(C) कनिष्क

(D) बिम्बिसार



584. हवामहल कहाँ अवस्थित है ?

(A) बंगलौर

(B) जयपुर

(C) दिल्ली

(D) छत्तीसगढ़



585. बड़ा इमामबाड़ा कहाँ स्थित है ?

(A) आगरा

(B) इलाहाबाद

(C) पटना

(D) लखनऊ



586. निम्नलिखित में से कौन बीजगणित के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए विशेष रूप से जाना जाता है ?

(A) आर्यभट्ट

(B) लल्ल

(C) भास्कर

(D) ब्रह्यगुप्त



587. निम्नलिखित में से कौन सबसे प्राचीन वाद्ययंत्र है ?

(A) सितार

(B) वीणा

(C) सरोद

(D) तबला



588. गोविंद महल, जो हिन्दू वास्तुकला का अप्रतिम उदाहरण है, स्थित है ?

(A) दतिया में

(B) ग्वालियर में

(C) ओरछा में

(D) खजुराहो में



589. टीपू सुल्तान की मृत्यु कहाँ हुई थी ?

(A) कुर्ग में

(B) वांडीवाश में

(C) श्रीरंगपट्टनम में

(D) मैसूर में



590. सबसे अधिक निर्णायक युद्ध जिसने अंग्रेजों के भारत में प्रभुत्व को संस्थापित कर दिया था ?

(A) बक्सर का युद्ध

(B) पानीपत का तीसरा युद्ध

(C) प्लासी का युद्ध

(D) इनमें से कोई नहीं



591. विजय स्तंभ कहाँ स्थित है ?

(A) झाँसी

(B) सीकरी

(C) चित्तौड़गढ़

(D) इनमें से कोई नहीं



592. निम्नलिखित में से भारत पर पहली बार आक्रमण करने वाला कौन था ?

(A) अफगान

(B) अरब

(C) मंगोल

(D) तुर्क



593. राष्ट्रकूट साम्रज्य का संस्थापक कौन था ?

(A) दन्तिदुर्ग

(B) गोविन्द

(C) इंद्र

(D) अमोघवर्ष



594. विरुपाक्ष मंदिर का निर्माण किसने किया था ?

(A) चालुक्य

(B) सातवाहन

(C) वाकाटक

(D) पल्ल्व



595. पल्ल्वों के एकाश्मीय रथ मिलने का स्थान है ?

(A) पुरी

(B) आगरा

(C) कांचीपुरम

(D) महाबलिपुरम



596. होयसल की राजधानी का नाम क्या है ?

(A) वारंगल

(B) कृष्णागिरि

(C) द्वारसमुद्र

(D) देवगिरि



597. चोल राजाओं ने किस धर्म को संरक्षण प्रदान किया ?

(A) जैन धर्म

(B) वैष्णव धर्म

(C) शैव धर्म

(D) बौद्ध धर्म



598. निम्नलिखित में से किस शासक के पास एक शक्तिशाली नौसेना थी ?

(A) चोल

(B) पल्ल्व

(C) चेर

(D) पांड्य



599. पहाड़ी काटकर एलोरा के विश्वविख्यात कैलाशनाथ मंदिर का निर्माण कराया था ?

(A) चोल ने

(B) कदम्ब ने

(C) राष्ट्रकूट ने

(D) चेर ने



600. चोल काल में निर्मित नटराज की कांस्य प्रतिमाओं में देवाकृति प्रायः ?

(A) अष्टभुज है

(B) द्विभुज है

(C) चतुर्भुज है

(D) षट्भुज है



601. गुरु नानक का जन्म कहाँ हुआ था ?

(A) तलवंडी

(B) अमृतसर

(C) रोपड़

(D) मुल्तान



602. सिक्ख धर्म का संस्थापक किसे माना जाता है ?

(A) गुरु नानक

(B) गुरु गोविन्द सिंह

(C) तेगबहादुर

(D) अर्जुन देव



603. बंगाल और उड़ीसा में वैष्णवाद को लोकप्रिय बनाने का श्रेय किसे है ?

(A) चैतन्य

(B) नानक

(C) कबीर

(D) इनमें से कोई नहीं



604. किस सिक्ख गुरु की मृत्यु के लिए औरंगजेब जिम्मेदार है ?

(A) गुरु तेग बहादुर

(B) गुरु गोविंद सिंह

(C) गुरु अंगददेव

(D) गुरु रामदास



605. अकबर द्वारा बनाई गयी श्रेष्ठतम इमारतें पायी जाती हैं ?

(A) लाहौर के किले में

(B) फतेहपुर सीकरी में

(C) आगरा के किले में

(D) इलाहाबाद के किले में



606. प्रसिद्ध विजय विट्ठल मंदिर जिसके 56 तक्षित स्तंभ संगीतमय स्वर निकालते हैं, कहाँ अवस्थित है ?

(A) बेलूर

(B) श्रीरंगम

(C) हम्पी

(D) भद्राचलम



607. भक्ति आंदोलन के प्रारंभिक प्रतिपादक थे ?

(A) रामानुज आचार्य

(B) निम्बार्क आचार्य

(C) ज्ञानदेव

(D) इनमें से कोई नहीं



608. सिंधु घाटी सभ्यता के लोगों का मुख्य व्यवसाय क्या था ?

