सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC इत्यादि परीक्षाओं में कृषि विज्ञान (Agriculture Science) से संबंधित पूछे गए प्रश्न।

कृषि विज्ञान सवाल | Agriculture GK Question | Agriculture In Hindi

Farming Questions - कृषि विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल - Agriculture Quiz

GK in Hindi ऐप डाउनलोड करें - Download Now

10,000+ CCC Exma MCQ ऐप डाउनलोड करें - Download Now

अपने शहर का न्यूज़पेपर फ्री में पढ़ें - Download Now


Agriculture GK

1. 'प्रदर्शन विधि' के जनक हैं ?

(A) जॉन डीवी

(B) डेनियल बेनोर

(C) ए. बी. ग्राहम

(D) सीमैन ए. नैप



2. निम्न में से कौन सा 'वी.ए.एम.' (VAM) कवक है ?

(A) ग्लोमस स्पीशीज

(B) फ्यूजेरियम स्पीशीज

(C) राइजोक्टोनिया स्पीशीज

(D) पाइथियम स्पीशीज



3. आलू में स्तंभ कैंकर एवं काला पण्डीदार/शल्कावृत का कारक है ?

(A) दो कवक

(B) एक कवक एवं एक जीवाणु

(C) एक कवक

(D) एक कवक एवं एक विषाणु



4. मूली एवं गोभी के बीच पहला अन्तरजेनेरिक 'संकर' बनाया था ?

(A) रिम्पू (1890) ने

(B) हल (1945) ने

(C) एडम (1982) ने

(D) कारपेको (1927) ने



5. ट्रिटियम एस्टीवम के भ्रूणपोष में गुणसूत्र संख्या होती है ?

(A) 44

(B) 63

(C) 65

(D) 67



6. ग्लिरिसिडिया स्पीशीज का उपयोग होता है ?

(A) हरी खाद के रूप में

(B) हरी पर्ण खाद के रूप में

(C) A तथा B दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं



7. मॉलिब्डेनम की कमी से होता है ?

(A) फूलगोभी में व्हिप पुच्छ

(B) टमाटर में तप्त रोग

(C) नींबूवर्गीय पीला धब्बा रोग

(D) ये सभी



8. मैग्नीशियम एक अवयवी भाग है ?

(A) पॉलीराइबोजोम्स का

(B) गुणसूत्र का

(C) पर्णहरित का

(D) ये सभी



9. जैविक नियंत्रण में न्यूक्लिओपॉलीहेड्रो वायरस (एन.पी.वी.) का प्रयोग किया जाता है ?

(A) चना फली छेदक के लिए

(B) धान के गंधी बग के लिये

(C) गन्ने के पायरिल्ला के लिये

(D) इन सभी के लिये



10. धान एवं आलू के लिये नत्रजन उर्वरक के किस रूप को प्राथमिकता देंगे ?

(A) नाइट्रेट

(B) अमोनीय

(C) नाइट्राइट

(D) इनमें से कोई नहीं



11. अल्प प्रदीप्तकाली पौधों (SDP) में पुष्पन होगा, जब ?

(A) रातें अल्पकालिक हों

(B) दिन दीर्घकालिक हों

(C) रातें दीर्घकालिक हों

(D) इनमें से कोई नहीं



12. छिड़काव के लिये यूरिया की अधिकतम सांद्रता सीमा होगी ?

(A) 6 %

(B) 8 %

(C) 4 %

(D) इस तरह की कोई सीमा नहीं



13. मृदा में नमी की मात्रा बढ़ने पर मृदा की ऊष्मीय चालकता ?

(A) घटेगी

(B) बढ़ेगी

(C) कोई परिवर्तन नहीं

(D) इनमें से कोई नहीं



14. उच्च कार्बनिक पदार्थ से युक्त भारी मृदा की ऊष्मीय चालकता होगी ?

(A) कम

(B) अधिक

(C) कोई संबंध नहीं

(D) इनमें से कोई नहीं



15. वी. एल. डब्ल्यू. की बहुउद्देशीय अवधारणा दी गई

(A) सामुदायिक विकास कार्यक्रम द्वारा

(B) राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार कार्यक्रम द्वारा

(C) इटावा अग्रगामी योजना

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं



16. प्रचुर खनिज की उपस्थिति से काली मृदा का रंग काला होता है ?

