इलेक्ट्रॉनिक से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ और समान्य ज्ञान के सवाल, जो सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए पढ़ना जरूरी है।
इलेक्ट्रॉनिक सामान्य ज्ञान | इलेक्ट्रॉनिक जीके प्रश्नोत्तरी | Electronics Questions
Electronics Basics Questions - बेसिक इलेक्ट्रॉनिक्स इन हिंदी
GK in Hindi ऐप डाउनलोड करें - Download Now
10,000+ CCC Exma MCQ ऐप डाउनलोड करें - Download Now
अपने शहर का न्यूज़पेपर फ्री में पढ़ें - Download Now
Electronics GK
1. लाईट परिपथ के लिए MCB काम में लेंगे ?
(A) हरे रंग की नॉब वाली
(B) लाल रंग की नॉब वाली
(C) नीले रंग की नॉब वाली
(D) काले रंग की नॉब वाली
2. टंगस्टन का प्रतिरोध तापमान के बढ़ने से ?
(A) घटता है
(B) बढ़ता है
(C) कोई परिवर्तन नहीं होता है
(D) ये सभी
3. सोल्डर तार बनाया जाता है ?
(A) लैंड व टिन का
(B) जिंक व तांबे का
(C) तांबे व लैड का
(D) इनमें से कोई नहीं
4. कैपेसीटर शक्ति गुणांक बढ़ाने के लिए लगाये जाते हैं ?
(A) सप्लाई के समानांतर में
(B) सप्लाई के प्रतिरोध डालकर
(C) सप्लाई के सीरीज में
(D) इनमें से कोई नहीं
5. छतों में फैन बॉक्स लगाए जाते हैं ?
(A) केसिंग - केपिंग वायरिंग में
(B) क्लीट वायरिंग में
(C) कंड्यूट वायरिंग में
(D) वायरिंग में
6. गिलबर्ट मात्रक है ?
(A) चुंबकत्व वाहक बल का
(B) विद्युत वाहक बल का
(C) चालकता का
(D) विद्युतशीलता का
7. अधिक क्षमता के मोटर जनरेटर सेट में प्रयुक्त मोटर प्रायः ?
(A) पिंजरा प्रारूपी प्रेरण मोटर
(B) तुल्यकाली मोटर
(C) डी. सी. कम्पाउंडर मोटर
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं
8. इलेक्ट्रॉन गन मुख्य भाग है ?
(A) कैथोड रे आइसोलोस्कोप का
(B) ट्रांजिस्टर टेस्टर का
(C) सिंगनल जेनरेटर का
(D) उपर्युक्त सभी
9. निम्न में से किस हिटिंग विधि में पावर फैक्टर उच्चतम होता है ?
(A) प्रतिरोध हीटिंग
(B) इन्डक्शन हीटिंग
(C) आर्क हीटिंग
(D) डाइलैक्ट्रिक हीटिंग
10. रेफ्रीजरेटरों में लगने वाली रिले होती है ?
(A) मैग्नेटिक टाइप
(B) साधारण स्विच द्वारा
(C) नॉन-मैग्नेटिक
(D) उपर्युक्त सभी
11. सैकण्डरी विद्युत यंत्र होते हैं ?
(A) डिपलैक्टिंग टार्क वाले
(B) कन्ट्रोलिंग टार्क वाले
(C) डैम्पिंग टार्क वाले
(D) ये सभी
12. सिलिका जैल में रखा जाता है ?
(A) कन्जरवेटर में
(B) ब्रीदर में
(C) बकोल्ज रिले में
(D) टैंक के अंदर
13. ट्रांसफॉर्मर में प्राथमिक एवं द्वितीयक कुण्डलियों का युग्मन होता है ?
(A) विद्युतीय
(B) यांत्रिक
(C) चुंबकीय
(D) ये सभी
14. निम्न में से रोटर का बलाघूर्णा उच्चतम होगा ?
(A) शेडेड ध्रुव मोटर
(B) यूनिवर्सल मोटर
(C) कैपेसिटर मोटर
(D) उपयुर्क्त सभी का समान होगा
15. छोटी आकृति का परन्तु अधिक क्षमता का कैपेसिटर होता है ?
(A) माइका कैपेसिटर
(B) पेपर कैपेसिटर
(C) सिरासिक कैपेसिटर
(D) इलेक्ट्रोलाइटिक कैपेसिटर
16. कैपेसिटरों को सिरीज में जोड़ने पर क्षमता ?
(A) न बढ़ती है न घटती है
(B) बढ़ती है
(C) घटती है
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
17. छोटी आकृति का परन्तु अधिक क्षमता का कैपेसिटर होता है ?
(A) माइका कैपेसिटर
(B) इलेक्ट्रोलाइटिक कैपेसिटर
(C) सिरासिक कैपेसिटर
(D) पेपर कपैसिटर
18. चालकों को चुम्बकीय क्षेत्र के मध्य घुमाने पर विद्युत उत्पन्न होती है ?
(A) गतिमान
(B) स्थिर
(C) स्थिर व गतिशील दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
19. फिलामेन्ट लैम्प में विद्युत् के किस प्रभाव का उपयोग होता है ?
(A) उष्मीय प्रभाव
(B) चुंबकीय प्रभाव
(C) गैस आयनन
(D) रासायनिक प्रभाव
20. वोल्टमीटर को परिपथ में लगते हैं ?
(A) समांतर क्रम में
(B) श्रेणी क्रम में
(C) श्रेणी-समानांतर क्रम में
(D) इनमें से कोई नहीं
21. विद्युत् दबाव को मापने का यंत्र है ?
(A) एम्पियर मीटर
(B) वाट मीटर
(C) वोल्टमीटर
(D) शक्ति गुणक मीटर
22. ट्यूब लगाने हेतु फ्लोरेसेन्ट ट्यूब में काम लेते हैं ?
(A) स्टार्टर होल्डर
(B) ट्यूब होल्डर
(C) कनेक्टर
(D) इनमें से कोई नहीं
23. बैटरी का इलेक्ट्रोड ?
(A) अर्द्धचालक होना चाहिए
(B) विद्युत् का कुचालक होना चाहिए
(C) विद्युत् का अच्छा सुचालक होना चाहिए
(D) इनमें से कोई नहीं
24. धातु प्लेट दि टकरी में प्रयुक्त धातु ?
(A) ताम्र ऑक्साइड एवं ताम्र
(B) जिंक क्लोराइड एवं कार्बन
(C) जरमेनियम तथा सिलिकॉन
(D) इनमें से कोई नहीं
25. इलेक्ट्रॉन गन, मुख्य भाग है ?
(A) कैथोड रे आइसोलोस्कोप का
(B) ट्रांजिस्टर टेस्टर का
(C) सिंगनल जेनरेटर का
(D) ये सभी
26. विकर्षण मोटर अभिलक्षण में किस मोटर के समान है ?
(A) स्लिप रिंग मोटर
(B) श्रेणी मोटर
(C) कम्पाउण्डर मोटर
(D) इनमें से कोई नहीं
27. एकल क्लीय मोटर को स्टार्ट करने का सबसे सस्ता उपाय ?
(A) प्रतिरोध स्टार्टिंग
(B) प्रेरकत्व स्टार्टिंग
(C) कैपेसिटर स्टार्टिंग
(D) इनमें से कोई नहीं
28. रोटर स्पीड को कहते हैं ?
(A) पाइरोमीटर द्वारा
(B) टेकोमीटर द्वारा
(C) मल्टीमीटर द्वारा
(D) मैगर द्वारा
29. ट्रांसफार्मर में प्राथमिक एवं द्वितीयक कुण्डलियों युग्मन होता है ?
(A) यांत्रिक
(B) विद्युतीय
(C) चुंबकीय
(D) इनमें से कोई नहीं
30. स्पेलाइजर में कौन-सा ट्रांसफॉर्मर लगाया जाता है ?
(A) करंट ट्रांसफॉर्मर
(B) पावर ट्रांसफॉर्मर
(C) डिस्ट्रीब्यूटर ट्रांसफॉर्मर
(D) ऑटो ट्रांसफॉर्मर
31. स्टीम टरबाइनों से चलने वाली मशीन कहलाती है ?
(A) हाइड्रो जनरेटर
(B) टर्बो अल्टरनेटर
(C) गैसिस अल्टरनेटर
(D) ये सभी
32. तुल्यकाली मोटर में किस हानि में भार के साथ परिवर्तन नहीं होते ?
(A) ताम्र हानियाँ
(B) हिस्टेरेसिस हानियाँ
(C) वायु घर्षण हानियाँ
(D) ये सभी
33. पेंटोड का प्रवर्धन गुणांक है ?
(A) उच्च होता है
(B) निम्न होता है
(C) अनंत होता है
(D) शून्य होता है
34. मूविंग आयरन यंत्र प्रकृकृकृकार्य करते हैं ?
(A) स्थिर विद्युत् प्रभाव
(B) विद्युत् चुंबकीय प्रभाव
(C) रासायनिक प्रभाव
(D) उष्मीय प्रभाव
35. थरमल रनवे किस युक्ति से संबंधित है ?
(A) डायोड एवं ट्रांजिस्टर
(B) केवल ट्रांजिस्टर
(C) केवल डायोड
(D) पेंटोड
36. तापन एलिमेंट के लिए अनुपयुक्त पदार्थ है ?
(A) निकिल
(B) क्रोमियम
(C) ताम्र
(D) लोहा
37. प्रतिरोध हीटिंग में प्रयुक्त एलीमैंट का एक महत्वपूर्ण गुण है ?
(A) उच्च गुणांक
(B) उच्च प्रतिरोधकता
(C) निम्न प्रतिरोध ताप गुणांक
(D) ये सभी
38. विद्युत् प्रैस में नाइक्रोम एलिमेंट लिपटी रहती है ?
(A) माइका के साथ
(B) बैकलाइट के साथ
(C) एबोनाइट के साथ
(D) ये सभी
39. विद्युत् प्रैस में नाइक्रोम एलिमेंट लिपटी रहती है ?
(A) माइका के साथ
(B) बैकलाइट के साथ
(C) एबोनाइट के साथ
(D) ये सभी
40. वेव तथा लैप वाइंडिंग में पृष्ठ पिच बराबर होता है ?
(A) कुण्डली पिच
(B) औसत पिच
(C) दिक्परिवर्तन पिच
(D) परिणाम पिच
41. वेव वाइंडिंग में समांतर रास्ते होते हैं ?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
42. बिजली के प्रकाश स्त्रोत से ल्यूमिनेशन की जा सकती है ?
(A) सेमी डायरेक्ट
(B) इन्डायरेक्ट लाइटिंग
(C) डायरेक्ट लाइटिंग
(D) उपर्युक्त सभी
43. कुण्डली का वह अंश जो स्टेटर कोड से बाहर रहता है कहलाता है ?
(A) अनुपयोगी पदार्थ
(B) निष्क्रिय पाश्र्व
(C) सक्रिय पाश्र्व
(D) कुण्डली तार
44. अपकेंद्रीय स्विच खुला होने का अर्थ है कि ?
(A) वाइण्डिंग शॉर्ट है
(B) स्विच शॉर्ट है
(C) वाइण्डिंग ग्राउण्डेड है
(D) वाइण्डिंग ओपन है
45. सिंगल फेज व थ्री फेज पावर फैक्टर मीटर किस टाइप के होते हैं ?
(A) इलेक्ट्रोडायनेमिक
(B) इण्डक्शन
(C) थर्मोकपल टाइप
(D) ये सभी
46. मूविंग क्वायल विद्युत यंत्र में डैम्पिंग की जाती है ?
(A) एड़ी करंट द्वारा
(B) वायु द्वारा
(C) तरल पदार्थ द्वारा
(D) ये सभी
47. प्रतिरोध तापन में प्रयुक्त एलिमेंट के पदार्थो का गुण है ?
(A) उच्च प्रतिरोधकता
(B) निम्न गलनांक
(C) उच्च ताप गुणांक
(D) ये सभी
48. ट्रायोड की अन्योय चालकता का मात्रक है ?
(A) ओम
(B) मोह
(C) हेनरी
(D) वोल्ट
49. एम्लीफिकेशन का मात्रक है ?
(A) वोल्ट
(B) डेसीबल
(C) एम्पीयर
(D) ये सभी
50. मूविंग आयरन यंत्रों में डिफ्लेक्शन टॉर्क सीधे अनुपात में होता है ?
(A) करंट के वर्ग के
(B) करंट के वर्गमूल के
(C) करंट के घनमूल के
(D) उपर्युक्त सभी के
51. टेकोमीटर मापता है ?
(A) सिन्क्रोनस स्पीड
(B) रोटर स्पीड
(C) मोटर की दक्षता
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
52. कैपेसिटर की रेटिंग आती है ?
(A) माइक्रो ओम में
(B) पिक्रो ओम में
(C) माइक्रो फैरेड में
(D) ये सभी
53. रियोस्टेटिक स्टार्टर में प्रतिरोध लगाया जाता है ?
(A) नाइक्रोम तार का
(B) यूरेका तार का
(C) तांबें तार का
(D) टंगस्टन तार का
54. सिन्कोनस मोटर की स्पीड होती है ?
(A) भार से कम होने वाली
(B) बदलने वाली
(C) स्थिर
(D) उपर्युक्त सभी
55. तुल्यकाली मोटर की रचना ?
(A) प्रेरणा मोटर की भांति होती है।
(B) प्रत्यावर्तक की भांति होती है।
(C) डी. सी. कम्पाउंडर मोटर की भांति होती है।
(D) इनमें से कोई नहीं
56. तुल्यकाली मोटर का रोटर किस प्रकार का होता है ?
(A) समुन्नत ध्रुव प्रारूपी
(B) बेलनाकार प्रारूपी
(C) पिंजरा प्रारूपी
(D) इनमें से कोई नहीं
57. प्रतिष्ठमंता संगत है ?
(A) चालकता के
(B) चुम्बकशीलता के
(C) प्रतिरोधकता के
(D) उपर्युक्त में किसी के नहीं
58. आर्मेचर लेमिनेशन परस्पर ?
(A) कुछ दूरी पर रखे जाते हैं।
(B) परस्पर वेल्ड कर दिए जाते हैं।
(C) विद्युतीय रूप से स्पर्श करते हैं।
(D) विसंवाहित होते हैं।
59. लोड बढ़ाने पर dc शंट मोटर की स्पीड ?
(A) कुछ बढ़ती है
(B) कुछ घटती है
(C) स्थिर रहती है
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं
60. एक जले हुए प्रतिरोध को ओम मीटर द्वारा चैक करने पर प्राप्त पाठ्यांक का मान होगा ?
(A) प्रतिरोध का दोगुना
(B) प्रतिरोध का आधा
(C) शून्य
(D) अनंत
61. न्यूक्लियर पावर प्लांट में न्यूक्लियर के टूटने की क्रिया को कहते हैं ?
(A) फिशन
(B) फ्यूजन
(C) इमीशन
(D) उपर्युक्त सभी
62. सैकण्डरी विद्युत यंत्र होते हैं ?
(A) कंट्रोलिंग टार्क वाले
(B) डिफ्लैक्टिंग टॉक वाले
(C) डैम्पिंग टॉक वाले
(D) उपर्युक्त सभी
63. रेफ्रीजरेटरों में लगने वाले रिले होती है ?
(A) साधारण स्विच द्वारा
(B) नॉन-मैग्नेटिक
(C) मैग्नेटिक टाइप
(D) उपर्युक्त सभी
64. निम्न में से किस हीटिंग विधि में पावर फैक्टर उच्चतम होता है ?
(A) इंडक्शन हीटिंग
(B) आर्क हीटिंग
(C) डाइलैक्ट्रिक हीटिंग
(D) प्रतिरोध हीटिंग
65. निम्न में से किस परीक्षण द्वारा ट्रांसफॉर्मर ला नियमन एवं दक्षता बिना भार दिए ज्ञात की जाती है ?
(A) लघु परिपथ परीक्षण
(B) खुला परिपथ परीक्षण
(C) सम्पनर परीक्षण
(D) इनमें से कोई नहीं
66. ट्रांसफॉर्मर का शक्ति गुणक ?
(A) सदैव 0.8 रहता है
(B) सदैव इकाई होता है
(C) भार के शक्ति गुणक पर निर्भर करता है
(D) सदैव पश्चगामी होती है
67. ट्रांसफॉर्मर के ब्रीदर में प्रयुक्त किया जाने वाला रसायन ?
(A) जल
(B) सिलिका जैल
(C) सोडियम क्लोराइड
(D) खनिज तेल
68. शिरोपरी लाइन में खम्भे काम में लेते हैं ?
(A) पाइप टाइप खम्भे
(B) टॉवर
(C) लकड़ी के खम्भे
(D) उपर्युक्त सभी
69. कीरोना हानि से संरचना लाइन की ?
(A) धारा अधिक हो जाती है
(B) दक्षता अधिक हो जाती है
(C) वोल्टता कम हो जाती है
(D) दक्षता कम हो जाती है
70. दो खंभों के बीच की दूरी को कहते हैं ?
(A) स्पेन
(B) संग
(C) बैडिंग
(D) उपर्युक्त सभी
71. मर्करी दि टकारी में आर्क वोल्टपात निर्भर करता है ?
(A) आर्क के ताप पर
(B) आर्क की लम्बाई पर
(C) पारे की शुद्धता पर
(D) उपर्युक्त सभी पर
72. निम्न में से किस मोटर को पश्चगामी अथवा अग्रगामी शक्ति गुणक पर सरलता से प्रचलित किया जा सकता है ?
(A) तुल्यकाली मोटर
(B) पिंजरा प्रारूपी मोटर
(C) स्लिप-रिंग प्रेरण मोटर
(D) उपर्युक्त सभी
73. टंगस्टन तन्तु लैम्प की निर्गत निर्भर करती है ?
(A) लैम्प के आकर पर कांच
(B) तन्तु के ताप पर
(C) बल्ब के आकर पर
(D) उपर्युक्त सभी पर
74. मनुष्य शरीर के लिए घातक धारा है ?
(A) 1 mA
(B) 1 A
(C) 50 mA
(D) 30 mA
75. रिलेक्टेन्स की इकाई है ?
(A) एम्पियर टर्न
(B) एम्पियर टर्न।/वेबर
(C) वेबर
(D) इनमें से कोई नहीं
76. हिस्टेरिसिस लूप का क्षेत्रफल पदार्थ के किस गन की माप है ?
(A) चुम्बकशीलता
(B) विद्युतशीलता
(C) प्रतिचक्र में व्यय ऊर्जा
(D) चुंबकीय फ्लक्स
77. फ्यूज वायर बनाया जाता है ?
(A) लैड व टिन का
(B) ताँबा व टिन का
(C) ताँबा व जिंक का
(D) जस्ता व टिन का
78. ट्रांसमिशन लाइन, डिस्ट्रीब्यूशन लाइन और कंडेंसर में दो चालकों के मध्य इंसुलेटर की तरह प्रयोग में लेते हैं ?
(A) शु क वायु
(B) स्लेट
(C) बैकेलाइट
(D) माइका नाइट
79. चालक का वह गुण जो धारा के बढ़ने में सहायक होता है कहलाता है ?
(A) प्रवेश्यता
(B) प्रतिबाधा
(C) चालकता
(D) उपर्युक्त
80. इलेक्ट्रॉन में होता है ?
(A) ऋणात्मक आवेश
(B) धनात्मक आवेश
(C) आवेश रहित
(D) उपर्युक्त सभी
81. द्वितीयक सैल द्वारा एकत्रित ऊर्जा कहलाती है ?
(A) विद्युत ऊर्जा
(B) रासायनिक ऊर्जा
(C) ऊष्मा ऊर्जा
(D) प्रकाश ऊर्जा
82. बिजली की लगी आग पर डालना चाहिए ?
(A) तेज़ाब
(B) सूखी रेत
(C) पानी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
83. जी. आई की चादरों में काम में लेंगे ?
(A) आयरन
(B) ब्रोंजा
(C) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
84. गंधकके अम्ल में पानी मिलाने पर ?
(A) अम्ल का रंग परिवर्तित हो जाता है
(B) अत्यधिक ऊष्मा उत्पन्न होती है
(C) जल उबलने लगता है
(D) अम्ल क्षार में परिवर्तित हो जाता है
85. कम्पाउण्ड मोटर में सबसे कम प्रतिरोध होता है ?
(A) शंट वाइंडिंग का
(B) सिरीज वाइंडिंग का
(C) आर्मेचर का
(D) इनमें से कोई नहीं
86. अस्थायी कार्यों हेतु वायरिंग का चयन करेंगे ?
(A) बैटन वायरिंग
(B) P.V.Cकंड्यूट वायरिंग
(C) क्लीट वायरिंग
(D) उपर्युक्त सभी
87. शुद्ध कैपेसिटिव परिपथ का पावर फैक्टर होता है ?
(A) यूनिटी
(B) शून्य लीडिंग
(C) शून्य लैगिंग
(D) उपर्युक्त सभी
88. पोल वाइंडिंग जो आर्मेचर के सिरीज में जुडी रहती है, कहलाती है ?
(A) शंट फील्ड वाइंडिंग
(B) एक्जीलरी वाइंडिंग
(C) डैम्पिंग वाइंडिंग
(D) इन्टरपोल वाइंडिंग
89. स्ट्रेन्डिड तार लगाए जाते हैं ?
(A) आवेर हैड लाइन में
(B) चौक की बाइंडिंग में
(C) बाइंडिंग में
(D) घरों में वायरिंग में
90. प्रोटॉन में होता है ?
(A) ऋणात्मक आवेश
(B) आवेश रहित
(C) धनात्मक आवेश
(D) उपर्युक्त सभी
91. निम्न में से किस डिवाइस में विद्युत के उष्मीय प्रभाव का उपयोग होता है ?
(A) ट्रांसफॉर्मर
(B) जनरेटर
(C) विद्युत् मोटर
(D) विद्युत् भट्टी
92. स्थिर वोल्टता स्त्रोत की मुख्य विशेषता है ?
(A) निम्न आंतरिक प्रतिरोध
(B) उच्च आउटपुट प्रतिरोध
(C) स्थिर धारा अभिलक्षण
(D) निम्न दक्षता
93. एम्पियर मीटर परिपथ में लगता है ?