(A) व्यापर

(B) कृषि

(C) शिकार

(D) पशुपालन



609. हड़प्पा सभ्यता के निवासी थे ?

(A) ग्रामीण

(B) जनजातीय

(C) यायावर

(D) शहरी



610. निम्नलिखित में से कौन मूलतः जल या समुद्र का देवता था ?

(A) इंद्र

(B) नासत्य

(C) वरुण

(D) मित्र



611. अवेस्ता और ऋग्वेद में समानता है, अवेस्ता किस क्षेत्र से संबंधित है ?

(A) भारत से

(B) मिस्त्र से

(C) इजरायल से

(D) ईरान से



612. ऋग्वेद में अघन्य शब्द का प्रयोग किसके लिए किया गया था ?

(A) ब्राह्मण

(B) पुरोहित

(C) स्त्री

(D) गाय



613. मनुस्मृति मुख्यतया संबंधित है ?

(A) समाज व्यवस्था से

(B) अर्थशास्त्र से

(C) कानून से

(D) इनमें से कोई नहीं



614. सिकन्दर के आक्रमण के समय उत्तर भारत पर निम्नलिखित राजवंशों में किस एक का शासन था ?

(A) नन्द

(B) कण्व

(C) शुंग

(D) मौर्य



615. निम्नलिखित में से किस राज्य में गणतंत्रात्मक शासन व्यवस्था नहीं थी ?

(A) कुशीनगर के मल्ल

(B) वैशाली के लिच्छवी

(C) मगध

(D) कपिलवस्तु के शाक्य



616. निम्नलिखित में से कौन सबसे पूर्वकालिक जैन ग्रंथ कहलाता है ?

(A) बारह उपांग

(B) चौदह उपपूर्व

(C) बारह अंग

(D) चौदह पूर्व



617. निम्नलिखित में कौन-सी बात बौद्ध धर्म तथा जैन धर्म में समान नहीं है ?

(A) अहिंसा

(B) रीति-रिवाजों की अस्वीकृति

(C) आत्मदमन

(D) इनमें से कोई नहीं



618. चोलों द्वारा किसके साथ घनिष्ठ राजनीतिक तथा वैवाहिक संबंध स्थापित किया गया ?

(A) वेंगी के चालुक्य

(B) बादामी के चालुक्य

(C) कल्याणी के चालुक्य

(D) इनमें से कोई नहीं



619. दिल्ली सल्तनत की दरबारी भाषा थी ?

(A) उर्दू

(B) अरबी

(C) हिंदी

(D) फारसी



620. निम्नलिखित में से कौन-सा शासक गुलाम राजवंश से संबंधित है ?

(A) इल्तुतमिश

(B) शाहजहाँ

(C) अकबर

(D) हुमायूं



621. तौल की सबसे छोटी इकाई कौन है ?

(A) रत्ती

(B) द्रोण

(C) तोला

(D) माशा



622. पंजाब में भक्ति आंदोलन के अग्रदूत थे ?

(A) अर्जुन देव

(B) गुरु गोविन्द सिंह

(C) नानक

(D) तेगबहादुर



623. आदीना मस्जिद कहाँ स्थित है ?

(A) बंगाल में

(B) जौनपुर में

(C) गुजरात में

(D) इनमें से कोई नहीं



624. असम का चैतन्य किसी कहा जाता है ?

(A) लालगिर

(B) शिवनारायण

(C) दरिया साहेब

(D) शंकर देव



625. शिवजी के आध्यात्मिक गुरु कौन थे ?

(A) रामदास

(B) एकनाथ

(C) तुकाराम

(D) इनमें से कोई नहीं



626. किस इतिहासकार ने अकबर द्वारा प्रतिपादित दीन-ए-इलाही को एक धर्म कहा ?

(A) अबुल फजल

(B) निजामुद्दीन अहमद

(C) अब्दुल कादिर बदायूंनी

(D) इनमें से कोई नहीं



627. अकबर ने सर्वप्रथम वैवाहिक संबंध राजपूतों के जिस गृह से स्थापित किये, वह था ?

(A) बुंदेलों से

(B) कछवाहों से

(C) राठौड़ों से

(D) इनमें से कोई नहीं



628. अंग्रेजी शासनकाल में भारत का कौन-सा क्षेत्र अफीम उत्पादन के लिए प्रसिद्ध था ?

(A) बिहार

(B) द. भारत

(C) असम

(D) गुजरात



629. प्रार्थना समाज की स्थापना किसकी प्रेरणा के फलस्वरूप हुई ?

(A) केशवचन्द्र सेन

(B) विद्यासागर

(C) गोपाल हरि देशमुख

(D) देवेन्द्रनाथ टैगोर



630. स्वतंत्रता प्राप्ति के समय महात्मा गाँधी थे ?

(A) कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य

(B) कांग्रेस के अध्यक्ष

(C) कांग्रेस के सदस्य नहीं थे

(D) कांग्रेस के महासचिव



631. जलियांवाला बाग के नरसंहार के समय भारत का वायसराय कौन था ?

