भारतीय अर्थव्यवस्था से सम्बंधित सामान्य जानकारी बहुवैकल्पिक प्रश्नों का संग्रह जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए उपयोगी है। भारतीय अर्थव्यवस्था से संबन्धित विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी ।

अर्थव्यवस्था से संबन्धित सामान्य ज्ञान| Indian Economy Quiz

India GK Hindi - भारत से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल - Bharat GK In Hindi

GK in Hindi ऐप डाउनलोड करें - Download Now

10,000+ CCC Exma MCQ ऐप डाउनलोड करें - Download Now

अपने शहर का न्यूज़पेपर फ्री में पढ़ें - Download Now


Economics GK

1. भारत में सबसे संपत्ति वाला राज्य कौन हैं ?

(A) तमिल नाडु

(B) महाराष्ट्र

(C) केरला

(D) कर्नाटक



2. भारत का कितना % आबादी कृषि उद्योग पर निर्भर हैं ?

(A) 60%

(B) 70%

(C) 58.9%

(D) अन्य



3. राष्ट्रीय पधार्थ से सकल लाभ में कितना % कृषि उद्योग का योगदान है ?

(A) 17.5 %

(B) 17.9 %

(C) 20 %

(D) अन्य



4. GDP के आधार पर भारत का स्थान है ?

(A) 5

(B) 3

(C) 7

(D) 13



5. ppp (Purchasing Power Parity) के आधार पर भारत का स्थान है ?

(A) 4

(B) 9

(C) 7

(D) 3



6. GDP पर कैपिटा के आधार पर सबसे पहले स्थान पर कौन सा देश है ?

(A) लक्जमबर्ग

(B) संयुक्त राज्य अमेरिका

(C) क़तर

(D) अन्य



7. भारत में उच्चतम मानव विकास सूचकांक(HDI) किस राज्य में है ?

(A) गुजरात

(B) केरल

(C) तमिलनाडु

(D) महाराष्ट्र



8. निम्न में कौन-से देश में मिश्रित अर्थव्यवस्था है ?

(A) अमेरिका

(B) भारत

(C) चीन

(D) रूस



9. आर्थिक क्रियाओं का उद्देश्य होता है ? दोनों

(A) जीविकोपार्जन

(B) मनोरंजन

(C) (A) और (B)

(D) इनमें से कोई नहीं



10. जनसंख्या वृद्धि से आर्थिक विकास की गति ?

(A) सामान्य रहती है

(B) तीव्र हो जाती है

(C) मंद हो जाती है

(D) कुछ भी नहीं होता है



11. आर्थिक विकास की व्याख्या के विभिन्न आधार कौन-कौन हैं ?

(A) सकल राष्ट्रिय उत्पाद

(B) प्रतिव्यक्ति आय

(C) आर्थिक कल्याण का आधार

(D) इनमें से सभी



12. मानव-विकास सूचकांक में भारत का क्या स्थान है ?

(A) 126

(B) 127

(C) 129

(D) 128



13. पहला मानव-विकास सूचकांक किस अर्थशास्त्री ने तैयार किया था ?

(A) प्रो. अमर्त्य सेन ने

(B) महबूब-उल-हक ने

(C) डॉ. मनमोहन सिंह ने

(D) इनमें से कोई नहीं



14. निम्नलिखित में प्राथमिक क्षेत्र किसे कहा जाता है ?

(A) कृषि क्षेत्र को

(B) सेवा क्षेत्र को

(C) औद्योगिक क्षेत्र को

(D) इनमें से कोई नहीं



15. शिक्षक द्वारा अपने पुत्र को पढ़ाना, कौन-सी क्रिया है ?

(A) अनार्थिक

(B) आर्थिक

(C) दोनों ही

(D) इनमें से कोई नहीं



16. इनमें से कौन भारत सरकार का केंद्रीय बैंक है ?

(A) कॉपरेटिव बैंक

(B) रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया

(C) सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया

(D) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया



17. राष्ट्रिय विकास परिषद का अध्यक्ष कौन होता है ?

(A) प्रधानमंत्री

(B) राष्ट्रपति

(C) राज्यपाल

(D) उपराष्ट्रपति



18. किस आधुनिक यंत्र के आगमन के बाद सूचना, शिक्षा एवं ज्ञान सर्वसुलभ हो गया है ?

(A) मोबाइल फोन

(B) कैलकुलेटर

(C) कंप्यूटर

(D) इनमें से कोई नहीं



19. व्यवसायिक बैंक का राष्ट्रियकरण कब किया गया ?

(A) 1975 में

(B) 1966 में

(C) 1969 में

(D) 1980 में



20. अंतर्राष्ट्रीय व्यापार संबंधी नियमों को निर्धारित करने वाली संस्था कौन है ?

(A) विश्व बैंक

(B) आई. एम. एक.

(C) यू. एन. ओ.

(D) इनमें से कोई नहीं



21. भारत में योजना आयोग का गठन कब किया गया था ?

(A) 15 मार्च 1950

(B) 15 सितम्बर 1950

(C) 15 अक्टूबर 1951

(D) इनमें से कोई नहीं



22. बिहार के किस जिले का प्रतिव्यक्ति आय सर्वाधिक है ?

(A) नालंदा

(B) पटना

(C) शिवहर

(D) गया



23. लीची का विश्व में सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन-सा है ?

(A) भारत

(B) नेपाल

(C) रूस

(D) चीन



24. निम्न में से कौन-सा भारतीय राज्य गरीबी के कुचक्र का शिकार है ?

(A) बिहार

(B) केरल

(C) कर्नाटक

(D) हरियाणा



25. भारत में राष्ट्रिय आय की गणना के लिए सर्वमान्य प्रमाणित संस्था है ?

(A) नीति आयोग

(B) राष्ट्रिय विकास परिषद

(C) केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन

(D) इनमें से कोई नहीं



26. भारत में वित्तीय वर्ष कहा जाता है ?

(A) 1 अप्रैल से 31 मार्च तक

(B) 1 जुलाई से 30 जून तक

(C) 1 सितम्बर से 31 अगस्त तक

(D) 1 जनवरी से31 दिसंबर तक



27. तीसा की भयानक आर्थिक मंदी से उबारने के लिए किसने सुझाव दिया था ?

(A) प्रो. केन्स

(B) माल्थस

(C) अमर्त्य सेन

(D) दादा भाई नौरोजी



28. तीसा की भयानक आर्थिक मंदी की अवधि क्या थी ?

(A) 1920-30

(B) 1929-33

(C) 1918-25

(D) 1998-2009



29. उत्पादन एवं आय गणना विधि आर्थिक दृष्टिकोण से है ?

(A) सहज

(B) वैज्ञानिक

(C) व्यवहारिक

(D) उपयुक्त तीनों



30. गरीबी के कुचक्र को किसने परिभाषित किया है ?

(A) रैगनर नर्क्स

(B) प्रो. फिशर

(C) प्रो. केन्स

(D) इनमें से कोई नहीं



31. अर्थशास्त्र किनकी रचना थी ?

(A) चन्द्रगुप्त

(B) मौर्य सिकंदर

(C) चाणक्य

(D) इनमें से कोई नहीं



32. राष्ट्रिय आय समिति का गठन किस वर्ष हुआ था ?

(A) 1950

(B) 1949

(C) 1948

(D) 1960



33. हमारे देश में किस मुद्रा को वैधानिक मान्यता प्राप्त है ?

(A) वस्तु मुद्रा

(B) साख-मुद्रा

(C) पत्र-मुद्रा

(D) चेक



34. निम्नांकित में कौन विधि ग्राह्य मुद्रा है ?

(A) 10 रूपये का नोट

(B) चेक

(C) ड्राफ्ट

(D) इनमें से सभी



35. आजकल मुद्रा का कौन-सा रूप अधिक प्रचलन में है ?

(A) धात्विक मुद्रा

(B) पत्र-मुद्रा

(C) सिक्के

(D) इनमें से सभी



36. इनमें से कौन मुद्रा के कार्य नहीं हैं ?

(A) माध्यम

(B) मापन

(C) भुगतान

(D) लेखन एवं संपादन



37. किस धातु का मुद्रा के रूप में सर्वाधिक प्रयोग हुआ है ?

(A) लोहा

(B) ताँबा

(C) पीतल

(D) चाँदी और सोना



38. इनमें से कौन साख का आधार नहीं है ?

(A) विश्वास

(B) शिक्षा

(C) चुकाने की क्षमता

(D) ऋण की अवधि



39. बांग्लादेश की मुद्रा का क्या नाम है ?

(A) रुपया

(B) डॉलर

(C) टका

(D) दीनार



40. किसने कहा था कि कर्ज जमा की संतान है और जमा कर्ज की संतान है ?

(A) केन्स

(B) मार्शल

(C) पीगू

(D) क्राउथर



41. निम्नलिखित में से कौन प्लास्टिक मुद्रा के रूप में प्रचलित है ?

(A) ए. टी. एम.

(B) कागजी नोट

(C) चेक

(D) ड्राफ्ट



42. किसने कहा था कि आधुनिक विश्व में उद्योग मुद्ररूपी वस्त्र धारण किये हुए है ?

(A) क्राउथर

(B) ट्रेस्कॉट

(C) पीगू

(D) मार्शल



43. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की स्थापना किस वर्ष की गई ?

(A) 1985

(B) 1975

(C) 1990

(D) 2011



44. सहकारी नियोजन समिति का गठन किसके नेतृत्व में किया गया था ?

(A) आर. जी. सरैया

(B) मेक्लेगन

(C) होरेश

(D) चेम्सफोर्ड



45. भारत की वृत्तीय राजधानी किस शहर को कहा गया है ?

(A) मुंबई

(B) दिल्ली

(C) पटना

(D) बंगलोर



46. गैर संस्थागत वित्त प्रदान करने वाले सबसे लोकप्रिय साधन है ?

(A) देशी बैंकर

(B) महाजन

(C) व्यापारी

(D) सहकारी बैंक



47. भारत में सहकारिता आंदोलन का प्रारंभ कब हुआ ?

(A) 1904 ई.

(B) 1907 ई.

(C) 1905 ई.

(D) 1920 ई.



48. इनमें से कौन एशिया का सबसे पुराना शेयर बाजार है ?

(A) पटना

(B) कानपुर

(C) मुंबई

(D) दिल्ली



49. आर्थिक विकास का तीसरा क्षेत्र क्या है ?

(A) सेवा क्षेत्र

(B) विज्ञान क्षेत्र

(C) शिक्षा क्षेत्र

(D) कृषि क्षेत्र



50. राष्ट्रिय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना किस महापुरुष के नाम पर है ?

(A) राजीव गाँधी

(B) महात्मा गाँधी

(C) इंदिरा गाँधी

(D) जवाहरलाल नेहरू



51. स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना किस वर्ष शुरू की गई थी ?

(A) 1995

(B) 1990

(C) 2000

(D) 1997



52. एक अर्थव्यवस्था की आधार संरचना का निर्माण होता है ?

(A) कृषि द्वारा

(B) उद्योगों द्वारा

(C) सेवाओं द्वारा

(D) तीनों द्वारा



53. भारत को किस उद्योग के क्षेत्र में अधिक सफलता मिली है ?

(A) कंप्यूटर हार्डवेयर

(B) कंप्यूटर सॉफ्टवेयर

(C) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं



54. आर्थिक सुधार संबंधी नवीन आर्थिक नीति कार्यक्रम कब शुरू हुआ ?

(A) जुलाई , 1980

(B) जुलाई , 1992

(C) जुलाई , 1991

(D) जुलाई, 1995



55. पारले ग्रुप के 'थम्स अप' नामक ब्रांड को किस बहुराष्ट्रीय कंपनी ने खरीद लिया था ?

(A) नोकिया

(B) रिबॉक

(C) एल. जी.

(D) कोका-कोला



56. इनमें से कौन भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी है ?

(A) नोकिया

(B) डाबर

(C) सैमसंग

(D) इनमें से कोई नहीं



57. भारत में वैश्वीकरण की प्रक्रिया कब शुरू हुई ?

(A) 1991

(B) 1980

(C) 1992

(D) 1996



58. उपभोक्ता आंदोलन का प्रवर्तक किसको माना जाता है ?

(A) बिल क्लिंटन

(B) जार्ज बुश

(C) रॉल्फ नादर

(D) मेक्लेगन



59. उपभोक्ता अधिकार दिवस कब मनाया जाता है ?

(A) 17 मार्च

(B) 15 मार्च

(C) 19 अप्रैल

(D) 22 अप्रैल



60. उपभोक्ता जागरूकता आंदोलन की शुरुआत किस देश में हुई थी ?

(A) चीन

(B) जापान

(C) इंगलैंड

(D) संयुक्त राज्य अमेरिका



61. उपभोक्ता अधिकारों की घोषणा किस देश में हुई थी ?

(A) चीन

(B) जापान

(C) इंगलैंड

(D) संयुक्त राज्य अमेरिका



62. बिहार में सेवा का अधिकार किस वर्ष लागु किया हुआ ?

(A) 2011

(B) 2012

(C) 1980

(D) 1999



63. अंतर्राष्ट्रीय मानकीकरण संगठन(ISO) का मुख्यालय कहाँ है ?

(A) ढाका

(B) जेनेवा

(C) न्यूयार्क

(D) लंदन



64. संयुक्त राष्ट्रसंघ ने किस वर्ष उपभोक्ता के अधिकारों एवं सुरक्षा के लिए सिद्धांत निर्धारित किए ?

(A) 1985

(B) 1990

(C) 2005

(D) 2010



65. मानवाधिकार आयोग की स्थापना कब हुई ?

(A) 1993

(B) 1994

(C) 1995

(D) 2005



66. भारत में राष्ट्रिय उपभोक्ता दिवस कब मनाया जाता है ?

(A) 24 दिसंबर

(B) 1 मार्च

(C) 10 अप्रैल

(D) 10 दिसंबर



67. निम्न में कौन भोज्य पदार्थों की शुद्धता की गारंटी देता है ?

(A) हॉलमार्क

(B) एगमार्क

(C) बुलमार्क

(D) ISI मार्क



68. भारत में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम की घोषणा कब हुई ?

(A) 1987

(B) 19988

(C) 1986

(D) 1980



69. भारत के कौन से दो राज्य खनिज तेल के अग्रणी उत्पादक हैं ?

(A) राजस्थान एवं गुजरात

(B) महाराष्ट्र एवं गोआ

(C) उड़ीसा एवं बिहार

(D) असम एवं गुजरात



70. भारत में तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?

(A) हीरापुर में

(B) गुवाहाटी में

(C) देहरादून में

(D) मुम्बई में



71. भारत में बड़ी इलायची का अधिकतम उत्पादन किस राज्य में होता है ?

(A) सिक्किम

(B) मेघालय

(C) असम

(D) अरुणाचल प्रदेश



72. भारत में कौन सा राज्य काली मिर्च का सबसे बड़ा उत्पादक है ?

(A) तमिलनाडु

(B) आन्ध्र प्रदेश

(C) केरल

(D) मेघालय



73. भारत में सबसे अधिक उपयुक्त अनाज है ?

(A) गेहूँ

(B) जौ

(C) मक्का

(D) चावल



74. भारत में किस राज्य में आर्द्र कृषि होती है ?

(A) केरल

(B) असम

(C) बिहार

(D) गुजरात



75. कौन सा राज्य काजू का सबसे बड़ा उत्पादक है ?

(A) असम

(B) आन्ध्र प्रदेश

(C) गोआ

(D) केरल



76. निम्नलिखित राज्यों में से किस राज्य में ज्यादा चाय के बगान हैं ?

(A) असम

(B) बिहार

(C) मेघालय

(D) मणिपुर



77. निम्नलिखित में से किस फसल के लिए भारत का कृषि क्षेत्र सबसे अधिक है ?

(A) गेहूँ

(B) कपास

(C) दलहन

(D) चावल



78. निम्नलिखित में से भारत के किस राज्य में कोयले की मात्रा सबसे अधिक है ?

(A) महाराष्ट्र

(B) उड़ीसा

(C) गुजरात

(D) राजस्थान



79. राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान कहाँ अवस्थित है ?

(A) हैदराबाद

(B) पटना

(C) नई दिल्ली

(D) शिमला



80. भारत में अधिकतर बेरोजगारी है ?

(A) चक्रीय

(B) संरचनात्मक

(C) तकनीकी

(D) घर्षणात्मक



81. वर्ल्ड डेवलपमेंट रिपोर्ट किसका वार्षिक प्रकाशन है ?

(A) I.M.F

(B) W.T.O

(C) I.B.R.D

(D) इनमें से कोई नहीं



82. मानव विकास सूचकांक किस अर्थशास्त्री की देन है ?

(A) महबूब-उल-हक

(B) अमर्त्य सेन

(C) जॉन्सन

(D) इनमें से कोई नहीं



83. राज्यस्तरीय मानव विकास रिपोर्ट जारी करने वाला प्रथम राज्य है ?

(A) केरल

(B) राजस्थान

(C) उ. प्र.

(D) मध्य प्रदेश



84. बंद अर्थव्यवस्था से आप क्या समझते हैं ?

(A) आयात बंद

(B) निर्यात बंद

(C) नियंत्रित पूँजी

(D) आयात-निर्यात बंद



85. भारत में प्रच्छन्न बेरोजगारी सामान्यतः दिखाई देती है ?