(A) श्रेणी क्रम में
(B) समानांतर क्रम में
(C) श्रेणी-समानंतर क्रम में
(D) उपर्युक्त सभी
94. वे पदार्थ जिनकी चुंबकीय फ्लक्स को काटता है, तब इसमें वि. वा. बल उत्पन्न होता है, इस तथ्य का कारण है ?
(A) जूल का नियम
(B) वेबर का नियम
(C) कूलाम का नियम
(D) फैराडे का नियम
95. वे पदार्थ जिनकी चुंबकशीलता इकाई से कम होती है, कहलाते है ?
(A) प्रतिचुम्बकीय पदार्थ
(B) अनुचुंबकीय पदार्थ
(C) द्वि धुर्वीय पदार्थ
(D) लौह चुंबकीय पदार्थ
96. पारगम्यता की इकाई है ?
(A) बेबर / मीटर
(B) न्यूटन /मीटर
(C) फैरड /मीटर
(D) फैरड न्यूटन-मीटर
97. सीसा संचायक सैल का वि. वा. निर्भर करता है ?
(A) इलेक्ट्रोडों के आकार पर
(B) इलेक्ट्रोडों की प्रकृति पर
(C) सैल के आकर पर
(D) इनमें से कोई नहीं
98. डी. सी. मशीन के योक निर्माण हेतु प्रयुक्त धातु है ?
(A) स्टेनलैस स्टील
(B) डायमग्नेटिक पदार्थ
(C) कास्ट स्टील
(D) ताम्र
99. हिस्टेरिसिस हानि निर्भर करती है ?
(A) आवृत्ति पर
(B) पदार्थ के तापमान पर
(C) पदार्थ के आयतन पर
(D) उपर्युक्त सभी
100. आग से व रासायनिक पदार्थों से सुरक्षित वायरिंग होती है ?
(A) केसिंग-केपिंग वायरिंग
(B) कन्सील्ड वायरिंग
(C) कन्ड्रयुट वायरिंग
(D) बैटन वायरिंग
101. जो ट्रांसफॉर्मर अधिक वोल्टेज को कम वोल्टेज कर देते हैं ?
(A) स्टेप डाउन
(B) स्टेप अप
(C) A एवं B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
102. सिलिका जैल का प्रयोग किया जाता है ?
(A) नमी सोखने हेतु
(B) तेल ठंडा करने हेतु
(C) ट्रांसफॉर्मर की वोल्टेज नियंत्रित करने हेतु
(D) उपर्युक्त सभी
103. सिन्क्रोनस मोटर पर लोड बढ़ाने पर आघूर्ण कोण ?
(A) बढ़ता है
(B) घटता है
(C) अपरिवर्तित रहता है
(D) इनमें से कोई नहीं
104. ट्रांसफार्मर में कंजरवेटर का कार्य ?
(A) शक्ति गुणक सुधारना
(B) नमी को रोकना
(C) तेल में वायु के प्रवेश को रोकना
(D) तेल के प्रसार एवं संकुचन को समायोजित करना
105. ऑल्टरनेटर में रोटर की गति ?
(A) उत्तेजक धुर्वों की संख्या पर निर्भर करती है
(B) तुल्यकाली होती है
(C) लोड धारा पर निर्भर करती है
(D) उपर्युक्त सभी
106. यदि आर्मेचर धारा प्रेरित वि. वा. बल की कला में है, तब आर्मेचर प्रतिक्रिया का प्रभाव होगा ?
(A) चुंबकीय
(B) विचुंबकीय
(C) क्रॉस चुंबकन
(D) इनमें से कोई नहीं
107. अधिकतर तीन फेज सप्लाई के कनेक्शन होते हैं ?
(A) स्टार व डेल्टा में
(B) श्रेणी और समानांतर क्रम में
(C) डेल्टा या समानांतर में
(D) श्रेणी व स्टार में
108. किसी साइकिल में करेंट या वोल्टेज के उच्चतम मान को कहते हैं ?
(A) औसत मान
(B) फ्रीक्वेंसी
(C) आर. एम. एस. मान
(D) एम्प्लीट्यूड
109. किस मोटर में आघूर्ण में समान वृद्धि पर आर्मेचर धारा में न्यूनतम वृद्धि होती है ?
(A) श्रेणी मोटर
(B) शंट मोटर
(C) संचयी कम्पाउंड मोटर
(D) उपर्युक्त सभी
110. बैटरी चार्ज हेतु जनरेटर प्रयोग में लिया जाता है ?
(A) डिफ्रेंशियल कम्पाउंड जनरेटर
(B) शंट जनरेटर
(C) कम्यूलेटिव कम्पाउंड जनरेटर
(D) सिरीज जनरेटर
111. घरेलू फ्रिज में प्रयुक्त मोटर होती है ?
(A) कैपेसिटर मोटर
(B) डी. सी. शंट मोटर
(C) डीसी. श्रेणी मोटर
(D) यूनिवर्सल मोटर
112. थ्री फ्रेज मोटर की टर्मिनल प्लेट बनी होती है ?
(A) बैकलाइट
(B) माइका
(C) रबड़
(D) एबोनाइट
113. कूलर के पम्प में मोटर लगाई जाती है ?
(A) स्टेपर
(B) शेडेड पोल
(C) A एवं B दोनों
(D) रिपल्सन इंडक्शन मोटर होती है
114. मशीनों को ठण्डा रखने के लिए प्रयोग की जाती है ?
(A) हीलियम गैस
(B) हाइड्रोजन गैस
(C) नाइट्रोजन गैस
(D) कार्बन-डाइऑक्साइड
115. निम्नलिखित में से कौन-से लैम्प के प्रचालन के लिए डी. सी. सप्लाई आवश्यक है ?
(A) मर्करी वेपर लैम्प
(B) आर्क लैम्प
(C) प्रतिदीप्त लैम्प
(D) सोडियम वेयर लैम्प
116. कैपेसिटिव परिपथ में पावर फैक्टर का मान होता है ?
(A) शून्य लेगिंग
(B) शून्य लीडिंग
(C) शून्य
(D) इकाई
117. सोडियम वेपर लैम्प का स्विच ऑन करने पर पहले प्रकाश का रंग होता है ?
(A) पीला
(B) गुलाबी-लाल
(C) हरा
(D) नीला
118. लकलांची सैल में पॉजिटिव प्लेट होती है ?
(A) कार्बन की छड़
(B) तांबे की छड़
(C) स्टील की छड़
(D) जिंक की छड़
119. वर्तमान में घरेलू प्रयोग हेतु बड़े स्तर पर बनायी जाती है ?
(A) कैपेसिटर मोटर
(B) स्टेपर मोटरें
(C) यूनिवर्सल मोटरें
(D) रिपल्सन मोटरें
120. डेनियल सैल में नेगेटिव इलेक्ट्रॉड होता है ?
(A) पीतल का
(B) जस्ते का
(C) तांबे का
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
121. बांये हाथ के नियम में अंगूठा प्रदर्शित करता है ?
(A) धारा को
(B) चुंबकीय क्षेत्र को
(C) वोल्टता को
(D) चालक पर लगने वाले बल को
122. भवन के पास अर्थिंग की जाती है ?
(A) भवन की छत पर
(B) कोने से दस मीटर दूर
(C) कोने से दो मीटर दूर
(D) उपर्युक्त सभी
123. अर्थ के प्रतिरोध को प्रभावित करने वाले तथ्य हैं ?
(A) इलेक्ट्रॉड की गहराई
(B) मिट्टी का तापमान
(C) पृथ्वी की मिट्टी की स्थिति
(D) उपर्युक्त सभी
124. नयी वायरिंग को टैस्ट करने के तरीके हैं ?
(A) चालकों का अर्थ टैस्ट
(B) ओपन सर्किट टैस्ट
(C) शॉर्ट सर्किट टेस्ट
(D) उपर्यक्त सभी
125. चुम्बकीय तीव्रता तथा चुंबकीय बल के अनुपात को कहते हैं ?
(A) आपेक्षित चुंबकशीलता
(B) चुम्ब्कीय प्रवृत्ति
(C) फलक्स घनत्व
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
126. बैटरी को लगातार अधिक चार्ज एवं डिस्चार्ज करने से ?
(A) प्लेटों का मुड़ना शुरू हो जाता है
(B) प्लेटों का टूटना शुरू हो जाता है
(C) सल्फेशन होता है
(D) डिपोलेराइजेशन होता है
127. गाड़ियों में डायनमों होता है ?
(A) कम्पाउण्ड जनरेटर का
(B) सिरीज जनरेटर का
(C) डी. सी. शन्ट जनरेटर का
(D) उपर्युक्त सभी
128. डी. सी. मशीनों में आर्मेचर परिभ्र्रमण हेतु प्रयुक्त होता है ?
(A) बाल एवं रोलर बियरिंग
(B) बुश बियरिंग
(C) थर्स्ट बियरिंग
(D) चुंबकीय बियरिंग
129. वार्ड लियोनार्ड नियंत्रण में मोटर की गति परिवर्तित होने का मुख्य कारण है ?
(A) मोटर का क्षेत्र उत्तेजन
(B) सप्लाई वोल्टता
(C) मोटर की आर्मेचर धारा
(D) आर्मेचर पर प्रयुक्त वोल्टेज
130. एम्पायर स्लीव काम आती है ?
(A) क्वायल स्लॉट के अंदर हो तब
(B) टर्मिनल प्लेट के ऊपर
(C) कनेक्शन लीड पर चढ़ाने हेतु
(D) उपरोक्त सभी
131. किस मोटर का उपयोग, स्थिर गति वाली मशीन उदाहरणतः लेथ ब्लोअर्स फैन आदि में किया जाता है ?
(A) dc शंट मोटर
(B) क्युमुलेटिव कम्पाउंडर मोटर
(C) dc श्रेणी मोटर
(D) उपरोक्त सभी
132. एक चालक एक चुम्ब्कीय क्षेत्र में रोटेट करता है, किन स्थितियों में उत्पन्न वोल्टेज शून्य होगी ?
(A) प्रत्येक स्थान पर
(B) चुंबकीय क्षेत्र में लंबवत् दिशा में
(C) चुंबकीय क्षेत्र के अक्ष की दिशा में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
133. चालक पदार्थो को गर्म करने की उपर्युक्त विधि है ?
(A) भंवर विधि
(B) प्रेरण विधि
(C) विकिरण विधि
(D) अप्रत्यक्ष विधि
134. प्लास्टिक पदार्थो के ऊष्मन की उपर्युक्त विधि है ?
(A) डाइलेक्ट्रिक हीटिंग
(B) प्रतिरोध हीटिंग
(C) कोयले से फायर्ड भट्टी में हीटिंग
(D) ऑयल फायर्ड फरनेस
135. एक नए थर्मोस्टेट स्विच का प्रतिरोध होना चाहिए ?
(A) केवल कुल ओह्य या शून्य
(B) केवल ओह्य
(C) मैगा ओह्य
(D) अनंत
136. आसमानी विद्युत से ओवर हैड लाइनों की सुरक्षा हेतु लगाए जाते हैं ?
(A) रिले
(B) तड़ित चालाक
(C) स्टार्टर
(D) इनमें से कोई नहीं
137. मूविंग आयरन यंत्रो की स्केल ?
(A) एक समान होती है
(B) मध्य में तंग होती है
(C) प्रारम्भ तथा अंत में तंग होती है
(D) उपर्युक्त सभी
138. किस प्रकार के ऐसी से डी. सी. कन्वर्टर में क्षतियाँ कम है और दक्षता अधिक है ?
(A) MG सैट
(B) रोटरी कन्वर्टर
(C) मैटल रेक्टिफायर
(D) मर्करी ऑफ़ रेक्टिफायर
139. सबसे अच्छा इंसुलेटिंग लिक्विड ट्रांसफार्मर के लिए होता है ?
(A) ग्रेड मिनरल ऑयल
(B) मिनरल ऑयल
(C) पानी
(D) हाइड्रोजन लिक्विड
140. मास्टर स्विच कौन-सी वायरिंग में लगाया जाता है ?
(A) गोदास वायरिंग
(B) सुरंग वायरिंग
(C) कारीडोर वायरिंग
(D) होस्टल वायरिंग
141. सावधानी के तौर पर गीजर का नियंत्रक स्विच, लगान चाहिए ?
(A) स्नान कक्ष के अंदर
(B) स्नान कक्ष के बाहर
(C) मुख्य स्विच के निकट
(D) इनमें से कोई नहीं
142. प्रतिदीप्त दीपों में नवीनतम दीप है ?
(A) ग्लो दीप
(B) पूर्व-तप्त दीप
(C) शीघ्र प्रारम्भ दीप
(D) तुरंत प्रारम्भी दीप
143. फ़्लैशिंग परिपथ में प्रयोग किया जा सकने वाला प्रतिदीप्त दीप है ?
(A) शीघ्र प्रारम्भी दीप
(B) पूर्व-तप्त दीप
(C) बैलास्ट दीप
(D) तुरंत प्रारम्भी दीप
144. ओपन सर्किट टैस्ट द्वारा ज्ञात की जाती है ?
(A) वोल्टेज हानि
(B) कॉपर हानि
(C) आयरन हानि
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
145. ट्रांसफार्मर एक ?
(A) प्रवर्धक है
(B) गतिज मशीन है
(C) रोटरी कन्वर्टर है
(D) प्रेरण के सिद्धांत पर कार्य कने वाली स्थैतिक मशीन है
146. तुल्यकाली मोटर में हटिंग का कारण है ?
(A) बीयरिंग में अधिक घर्षण
(B) शून्य भार
(C) वायु अन्तराल में वृद्धि
(D) परिवर्ती भार
147. फ़्लोरसेन्ट लैम्प से प्रति वाट उत्सर्जित प्रकाश होता है ?
(A) 60 ल्यूमेन
(B) 10 ल्यूमेन
(C) 20 ल्यूमेन
(D) 200 ल्यूमेन
148. पावर फैक्टर बढ़ाते समय सिन्क्रोनस मोटर कहलाती है ?
(A) सिन्क्रोनस कंडेन्सर की तरह मोटर
(B) इंडक्शन मोटर
(C) स्लिपरिंग मोटर
(D) उपर्युक्त सभी
149. ए. सी. को डी. सी. में बदलने के प्रमुख साधन है ?
(A) रोटरी कन्वर्टर
(B) सिलिकॉन डायोड
(C) मर्करी ऑर्क रेक्टीफायर
(D) उपर्युक्त सभी
150. एक मर्करी ऑफ़ रेक्टीफायर में पॉजिटिव आयन आकर्षित होते है ?
(A) मर्करी पूल की तरफ
(B) शैल के नीचे की तरफ
(C) कैथोड की तरफ
(D) ऐनोड की तरफ
151. बकोल्ज रिले का प्रयोग होता है ?
(A) फर्नेस ट्रांसफॉर्मर में
(B) एयरकूल्ड ट्रांसफार्मर में
(C) ऑयल कूल्ड ट्रांसफार्मर में
(D) वेल्डिंग ट्रांसफॉर्मर में
152. ट्रांसफॉर्मर में जिन सिरों पर सप्लाई देंगे, वह वाइन्डिंग कहलाती है ?
(A) सैकण्डरी वाइंडिंग
(B) प्राइमरी वाइन्डिंग
(C) A व B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
153. फेज वोल्टेज मापी जाती है ?
(A) लाइन व न्यूट्रल के बीच
(B) लाइन व फेज के बीच
(C) A व B दोनों गलत हैं
(D) इनमें से कोई नहीं
154. जनरेटर में मुख्य क्षेत्र की कुण्डलन हेतु प्रयुक्त चालक पदार्थ है ?
(A) मेगानिन
(B) कार्बन
(C) लोहा
(D) ताम्र
155. कम्यूटेशन को कम करने हेतु प्रयोग में आते हैं ?
(A) कंपन सेटिंग वाइंडिंग
(B) इंटरपोल
(C) मुख्य ध्रुव
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
156. शुद्ध इंडक्टिव परिपथ का पावर फैक्टर होता है ?
(A) शून्य लीडिंग
(B) शून्य लैगिंग
(C) यूनिटी
(D) उपरोक्त सभी
157. RC परिपथ का समय नियतांक प्रतिरोध (R) बढ़ाने पर ?
(A) घटता है
(B) बढ़ता है
(C) उपरोक्त A व B
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
158. डी. सी. कैपेसिटर का व्यवहार होता है ?
(A) शॉर्ट सर्किट के समान
(B) ओपन सर्किट के समान
(C) उसी प्रकार जिस प्रकार ac पर होता है
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं
159. कम्पाउंडर जनरेटर में दो वाइंडिंग होती हैं ?
(A) सिरीज इंटरपोल
(B) सिरीज व शन्ट वाइडिंग
(C) सिरीज व कम्पसेटिंग वाइडिंग
(D) इंटरपोल वाइडिंग व कम्पन्न सेटिंग वाइडिंग
160. धातु सुपर कंडक्टिविटी का गुण प्रदर्शित करती है ?
(A) उच्चतम ताप व दाब की स्थिति में
(B) त्रिक बिंदु के समीप
(C) क्रांतिक ताप के समीप
(D) परम शून्य ताप के समीप
161. सोडियम वाष्प लैम्प का आयनीकरण विभव होता है ?
(A) 220 V
(B) 110 V
(C) 50 V
(D) 5 V
162. निम्न में से किस मीटर का स्केल लीनियर होता है ?
(A) थर्मोकपल मीटर
(B) मूविंग आयरन मीटर
(C) हॉट वायर मीटर
(D) मूविंग कॉयल मीटर
163. शून्य भार पर प्रचलित मोटर में अचानक उत्तेजन समाप्त होने पर ?
(A) मोटर प्रत्यावर्तक की भांति कार्य करेगी
(B) मोटर रुक जायेगी
(C) मोटर चलती रहेगी
(D) मोटर की कुंडली जल जायेगी
164. एकल कलीय मोटरों के उष्मित होने का कारण है ?
(A) बीयरिंग में अधिक घर्षण
(B) अति भार
(C) कुण्डलन दोष
(D) उपर्युक्त में कोई भी या सभी
165. थ्री फेज इंडक्शन मोटर की रेटिंग होती है ?
(A) KW
(B) KVA
(C) HP
(D) KVAR
166. रेल्वे सिग्नल व जमीन के अंदर काम में लेते है ?
(A) वी. आई. आर. तार
(B) ट्रोपोड्योर तार
(C) पी. वी. सी. तार
(D) लैड कवर्ड तार
167. कंडेक्टर का प्रयोग किया जाता है ?
(A) KW हेतु
(B) KVA हेतु
(C) KVAR हेतु
(D) KVL हेतु
168. वोल्टेज मापने हेतु प्रयोग में लेंगे ?
(A) वाट मीटर
(B) एम्पियर मीटर
(C) ऊर्जा मीटर
(D) वोल्टमीटर
169. ग्रिड पर ऋणात्मक वोल्टेज बढ़ाने से प्लेट धारा में ?
(A) अपरिवर्तित रहती है
(B) वृद्धि होती है
(C) कमी होती है
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
170. चुंबकीय क्षेत्र की कुल मात्राओं को जाना जाता है ?
(A) चुंबकीय क्षेत्र के रूप में
(B) फ्लक्स तन्यता के रूप में
(C) फ्लक्स के रूप में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
171. झटके लगे व्यक्ति को क्या नहीं पिलाना चाहिए ?
(A) चाय
(B) कॉफी
(C) दूध
(D) उपर्युक्त सभी
172. इंडक्टेन्स की इकाई है ?
(A) वेबर
(B) कूलॉल
(C) फैरेड
(D) हेनरी
173. संधारित्र की धारित को निम्न में प्रदर्शित करते हैं ?
(A) C
(B) V
(C) R
(D) I
174. स्थायी चुंबकीय को गर्म किया जाये तो ?
(A) चुंबकीय गन कम हो जाते हैं
(B) चुंबकीय गुण बढ़ जाते हैं
(C) चुंबकीय गुण नष्ट हो जाते हैं
(D) उपर्युक्त सभी
175. कंड्यूट पाइप वायरिंग में अर्थ तार फिट की जाती है ?
(A) शेडल द्वारा
(B) अर्थ क्लिप द्वारा
(C) A व B दोनों द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
176. थ्री पिन सॉकेट में निम्न में प्रदर्शित करते है ?
(A) अर्थिंग का
(B) फेज का
(C) न्यूट्रल का
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
177. डी. सी. शंट मोटर की गति, फ्लक्स परिवर्तन विधि से नियंत्रित करने पर ?
(A) आघूर्ण परिवर्तित होता है
(B) शक्ति स्थिर रहती है
(C) आघूर्ण स्थिर रहता है
(D) शक्ति परिवर्तित होती है
178. आर्मेचर में लैप वाइडिंग की जाती है ?
(A) अधिक करंट तथा अधिक वोल्टेज हेतु
(B) अधिक करंट तथा कम वोल्टेज हेतु
(C) कम करंट तथा अधिक वोल्टेज हेतु
(D) उपर्युक्त सभी
179. मरकरी वेपर लैम्प से प्राप्त प्रकाश का रंग होता है ?
(A) गुलाबी
(B) पीला
(C) हरा- नीला मिश्रित
(D) सफेद-आसमानी
180. फ्रिक्वेन्सी के सीधे अनुपात में होता है ?
(A) प्रतिरोध
(B) इंडक्टिव रिएक्टेंस
(C) कैपेसिटेंस
(D) एड्मिटेंस
181. स्टेपर मोटर का रोटर होता है ?
(A) स्कवरल केज
(B) मेग्नेटिक टाइप
(C) वाइण्डिंग किया हुआ
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
182. सिन्क्रोनस मोटर को स्टार्ट कर सकते हैं ?
(A) पोनी मोटर लगाकर
(B) सैल्फ स्टार्टिंग
(C) सप्लाई से
(D) उपर्युक्त सभी
183. श्रेणी अनुवाद परिपथ में वोल्टेज सोर्स का प्रतिरोध होना चाहिए ?
(A) शून्य
(B) कम
(C) उच्च
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं
184. डी. सी. जनरेटर शंट होता है जो ऑल्टरनेट में लगते हैं ?
(A) बॉडी पर
(B) सप्लाई के समानांतर में
(C) शाफ्ट पर
(D) सप्लाई के सीरीज में
185. ट्रांसफार्मर में अधिक वोल्टेज वाली साइड को कहते हैं ?
(A) लो-टेंशन लाइन
(B) हाईटेंशन लाइन
(C) A व B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
186. पावर फैक्टर को बढ़ाया जा सकता है ?