(A) लार्ड कैनिंग

(B) लार्ड चेम्सफोर्ड

(C) लार्ड कर्जन

(D) लार्ड रिपन



632. दांडी यात्रा में गांधीजी ने कितनी दुरी तय करके नमक कानून का विरोध किया था ?

(A) 248 कि. मी.

(B) 386 कि. मी.

(C) 284 कि. मी.

(D) 385 कि. मी.



633. स्वराज पार्टी की स्थापना किस वर्ष की गई थी ?

(A) 1919 में

(B) 1920 में

(C) 1923 में

(D) 1925 में



634. कौन आजाद हिन्द फौज से संबंधित नहीं है ?

(A) गुरदयाल सिंह ढिल्लो

(B) आर. सी. दत्त

(C) शाहनवाज खां

(D) जनरल मोहन सिंह



635. गांधीजी ने किस कानून को काला कानून कहा था ?

(A) रॉलेट एक्ट

(B) कम्युनल अवार्ड

(C) हंटर आयोग

(D) माण्टेग्यू घोषणा



636. कौन-सा भारतीय स्वतंत्र भारत का पहला गवर्नर-जनरल बना ?

(A) राजेंद्र प्रसाद

(B) सी. राजगोपालाचारी

(C) सरदार पटेल

(D) इनमें से कोई नहीं



637. गाँधी जी किस गोलमेज सम्मेलन में भाग लेने के लिए लंदन गए थे ?

(A) प्रथम गोलमेज सम्मेलन

(B) द्वितीय गोलमेज सम्मेलन

(C) तृतीय गोलमेज सम्मेलन

(D) इनमें से कोई नहीं



638. असहयोग आंदोलन शुरू करने के समय भारत के वायसराय कौन थे ?

(A) लार्ड हेस्टिंग्स

(B) लार्ड चेम्सफोर्ड

(C) लार्ड डलहौजी

(D) लार्ड कैनिंग



639. जनरल डायर की हत्या किसने की थी ?

(A) भगत सिंह

(B) नाथूराम गोडसे

(C) चंद्रशेखर आजाद

(D) उधम सिंह



640. महात्मा गाँधी के राजनीतिक गुरु थे ?

(A) मदन मोहन मालवीय

(B) लाला लाजपत राय

(C) गोपाल कृष्ण गोखले

(D) बाल गंगाधर तिलक



641. सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा के रचनाकर हैं ?

(A) रवीन्द्रनाथ टैगोर

(B) भगत सिंह

(C) रहमत अली

(D) इकबाल



642. दीनबंधु के नाम से कौन विख्यात था ?

(A) जी. इस. खरपड़े

(B) सी.एफ.एण्ड्रूज

(C) चितरंजन दास

(D) इनमें से कोई नहीं



643. महात्मा गाँधी की हत्या कब हुई थी ?

(A) 30 जनवरी 1947

(B) 30 जनवरी 1948

(C) 30 जनवरी 1946

(D) 30 जनवरी 1949



644. भारत एवं पाकिस्तान का विभाजन किस योजना के तहत हुआ था ?

(A) माउंटबेटन योजना

(B) चेम्सफोर्ड योजना

(C) वेवेल योजना

(D) क्रिप्स योजना



645. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सबसे अधिक समय तक अध्यक्ष कौन रहे ?

(A) अबुल कलाम आजाद

(B) डब्ल्यू सी. बनर्जी

(C) वल्लभ भाई पटेल

(D) दादाभाई नौरोजी



646. जालियांवाला बाग में गोली चलाने का आदेश दिया था ?

(A) लार्ड साइमन

(B) ओ. डायर

(C) कर्जन वायली

(D) रॉलेट



647. काकोरी ट्रेन डकैती कांड के नायक कौन थे ?

(A) राम प्रसाद बिस्मिल

(B) बरकतुल्ला

(C) भगत सिंह

(D) इनमें से कोई नहीं



648. स्वतंत्र भारत के प्रथम महाराज्यपाल कौन थे ?

(A) लार्ड एटली

(B) राजेंद्र प्रसाद

(C) लार्ड माउंटबैटन

(D) इनमें से कोई नहीं



649. वर्ष 1919 में जलियांवाला बाग हत्याकांड कहाँ पर हुआ ?

(A) अमृतसर

(B) कलकत्ता

(C) चंडीगढ़

(D) नागपुर



650. नमक सत्याग्रह किस ईस्वी में प्रारंभ हुआ था ?

(A) 1930 में

(B) 1932 में

(C) 1928 में

(D) 1944 में



651. कौन-सी पुस्तक जवाहर लाल नेहरू लिखी गई है ?

(A) डिस्कवरी ऑफ़ इण्डिया

(B) इण्डिया विन्स फ्रीडम

(C) ए पैसेज टू इण्डिया

(D) इनमें से कोई नहीं



652. इण्डियन लिबरल फेडरेशन की स्थापना किसने की थी ?

(A) सी. आर. दास

(B) चंद्रशेखर आजाद

(C) महात्मा गाँधी

(D) एस. एन. बनर्जी



653. भारत छोड़ो आंदोलन का नेतृत्व किया था ?