(A) सेवा क्षेत्र में

(B) कृषि क्षेत्र में

(C) फैक्टरी क्षेत्र में

(D) ये सभी



86. भारत के किस राज्य में गरीबों का प्रतिशत सबसे अधिक है ?

(A) उड़ीसा

(B) विहार

(C) झारखंड

(D) छत्तीसगढ़



87. भारतीय अर्थव्यवस्था के उदारीकरण का अग्रदूत किसको कहा जाता है ?

(A) पी. चिदम्बरम

(B) अमर्त्य सेन

(C) डॉ. मनमोहन सिंह

(D) इनमें से कोई नहीं



88. किसी अर्थव्यवस्था में क्षेत्रों को सार्वजनिक और निजी में किस आधार पर वर्गीकृत किया जाता है ?

(A) रोजगार की शर्तें

(B) उद्यमों का स्वामित्व

(C) कच्ची सामग्रियों का प्रयोग

(D) इनमें से कोई नहीं



89. भारत की राष्ट्रीय आय में सर्वाधिक योगदान है ?

(A) सेवा क्षेत्र

(B) व्यापर क्षेत्र

(C) कृषि क्षेत्र

(D) उद्योग क्षेत्र



90. देश में राष्ट्रीय न्यादर्श की स्थापना कब हुई ?

(A) 1955

(B) 1965

(C) 1950

(D) 1952



91. निम्न में किस राज्य की प्रति व्यक्ति आय सबसे अधिक है ?

(A) गुजरात

(B) महाराष्ट्र

(C) गोवा

(D) पंजाब



92. भारत में राष्ट्रीय आय की गणना में किस विधि का प्रयोग किया जाता है ?

(A) आय विधि

(B) उत्पत्ति गणना विधि

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं



93. हिन्दू वृद्धि दर किससे सम्बन्धित है ?

(A) जनसंख्या से

(B) साक्षरता से

(C) प्रति व्यक्ति आय से

(D) राष्ट्रीय आय से



94. भारत में राष्ट्रीय आय संमकों का आकलन किसके द्वारा किया जाता है ?

(A) योजना आयोग वित्त मंत्रालय

(B) केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन

(C) भारतीय रिजर्व बैंक

(D) इनमें से कोई नहीं



95. निम्नलिखित में आर्थिक विकास की बेहतर माप कौन-सी है ?

(A) प्रयोज्य आय

(B) सकल घरेलू उत्पाद

(C) प्रति व्यक्ति आय

(D) निवलराष्ट्रीय उत्पाद



96. देश के लिए राष्ट्रीय आय का पहला अनुमान किसने तैयार किया था ?

(A) दादाभाई नौरोजी

(B) राष्ट्रीय आय समिति

(C) राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन

(D) इनमें से कोई नहीं



97. प्रति व्यक्ति आय निकालने के लिए राष्ट्रीय आय को भाग दिया जाता है ?

(A) देश के क्षेत्रफल से

(B) देश की कुल जनसंख्या से

(C) प्रयुक्त पूँजी के परिमाण

(D) इनमें से कोई नहीं



98. निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र भारत के सकल घरेलू उत्पाद को सर्वाधिक योगदान देता है ?

(A) प्राथमिक क्षेत्र

(B) तृतीयक क्षेत्र

(C) द्वितीयक क्षेत्र

(D) इनमें से कोई नहीं



99. मुद्रा स्वयं मुद्रा का निर्माण करती है यह परिभाषा किसने प्रस्तुत की ?

(A) मार्शल

(B) हैन्सन

(C) क्राउथर

(D) क्रोउमर



100. 'ग्रेशम का नियम' निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है ?

(A) मुद्रा के प्रचलन

(B) आपूर्ति एवं माँग

(C) घाटे की अर्थव्यवस्था

(D) मुद्रा के प्रचलन



101. किन देशों की मुद्रा प्रायः हार्ड करेन्सी होती है ?

(A) विकसित देशों की

(B) विकाशील देशों की

(C) अर्द्धविकसित देशों की

(D) ये सभी



102. ऐसी विदेशी मुद्रा जिसमे शीघ्र पलायन कर जाने की प्रवृत्ति हो वह कहलाती है ?

(A) सुलभ मुद्रा

(B) सवर्ण मुद्रा

(C) गर्म मुद्रा

(D) दुर्लभ मुद्रा



103. निम्नलिखित में से कौन मुद्रा का कार्य नहीं है ?

(A) मूल्य का मापन

(B) मूल्य का संचय

(C) मूल्य का हस्तान्तरण

(D) मूल्य का स्थिरीकरण



104. सरकार द्वारा पुरानी मुद्रा को समाप्त कर नई मुद्रा चलाना कहलाता है ?

(A) विमुद्रीकरण

(B) अवमूल्यन

(C) मुद्रा संकुचन

(D) ये सभी



105. बाजार के नियम के प्रस्तुतकर्ता थे ?

(A) जे. बी. से.

(B) माल्थस

(C) रिकार्डो

(D) इनमें से कोई नहीं



106. लगातार बढ़ती कीमतों की प्रक्रिया होती है ?

(A) मुद्रा स्फीति

(B) अति उत्पादन

(C) मन्दी

(D) इनमें से कोई नहीं



107. मुद्रा स्फीति के कारण सबसे अधिक हानि होती है ?

(A) देनदार

(B) लेनदार

(C) व्यापारी वर्ग

(D) ये सभी



108. मुद्रा स्फीति से लाभान्वित होता है ?

(A) ऋणी

(B) ऋणदाता

(C) बचतकर्ता

(D) पेंशन प्राप्तकर्ता



109. निम्नलिखित में कौन मुद्रा-स्फीति के नियन्त्रण की विधि नहीं है ?

(A) मुद्रा की पूर्ति पर नियन्त्रण

(B) वस्तुओं की राशनिंग

(C) माँग पर नियन्त्रण

(D) ब्याज दर में कमी



110. गिल्ट एल्ट बाजार किससे सम्बन्धित है ?

(A) सोना-चाँदी

(B) करेंसी नोट

(C) सरकारी प्रतिभूतियाँ

(D) ऋण पत्र



111. भारत में किसे बैंकों का बैंक कहा जाता है ?

(A) भारतीय रिजर्व बैंक

(B) बैंक ऑफ इण्डिया

(C) भारतीय स्टेट बैंक

(D) ये सभी



112. भारत में करेंसी नोट जारी करता है ?

(A) शहरी सहकारी बैंक

(B) भारतीय रिजर्व बैंक

(C) वित्त मंत्रालय

(D) वित्त सचिव



113. निम्नलिखित में से किस बैंक में कोई व्यक्ति अपना खाता नहीं खोल सकता है ?

(A) बैंक ऑफ इण्डिया

(B) शहरी सहकारी बैंक

(C) भारतीय रिजर्व बैंक

(D) ये सभी



114. भारतीय रिजर्व बैंक का लेखा वर्ष होता है ?

(A) अक्टूबर -सितम्बर

(B) अप्रैल-मार्च

(C) जुलाई-जून

(D) इनमें से कोई नहीं



115. बैंक नोट प्रेस कहाँ स्थित है ?

(A) नासिक

(B) मुम्बई

(C) देवास

(D) इनमें से कोई नहीं



116. भारतीय औद्योगिक पुनर्निर्माण बैंक की स्थापना किस वर्ष की गई थी ?

(A) 1947

(B) 1990

(C) 1985

(D) 1991



117. फेडरल रिजर्व बैंक किस देश का केन्द्रीय बैंक है ?

(A) सं. रा. अमेरिका

(B) जर्मनी

(C) फ्रांस

(D) अन्य



118. भारतीय यूनिट टेस्ट की स्थापना किस वर्ष की गई ?

(A) 1964

(B) 1969

(C) 1971

(D) 1973



119. भारत का सबसे बड़ा म्यूचुअल फण्ड संस्था है ?

(A) G.I.C

(B) U.T.I

(C) S.B.I

(D) L.I.C



120. भारत में स्टॉक एक्सचेन्जों का नियमन करने वाली बॉडी है ?

(A) N.S.E

(B) S.E.B.I

(C) R.B.I

(D) इनमें से कोई नहीं



121. बम्बई स्टॉक एक्सचेन्ज की स्थापना कब हुई ?

(A) 1890 ई.

(B) 1865 ई.

(C) 1875 ई.

(D) 1881 ई.



122. राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेन्ज की स्थापना की संस्तुति में किस समिति द्वारा की गई थी ?

(A) महालनोबिस समिति

(B) वांचू समिति

(C) फेरवानी समिति

(D) इनमें से कोई नहीं



123. NIFTY निम्नलिखित में से किस शेयर बाजार का मूल्य सूचकांक है ?

(A) C.S.E

(B) N.S.E

(C) D.S.E

(D) इनमें से कोई नहीं



124. 'चमकता हुआ सितारा' किस बैंक का प्रतीक है ?

(A) बैंक ऑफ बड़ौदा

(B) बैंक ऑफ इण्डिया

(C) इण्डियन बैंक

(D) इनमें से कोई नहीं



125. भारतीय जीवन बीमा निगम की स्थापना कब हुई ?

(A) 1960

(B) 1980

(C) 1956

(D) 1975



126. दलाल स्ट्रीट कहाँ स्थित है ?

(A) मुम्बई

(B) पेरिस

(C) नई दिल्ली

(D) इनमें से कोई नहीं



127. भारत में कागजी नोट मुद्रा को जारी करने का पूर्ण अधिकार किसके पास है ?

(A) शहरी सहकारी बैंक

(B) बैंक ऑफ इण्डिया

(C) वित्त आयोग

(D) रिजर्व बैंक



128. सरकार अर्थोपाय ऋण लेती है ?

(A) IDBI से

(B) RBI से

(C) SBI से

(D) ICICI



129. निम्नलिखित भारतीय बैंकों में से कौन-सा एक राष्ट्रीयकृत बैंक नहीं है ?

(A) देना बैंक

(B) फेडरल बैंक

(C) कॉर्पोरेसन बैंक

(D) विजय बैंक



130. निम्नलिखित में से किसको वास्तविक मजदूरी का प्रमुख निधरित माना जाता है ?

(A) मुद्रा की क्रय शक्ति

(B) कार्य की प्रकृति

(C) अतिरिक्त आमदनी

(D) इनमें से कोई नहीं



131. नई मुद्रा यूरो किस वर्ष में प्रारंभ की गई ?

(A) 1997 में

(B) 1998 में

(C) 1999 में

(D) 2001 में



132. प्रथम क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की स्थापना किस वर्ष की गई ?

(A) 1947 में

(B) 1975 में

(C) 1950 में

(D) 1995 में



133. किस वर्ष नाबार्ड की स्थापना हुई ?

(A) 1935 में

(B) 1991 में

(C) 1976 में

(D) 1982 में



134. किसी अर्थव्यवस्था में मुद्रा के मूल्य और कीमत स्तर के बीच सम्बन्ध होता है ?

(A) स्थिर

(B) प्रतिलोम

(C) अनुलोम

(D) इनमें से कोई नहीं



135. जो वस्तुएँ दुर्लभ हों और उनकी आपूर्ति सीमित हो उन्हें क्या कहते हैं ?

(A) आर्थिक वस्तुएँ

(B) महंगी वस्तुएँ

(C) विकास वस्तुएँ

(D) ये सभी



136. अर्थ तंत्र में ज्ञान, तकनीकी कुशलता, शिक्षा आदि को क्या माना जाता है ?

(A) मूर्त भौतिक पूँजी

(B) कार्यशील पूँजी

(C) मानव पूँजी

(D) इनमें से कोई नहीं



137. किसी उद्यमी का सबसे महत्वपूर्ण काम कौन-सा होता है ?

(A) प्रबन्ध

(B) जोखिम उठाना

(C) विपणन

(D) ये सभी



138. निम्नलिखित में से उत्पादन का सर्वाधिक गतिशील कारक कौन-सा है ?

(A) पूँजी

(B) संगठन

(C) भूमि

(D) श्रम



139. निम्नलिखित में से किसकी दृष्टि से भारतीय अर्थव्यवस्था में कुटीर तथा लघु उद्योग आवश्यक है ?

(A) रोजगार सृजन

(B) आय सृजन

(C) अल्प लागत

(D) इनमें से कोई नहीं



140. औद्योगिक एवं वित्तीय विनिमय बोर्ड की स्थापना कब की गई थी ?

(A) 1945

(B) 1955

(C) 1992

(D) 1995



141. भारत में औद्योगिक वित्त का शिखर संगठन है ?

(A) I.C.I.C.I

(B) R.B.I

(C) I.F.C.I

(D) I.D.B.I



142. निम्नलिखित में से कौन-सी संस्था उद्योगों को दीर्घकालीन वित्त उपलब्ध कराती है ?

(A) L.I.C

(B) G.I.C

(C) U.T.I

(D) ये सभी



143. भारतीय औद्योगिक वित्त निगम की स्थापना कब की गई थी ?

(A) 1945

(B) 1948

(C) 1953

(D) 1990



144. बोकारो स्टील प्लान्ट किस देश के सहयोग से स्थापित किया गया है ?

(A) ग्रेट बिटेन

(B) फ्रांस

(C) रूस

(D) इनमें से कोई नहीं



145. दुर्गापुर इस्पात संयंत्र किसके सहयोग से स्थापित किया गया ?

(A) जर्मनी

(B) ग्रेट ब्रिटेन

(C) रूस

(D) फ्रांस



146. विश्व में स्वर्ण की सर्वाधिक खपत वाला देश है ?

(A) जापान

(B) भारत

(C) रूस

(D) फ्रांस



147. किस खनिज के उत्पादन में भारत का विश्व में प्रथम स्थान है ?

(A) ग्रेफाइट

(B) टंगस्टन

(C) अभ्रक

(D) ये सभी



148. विश्व में बॉक्साइड संसाधन के मामले में भारत का स्थान है ?

(A) तीसरा

(B) दूसरा

(C) चौथा

(D) पाँचवाँ



149. भारत की प्रथम खनिज नीति कब घोसित हुई थी ?

(A) 1950

(B) 1951

(C) 1952

(D) 1955



150. भारत किस देश को लौह-अयस्क का सर्वाधिक निर्यात करता है ?

(A) जापान

(B) रूस

(C) यू. के.

(D) जर्मनी



151. स्टैगफ्लेशन स्थिति है ?

(A) गतिरोध और मन्दी की

(B) गतिरोध और मुद्रास्फीति की

(C) गतिरोध और अवस्फीति की

(D) इनमें से कोई नहीं



152. वह कौन-सा बैंक है जिसने कृषकों के पास आसानी से पहुँचने के लिए किसान क्लब बनाए हैं ?

(A) भारतीय रिजर्व बैंक

(B) बैंक ऑफ इण्डिया

(C) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक

(D) इलाहबाद बैंक



153. कोयला उत्पादक देशों में भारत का स्थान है ?

(A) दूसरा

(B) तीसरा

(C) चौथा

(D) पाँचवाँ



154. पेट्रोलियम पदार्थों की बिक्री के लिए पेट्रोकार्ड किस कम्पनी द्वारा जारी किये गये है ?

(A) H.P.C.L

(B) B.P.C.L

(C) L.O.C.L

(D) इनमें से कोई नहीं



155. औद्योगिक क्रांति सर्वप्रथम किस देश में हुई ?

(A) इंग्लैंड

(B) फ्रांस

(C) जर्मनी

(D) भारत



156. भारत का सबसे बड़ा उद्योग कौन-सा है ?

(A) आभूषण उद्योग

(B) कपड़ा उद्योग

(C) विनिमार्ण उद्योग

(D) हस्तशिल्प उद्योग



157. भारत का प्राचीनतम विशाल उद्योग है ?

(A) सूती वस्त्र उद्योग

(B) जूट उद्योग

(C) कागज उद्योग

(D) हस्तशिल्प उद्योग



158. चीनी उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है ?

(A) दूसरा

(B) तीसरा

(C) चौथा

(D) पाँचवाँ



159. वह कौन-सा वित्तीय वर्ष है जिससे सार्वजनिक उद्यमों में विनिवेश आरंभ हुआ ?

(A) 1970-1971

(B) 1991-1992

(C) 1994-1995

(D) इनमें से कोई नहीं



160. भारत में उदार औद्योगिक नीति किस वर्ष अपनाई गई ?

(A) 1945

(B) 1975

(C) 1991

(D) 1980



161. व्यवसाय के अन्तगर्त आता है ?

(A) व्यापर और उद्योग

(B) केवल व्यापर

(C) वाणिज्य और उद्योग

(D) व्यापर, वाणिज्य और उद्योग



162. भारत का सबसे महत्वपूर्ण लघु उद्योग कौन-सा है ?

(A) हथकरघा उद्योग

(B) चमड़ा उद्योग

(C) बर्तन निर्माण उद्योग

(D) सूती वस्त्र उद्योग



163. प्रथम कृषि गणना कब की गई थी ?

(A) 1948 में

(B) 1990 में

(C) 1976 में

(D) 1970 में



164. भारत में कृषि क्षेत्र के GDP का कितना प्रतिशत भाग कृषि शोध पर व्यय किया जाता है ?

(A) 5 %

(B) 0.5 %

(C) 0.3 %

(D) 3 %



165. हरित क्रांति का सर्वाधिक निराशाजनक परिणाम किस फसल में देखने को मिला ?