(A) शेडेड पोल मोटर द्वारा
(B) सिन्क्रोनस मोटर द्वारा
(C) रिपल्सन मित्र द्वारा
(D) कैपेसिटर मोटर द्वारा
187. ट्रांसफॉर्मर की द्वितीयक से प्राप्त वोल्टता की आवृत्ति मूल आवृत्ति ?
(A) की दो गुनी होती है
(B) आधी होती है
(C) के तुल्य होती है
(D) इनमें से कोई नहीं
188. तीन फेज, तीन एनर्जी मीटर किस सिद्धान्त पर ऊर्जा मापते है ?
(A) एक वाटमीटर विधि
(B) तीन वाटमीटर विधि
(C) दो वाटमीटर विधि
(D) उपर्युक्त विधि
189. पावर फैक्टर मीटर में ?
(A) केवल वोल्टेज कुण्डली होती है
(B) धारा तथा वोल्टेज दोनों कुण्डलियाँ होती हैं
(C) केवल एक कुण्डली होती है
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
190. चालकीय माध्यम के उष्मन की उपर्युक्त विधि है ?
(A) विकिरण द्वारा
(B) इंडक्शन हीटिंग
(C) भंवर धरा हीटिंग
(D) अप्रत्यक्ष आर्क हीटिंग
191. टेगर ट्यूब रेक्टिफायर में एनोड होता है ?
(A) टंगस्टन का
(B) ग्रेफाइट का
(C) मर्करी का
(D) उपर्युक्त सभी का
192. हैलोजन लैम्प में फिलामेंट काम आता है ?
(A) नाइक्रोम
(B) यूरेका
(C) मैगनिन
(D) टंगस्टन
193. कार्बन आर्क लैम्प का उपयोग किया जाता है ?
(A) शयन कक्ष के प्रदीप में
(B) फिल्म प्रोजेक्टर में
(C) अस्पताल के वार्ड में
(D) स्टडी कक्ष में
194. विद्युत यंत्र बनाने के लिए कौन-कौन से प्रभाव काम में लेते हैं ?
(A) तापीय प्रभाव
(B) इलेक्ट्रॉनिक प्रभाव
(C) चुंबकीय प्रभाव
(D) उपर्युक्त सभी
195. मिक्सी ग्राइंडर लगाने के लिए मोटर काम में लेंगे ?
(A) यूनिवर्सल मोटर
(B) शेडेड पोल मोटर
(C) स्टेपर मोटर
(D) रिपल्सन इंडक्शन मोटर
196. स्प्लिट फेज मोटरों का रोटर होता है ?
(A) स्कवरल फेज टाइप
(B) वाइन्डिंग के बिना
(C) मेग्नेटिक किया हुआ
(D) वाउण्ड किया हुआ
197. केबल को बिछाने की विधि है ?
(A) वायु में रैकों पर बिछाना
(B) वहिनी में बिछाना
(C) सीधे भूमि में बिछाना
(D) उपरोक्त सभी
198. एक मापी यंत्र को निम्न में से किस वर्ग में रखा जा सकता है ?
(A) विक्षेपक
(B) रिकॉर्डिंग
(C) इंटेग्रेटिंग
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
199. कैपेसिटर की रेटिंग आती है ?
(A) माइक्रो ओम में
(B) पिक्रो ओम में
(C) माइक्रो फैरड में
(D) उपर्युक्त सभी में
200. निम्न में से किस युक्ति को सिरोपरि लाइन में सुरक्षा के लिए प्रयोग नहीं किया जाता ?
(A) अर्थ वायर
(B) विद्युत रोधक
(C) फेज चालक
(D) आर्किंग हार्न
201. टंगस्टन तंतु लैम्प की तुलना में फ्लोरोसेंट ट्यूब के प्रयोग में क्या लाभ नहीं हैं ?
(A) अधिक कार्यकाल
(B) स्ट्रोबोस्कोपिक प्रभाव समाप्त होना
(C) अधिक प्रारम्भिक मूल्य
(D) अधिक ल्यूमिनस दक्षता
202. थ्री फेज सप्लाई को फेजों में बदला जा सकता है ?
(A) मेन स्विच द्वारा
(B) वैरिक लगाकर
(C) स्काट कनेक्शन द्वारा
(D) उपर्युक्त सभी
203. बहुत उच्च स्टार्टिट टार्क होता है, जिसे बिना लोड नहीं चलाया जाता ?
(A) सिरीज मोटर का
(B) शंट मोटर का
(C) कम्युलेटिन कम्पाउण्ड मोटर का
(D) इनमें से कोई नहीं
204. तंतु बल्बों में प्रयुक्त तंतु के लिए प्रयुक्त पदार्थ है ?
(A) टंगस्टन
(B) टेंटुलम
(C) कार्बन
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं
205. हैलोजन लैम्प का प्रयोग मुख्य रूप से कहाँ किया जाता है ?
(A) खेल के मैदान में
(B) पार्क में
(C) हवाई अड्डे पर
(D) उपर्युक्त सभी में
206. रेजोनेंस परिपथों का प्रयोग किया जाता है ?
(A) रेक्टीफायर्स में
(B) ऑसिलेटर्स में
(C) एम्पलीफायर्स में
(D) एम्प्लीफायर्स तथा ऑसिलेटर्स में
207. पम्प पानी ऊपर नहीं पहुंचाएगा यदि उसमे लीकेज है ?
(A) सेम्सन पाइप में
(B) ओवर हैड टैंक में
(C) डिलवरी पाइप में
(D) गड्ढा /कुआँ में
208. वह विभवांतर जो किस अचालक के गन को तोड़ देता है, कहलाता है ?
(A) अचालक प्रतिरोध
(B) ब्रेकडाउन वोल्टता
(C) परावैद्युत सामर्थ्य
(D) चालकता
209. नाइक्रोम तार बनाया जाता है ?
(A) निकिल व पीतल का
(B) निकिल व तांबे का
(C) निकिल व जस्ते का
(D) निकिल व क्रोमियम का
210. लम्बे समय तक बैटरियों को चार्जिंग के लिए लगाने की प्रक्रिया कहलाती है ?
(A) क्विक चार्जिंग
(B) रेपिड चार्जिंग
(C) त्रिकाल चार्जिंग
(D) हाई चार्जिंग
211. धनात्मक कक्ष के चारों ओर घूमता है ?
(A) इलेक्ट्रॉन
(B) अणु
(C) न्यूट्रॉन
(D) प्रोटॉन
212. स्टार्टरों के कांटेक्ट्स बनाए जाते है ?
(A) चाँदी के
(B) जस्ते के
(C) तांबे के
(D) पीतल के
213. लम्बे समय तक बैटरियों को चार्जिंग के लिए लगाने की प्रक्रिया कहलाती है ?
(A) क्विक चार्जिंग
(B) रेपिड चार्जिंग
(C) ट्रिकल चार्जिंग
(D) हाई चार्जिंग
214. सिलीकॉन दिष्टकारी का क्षय सूचित होता है ?
(A) निर्गत वोल्टता में कमी से
(B) सुस्त प्रचलन से
(C) निर्विष्ट धारा में व्रिद्धि से
(D) उपर्युक्त सभी कारकों से
215. निम्न में से किस मोटर का प्रारम्भिक बलाघूर्ण उच्चतम है ?
(A) स्प्लिट फेज मोटर
(B) शेडेड पोल मोटर
(C) कैपेसिटर स्टार्ट मोटर
(D) रिपल्शन मोटर
216. एक फेज वाइंडिंग में सिंगल फेज सप्लाई देने पर उत्पन्न टॉर्क होगा ?
(A) स्थिर
(B) पल्सेटिंग
(C) उतार-चढ़ाव वाला
(D) रोटेटिंग
217. डी. सी. वोल्टेज उत्पादन के लिए प्रयुक्त मशीन ?
(A) आल्टरनेटर
(B) कम्पाउण्ड जनरेटर
(C) प्रेरण जनरेटर
(D) शंट मोटर
218. लैड एसिड सैल में कंटेनर बना होता है ?
(A) गंधक युक्त रबड़ का
(B) साधारण रबड़ का
(C) स्टोल का
(D) प्लास्टिक
219. पदार्थ का वह गुण जो इसमें चुंबकीय फ्लक्स के उत्पन्न होने का विरोध करता है ?
(A) चुंबकीय वाहक बल
(B) चुंबकशीलता
(C) प्रतिष्टम्भ
(D) प्रतिष्टम्भता
220. मूविंग क्वायल यंत्र कार्य करते हैं ?
(A) केवल AC पर
(B) केवल DC पर
(C) DC व AC दोनों पर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
221. सीलिंग फैन में रेग्युलेटर जोड़ा जाता है ?
(A) करेंट कम करने के लिए
(B) स्पीड कम करने के लिए
(C) वोल्टेज कम करने के लिए
(D) उपर्युक्त सभी
222. ऊर्जा मित्र की डिस्क में आमने-सामने दो छेद किए जाते हैं ?
(A) क्रिपिंग प्रभाव को रोकने हेतु
(B) हंटिंग प्रभाव को रोकने हेतु
(C) ऑसीलेटिंग सिरीज में जोड़कर
(D) उपर्युक्त सभी
223. खुली कुण्डली वाइंडिंग में वाइंडिंग के सिरे रखे जाते हैं ?
(A) लघु परिपथ
(B) स्वतंत्र
(C) खुले परिपथ
(D) इनमें से कोई नहीं
224. यदि कैपेसिटर में दूरी प्लेटों की आधी कर दें तो कैपेसिटर की क्षमता होगी ?
(A) चार गुणा कम
(B) आधी कम
(C) दुगुनी अधिक
(D) चार गुणा ज्यादा
225. प्राथमिक उपचार के बाद मूर्छित व्यक्ति को ?
(A) प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पर ले जायेंगे
(B) उसके घर पहुंचायेंग
(C) उसको वहीं पर छोड़ देंगे
(D) उसके घर पर सूचना देंगे
226. यदि जस्ते की शीट पर सोल्डरिंग करनी हो तो आप फ्लक्स उपयोग में लेंगे ?
(A) जिंक क्लोराइड अम्ल
(B) टरपेनटाइन अम्ल
(C) रेजिन
(D) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
227. वाट मीटर काम में आता है ?
(A) ऊर्जा मापने हेतु
(B) शक्ति मापने हेतु
(C) वोल्टेज मापने हेतु
(D) धारा मापने हेतु
228. वह बिंदु जिससे अधिक से अधिक चुंबकीय बल रेखाएं निकलती हैं ?
(A) इकाई चुंबकीय ध्रुव
(B) चुंबकीय ध्रुव
(C) A व B दोनों
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं
229. विद्युत घड़ी के लिए उपर्युक्त मोटर है ?
(A) पिंजरी रोटर प्रेरण मोटर
(B) तुल्यकाली मोटर
(C) ए. सी. श्रेणी मोटर
(D) डी. सी. शंट मोटर
230. तुल्यकाली मोटर के स्टेटर में प्रेरित वि. वा. बल निर्भर करता है ?
(A) केवल रोटर उत्तेजना पर
(B) रोटर उत्तेजन एवं गति दोनों पर
(C) केवल रोटर गति पर
(D) केवल भार कोण पर
231. शून्य भार पर यूनिवर्सल की गति स्वयं सीमीत रहती है, इसका कारण है ?
(A) आर्मेचर प्रतिक्रिया
(B) वायु एवं घर्षण प्रभाव
(C) सप्लाई आव त्ति
(D) धुर्वों की संख्या
232. कैपेसिटर की क्षमता विलोमानुपाती है ?
(A) डांइइलेक्ट्रिक पदार्थ के
(B) डांइइलेक्ट्रिक ताप के
(C) डांइइलेक्ट्रिक पदार्थ की मोटाई के
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
233. ट्रांसफार्मर में प्रयुक्त खनिज तेल का रंग प्रारम्भ में होता है ?
(A) गहरा भूरा
(B) पीला
(C) रंगहीन
(D) सफेद भूरा
234. तुल्यकाली मोटर में विरोधी वि. वा. बल निर्भर करता है ?
(A) गति पर
(B) भार पर
(C) उत्तेजन पर
(D) उपर्युक्त सभी पर
235. रिएक्टेंस के व्युत्क्रम को कहते हैं ?
(A) कंडक्टेन्स
(B) एडमिटेंस
(C) सस्सेप्टेंस
(D) उपर्युक्त सभी
236. डी. सी. जनरेटर में प्रेरित वि. वा. बल की दिशा ज्ञात की जा सकती है ?
(A) फ्लेमिंग के बायें हाथ के नियम द्वारा
(B) कूलॉम के नियम द्वारा
(C) फ्लेमिंग के दायें हाथ के नियम द्वारा
(D) कार्क-स्क्रू नियम द्वारा
237. निम्न में वह युक्ति जो ए. सी. को डी. सी. में परिवर्तित नहीं कर सकती ?
(A) मोटर-जनरेटर
(B) एम्प्लीफायर
(C) मर्करी आर्क दिष्टकारी
(D) मोटर कन्वर्टर
238. ऑलटरनेटर की गति बढ़ाने पर आवृत्ति ?
(A) बढ़ती है
(B) घटती है
(C) अपरिवर्तित रहती है
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
239. साइट कटिंग प्लायर का उपयोग किया जाता है ?
(A) ताँबे के तार काटने में
(B) लकड़ी को काटने में
(C) G-1 तार काटने में
(D) उपयुक्त सभी में
240. पेचकस का प्रयोग करते समय सावधानी रखेंगे?
(A) पेचकस पेचकस के हत्थे पर हैमर (हथौड़े) से चोट नहीं मारेंगे
(B) पेच के आकार के अनुसार
(C) इसका प्रयोग चौरसी के स्थान पर नहीं करेंगे
(D) उपयुक्त सभी
241. स्पैल्टर का गलनांक होता है ?
(A) 580॰C
(B) 600॰C
(C) 700॰C
(D) 730॰C
242. केबल की करेण्ट रेटिंग व लचीलापन बढाने के लिए इसे बनाया जाता है ?
(A) स्ट्रेन्डिड
(B) सिंगल तार द्वारा
(C) अनेक तारों को रस्सी की तरह बल देकर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
243. µF कहलाती है ?
(A) कैपेसिटर की धारिता
(B) कैपेसिटर की दक्षता
(C) कैपेसिटर की उष्मा
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
244. निकल आयरन सैल में अपघटय होता है?
(A) तनु गन्धक का अम्ल
(B) तनु अमोनियम हाइड्राॅक्साइड
(C) तनु हाइड्रोक्लोरिक एसिड
(D) तनु पोटॆशियम हाइड्राॅक्साइड
245. फुल चार्ज लैड एसिड बैटरी का धनात्मक सिरा होगा?
(A) का सफेद रंग का
(B) गहरे हरे रंग का
(C) गहरे भूरे रंग का
(D) गहरे नीले रंग
246. हिस्टॆरिसिस हानि कम करने के लिए आवश्यक है?
(A) उच्च प्रतिरोधकता
(B) निम्न प्रतिरोधकता
(C) B-H वक्र का अधिक क्षेत्रफल
(D) निम्न हिस्टेरिसिस गुणांक
247. एक छड़ चुम्बक को L की शक्ल में मोड़ा गया है। मुड़े हुए चुम्बक का चुम्बकीय आघूर्ण?
(A) प्रारम्भिक मान का गुना हो जायेगा
(B) प्रारम्भिक मान का आधा हो जायेगा
(C) शून्य हो जाएगा
(D) परिवर्तित नहीं होगा
248. घर की वायरिंग तार के किस आकार की होनी चाहिए?
(A) 25 SWGE तार की
(B) 20 SWG ताँबे की
(C) 14 SWG ताँबे की
(D) 8swg GIR तार
249. फ्लैक्सीबल कण्डयूट का प्रयोग किया जाता है?
(A) मीटर से खम्भे तक
(B) मीटर से बोर्ड तक
(C) पेनलों से मशीन तक संयोजन में
(D) उपयुक्त सभी
250. इक्वलाइजर बस बार ?
(A) कम्पाउण्ड जनरेटर्स के समान्तर प्रचालन के लिए आवश्यक नहीं है
(B) कम्पाउण्ड जनरेटर्स के समानान्तर प्रचालन के लिए उपयुक्त है
(C) कम्पाउण्ड जनरेटर्स के समान्तर प्रचालन के लिए आवश्यक है
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
251. प्रत्यावर्तक में डी. सी. उत्तेजन के लिए उपयुक्त किया जाता है ?
(A) कम्पाउंड जनरेटर
(B) शण्ट जनरेटर
(C) श्रेणी जनरेटर
(D) सैपरेटली एक्साइटेड जनरेटर
252. डी. सी. जनरेटर आर्मेचर को बनाया जाता है ?
(A) सिलीकाॅन स्टील की इन्सुलेट कोर द्वारा
(B) कोर द्वारा
(C) ठोस लोहे द्वारा
(D) ताँबे द्वारा
253. गाड़ियों में इंजन स्टार्ट करने हेतु सैल्फ स्टार्टार लगता है, उसे कहते हैं ?
(A) डी. सी. कम्पाउण्ड मीटर
(B) डी. सी. शण्ट मोटर
(C) डी. सी. सिरीज मोटर
(D) इनमें से कोई नहीं
254. रेलवे ट्रेन के इंजन में काम आती है ?
(A) डी. सी. कम्पाउण्ड मोटर
(B) डी. सी. शण्ट मोटर
(C) डी. सी. सिरीज मोटर
(D) इनमें से कोई नहीं
255. श्रेणी मोटर के परिभ्रमण की दिशा ?
(A) फील्ड तथा सप्लाई टर्मिनल दोनों रिवर्स कर बदली जा सकती है
(B) केवल फील्ड टर्मिनल रिवर्स कर बदली जा सकती है
(C) केवल सप्लाई टर्मिनल रिवर्स कर बदली जा सकती है
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
256. पावर फैक्टर बढाने के लिए कैपेसिटर की रेटिंग होती है ?
(A) VA
(B) KVAR
(C) KW
(D) वोल्टेज
257. थर्मोकल विधि से
(A) AC व DC दोनो बनती है
(B) DC विद्युत उत्पन्न होती है
(C) AC स्थिर विद्युत बनती है
(D) AC विद्युत उत्पन्न होती है
258. मापन के लिए निम्न में से किस विद्युत उपकरण को समान कनेक्टर से कनेक्ट करेंगे
(A) वोल्टमीटर-PFमीटर
(B) वोल्टमीटर-फ्रीक्वेन्सी मीटर
(C) फ्रीक्वेन्सी मीटर-PF मीटर
(D) वाटमीटर- वोल्टमीटर
259. H² (स्केल पर) किस मीटर पर अंकित होता है
(A) उर्जा मीटर पर
(B) वाट मीटर पर
(C) पावर फैक्टर मीटर पर
(D) फ्रीक्वेन्सी मीटर पर
260. 100kΩ प्रतिरोध किस रेंज मे है ?
(A) निम्न
(B) मध्यम
(C) उच्च
(D) बहुत उच्च
261. सैकण्डरी विद्युत यंत्र होते हैं ?
(A) डैम्फिंग टार्क वाले
(B) कन्ट्रोलिंग टार्क वाले
(C) डिफलेक्टिंग टार्क वाले
(D) उपर्युक्त सभी
262. एक महिला असावधानी से एक केतली के धात्विक भाग को चालू अवस्था में छू देती है, उसे एक विद्युत झटका लगता है, उसका कारण है ?
(A) परिपथ का फ्यूज तार अधिक क्षमता का है
(B) केतली मे जल नहीं है
(C) सुरक्षा प्लग दोषित है
(D) केतली को भू सम्पर्कित नहीं किया गया है
263. गैस वेल्डिंग हेतु प्रयुक्त गैस ?
(A) हीलियम एवं नाइट्रोजन
(B) नाइट्रोजन एवं ऑक्सीजन
(C) एसीटिलीन एवं ऑक्सीजन
(D) हाइड्रोजन एवं नाट्रोजन
264. फेज टैस्टर का प्रयोग करते समय सावधानी रखनी चाहिए ?
(A) 500 वोल्ट से अधिक की रेन्ज पर काम में नहीं लेंगे 327॰C
(B) इन्सुलेशन चैक करेंगे
(C) चैक करते समय धातु की क्लिप पर अगुँली रखेंगे व अर्थ के सम्पर्क में रहेंगे
(D) उपयुक्त सभी
265. लैड का गलनांक होता है ?
(A) 227॰C
(B) 300॰C
(C) 327॰C
(D) 400॰C
266. बायोनेट कैप टाइप होल्डर कहॉं आता है ?
(A) इन्केन्डीसेन्ट लैम्प में
(B) 500 वाट के लैम्प में
(C) MA टाइप मर्करी लैम्प में
(D) उपयुक्त सभी
267. वह बल जो चुम्बकीय क्षेत्र में फ्लक्स को चलाता है, कहलाता है ?
(A) M.M.F.
(B) फ्लक्स घनत्व
(C) E.M.F.
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
268. उच्च आवृत्ति पर कार्य करने वाले ट्रांसफार्मर के कोर के लिए प्रयुक्त किया जाने वाला पदार्थ होगा ?
(A) सिलिकाॅन इस्पात
(B) कार्बन
(C) फैराइट
(D) ताँबा
269. ट्रांसफार्मर के न्यूट्रल प्वाइण्ट को ?
(A) अर्थ से जोड़ना चाहिए
(B) अर्थ में नहीं जोड़ना चाहिए
(C) दोनों गलत
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
270. औद्योगिक प्रति ठान में वायरिंग करनी चाहिए ?
(A) P.V.C केसिंग-केपिंघ वायरिंघ
(B) कण्ड्यूट वायरिंग
(C) क्लीट वायरिंग
(D) बैटन वायरिंग
271. फील्ड पोल्स के नीचे वायु गैप की तुलना में इंटरपोल के नीचे वायु गैप ?
(A) जनरेटर्स में कम तथा मोटर्स में अधिक होता है
(B) जनरेटर्स में अधिक तथा मोटर्स में कम होता है
(C) जनरेटर्स तथा मोटर्स दोनों में अधिक होता है
(D) जनरेटर्स तथा मोटर्स दोनों में कम होता है
272. कम्यूटेटर का कार्य ?