(A) महात्मा गाँधी ने

(B) बी. आर. अंबेडकर ने

(C) जवाहर लाल नेहरू ने

(D) इनमें से कोई नहीं



654. करो या मरो का मन्त्र किसने दिया ?

(A) पी. सी. राय

(B) जे. सी. बोस

(C) सी. वी. रमन

(D) महात्मा गाँधी



655. निम्नलिखित में से किसने भारतीय राष्ट्रीय करांची के करांची अधिवेशन की अध्यक्षता की ?

(A) जवाहरलाल नेहरू

(B) वल्ल्भ भाई पटेल

(C) एस. सी. बोस

(D) जे. एम. सेनगुप्त



656. निम्न में से किस आंदोलन में सरदार वल्ल्भभाई पटेल ने मुख्य भूमिका निभाई ?

(A) दाड़ी मार्च

(B) बिजौलिया आंदोलन

(C) बारदोली सत्याग्रह

(D) इनमें से कोई नहीं



657. भारत के स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान महात्मा गाँधी द्वारा स्थापित साबरमती आश्रम किस नगर के बाहर स्थित है ?

(A) गांधीनगर

(B) राजकोट

(C) वर्धा

(D) अहमदाबाद



658. त्रिपुरा संकट की समाधि के बाद कांग्रेस का अध्यक्ष किसे चुना गया ?

(A) जवाहरलाल नेहरू

(B) सरदार पटेल

(C) राजेंद्र प्रसाद

(D) इनमें से कोई नहीं



659. कितने सुझाव दिया था कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को समाप्त कर दिया जाय ?

(A) महात्मा गाँधी ने

(B) जय प्रकाश नारायण ने

(C) जे. बी. कृपलानी ने

(D) इनमें से कोई नहीं



660. भारतीय मुसलमानों के पृथक राज्य के लिए पाकिस्तान शब्द का प्रयोग सबसे पहले किसने किया ?

(A) चौधरी रहमत अली

(B) मुहम्मद इक़बाल

(C) आग खां

(D) इनमें से कोई नहीं



661. निम्नलिखित में से कौन-सी कृति रवीन्द्रनाथ टैगोर की नहीं है ?

(A) चित्रा

(B) चित्रांगदा

(C) कपालकुंडला

(D) इनमें से कोई नहीं



662. भारत में जब क्रिप्स मिशन आया उस समय भारत का वायसराय कौन था ?

(A) लार्ड विलिंगडन

(B) लार्ड लिनलिथगो

(C) लार्ड वेलेस्ली

(D) लार्ड एमहर्स्ट



663. गांधीजी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष कितनी बार बने ?

(A) एक बार

(B) दो बार

(C) तीन बार

(D) चार बार



664. इंकलाब जिंदाबाद का नारा किसने दिया ?

(A) खुदीराम बोस

(B) भगत सिंह

(C) महात्मा गाँधी

(D) सुभाष चंद्र बोस



665. निम्नलिखित में से कौन भारत छोड़ो आंदोलन में शामिल नहीं था ?

(A) महात्मा गाँधी

(B) बी. आर. अंबेडकर

(C) जवाहरलाल नेहरू

(D) सरदार पटेल



666. भारत छोड़ो आंदोलन के समय इंग्लैण्ड का प्रधानमंत्री था ?

(A) चैंबरलेन

(B) मैकडोनाल्ड

(C) चर्चिल

(D) क्लिमेंट एटली



667. दक्षिण अफ्रीका में महात्मा गाँधी द्वारा प्रकाशित पत्रिका का नाम था ?

(A) इंडियन ओपिनियन

(B) न्यूज हरिजन

(C) अफ्रीकन

(D) नवजीवन



668. सविनय अवज्ञा आंदोलन 1930 की पराकाष्ठा में गांधीजी ने किसके साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए ?

(A) लार्ड इरविन

(B) लार्ड वेवेल

(C) लार्ड कर्जन

(D) लार्ड लिनलिथगो



669. 1946 में बनी अंतरिम सरकार में राजेंद्र प्रसाद के पास कौन-सा विभाग था ?

(A) रक्षा

(B) विदेशी मामले व राष्ट्रमंडल संबंध

(C) खाद्य व कृषि

(D) इनमें से कोई नहीं



670. कवि इकलाब जिन्होंने सारे जहाँ से अच्छा लिखा, भारत के किस स्थान से संबंधित हैं ?

(A) दिल्ली

(B) कश्मीर

(C) उत्तर प्रदेश

(D) पंजाब



671. 1937 के चुनावों में कांग्रेस द्वारा बहुमत प्राप्त प्रांतों की संख्या थी ?

(A) तीन

(B) छः

(C) पांच

(D) चार



672. भारत छोडो प्रस्ताव का आलेख बनाया था ?

(A) जवाहरलाल नेहरू ने

(B) सरोजिनी नायडू ने

(C) अबुल कलाम आजाद ने

(D) महात्मा गाँधी ने



673. किसने असहयोग आंदोलन के दौरान कपड़ों का जलाया जाना एक निष्ठुर बर्बादी बताया था ?

(A) लार्ड रीडिंग

(B) मोती लाल नेहरू

(C) मोहम्मद अली जिन्ना

(D) रवीन्द्र नाथ टैगौर



674. महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका से भारत किस वर्ष में लौटे ?