(A) दलहन

(B) मक्का

(C) तिलहन

(D) सोयाबीन



166. हरित क्रांति शब्द के प्रतिपादक कौन है ?

(A) विलियम गॉड

(B) वर्गीज कुरियन

(C) नॉर्मन बोरलॉग

(D) इनमें से कोई नहीं



167. ऑपरेशन फ्लड कार्यक्रम का प्रारम्भ कब हुआ था ?

(A) 1995 में

(B) 1998 में

(C) 1945 में

(D) 1970 में



168. नीली क्रांति का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किससे है ?

(A) मत्स्य पालन

(B) नील की कृषि

(C) मुर्गी पालन

(D) इनमें से कोई नहीं



169. मत्स्य उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है ?

(A) दूसरा

(B) तीसरा

(C) चौथा

(D) पाँचवाँ



170. विश्व में कॉफी उत्पादन में भारत का स्थान है ?

(A) चौथा

(B) पाँचवाँ

(C) छठा

(D) सातवाँ



171. चावल निर्यात के मामले में भारत का विश्व में कौन सा स्थान है ?

(A) दूसरा

(B) तीसरा

(C) चौथा

(D) पाँचवाँ



172. विश्व में तम्बाकू उत्पादन में भारत का स्थान है ?

(A) पहला

(B) दूसरा

(C) तीसरा

(D) चौथा



173. कौन-सा देश विश्व में गेहूँ का सर्वाधिक उत्पादन करता है ?

(A) इंग्लैंड

(B) रूस

(C) चीन

(D) भारत



174. भारत ने किसके उत्पादन में आत्मनिर्भरता प्राप्त कर ली है ?

(A) खाद्यान्न

(B) खाद्य तेल

(C) पेट्रोलियम

(D) उर्वरक



175. राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान प्रबंधन अकादमी कहाँ स्थित है ?

(A) हैदराबाद

(B) देहरादून

(C) नई दिल्ली

(D) इनमें से कोई नहीं



176. ऑपरेशन फ्लड किस कार्य से सम्बन्धित है ?

(A) गेहूँ उत्पादन

(B) जल संचयन

(C) दुग्ध उत्पादन

(D) ये सभी



177. खाद्य एवं कृषि संगठन का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?

(A) रोम में

(B) जेनेवा में

(C) पेरिस में

(D) इनमें से कोई नहीं



178. राष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान स्थित है ?

(A) जयपुर

(B) हैदराबाद

(C) नई दिल्ली

(D) इनमें से कोई नहीं



179. किसान क्रेडिट कार्ड योजना किस वर्ष शुरू की गई थी ?

(A) 1990

(B) 1950

(C) 1998

(D) 2000



180. भारत में फसलों के सकल क्षेत्रफल में से खाद्यान्नों का क्षेत्रफल है ?

(A) 60-65 %

(B) 70 % से अधिक

(C) 50 % से अधिक

(D) 58 %



181. विश्व में दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में भारत का स्थान है ?

(A) पहला

(B) दूसरा

(C) तीसरा

(D) चौथा



182. इन्द्रधनुषीय क्रांति का संबंध है ?

(A) नीली क्रान्ति से

(B) हरित क्रान्ति से

(C) श्वेत क्रान्ति से

(D) इनमें से सभी



183. भारत में तम्बाकू का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला राज्य है ?

(A) आन्ध्र प्रदेश

(B) मध्य प्रदेश

(C) कर्नाटक

(D) हरियाणा



184. भारत में गेहूँ का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला राज्य है ?

(A) मध्य प्रदेश

(B) हरियाणा

(C) आन्ध्र प्रदेश

(D) उत्तर प्रदेश



185. मोबाइल फोन का प्रयोग करने वाले लोगों की सर्वाधिक संख्या किस देश में है ?

(A) इंग्लैंड

(B) अमेरिका

(C) चीन

(D) रूस



186. विश्व में सेलफोन का सबसे बड़ा उत्पादक देश है ?

(A) चीन

(B) अमेरिका

(C) फ्रांस

(D) भारत



187. केन्द्र सरकार के बजट के चालू खाते में व्यय की सबसे बड़ी मद है ?

(A) प्रतिरक्षा व्यय

(B) ब्याज भुगतान

(C) केंद्रीय आयोजना

(D) इनमें से कोई नहीं



188. निम्नलिखित प्रत्यक्ष करों में से किस कर से सरकार को अधिकतम राजस्व की प्राप्ति होती है ?

(A) आय कर

(B) सम्पत्ति कर

(C) दान कर

(D) निगम कर



189. भारत सरकार के बजट के कुल घाटे में किस घाटे का सबसे अधिक योगदान है ?

(A) राजकोषीय घाटा

(B) राजस्व घाटा आय

(C) प्राथमिक घाटा

(D) इनमें से कोई नहीं



190. भारत सरकार के बजट के आँकड़ों में कुल व्यय और कुल प्रप्तियों के बीच अंतर को क्या कहते हैं ?

(A) राजकोषीय घाटा

(B) राजस्व घाटा

(C) बजटीय घाटा

(D) चालू घाटा



191. निम्नलिखित में से कौन-सा एक साधन केन्द्र सरकार के राजस्व का स्त्रोत नहीं है ?

(A) कृषि आय कर

(B) उत्पादक शुल्क

(C) आय कर

(D) कार्पोरेट कर



192. गैर योजना खर्च का सबसे महत्वपूर्ण मद कौन-सा है ?

(A) रक्षा

(B) उर्वरक सब्सिडी

(C) ब्याज भुगतान

(D) इनमें से कोई नहीं



193. सम्पदा कर भारत में पहली बार किस वर्ष से लागू किया गया ?

(A) 1997 में

(B) 1957 में

(C) 1982 में

(D) इनमें से कोई नहीं



194. संशोधित मूल्य वर्धित कर का संबंध है ?

(A) धन कर

(B) उत्पाद शुल्क

(C) आय कर

(D) बिक्री कर



195. भारत में गरीबी हटाओ का नारा किस पंचवर्षीय योजना के अंतगर्त दिया गया था ?

(A) दूसरी

(B) तीसरी

(C) पाँचवीं

(D) दसवाँ



196. राष्ट्रीय विकास परिषद् का पदेन सचिव होता है ?

(A) लोकसभा का महासचिव

(B) योजना आयोग का सचिव

(C) वित्त मंत्रालय का सचिव

(D) इनमें से कोई नहीं



197. प्रथम वित्त आयोग के अध्यक्ष थे ?

(A) के. सी. नियोगी

(B) महावीर त्यागी

(C) अमरीश बागची

(D) इनमें से कोई नहीं



198. भारत में वित्त आयोग के गठन का प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद में वर्णित है ?

(A) अनु. 293

(B) अनु. 280

(C) अनु. 264

(D) इनमें से कोई नहीं



199. मौलिक अधिकारों को लागू करने के लिए रिट जारी की जाती है ?

(A) उच्चतम न्यायालय द्वारा

(B) राष्ट्रपति द्वारा

(C) संसद द्वारा

(D) ये सभी



200. भारत में योजना आयोग का गठन किस वर्ष किया गया था ?

(A) 1988

(B) 1950

(C) 1948

(D) 1956



201. भारतीय चमड़े का सर्वाधिक निर्यात किसको किया जाता है ?

(A) रूस

(B) फ्रांस

(C) इंग्लैंड

(D) चीन



202. भारत का अधिकतम विदेशी व्यपार किसके साथ है ?

(A) संयुक्त राज्य अमेरिका

(B) थाईलैंड

(C) बांग्लादेश

(D) जापान



203. भारत द्वारा सबसे अधिक विदेशी मुद्रा किस पदार्थ के आयत पर व्यय की जाती है ?

(A) विद्युत् गृह मशीनरी

(B) पेट्रोलियम पदार्थ

(C) उर्वरक

(D) रक्षा उपकरण



204. भारतीय विदेशी वयापार संस्थान कहाँ स्थित है ?

(A) हैदराबाद

(B) मुम्बई

(C) नई दिल्ली

(D) अहमदाबाद



205. निम्न में से किस एक जगह मुक्त व्यापार क्षेत्र नहीं है ?

(A) मुम्बई

(B) विशाखापत्तनम

(C) तिरुअनन्तपुरम

(D) इनमें से कोई नहीं



206. नायक समिति का सम्बन्ध किससे है ?

(A) कुटीर उद्योगों से

(B) लघु उद्योगों से

(C) भारी उद्योगों से

(D) ये सभी



207. किस वर्ष में विदेशी विनिमय प्रबन्ध अधिनियम प्रभावी हुआ ?

(A) 2003

(B) 2002

(C) 2000

(D) 1999



208. भारत में FERA का स्थान ले लिया है ?

(A) FETA ने

(B) FENA ने

(C) FEMA ने

(D) FELA ने



209. भुगतान संतुलन में निहित होता है ?

(A) अदृश्य व्यापार

(B) दृश्य व्यापर

(C) ऋण

(D) उपरोक्त सभी



210. केलकर टास्ट फोर्स की सिफारिशों का सम्बन्ध किससे है ?

(A) विदेशी निवेश से

(B) बैकिंग से

(C) करों से

(D) व्यापार से



211. नरसिंहम रिपोर्ट का संबंध किसके पुनर्गठन से है ?

(A) आय कर

(B) बैंकिंग संस्थान

(C) विक्रय कर

(D) बीमा उद्योग



212. यदि सूरत में बनी वस्तुएँ मुम्बई या दिल्ली में बेची जाएँ तो यह है ?

(A) प्रादेशिक व्यापार

(B) आंतरिक व्यापार

(C) अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार

(D) मुक्त व्यापार



213. कृष्ण क्रांति का संबंध किससे है ?

(A) खाद्य तेल उत्पादन से

(B) कृष्ण पिण्ड से

(C) उर्वरक उत्पादन से

(D) खनिज तेल उत्पादन से



214. निम्नलिखित वर्गों में से किस वर्ग के देशों के साथ भारत का सर्वाधिक आयत व्यापर है ?

(A) पूर्वी यूरोप

(B) विकासशील देश

(C) O.P.E.C

(D) O.E.C.D



215. चन्द्रशेखरन समिति किससे सम्बन्धित है ?

(A) शेयरों से

(B) शिक्षा से

(C) अन्तरिक्ष अभियान से

(D) राजस्व से



216. कर सुधार समिति का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया था ?

(A) राजा चेलैया

(B) प्रणव मुखर्जी

(C) के. पी. नरसिंम्ह

(D) इनमें से कोई नहीं



217. किस समिति ने कृषि जोतों पर कर लगाने की संस्तुति की थी ?

(A) वान्चू समिति

(B) भूतलिंगम समिति

(C) चेलैया समिति

(D) राज समिति



218. केन्द्र एवं राज्य के बीच वित्तीय विवादों के निपटारे हेतु मुख्य एजेन्सी है ?

(A) सर्वोच्च न्यायालय

(B) वित्त आयोग

(C) न्याय मंत्री

(D) वित्त मंत्री



219. देश में चीनी मिलों की सर्वाधिक संख्या किस राज्य में है ?

(A) तमिलनाडु

(B) राजस्थान

(C) महाराष्ट्र

(D) इनमें से कोई नहीं



220. भारत में निम्नलिखित में से किस प्रकार का बिजली का उत्पादन सर्वाधिक होता है ?

(A) तापीय बिजली

(B) नाभिकीय बिजली

(C) सौर बिजली

(D) पनबिजली



221. भारत में वाणिज्यिक ऊर्जा की कितना प्रतिशत पूर्ति कोयले से होती है ?

(A) 50 %

(B) 76 %

(C) 67 %

(D) 53 %



222. भारत में बेरोजगारी की किस्म पायी जाती है ?

(A) चक्रीय बेरोजगारी

(B) ग्रामीण अल्प रोजगार

(C) संरचनात्मक बेरोजगारी

(D) ये सभी



223. कृषि में मूलतः किस प्रकार की बेरोजगारी की प्रधानता देखने को मिलती है ?

(A) खुली बेरोजगारी

(B) अदृश्य बेरोजगारी

(C) घर्षणात्मक बेरोजगारी

(D) संरचनात्मक बेरोजगारी



224. भारत में ग्रामीण क्षेत्रों में कौन-सी बेरोजगारी सर्वाधिक पायी जाती है ?

(A) मौसमी बेरोजगारी

(B) अदृश्य बेरोजगारी

(C) उपर्युक्त दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं



225. वर्तमान समय में देश में किस प्रकार की बेरोजगारी की समस्या बहुत गंभीर समस्या बनी हुई है ?

(A) शहरी बेरोजगारी

(B) ग्रामीण बेरोजगारी

(C) शिक्षित बेरोजगारी

(D) खुली बेरोजगारी



226. भारत में बेरोजगारी का स्वरूप नहीं है ?

(A) शिक्षित बेरोजगारी

(B) खुली बेरोजगारी

(C) चक्रीय बेरोजगारी

(D) अदृश्य बेरोजगारी



227. संरचनात्मक बेरोजगारी का क्या कारण है ?

(A) भारी उद्योग की अभिनति

(B) अवस्फीति की अवस्था

(C) कच्चे माल की कमी

(D) अपर्याप्त उत्पादन क्षमता



228. निम्नलिखित में कौन-सा मानव विकास सूचकांक में शामिल नहीं है ?

(A) जीवन प्रत्याशा

(B) प्रौढ़ साक्षरता

(C) वास्तविक प्रति व्यक्ति आय

(D) सामाजिक असमानता



229. निम्नलिखित में कौन-सा एक असमानता घटाने का उपाय नहीं है ?

(A) अर्थव्यवस्था का उदारीकरण

(B) भूमि-सुधार

(C) करारोपण

(D) न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रम



230. योजना आयोग किसके सर्वेक्षणों के आधार पर निर्धनता रेखा के नीचे के लोगों का आकलन करता है ?

(A) राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन

(B) भारतीय रिजर्व बैंक

(C) केन्द्रीय सांख्यकी संगठन

(D) इनमें से कोई नहीं



231. राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर गरीबी का अनुमान लगाने के लिए योजना आयोग किसके सूत्र का प्रयोग करता है ?

(A) डांडेकर एवं रथ

(B) डी. टी. लकड़ावाला

(C) बी. एस. मिन्हास

(D) इनमें से कोई नहीं



232. निर्धनता का सर्वाधिक प्रकोप वाला राज्य है ?

(A) बिहार व उड़ीसा

(B) बिहार व झारखण्ड

(C) बिहार व म. प्र.

(D) बिहार व उ. प्र.



233. UNDP की मानव विकास रिपोर्ट में भारत को किस श्रेणी में रखा गया है ?

(A) मध्यम मानव विकास श्रेणी

(B) उच्च मानव विकास श्रेणी

(C) निम्न मानव विकास श्रेणी

(D) अति निम्न मानव विकास श्रेणी



234. योजनाकाल में राष्ट्रीय आय में किस क्षेत्र का योगदान घटा है ?

(A) कृषि

(B) विनिर्माण

(C) बैंकिंग

(D) परिवहन



235. भारत की राष्ट्रीय आय अनुमानित होती है ?

(A) वित्त मंत्रालय द्वारा

(B) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा

(C) केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन द्वारा

(D) योजना आयोग द्वारा



236. भारत में स्थिर मूल्यों पर सकल घरेलू उत्पाद के प्राक्कलन के लिए वर्तमान में आधार वर्ष है ?

(A) 1999-2000

(B) 2000-2001

(C) 2002-2003

(D) 2006-2007



237. जिस मुद्रा में भुगतान करने पर लेनदार कानूनी तौर पर स्वीकार करने से इनकार नहीं कर सकता है, उसे कहते हैं ?

(A) दुर्लभ मुद्रा

(B) विधिग्राह्य मुद्रा

(C) सुलभ मुद्रा

(D) गर्म मुद्रा



238. मुद्रा स्फीति से बाजार की वस्तुएँ ?

(A) सस्ती हो जाती है

(B) प्रचुरता से मिलती है

(C) बिल्कुल नहीं मिलती है

(D) महँगी हो जाती है



239. वह अवस्था जिसमें मुद्रा का मूल्य गिर जाता है और कीमतें बढ़ जाती है, कहलाती है ?

(A) मुद्रा स्फीति

(B) रिसेशन

(C) मुद्रा अवस्फीति

(D) इनमें से कोई नहीं



240. अर्थव्यवस्था की वैसी स्थिति जिसमें मुद्रा स्फीति के साथ मन्दी की स्थिति होती है, कहलाती है ?

(A) इन्फ्लेशन

(B) रिफ्लेशन

(C) स्टेगफ्लेशन

(D) इनमें से कोई नहीं



241. मुद्रा स्फीति को इनमें से किसके द्वारा रोका जा सकता है ?

(A) बचत का बजट प्रत्यक्ष

(B) सरकारी व्यय में कटौती

(C) कराधान में वृद्धि

(D) ये सभी



242. मुद्रा स्फीति को स्थायी रूप से किस प्रकार नियंत्रित किया जा सकता है ?

(A) मूल्यों में कमी कर

(B) निर्यात में वृद्धि कर

(C) कर में वृद्धि कर

(D) मुद्रा आपूर्ति की वृद्धि कर नियन्त्रण कर



243. भारत में विदेशी मुद्रा का सर्वाधिक भाग खर्च होता है ?