(A) फ्लक्स परिपथ पूरा करना
(B) क्षेत्र धारा उत्पन्न करना
(C) D.C. को A.C. में परिवर्तित करना
(D) आर्मेचर में उत्पन्न धारा को एकदिशीय करना
273. डी.सी. शन्ट जनरेटर में भॅंवर धारा हानियाँ ?
(A) मशनी के सभी चुम्बकीय एवं अचुम्बकीय भागों में होती है
(B) फ्लक्स घनत्व के वर्ग के. व्युत्क्रमानुपाती होती हैं
(C) लेमिनेशन की मोटाई के व्युत्क्रमानुपाती होती हैं
(D) रोटर गति पर निर्भर नहीं करती
274. यदि एक डी.सी. मोटर में भार धारा तथा क्षेत्र फ्लक्स स्थिर रखा जाये तथा आर्मेचर पर प्रयुक्त वोल्टेज में 5 प्रतिशत की वृद्धि की जाये जब मोटर की गति ?
(A) अन्य गुणांकों पर निर्भर करेगी
(B) 5 प्रतिशत अधिक हो जाएगी
(C) 5 प्रतिशत कम हो जाएगी
(D) अपरिवर्तित रहेगी
275. डी.सी. शण्ट मोटर में शण्ट वाइन्डिंग का प्रतिरोध आर्मेचर के प्रतिरोध से ?
(A) समान रहता है
(B) कम होता है
(C) अधिक होता है
(D) A व B दोनों
276. यदि dc मोटर में बैक e.m.f उत्पन्न न हो तब ?
(A) मोटर जल जायेगी
(B) मोटर बहुत उच्च गति पर चलेगी
(C) मोटर नहीं चलेगी
(D) मोटर बहुत धीमी गति पर चलेगी
277. एक श्रेणी मोटर को बिना लोड स्टार्ट करने पर ?
(A) बैंक e.m.f घटता है
(B) गति तीव्रता से बढती है
(C) बलाघूर्ण तीव्रता से बढता है
(D) ली गयी धारा तीव्रता से बढती है
278. ए.सी. के किस मान को एम्पियर वोल्टमीटर में मापते हैं ?
(A) मैग्नीट्य़ूड
(B) औसत
(C) आर.एम.एस. मान
(D) एम्प्लीटयूड
279. सर्किट का पावर फैक्टर ज्ञात किया जाता है ?
(A) पावर फैक्टर मीटर द्वारा
(B) एम्पियर-मीटर द्वारा
(C) वोल्टमीटर द्वारा
(D) फेज सीक्वेन्स इन्डीकेटर द्वारा
280. न्यूट्रल प्राप्त करते हैं ?
(A) डेल्टा कनेक्शन से
(B) समान्तर क्रम में
(C) स्टार कनेक्शन से
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
281. एक्साइट वह होता है ?
(A) जो स्टेटर को एक्साइट करता है
(B) जो रोटर तथा स्टेटर दोनों को एक्साइट करता है
(C) जो रोटर को एक्साइट करता है
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
282. आॅल्टरनेट का आउटपुट बढाने के लिए बढाएंगे
(A) स्पीड
(B) फ्यूल
(C) फील्ड एक्साइटेशन
(D) पोलों की संख्या
283. डैम्पर वाइडिंग की जाती है ?
(A) स्पीड बढाने के लिए
(B) दक्षता घटाने के लिए
(C) मोटर को सैल्फ स्टार्ट होने के लिए
(D) उपयुक्त सभी
284. परमानेन्ट कैपेसिटर की मोटर की दिशा बदली जा सकती है ?
(A) कैपेसिटर तारों को बदलकर
(B) सप्लाई तारों को बदलकर
(C) सहायक वाइन्डिंग के तार बदलकर
(D) उपयुक्त सभी
285. इकाई पावर फैक्टर के लिए किस मोटर का उपयोग किया जाता है ?
(A) चार्ज
(B) पिंजर रोटर इण्डक्शन मोटर
(C) स्लिप-रिंग इण्डक्शन मोटर
(D) हिस्टेरिसिस मोटर
286. एक रिपल्शन स्टार्ट इण्डक्शन रन मोटर उस अवस्था में इण्डक्शन मोटर के भाँति चलती हैं, जब ?
(A) स्टेटर कनेक्शन रिवर्स किये जाते हैं
(B) ब्रुश न्यूट्रल प्लेन में शिफ्ट हो जाते हैं
(C) कम्यूटेटर सैगमेंट शाॅर्ट-सर्किट हो जाते हैं
(D) शाॅट सर्किट करने के लिए कोई डिवाइस प्रयुक्त की जाती है
287. वायु संपीडक के लिए उपयुक्त मोटर ?
(A) रिपल्शन मोटर
(B) यूनिवर्सल मोटर
(C) कैपेसिटर-स्टार्ट, कैपेसिटर-रन मोटर
(D) शेडॆड ध्रुव मोटर
288. थ्री फेज इंडक्शन मोटरें सामान्यतः कार्य करती हैं ?
(A) 0.8 लीड पावर फैक्टर पर
(B) 0.8 लेग पावर फैक्टर पर
(C) 1 (यूनिट) पावर फैक्टर पर
(D) 0.6 लेग पावर फैक्टर पर
289. तुल्यकाली मोटर औद्योगिक कार्यों के लिए बहुत लाभदायक मशीन है, क्योंकि ?
(A) आवश्यक्ता पडने पर शक्ति गुणक इकाई किया जा सकता है
(B) यह सप्लाई आवृत्ति स्थिर हो तब मोटर सभी भार पर स्थिर गति से चलती है
(C) यह सम्पूर्ण प्रतिष्ठान का शक्ति गुणक सुधारती है
(D) उपर्युक्त सभी
290. परमानेण्ट कैपेसिटर की मोटर की दिशा बदली जा सकती है ?
(A) सहायक वाइन्डिग के तार बदलकर
(B) सप्लाई तारों को बदलकर
(C) कैपेसिटर तारों को बदलकर
(D) उपर्युक्त सभी
291. एक लेप वाइन्डिंग की जाती है ?
(A) 3ɸ मोटर में
(B) 1 ɸ मोटर स्टेटर में
(C) आर्मेचर में
(D) उपयुक्त सभी में
292. डिजिटल वोल्टमीटर (DVM) प्रदर्शित करता है ?
(A) peak to peak मान
(B) r.m.s (r.m.s. value)
(C) अधिकतम मान (peak value)
(D) औसतन मान (average value)
293. 3 ɸ मोटर की वाइन्डिग करते समय
(A) इन्सुलेटेड का प्रकार नोट करें
(B) कनेक्शन नोट करें
(C) पुराना डाटा नोट करें
(D) उपयुक्त सभी
294. मीट्रिक प्रणाली में सुपर इनमैल्ड ताम्र तार का आकार व्यक्त किया जाता है ?
(A) ओम में प्रतिरोध
(B) मिमी में व्यास
(C) चालकों की संख्या में
(D) मिमी२ में अनुप्रस्थ काट क्षेत्रफल
295. फ्लोरेसेन्ट ट्युब में प्रयुक्त चोक का कार्य है ?
(A) धारा सीमित करना
(B) शक्ति गुणक सुधारना
(C) ट्युब को स्टार्ट करना
(D) उष्मा स्त्रोत
296. 40 Watt की फ्लोरसेन्ट ट्यूब की लम्बाई सामान्य तौर पर आती है ?
(A) 72 CM
(B) 120 CM
(C) 40 CM
(D) 15 CM
297. MB टाइप लैम्प का पूरा नाम होता है ?
(A) मर्करी बूस्टर लैम्प
(B) मर्करी बायोनेट कैप टाइप
(C) मर्करी ब्रेक लैम्प
(D) उपयुक्त सभी
298. HPMV लैम्प में भरी जाती है ?
(A) मर्करी तथा हाइड्रोजन
(B) मर्करी तथा निआॅन
(C) मर्करी तथा आॅर्गन
(D) मर्करी तथा आॅक्सीजन
299. फ्लोरेसेन्ट ट्यूब में स्टृओबोस्कोपिक प्रभाव को दूर करने की विधि है ?
(A) प्रतिरोध का प्रयोग
(B) चोक का प्रयोग
(C) ग्लो स्टार्टर के साथ संधारित्र का प्रयोग
(D) निम्न वोल्टता पर प्रचालन
300. संचरण लाइन में प्रायः चालकों का पक्षान्तरण किया जाता है, ऎसा करने से ?
(A) संचरण लाइन में प्रेरित होने वाले वि.वा. बल परस्पर विरोधी बलों में विभाजित होकर समाप्त हो जाते हैं
(B) संचरण लाइन में संचारित ध्वनि से गूँज एवं शोर कम हो जाता है
(C) लाइन चालकों में सन्तुलित धारा प्रवाह
(D) उपयुक्त सभी
301. लघु संचरण लाइन की लम्बाई होती है ?
(A) 80 km तक
(B) 80 km से 250km
(C) 250 km से अधिक
(D) 250 km
302. संचरण लाइन का नियमन ?
(A) प्रेरकत्व लोड के शक्ति गुणक का मान कम होने पर बढता है
(B) धारिता लोड के शक्ति गुणक का मान कम होने पर घटता है
(C) उपयुक्त दोनों
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
303. किसी रेक्टीफायर उपकरण को बैट्री चार्जिंग के लिए प्रयोग करना है, तो उसके लिए रैक्टीफायर का चयन निम्नलिखित आधार पर करना चाहिए ?
(A) शक्ति रेटिंग
(B) वोल्टता एवं धारा रेटिंग
(C) वोल्टता रेटिंग
(D) एम्पियर-घंटा रेटिंग
304. डी. सी. का प्रयोग किया जाता है ?
(A) बैटरी चार्जिंग में
(B) डी.सी. सिरीज मोटर चलाने में
(C) विद्युत यंत्रों में
(D) उपयुक्त सभी में
305. एक 9- फेज रोटरी कन्वर्टर में स्लिपरिंग की संख्या होती है ?
(A) 9
(B) 11
(C) 12
(D) 13
306. KVAR मीटर मापता है ?
(A) AC सर्किट के फ्रीक्वेन्सी को
(B) DC सर्किट के वाटलेस कम्पोनेन्ट को
(C) AC सर्किट के वाटलेस कम्पोनेन्ट को
(D) AC सर्किट के पावर फैक्टर को
307. Cosɸ किस मीटर पर लिखा आता है ?
(A) वाट मीटर पर
(B) फ्रीक्वेनसी मीटर पर
(C) पावर फैक्टर मीटर पर
(D) उपयुक्त सभी पर
308. विद्युत-तापक में प्रयुक्त ऊ मारोधी अचालक है ?
(A) अभ्रक
(B) चीनी मिट्टी
(C) ग्लास-वूल
(D) एस्बस्टस
309. जब मोटर में संकेन्द्रीय वाइन्डिंग में स्कीन कुण्डलिया प्रयुक्त हों, तो सबसे सुरक्षित विधि है ?
(A) एक वेष्ठन के लिए कुण्डली समूह सं
(B) एक संकेद्रीय कुण्डली समूह के सिरा संयोजनों को सोल्डरिंग के द्वारा पूर्ण करना
(C) पहले कुंडलियों को लपेटना और तब उन्हें खांचों में फॅंसाना
(D) संकेद्रीय कुण्डलीयों के एक समूह को खाचों में फॅंसाकर उनके आकार की उपयुक्तता को परखना
310. किस प्रकार की वाशिंग मशीन में ड्रम ही भारित कपडों को धोने के लिए घूर्णन करता है?
(A) पल्सेटर प्रकार
(B) विडोलक प्रकार
(C) विक्षोप जैट प्रकार
(D) टम्बलर प्रकार
311. जर्मेनियम का ब्रेक डाउन विभव होता है ?
(A) 0.75 eV
(B) 7.5 eV
(C) 0.6 eV
(D) 19.6 eV
312. कैएसिटर में करेन्ट वोल्टेज से ?
(A) 180॰ कोण आगे रहती है
(B) 90॰ कोण पीछे रहती है
(C) 90॰ कोण आगे रहती है
(D) 180॰ कोण पीछे रहती है
313. दो बल्बों पर 100W/220V तथा 40W/220V अंकित है। किस बल्ब का प्रतिरोध अधिक होगा ?
(A) 40W बल्ब
(B) 100W बल्ब
(C) दोनों का प्रतिरोध समान होगा
(D) उपयुक्त में से कोई नही
314. उत्पन्न विद्युत वाहक बल की मात्रा चुम्बकीय फ्लक्स में परिवर्तन के सीधे अनुपात में होती है, नियम है ?
(A) हेलिक्स का नियम
(B) फैराडॆ का द्वितीय नियम
(C) फैराडॆ का प्रथम नियम
(D) उपयुक्त तीनों सही है
315. चालक के आस-पास चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा ज्ञात करेंगे ?
(A) कार्क स्क्रू के नियम द्वारा
(B) बाऍं हाथ के नियम द्वारा
(C) दाऍं हाथ के नियम द्वारा
(D) फैराडॆ के नियम द्वारा
316. अर्थ का प्रतिरोध होता है ?
(A) छोटे पावर स्टेशनों पर 2.0Ω
(B) मेजर पावर स्टेशनों पर 1.0Ω
(C) बडॆ पावर स्टेशनों पर 0.5Ω
(D) उपयुक्त सभी
317. इन्टरपोल के कनेक्शन किए जाते हैं ?
(A) आर्मेचर के श्रेणीक्रम में
(B) शन्ट वाइण्डिंग के श्रेणीक्रम में
(C) भार के श्रेणीक्रम में
(D) उपयुक्त सभी
318. लम्बी संचरण लाइन को फीड करने के लिए सबसे उपयुक्त जनरेटर है
(A) अंडर कम्पाउण्ड डी.सी. जनरेटर
(B) फ्लैट कम्पाउण्ड डी.सी. जनरेटर
(C) ओवर कम्पाउण्ड डी.सी. जनरेटर
(D) डिफ्रन्शियल कम्पाउण्ड डी.सी. जनरेटर
319. एक 20HP, 200V दिष्ट धारा मोटर की पूर्ण भार धारा लगभग होगी ?
(A) 35A
(B) 60A
(C) 80A
(D) 100A
320. कम्पाउण्ड मोटर में सबसे कम प्रतिरोध होता है ?
(A) शण्ट वाइण्डिंग का
(B) आर्मेचर का
(C) सिरीज वाइन्डिंग का
(D) इनमें से कोई नहीं
321. इन्टरपोल प्रयुक्त करने से
(A) कम्यूटेटर पर स्पार्किंग कम हो जाती है
(B) काउन्टर e.m.f. कम होता है
(C) मोटर की स्पीड बढती है
(D) आर्मेचर धारा dc में परिवर्तित की जाती है
322. यदि एक चलती हुई शण्ट मोटर की फील्ड वाइण्डिंग अचानक टूट जाती है, तब ?
(A) यह स्पार्क देने लगती है
(B) इसकी स्पीड कम हो जाती है
(C) इसकी स्पीड अत्यधिक उच्च हो जाती है
(D) यह तुरन्त रूक जाती है
323. किसी कुण्डली का Q घटक बढाने पर ?
(A) पावर फैक्टर अपरिवर्तित रहता है
(B) पावर फैक्टर घटता है
(C) पावर फैक्टर बढता है
(D) पावर क्षय बढ अथवा घट सकता है
324. स्टार कनेक्शन में लाइन वोल्टेज फेज करण्ट से रहती है ?
(A) 90॰
(B) 30॰
(C) 120॰
(D) उपयुक्त सभी
325. ट्रांसफार्मर डी.सी. वोल्टता को ?
(A) समान वोल्टता पर रूपान्तरित कर सकता है
(B) अधिक कर सकता है
(C) कम कर सकता है
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
326. ट्रांसफार्मर में आयरन लाॅस ज्ञात करने हेतु टैस्ट का नाम है ?
(A) ओपन व शाॅट सर्किट टैस्ट
(B) ओपन सर्किट टैस्ट
(C) शाॅट सर्किट टैस्ट
(D) उपयुक्त सभी
327. ट्रांसफार्मर किस सिद्धान्त पर कार्य करता है ?
(A) फैराडॆ के इलेक्ट्रोमेग्नेट के नियम पर
(B) फ्लेमिंग के नियम पर
(C) म्युच्युअल इण्डक्शन पर
(D) उपयुक्त सभी पर
328. ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट टैस्ट द्वारा ज्ञात करते हैं ?
(A) काॅपर हानि
(B) आयरन हानि
(C) हिस्ट्रेशिस हानि
(D) एडी करेण्ट हानि
329. ट्रांसफार्मर में उच्च नियमन का तात्पर्य है ?
(A) शून्य लोड से पूर्ण लोड तक वोल्टता परिवर्तन न्यून्तम
(B) प्राथमिक एवं द्वितीयक वोल्टता में अन्तर न्यूनतम
(C) शून्य लोड से पूर्ण लोड तक वोल्टता परिवर्तन उच्चतम
(D) निम्न लौह हानियां
330. उच्च फ्लक्स घनत्व पर आपजरवेशन के लिए चुम्बकीय परिपथ के लिए उपयुक्त पदार्थ है ?
(A) मृदु लोहा
(B) फैरो कोबाल्ट
(C) कास्ट आयरन
(D) ग्रेकास्ट आयरन
331. आल्टरनेटर में फेजों का क्रम होता है ?
(A) BRY
(B) YRB
(C) RBY
(D) RYB
332. आल्टरनेटर में प्रयुक्त उत्तेजक ?
(A) डी.सी. शण्ट मोटर होती है
(B) डी.सी. श्रेणी जनरेटर होता है
(C) डी.सी. श्रेणी मोटर होती है
(D) डी.सी. शण्ट जनरेटर होता है
333. तुल्यकाली मोटर की गति ?
(A) स्टेटर में अथवा रोटर में प्रतिरोध पर निर्भर करती है
(B) वोल्टेज परिवर्तित कर कम या अधिक की जा सकती है
(C) स्थिर होती है
(D) लोड पर निर्भर करती है
334. सिन्क्रोम मोटर किस पावर फैक्टर पर चलती है ?
(A) लीडींग
(B) लैगिंग
(C) यूनिटी फैक्टर
(D) उपयुक्त सभी
335. विद्युत शेविंग मशीन में प्रयुक्त मोटर है ?
(A) कैपेसिटर मोटर
(B) शेडेड ध्रुव मोटर
(C) यूनिवर्सल मोटर
(D) रिलक्टैंस मोटर
336. उस अवस्था में जब स्पीड के साथ लोड बढ्ता है, निम्न में से किस मोटर का उपयोग किया जाता है ?
(A) शार्ज मोटर
(B) 1-फेज श्रेणी मोटर
(C) हिस्टेरिसिस मोटर
(D) इण्डक्शन मोटर
337. एकल कलीय प्रेरण मोटर का प्रारम्भिक बलाघूर्ण ?
(A) शून्य गति से उच्चतम गति तक समान होता है
(B) उच्च होता है
(C) लगभग शून्य होता है
(D) निम्न होता है
338. सामान्यतः स्लिपरिंघ थ्री फेज इंडक्षन मोटर को किसके द्वारा स्टार्ट किया जाता है ?
(A) D.O.L. स्टार्टार
(B) आटो ट्रांसफार्मर स्टार्टर
(C) स्टार-डॆल्टा स्टार्टर
(D) स्टेटर-रोटर प्रतिरोध स्टार्टर
339. एम्पायर स्लीव काम आती है ?
(A) टर्मिनल प्लेट के ऊपर
(B) क्वायल स्लाॅट के अन्दर हो तब
(C) कनेक्शन लीड पर चढाने हेतु
(D) उपयुक्त सभी
340. MAT टाइप लैम्प में विशेष स्विच लगता है, उसका नाम है ?
(A) थर्मल स्विच
(B) सिंगल वे स्विच
(C) टु-वे स्विच
(D) उपयुक्त सभी
341. MAT टाइप लैम्प का पूरा नाम होता है ?
(A) मर्करी एक्टिव टंगस्टन लैम्प
(B) मर्करी आक्सीजन टंगस्टन लैम्प
(C) मर्करी आर्गन टंगस्टन लैम्प
(D) उपयुक्त सभी
342. ट्यूबलाइट किस क्षमता की उपलब्ध नहीं है ?
(A) 20W
(B) 40W
(C) 80W
(D) 100W
343. उच्च वोल्टेज पर पावर ट्रांसमिशन से ?
(A) वोल्टॆज रैगुलेशन पर कोई प्रभाव नहीं होता
(B) वोल्टॆज रैगुलेशन खराब होता है
(C) वोल्टॆज रैगुलेशन उत्तम होता है
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
344. सस्पेंशन टाइप इन्सुलेटर की प्रत्येक डिस्क में वोल्टॆज ?
(A) का वितरण असमान होता है
(B) शून्य होती है
(C) का वितरण समान होता है
(D) उपयुक्त में से कोई नही
345. A.C.S.R. चालक में कोर चालक किस धातु का बनाया जाता है ?
(A) चाँदी
(B) स्टील
(C) ताम्र
(D) एल्यूमिनियम
346. मर्करी आर्क दि टकारी में इलेक्ट्राॅन एवं कैथोड स्पाॅट उत्पन्न करने के लिए ?
(A) ऎनोड को गर्म किया जाता है
(B) दिष्टकारी को शून्यकृट किया जाता है
(C) सहायक इलेक्ट्रोड प्रयुक्त किया जाता है
(D) दिष्टकारी में एक हीटर का प्रयोग किया जाता है
347. कापर आक्साइड रेक्टीफायर होता है ?
(A) इलेक्ट्राॅनिक रेक्टीफायर
(B) मर्करी रेक्टीफायर
(C) मैटल रेक्टीफायर
(D) उपयुक्त सभी
348. आर्क दिष्टकारी में पारॆ का उपयोग ?
(A) आयनीकरण माध्यम के लिए किया जाता है
(B) कैथोड की भाँति होता है
(C) ऎनोड की भाँति होता है
(D) उपयुक्त सभी
349. हाफ-वेव रैक्टीफायर परिपथ को आवश्यकता होती है
(A) एक डायोड की
(B) दो डायोडस की
(C) चार डायोडस की सेतु संयोजन के लिए
(D) चार मैटल रेक्टीफायर्स की सेतु संयोजन के लिए
350. एनर्जी मीटर के करंट क्वायल पर शेडिंग रिंग ताँबे की लगाई जाती है ?