(A) 1915

(B) 1917

(C) 1918

(D) 1920



675. भारत राष्ट्रीय कांग्रेस का 1938 अधिवेशन किस शहर में हुआ ?

(A) हरिपुरा

(B) भागलपुर

(C) राँची

(D) पटना



676. गांधीजी की मृत्यु पर किसने कहा, हमारे जीवन से प्रकाश चला गया ?

(A) लार्ड माउंटबेटन

(B) जवाहरलाल नेहरू

(C) राजेंद्र प्रसाद

(D) एस राधाकृष्णन



677. फीनीक्स फार्म की स्थापना किसने की ?

(A) विनोबा भावे

(B) अरविन्द घोष

(C) महात्मा गाँधी

(D) इनमें से कोई नहीं



678. 1947 के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के दिल्ली अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की ?

(A) जवाहरलाल नेहरू

(B) राजेंद्र प्रसाद

(C) अबुल कलाम आजाद

(D) इनमें से कोई नहीं



679. वर्ष 1932 में अखिल भारतीय हरिजन संघ के संस्थापक कौन थे ?

(A) विनोभा भावे

(B) बी. आर. अंबेडकर

(C) जगजीवन राम

(D) महात्मा गाँधी



680. 1923 ई. में चितरंजन दास एवं मोतीलाल नेहरू ने कहाँ स्वराजपार्टी की स्थापना की थी ?

(A) इलाहबाद

(B) पटना

(C) लखनऊ

(D) इनमें से कोई नहीं



681. कहाँ 21 अक्तू 1943 को स्वतंत्र भारत की आजाद हिन्द सरकार की घोषणा की गई थी ?

(A) सिंगापूर

(B) बैंकाक

(C) जकार्ता

(D) रंगून



682. निम्नलिखित में किस पार्टी ने भारत छोड़ो आंदोलन का समर्थन नहीं किया था ?

(A) हिन्दू महासभा ने

(B) यूनियनिस्ट पार्टी ऑफ़ पंजाब ने

(C) कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इण्डिया ने

(D) इनमें से कोई नहीं



683. हंटर आयोग की नियुक्ति की गई थी ?

(A) काल कोटरी घटना के बाद

(B) बंगाल के विभाजन के बाद

(C) जलियांवाला बाद हत्याकांड के बाद

(D) इनमें से कोई नहीं



684. भारत छोड़ो आंदोलन कब प्रारंभ हुआ ?

(A) 9 अगस्त 1942

(B) 10 अगस्त 1942

(C) 15 अगस्त 1942

(D) 17 अगस्त 1942



685. वह व्यक्ति जिसने अप्रैल को दिल्ली की जमा मस्जिद के प्रवचन मंच से हिन्दू-मुस्लिम एकता पर भाषण दिया, वे थे ?

(A) स्वामी श्रद्धानन्द

(B) महत्मा गाँधी

(C) मदन मोहन मालवीय

(D) लाला लाजपत राय



686. निम्नलिखित में किस पार्टी ने भारत छोड़े आंदोलन का समर्थन नहीं किया था ?

(A) हिन्दू महासभा ने

(B) कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इण्डिया ने

(C) यूनियनिस्ट पार्टी ऑफ़ पंजाब ने

(D) इनमें सभी



687. गांधीजी के निम्नलिखित अनुयायियों में से कौन पेशे से एक शिक्षक थे ?

(A) जे बी कृपलानी

(B) ब्रज किशोरी प्रसाद

(C) राजेंद्र प्रसाद

(D) ए. एन. सिन्हा



688. भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान निम्नलिखित में से किसने 'फ्री इंडियन लीजन' नामक सेना बनाई ?

(A) लाला हरदयाल

(B) सुभाष चंद्र बोस

(C) रास बिहारी बोस

(D) इनमें से कोई नहीं



689. दिल्ली के किस सुल्तान को इतिहासकारों ने विरोधों का मिश्रण बताया है ?

(A) बलबन

(B) इब्राहिम लोदी

(C) मुहम्मद बिन तुगलक

(D) अलाउद्दीन खल्जी



690. लोदी वंश का अंतिम शासक कौन था ?

(A) बहलोल लोदी

(B) सिकंदर लोदी

(C) दौलत खां लोदी

(D) इब्राहिम लोदी



691. इनाम भूमि किसे दिया जाता था ?

(A) विद्वान और धार्मिक व्यक्ति

(B) राजस्व संग्राहक

(C) मनसबदार

(D) कुलीन



692. उत्तरी भारत की प्रथम मुस्लिम महिला शासक दिल्ली पर राज करने वाली प्रथम महिला शासक थी ?

(A) रजिया सुल्तान

(B) नूरजहां

(C) मुमताज

(D) इनमें से कोई नहीं



693. दिल्ली के प्रथम सुल्तान कौन थे जिन्होंने दक्षिणी भारत को पराजित करने का प्रयास किया ?

(A) अलाउद्दीन खल्जी

(B) कुतुबुद्दीन ऐबक

(C) जलालुद्दीन फिरोज

(D) नासिरुद्दीन खुसरो शाह



694. यात्री इब्नबतूता कहाँ से आया था ?