(A) खाद्यान्नों के आयात पर

(B) तकनीकी ज्ञान के आधार पर

(C) पेट्रोलियम के आयात पर

(D) लौह-इस्पात के आयात पर



244. अवमूल्यन के उद्देश्य की ओर संकेत करता है ?

(A) आयत प्रोत्साहन

(B) घाटे के बजट पर प्रतिबन्ध

(C) काले धन पर नियन्त्रण

(D) निर्यात प्रोत्साहन



245. भुगतान सन्तुलन के विपरीत होने की दशा में निम्नलिखित में से कोन-सा कदम स्थिति सुधारने में सहायक होगा ?

(A) अधिमूल्यन

(B) विमुद्रीकरण

(C) अवमूल्यन

(D) इनमें से कोई नहीं



246. भारत का सबसे पुराण स्टॉक एक्सचेन्ज है ?

(A) राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेन्ज

(B) बम्बई स्टॉक एक्सचेन्ज

(C) दिल्ली स्टॉक एक्सचेन्ज

(D) O.T.C.E.I



247. भारत में चालू मूल्यों पर प्रति व्यक्ति न्यूनतम आय वाला राज्य है ?

(A) उड़ीसा

(B) बिहार

(C) गुजरात

(D) राजस्थान



248. भारत का सबसे बड़ा बैंक है ?

(A) भारतीय रिजर्व बैंक

(B) बैंक ऑफ इण्डिया

(C) भारतीय स्टेट बैंक

(D) सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया



249. वह भारतीय राज्य जिसका वित्तीय लेन-देन भारतीय रिजर्व बैंक के माध्यम से नहीं होता है ?

(A) गोआ

(B) अरुणाचल प्रदेश

(C) जम्मू -कश्मीर

(D) सिक्किम



250. रिजर्व बैंक के स्वर्ण भण्डारों का मूल्यांकन स्वर्ण के किस मूल्य के आधार पर किया जाता है ?

(A) 85 करोड़ रु.

(B) 115 करोड़ रु.

(C) 200 करोड़ रु.

(D) 300 करोड़ रु.



251. भारत में नोट जारी करने की कौन-सी प्रणाली अपनायी जाती है ?

(A) न्यूनतम आरक्षित प्रणाली

(B) अधिकतम प्रत्ययी प्रणाली

(C) आनुपातिक प्रत्ययी प्रणाली

(D) नियत प्रत्ययी प्रणाली



252. सार्वजनिक क्षेत्र के वाणिज्यिक बैंकों की सर्वाधिक शाखाएँ किस राज्य में है ?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) गुजरात

(C) बिहार

(D) महाराष्ट्र



253. निम्नलिखित में से कौन-सा 'एनर्जी स्टैटिस्टिक्स' नामक प्रकाशन को समय-समय पर निकलता है ?

(A) विद्युत वित्त निगम लिमिटेड

(B) विद्युत अनुसंधान संस्थान

(C) योजना आयोग केन्द्रीय

(D) केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन



254. अगस्त 2006 ई. में भारत सरकार ने ग्रामीण विद्युतीकरण नीति अधिसूचित की । इस नीति का लक्ष्य किस वर्ष तक सभी घरों में बिजली पहुंचाना है ?

(A) 2008

(B) 2009

(C) 2010

(D) 2012



255. भारत सरकार द्वारा नवीन औद्योगिक नीति की घोषणा कब की गई ?

(A) 24 जुलाई 1991को

(B) 2 दिसम्बर 1991 को

(C) 15 अगस्त 1991 को

(D) 23 अगस्त 1991 को



256. निम्नलिखित में कौन मुद्रा आपूर्ति नियंत्रण में सहायक नहीं है ?

(A) मुक्त बाजार नीति

(B) बैंक दर नीति

(C) मुद्रा आरक्षित अनुपात

(D) इनमें से कोई नहीं



257. भारत का आर्थिक सर्वेक्षण प्रत्येक वर्ष सरकारी सरकारी तौर पर प्रकाशित किया जाता है ?

(A) योजना आयोग द्वारा

(B) भारतीय रिर्जव बैंक

(C) उद्योग मंत्रालय द्वारा

(D) वित्त मंत्रालय द्वारा



258. व्यापारी बैंकों द्वारा जनित साख का नियंत्रण कौन करता है ?

(A) भारतीय स्टेट बैंक

(B) वित्त मंत्रालय

(C) भारत सरकार

(D) भारतीय रिर्जव बैंक



259. भारतीय स्टेट बैंक से जुड़े सहयोगी बैंकों की संख्या है ?

(A) 5

(B) 7

(C) 8

(D) 9



260. भारत का सबसे बड़ा व्यावसायिक बैंक है ?

(A) भारतीय स्टेट बैंक

(B) बैंक ऑफ बड़ौदा

(C) पंजाब नेशनल बैंक

(D) यूनाइटेड कॉमर्शियल बैंक



261. निजी क्षेत्र के काशीनाथ बैंक का विलय किस बैंक में कर दिया गया है ?

(A) भारतीय स्टेट बैंक

(B) बैंक ऑफ बड़ौदा

(C) पंजाब नेशनल बैंक

(D) इनमें से कोई नहीं



262. " With You All The Way " किस बैंक की विज्ञापन पंक्ति है ?

(A) भारतीय रिर्जव बैंक

(B) भारतीय स्टेट बैंक

(C) बैंक ऑफ इण्डिया

(D) बैंक ऑफ बड़ौदा



263. कैनाफिना किस भारतीय राष्ट्रीयकृत बैंक की अनुषंगी संस्था है ?

(A) भारतीय रिर्जव बैंक

(B) केनरा बैंक

(C) बैंक ऑफ इण्डिया

(D) भारतीय स्टेट बैंक



264. किस देश में भारतीय राष्ट्रीयकृत बैंक की सर्वाधिक शाखाएँ कार्यरत है ?

(A) सं. रा. अ.

(B) भूटान

(C) नेपाल

(D) यू. के.



265. भारत में सर्वाधिक शाखाएँ किस विदेशी बैंक की है ?

(A) ए एण्ड जेड ग्रिण्डलेज बैंक

(B) चाइना ट्रस्ट बैंक

(C) सिटी बैंक

(D) इनमें से कोई नहीं



266. भारतीय स्टेट बैंक द्वारा देश में पहला तैरता हुआ ए. टी. एम. कहाँ स्थापित किया गया है ?

(A) मुम्बई

(B) विशाखापत्तनम

(C) चेन्नई

(D) कोच्चि



267. राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक की स्थपना किस पंचवर्षीय योजनावधि में की गई थी ?

(A) शिवरामन समिति

(B) नरसिंहम समिति

(C) फरवानी समिति

(D) इनमें से कोई नहीं



268. ग्रामीण विकास के लिए ऋण प्रदान करने वाला नाबार्ड है एक ?

(A) बोर्ड

(B) बैंक

(C) विभाग

(D) खण्ड



269. राष्ट्रीय आवास बैंक किसका नियंत्रण उपक्रम है ?

(A) भारतीय रिजर्व बैंक

(B) भारतीय जीवन बीमा निगम

(C) भारतीय यूनिट ट्रस्ट

(D) नाबार्ड



270. भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक का मुख्यालय कहाँ है ?

(A) लखनऊ

(B) मुम्बई

(C) नई दिल्ली

(D) बंगलोर



271. देश में कुल कितने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक है ?

(A) 175

(B) 196

(C) 216

(D) 324



272. भारत के किस राज्य में कोई क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक नहीं है ?

(A) बिहार और राजस्थान

(B) मणिपुर और नागालैण्ड

(C) सिक्किम और असम

(D) सिक्किम और गोआ



273. नरसिंहम समिति ने बैंकिंग ढाचे को कितने स्तर बनाने की संस्तुति की थी ?

(A) दो

(B) तीन

(C) चार

(D) पाँच



274. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक को उनके प्रवर्तक बैंकों में विलय करने की संस्तुति किसने की थी ?

(A) नरसिंहम समिति

(B) खुसरो समिति

(C) फेरवानी समिति

(D) रंगराजन समिति



275. निम्नलिखित में से किस संस्था का सम्बन्ध भारत की कृषि एवं ग्रामीण वित्त की आवश्यकता तक सीमित है ?

(A) भारतीय स्टेट बैंक

(B) भातीय रिजर्व बैंक

(C) नाबार्ड

(D) औद्योगिक वित्त निगम



276. निजी क्षेत्र के बैंक में अधिकतम कितने प्रतिशत विदेशी निवेश की अनुमति भारत सरकार ने प्रदान की है ?

(A) 26 %

(B) 33 %

(C) 49 %

(D) 55 %



277. I.B.A से तात्पर्य है ?

(A) इंटरनेशनल बैंकिंग एसोसिएशन

(B) इंटरनेशनल बैंकिंग एजेन्सी

(C) इण्डियन ब्यूरोक्रेटस एसोसिएशन

(D) इण्डियन बैंक्स एसोसिएशन



278. भारत में नए निजी बैंकों की स्थापना के लिए कितनी न्यूनतम चुकता पूँजी होना आवश्यक है ?

(A) 50 करोड़ रु.

(B) 200 करोड़ रु.

(C) 250 करोड़ रु.

(D) 300 करोड़ रु.



279. जीवन बीमा निगम की कौन-सी पॉलिसी विशेषतः बच्चों के हितार्थ नहीं है ?

(A) जीवन किशोर

(B) जीवन सुरक्षा

(C) जीवन छाया

(D) जीवन सुकन्या



280. बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण का मुख्यालय कहाँ है ?

(A) नई दिल्ली

(B) चेन्नई

(C) हैदराबाद

(D) अहमदाबाद



281. आर. एन. मल्होत्रा समिति ने किस क्षेत्र से सम्बन्धित सुधारों के लिए रिपोर्ट प्रस्तुत की थी ?

(A) कर सुधार

(B) बीमार उद्योग

(C) बैंकिंग क्षेत्र

(D) बीमा क्षेत्र



282. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड की स्थपना कब की गई थी ?

(A) 1988 में

(B) 1992 में

(C) 1993 में

(D) 1995 में



283. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड को किस वर्ष एक अध्यादेश द्वारा वैधानिक दर्जा प्रदान किया गया ?

(A) 1999 ई. में

(B) 1995 ई. में

(C) 1992 ई. में

(D) 1990 ई. में



284. मंदड़िया एवं तेजड़िया शब्दावली किससे संबंधित है ?

(A) घुड़सवारी

(B) सार्वजनिक व्यापार

(C) करारोपण

(D) शेयर बाजार



285. शेयर बाजार पर प्रभावशाली नियंत्रण किसके द्वारा रखा जाता है ?

(A) M.R.T.P

(B) F.E.R.A

(C) S.E.B.I

(D) B.I.F.R



286. भारत में मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेन्जों की संख्या कितनी है ?

(A) 25

(B) 24

(C) 10

(D) 11



287. टोकियो स्थित स्टॉक एक्सचेन्ज का नाम है ?

(A) हांगसांग

(B) निक्की

(C) डो-जोन्स

(D) सिमेक्स



288. मुद्रा के अवमूल्यन के फलस्वरूप होता है ?

(A) निर्यात व्यापर का प्रसार

(B) आयात स्थानापत्ति का प्रसार

(C) आयात व्यापर का संकुचन

(D) ये सभी



289. भारतीय रिर्जव बैंक की खुला बाजार कार्यवाही का अर्थ है, क्रय और विक्रय ?

(A) स्वर्ण का

(B) सरकारी बॉन्डों का

(C) विदेशी मुद्रा का

(D) वाणिज्यिक बिलों का



290. सस्ती मुद्रा का अर्थ है ?

(A) बचत का निम्न स्तर

(B) आय का निम्न स्तर

(C) ब्याज की कम दर

(D) निम्न जीवन स्तर



291. यदि धन को बहुत अधिक हो और माल अथवा वस्तु बहुत कम हो तो वह स्थिति होती है ?

(A) मुद्रास्फीति

(B) गतिरोध

(C) अवस्फीति

(D) मन्दी



292. बैंक दर में परिवर्तन से प्रभावित होता है ?

(A) ब्याज की बाजार दर

(B) नकदी आरक्षण अनुपात

(C) कनिवेश के लिए चुनिदां उद्योग

(D) ऋण देने वाले बैंक



293. जिस विदेशी मुद्रा में शीघ्र देशांतरण की प्रवृत्ति हो, उसे कहते हैं ?

(A) दुर्लभ मुद्रा

(B) गरम मुद्रा

(C) स्वर्ण मुद्रा

(D) सुलभ मुद्रा



294. भारत में मुद्रा जारी करने का एक मात्र अधिकार निम्नलिखित में से किसके पास है ?

(A) भारतीय स्टेट बैंक

(B) भारतीय रिजर्व बैंक

(C) भारत सरकार

(D) योजना आयोग



295. भारत में राष्ट्रीय आवास बैंक निम्नलिखित में से किसकी एक पूर्ण स्वामित्व वाली समानुषंगी के रूप में स्थापित हुआ ?

(A) विदेशी संस्थागत निवेश

(B) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम

(C) भारतीय स्टेट बैंक

(D) भारतीय रिजर्व बैंक



296. सहभागिता नोट निम्नलिखित में से किस एक से संबंधित है ?

(A) विदेशी संस्थागत निवेश

(B) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम

(C) क्योटो प्रोटोकॉल

(D) इनमें से कोई नहीं



297. भारत में रुपया का अवमूल्यन पहली बार किस वर्ष किया गया था ?

(A) 1966

(B) 1949

(C) 1972

(D) 1978



298. भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा नकद कोष अनुपात में कमी की जाती है, तो इसका साख सृजन पर प्रभाव होगा ?

(A) कोई प्रभाव नहीं

(B) कमी

(C) वृद्धि

(D) इनमें से कोई नहीं



299. भारतीय जीवन वीमा निगम की स्थापना कब हुई ?

(A) 1956 में

(B) 1944 में

(C) 1950 में

(D) 1947 में



300. भारत सरकार द्वारा नई खनिज नीति की घोषणा किस वर्ष की गई ?

(A) 1991 ई. में

(B) 1992 ई. में

(C) 1993 ई. में

(D) 1994 ई. में



301. भारत का सर्वाधिक अभ्रक उत्पादक राज्य है ?

(A) कर्नाटक

(B) महाराष्ट्र

(C) राजस्थान

(D) झारखण्ड



302. कोलार स्वर्ण खादान किस राज्य में है ?

(A) कर्नाटक

(B) महाराष्ट्र

(C) मध्य प्रदेश

(D) आ. प्र.



303. भारत में विद्युत की प्रति व्यक्ति वर्षित खपत है ?

(A) 188 यूनिट

(B) 215 यूनिट

(C) 376 यूनिट

(D) 469 यूनिट



304. भारत में किस प्रकार के विद्युत् का सर्वाधिक उत्पादन होता है ?

(A) परमाणु-विद्युत्

(B) पवन -विद्युत्

(C) जल-विद्युत्

(D) ताप-विद्युत्



305. संवैधानिक स्थिति के अनुसार खनिजों पर किसका अधिकार है ?

(A) राज्य सरकार का

(B) उपर्युक्त दोनों का

(C) केन्द्र सरकार का

(D) इनमें से कोई नहीं



306. भारत में पहली स्वर्ण रिफायनरी कहाँ स्थापित की गई है ?

(A) नई दिल्ली

(B) शिरपुर

(C) हैदराबाद

(D) कोलकाता



307. भारत में हीरे की खानें हैं ?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) झारखण्ड

(C) म. प्र.

(D) इनमें से कोई नहीं



308. भारत किसका आयात नहीं करता है ?

(A) लौह-अयस्क

(B) सोना

(C) मशीनरी

(D) पेट्रोलियम



309. इन्द्रावती जलविद्युत परियोजना किस राज्य की प्रमुख बहुउद्देश्यीय परियोजना है ?

(A) गुजरात

(B) तमिलनाडु

(C) उड़ीसा

(D) महाराष्ट्र



310. पवन ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में विश्व का अग्रणी देश है ?

(A) डेनमार्क

(B) जर्मनी

(C) सं. रा. अ.

(D) स्पेन



311. भारत अपनी कुल तेल खपत का लगभग कितना हिस्सा आयात द्वारा पूरा करता है ?

(A) एक-चौथाई

(B) दो-तिहाई

(C) आधा

(D) एक-तिहाई



312. विश्व में कोयला उत्पादन में अग्रणी देश है ?

(A) भारत

(B) रूस

(C) चीन

(D) सं. रा. अ.



313. ग्रामीण विद्युतीकरण निगम की स्थापना कब की गई थी ?

(A) 1969 ई.

(B) 1971 ई.

(C) 1975 ई.

(D) 1982



314. निम्न में से लघु उद्योगों की क्या समस्याएँ है ?

(A) पूँजी की अभाव विपणन

(B) कच्चे माल का अभाव

(C) जानकारी का अभाव

(D) ये सभी



315. किस उद्योग में निवेश के लिए लाइसेंस प्राप्त करना आवश्यक है ?

(A) प्रतिरक्षा उद्योग

(B) सिगरेट निर्माण उद्योग

(C) मशीन टुल्स उद्योग

(D) खान एवं धातुकर्म उद्योग



316. निम्नलिखित में कौन सामान्यतया मूल उद्योग की श्रेणी में नहीं आता है ?

(A) प्रतिरक्षा उद्योग

(B) खान एवं धातुकर्म उद्योग

(C) लघु वाहन उद्योग

(D) मशीनरी उद्योग



317. सार्वजनिक क्षेत्र के कितने उपक्रम नवरत्नों की श्रेणी में है ?