(A) स्पीड डिस्क बढाने के लिए पावर
(B) फ्रीक्वेन्सी बढाने के लिए
(C) पावर फैक्टर सही करने के लिए
(D) बढाने के लिए
351. निम्न में से किस इन्स्ट्रूमैन्ट को केवल a.c. राशियों के मापन के लिए प्रयुक्त किया जा सकता है ?
(A) थर्मीकपल टाइप इन्स्ट्रूमैन्ट
(B) इलेक्टौस्टैटिक टाइप इन्स्ट्रूमैन्ट
(C) डायनेमोमीटर टाइप इन्स्ट्रूमैन्ट
(D) इण्डक्शन टाइप इन्स्ट्रूमैन्ट
352. वाट-मीटर की रेन्ज बढायी जा सकती है ?
(A) प्रतिरोध लगाकर
(B) कैपेसिटर लगाकर
(C) C.T. व P.T. लगाकर
(D) चोक लगाकर
353. वोल्ट मीटर की रेन्ज बढायी जा सकती है ?
(A) कैपेसिटीर सिरीज में जोड़कर
(B) सिरीज में मल्टीप्लायर जोड़कर
(C) सिरीज में उच्च प्रतिरोध जोड़कर
(D) चोक सिरीज में जोड़कर
354. किस इन्स्ट्रूमैण्ट में डिफ्लैक्शन औसत मान पर निर्भर करता है ?
(A) मूविंग काॅयल मीटर
(B) रेक्टीफायर मीटर
(C) मूविंग आयरन मीटर
(D) हाॅटवायर मीटर
355. स्वचालित विद्युत इस्तरी में तापमान नियंत्रक युक्ति होती है ?
(A) सोल-प्लेट
(B) थर्मोस्टेट
(C) तापक-तन्तु
(D) प्रैशर-प्लेट
356. इमरशियन हीटर काम आता है ?
(A) नलों में फिटिंग कर पानी गर्म करने हेतु
(B) रसोईघर में दूध गर्म करने हेतु
(C) बाल्टी में पानी गर्म करने हेतु
(D) उपयुक्त सभी
357. यदि मिक्सर की आर्मेचर-कुण्डलन खुली हुई है, तो ?
(A) मिक्सर गर्म हो जाएगा
(B) मिक्सर निम्न गति पर चलेगा
(C) मिक्सर उच्च गति पर चलेगा
(D) मिक्सर चलेगा ही नहीं
358. आर्क के अभिलक्षण ?
(A) प्रेरक प्रवृति के होते है
(B) धनात्मक प्रतिरोधी होते है
(C) रेखीम प्रतिरोधी होते है
(D) ऋणात्मक प्रतिरोधी होते है
359. इण्डक्शन हीटिंग संभव है ?
(A) केवल ए. सी. सप्लाई पर
(B) केवल चुम्बकीय पदार्थो पर
(C) केवल फैरस पदार्थो पर
(D) केवल डी. सी. सप्लाई पर
360. शुद्ध जर्मेनियम o॰K पर ?
(A) उच्च प्रतिरोध चालक है
(B) कुचालक है
(C) चालक है
(D) उपयुक्त में कोई नहीं
361. जीनर डायोड की ब्रेक डाउन वोल्टॆज होती है ?
(A) 500 से 1100V
(B) 50 से 500V
(C) 2 से 200V
(D) 100 से 1000V
362. जब एक पिंजरी प्रेरण मोटर को सीधे ही D.O.L. स्टार्टर से चालू किया जाता है तो प्रारम्भी धारा होगी ?
(A) पूर्ण-भार धारा की 5 से 7 गुनी
(B) पूर्ण-भार धारा की तिगुनी
(C) पूर्ण-भार धारा की दुगुनी
(D) पूर्ण-भार धारा के बराबर
363. हैन्ड ड्रिल मशीन के लिए क्या सावधानी रखेंगे ?
(A) मशीन को चलाते समय हैण्डिल को सीधा दबायेंगे
(B) धातुओं के चद्दर में छेद करने से पहले सेण्टर पंच से निशान लगायेंगे
(C) ड्रिलबिट-जाॅ मुँह में अच्छी तरह कसेंगे
(D) उपयुक्त सभी
364. ओवर हैड लाइन पर अचानक धारा प्रवाह हो जाता है, यदि आप वहाँ पर हैं, तब आप क्या करेंगे ?
(A) अपने सुपरवाइजर को सूचित करेंगे
(B) विद्युत सम्पर्क में आए व्यक्ति को हाथ पकड़कर खींचेगें
(C) स्वयं सब-स्टेशन या मुख्य स्विच पर पहुँचकर सप्लाई बन्द करेंगे
(D) लोहे की चैन को तारों पर फेकेंगे
365. टिन का गलनांक होता है ?
(A) 200॰C
(B) 232॰C
(C) 332॰C
(D) 432॰C
366. एक लैम्प को तीन स्थानों से नियंत्रित करने के लिए लगाऍंगे ?
(A) इंटरमीडिएट स्विच
(B) वन-वे स्विच
(C) टू-वे स्विच
(D) उपरोक्त सभी
367. किसी कैपेसिटर की क्षमता समानुपाती होती है ?
(A) प्लेटों के पदार्थ के आपेक्षिक प्रतिरोध के
(B) प्लेटों के क्षेत्रफल के
(C) प्लेटों के आयतन के
(D) पदार्थ के तापीय गुणांक
368. डेनियल सैल अमलगमेशन क्या होता है ?
(A) काॅपर की प्लेट पर चाँदी की परत चढाते हैं
(B) जिंक की छड़ पर निकल की परत चढाते हैं
(C) जिंक की छड़ पर पारे की परत चढाते हैं
(D) उपयुक्त सभी
369. प्रत्यावर्ती धारा से चुम्बक बनाने के लिए पदार्थ में निम्नलिखित में से कौनसा गुण होना चाहिए ?
(A) हिस्टेरिसिस लूप का अधिक क्षेत्रफल
(B) उच्च विचुम्बकन तथा निम्न घनत्व
(C) उच्च धारण क्षमता तथा उच्च विचुम्बकन
(D) उच्च चुम्बकशीलता तथा निम्न हिस्टेरिसिस हानि
370. स्विच बोर्ड फिट करने की सही ऊँचाई है ?
(A) 2 मीटर
(B) 1.5 मीटर
(C) 5 मीटर
(D) 2.8 मीटर
371. एक लाइट सर्किट का कुल लोड ?
(A) 1000 वाट से अधिक नहीं हो
(B) 1500 वाट से अधिक नहीं हो
(C) 1200 वाट से अधिक नहीं हो
(D) 800 वाट से अधिक नहीं हो
372. एक श्रेणी जनरेटर में डाइवर्टर प्रयुक्त किया गया है। सामान्य धारा सप्लाई करते समय यदि डाइवर्टर क स्विच ओपन हो जाये,तब ?
(A) टर्मिनल वोल्टेज अपरिवर्तित रहेगी
(B) टर्मिनल वोल्टेज घट जायेगी
(C) टर्मिनल वोल्टेज बढ जायेगी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
373. एक 230V जनरेटर के लिए बुश हेतु सबसे उपयुक्त धातु होगी ?
(A) इलेक्ट्रोग्रेफाइट
(B) कार्बन
(C) ताँबा
(D) ग्रेफाइट मिश्रित ताँबा
374. एक निर्माता अपने जनरेटर से उत्पादित वि. वा. बल का अधिकतम मान 1000V दर्शाता है। यह सीमा निर्धारित होती है?
(A) प्रयुक्त स्टार्टर द्वारा
(B) कम्यूटेटर द्वारा
(C) मशीन में प्रयुक्त विसंवाही पदार्थ द्वारा
(D) बुश के पदार्थ द्वारा
375. निम्नलिखित में से किस मोटर की गति लगभग स्थिर होती है ?
(A) संचयी कम्पाउण्ड मोटर
(B) श्रेणी मॊटर
(C) शण्ट मोटर
(D) उपयुक्त सभी
376. परिवहन वाहन के प्रवर्तन के लिए आप किस प्रकार की मोटर का चयन करेंगे ?
(A) उत्तेजित मोटर
(B) DC शण्ट मोटर
(C) DC श्रेणी मोटर
(D) DC विभेदी मिश्र मोटर
377. अनियमित तथा उच्च बलाघूर्ण के लोड के लिए उपयुक्त मोटर है ?
(A) डी.सी. कयुम्युलेटिव कम्पाउण्ड मोटर
(B) डी.सी. शण्ट मोटर
(C) डी.सी. श्रेणी मोटर
(D) डी.सी. डिफ्रैन्शियल कम्पाउण्ड मोटर
378. एक सिग्नल की आवृति 1000Hz है। यह सिग्नल है ?
(A) उच्च फ्रीक्वेन्सी सिग्नल
(B) रेडियो फ्रीक्वेन्सी सिग्नल
(C) आडियो फ्रीक्वेन्सी सिग्नल
(D) अल्ट्रा फ्रीक्वेन्सी सिग्नल
379. ए.सी. का औसत व इफेक्टिव मान क्रमशः होता है ?
(A) अधिकतम मान 1.4 और 0.707 गुणा
(B) अधिकतम मान 0.637 और 0.707 गुणा
(C) अधिकतम मान 0.707 और 0.637 गुणा
(D) अधिकतम मान 0.307 0.637 गुणा
380. ए.सी. सर्किट में अधिकतम करंट की शर्त है ?
(A) रेजिस्टेन्स=कैपेसिटेन्स
(B) कैपेसिटिव रिएक्टेन्स=एम्पीडेन्स
(C) इन्डक्टिव रिएक्टेन्स=कैपेसिटिव रिएक्टेन्स
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
381. तुल्यकाली मोटर में विकसित अधिकतम शक्ति निर्भर करती है ?
(A) रोटर उत्तेजन एवं सप्लाई वोल्टेज दोनों पर
(B) रोटर उत्तेजन पर केवल
(C) सप्लाई वोल्टेज पर केवल
(D) भार कोण के अधिकतम मान, रोटर उत्तेजन एवं सप्लाई वोलटेज पर
382. यदि तुल्यकाली मोटर शून्य भार पर प्रचालित हो एवं उसमें नगण्य हानियां हों, तब ?
(A) स्टेटर धारा बहुत कम होगी
(B) स्टेटर धारा उच्च होगी
(C) स्टेटर धारा शून्य होगी
(D) विरोधी वि.वा बल सप्लाई वोल्टॆज से अधिक होगा
383. निम्न में से किस अवस्था में सिन्क्रोनस मोटर का उपयोग अवश्य किया जाता है ?
(A) बड़े आकार के 3-फेज जनरेटर्स के लिए
(B) क्रेन के लिए
(C) इलेक्ट्रिक ट्रेन के लिए
(D) मशीन टूल्स के लिए
384. सिन्क्रोनस मोटर के स्टेटर में प्रेरित e.m.f का मान ?
(A) सप्लाई वोल्टेज से अधिक किया जा सकता है
(B) सप्लाई वोल्टेज से कम होता है
(C) सप्लाई वोल्टेज से बराबर होता है
(D) सप्लाई वोल्टेज से अधिक अथवा कम किया जा सकता है
385. सिन्क्रोनस मोटर में सामान्यत ?
(A) बेलनाकार रोटर होता है
(B) सेलिऎन्ट पोल रोटर होता है
(C) उपरोक्त 1 तथा 2 दोनों
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
386. स्टेटर पोल व रोटर पोल के मध्य बनता है ?
(A) फेज कोण
(B) रिटाडेंशन कोण
(C) कोसाइन कोण
(D) उपयुक्त सभी
387. कैपेसिटर स्टार्ट मोटर में कैपेसिटर प्रयोग किया जाता है ?
(A) माइका
(B) इलेक्ट्रोलाइटिंग
(C) सिलेनियम
(D) पेपर
388. इण्डक्शन रेगुलेटर का प्रयोग ?
(A) ac वोल्टेज जेनरेट करने के लिए किया जाता है
(B) इण्डक्शन मोटर के घुमाने के लिए किया जाता है
(C) लाइन वोल्टेज रैगुलेट करने के लिए किया जाता है
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
389. यदि इंडक्शन मोटर की स्पीड सिन्क्रोनस है, तब रोटेटिंग फ्लक्स तथा रोटर के मध्य सापेक्षिक गति ?
(A) शून्य होगी, अतः बलाघूर्ण अधिकतम होगा
(B) अधिकतम होगी, अतः बलाघूर्ण शून्य होगा
(C) अधिकतम होगी, अतः बलाघूर्ण अधिकतम होगा
(D) शून्य होगी, अतः बलाघूर्ण शून्य होगा
390. हैन्ड ड्रिल मशीन के लिए क्या सावधानी रखेंगे ?
(A) धातुओं के चद्दर में छेद करने से पहले सेण्टर पंच से निशान लगायेंगे
(B) ड्रिलबिट-जाॅ मुँह में अच्छी तरह कसेंगे
(C) मशीन को चलाते समय हैण्डिल को सीधा दबायेंगे
(D) उपयुक्त सभी
391. एक थ्री फेल स्लिपरिंग इंड्क्शन मोटर में रोटर वाइण्डिंग में ध्रुवों की संख्या ?
(A) स्टेटर पोल्स की संख्या पर निर्भर नहीं करती
(B) स्टेटर पोल्स की संख्या से अधिक होती है
(C) स्टेटर पोल्स की संख्या के बराबर होती है
(D) स्टेटर पोल्स की संख्या से कम होती है
392. आर्मेचर की स्लाट इन्सुलेटेड करनी हो, तो कौन सी सामग्री काम में लेंगे ?
(A) लेदराइट पेपर
(B) एम्पायर क्लौथ
(C) P.V.C. पेपर
(D) उपर्युक्त सभी
393. आर्मेचर वाइण्डिग मे किसी कुण्डली के लपेटों के बीच 'लघु परिपथ' की जॉंच के लिए अनुमोदित विधि है ?
(A) वोल्टता पात विधि
(B) टैस्ट लैम्प विधि
(C) ओम मीटर विधि
(D) व्हीटस्टोन सेतु विधि
394. आर्मेचर क्रोडों मे तीन प्रकार के खॉंचे बनाये जाते हैं ?
(A) चौकोर,वर्गाकार, त्रिभुजाकार
(B) खुले, बन्द, अर्द्ध-बन्द
(C) खुले, बन्द, अर्द्ध-खुले
(D) इनमें से कोई नहीं
395. इण्डक्सन रेगुलेटर का प्रयोग ?
(A) लाइट वोल्टेज रैगुलेट करने के लिए किया जाता है
(B) इण्डक्सन मोटर को घुमाने के लिए किया जाता है
(C) ac वोल्टेज जेनरेट करने के लिए किया जाता है
(D) उपर्युक्त मे से कोई नही
396. ल्युमन इकाई है ?
(A) लैम्प की
(B) कैण्डल की
(C) प्रदिप्ति पुंज
(D) उपर्युक्त सभी
397. रात्रि के समय फ्लोरेसेन्ट ट्यूब स्विच बंद करने के बाद भी रोशनी देती है, जिसका कारण है ?
(A) लीकेज होकर उसके फेज मिलना
(B) टयूब में सीधे ही फेज का पहुँचना
(C) स्विच से फेज नियंत्रित न होना
(D) उपयुक्त सभी
398. माला दक्षता निम्न में से किस गुणक पर निर्भर नहीं करती ?
(A) एक डिस्क की स्पार्क वोल्टता
(B) डिस्क की संख्या सम्पूर्ण
(C) स्ट्रिंग पर स्पार्क वोल्टता
(D) ट्रांसमिशन लाइन वोल्टता
399. संचरण लाइन के ए.सी. एवं डी.सी. प्रतिरोध समान नहीं होते। इसका कारण है ?
(A) चालकों की भिन्न प्रतिरोधकता
(B) ओम का नियम
(C) त्वचिक प्रभाव
(D) उपयुक्त सभी
400. यदि समान पावर कापर कण्डक्टर लाइन तथा एल्यूमिनियम कण्डक्टर लाइन द्वारा ट्रांसमिट की जाये, तब ?
(A) एल्यूमिनियम लाइन में चालकों की संख्या अधिक होगी
(B) एल्यूमिनियम लाइन का आयतन अधिक होगा
(C) एल्यूमिनियम लाइन का भार अधिक होगा
(D) उपयुक्त सभी
401. धातु दि टकारी ?
(A) निम्न तापक्रम पर प्रचालित होते है
(B) उच्च वोल्टता पर प्रचालित हो सकते है
(C) अधिक क्षमता के भार पर कार्य कर सकते हैं
(D) इनका नियमन उत्तम नहीं है
402. ट्रांजिस्टर टाइप इन्वर्टर्स में ट्रांजिस्टर ?
(A) डी.सी. को बढाते हैं
(B) ए.सी. को रेक्टीफाई करते हैं
(C) पल्सेटिंग डी.सी. बनाते हैं
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
403. रोटरी कन्वर्टर में ?
(A) एक साइड में स्लिपरिंग व दूसरी साइड में कम्यूटेटर होता है
(B) कम्यूटॆटर होता है
(C) स्लिपरिंग होती है
(D) उपयुक्त सभी
404. निम्न में से किसे D.C. मापन के लिए प्रयुक्त नहीं कर सकते है ?
(A) आर्सोनवाल गैल्वेनोमीटर
(B) वाइब्रेशन गैल्वेनोमीटर
(C) मूविंग आयरन वोल्टमीटर
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
405. नाइक्रोम को किस ताप तक सुरक्षापूर्वक प्रयुक्त किया जा सकता है ?
(A) 1450॰C
(B) 1650॰C
(C) 1600॰C
(D) 2000॰C
406. अर्द्धचालकों में परमाणु परस्पर बद्ध होते हैं ?
(A) धात्विक बंध द्वारा
(B) सहसंयोजी बन्ध द्वारा
(C) आयनिक बंध द्वारा
(D) उपयुक्त में कोई नहीं
407. ट्रांजिस्टर में कलेक्टर प्राय नहीं किया जाता ?
(A) शून्य बायस पर रखा जाता है
(B) रिवर्स बायस किया जाता है
(C) फारवर्ड बायस किया जाता है
(D) ग्राउण्ड किया जाता है
408. ट्रांजिस्टर N.P.N. के धारा एम्पलीफिकेशन गुणांक में स्थिर राशि है ?
(A) बेस धारा
(B) बेस वोल्टेज
(C) कलेक्टर वोल्टेज (संग्राहक विभव)
(D) एमिटर-बायस वोल्टेज
409. हैमर (हथौडे)को काम में लेते समय क्या सावधानियां रखेंगे ?
(A) ढीले हैन्डिल से भी कार्य करेंगे
(B) हैन्डिल के आखिरी किनारे को हाथ में पकड़ेंगे
(C) हैमर के पास से हैन्डिल को पकड़ेंगे
(D) हैमर में ग्रीस लगाकर रखेंगे
410. स्विच, होल्डर, साॅकेट में चालक को कसने हेतु टर्मिनलों के पेंच बनाए जाते हैं ?
(A) तांबें द्वारा
(B) चाँदी धातु द्वारा
(C) एल्युमीनियम धातु द्वारा
(D) पीतल मिश्र धातु द्वारा
411. विद्युत प्रेस, हीटर में सप्लाई देने हेतु काम में आता है ?
(A) कनेक्टर विद पिन
(B) थ्री पिन टीप
(C) पाॅर्सलीन कनेक्टर
(D) टू पिन टोप
412. माइका कैपेसिटर के क्या गुण है ?
(A) AC की हानियाँ कम होती है
(B) इसका इन्सुलेशन प्रतिरोध अधिक होता है
(C) पावर फैक्टर ठीक होता है
(D) उपरोक्त सभी
413. प्राइम मूवर द्वारा प्रचलित डी.सी. जनरेटर के आर्मेचर में उत्पन्न वोल्टेज की प्रकृति होती है ?
(A) D.C.
(B) A.C.
(C) त्रिभुजाकार
(D) वर्गाकार
414. डी.सी. जनरेटर में लोड अधिक होने पर गति में कमी हो जाती है। गति में पुनः वृद्धि करने के लिए ?
(A) टर्मिनल वोल्टता बढाई जाती है
(B) प्राइमर मूवर की निविष्ट शक्ति अधिक की जाती है
(C) आर्मेचर प्रतिरोध बढाया जाता है
(D) क्षेत्र धारा बढाई जाती है
415. यदि dc मोटर का फ्लक्स लगभग शून्य हो जाये, तब स्पीड ?
(A) रेटेड स्पीड के लगभग बराबर होगी
(B) अनन्त हो जायेगी
(C) शून्य हो जाएगी
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
416. विद्युत मोटर में आर्मेचर तथा स्टेटर के मध्य वायु गैम बहुत कम रखने का कारण है ?
(A) वायु प्रवाह में सुधार करना
(B) प्रबल चुम्बकीय क्षेत्र प्राप्त करना
(C) उच्च परिभ्रमण गति प्राप्त करना
(D) परिभ्रमण सरल करना
417. डी. सी. थ्री प्वाइन्ट स्टार्टर के हैण्डिल को चालू अवस्था में अपने पास चिपकाए रखती है ?
(A) N.V.C
(B) O.L.C
(C) यूरेका तार
(D) इनमे से कोई नही
418. एक 200W के विद्युत बल्ब द्वारा 200V, 50Hz स्त्रोत से ली गई धारा होगी ?
(A) 10A
(B) 200/220A
(C) 1.1A
(D) 1A
419. AC जनरेटर के फील्ड होते हैं ?
(A) स्थैतिक
(B) रोटेटिंग पाईप
(C) दोनों
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
420. एक तुल्यकाली मोटर की क्षेत्र कुण्डली लघुपथित कर, मोटर को त्रिकला सप्लाई दी जाती है। मोटर ?
(A) एक प्रेरण मोटर की भाँति प्रारम्भ होगी तथा तुल्यकाली मोटर की भाँति चलती रहेगी
(B) एक प्रेरण मोटर की भाँति प्रारम्भ होगी, तथा प्रेरण मोटर की भाँति चलती रहेगी
(C) नहीं चलेगी
(D) चल जाएगी
421. इण्डक्शन मोटर की तुलना में सिनक्रोनस मोटर का लाभ है ?
(A) इसका टाॅर्क सप्लाई वोल्टेज परिवर्तन होने पर अधिक परिवर्तित नहीं होता
(B) यह पश्चगामी तथा अग्रगामी पावर फैक्टर्स की रेंज में चल सकती है
(C) यह स्थिर गति पर चलती है
(D) उपयुक्त सभी
422. तुल्यकाली मोटर में हेटिंग किस कारण नहीं हो सकती ?