(A) जस्ता

(B) ताँबा

(C) मैंगनीज़

(D) ऐलुमीनियम



17. 'पूरक - वृक्ष' शब्दावली पौधरोपण व्यवस्था से जुड़ा है ?

(A) वर्गाकार व्यवस्था

(B) विकर्ण व्यवस्था

(C) समोच्च / परिरेखा व्यवस्था

(D) षट्कोणीय व्यवस्था



18. रस चूषक कीटों हेतु कौनसा विष-समूह उपयुक्त है ?

(A) आमाशय विष

(B) विष-चारा

(C) दैहिक / सर्वांगी विष

(D) स्पर्शी विष



19. जीवाणुओं को मारने वाले विषाणु कहलाते हैं

(A) प्रतिजैविक

(B) जीवाणुभोजी

(C) A तथा B दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं



20. लाल मृदा में लाल रंग का कारण है ?

(A) लोहे का व्यापक प्रसरण

(B) लोहे की अधिक मात्रा

(C) ताँबे की अधिक मात्रा

(D) इनमें से कोई नहीं



21. दसवीं पंचवर्षीय योजना में भारतीय अर्थव्यवस्था में वार्षिक वृद्धि दर का तय लक्ष्य था ?

(A) 9%

(B) 8%

(C) 10%

(D) 11%



22. बैंकों का राष्ट्रीयकरण हुआ था ?

(A) 19 जून, 1969 को

(B) 19 जुलाई, 1969 को

(C) 19 अगस्त, 1969 को

(D) 2 अक्टूबर, 1969 को



23. नियमित बाजार सुनिश्चित करते हैं ?

(A) खरीद मूल्य

(B) समर्थन मूल्य

(C) पारिश्रमिक मूल्य

(D) उचित मूल्य



24. गन्ने में नत्रजनयुक्त उर्वरकों के अधिक उपयोग से प्रकोप बढ़ जाता है ?

(A) सफेद मक्खी का

(B) तना छेदक का

(C) पायरिल्ला का

(D) इनमें से कोई नहीं



25. 'रोडेन्ट' में आते हैं ?

(A) चूहे एवं छडूंदर

(B) चूहे एवं गिलहरी

(C) चूहे, गिलहरी एवं छडूंदर

(D) चूहे



26. 'करनाल बंट' प्रकोपित खेत में दुर्गन्ध का कारण है ?

(A) फॉर्मेलिन

(B) ट्राइमिथाइल ऐमीन

(C) फिनाइल एलेनाइन

(D) लाइसिन



27. मृदा में जस्ते की विषाक्तता कम करने के लिये मिलाते हैं ?

(A) सुपरफॉस्फेट

(B) यूरिया

(C) सी. ए. एन.

(D) इनमें से कोई नहीं



28. विशीर्षीकरण एवं विश्रृंगीकरण प्रकार हैं ?

(A) पूनिंग के

(B) मुकुलन के

(C) ट्रेनिंग के

(D) कलम बाँधने के



29. प्रसार शिक्षण विधियों के उपयोग के आधार पर कौन सी समूह-संपर्क विधि नहीं है ?

(A) संगोष्ठी

(B) खेत भ्रमण

(C) फ्लैश काई

(D) प्रदर्शन



30. एकीकृत ग्राम विकास कार्यक्रम' की मूल इकाई है ?

(A) एक गाँव

(B) एक सामुदायिक विकास खण्ड

(C) एक परिवार

(D) एक जिला



31. कृषि मूल्य आयोग की स्थापना हुई थी ?

(A) 1969 में

(B) 1961 में

(C) 1965 में

(D) 1960 में



32. वर्ष 1968 में डॉ. हरगोविन्द खुराना को नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?

(A) उत्परिवर्तन के लिये

(B) आनुवंशिक कूट के लिये

(C) प्रोटीन संश्लेषण के लिये

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं



33. शुद्ध वंशक्रम है ?

(A) समांगी एवं समयुग्मनजी

(B) समांगी एवं विषमयुग्मनजी

(C) विषमांगी एवं समयुग्मनजी

(D) विषमांगी एवं विषयमयुग्मनजी



34. ग्लाइकोलिसिस का अंतिम उत्पादन है ?