(A) 5

(B) 11

(C) 8

(D) 18



318. लघु उद्योगों पर निम्नलिखित औद्योगिक नीतियों में से किस नीति प्रस्ताव में अधिक जोर दिया गया था ?

(A) 1948 औद्योगिक नीति में

(B) 1956 औद्योगिक नीति में

(C) 1977 औद्योगिक नीति में

(D) इनमें से कोई नहीं



319. भारत में प्रथम औद्योगिक नीति की घोषणा कब की गई थी ?

(A) 1 अप्रैल 1942 को

(B) 8 अप्रैल 1951 को

(C) 6 अप्रैल 1948 को

(D) 1 अप्रैल 1955 को



320. स्टील ऑथरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड की स्थपना कब हुई थी ?

(A) 1954 ई.

(B) 1964 ई.

(C) 1974 ई.

(D) 1984 ई.



321. सीमेन्ट के उत्पादन में किस राज्य का देश में प्रथम स्थान है ?

(A) आ. प्र.

(B) बिहार

(C) राजस्थान

(D) म. प्र.



322. मध्य प्रदेश में नेपानगर किसके लिए प्रसिद्ध है ?

(A) वस्त्र उद्योग

(B) वनस्पति उद्योग

(C) हौजरी उद्योग

(D) अखबारी उद्योग



323. स्वाधीन भारत की प्रथम औद्योगिक नीति जिस वर्ष घोषित की गई वह थी ?

(A) 1947

(B) 1948

(C) 1951

(D) 1956



324. भारत में बहुराष्ट्रीय कम्पनियों को प्रोत्साहन देना बढ़ावा देना है ?

(A) निजीकरण नीति को

(B) उदारीकरण नीति को

(C) वैश्वीकरण नीति को

(D) ये सभी



325. भारत निमार्ण योजना का सम्बन्ध है ?

(A) अवस्थापन विकास से

(B) खाद्यान्न पारिवारिक कल्याण कार्यक्रम से

(C) उत्पादन आन्मनिर्भरता से

(D) इनमें से कोई नहीं



326. गहन कृषि जिला कार्यक्रम कब प्रारम्भ किया गया था ?

(A) 1960-61 ई. में

(B) 1964-65 ई. में

(C) 1966-67 ई. में

(D) 1970-71 ई. में



327. देश में दुग्ध उत्पादन में वृद्धि लाने के उद्देश्य से 'सघन पशु विकास कार्यक्रम' (ICDP) कब चलाया गया ?

(A) 1964-65 ई. में

(B) 1965-66 ई. में

(C) 1966-67 ई. में

(D) इनमें से कोई नहीं



328. भारत में दूध की प्रति व्यक्ति दैनिक उपलब्धता कितनी है ?

(A) 204 ग्राम

(B) 210 ग्राम

(C) 217 ग्राम

(D) 252 ग्राम



329. भारत में किस प्रकार के रासायनिक उर्वरक की खपत सर्वाधिक है ?

(A) नाइट्रोजनी

(B) तीनों की बराबर

(C) पोटैशिक

(D) फॉस्फेटिक



330. आलू उत्पादन के मामले में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है ?

(A) पहला

(B) तीसरा

(C) पाँचवाँ

(D) आठवाँ



331. भारत में सोयाबीन का सबसे अधिक उत्पादन किस राज्य में होता है ?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) राजस्थान

(C) मध्य प्रदेश

(D) बिहार



332. किसान कॉल सेन्टर तथा कृषि चैनल का शुभारम्भ कब किया गया ?

(A) जनवरी, 2001

(B) जनवरी, 2002

(C) जनवरी, 2003

(D) जनवरी. 2004



333. राष्ट्रीय किसान उद्योग का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?

(A) नई दिल्ली में

(B) सूरत में

(C) लखनऊ में

(D) देहरादून में



334. नई राष्ट्रीय कृषि नीति का वर्णन किस रूप में किया गया है ?

(A) सुनहरी क्रान्ति

(B) खाद्यान्न क्रान्ति

(C) रजत क्रान्ति

(D) इन्द्रधनुषी क्रान्ति



335. भारत का वह राज्य जो अनाज उत्पादन में अधिकतम अंशदान करता है ?

(A) पंजाब

(B) उत्तर प्रदेश

(C) महाराष्ट्र

(D) हरियाणा



336. भारत में एग्रो इकोलॉजिकल जोन्स की संख्या है ?

(A) 16

(B) 18

(C) 20

(D) 31



337. न्यूतम समर्थन मूल्य का निर्धारक है ?

(A) कृषि लागत एवं मूल्य आयोग

(B) भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद

(C) राज्य सरकार

(D) इनमें से कोई नहीं



338. हरित क्रान्ति का सम्बन्ध मुख्यतः किस फसल से है ?

(A) चावल

(B) गन्ना

(C) दालें

(D) गेहूँ



339. द्वितीय हरित क्रान्ति का सम्बन्ध होगा ?

(A) गेहूँ के उत्पादन से

(B) चावल के उत्पादन से

(C) जैव प्रौद्योगिकी के प्रयोग से

(D) अधिक उपज देने वाले बीजों से



340. इस समय भारत का सबसे बड़ा राष्ट्रीयकृत उद्यम है ?

(A) भारतीय रेलवे

(B) भारतीय दूरसंचार तंत्र

(C) भारतीय विद्युत् क्षेत्र

(D) भारतीय वाणिज्य बैंकिंग तंत्र



341. भारत का वित्तीय वर्ष प्रारम्भ होता है ?

(A) 1 मार्च

(B) 1 जनवरी

(C) 1 दिसम्बर

(D) 1 अप्रैल



342. प्रत्येक वित्तीय वर्ष से ही व्यय के प्रत्येक मद का नया मूल्यांकन करके बजट बनाना कहलाता है ?

(A) परफार्मेन्स बजट

(B) फ्रेश बजटिंग

(C) जीरो बेस्ड बजट

(D) डेफिसिट बजट



343. भारत में सर्वप्रथम किस राज्य में शून्य आधारित बजट तकनीकी को अपनाया गया ?

(A) आ. प्र.

(B) केरल

(C) तमिलनाडु

(D) कर्नाटक



344. भारत सरकार की कुल कर आय में सर्वाधिक योगदान होता है ?

(A) आय कर का

(B) सम्पत्ति कर का

(C) केन्द्रीय आबकारी कर का

(D) प्रशुल्क कर का



345. संघीय बजट को अधिकतम आय प्राप्त होती है ?

(A) आय कर से

(B) कॉर्पोरेट कर से

(C) एक्साइज ड्यूटी से

(D) कस्टम ड्यूटी से



346. मॉडवेट का सम्बन्ध है ?

(A) व्यापार कर से

(B) केन्द्रीय आबकारी कर से

(C) सम्पत्ति कर से

(D) आय कर से



347. राजकोषीय घाटे और बजटीय घाटे का अंतर किसके बराबर होता है ?

(A) सार्वजनिक ऋण

(B) राजस्व घाटा

(C) मूल्य ह्रास

(D) प्राथमिक घाटा



348. भारत को अधिकतम कर आय प्राप्त होती है ?

(A) आय कर से

(B) केन्द्रीय उत्पाद शुल्क से

(C) आयात शूल्क से

(D) निगम कर से



349. केन्द्र सरकार का गैर योजना व्यय का अंग नहीं है ?

(A) प्रतिरक्षा व्यय

(B) विज्ञान एवं तकनीकी विकास हेतु आवंटन

(C) परिदान का भुगतान

(D) ब्याज भुगतान



350. हाल के वर्षों में संघीय सरकार के बजट में व्यय का सबसे बड़ा मद रहा है ?

(A) रक्षा व्यय

(B) बड़े उत्पादन

(C) पूँजी व्यय

(D) ब्याज की अदायगी



351. भारत में आर्थिक नियोजन का स्वरूप है ?

(A) विकेन्द्रीकृत

(B) समाजवादी और पूँजीवादी

(C) निर्देशात्मक

(D) ये सभी



352. भारत में योजना से सम्बन्धित सबसे पहला विचार प्रस्तुत करने का श्रेय किसे जाता है ?

(A) जवाहरलाल नेहरू

(B) मुम्बई के उद्योगपतियों को

(C) एम. विश्वेश्वरैया

(D) श्री मन्न नारायण



353. भारतीय योजना निर्माण के उद्देश्य हैं ?

(A) राष्ट्रीय आय में वृद्धि

(B) निर्धनता निर्मूलन

(C) आय और सम्पत्ति में असमानताओं को घटाना

(D) ये सभी



354. भारत में योजना की अबधारणा कब स्वीकार की गई ?

(A) 1947 ई.

(B) 1950 ई.

(C) 1952 ई.

(D) 1955 ई.



355. पंचवर्षीय योजना का अन्तिम प्रारूप कौन प्रस्तुत करता है ?

(A) वित्त आयोग

(B) राष्ट्रीय विकास परिषद

(C) वित्त मंत्रालय

(D) योजना आयोग



356. पंचवर्षीय योजना बनाने की जिम्मेदारी किसकी है ?

(A) राष्ट्रीय विकास परिषद

(B) केन्द्र एवं राज्य सरकार

(C) प्रधानमंत्री कार्यालय

(D) योजना आयोग



357. भारत में आर्थिक नियोजन कब प्रारम्भ हुए ?

(A) 1 अप्रैल 1951 को

(B) 1 मई 1956 को

(C) 15 अगस्त 1947 को

(D) 26 जनवरी 1949 को



358. राष्ट्रीय योजना समिति की स्थपना कब हुई ?

(A) 1938 ई.

(B) 1842 ई.

(C) 1947 ई.

(D) 1951 ई.



359. जन योजना का प्रारूप किसने तैयार किया था ?

(A) सर आर्देशिर दलाल

(B) जयप्रकाश नारायण

(C) श्री मन्न नारायण

(D) एम. एन. राय



360. राष्ट्रीय योजना समिति के अध्यक्ष पद पर नियुक्त होने वाले व्यक्ति थे ?

(A) जवाहरलाल नेहरू

(B) पी. सी. महालनोबिस

(C) सुभाष चन्द्र बोस

(D) इनमें से कोई नहीं



361. राष्ट्रीय योजना समिति की रिपोर्ट कब प्रकाशित हुई ?

(A) 1938 ई.

(B) 1988 ई.

(C) 1949 ई.

(D) 1955 ई.



362. भारत सरकार ने एक पृथक विभाग नियोजन एवं विकास विभाग कब खोला गया था ?

(A) 1944 ई.

(B) 1950 ई.

(C) 1974 ई.

(D) 1955 ई.



363. निम्न में से किस अर्थशात्री ने विकासशील देशों के लिए रोलिंग प्लान की अवधारणा का सर्वप्रथम समर्थन किया था ?

(A) पॉल ए. सैम्युएल्सन

(B) गुन्नार मिर्डल

(C) जे. के. मेहता

(D) इनमें से कोई नहीं



364. आर्थिक नियोजन विषय है ?

(A) संघ सूची का

(B) किसी विशेष सूची में उल्लिखित नहीं है

(C) समवर्ती सूची का

(D) राज्य सूची का



365. भारत में योजना के आरम्भ से किसी भी पंचवर्षीय योजना में अनाच्छादित कुल वर्षों की संख्या है ?

(A) 3

(B) 5

(C) 6

(D) 7



366. किस पंचवर्षीय योजना के दौरान आर्थिक संवृद्धि दर लक्ष्य से अधिक नहीं थी ?

(A) प्रथम

(B) द्वितीय

(C) पाँचवीं

(D) छठी



367. कृषि लागत एवं मूल्य आयोग कहाँ स्थित है ?

(A) नई दिल्ली

(B) मुम्बई

(C) चेन्नई

(D) पुणे



368. कृषि उपज के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा की जाती है ?

(A) राष्ट्रीय किसान आयोग

(B) योजना आयोग

(C) भारतीय खाद्य निगम

(D) कृषि लागत एवं मूल्य आयोग



369. खेती की अनिश्चितता को कम किया जा सकता है, अपनाकर ?

(A) विशिष्ट कृषि पद्धति

(B) विविधीकृत खेती

(C) फसल उत्पादन में संकर बीज प्रयोग

(D) इनमें से कोई नहीं



370. खादी एवं ग्रामीण उद्योग आयोग की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना के अन्तर्गत की गई थी ?

(A) पहली

(B) दूसरी

(C) तीसरी

(D) चौथी



371. उद्योगों के विकास तथा औद्योगीकरण की रणनीति किस योजना का अंग थी ?

(A) द्वितीय

(B) तृतीय

(C) चतुर्थ

(D) सातवीं



372. द्वितीय पंचवर्षीय योजना में सर्वाधिक परिव्वय किस भाग पर किया गया था ?

(A) उद्योग

(B) परिवहन एवं संचार

(C) ऊर्जा

(D) भारी उद्योग



373. किस पंचवर्षीय योजना के दौरान देश में तीन लौह-इस्पात संयंत्र स्थापित किये गये थे ?

(A) प्रथम

(B) द्वितीय

(C) तृतीय

(D) चतुर्थ



374. भारत में सहायता क्लब की स्थापना किस पंचवर्षीय योजनावधि के दौरान की गई थी ?

(A) द्वितीय

(B) तृतीय

(C) चतुर्थ

(D) सातवीं



375. किस पंचवर्षीय योजना ने अपनी प्राथमिकता को विकास से हटाकर प्रतिरक्षा की और केन्द्रित कर दिया था ?

(A) प्रथम

(B) द्वितीय

(C) तृतीय

(D) चतुर्थ



376. न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रम का प्रारम्भ किस पंचवर्षीय योजना में किया गया था ?

(A) दूसरी

(B) तीसरी

(C) चौथी

(D) पांचवी



377. सातवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि थी ?

(A) 1987-92

(B) 1986-91

(C) 1985-90

(D) इनमें से कोई नहीं



378. आठवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि थी ?

(A) 1980-85

(B) 1982-87

(C) 1985-90

(D) 1992-97



379. निम्नलिखित में से किस पंचवर्षीय योजना में आर्थिक संवृद्धि की दर अपने लक्ष्य से अधिक रही ?

(A) चौथी

(B) पाँचवीं

(C) सातवीं

(D) आठवीं



380. अर्थव्यवस्था के विकास के लिए केन्द्रीयकृत नियोजन सर्वप्रथम कहाँ अपनाया गया ?

(A) पूर्व सोवियत संघ

(B) पोलैण्ड

(C) भारत

(D) चीन



381. पंचवर्षीय योजना को अनुमोदित करने वाली सर्वोच्च संस्था है ?

(A) योजना आयोग

(B) वित्त आयोग

(C) राष्ट्रीय विकास परिषद

(D) केन्द्रीय कैबिनेट



382. विशेष आर्थिक जोन अधिनियम संसद द्वारा पारित किया गया, वर्ष ?

(A) 2004 में

(B) 2005 में

(C) 2006 में

(D) 2007 में



383. राष्ट्रीय विकास परिषद का गठन किस तिथि को हुआ ?

(A) 16 अगस्त 1950

(B) 6 अगस्त 1952

(C) 16 अगस्त 1952

(D) 1 अप्रैल 1951



384. सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की विश्व की 100 कम्पनियों में भारत की एकमात्र कम्पनी कौन-सी है ?

(A) विप्रो

(B) बी. एस. एन. एल.

(C) इन्फोसिस

(D) रिलायंस



385. ज्ञान प्रकाश समिति का सम्बन्ध किससे था ?

(A) औद्योगिक रुग्णता

(B) शेयर घोटाला

(C) चीनी घोटाला

(D) चारा घोटाला



386. सुन्दर राजन समिति का सम्बन्ध किससे है ?

(A) पेट्रोलियम

(B) लघु उद्योग

(C) विद्युत्

(D) शिक्षा



387. रंगराजन समिति का सम्बन्ध किस घटक से था ?

(A) अवमूल्यन

(B) कर संशोधन

(C) कृषि मूल्य नीति

(D) भुगतान सन्तुलन घाटा



388. शंकरलाल गुरु समिति का सम्बन्ध किससे था ?

(A) कृषि विपणन

(B) कृषि निर्यात

(C) सार्वजनिक वितरण प्रणाली

(D) कृषि उत्पादन



389. नरसिम्हन समिति का सम्बन्ध है ?

(A) भारी उद्योग के विकास में

(B) बैंक क्षेत्र के सुधार में

(C) बीमा क्षेत्र के सुधार में

(D) इनमें से कोई नहीं



390. विश्व में रेशम उत्पादन में अग्रणी राष्ट्र है ?

(A) चीन

(B) कोरिया

(C) भारत

(D) जापान



391. निम्नलिखित फसलों में से कौन-सी फसल भारत में संसार के सभी देशों से अधिक होती है ?

(A) गेहूँ

(B) कपास

(C) गन्ना

(D) चावल



392. भारत प्रमुख आयातक है ?

(A) दलहनों का

(B) तिलहनों का

(C) इनमें से दोनों का

(D) इनमें से कोई नहीं



393. भारत में सबसे अधिक कृषि भूमि किस फसल के अन्तर्गत है ?

(A) चावल

(B) कपास

(C) मक्का

(D) गेहूँ



394. भारत में किस फल की कृषि के अन्तगर्त सर्वाधिक क्षेत्रफल है ?