(A) मोरक्को

(B) मध्य एशिया

(C) तुर्की

(D) फारस



695. शम्भाजी के बाद मराठा शासन को निम्नलिखित में किसने सरल और कारगर बनाया ?

(A) राजा राम

(B) नानाजी देशमुख

(C) गंगाबाई

(D) बालाजी विश्वनाथ



696. शिवाजी के अष्टप्रधान का जो सदस्य विदेशी मामलों की देख-रेख करता था वह था ?

(A) सचिव

(B) सुमंत

(C) पंडित राव

(D) पेशवा



697. शिवाजी को पहाड़ी चूहा व साहसी डाकू की संज्ञा किसने दी ?

(A) जयसिंह

(B) औरंगजेब

(C) अफजल खां

(D) इनमें से कोई नहीं



698. निम्नलिखित यूरोपीय शक्तियों में किसने शिवाजी को तोपें प्रदान की ?

(A) पुर्तगाली

(B) फ्रांसीसी

(C) अंग्रेज

(D) डच



699. मराठा राज्य का दूसरा संस्थापक किसे कहा जाता है ?

(A) बालाजी बाजीराव

(B) बालाजी विश्वनाथ

(C) राजाराम

(D) इनमें से कोई नहीं



700. शिवाजी के प्रशासन में पेशवा कहा जाता था ?

(A) धार्मिक मामलों के मंत्री को

(B) प्रधानमंत्री को

(C) न्यायमंत्री को

(D) रक्षा मंत्री को



701. निम्नलिखित में से गुरिल्ला युद्ध का पथ-प्रदर्शक कौन था ?

(A) औरंगजेब

(B) बालाजी

(C) शिवाजी

(D) अकबर



702. शिवाजी ने मुगलों को किस संधि के द्वारा किलों को हस्तांतरित किया ?

(A) चित्तौड़ की संधि

(B) पुरंदर की संधि

(C) तोरण की संधि

(D) पुणे की संधि



703. शिवाजी को राजा की उपाधि किसने प्रदान की थी ?

(A) औरंगजेब ने

(B) बीजापुर के शासक ने

(C) महाराजा जयसिंह ने

(D) इनमें से कोई नहीं



704. शिवाजी के राजनीतिक गुरु एवं संरक्षक कौन थे ?

(A) समर्थ रामदास

(B) शाहजी भोंसले

(C) दादाजी कोण्डदेव

(D) इनमें से कोई नहीं



705. किसे अंतिम महान पेशवा कहा जाता है ?

(A) माधवाराम नारायण

(B) रघुनाथ राव

(C) नारायण राव

(D) माधव राव



706. मराठा सामाज्य की सबसे बहादुर महिला कौन थी ?

(A) येसूबाई

(B) ताराबाई

(C) सोरबाई

(D) सईबाई



707. भारत तक समुद्री मार्ग की खोज की गई थी ?

(A) डचों द्वारा

(B) पुर्तगालियों द्वारा

(C) अंग्रेजों द्वारा

(D) इनमें से कोई नहीं



708. दयानंद सरस्वती द्वारा स्थापित है ?

(A) ब्रह्म समाज

(B) बहुजन समाज

(C) प्रार्थना समाज

(D) आर्य समाज



709. किसने महिलाओं के लिए 'वामा बोधिनी' पत्रिका निकाली ?

(A) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर

(B) देवेन्द्रनाथ टैगोर

(C) केशवचन्द्र सेन

(D) राजा राममोहन राय



710. राजा राममोहन राय के इंगलैण्ड जाने के पश्चात किसने ब्रह्म समाज की बागडोर संभाली ?

(A) गोपाल हरि देशमुख

(B) रामचन्द्र विद्यावागीश

(C) केशवचन्द्र सेन

(D) देवेन्द्रनाथ टैगोर



711. सर टामस मुनरो किस भूराजस्व बंदोबस्त से संबंधित हैं ?

(A) स्थायी बंदोबस्त

(B) रैय्यतवाड़ी बंदोबस्त

(C) महालवाड़ी बंदोबस्त

(D) इनमें से कोई नहीं



712. राजा राममोहन राय और डेविड हेयर निम्नलिखित की स्थापना से जुड़े हुए थे ?

(A) हिन्दू कॉलेज

(B) संस्कृत कॉलेज

(C) रिपन कॉलेज

(D) इनमें से कोई नहीं



713. किसके प्रयासों के कारण ब्रह्म समाज की शाखाएं उत्तर प्रदेश, पंजाब व मद्रास में खोली गयी ?

(A) केशवचन्द्र सेन

(B) देवेन्द्रनाथ टैगोर

(C) आनंद मोहन बोस

(D) इनमें से कोई नहीं



714. राजा राम मोहन राय किससे संबंधित नहीं है ?

(A) विधवा पुनर्विवाह

(B) अंग्रेजी शिक्षा

(C) सती प्रथा

(D) संस्कृत शिक्षा



715. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की थी ?

(A) सैयद अहमद खाँ

(B) मुहम्मद इकबाल

(C) मुहम्मद अली

(D) इनमें से कोई नहीं



716. फारसी साप्ताहिक मिरात-उल-अखबार को प्रकाशित करते थे ?