(A) आवृत्ति में परिवर्तन
(B) सप्लाई वोल्टेज में परिवर्तन
(C) भार में निरंतर परिवर्तन
(D) वायु घर्षण हानियाँ
423. सिंगल फेज मोटर का एक अभिलक्षण है ?
(A) इसमें केवल एक वाइण्डिंग की आवश्यकता होती है
(B) यह स्वतः स्टार्ट होती है
(C) यह स्वतः स्टार्ट नहीं होती है
(D) यह केवल एक ही दिशा में रोरेटर कर सकती है
424. छत का पंखा कैपेसिटर मोटर होती है ?
(A) कैपेसिटर स्टार्ट कैपेसिटर रन मोटर
(B) कैपेसिटर स्टार्ट मोटर
(C) परमानेन्ट कैपेसिटर मोटर
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
425. स्लिपरिंग मोटर को चलाने के साधन का नाम है ?
(A) आटॊ ट्रांसफार्मर स्टार्टर
(B) स्टार-डेल्टा स्टार्टर
(C) D.O.L स्टार्टर
(D) रियोस्टॆटिक स्टार्टर
426. एक संधारित्र प्रकार के पंखॆ की मोटर के ध्रुवों की संख्या 8 है और कुण्डलियों की संख्या 16 है (प्रारम्भी तथा कार्यरत वे ठनों मेंबराबर संख्या में कुण्डलियाँ हैं।) इस वाइण्डिंग की किस्म है ?
(A) दुहरी परत वाइण्डिंग
(B) पूर्ण कुण्डली वाइण्डिंग
(C) अर्द्ध कुण्डली वाइण्डिंग
(D) एकल परत वाइण्डिंग
427. सोडियम वेपर लैम्प की टयूब में भरा जाता है ?
(A) पलोरोसेण्ट पाउडर + निआॅन गैस
(B) मर्करी + निआॅन गैस
(C) सोडियम पाउडर + निआॅन गैस
(D) टंगस्टन + नाइट्रोजन
428. ट्रांसमिशन लाइनों में फैराण्टी प्रभाव का अर्थ है ?
(A) पश्चगामी लोड पर रिसोविंग सिरे पर वोल्टेज में वृद्धि
(B) अग्रगामी लोड पर रिसीविंग सिरे पर वोल्टेज में वृद्धि
(C) शून्य लोड पर रिसीविंग सिरे पर वोल्टेज में वृद्धि
(D) उपयुक्त में कोई नहीं
429. एक मापक यंत्र को लीनियर यंत्र कहा जाता है, जब ?
(A) मीटर का आउटपुट, इनपुट के अनुपात में हो
(B) मीटर का इनपुट, आउटपुट से काफी अधिक हो
(C) मोटर का आउटपुट, इनपुट से काफी कम हो
(D) उपयुक्त सभी
430. 3 डिजिट मिली वोल्टता प्रतिरोधक के तार MV पात को मापने हेतु किया जाता है। पाठयांश फ्लैश करने लगता है। मिली वाल्टमीटर पर प्रदर्श की फ्लेशिंग का कारण है ?
(A) प्रदर्शन क्षतिग्रस्त
(B) माप यंत्र में कोई बैटरी नहीं है
(C) माप यंत्र में बैटरी कमजोर है
(D) मापित मान का परिसर अधिक है
431. तापन की सूक्ष्मता चयन किए उपकरण के परास पर निर्भर करती है। उपकरण के परास के चयन का ओम नियम क्या है? मापित मान होना चाहिए ?
(A) मध्य पैमाने पर
(B) मध्य पैमाने के नीचे
(C) मध्य पैमाने के ऊपर
(D) पूर्ण पैमाने पर
432. कृत्रिम श्वास क्रिया की सरलतम विधि है ?
(A) मुँह-से-मुँह में श्वास देना
(B) शैफर विधि
(C) सिल्वेस्टर विधि
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
433. ट्रांसडयूसर वह डिवाइस है, जो ?
(A) इलेक्ट्रिकल सिग्नलों के मापन में सहायक होती है
(B) एक प्रकार की उर्जा को दूसरे प्रकार की उर्जा में कनवर्ट करती है
(C) एक प्रकर की पावर को दूसरे प्रकार की पावर में कनवर्ट करती है
(D) ट्रांसफार्मर के समान होती है
434. बैटरी के इलेक्ट्रोलाइट (विद्युत अपघटय) बनाते समय सावधानी रखेंगे ?
(A) तेजाब में पानी मिलायेंगे
(B) तेजाब व पानी साथ-साथ डालेंगे
(C) पानी में बूँद-बूँदकर तेजाब डालेगें
(D) उपयुक्त सभी
435. इन्सुलेटेड कोम्बीनेशन प्लायर के लिए सावधानी रखेंगे कि, उसे ?
(A) ऊँचे स्थान से नीचे नहीं फेकेंगे
(B) समय-समय पर तेल लगायेंगे
(C) हथोडे के रूप में प्रयोग नहीं करेंगे
(D) उपयुक्त सभी
436. धनात्मक कक्ष के चारों ओर घूमता है ?
(A) प्रोटाॅन
(B) अणु
(C) न्यूट्रान
(D) इलेक्टाॅन
437. न्यूट्रान होता है ?
(A) आवेशरहित
(B) ऋणात्मक आवेशयुक्त
(C) धनात्मक आवेशयुक्त
(D) उपयुक्त सभी
438. टयूब स्टार्टर के अन्दर लगता है ?
(A) इलेक्ट्रोलाइटिक कैपेसिटर
(B) गेंग कैपेसिटर
(C) माइका कैपेसिटर
(D) P.F. कैपेसिटर
439. कैपेसिटर सिंगल फेज मोटर में लगाया जाता है ?
(A) प्रारम्भिक बाइण्डिंग के सीरीज
(B) प्रारम्भिक बाइण्डिंग के समान्तर
(C) A और B दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
440. लैड एसिड बैटरी का कार्यकाल है ?
(A) एक साल तक
(B) छः माह का
(C) दो से पाँच माह तक
(D) एक व छः माह तक
441. B.O.T.U का तात्पर्य है ?
(A) ब्यूरो आॅफ ट्रेड यूनिट
(B) बोर्ड आॅफ तमिलनाडु यूनिवर्सिटी
(C) बोर्ड आॅफ ट्रेड यूनिट
(D) बोर्ड आफ टेक्नीकल यूनिवर्सिटी
442. लैड एसिड सैल की धनात्मक (पाॅजिटिव) प्लेट बनी होती है ?
(A) लैंड खीई
(B) लैड पर-आक्साइड की
(C) स्पंजी लैड की
(D) उपयुक्त सभी
443. मर्करी सैलों में इलेक्ट्रोलाइट बना होता है ?
(A) जिंक आॅक्साइड
(B) पोटेशियम हाइड्राॅक्साइड तथा कापर आॅक्साइड
(C) पोटेशियम हाइड्राॅक्साइड तथा जिंक आॅक्साइड
(D) उपयुक्त सभी
444. एक लौह चुम्बकीय कोर का चुम्बकन व विचुम्बकन किया जाता है। इसमें हिस्टेरिसिस हानि केवल तब होगी, जब चक्र ?
(A) प्रत्यावर्ती
(B) स्पंदित हो
(C) परिभ्रमण करने वाला हो
(D) उपयुक्त में से कोई भी होने पर
445. दो लम्बे व समान्तर धारावाही चालकों के मध्य बल व्युत्क्रमानुपाती होता है ?
(A) धारावाही चालकों के मध्य दूरी के
(B) दोनो धारावाही चालकों की धाराओं के गुणनफल के
(C) धारावाही चालक के धारा के
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
446. लेमिनेशन के प्रयोग से ?
(A) भंवर धारा हानियॉं कम हो जाती है
(B) भंवर धारायें अधीक हो जाती है
(C) लोड धारा कम हो जाती है
(D) घर्षण हानियॉं कम हो जाती है
447. डी.सी. जनरेटर मे वेव बाइन्डिग की जाती है ?
(A) कम करंट तथा कम वोल;टेज हेतु
(B) अधीक वोल्टेज तथा अधिक करंट हेतु
(C) कम करंट तथा अधिक वोल्टेज हेतु
(D) उपर्युक्त सभी
448. H.P. रेटिंग होतीहै ?
(A) D.C. शन्ट मोटर की
(B) D.C. कम्पाउन्ड मोटर की
(C) D.C. सिरीज मोटर की
(D) उपर्युक्त सभी
449. यदि डी.सी. मोटर में धीरे-धीरे फ्लक्स को शून्य कर दिया जाये, तब ?
(A) मोटर की गति असीमित रूप से बढती जाएगी
(B) मोटर की गति भी धीरे-धीरे शून्य हो जाएगी
(C) मोटर की गति अपरिवर्तित रहेगी
(D) उपर्युक्त सभी असत्य है
450. इन्टरपोल का कार्य है ?
(A) आर्मेचर धारा की dc में कन्वर्ट करना
(B) कम्प्युटेटर पर स्पार्किंग कम करना
(C) काउन्टर e.m.f. कम करना
(D) मोटर की स्पीड बढाना
451. श्रेणी मोटर में श्रेणी क्षेत्र (series field)के साथ सामान्य से अधिक स्पीड प्राप्त की जा सकती है; क्योकि ?
(A) फ्लक्स कम हो जाती है
(B) लाइन धारा कम हो जाती है
(C) आर्मेचर धारा कम हो जाती है
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
452. दो वाटमीटर विधि में एक वाटमीटर का पाठयांक शून्य होगा यदि ?
(A) भार केवल सन्तुलित हो
(B) शक्ति गुणक इकाई हो
(C) शक्ति गुणक 0.5 हो
(D) एक कला में भार शून्य हो
453. ट्रांसफार्मर में शून्य धारा ɪ˳ की प्रकृति ?
(A) प्रतिघाती होती है
(B) शुद्ध प्रतिघाती होती है
(C) शुद्ध प्रतिरोधी होती है
(D) प्राइमरी वोल्टेज से अग्रगामी रहने की होती है
454. सिन्क्रोनोस्कोप मोटर होती है ?
(A) सिंगर लेयर वाली बाइण्डिंग केवल स्टेटर में
(B) स्टेटर व रोटर दोनों वाउण्ड किए होते हैं
(C) दोनो
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
455. तुल्यकाली मोटर में रोटर को दी जाने वाली उत्तेजन वोल्टेज किस प्रकार की होती है ?
(A) वर्गाकार तरंग की A.C.
(B) अर्द्धतरंग डी.सी. वोल्ट
(C) A.C.
(D) शुद्ध डी.सी.
456. रोटेटिंग मैग्नेटिक फील्ड जिस स्पीड पर घूमता है, उसे कहते हैं ?
(A) मोटर की स्लिप
(B) रोटर की स्पीड
(C) मोटर की सिन्क्रोनस स्पीड
(D) उपयुक्त में से कोई नहिं
457. यदि सिन्क्रोनस मोटर के 3 फेज में से एक शाट सर्किट हो जाये, तब मोटर ?
(A) अत्यधिक गरम हो जायेगी
(B) स्टार्ट हो जायेगी
(C) स्टार्ट नहीं होगी
(D) किन्क्रोनिज्म में नहीं होगी
458. पोर्टेबल हैण्ड ड्रिल मशीन के लिए उपयुक्त मोटर है ?
(A) विभक्त वाला मोटर
(B) डी.सी. शण्ट मोटर
(C) यूनिवर्सल मोटर
(D) शेडेड ध्रुव मोटर
459. एयर ब्लास्ट में किसके लिए दबी हवा का प्रयोग करते है ?
(A) काॅन्टेक्ट बंद करना
(B) काॅन्टेक्ट खोलना
(C) सर्किट ब्रेकर को ठण्डा करना
(D) आॅर्क से सुरक्षा
460. यदि एक थ्री इंडक्शन को 2-फेज सप्लाई पर स्टार्ट किया जाता है, तब ?
(A) फ्यूज जल सकते हैं
(B) यह jerks के साथ चलेगी
(C) इसकी गति कम होगी
(D) मोटर जल सकती है
461. छोटी डी.सी. आर्मेचर में प्रयुक्त खाँचे हैं ?
(A) अर्द्ध-बन्द खाँचे
(B) खुले हुए डबटेंल खाँचे
(C) खुले हुए टेपर्ड खाँचे
(D) बंद खाँचे
462. वेष्ठनों पर वार्निश की परत चढाने का उद्देश्य है ?
(A) वेष्ठनों पर अतिरिक्त विद्युतरोगी परत चढाना
(B) वेष्ठनों को कम्पनयुक्त करना
(C) वेष्ठनों का विद्युतरोध चढाना
(D) उपयुक्त सभी
463. एक 4 पोल आल्टरनेटर की 1500RPM पर घुमाया जाता है तो उत्पन्न वि. वा. ब. का आर्वधिक काल होगा ?
(A) 10 मिली सेकण्ड
(B) 40 मिली सेकण्ड
(C) 20 मिली सेकण्ड
(D) 50 मिली सेकण्ड
464. लाल रंग का बार्डर तथा लाल रंग की क्रास पटटी किस प्रकार के सुरक्षा चिन्ह में बनाई जाती है ?
(A) निषेधात्मक
(B) सचेतक
(C) सूचनात्मक
(D) सकारात्मक
465. चौंध का मुख्य कारण होता है ?
(A) दृश्य़ सीमा में अत्यधिक प्रकाश होना
(B) अत्यधिक चमकीलापन
(C) उपयुक्त मे कोई भी
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
466. स्ट्रिंग की दक्षता में वृद्धि किस प्रकार की जा सकती है ?
(A) स्टेटिक शील्डिंग द्वारा
(B) धारिता का श्रेणीक्रम
(C) क्राॅस आर्म की लम्बाई अधिक कर
(D) उपयुक्त सभी
467. ध्रुव के ऋण चालक पर H.T. ऊपरी शीर्ष चालक का धारण करने के लिए किस प्रकार विद्युत रोधक का प्रयोग होता है ?
(A) स्थिर (स्टे)
(B) पिन प्ररूप विद्युत रोधक
(C) खम्भा विद्युत रोधक
(D) शैकल
468. कोरोना क्या है ?
(A) चालकों में अत्यधिक धारा प्रवाह के कारण चालकों का गर्म होकर चमकना
(B) ढीले कनेक्शन पर स्फुलिंग उत्पन्न होना
(C) चालकों के चारों ओर वायु के आयनीकरण के कारण ओजोन गैस की परत बनना
(D) उपयुक्त सभी
469. मर्करी आर्क दिष्टकारी में यदि ऎनोड एवं कैथोड परस्पर बदल दिए जाये तब ?
(A) वोल्टेज ड्राप कम हो जायेगा
(B) दिष्टकारी कार्य नहीं करेगा
(C) दिष्टकारी की दक्षता चढ जाती है
(D) दिष्टकारी की क्षमता कम हो जाएगी
470. निम्न में से कौनसे मीटर को चालू सप्लाई पर नही लगाया जा सकता ?
(A) फेज सिक्वेन्स टैस्टर तथा ऊर्जा मीटर
(B) ओम मीटर-मैगर
(C) वाटमीटर तथा पावर फैक्टर मीटर
(D) फ्रीक्वेन्सी मीटर तथा मूविंग आयरन वोल्ट मीटर
471. इमरशियन हीटर का एलीमेण्ट बनाया जाता है
(A) ताँबे के तार का
(B) नाइक्रोम तार का
(C) यूरेका तार का
(D) मैगनिन तार का
472. गीजर की आंतरिक टंकी किसकी बनायी जाती है जिससे कि वह लवण युक्त जल में भी खराब न हो ?
(A) टफलोन
(B) टिन आलेपित ताँबा
(C) एल्यूमीनियम
(D) मृदु इस्पात
473. यदि कोई मेज पर पंखा धीरे चलता है और गर्म हो जाता है तो उसमें दोष यह है कि ?
(A) रनिंग-वाइण्डिंग का कुछ अंश शार्ट सर्किट है
(B) क्षेत्र कुंडलन ओपन-सर्किट है
(C) रोटर-कुंडलन ओपन-सर्किट है
(D) रेग्यूलेटर शार्ट-सर्किट है
474. डाइलेक्ट्रिक हीटिंग में धारा ?
(A) डाइइलेक्ट्रिक में से प्रवाह होती है
(B) डाइइलेक्ट्रिक माध्यम तथा धात्वीय चालक के मध्य आयनिक डिसचार्ज में से प्रवाहित होती है
(C) धात्वीय चालक में प्रवाहित होती है
(D) वायु में से प्रवाह होती है
475. जीनर डायोड सामान्यतः प्रयोग में आते हैं ?
(A) आटो ट्रांसफार्मर में
(B) एम्प्लीफिकेशन परिपथ में
(C) वोल्टेज स्टॆपलाइजर में
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
476. ट्रेरोड वाल्व में निम्न प्लेट वोल्टेज पर अभिलक्षण ?
(A) अन्य प्रतिरोध प्रदर्शित करते हैं5
(B) ऋणात्मक प्रतिरोध प्रदर्शित करते हैं
(C) धनात्मक प्रतिरोध प्रदर्शित करते हैं
(D) शून्य प्रतिरोध प्रदर्शित करते हैं
477. ताँबे के तार को एल्यूमीनियम तार के साथ संयोजित करते समय प्रयोग करें ?
(A) मानक P.G क्लैम्प
(B) सीधी नलिका और नट संयोजक
(C) द्विधात्विक सार्वत्रिक P.G क्लैम्प
(D) दाब संयोजक
478. A.C.S.R कण्डक्टर .......... के प्रयोग द्वारा जोड़े जाते हैं ?
(A) सीधी स्लीव और नट कण्डक्टर
(B) ओवर सेव स्लीव
(C) कम्पैरिजन स्लीव
(D) यूनिवर्सल पीजी लैम्प
479. प्रेरण मोटर द्वारा प्रारम्भन के समय अधिक धारा आहरित करने का कारण है ?
(A) शून्य विरोधी वि. वा. ब.
(B) निम्न शक्ति गुणक
(C) उच्च वोल्टता
(D) इनमें से कोई नहीं
480. किसी वैद्युतिक चूल्हे का शुद्ध तन्तु के साथ प्रचालन तापमान है ?
(A) 1100'C से 1300'C
(B) 500'C से 600'C
(C) 300'C से 400'C
(D) 750'C से 900'C
481. एटमी बिजलीघर में मुख्य ईधन है ?
(A) यूरेनियम
(B) सिलेनियम
(C) जमैनियम
(D) कैडमियम
482. सिलीनियम रेक्टीफायर 'कमजोर' पड़ने का निम्नलिखित लक्षण से पता चल जाता है ?
(A) प्रचालन सुस्त अनुभव होना
(B) इनपुट करंट बढ जाना
(C) आउटपुट वोल्टता घट जाना
(D) उपयुक्त सभी लक्षण
483. एक कैपीसिटर को 230 वोल्ट ए.सी. परिपथ में संय़ोजित किया गया है। इसकी वोल्टेज रैटिंग होनी चाहिए ?
(A) 300V
(B) 325V
(C) 230V
(D) 450V
484. किसी स्थान पर लकड़ी, गत्ते, कपड़े की आग लगी हो, तो निम्न मे से कार्य में लेंगे ?
(A) फास टाइप
(B) सी. टी. सी.
(C) कार्बन-डाइआक्साइड
(D) सोडा एसिड टाइप
485. लघु परिपथ वियोजक MCB नियंत्रक और सुरक्षा के लिए घरेलू और वाणिज्यिक अधिष्ठान में प्रयुक्त होता है, वाणीज्यिक रूप से उपलब्ध एकल ध्रुव MCB के धारा निर्धारण का परिसर है ?
(A) 2 से 6 एम्पियर
(B) 6 से 32 एम्पियर
(C) 0.5 से 60 एम्पियर
(D) 1 से 62 एम्पियर
486. माइका की परावैद्युत सामर्थ्य होती है ?
(A) (20-60) KV/MM
(B) (15-20) KV/MM
(C) (2-6) KV/MM
(D) (12-17) KV/MM
487. बैटरी को चार्ज करते हैं ?
(A) मैटल-रेक्टीफायर द्वारा
(B) मोटर-जनरेटर सैट द्वारा
(C) बैटरी चार्जर द्वारा
(D) उपयुक्त सभी
488. यदि बदलते हुए चुम्बकीय क्षेत्र में चालक को रखा जाए तो चालक में विद्युत वाहब बल उत्पन्न हो जाता है, नियम कहलाता है ?
(A) हेलिक्स का नियम
(B) फैराडे का द्वितीय नियम
(C) फैराडे का प्रथम नियम
(D) फ्लेमिंह का नियम
489. बायें हाथ के नियम द्वारा ज्ञात करते हैं ?
(A) विद्युत क्षेत्र, चुम्बकीय क्षेत्र तथा चालक पर लगने वाले बल की दिशा
(B) स्वप्रेरण,अन्योन्य प्रेरण तथा चालक पर लगने वाले बल की दिशा
(C) धारा, उत्पन्न चुम्बकत्व वाहक बल तथा चालक पर लगने वाले बल की दिशा
(D) धारा चुम्बकीय क्षेत्र तथा चालक पर लगने वाले बल की दिशा
490. जब एक 3-फेज सिन्क्रोनस मोटर का स्विच आन किया जाता है, तब एक घूर्णी चुम्बकीय क्षेत्र उत्पन्न होता है। इस क्षेत्र का फ्लक्स ?
(A) पावर फैक्टर के साथ परिवर्तित होता है
(B) लोड के साथ परिवर्तन होता है
(C) सभी भारों पर नियत होता है
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
491. यदि 220V, d.c. मोटर 50Hz, ac सप्लाई पर आपरेटर की जाती है ?
(A) इसका पावर फैक्टर कम होगा
(B) इसकी दक्षता कम होगी
(C) मोटर में स्पार्किंग होगी
(D) उपयुक्त सभी
492. एक यूनिवर्सल मोटर के स्पीड/लोड अभिलक्षण किस मोटर के समान होता है ?
(A) a.c. मोटर
(B) d.c. शंट मोटर
(C) d.c. श्रेणी मोटर
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
493. यदि हल्के लोड पर चलते हुए एक थ्री फेज इंडक्षन मोटर के तीन फेज में से एक असंयोजित कर दिया जाये तब मोटर ?