(A) केला

(B) कटहल

(C) लीची

(D) आम



395. मोटे अनाजों का विश्व में सबसे बड़ा उत्पादक देश है ?

(A) भारत

(B) जापान

(C) रूस

(D) चीन



396. कृषि लागत एवं आयोग की स्थापना कब हुई ?

(A) 1960 ई.

(B) 1965 ई.

(C) 1966 ई.

(D) 1969 ई.



397. भारत की राष्ट्रीय आय में सर्वाधिक योगदान किसका है ?

(A) प्राथमिक क्षेत्र

(B) द्वितीयक क्षेत्र

(C) तृतीयक क्षेत्र

(D) सभी का बराबर



398. भारत की राष्ट्रीय आय में किस क्षेत्र का सबसे कम योगदान है ?

(A) प्राथमिक क्षेत्र

(B) द्वितीयक क्षेत्र

(C) तृतीयक क्षेत्र

(D) इनमें से कोई नहीं



399. भारत में राष्ट्रीय आय का आकलन करने के लिए उत्तरदायी सरकारी एजेंसी है ?

(A) भारतीय सांख्यिकीय संगठन

(B) केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन

(C) संगठन भातीय रिजर्व बैंक

(D) इनमें से कोई नहीं



400. निम्नलिखित में से किसको राष्ट्रीय आय में शामिल नहीं किया जाता है ?

(A) लाटरी जीतना

(B) नए पुलों के निर्माण पर किया गया सरकारी व्यय

(C) मालिक के कब्जे में मकानों का आरोपित किराया

(D) इनमें से कोई नहीं



401. अमीरों की तुलना में गरीब बचत करते हैं ?

(A) अपनी आय के अपेक्षाकृत बड़े हिस्से की

(B) अपनी पूरी आय की

(C) अपनी आय के अपेक्षाकृत छोटे हिस्से की

(D) अपनी आय के बराबर हिस्से की



402. भारत का सबसे बड़ा खनिज-तेल क्षेत्र है ?

(A) कावेरी बेसिन

(B) कच्छ बेसिन

(C) असम क्षेत्र

(D) बम्बई अपटट क्षेत्र



403. वाणिज्यिक पत्रिका वाणिज्य का प्रकाशन कहाँ से होता है ?

(A) नई दिल्ली से

(B) कोलकाता से

(C) न्यूयॉर्क से

(D) मुम्बई से



404. सार्वजनिक वितरण प्रणाली से सम्बन्धित समिति है ?

(A) सोधानी समिति

(B) मालेगाम समिति

(C) वेणुगोपाल समिति

(D) इनमें से कोई नहीं



405. औद्योगिक रुग्णता से सम्बन्धित समिति है ?

(A) गोस्वामी समिति

(B) तिवारी समिति

(C) उपर्युक्त दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं



406. आबिद हुसैन समिति किस मंत्रालय द्वारा गठित की गई थी ?

(A) योजना आयोग

(B) उद्योग मंत्रालय

(C) रक्षा मंत्रालय

(D) वित्त मंत्रालय



407. भारतीय संविधान में शामिल इकहरी नागरिकता किस देश के संविधान से प्रेरित है ?

(A) ब्रिटेन

(B) आयरलैंड

(C) कनाडा

(D) अमेरिका



408. ‘एल. के. झा समिति’ ने किस कर का सुझाव दिया था?

(A) D. M.A.T.

(B) V.A.T.

(C) M.O.D.V.A.T.

(D) M.A.N.V.A.T.



409. प्रथम ‘योजना आयोग’ के उपाध्यक्ष कौन थे?

(A) जवाहर लाल नेहरू

(B) गुलजारी लाल नंदा

(C) आर. के. षणमुखम शेट्टी

(D) जगजीवन राम



410. किस वर्ष में विदेशी विनिमय प्रबन्ध अधिनियम (FEMA) प्रभावी हुआ?

(A) 1999

(B) 2000

(C) 2002

(D) 2003



411. देश के लिए राष्ट्रीय आय का पहला अनुमान किसने तैयार किया था?

(A) केंद्रीय सांख्यिकीय संगठन

(B) राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन

(C) राष्ट्रीय आय समिति

(D) दादाभाई नौरोजी



412. भारत में निम्नलिखित में से किस उद्योग में सर्वाधिक श्रम शक्ति कार्यरत है?

(A) सीमेण्ट उद्योग

(B) कपड़ा उद्योग

(C) जूट उद्योग

(D) लौह-इस्पात उद्योग



413. निम्नलिखित में से किसको ”भारत के राजनीतिक असंतोष” का जनक कहा गया?

(A) दादाभाई नौरोजी

(B) सरदार भगत सिंह

(C) महात्मा गाँधी

(D) बाल गंगाधर तिलक



414. निम्नलिखित में से किससे संपत्ति की कीमतों में गिरावट आएगी?

(A) अर्थव्यवस्था में अधिक चलनिधि

(B) RBI द्वारा रिवर्स रेपो रेट में कमी

(C) RBI द्वारा रिवर्स रेपो रेट में वृद्धि

(D) अर्थव्यवस्था में कम चलनिधि



415. किस वित्त आयोग के आधार पर भारत संघ के किसी राज्य को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया जा सकता है ?

(A) 13 वें वित्त आयोग

(B) 14 वें वित्त आयोग

(C) 15 वें वित्त आयोग

(D) 16 वें वित्त आयोग



416. निम्नलिखित में क्या पूंजीवादी बाजार में व्युत्पन्न साधन नहीं है ?

(A) विकल्प

(B) लाभांश

(C) भविष्य

(D) इक्विटी स्वैप



417. अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम की स्थापना किस वर्ष हुई ?

(A) 1957

(B) 1956

(C) 1955

(D) 1954



418. OLTAS किससे संबंधित है ?

(A) इनकम टैक्स डिपार्टमेंट

(B) औद्योगिक मंत्रालय

(C) वित्त मंत्रालय

(D) इनमें से कोई नहीं



419. यदि किसी एक वस्तु की कीमत में वृध्दि से दूसरी वस्तु की मांग में कमी आये तो वस्तुएं क्या कहलाएंगी ?

(A) प्रतिस्पर्धी

(B) सहायक

(C) मानार्थ

(D) पूरक



420. निम्नलिखित में से कौन सी जगह भारत के नोटों की छपाई की जगह नहीं है ?

(A) मैसूर

(B) सलबोनि

(C) झाँसी

(D) नासिक



421. यदि RBI सुरक्षाओं को बेचता है तो वाणिज्यिक बैंकों के नकदी भंडार पर क्या प्रभाव पड़ेगा ?

(A) बढ़ेगा या घटेगा

(B) घटेगा

(C) बढ़ेगा

(D) कोई प्रभाव नहीं



422. मानव विकास सूचकांक के अग्रदूत और मानव विकास सूचकांक के संस्थापक महबूब उल हक (अन्य अमर्त्य सेन) की राष्ट्रीयता क्या थी ?

(A) पाकिस्तान

(B) इराक

(C) UK

(D) USA



423. न्यूनतम मजदूरी अधिनियम कब पारित हुआ ?

(A) 1948

(B) 1950

(C) 1955

(D) 1975



424. भारत में निम्नलिखित में से कौन सी समिति ने पहली बार एलआईसी के निजीकरण और पुनर्गठन की सिफारिश की थी ?

(A) मल्होत्रा कमेटी

(B) नरसिंहन कमेटी

(C) रंगराजन कमेटी

(D) दत्त कमेटी



425. भारतीय कृषि में KMS क्या है ?

(A) खरीफ मानसूम सिस्टम

(B) खरीफ मानसून सीजन

(C) खरीफ मार्केटिंग सीजन

(D) खरीफ मार्केटिंग सिस्टम



426. OPEC के सदस्य देशों द्वारा दुनिया का कितने प्रतिशत तेल निकाला जाता है ?

(A) 30%

(B) 25%

(C) 20%

(D) 50%



427. भारत में NRI प्रेषण का सबसे महत्वपूर्ण स्रोत क्षेत्र निम्नलिखित में से कौन सा है ?

(A) उत्तर अमेरिका

(B) मध्य पूर्व

(C) दक्षिण अमेरिका

(D) यूरोप



428. इंडियन पेटेंट ऑफिस का मुख्यालय कहाँ है ?

(A) मुम्बई

(B) हैदराबाद

(C) चेन्नई

(D) कोलकाता



429. प्रेरणा रणनीति और संतोष रणनीति निम्नलिखित में से किस का माध्यम है ?

(A) सूक्ष्म आर्थिक योजना

(B) वैकल्पिक विवाद समाधान

(C) जनसंख्या स्थिरीकरण

(D) इनमें से कोई नहीं



430. बहु-आयामी गरीबी सूचकांक में संकेतकों की संख्या क्या है ?

(A) 7

(B) 12

(C) 10

(D) 9



431. भारतीय रुपये के लिए ISO कोड क्या है ?

(A) ISO 4217

(B) ISO 19001

(C) ISO 15000

(D) ISO 9001



432. किस देश के अकाउंट सर्वाधिक सुरक्षित बताए गए हैं ?

(A) फ्रांस

(B) स्विट्जरलैंड

(C) जापान

(D) लक्समबर्ग



433. निम्न में से कौन सा एक असमानता घटाने का उपाय नहीं है ?

(A) अर्थवयवस्था का उदारीकरण

(B) करारोपण

(C) भूमि सुधार

(D) न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रम



434. अल्पविकसित देशों में गरीबी का मुख्य कारण है ?

(A) सांस्कृतिक गतिविधियों का अभाव

(B) लोगों में बुधि का अभाव

(C) स्वैच्छिक निष्क्रियता

(D) आय में असमानता



435. हरित सूचकांक' किसके द्वारा विकसित किया गया था ?

(A) क्योटो प्रोटोकॉल

(B) सयुंक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम

(C) विश्व बैंक का पर्यावरणीय एवं सामाजिक सुस्थिर विकास विभाग

(D) सयुंक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम



436. निम्न में से किसके द्वारा भ्रष्टाचार की लड़ाई के लिए नागरिकों की मार्गदर्शिका निकाली गई है ?

(A) केन्द्रीय सतर्कता आयोग

(B) ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल

(C) परिवार कल्याण मंत्रालय

(D) उपभोक्ता सहकारी समितियां



437. निम्न में से कौन सा मानव विकास सूचकांक में शामिल नहीं है ?

(A) वास्तिवक प्रति व्यक्ति आय

(B) सामाजिक असमानता

(C) प्रौढ़ साक्षरता

(D) जीवन प्रत्याशा



438. भारतीय अर्थवयवस्था के उदारीकरण का अग्रदूत किसे कहा जाता है ?

(A) पी. चिंदबरम

(B) डॉ. मनमोहन सिंह

(C) डॉ. विमल जालान

(D) पी. वी. नरसिम्हा राव



439. मानव सूचकांक किसने बनाया था ?

(A) ASEAN

(B) IBRD

(C) UNDP

(D) UNCTAD



440. ऐसी अर्थव्यवस्था को क्या कहते हैं जिसका शेष विश्व से कोई सम्बन्ध नही होता ?

(A) संवृत/बंद अर्थव्यवस्था

(B) मुक्त अर्थव्यवस्था

(C) मिश्रित अर्थव्यवस्था

(D) समाजवादी



441. जीवन बीमा निगम की कौन सी पालिसी विशेषत: बच्चों के हितार्थ नही है ?

(A) जीवन सुकन्या

(B) जीवना छाया

(C) जीवन सुरक्षा

(D) जीवन किशोर



442. बीमा वियामक एवं विकास प्राधिकरण का मुख्यालया कहाँ है ?

(A) अहमदाबाद

(B) चेन्नई

(C) नई दिल्ली में

(D) हैदराबाद



443. आर.एन.मल्होत्रा समिति ने किस क्षेत्र से सम्बन्धित सुधारों के लिए रिपोर्ट प्रस्तुत की थी ?

(A) बैंकिंग क्षेत्र

(B) कर सुधार

(C) बीमार उद्योग

(D) बीमा क्षेत्र



444. भारतीय स्टॉक बाजार का विनियमन और पर्यवेक्षण किसके द्वारा किया जाता है ?

(A) UTI

(B) ICICI बैंक

(C) SEBI

(D) RBI



445. भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड की स्थापना कब की गई थी ?

(A) 1992 में

(B) 1993में

(C) 2002 में

(D) 1988में



446. भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड को किस एक अध्यादेश द्वारा वैधानिक दर्जा प्रदान किया गया ?

(A) 1990ई0

(B) 1992ई०

(C) 1993ई०

(D) 1988ई०



447. बुल एण्ड बीयर' शब्दावली का सम्बन्ध किससे है ?

(A) विदेशी मुद्रा रिजर्व

(B) स्टॉक मार्केट

(C) आंतरिक व्यापार

(D) बैंकिंग



448. शेयर बाजार पर प्रभावित नियंत्रण किसके द्वारा रखा जाता है ?

(A) B.F.E.R.A

(B) B.I.F.R.

(C) S.E.B.I.

(D) M.R.T.P



449. भारत में मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंज की संख्या कितनी है ?

(A) 19

(B) 20

(C) 21

(D) 23



450. भारत का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज है ?

(A) दिल्ली स्टॉक एक्सचेंज

(B) राष्ट्रिय स्टॉक एक्सचेंज

(C) OTCEI

(D) बम्बई स्टॉक एक्सचेंज



451. बम्बई स्टॉक एक्सचेंज की स्थापना कब हुई ?

(A) 1861ई

(B) 1875ई

(C) 1885ई

(D) 1855ई



452. NSE की स्थापना की संस्तुति 1991 में किस समिति द्वारा की गई थी ?

(A) वांचू समिति

(B) महालनोबिस समिति

(C) नरसिंहम समिति

(D) फेरवानी समिति



453. बम्बई स्टॉक एक्सचेंज का शेयर मूल्य सूचकांक है ?

(A) S & PCNX-NIFTY FIFTY

(B) SENSEX

(C) DOLEX

(D) इनमे से सभी



454. बम्बई स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी शेयर मूल्य सूचकांक कितनी कम्पनियों के शेयर मूल्यों पर आधारित है ?

(A) 60

(B) 15

(C) 30

(D) 100



455. NIFTY में किस शेयर बाजार का मूल्य सूचकांक है ?

(A) B.S.E.

(B) C.S.E.

(C) D.S.E.

(D) N.S.E.



456. O.T.C.E.I. क्या है ?

(A) भारत का सुरक्षा अनुसन्धान विकास कार्यक्रम

(B) भारत का एक शेयर बाजार

(C) अमेरिकी आर्थिक निति के लिए एक नीति

(D) चीन की परमाणु चालित पनडुब्बी



457. बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (B.S.E.) का राष्ट्रीय सूचकांक कितनी कम्पनियों के शेयर मूल्य पर आधारित है ?

(A) 50

(B) 100

(C) 150

(D) 200



458. दलाल स्ट्रीट कहाँ स्थित है ?

(A) पेरिस

(B) मुंबई

(C) नई दिल्ली

(D) लन्दन



459. डो-जोन्स (Dow-Jons) है ?

(A) विश्व स्वर्ण परिषद का सवर्ण सूचकांक

(B) बम्बई स्टॉक एक्सचेंज का शेयर बाजार सूचकांक

(C) न्यूयार्क स्टॉक एक्सचेंज का शेयर बाजार सूचकांक

(D) इनमे से कोई नहीं



460. निक्की है ?

(A) जापानी विदेशी मुद्रा बाजार

(B) जापान के केन्द्रीय वैंक का जापानी नाम

(C) टोकियो स्टॉक एक्सचेंज का शेयर मूल्य सूचकांक

(D) जापान का केन्द्रीय बैंक



461. टोकियो स्थित स्टॉक एक्सचेंज का नाम है ?

(A) सिमेक्स

(B) डो-जोन्स

(C) निक्की

(D) हांगसांग



462. कौन सा भारतीय बैंक भारत में 1,00,000 करोड़ रुपए के बाजार पूंजीकरण तक पहुँचने वाला पहला बैंक बना ?

(A) S.B.I बैंक

(B) B.H.D.F.C बैंक

(C) I.C.I.C.I बैंक

(D) इनमें से कोई नहीं



463. भारत में कागजी नोट मुद्रा को जारी करने का पूर्ण अधिकार किसके पास है ?

(A) सेंट्रल बैंक ऑफ इण्डिया

(B) रिजर्व बैंक

(C) भारत सरकार

(D) वित आयोग



464. भारतीय रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण किया गया ?

(A) 1951 में

(B) 1948 में

(C) 1947 में

(D) 1949 में



465. मुद्रा अवमूल्यन के फलस्वरूप होता है ?

(A) आयात व्यापार का संकुचन

(B) निर्यात व्यापार का प्रसार

(C) आयात स्थानापति का प्रसार

(D) उपर्युक्त सभी



466. भारतीय रिजर्व बैंक की खुला बाजार कार्यवाही का अर्थ है ,क्रय और विक्रय ?

(A) विदेशी मुद्रा का

(B) सरकारी बौंडों का

(C) वाणिज्यिक बिलों का

(D) स्वर्ण का



467. सस्ती मुद्र का अर्थ है ?