(A) लाला लाजपत राय

(B) सैयद अहमद खां

(C) राजा राममोहन राय

(D) इनमें से कोई नहीं



717. महाराष्ट्र के किस सुधारक को लोकहितवादी कहा जाता है ?

(A) पंडिता रमाबाई

(B) गोपाल कृष्ण गोखले

(C) गोपाल हरि देशमुख

(D) इनमें से कोई नहीं



718. बिरसा मुंडा किसके पक्ष में थे ?

(A) झारखंड

(B) छत्तीसगढ़

(C) उत्तरांचल

(D) इनमें से कोई नहीं



719. छोटानागपुर जनजाति विद्रोह कब हुआ था ?

(A) 1820 ई. में

(B) 1889 ई. में

(C) 1808 ई. में

(D) 1876 ई. में



720. गाँधी का चंपारण सत्याग्रह किससे जुड़ा था ?

(A) इजारेदारी

(B) जान्मी

(C) तिनकठिया

(D) इनमें से कोई नहीं



721. अपने पिता की हत्या करके निम्नलिखित में से कौन गद्दी पर बैठा?

(A) बिम्बिसार

(B) सूरसेन

(C) समुद्रगुप्त

(D) अजातशत्रु



722. अवंति का राजा कौन था?

(A) बिम्बिसार

(B) अवंतिपुत्र

(C) अजातशत्रु

(D) चंडप्रद्योत



723. बुद्ध का जन्म किस वंश में हुआ था?

(A) लिच्छवी

(B) शाक्य

(C) नन्दवंश

(D) इनमें से कोई नहीं



724. अजातशत्रु के बाद मगध में किसका शासन स्थापित हुआ?

(A) शिशुनाग

(B) धननन्द

(C) उदायिन

(D) इनमें से कोई नहीं



725. औद्योगिक क्रान्ति निम्न में से किस देश में सर्वप्रथम प्रारम्भ हुई थी ?

(A) फ्रान्स

(B) इंगलैंड

(C) इटली

(D) रूस



726. औद्योगिक क्रांति के फलस्वरूप समाज में कौन-सा वर्ग उत्पन्न हुआ ?

(A) बुद्धिजीवी वर्ग

(B) मध्यम वर्ग

(C) पूँजीपति वर्ग

(D) कृषक वर्ग



727. किस आविष्कार ने कपास उद्योग को बढ़ावा देने में मदद की ?

(A) फ्लाइंग शटल

(B) हस्तकरघा

(C) वाटरलूम

(D) पॉवर लूम



728. "राजा को मंदिर का धन जब्त कर लेना चाहिए" - यह कथन किसका है ?

(A) सेल्यूकस

(B) कौटिल्य

(C) मैगस्थनिज

(D) भर्तृहरि



729. "भारत अरब नहीं है, इसे दारुल इस्लाम में परिवर्तित करना व्यवहारिक रूप से संभव नहीं है." यह कथन किससे सम्बंधित है ?

(A) अलाउद्दीन खिलजी

(B) दारा शिकोह

(C) बलबन

(D) इल्तुतमिश



730. मेटरनिख कहाँ का चांसलर था ?

(A) जर्मनी

(B) ऑस्ट्रिया

(C) प्रशा

(D) इटली



731. फ्रांस की क्रांति का प्रमुख कारण था ?

(A) गिरफ्तारी पत्र

(B) निरंकुश शासन

(C) मनसबदारी प्रथा

(D) प्रजातंत्र शासन



732. फ्रांस में किस शासक वंश की स्थापना वियना कांग्रेस के द्वारा की गई थी ?

(A) बूर्बो वंश

(B) जार शाही

(C) ऑलिया वंश

(D) हैब्सबर्ग



733. गार्डन सीटी की अवधारणा किसने विकसित की थी ?

(A) नेपोलियन

(B) विलियम

(C) एबेनेजर हावर्ड

(D) हॉसमान



734. निम्नलिखित में कौन भारतीय किसान यूनियन के नेता थे ?

(A) चौधरी चरण सिंह

(B) मोरारजी देसाई

(C) जयप्रकाश नारायण

(D) महेन्द्र सिंह टिकैत



735. गैरीबाल्डी पेशे से क्या था ?

(A) जमींदार

(B) किसान

(C) नाविक

(D) सिपाही



736. फ्रैंक फर्ट की संधि कब हुई ?

(A) 1864

(B) 1866

(C) 1870

(D) 1871



737. साम्यवादी घोषणा-पत्र कब प्रकाशित हुआ ?

(A) 1870

(B) 1864

(C) 1871

(D) 1830



738. मैमथ पूर्वज है?

(A) घोड़े का

(B) आदिमानव

(C) कुत्ते का

(D) हाथी का



739. पानीपत का तीसरा व अंतिम युद्ध कब हुआ ?

(A) 1761 ई.

(B) 1771 ई.

(C) 1556 ई.

(D) 1576 ई.



740. विक्रमशिला विश्वविद्यालय का संस्थापक था ?

(A) देवपाल

(B) धर्मपाल

(C) शशांक

(D) हर्षवर्द्धन



741. सिकंदर ने जब भारत पर आक्रमण किया, उस समय मगध का शासक कौन था ?