(A) कम स्पीड पर चलेगी
(B) उसी स्पीड पर चलती रहेगी
(C) चलना बन्द कर देगी
(D) उच्च स्पीड पर चलेगी
494. स्लिपरिंग थ्री फेज इंडक्शन मोटर की स्पीड किसके द्वारा कंट्रोल की जा सकती है ?
(A) रोटर वाइण्डिंग का प्रतिरोध बदलकर
(B) ध्रुवों की संख्या बदलकर
(C) सप्लाई फ्रीक्वैन्सी बदलकर
(D) उपयुक्त सभी
495. अर्थ का प्रतिरोध कम किया जा सकता है ?
(A) दो अर्थ प्लेटों का प्रयोग करके
(B) प्लेट की गहराई बढाकर
(C) पानी डालकर
(D) उपयुक्त सभी
496. वायरिंग में प्रयोग की जाने वाली स्विच साकेट प्रयोग में होता है ?
(A) बैकेलाइट के बने फ्लेस टाइप 6A 250V I.S.I.
(B) फ्लेस टाइप 2A 220V I.S.I.
(C) फ्लेस टाइप 6A 250V I.S.I.
(D) टम्बलर टाइप 5A
497. डी.सी. जनरेटर में प्रेरित वि. वा. बल की दिशा ज्ञात की जा सकती है ?
(A) फ्लेमिंग के बायें हाथ के नियम द्वारा
(B) कूलाम के नियम द्वारा
(C) फ्लेमिंग के दायें हाथ के नियम द्वारा
(D) कार्क-स्क्रू नियम द्वारा
498. डी.सी. मशीन में अधिकतम हानियों का कारण है ?
(A) मैकेनिकल हानियाँ
(B) कापर हानियाँ
(C) लौह हानियाँ
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
499. डी.सी. मोटर प्रचालन में स्टार्टर का कार्य है ?
(A) प्रारम्भिक धारा सीमित करना
(B) प्रारम्भिक वोल्टेज सीमित करना
(C) क्षेत्र प्रतिरोध बढाना
(D) आर्मेचर प्रतिरोध सीमित करना
500. डी.सी. मोटरों में चालक घूमने की दिशा ज्ञात करने हेतु कृकृ काम में आता है ?
(A) फ्लेमिंघ के दाऍं हाथ का नियम
(B) फ्लेमिंग के बाऍं हाथ का नियम
(C) फैराडॆ का नियम
(D) अँगूठे का नियम
501. श्रेणी RLC परिपथ में अनुनाद पर धारा मान प्रभावित होता है ?
(A) C के मान से
(B) L के मान से
(C) R के मान से
(D) R,L तथा C के मान से
502. एक RC श्रेणी परिपथ में प्रतिरोध (R) का मान बढाने पर, फेज कोण ?
(A) परिवर्तित नही होता
(B) घटता है
(C) बढता है
(D) उपयुक्त में कोई नहीं
503. दो वाट मीटर विधि में दोनों वाट मीटर के पाठयांक समान होंगे, जब ?
(A) एक कला में भार शून्य हो
(B) शक्ति गुणक इकाई हो
(C) शक्ति गुणक 0.5 हो
(D) शक्ति गुणक शून्य हो
504. ट्रांसफार्मर का कार्य है ?
(A) विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित करना
(B) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करना
(C) विद्युत उर्जा को बढाना
(D) विद्युत उर्जा का समान, अधिक अथवा कम वोल्ट्ता पर रूपान्तरण
505. आॅल्टरनेटर में वोल्टपात का कारण है ?
(A) आर्मेचर प्रतिरोध एवं क्षरण प्रतिघात
(B) केवल आर्मेचर प्रतिरोध
(C) आर्मेचर, प्रतिक्रिया, आर्मेचर प्रतिरोध एवं क्षरण प्रतिघात
(D) उपयुक्त सभी
506. भिन्नात्मक पिच वाइण्डिंग प्रयुक्त करने का उद्देश्य है ?
(A) प्रेरित e.m.f. में हार्मोनिक्स कम करना है
(B) मशीन का साइज छोटा करना है
(C) वाइण्डिंग में काॅपर की मात्रा कम करना है
(D) मशीन का मूल्य कम करना है
507. एक दो स्पीड वाली मोटर की स्पीड किस प्रकार कम की जा सकती है ?
(A) स्टेटर के चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता बढाकर
(B) कैपेसिटेन्स का मान घटाकर
(C) कैपेसिटेन्स का मान बढाकर
(D) स्टेटर के चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता घटाकर
508. विद्युत प्रचालित खिलौनों में प्रयुक्त मोटर होती है ?
(A) कैपेसिटर मोटर
(B) शेडेड ध्रुव मोटर
(C) यूनिवर्सल मोटर
(D) विभक्त कला मोटर
509. सिंगल फेज मोटरों में कैपेसिटर कार्य करता है ?
(A) मोटर को ओवरलोड करने का
(B) मोटर की दक्षता घटाने का
(C) दोनों वाइण्डिंग में फेज डिफ्रेन्स बनाने का
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
510. नियोन प्रतीकों में हीलियम का प्रयोग किस रंग का प्रकाश प्राप्त करने के लिए किया जाता है ?
(A) नीला
(B) हरा
(C) लाल
(D) पीला
511. निम्नलिखित में से किस अनुप्रयोग के लिए डी.सी. सप्लाई आवश्यक है ?
(A) प्रकाश व्यवस्था
(B) खिंचवा कार्य में प्रयुक्त मोटर
(C) मशीन शाॅप मोटर
(D) वैद्युतिक घरेलु उपकरण
512. CRO की डिफ्लैक्शन सैन्सिटिविटी का मात्रक है?
(A) mm/m volt
(B) mm/volt
(C) meter/volt
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
513. एम्पियर मीटर, वाटमीटर, वोल्टमीटर यंत्र है ?
(A) इण्टीग्रेटिंग टाइप
(B) रिकार्डींग टाइप
(C) इण्डीकेटिंग टाइप
(D) उपयुक्त सभी
514. एमीटर के आन्तरिक प्रतिरोध कृकृकृ के लिए बहुत कम होना चाहिए ?
(A) मीटर पर अधिकतम उच्च वोल्टॆज ड्राप
(B) उच्च यथार्थता
(C) उच्च सैन्सिटिविटी
(D) परिपथ में धारा पर न्यूनतम प्रभाव
515. उन इन्स्ट्रूमैण्टस में जिनमें चुम्बकीय क्षेत्र दुर्लभ होता है, किस प्रकार की डैम्पिंग प्रयुक्त की जाती है ?
(A) भॅंवर धारा डैम्पिंग
(B) द्रव घर्षण डैम्पिंग
(C) वायु घर्षण डैम्पिंग
(D) उपयुक्त में से कॊई नहीं
516. यदि एक एकल-फेज, 230 वोल्ट, 48 इंच छत के पंखे को 120 वोल्ट पर प्रचलित किया जाए तो ?
(A) वह सामान्य गति पर चलेगा परन्तु बहुत गर्म हो जाएगा
(B) वह धीमा चलेगा
(C) वह चलेगा ही नहीं
(D) वह सामान्य गति पर चलेगा
517. वोल्टेज स्पेपलाइजर में ट्रांसफाॅर्मर प्रयोग में आता है ?
(A) आॅटो ट्रांसफाॅर्मर
(B) करण्ट ट्रांसफाॅर्मर
(C) पोटेशियम ट्रांसफाॅर्मर
(D) उपयुक्त सभी
518. थर्मोस्टेट स्विच में लगी रहती है ?
(A) ताँबे की पत्तियाँ
(B) साधारण दो पत्तियाँ
(C) बाइमेटेलिक स्ट्रिप
(D) उपयुक्त सभी
519. कुचालक एवं प्लास्टिक पदार्थों को गर्म करने की उपयुक्त विधि है ?
(A) तेल प्रज्वलित विधि द्वारा
(B) प्रतिरोध विधि
(C) परावैद्युत ऊष्मीय विधि
(D) कोयले की भट्टी द्वारा
520. भट्टी के ताप के आटोमैटिक कण्ट्रोल के लिए आवश्यक है ?
(A) परिवर्ती प्रतिरोध के हीटिंघ एलीमैन्ट
(B) थर्मोस्टेट
(C) आटो ट्रांसफार्मर
(D) थर्मोकपल
521. निम्न में से किस पदार्थ की ताप रेंज न्यूनतम होगी ?
(A) यूरेका
(B) नाइक्रोम
(C) कैन्थल
(D) कार्बन
522. LED की अधिकतम वोल्टेज होती है ?
(A) 5V
(B) 8V
(C) 10V
(D) 12V
523. आॅपरेशन एम्पीलीफायर की प्रतिबाधा ?
(A) उच्च होती है
(B) निम्न होती है
(C) शून्य
(D) बहुत कम परन्तु शून्य नहीं
524. फ्लोरसेन्ट ट्युब का व्यास होता है ?
(A) 30MM से 70MM
(B) 20MM से 40MM
(C) 60MM से 100MM
(D) 40MM से 60MM
525. स्क्विरल फेज मोटर के रोटर में लेमीनेटेड कोर के मध्य छड़ लगायी जाती है ?
(A) यूरेका की
(B) नाइक्रोम की
(C) टंगस्टन की
(D) ताँबे की
526. एक शुद्ध ए. सी. परिपथ में पावर खपत ?
(A) रजिष्टिव परिपथ के बराबर होगी
(B) शून्य होगी
(C) कम होगी
(D) अधिकतम होगी
527. एक डी. सी. जनरेटर में परिभ्रमण पर वोल्टता उत्पन्न नहीं होती। निम्नलिखित में से कौन सा कारण उत्तरदायी नहीं है ?
(A) क्षेत्र कनेक्शन का विपरीत होना
(B) निम्न गति
(C) अवशेष चुम्बकत्व समाप्त होना
(D) बुशों के ढीले सम्पर्क
528. वेन्ट प्लग में छिद्र बनाया जाता है, बैटरी के कवर में ?
(A) बैटरी की सुरक्षा व गैस बाहर निकलने हेतु
(B) सुन्दरता के लिए
(C) गैस बाहर निकलने हेतु
(D) उपयुक्त सभी
529. फ्यूल सैलों का प्रयोग कहाँ किया जाता है ?
(A) टरबाइन चलाने में
(B) परमाणु रिएक्टर में
(C) जैमिनी स्पेस क्राफ्ट में
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
530. वायरिंग छत से दीवार पर किस दूरी पर लगायी जाती है ?
(A) 1 मीटर
(B) 1/2 मीटर
(C) 45 सेमी.
(D) मीटर 2
531. अधिक क्षमता के डी.सी. मोटर की शून्य भार पर हानियाँ ज्ञात करने हेतु सबसे प्रभावी विधि ?
(A) स्विनबर्न परीक्षण
(B) ब्लाॅक्ड रोटर परिक्षण
(C) होपकिन्सन परीक्षण
(D) वार्ड लियोनार्ड परिक्षण
532. फ्रिक्वेन्सी को नियन्त्रित किया जाता है ?
(A) आल्टनॆएटर को बन्द करके
(B) प्राइमूवर की स्पीड से
(C) एक्साइटर द्वारा
(D) उपयुक्त सभी
533. विकिरण द्वारा हीटिंग विधि किन कार्यों के लिए उपयुक्त है
(A) फैरस धातुओं को पिघलाना
(B) इलेक्ट्रिक केतली में द्रव पदार्थों का ऊमन
(C) धातुओं की एनीलिंग
(D) पेण्ट तथा वार्निश को सुखाना
534. एक प्लाईवुड बोर्ड को 100॰ तक गर्म करना है। इसके लिए उपयुक्त हीटिंग विधि होगी ?
(A) प्रतिरोधक हीटिंग
(B) आर्क हीटिंग
(C) इण्ड्क्शन हीटिंग
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
535. आधुनिक उपकरणों में प्रयुक्त होता है ?
(A) तंगर दिष्टकारी
(B) पारा आर्क दिष्टकारी
(C) धात्विक दिष्टकारी
(D) ठोस अवस्था दिष्टकारी
536. गैस से भरे एक टंगस्टन फिलामैंट लैम्प को चलाने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा तापमान सही है ?
(A) 1200॰C
(B) 1035॰C
(C) 2300॰C
(D) 1500॰C
537. फ्यूज को सदैव संयोजित करना चाहिए ?
(A) उदासीन चालक के समानान्तर क्रम में
(B) उदासीन चालक के श्रेणीक्रम में
(C) जीवित तार के समानान्तर क्रम में
(D) जीवित तार के श्रेणीक्रम में
538. अन्तर्राष्ट्रीय ओम को निम्न के प्रतिरोध के रूप में परिभाषित किया जाता है ?
(A) धात्विक तार की इकाई लम्बाई
(B) पारे के स्तम्भ
(C) ताँबे के घन
(D) कार्बन के घन
539. इस प्रकार के सर्किट ब्रेकर में कोई भी पुनः मरम्मत करने योग्य भाग नहीं होता ?
(A) एयर सर्किट ब्रेकर
(B) आयल सर्किट ब्रेकर
(C) एयर ब्लास्ट सर्किट ब्रेकर
(D) मिनिएचर सर्किट ब्रेकर
540. चाँदी के तार का प्रतिरोध बढता है ?
(A) त्रिज्या दुगुनी होने पर
(B) लम्बाई बढने पर
(C) लम्बाई घटने पर
(D) व्यास अधिक होने पर
541. एक 230 V, dc श्रेणी मोटर को 230V,ac पर कनैक्ट किया जाता है, मोटर ?
(A) कम दक्षता के साथ चलेगी
(B) नहीं चलेगी
(C) की गति कम हो जायेगी
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
542. तीन डेल्टा संयोजित समरूप कुण्डलिया 400V, 3 सप्लाई से 5KW शक्ति एवं 90A लाइन धारा लेती है। कुण्डलियों द्वारा कुल लिये गये KVA ?
(A) 1.0KVA
(B) 2.5 KVA
(C) 30KVA
(D) 60KVA
543. सुरक्षा रिले का कार्य ट्रांसफार्मर में करती है
(A) एक्सप्लोइन वेन्ट
(B) टेम्प्रेचर गेज
(C) बकोल्ज रिले
(D) अर्थिग प्वाइन्ट
544. यदि आर्मेचर धारा प्रेरित वि.वा. बल 90॰ लीड करती है, तब आर्मेचर प्रतिक्रिया का प्रभाव होता है ?
(A) आंशिक रूप से चुम्बकीय तथा आशिंक रूप से क्रास चुम्बकन
(B) चुम्बकीय
(C) विचुम्बकीय
(D) उपयुक्त में कोई नहीं
545. सिन्क्रोनस मोटर की रोटर वाइन्डिंग किसके द्वारा उत्तेजित की जाती है
(A) उत्तेजक से प्राप्त d.c सप्लाई
(B) a.c सप्लाई
(C) स्टेटर धारा के प्रेरण
(D) परिभ्रमण करता हुआ क्षेत्र
546. उच्च वोल्टता वाली डी.सी. मोटर में प्रयुक्त खाँचों की किस्म होगी ?
(A) खुले प्रकार की टेपर्ड
(B) अर्द्ध-बंद प्रकार की
(C) बन्द प्रकार की
(D) खुले प्रकार की ड्वटॆल युक्त
547. लाइट हाउस, सर्च लाइट, सिनेमाघर प्रोजेक्टरों में लैम्प काम आता है ?
(A) टंगस्टन फिलामेन्ट
(B) HPMV लैम्प
(C) आर्क लैम्प
(D) निआन लैम्प
548. कुण्डलित तन्तु का प्रयोग किया जाता है ?
(A) निम्न शक्ति लैम्प में
(B) गैस पूरित लैम्प में
(C) उच्च शक्ति लैम्प में
(D) सफेद रंग के बल्बों में
549. मर्करी आर्क दिष्टकारी में नीली चमक ?
(A) आयनीकरण के कारण होती है
(B) इलेक्ट्राॅन धारा के कारण होती है
(C) उच्च तापक्रम के कारण होती है
(D) उपयुक्त सभी
550. टैबल फैन में स्टेटर तथा रोटर के मध्य असमान वायु अन्तराल होता है, इसमें हानि है ?
(A) मोटर का जल जाना
(B) मेग्नेटिंग हैनिंग
(C) कम स्पीड
(D) स्पीड घटती-बढती
551. एक ग्राम पानी के ताप को 1॰C से वृद्धि करने के लिए वांछित ऊष्मा की मात्रा होती है ?
(A) एक कैलोरी
(B) एक जूल
(C) 5 कैलोरी
(D) उपयुक्त सभी
552. ट्रांजिस्टर ?
(A) उच्च धारा युक्ति है
(B) निम्न धारा एवं निम्न वोल्टेज युक्ति है
(C) एक उच्च वोल्टेज युक्ति है
(D) निम्न धारा युक्ति है
553. NPN व PNP होते हैं ?
(A) ट्रांजिस्टर
(B) वाल्ब
(C) प्रतिरोध
(D) कैपेसिटर
554. बिना फ्रीक्वेन्सी बदले वोल्टेज व करंट को कम-अधिक करने वाले (बिना पावर को बदले) यंत्र को कहते हैं ?
(A) डी.सी. मोटर
(B) जनरेटर
(C) ए.सी. मोटर
(D) ट्रांसफार्मर
555. डी.सी. शंट मोटर्के भार बढाने पर गति ?
(A) लगभग अप्रभावित रहती है
(B) बहुत अधिक हो जाती है
(C) बहुत कम हो जाती है
(D) मोटर रूक जाती है
556. थ्री प्वाइन्ट स्टार्टर में स्टडस बने होते हैं ?
(A) टंगस्टन के
(B) ताँबे के
(C) कठोर पीतल के
(D) एल्यूमीनियम के
557. चुम्बकीय फ्लक्स की इकाई है?
(A) कूलॉम/मीटर
(B) वेबर
(C) एम्पियर टर्न/वेबर
(D) कूलॉम
558. किसी चुम्बकीय परिपथ का e.m.f. विद्युत परिपथ में संगत होगा ?
(A) विद्युत वाहक बल के
(B) धारा के
(C) शक्ति के
(D) वोल्ट के
559. स्टेवायर व अर्थिंग हेतु तार लगाए जाते हैं?
(A) पीतल के तार के
(B) ताँम्बे के
(C) G.I. तार के
(D) एल्यूमिनियम तार के
560. विभवान्तर होता है ?
(A) दो बिन्दुओं के मध्य प्रतिरोध
(B) एक विद्युत परिपथ में दो बिन्दुओंके बीच विद्युत विभव का अन्तर
(C) दो बिन्दुओं के मध्य धारा का अन्तर
(D) उपयुक्त में कोई नहीं
561. किटकैट फ्यूज ओवर हैडलाइन इन्सुलेटर बनाए जाते हैं ?
(A) एस्बस्टेस
(B) माइकानाइट
(C) ग्लास
(D) पार्सलीन
562. किसी चार्ज कैपेसिटर के दोनोंसिरों को शार्ट्कर दिया जाए तो ?
(A) वोल्टेज उत्पन्न होगा
(B) स्पार्किंग होगी
(C) कुछ नहीं होगा
(D) टार्क होगा
563. एम्पियर-घंटा किस राशि का मात्रक है ?
(A) शक्ति
(B) विद्युत की मात्रा
(C) धारा की प्रबलता
(D) ऊर्जा
564. बैटरी की चार्जिंग अवस्था को चैक करते है ?
(A) माइक्रोमीटर से
(B) फेज टेस्टर से
(C) हाई रेट सैल डिस्चार्ज टेस्टर से
(D) हाइग्रोमीटर से
565. लैड एसिड बैटरी के पूर्णतः आवेशन के पश्चात धनात्मक तथा ऋणात्मक प्लेट पर सक्रिय पदार्थ होते है ?
(A) लैड सल्फेट तथा लैड पराक्साइड
(B) लैड सल्फेट तथा लैड
(C) शुद्ध लैड तथा लैड आक्साइड
(D) लैड पराक्साइड तथा शुद्ध लैड
566. पदार्थ अपने आयनों में विभक्त हो जाते हैं, इसे कहते हैं ?
(A) प्रतिस्थापन
(B) पोलेराइजेशन
(C) आयनीकरण
(D) इलेक्ट्रोलाइसिस
567. निम्नलिखित में से किस पदार्थ का स्थाई सूचक नही बना सकते है ?
(A) स्टेनलैस स्टील
(B) नर्म लोहा
(C) कठोर इस्पात
(D) निकिल को वाल्ट मिश्र धातु
568. जो ट्रांसफार्मर कम वोल्टेज को अधिक वोल्टेज कर देते हैं, कहलाते हैं ?
(A) स्टेप अप
(B) स्टेप डाउन
(C) दोनों A व B
(D) इनमें से कोई नहीं
569. रोटेटिंग मशीनों में प्रेरित e.m.f. ?
(A) वर्किंग फ्लक्स ϕ से 90॰ lag करता है
(B) वर्किंग फ्लक्स ϕ से 90 lead करता है
(C) वर्किंग फ्लक्स ϕ की कला में होता है
(D) वर्किंग फ्लक्स ϕ से 180॰ lag करता है
570. आल्टरनेटर में Damper Winding के प्रयोग से ?
(A) मशीन अधिक संतुलित हो जाती है
(B) भॅंवर धारा की हाँनिया कम हो जाती है
(C) हटिंग समाप्त हो जाती है
(D) आर्मेचर प्रतिक्रिया कम हो जाती है
571. ट्रांसफार्मर क्रोड का पदार्थ है ?
(A) सिलिकाॅन-स्टील
(B) सिलिकाॅन
(C) कोबाल्ट
(D) एल्यूमीनियम
572. सिन्क्रोनाइजिंग तीन फेज आॅल्टरनेटर की करनी हो तो लैम्प विधि कौनसी अपनानी चाहिए ?
(A) एक डार्क दो ब्राइट लैम्प विधि
(B) ब्राइट लैम्प विधि
(C) डार्क लैम्प विधि
(D) उपयुक्त सभी
573. फील्ड एक्साइटेशन बढाने के लिए रियोस्टेट का जोड़ा जाता है ?
(A) आॅल्टरनेटर के सर्किट में
(B) सप्लाई के सर्किट में
(C) शन्ट जनरेटर के फील्ड में
(D) आर्मेचर के सर्किट में
574. शून्य भार पर प्रचलित मोटर में अचानक उत्तेजन समाप्त होने पर ?