(A) निम्न जीवन स्तर

(B) बचत का निम्न स्तर

(C) ब्याज की कम दर

(D) आय का निम्न स्तर



468. IMF के नियमों के अनुसार हर सदस्य को अपनी वैध मुद्रा का सममूल्य घोषित करना होता है अमेरिकी डॉलर के रूप में और ?

(A) हीरे के रूप में

(B) स्वर्ण के रूप में

(C) सिलवर के रूप में

(D) पाउंड स्टर्लिंग के रूप में



469. यदि धन (मुद्रा) बहुत अधिक हो और माल अथवा वस्तु बहुत कम हो तो वह स्थिति होती है ?

(A) मन्दी

(B) मुद्रास्फीति

(C) अवस्फीति

(D) गतिरोध/गतिहीनत



470. बैंक दर में परिवर्तन से प्रभावित होता है ?

(A) नकदी आरक्षण अनुपात

(B) कनिवेश के लिए चुनिंदा उद्योग

(C) ब्याज की बाजार दर

(D) ऋण देने वाले बैंक



471. बैंक दर वह दर है , जिस पर ?

(A) भारत सरकार अन्य देशों को उधार देता है

(B) आर बी आई वाणिज्यक बैंकों को उधार देता है

(C) एक बैंक पब्लिक को उधार देता है

(D) आर बी आई पब्लिक को उधार देता है



472. जिस विदेशी मुद्रा में शीघ्र देशांतरण की प्रवृति हो, उसे कहते है ?

(A) गर्म मुद्रा

(B) सुलभ मुद्रा

(C) दुर्लभ मुद्रा

(D) स्वर्ण मुद्रा



473. भारत में मुद्रा जारी करने का एकमात्र अधिकार (एक रुपए के सिक्कों तथा नोटों को छोडकर) निम्नलिखित में से किसके पास है ?

(A) भारतीय रिजर्व बैंक

(B) भारत सरकार

(C) नीति आयोग

(D) भारतीय स्टेट बैंक



474. वितीय सुधारों पर नरसिम्हन समिति (1991) ने स्थापित करने का सुझाव दिया था ?

(A) शीर्ष संस्थाओं द्वारा एकीकृत नियन्त्रण

(B) बैंकिंग सरंचना का चार स्तरीय अधिक्रम

(C) बैंकिंग सरंचना का तीन स्तरीय अधिक्रम

(D) बैंकिंग सरंचना का दो स्तरीय अधिक्रम



475. सरकार अर्थोपाय ऋण (ways and means advances) लेती है ?

(A) ICICI से

(B) IDBI से

(C) RBI से

(D) SBI से



476. निम्नलिखित में से किसको वास्तविक मजदूरी (वेतन) का प्रमुख निधरित माना जाता है ?

(A) मुद्रा की क्रय शक्ति

(B) कार्य की प्रकृति

(C) अतिरिक्त आमदनी

(D) पदोन्नति की संभावना



477. निम्नलिखित भारतीय बैंकों में से कौन-सा एक राष्ट्रीयकृत बैंक नहीं है ?

(A) विजय बैंक

(B) कारपोरेशन बैंक

(C) देना बैंक

(D) फेडरल बैंक



478. भारत में राष्ट्रीय आवास बैंक निम्नलिखित में से किसकी एक पूर्ण स्वामित्व वाली स्मानुषगी के रूप में स्थापित हुआ ?

(A) भारतीय रिजर्व बैंक

(B) भारतीय स्टेट बैंक

(C) आईसीआईसीआई बैंक

(D) भारतीय जीवन बीमा निगम



479. सहभागिता नोट निम्नलिखित में से किस एक से संम्बधित है ?

(A) क्योटो प्रोटोकॉल

(B) विदेशी संस्थागत निवेश

(C) भारतीय संचित निधि

(D) सयुंक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम



480. हाल के भारतीय समाचारों के सन्दर्भ में MCX -SX क्या है ?

(A) नाभिकीय शक्ति युक्त पनडुब्बी

(B) एक तरह का सुपर कंप्यूटर

(C) चंद्रमा संघटट अन्वेंषी का नाम

(D) स्टॉक एक्सचेंज



481. वह कौन - सा बैंक, जिसने कृषकों के पास आसानी से पहुँचने के लिए 'किसान क्लब ' बनाए हैं ?

(A) इलाहाबाद बैंक

(B) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक

(C) पंजाब नेशनल बैंक

(D) भारतीय स्टेट बैंक



482. वह कौन - सा बैंक, जिसने कृषकों के पास आसानी से पहुँचने के लिए 'किसान क्लब ' बनाए हैं ?

(A) इलाहाबाद बैंक

(B) पंजाब नेशनल बैंक

(C) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक

(D) भारतीय स्टेट बैंक



483. भारत में रूपए का अवमूल्यन पहली बार जिस वर्ष किया गया था, वह था ?

(A) 1990

(B) 1966

(C) 1949

(D) 1972



484. निम्नलिखित में से किस वितीय वर्ष में भारतीय रुपए का दो बार अवमूल्यन किया गया ?

(A) 1989-90

(B) 1991-92

(C) 1966-67

(D) 1990-91



485. भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा नकद कोष अनुपात में कमी की जाती है , तो इसका साख सृजन पर प्रभाव होगा ?

(A) कोई प्रभाव नहीं

(B) कमी

(C) वृद्धि

(D) कोई अन्य नहीं



486. भारतीय जीवन बिमा निगम (LIC) की स्थापना कब हुयी ?

(A) 1947

(B) 1944

(C) 1956

(D) 1950



487. भारत में बिमा क्षेत्र का नीयमन कौन-सी संस्था करती है ?

(A) SEBI

(B) CII

(C) DFHI

(D) IRDA



488. भारत में मुद्रा एवं साख का नियन्त्रण किया जाता है ?

(A) IDBI द्वारा

(B) RBI द्वारा

(C) SBI द्वारा

(D) CBI द्वारा



489. भारत में मौद्रिक नीति कौन बनाता है ?

(A) भारत का औद्योगिक वित्त विभाग

(B) भारतीय रिजर्व बैंक

(C) भारत का औद्योगिक विकास

(D) केन्द्रीय सरकार



490. मुद्रा आपूर्ति किसके द्वारा नियंत्रित की जाती है ?

(A) वित्त आयोग

(B) आर. बी. आई

(C) व्यापारिक बैंक

(D) नीति आयोग



491. भारत में ग्रामीण अवस्थापना विकास कोष कार्यक्रम को क्रियान्वित करने वाली मुख्य संस्था है ?

(A) राज्य सहकारी बैंक

(B) आर. बी. आई

(C) एस. बी. आई.

(D) नाबार्ड



492. भारत में दाशमिक मुद्रा प्रणाली शुरू की गयी ?

(A) वर्ष 1955 में

(B) वर्ष 1960 में

(C) वर्ष 1951 में

(D) वर्ष 1957 में



493. ग्रामीण बैंकों की कार्यकारी समूह की सिफारिशों के फलस्वरूप शुरू में 5 ग्रामीण प्रादेशिक बैंक स्थापित किये गये थे, वर्ष ?

(A) 1975 में

(B) 1976 में

(C) 1973 में

(D) 1974 में



494. फेडरल रिजर्व किस देश का एक वितीय संगठन है ?

(A) जर्मनी

(B) ग्रीस

(C) यू. एस. ए.

(D) ब्रिटेन



495. भारत में निजी क्षेत्र का बैंक निम्न में से कौन एक है ?

(A) कोटक महिंद्रा बैंक

(B) सिंडिकेट बैंक

(C) कॉर्पोरेशन बैंक

(D) आई.डी.बी.आई. बैंक



496. हमारे देश में बैंकों द्वारा सामान्यत: अधिकतम कितनी अवधि के लिए घरेलु सावधि जमाओं को स्वीकार किया जाता है ?

(A) 3 वर्ष

(B) 7 वर्ष

(C) 10 वर्ष

(D) 5 वर्ष



497. निम्नलिखित में कौन माल के आयात हेतु विदेशी विनिमय को स्वीकृती देता है ?

(A) विनिमय बैंक

(B) वित्त मंत्रालय

(C) कोई भी राष्ट्रीयकृत बैंक

(D) भारतीय रिजर्व बैंक



498. भारत में ट्रेजरी बिल बेचे जाते हैं ?

(A) ब्यापारिक बैंको द्वारा

(B) सेबी द्वारा

(C) आर. बी. आई. द्वारा

(D) राज्य सरकारों द्वारा



499. भारत में व्यापारिक बैंको की देनदारी के घटकों में निम्नलिखित में से सबसे महत्वपूर्ण कौन है ?

(A) अन्य उधार

(B) माँग जमा धनराशि

(C) सावधि जमा धनराशि

(D) अंतर बैंक देनदारियाँ



500. अल्पकालिक सरकारी प्रतिभूति पत्र को क्या कहा जाता है ?

(A) डिबेंचर

(B) म्यूचुअल फंड

(C) ट्रेजरी बिल

(D) शेयर



501. 1969 में निम्नलिखित में से किस बैंक का राष्ट्रीयकरण नहीं हुआ था ?

(A) बैंक ऑफ बड़ौदा

(B) बैंक ऑफ़ इण्डिया

(C) पंजाब नेशनल बैंक

(D) भारतीय स्टेट बैंक



502. निम्नलिखित में से कौन-सा बैंक या वितीय कम्पनी नहीं है ?

(A) लुप्याथांसा

(B) एचएसबी

(C) एबीएन एम्रो

(D) इनमें से कोई नहीं



503. निम्नलिखित में से किस संस्था का संम्बन्ध आवास ऋण देने से है ?

(A) ICICI

(B) RBI

(C) SBI

(D) IBA



504. निम्नलिखित में से किसे बतौर वाणिज्यिक बैंक वर्गीकृत नहीं क्या गया है ?

(A) शहरी सहकारी बैंक

(B) विदेशी बैंक

(C) सरकारी क्षेत्र के बैंक

(D) प्राइवेट क्षेत्र के बैंक



505. निम्नलिखित में से क्या बैंक का मुख्य कार्य नहीं है ?

(A) बैंक ड्राफ्ट जारी करना

(B) ग्राहकों के चेकों/ड्राफ्ट की वसूली

(C) ऋण देना

(D) माल का आयात फेसिलिटेट करना



506. भारत में कृषि एवं संबंद्ध गतिविधियों में ऋण वितरण में निम्न में से किसका हिस्सा सर्वाधिक है ?

(A) सूक्ष्म वित्त संस्था

(B) वाणिज्यिक बैंक

(C) सहकारी बैंक

(D) निजी क्षेत्र के बैंक



507. मुद्रा स्फीति की उच्च दर और बेरोजगारी की उच्च दर की एक साथ उपस्थिति को क्या कहते है ?

(A) स्टैगफ्लेशन

(B) चलस्फीति

(C) अवस्फीति

(D) गतिरोध



508. दुर्लभ मुद्रा किसे कहते हैं ?

(A) ऐसी मुद्रा जो आसानी से सुलभ न हो

(B) ऐसी मुद्रा जो सोने के रूप में हो

(C) ऐसी मुद्रा जो ऋण के बदले चुकाई जाती हो

(D) ऐसी मुद्रा जो आसानी से उपलब्ध हो



509. वाणिज्यिक बैंको द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक के पास रखे हुए सांविधिक न्यूनतम से अधिक रिजर्व कहलाते है ?

(A) जमा रिजर्व

(B) क्षणिक रिजर्व

(C) नकदी रिजर्व

(D) बेशी रिजर्व



510. भारत में मुद्रास्फीति दर की माप किस आधार पर होती है ?

(A) थोक मूल्य सूचकांक

(B) श्रमिकों का जीवन निर्वाह लागत सूचकांक

(C) उपभोक्ता मूल्य सूचकांक

(D) उपर्युक्त सभी



511. किसी अर्थव्यवस्था में निम्न में से कौन-सा ऐसा कार्य है, जो केन्द्रीय बैंक के कार्यों में शामिल नहीं है ?

(A) बैंकर का बैंक के रूप में कार्य

(B) मौद्रिक नीति पर नियन्त्रण

(C) विदेशी मुद्रा विनिमय का कार्य

(D) सरकारी खर्च पर नियंत्रण



512. निम्नलिखित में से कौन-सी मूद्रा/मुद्राएँ कृत्रिम समझी जाती है ?

(A) GDR

(B) SDR

(C) ADR

(D) ADR एवं SDR दोनों



513. भारत में सभी राष्ट्रीयकृत वाणिज्यिक बैंकों में बचत में बचत खातों पर दी जाने वाली ब्याजदर किसके द्वारा निरधारित की जाती है ?

(A) केन्द्रीय वित्त आयोग

(B) केन्द्रीय वित्त मंत्रालय

(C) भारतीय बैंक संघ

(D) इनमे से कोई नहीं



514. निम्नलिखित में से कौन-सी वाणिज्यिक शब्दावली उस क्रियाविधि को इंगित करती है जिसके माध्यम से वाणिज्यिक बैंक सरकार को उधार देता है ?

(A) साविधिक तरलता अनुपात (SLR)

(B) ऋण सेवा दायित्व (DSO)

(C) नकदी उधार अनुपात (CRR)

(D) तरलता समायोजन सुविधा



515. आर्थिक विकास सामान्यत: युग्मित होता है ?

(A) स्फीति के साथ

(B) स्टैगफ्लेशन के साथ

(C) अतिस्फिती के साथ

(D) अवस्फीति के साथ



516. भारतीय रिजर्व बैंक की बैंक दर कम करने के फलस्वरूप ?

(A) बाजार की तरलता घट जाती है

(B) बाजार की तरलता बढ़ जाती है

(C) बाजार की तरलता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है

(D) वाणिज्यिक बैंक अधिक जमा पूँजी संगृहित कर लेते है



517. भारत में 50 रुपये के करेंसी नोट पर किसने हस्ताक्षर होते हैं ?

(A) RBI गवर्नर के

(B) वित्त मंत्री के

(C) सचिव, वित मंत्रालय

(D) भारत के राष्ट्रपति



518. किसी वित्तीय वर्ष में PPF खातों में निवेश की अधिकतम अनुमत सीमा कितनी है ?

(A) रु० 150000

(B) रु० 1 लाख

(C) रु० 80000

(D) रु० 85000



519. भारत सरकार ने भारत के एक प्रमुख बैंक में RBI के हिस्सों को अर्जित किया है यह बैंक कौन सा है ?

(A) SBI द्वारा

(B) AXIS बैंक

(C) IDBI बैंक

(D) ICICI बैंक



520. क्रेडिट कार्ड किसके नाम से जाने जाते हैं ?

(A) प्लास्टिक मनी

(B) हार्ड मनी

(C) इजी मनी

(D) सॉफ्ट मनी



521. हमारे देश के बैंक घरेलू सावधि जमाओं के लिए से प्राप्त सावधि जमाओं पर ब्याज की अधिक दर देते हैं ?

(A) वरिष्ठ नागरिकों

(B) सरकारी कर्मचारियों

(C) अवस्यकों

(D) अविवाहित महिलाओं



522. कौन सा लिखत पृष्ठांकन द्वारा एक व्यक्ति से दुसरे व्यक्ति को अंतरित नहीं किया जा सकता है ?

(A) चेक

(B) बचत पत्र

(C) सावधि जमा रसीद

(D) विनिमय बिल



523. निम्नलिखित में से कौन-सा एक विकास बैंक है ?

(A) राष्ट्रीय आवास बैंक

(B) HSBC बैंक

(C) HDFC बैंक

(D) सेंट्रल बैंक ऑफ इण्डिया



524. निम्नलिखित में से किस अस्ति का बंधक किया जा सकता है ?

(A) राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र

(B) भूमि तथा भवन

(C) स्टॉक

(D) बही ऋण



525. निम्न में से कौन सा एक विदेशी बैंक नहीं है ?

(A) स्टैंडर्ड चार्टर बैंक

(B) ING वैश्या बैंक

(C) HSBC

(D) BNP पारिबास



526. निम्न में से कौन सा एक विदेशी बैंक है, जिसके , कार्यालय शाखाएँ भारत में है ?

(A) IDBI बैंक

(B) YES बैंक

(C) स्टैंडर्ड चार्टर बैंक

(D) HDFC बैंक



527. हमारे देश में लगभग सभी बैंको ने किसनों को फसल ऋण देने के लिए किसकी सुविधा शुरू की है ?

(A) बैंक गारंटी

(B) विदेशी मुद्रा विनिमय

(C) सावधि ऋण

(D) किसान क्रेडिट कार्ड



528. खुदरा बैंकिंग के अंतर्गत निम्न में से किसे ऋण नहीं माना जाता है ?

(A) वैयक्तिक ऋण

(B) मूलभूत सुविधा ऋण

(C) कार ऋण

(D) आवास ऋण



529. निम्नलिखित में से क्या 'रेपो दर' (Repo rate) का सही अर्थ दर्शाता है ?

(A) बैंकों द्वारा अपने महत्वपूर्ण ग्राहकों को ऑफर की गयी दर

(B) वह दर जिसपर RBI बैंकों की सरकारी प्रतिभूतियाँ बेचता है

(C) बैंकों द्वारा RBI से रुपए उधर लेने की दर

(D) इनमे से कोई नही



530. संकट के समय के दौरान वाणिज्यिक बैंको की जो आराक्षितियाँ बतौर वफर चल निधि का काम कर सकती है, वह है ?