(A) शिशुनाग

(B) नन्द

(C) मौर्य

(D) हर्यक



742. निम्नलिखित में से किस ग्रीक शासक को चन्द्रगुप्त मौर्य ने हराया ?

(A) देरियस

(B) सेल्युकस

(C) मेगस्थनीय

(D) अलेक्जेण्डर



743. वैदिककाल में सामाजिक विभाजन का आधार था ?

(A) जन्म

(B) सम्पति

(C) धर्म

(D) व्यवसाय



744. दिव्य जीवन संघ के संस्थापक कौन थे ?

(A) मदर टेरेसा

(B) रामकृष्ण परमहंस

(C) स्वामी शिवानन्द

(D) स्वामी विवेकानंद



745. सात पेगोडा के नाम से प्रसिद्ध पत्थर काट कर बनाए गए मंदिर बनाने वाले थे ?

(A) चालुक्य

(B) चोल

(C) राष्ट्रकूट

(D) पल्लव



746. निम्नलिखित तमिल विद्वानों में से कौन राजवंशी था ?

(A) कंवर

(B) एलंगो

(C) सुब्रह्मण्य

(D) तिरुवल्लुवर



747. बीरबल का असली नाम था ?

(A) चंदसेन

(B) ताराचंद

(C) महेश दास

(D) मोहम्मद असलम



748. भारत में खरोष्ठी लिपि को किसने स्थापित किया ?

(A) चीनियों ने

(B) यूनानियों ने

(C) कुषाणों ने

(D) ईरानियों ने



749. स्वर्ण मंदिर किस से संबंधित है ?

(A) बौद्ध धर्म

(B) हिन्दू धर्म

(C) जैन धर्म

(D) सिख धर्म



750. खालसा पंथ के संस्थापक थे ?

(A) गुरु गोबिंद सिंह

(B) गुरु नानक देव

(C) गुरु हरगोबिंद

(D) गुरु तेग बहादुर



751. दिल्ली के अंतिम मुग़ल बादशाह थे ?

(A) फर्रुखसियर

(B) औरंगजेब

(C) बहादुरशाह जफर

(D) मुहम्मद शाह



752. चोल राजाओं ने किस धर्म को संरक्षण प्रदान किया ?

(A) शैव धर्म

(B) जैन धर्म

(C) बौद्ध धर्म

(D) वैष्णव धर्म



753. यादव सम्राटों की राजधानी कहाँ थी ?

(A) वारंगल

(B) द्वारसमुद्र

(C) देवगिरि

(D) कल्याणी



754. 'सिंध का बाग़' या 'मृतकों का टीला' हड़प्पा सभ्यता के किस पुरास्थल को कहा गया है ?

(A) कालीबंगा

(B) लोथल

(C) हड़प्पा

(D) मोहनजोदाड़ो



755. "कांग्रेस की स्थापना ब्रिटिश सरकार की एक पूर्व-निश्चित गुप्त योजना के अनुसार की गई।" यह किस पुस्तक में लिखा गया है?

(A) इण्डिया टुडे

(B) गोरा

(C) द पॉवर्टी एण्ड अनब्रिटिश रूल इन इण्डिया

(D) नवजीवन



756. ऐसा कौन-सा प्रथम सूफ़ी साधक था, जिसने अपने आपको अनलहक घोषित किया था ?

(A) इब्नुल अरबी

(B) फ़रीदुद्दीन अत्तार

(C) मंसूर हल्लाज

(D) जलालुद्दीन रूमी



757. 'अष्ट दिग्गज' निम्न में से किस राजा से सम्बन्धित थे ?

(A) यशोवर्मन

(B) राजेन्द्र प्रथम

(C) शिवाजी

(D) कृष्णदेव राय



758. जैन साहित्य को निम्नलिखित में से इस नाम से भी जाना जाता है ?

(A) बखार

(B) ग्रन्थ

(C) आगम

(D) निगम



759. मुगल बादशाह अकबर से वैवाहिक संबंध स्थापित करने वाला राजपूत राजवंश था ?

(A) कछवाहा

(B) राठौर

(C) सिसोदिया

(D) इनमें से कोई नहीं



760. लार्ड वेलेस्ली की सहायक संधि (Subsidiary aliance) को स्वीकार करने वाला पहला मराठा सरदार था ?

(A) दौलतराव सिंधिया

(B) रघुजी भोंसले

(C) पेशवा बाजीराव II

(D) इनमें से कोई नहीं



761. पानीपत की “तीसरी लड़ाई” इनमें से कौन से वर्ष में हुई थी ?

(A) 1761

(B) 1771

(C) 1769

(D) 1799



762. भारतीय रंगमंच के अंदर “यवनिका का शुभरंभ” इनमें से किसके द्वारा किया गया था ?

(A) कुषाणों ने

(B) शकों ने

(C) यूनानियों ने

(D) पार्थियनों ने



763. किसके दरबार की शोभा, चरक और नागार्जुन इनमें से थे ?

(A) कुमारगुप्त

(B) कनिष्क

(C) चन्द्रगुप्त मौर्य

(D) अशोक



Post a Comment

Previous Post Next Post