(A) मोटर की कुण्डली जल जायेगी
(B) मोटर रूक जायेगी
(C) मोटर चलती रहेगी
(D) मोटर प्रत्यावर्तक की भाँति कार्य करेगी
575. गलत संयोजन के कारण किसी पम्प मोटर के घूमने की दिशा गलत है। आप इस दोष को कैसे ज्ञात करेंगे ?
(A) मोटर परिपथ का फ्यूज उड़ जाता है
(B) पम्प से पानी नहीं आता है
(C) पम्प से बहुत अधिक पानी बहता है
(D) पम्प मोटर अति तप्त चलती है
576. वेब वाइन्डिंग में परिणामी पिच होना चाहिए लगभग ?
(A) पृष्ठ पिच तथा अग्र पिच के योग के बराबर
(B) अग्र पिच का दुगुना
(C) पृष्ठ पिच का दुगुना
(D) पृष्ठ पिच तथा अग्र पिच के अन्तर के बराबर
577. जब प्रदीप्ति लैम्प के प्रत्येक सिरे पर कालापन है, तो सम्भवतः इसका अर्थ है कि ?
(A) लैम्प असाधारण रूप से प्रारम्भ हुआ है-
(B) स्टार्टर अनुचित रूप से कार्य कर रहा है
(C) गैस जो भरी गयी है, उसका दाब अपर्याप्त है
(D) लैम्प नया है
578. धारा में रिपल बढने से ?
(A) धारा का ए.सी. घटक कम होता है
(B) दिश्टधारा की Quality कम होती है
(C) दिश्टधारा की Quality बढती है
(D) धारा का ए.सी. घटक बढता है
579. रोटरी कन्वर्टर प्रारम्भ किया जा सकता है ?
(A) ए.सी. अथवा डी.सी. साइड से
(B) केवल डी.सी. साइड से
(C) केवल ए.सी. साइड से
(D) उपयुक्त सभी
580. सब स्टॆशनों पर प्रयुक्त किये जाते हैं ?
(A) एयर ब्लास्ट सर्किट ब्रेकर
(B) एयर सर्किट ब्रेकर
(C) आॅयल सर्किट ब्रेकर
(D) उपयुक्त सभी
581. 3ϕ सैकण्डरी डिस्ट्रीब्यूशन लाइन होती है ?
(A) 230 V
(B) 440 V
(C) 1100 V
(D) उपयुक्त सभी
582. IC का पूरा नाम है ?
(A) इण्डक्टेन्स परिपथ
(B) इण्टरमीडिएट परिपथ
(C) इण्टीग्रेटिड परिपथ
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
583. तापन की वह विधि जिसमें पदार्थ के तापमान हेतु पदार्थ में धारा प्रवाहित की जाती है ?
(A) अप्रत्यक्ष प्रतिरोध तापन
(B) प्रत्यक्ष प्रेरन तापन
(C) प्रत्यक्ष प्रतिरोध तापन
(D) परावैद्युत तापन
584. इन्सुलेशन चैक करने के लिए .......... प्रयुक्त किया जाता है ?
(A) मैगर
(B) ओम मिटर
(C) मल्टीमीटर
(D) टोंग टैस्टर
585. निम्न में से किस यंत्र में मापन के समय अधिकतम पावर व्यय होती है ?
(A) थर्मोकपल इन्स्ट्रूमैण्ट
(B) हाॅट वायर इन्स्ट्रूमैण्ट
(C) इण्डक्शन इन्स्ट्रूमैण्ट
(D) इलेक्ट्रो-डायनेमोमीटर इन्स्ट्रूमैण्ट
586. रोटरी कन्वर्टर का प्रयोग करते हैं ?
(A) डी. सी. को ए. सी. में
(B) ए. सी. को डी. सी. में बदलने में
(C) उपर्युक्त दोनों सही
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
587. तीन फेज मोटर में वाइण्डिंग की जाती है ?
(A) चेन वाइण्डिंग
(B) कान्सेंट्रिक वाइण्डिंग
(C) बाॅस्केट वाइण्डिंग
(D) उपर्युक्त सभी
588. सामान्य रुप से किस मोटर में गति 3000r.p.m. से अधिक प्राप्त हो सकती है ?
(A) तुल्यकाली मोटर
(B) यूनिवर्सल मोटर
(C) प्रेरण मोटर
(D) डी.सी. शण्ट मोटर
589. सिरीज मोटर की फील्ड वाइण्डिंग का प्रतिरोध आर्मेचर से ?
(A) अधिक होता है
(B) कम होता है
(C) समान रहता है
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
590. कण्डय़ूट वायरिंग में पाइप में चूड़ी डालने हेतु ?
(A) कण्डयूट डाइ काम आती है
(B) पाइप रिंच काम आती है
(C) पाइप वाइस काम आती है
(D) उपयुक्त सभी
591. एम्पियर के नियम से ज्ञात करने है ?
(A) सोलेमायड में ध्रुव की दिशा
(B) ओवर हैड लाइनों में धारा की दिशा
(C) जनरेटर में उत्पन्न e.m.f. की दिशा
(D) डी.सी. मोटर में चालक के घूमने की दिशा
592. एक जनरेटर की शून्य लोड वोल्टॆज 230V तथा रेटेड लोड वोल्टॆज 200V है। वोल्टेज रेगुलेशन होगा ?
(A) 10 प्रतिशत
(B) 5 प्रतिशत
(C) 15 प्रतिशत
(D) 20 प्रतिशत
593. 50Hz की तुलना में 400Hz पर वोल्टॆज ड्राप को कम करने के लिए कदम उठाना पड़ेगा ?
(A) प्रत्येक फेज में मल्टी कन्डक्टर प्रयोग करेंगे
(B) केबलों के ऊपर गैर-मैटेलिक धातु की जैकिट लगाऍंगे
(C) विभिन्न फेजों को कन्डक्टरों के पास रखेंगे
(D) उपयुक्त सभी
594. आॅल्टरनेटर का रोटर एक स्थान पर आॅसीलेट नहीं हो, इसके लिए की जाती है ?
(A) कम्युटेशन वाइन्डिंग
(B) इन्टरपोल वाइन्डिंग
(C) डैम्पिंग वाइन्डिंग
(D) फील्ड वाइन्डिंग
595. शून्य भार पर प्रचालित आॅल्टरनेटर के प्रथम चालक को दी गई शक्ति द्वारा ?
(A) शून्य भार पर होने वाली समस्त हानियों की पूर्ति होती है
(B) लौह हानियों की पूर्ति होती है
(C) ताम्र हानियों की पूर्ति होती है
(D) आर्मेचर प्रतिक्रिया के कारण वोल्टता में कमी की पूर्ति होती है
596. सिलिंग फैन की साइज मापते हैं ?
(A) मोटर के केन्द्र की दूरी का दुगुना करके
(B) ब्लेड के छोर से ब्लेड की लम्बाई को दुगुना करके
(C) ब्लेड की लम्बाई से
(D) ब्लेड की लम्बाई का तीन गुना करके
597. रनिंग वाइण्डिंग व स्टार्टिंग वाइण्डिंग अधिकतर की जाती है ?
(A) कैपेसिटर स्टार्ट कैपेसिटर रन मोटर में
(B) कैपेसिटर परमानेण्ट मोटर में
(C) स्लिट फेज मोटर में
(D) उपयुक्त सभी
598. संचरण लाइन में झोल आने का कारण क्या है ?
(A) दो खम्भों के मध्य की दूरी (I)
(B) चालक में तनाव (T)
(C) चालक की प्रति यूनिट लम्बाई का भार (W)
(D) उपयुक्त सभी
599. डी.सी. जनरेटर की पुली 1.5 मिनट में 2100 चक्कर पूर्ण करती है, कुल R.P.M होंगे ?
(A) 1400
(B) 1500
(C) 2100
(D) 3200
600. सैलों को सीरीज को जोड़ा जाता है ?
(A) करेन्ट क्षमता बढाने हेतु
(B) आउटपुट वोल्टेज बढाने हेतु
(C) आन्तरिक प्रतिरोध बढाने हेतु
(D) आउटपुट वोल्टेज घटाने हेतु
601. अस्थाई लाइन में लकड़ी के खम्भे प्रयोग करते समय विस्तार का मान कृकृकृ से अधिक नहीं होना चाहिए?
(A) 50 से 80 मी.
(B) 40 से 50 मी.
(C) 100 से 300 मी.
(D) 60 से 100 मी.
602. इलेक्ट्राॅनिक प्रेस में माइका का उपयोग ?
(A) इण्डक्शन हीटिंग
(B) डाइलैटिक हीटिंग के लिए
(C) इनसुलेटर के लिए किया जाता है
(D) उपयुक्त सभी
603. निम्न में से किस फरनेस में स्टील का एक सैम्पल पूर्व निर्धारित ताप प्राप्त करेगा ?
(A) इण्डक्शन हीटिंग फरनेस
(B) इलेक्ट्रिक प्रतिरोध फरनेस
(C) हीट एक्सचेन्जर के साथ आॅयल फायर्ड फरनेस
(D) विद्युत आर्क फरनेस
604. आर्क दि टकारी में पारे का उपयोग करने के लाभ ?
(A) पारे की विशिष्ट ऊष्मा कम है
(B) पारे का परमाणु भार अधिक है
(C) पारे का आयनन विभव कम है
(D) उपयुक्त सभी
605. डी.सी. आर्मेचर में की जाती है ?
(A) लैप व वेव वाइन्डिंग
(B) वेव वाइन्डिंग
(C) लैप वाइन्डिंग
(D) उपयुक्त सभी
606. डी.सी. मशीन में कम्यूटेटिंग पोल वाइन्डिंग किस प्रकार कनेक्ट की जाती है ?
(A) आर्मेचर वाइन्डिंग के समान्तर में
(B) शन्ट वाइन्डिंग में समान्तर में
(C) शन्ट वाइन्डिंग के श्रेणी में
(D) आर्मेचर वाइन्डिंग की श्रेणी में
607. स्विच, होल्डर, साॅकेट, प्लग इत्यादि बनाए जाते हैं ?
(A) एबोनाइट
(B) बैकेलाइट
(C) माइका
(D) माइका नाइट
608. शुष्क (ड्राईसैल) में पोलेराइजर (ध्रुवक) पदार्थ काम में लेते है ?
(A) जस्ता
(B) मर्करी
(C) मैगनीज डाआॅक्साइड
(D) उपयुक्त सभी
609. चुम्बकीय क्षेत्र की कुल मात्राओं को जाना जाता है ?
(A) चुम्बकीय क्षेत्र के रूप में
(B) फ्लक्स तन्यता के रूप में
(C) फ्लक्स के रूप में
(D) उपयुक्त मे से कोई नहीं
610. एक आदर्श में ट्रांसफार्मर में ?
(A) उच्च प्रतिघात तथा शून्य प्रतिरोध होता है
(B) उच्च प्रतिघात तथा निम्न प्रतिरोध होता है
(C) उच्च प्रतिघात तथा उच्च प्रतिरोध होता है
(D) निम्न प्रतिघात एवं उच्च प्रतिरोध होता है
611. जब आप मेन (Main) स्विच से कुछ दूरी पर कार्य कर रहे हों, तब स्विच बोर्ड पर क्या सूचना लगायेंगे ?
(A) मुख्य स्विच को OFF करेंगे व कार्य की चेतावनी लगायेंगे
(B) मुख्य स्विच के फ्यूज निकालकर रखेंगे व 'कार्य जारी है सावधान' का नोटिस लगायेंगे
(C) मुख्य स्विच को ON ही रहने देंगे व चेतावनी लगायेंगे
(D) उपयुक्त मे से कोई नहीं
612. एक कैपेसिटर द्वारा ग्रहण की गयी ऊर्जा की गणना की जा सकती है ?
(A) वोल्टेज को प्रतिरोध से भाग करके
(B) उसके वोल्टेज को उसकी धारिता के गुणा करके
(C) उसके वोल्टेज को उसके प्रतिरोध से गुणा करके
(D) उपरोक्त सभी
613. लैड एसिड बैटरी की प्लेट बनी होती है ?
(A) ढलवा-एण्टीमोनीय मिश्र धातु से
(B) एण्टीमनी-बिस्मथ मिश्र धातु से
(C) जिंक-ताँबा मिश्र धातु से
(D) निकल-बिस्मथ मिश्र धातु से
614. कम्यूलेटिव कम्पाउण्ड मोटर में ?
(A) सीरीज फील्ड चुम्बकीय क्षेत्र शण्ट क्षेत्र का विरोध करता है
(B) शण्ट क्षेत्र का सहयोग सीरीज फील्ड करता है
(C) दोनों सही
(D) दोनों गलत
615. एस्बस्टेस की शीट थ्री प्वाइन्ट स्टार्टर में लगाते हैं ?
(A) O.L.C. लगाने हेतु
(B) N.V.C. क्वायल लगाने हेतु
(C) यूरेका तार लपेटने हेतु
(D) उपरोक्त सभी
616. एक dc श्रेणी मोटर की स्पीड कम हो जायेगी, यदि फील्ड वाइण्डिंग में फ्लक्स ?
(A) घट जायेगा
(B) बढ जायेगा
(C) स्थिर रहेगा
(D) उपयुक्त मे से कोई नहीं
617. आॅल्टरनेटर की रेटिंग होती है ?
(A) KVA
(B) KW
(C) Volt
(D) KVAR
618. एक 3 phase समान रूप से वितरित एवं शार्ट-पिच वाइन्डिंग का डिस्ट्रिब्यूशन फैक्टर होता है ?
(A) 0.955
(B) 0.9
(C) 0.965
(D) 0.97
619. एक तुल्यकाली मोटर शून्य लोड एवं अति उत्तेजन पर प्रचालित है। इस अवस्था में मोटर ?
(A) प्रेरण मोटर की तरह कार्य कर रही है
(B) तुल्यकाली संधारित्र है
(C) प्रत्यावर्तक कहलाती है
(D) डी.सी. जनरेटर की भाँति प्रचलित है
620. कैपेसिटर-स्टार्ट मोटर में यदि कैपेसिटर के स्थान पर समान प्रतिघात का एक प्रेरकत्व लगाया जाये तब मोटर ?
(A) जल जाएगा
(B) सामान्य रूप से चलेगा
(C) स्टार्ट नहीं होगा
(D) इनमें से कोई नहीं
621. स्टार-डेल्टा तथा आॅटो ट्रांसफार्मर स्टार्टर थ्री फेज इंडक्शन मोटर के साथ प्रयोग किये जाते है, क्योंकि ?
(A) थ्री फेज इंडक्शन मोटर स्टार्टिंग के समय फुल लोड धारा का 5 से 7 गुना तक धारा लेते हैं
(B) थ्री फेज इंडक्शन मोटर विपरीत दिशा में न चले
(C) थ्री फेज इंडक्शन मोटर का स्टार्टिंग बलाघूर्ण अधिक होता है
(D) वे तुरन्त उच्च गति प्राप्त कर लेते है
622. तीन फेज सबमर्सिबल मोटर का वाइन्डिंग तार आता है ?
(A) P.V.C. सुपर इनेमल चढा पीतल का
(B) P.V.C. सुपर इनेमल चढा लोहे का
(C) P.V.C. सुपर इनेमल चढा ताँबे का
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
623. जिस प्रकार डी.सी. जनरेटर डी.सी. मोटर में समानता है, उसी प्रकार आॅल्टरनेटर की समानता होती है ?
(A) स्टेपर मोटर से
(B) स्लिपरिंग मोटर से
(C) सिन्क्रोनस मोटर से
(D) स्किवरल केज मोटर से
624. कैपेसिटर स्टार्ट-कैपेसिटर रन प्रेरण मोटर मूलत ?
(A) दो-कलीय प्रेरण मोटर है
(B) डी.सी. मोटर है
(C) ए.सी. मोटर है
(D) 3-फेज प्रेरण मोटर है
625. 4% स्लिप पर एक थ्री फेज पिंजर मोटर की अधिकतम स्पीड होगी ?
(A) 1440 r.p.m.
(B) 1500 r.p.m.
(C) 2880 r.p.m.
(D) 3000 r.p.m.
626. स्टार्टर कान्टेक्टस या तो उनकी स्थिति के लिए या उनके प्रकार्य के लिए सूचित किये जाते हैं। ऎसी स्थिति में सामान्यतः संवृत सम्पर्क का तात्पर्य है कि ?
(A) ओपन है जब रिलें क्वायल चार्य है
(B) ओपन है जब रिले क्वायल पुनः चार्ज है
(C) रिले की सभी अवस्थाओं से संवृत स्थिति में है
(D) बन्द है जब रिलें क्वायल चार्य है
627. सिलिंग फैन वाइन्डिंग में S.E. तार के गेज अधिकतम काम आते है ?
(A) 36SWG
(B) 34SWG
(C) 35SWG
(D) उपयुक्त सभी
628. यूनिवर्सल मोटर (मिक्सी में) फील्ड वाइण्डिंग की जाती है ?
(A) एस.ई.तार 20 से 25 SWG
(B) मोटे तार से
(C) पतले तार से
(D) उपयुक्त सभी
629. स्क्रू टाइप के लैम्प होल्डर के बाहरी स्कूड सम्पर्कों को हमेशा निम्न से जोड़ना चाहिए ?
(A) सर्किट के स्विच वायर से
(B) सर्किट के फेज वायर से
(C) सर्किट के न्यूट्रल वायर से
(D) सर्किट के अर्थ वायर से
630. उच्च वोल्टेज पर पावर ट्रांसमिट करने का लाभ है कि ?
(A) पावर हानि कम होती है
(B) इससे लाइन इम्पीडैन्स में वोल्टॆज ड्राप कम होता है
(C) धारा का मान कम होता है
(D) उपयुक्त सभी
631. 230V सिंगल फेज लाइन तथा 3-फेज लाइन जो विभिन्न घरेलू उपभोक्ताओं तथा उद्योगों को पावर सप्लाई करती है, उसे क्या कहते हैं ?
(A) सैकण्डरी डिस्ट्रिब्यूशन
(B) प्राइमरी डिस्ट्रिब्यूशन
(C) प्राइमरी ट्रांसमिशन
(D) सैकण्डरी ट्रांसमिशन
632. रोटरी कन्वर्टर के आर्मेचर में ए.सी. हेतु टेपिंग की व्यवस्था की जाती है। एक फेज कन्वर्टर में निकटवर्ती टेपिंग के मध्य विद्युत कोण होगा ?
(A) 90॰
(B) 30॰
(C) 180॰
(D) 120॰
633. बैलिस्टिक गैल्वेनोमीटर में बहुत कम डैम्पिंग का उपयोग ?
(A) पहला डिफ्लैक्शन कम लेने के लिए किया जाता है
(B) पहला डिफ्लैक्शन अधिक लेने के लिए किया जाता है
(C) प्रणाली को दोलनी बनाने के लिए किया जाता है
(D) प्रणाली की क्रिटिकल डैम्पिंग करने के लिए किया जाता है
634. टोस्टर नामक उपकरण में केन्द्रीय तापक-तन्तु की तुलना मेंबाह्य तन्तु का प्रतिरोध होता है ?
(A) दुगुना
(B) आधा
(C) बराबर
(D) चौथाई
635. छत के पंखे के स्थिर भाग में वाइन्डिंग की जाती है तो ?
(A) घूमने वाला व वाइन्डिंग भाग दोनों रोट होंगे
(B) वाइन्डिंग वाला भाग रोटर होगा
(C) घूमने वाला भाग रोटर होगा
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
636. साधारणतः तापमान साधनों में प्रयुक्त विद्युत केबिल में विद्युत शक्ति की कुछ क्षति हो जाती है, जिसका कारण होता है ?
(A) ऊष्मा विकिरण न हो पाना
(B) विद्युत धारा जनित ऊष्मा
(C) केबिल के अचानक आवरण की किस्म
(D) केबिल के चारों ओर का वातावरण
637. लैड एसिड बैटरी में एक्टिव एलीमेण्टस हैं ?
(A) लैड पराक्साइड तथा स्पाॅन्जी लैड
(B) स्पाॅजी लैड
(C) निकिल हाइड्रेड तथा आयरन आॅक्साइड
(D) मैंगनीज डाइआॅक्साइड तथा कार्बन
638. ट्रांसफार्मर आॅयल, स्विच गियर, स्टार्टर में काम में लेते हैं ?
(A) पेपर
(B) एम्पायर क्लाॅथ
(C) काॅटन टेप
(D) इन्सुलेटेद आॅयल
639. यदि तेल, पेट्रोल या बिजली की आग लगी हो तो आग बुझाने के लिए निम्न यंत्र प्रयोग में लेंगे ?
(A) फाॅम टाइप
(B) सी.टी.सी.
(C) सोडा एसिड टाइप
(D) कार्बन-डाइआॅक्साइड
640. डी.सी. श्रेणी मोटर किस कार्य के लिए उत्तम है ?
(A) रोलिंग मिल, विद्युत ट्रेन
(B) लेथ मशीन, वाटर पंप
(C) लघु उद्योग, उदाहरणतः आटा मिल, तेल मिल आदि
(D) उपयुक्त सभी
641. निम्न में से आवृति का आवर्तकाल अधिकतम है ?
(A) 10Hz
(B) 100kHz
(C) 100Hz
(D) 10kHz
642. तुल्यकाली मोटर में अवमन्दन कुण्डली का कार्य है
(A) मोटर की गति स्थिर करना
(B) शोर कम करना
(C) केवल प्रारम्भिक बल आघूर्ण विकसित करना
(D) हंटिंग कम करना तथा प्रारम्भिक बल आघूर्ण विकसित करना
643. संचरण लाइन में बूस्टर लगाने का क्या उद्देश्य है ?
(A) परिपथ में वोल्टेज पात के तुल्य अतिरिक्त वोल्टेज सप्लाई करना
(B) परिपथ में वोल्टेज बढने पर अतिरिक्त वोल्टेज को कम करना
(C) उपयुक्त दोनों
(D) उपयुक्त में कोई नहीं
644. यदि किसी वाशिंग मशीन की बेल्ट ढीली हो जाए तो क्या होगा ?
(A) केवल स्पिन-टब नहीं घूमेगा
(B) केवल पल्सेटर घूर्णन नहीं करेगा
(C) मशीन पूर्णतः ठप हो जाएगी
(D) मशीन के कार्य पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा
Post a Comment