(A) CRR

(B) SLR

(C) CAR

(D) CAR व CRR



531. RBI के मानदण्डों के अनुसार ग्राहक की पहचान के लिए वैध दस्तावेज़ कौन सा है ?

(A) चुनाव पहचान पत्र

(B) फोटोग्राफ

(C) राशन कार्ड

(D) उपरोक्त सभी



532. चेक या माँग ड्राफ्ट जैसे बैंकिंग लिखत पर चुंबकीय सामग्री से बनी विशेष प्रकार की स्याही से मुद्रित नौ अंकीय संख्या क्या कहलाती है ?

(A) ISDN कोड

(B) MICR कोड

(C) PIN कोड

(D) IFSC कोड



533. बैंकिंग चैनल के माध्यम से सर्वाधिक तेज धन अंतरण सिस्टम क्या है ?

(A) इलेक्ट्रॉनिक निधि अंतरण

(B) डाक अंतरण

(C) तार अंतरण

(D) राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक निधि अंतरण



534. लिखत को एक विशिष्ट अंतर्निहित आस्ति से अपना मूल्य प्राप्त करता है , उसे क्या कहते है ?

(A) डेरीवेटिव

(B) बॉड

(C) डिबेंचर

(D) सिक्यूरिटी रसीद



535. ओवरड्राफ्ट खाते में ग्राहक बैंक का क्या होता है ?

(A) मालिक

(B) लेनदार

(C) देनदार

(D) एजेंट



536. निम्नलिखित में से क्या वाणिज्यिक बैंक का कार्य नहीं है ?

(A) क्रेडिट/डेबिट/ATM कार्ड जारी करना

(B) ग्राहकों को ओर से भुगतान का निपटाना

(C) परियोजना वित्त देना

(D) CRR,SLR तथा रेपो दर जैसी नीतिगत दरें तय करना



537. भारत में सिक्कों को जारी करने के लिए कौन अधिकृत है ?

(A) वित्त मंत्रालय

(B) स्टेट बैंक ऑफ़ इण्डिया

(C) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं



538. सम्पूर्ण देश में मुद्रास्फीति के नियन्त्रण के लिए RBI क्या उपाय करता है ?

(A) रेपो/रिवर्स रेपो दर बढ़ाना

(B) SLR में वृद्धि

(C) CRR में वृद्धि

(D) मुद्रा आपूर्ति में संकुचन



539. विलास वस्तु के क्रय के लिए बैंको द्वारा किस प्रकार का ऋण दिया जाता है ?

(A) आवास ऋण

(B) बंधक ऋण

(C) उपभोग ऋण

(D) टिकाऊ उपभोक्ता वस्तु ऋण



540. कृषि और संबन्ध गतिविधियों के लिए दिए गये ऋण बैंक किस वर्ग में वर्गीकृत करते है ?

(A) कॉर्पोरेट ऋण

(B) प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र ऋण

(C) वैयक्तिक ऋण

(D) व्यापारिक ऋण



541. कौन सा संगठन उधारकर्ताओं की ऋण पृष्ठभूमि रखता/उपलब्ध करता है ?

(A) SEBI

(B) RBI द्वारा

(C) CAMELS

(D) CIBIL



542. यथा वितीय विश्व में प्रयुक्त पद FDI में अक्षर 'F' क्या दर्शाता है ?

(A) Financial

(B) Foreign

(C) Fiscal

(D) Formal



543. भारत सरकार से जल्दी पेंशन पाने के लिए सेवानिवृत रक्षाकर्मियों के लिए किस सॉफ्टवेयर का आरंभ किया गया है ?

(A) DPOS

(B) ACGDA

(C) SANGAM

(D) CGDA



544. भारतीय रुपए का मूल्य ह्रास हो रहा है इसका क्या अर्थ है ?

(A) रुपए का मूल्य बढ़ा है

(B) विदेशी मुद्रा आरक्षिति बढ़ रही है

(C) रुपए का मूल्य कम हुआ है

(D) रुपया स्थिर है



545. निम्न में से कौन-सी संस्था भारत की एक प्ररिसम्पति पुननिर्माण कम्पनी नहीं है ?

(A) DICGC

(B) BCSBI

(C) IRDA

(D) CIBIL



546. दर जिस पर देशी मुद्रा विदेशी मुद्रा में परिवर्तित की जा सकती है और उसके विपरीत, उसे क्या कहते हैं ?

(A) आधार दर

(B) MIBOR

(C) विनिमय दर

(D) अंतर बैंक माँग मुद्रा दर



547. अपनी विदेशी यात्रा के लिए यू. एस. डॉलर खरीदने के लिए आपको किसका सम्पर्क करना चाहिए ?

(A) केवल भारतीय रिजर्व बैंक

(B) ऐसी गतिविधि के लिए अधिकृत किसी भी बैंक की शाखा

(C) वित्त मंत्रालय के सचिव के

(D) यू. एस. राजदूतावास



548. बैंकिंग लोकपाल ?

(A) बैंक की नई शाखाओं के लिए लाइसेंस जारी करता है

(B) ऋण के लिए ब्याज दर निर्धारित करता है

(C) बसों के लिए बैंक ऋण का प्रभारी है

(D) ग्राहकों की शिकायतों का प्रावधान करता है



549. आर्थिक निति की शक्ति के रूप में मौद्रिक निति किसके द्वारा एडमिनिस्टर की जाती है ?

(A) सम्बद्ध राज्यों की सरकार

(B) भारतीय रिजर्व बैंक

(C) भारत सरकार

(D) भारतीय स्टेट बैंक



550. गतावधि चेक' क्या होता है ?

(A) चेक जिसके जारी होने की तिथि से 6 महीने पुरे हो गये है

(B) महीने का उत्तरदिनांकित चेक

(C) बिना अहर्ता के हस्ताक्षर जारी चेक

(D) केवल अहर्ता के हस्ताक्षर वाली चेक



551. कौन भारत में शेयर बाजार के कार्य को नियंत्रित करता है ?

(A) एम आर टी पी अधिनियम

(B) सेबी

(C) फेमा

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं



552. किस कार्ड से बैंक को उच्च ऋण जोखिम है ?

(A) ATM कार्ड

(B) क्रेडिट कार्ड

(C) डेबिट कार्ड

(D) उपरोक्त सभी



553. कौन सा क्रेडिट कार्ड एसोसिएशन है ?

(A) सिटीबैंक कार्ड्स

(B) मास्टर कार्ड्स

(C) इण्डिया कार्ड्स

(D) SBI कार्ड्स



554. भारत में खुदरा ऋण का सर्वाधिक प्रतिशत किसका है ?

(A) आवास ऋण

(B) वैयक्तिक ऋण

(C) ऑटो ऋण

(D) वैयक्तिक ओवरड्राफ्ट



555. निम्न में से कौन - सी एक इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग डिलीवरी चैनल नहीं है ?

(A) इन्टरनेट बैंकिंग

(B) टेली बैंकिंग

(C) मोबाईल वैन

(D) मोबाईल फ़ोनबैंकिंग



556. सेंट्रल बैंक (केन्द्रीय बैंक) के परिमाणात्मक उधर नियन्त्रण उपाय में निम्नलिखित में से क्या शामिल नहीं है ?

(A) नकदी रिजर्व अनुपात

(B) नैतिव दबाब

(C) बैंक दर निति

(D) खुला बाजार प्रचलन



557. बम्बई स्टॉक एक्सचेंज स्थित है ?

(A) नीडल ग्रेड स्ट्रीट में

(B) गाँधी स्ट्रीट में

(C) दलाल स्ट्रीट में

(D) बाल स्ट्रीट में



558. बीमा क्षेत्र में सबसे प्रत्यक्ष विनियोग का प्रस्तावित स्तर है ?

(A) 26 प्रतिशत

(B) 51 प्रतिशत

(C) 76 प्रतिशत

(D) 49 प्रतिशत



559. भारत का सबसे बड़ा शेयर कौन - सा है ?

(A) कोलकाता

(B) मुम्बई

(C) चेन्नई

(D) दिल्ली



560. इनसाइड ट्रेंडीग संबंधित है ?

(A) हवाला से

(B) करारोपण से

(C) सार्वजनिक व्यय से

(D) शेयर बाजार में प्रतिभूतियों का अवैध लेन - देन



561. निम्नलिखित में से कौन सा वैकल्पिक धन का उदहारण है ?

(A) सिक्के

(B) बांड

(C) करेंसी नोट

(D) चेक



562. भारत में निम्नलिखित में से कौन-सा वायदा बाजार आयोग द्वारा विनियमित होता है ?

(A) जिन्स फ्यूचर्स व्यापार तथा इक्विटी फ्यूचर्स व्यापार दोनों

(B) जिन्स फ्यूचर्स व्यापार

(C) मुद्रा फ्युचर्स व्यापार

(D) इक्विट फ्यूचर्स व्यापार



563. निम्नलिखित में से कौन-सा किसी वैश्विक शेयर बाजार का सवेंदनशील सूचकांक का नाम नहीं है ?

(A) कोस्पी

(B) सेबी

(C) नासडाक

(D) निक्की



564. बैंक की जो शाखाएँ सीधे विदेशी मुद्रा विनियम कारोबार कर सकती है , उन्हें विदेशी मुद्रा के किसे कहा जाता है ?

(A) अनुमोदित डीलर

(B) विदेशी डीलर

(C) अधिकृत डीलर

(D) ओवरसीज़ शाखाएँ



565. निम्न आय समूहों को दिए गये अल्यल्प राशियों के ऋण क्या कहलाते है ?

(A) सूक्ष्म ऋण

(B) साधारण ओवरड्राफ्ट

(C) ग्रामीण ऋण

(D) कैश क्रेडिट



566. दलाल स्ट्रीट स्थित है ?

(A) लंदन में

(B) मुम्बई में

(C) पेरिस में

(D) नई दिल्ली में



567. भारत में वर्तमान मुद्रा प्रणाली का प्रबन्धकर्ता है ?

(A) भारतीय रिजर्व बैंक

(B) राष्ट्रीयकृत बैंक

(C) केन्द्रीय वित मंत्रालय

(D) इनमे से कोई नहीं



568. भारत में बैंकों का पहली बार राष्ट्रीयकरण हुआ था ?

(A) 1969 में

(B) 1979 में

(C) 1950 में

(D) 1960 में



569. बैंकों को निम्नलिखित में से कौन-सी सेवा/उत्पाद विशेषत: छात्रों की सहायता के लिए तैयार किया जात है ?

(A) कॉर्पोरेट ऋण

(B) कारोबार ऋण

(C) शिक्षा ऋण

(D) वैयक्तिक ऋण



570. निम्नलिखित में से किस पद का संबन्ध RBI के कार्य नहीं है ?

(A) आरक्षित नकदी निधि अनुपात

(B) SENSEX

(C) चलनिधि समायोजन सुविधा

(D) खुला बाजार परिचालन



571. निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या कृषि एवं ग्रामीण विकास के लिए ऋण से संबंधित काम करती है ?

(A) RBI

(B) NABARD

(C) IFC

(D) SBI



572. निम्न में से कौन-सी समिति बैंकिंग क्षेत्र में सुधारों से संबंधित है ?

(A) नरसिम्हन

(B) केलकर

(C) एल. सी. गुप्ता

(D) चक्रवर्ती



573. भारत में मौद्रिक निति किसके द्वारा बनाई और लागू की जाती है ?

(A) एसोचैम

(B) फिक्की

(C) केंद्र सरकार

(D) भारतीय रिजर्व बैंक



574. भारत में विदेशी विनियम संचय का रख रखाव किसके द्वारा किया जाता है ?

(A) भारतीय स्टेट बैंक

(B) भारतीय आयात-निर्यात बैंक द्वारा

(C) भारतीय रिजर्व बैंक

(D) वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा



575. भारत में शुरू की गयी 'स्वाभिमान योजना' किससे संबंधित है ?

(A) ग्रामीण खाद्य से

(B) ग्रामीण वृद्धजनों की देखभाल से

(C) ग्रामीण महिला अधिकारों से

(D) ग्रामीण बैंकिंग से



576. निम्न में से कौन-सा भारत में मुद्रास्फीति का प्राक्कलन का सबसे प्रचलित माप है ?

(A) थोक मूल्य सूचकांक

(B) औद्योगिक वस्तुओं का मूल्य सूचकांक

(C) मूल्य सूचकांक

(D) उपभोक्ता मूल्य सूचकांक



577. अवमूल्यन के उदेश्य का उद्देध्य होता है ?

(A) निर्यात को प्रोत्साहित करना

(B) आयत को प्रोत्सहित करना

(C) निर्यात को हतोत्साहित करना

(D) विदेशी मुद्राओं का महत्व घटाना



578. भुगतान संतुलन के विपरीत होने की दशा में निम्नलिखित में से कौन-सा कदम स्थिति सुधरने में सहायक होगा ?

(A) विमुद्रीकरण

(B) अवमूल्यन

(C) अधिमूल्यन

(D) इनमे से कोई नहीं



579. अब तक भारतीय रुपए का कितनी बार अवमूल्यन किया जा चूका है ?

(A) एक बार

(B) दो बार

(C) तीन बार

(D) चार बार



580. भारतीय रुपए का सर्वप्रथम किस वर्ष अवमूल्यन किया गया था ?

(A) 1966 में

(B) 1994 में

(C) 1949में

(D) 1991 में



581. भारतीय रूपए का अंतिम बार अवमूल्यन किस वर्ष किया गया ?

(A) 1991 में

(B) 2000में

(C) 1966 में

(D) 1994 में



582. किस वर्ष भारतीय रूपए का दो चरणों में अवमूल्यन किया गया ?

(A) 1966 में

(B) 1994 में

(C) 1949 में

(D) 1991 में



583. जुलाई 1991 में भारतीय रूपये के दो चरणों में अवमूल्यन किया गया प्रथम चरण में भारतीय रुपए का अमरीकी डॉलर में अवमूल्यन हुआ ?

(A) 22 प्रतिशत

(B) 23 प्रतिशत

(C) 20 प्रतिशत

(D) 21 प्रतिशत



584. भारतीय मुद्रा को पूर्ण परिवर्तनीय बनाया गया ?

(A) 1993-94 के केन्द्रीय बजट में

(B) 1994-95 के केन्द्रीय बजट में

(C) 1995-96 के केन्द्रीय बजट में

(D) 1922-93 के केन्द्रीय बजट में



585. रूपये को चालू खातों में पूर्ण परिवर्तनीय कब घोषित किया गया ?

(A) 19 अगस्त 1994 को

(B) 30 मार्च 1995 को

(C) 19 अगस्त 1992

(D) 30 मार्च 1994 को



586. वर्तमान में भारत में रूपये की पूर्ण परिवर्तनीयता लागु है भुगतान संतुलन के ?

(A) चालू खाते पर

(B) पूंजी खाते पर

(C) केवल व्यापार खाते पर

(D) इनमे से सभी पर



587. गिल्ट एज्ड बाजार किससे संबंधित है ?

(A) सोना-चाँदी/सर्राफा

(B) सरकारी पतिभुतियाँ

(C) निगम ऋण-पत्र

(D) कटे-फटे पुराने करेंसी नोट



588. कौन सा बैंक भारत का केन्द्रीय बैंक है ?

(A) बैंक ऑफ इन्डिया

(B) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया

(C) स्टेट बैंक ऑफ इन्डिया

(D) यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया



589. भारत का सबसे बड़ा बैंक है ?

(A) भारतीय स्टेट बैंक

(B) सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इण्डिया

(C) बैंक ऑफ़ इण्डिया

(D) भारतीय रिजर्व बैंक



590. भारत में किसे बैंकों का बैंक कहा जाता है ?

(A) भारतीय स्टेट बैंक

(B) बैंक ऑफ़ इण्डिया

(C) सेंट्रल बैंक ऑफ़ इण्डिया

(D) भारतीय रिजर्व बैंक



591. बैंक की नईं शाखाएँ खोलने के लाइसेंस किसके द्वारा दिए जाते है ?

(A) भारतीय वैंक संघ

(B) आर. बी. आई

(C) राज्यस्तरीय बैंकर समिति

(D) वित्त मत्रालय



592. आर. बी. आई. (RBI) का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?

(A) कोलकाता

(B) मुम्बई

(C) चेन्नई

(D) दिल्ली



593. भारतीय रिजर्व बैंक का कार्य नही है ?

(A) मुद्रा योजना बनाना

(B) भारत के सभी बैंकों पर नियन्त्रण करना

(C) निर्यात कर्ताओं को ऋण देना

(D) करेंसी नोट जारी करना



594. भारतीय रिजर्व बैंक का कार्य नही है ?

(A) बैंकों का बैंक

(B) सरकार का बैंक

(C) जनता से जमा स्वीकार करना

(D) नोट निर्गमन



595. व्यापारिक बैंकों द्वारा जनित साख का नियन्त्रण कौन करता है ?

(A) भारतीय रिजर्व बैंक

(B) भारत सरकार

(C) भारतीय स्टेट बैंक

(D) वित् मंत्रालय



596. भारत में करेंसी नोट जारी करता है ?

(A) वित् सचिव

(B) भारतीय रिजर्व बैंक

(C) वित् मंत्रालय

(D) भारतीय स्टेट बैंक



597. भारत के विदेशी विनियम संचय का प्रतिरक्षक है ?

(A) वित् मंत्रालय

(B) भारतीय रिजर्व बैंक

(C) विदेश मंत्रालय

(D) भारतीय स्टेट बैंक



Post a Comment

Previous Post Next Post