(A) एन. ए. डी. पी.

(B) ग्लूकोज

(C) सुक्रोज

(D) पाइरूविक अम्ल



35. संकर कपास के जनक हैं ?

(A) एस. एच. शल

(B) जी. एच. हल

(C) सी. टी. पटेल

(D) बी. पी. पाल



36. जीन प्रारूपों की अनुकूलता बढ़ती है ?

(A) शुद्ध वंशाक्रम विधि द्वारा

(B) वंशावली विधि द्वारा

(C) पुंज विधि द्वारा

(D) इनमें से कोई नहीं



37. प्रतीप संकरण विधि में ग्राह्य जनक को कहते हैं ?

(A) आवर्ती जनक

(B) अनावर्ती जनक

(C) दाता जनक

(D) इनमें से कोई नहीं



38. नरबंध्यता बढ़ती है ?

(A) अन्तः प्रजनन से

(B) बाह्य प्रजनन से

(C) समांगता से

(D) इनमें से कोई नहीं



39. स्व-स्थानिक संरक्षण में जनन द्रव्य का संरक्षण किया जाता है ?

(A) जीन बैंक में

(B) प्राकृतिक अवस्था में

(C) A तथा B दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं



40. 'भूमि' की नमी मापी जाती है ?

(A) हाइग्रोमीटर द्वारा

(B) पोटोमीटर द्वारा

(C) टेन्शियोमीटर द्वारा

(D) रेन गेज द्वारा



41. संश्लिष्ट प्रजाति को कायम रखने के लिए करते हैं ?

(A) स्वपरागण

(B) मुक्त परागण

(C) शीर्ष संकरण

(D) इनमें से कोई नहीं



42. मुक्त-परागित समष्टि को कहते हैं ?

(A) यादृच्छिक संगम समष्टि

(B) मैण्डेलियन समष्टि

(C) सार्वमिश्रित समष्टि

(D) ये सभी



43. बिन्दुस्राव का कारण है ?

(A) मूल दाब

(B) प्रकाश-संश्लेषण

(C) परासरण

(D) वाष्पोत्सर्जन



44. मेण्डेलियन समष्टि का अर्थ है ?

(A) स्वपरागित समष्टि

(B) अंत:प्रजात समष्टि

(C) यादृष्छिक संगम समष्टि

(D) संकर समष्टि



45. यदि मूल्य में परिवर्तन 1% हो और माँग में परिवर्तन 1% हो, तो माँग कहलायेगी ?

(A) लोच

(B) पूर्ण लोच

(C) अलोच

(D) इकाई लोच



46. यदि विस्थापन अनुपात, मूल्य अनुपात के बराबर है, तो लागत ?

(A) अधिकतम होगी

(B) न्यूनतम होगी

(C) बढ़ेगी

(D) घटेगी



47. गेहूँ के शिथिल कण्डवा के नियंत्रण के लिये बीजोपचार होता है ?

(A) कैप्टान

(B) थीरम

(C) वीटावैक्स

(D) एगेलॉल



48. "डायमण्ड बैकमोथ" कीट है ?

(A) मटर का

(B) टमाटर का

(C) फूलगोभी का

(D) लौकी का



49. ऊतक-क्षय शब्दावली संकेत करती है ?

(A) कोशिकाओं के मृत होने को

(B) अंगमारिता

(C) कुंचन

(D) क्षीणता



50. कौन सी कीटनाशक दवा का प्रयोग 'दीमक के नियंत्रण में होता है ?

(A) कार्बोफुरान

(B) मैटासिस्टॉक्स

(C) क्लोरपायरिफॉस

(D) फोरेट



51. मृदुरोमिल आसिता कवक है ?

(A) केवल बीजजनित

(B) केवल मृदाजनित

(C) A तथा B दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं



52. सोयाबीन में 'चारकोल सड़न' का कारक है ?

(A) कवक

(B) विषाणु

(C) जीवाणु

(D) सूत्रकृमि



53. किस अवस्था में कण्डवा रोग संक्रमित करता है ?

(A) पौधरोप अवस्था में

(B) भ्रूण अवस्था में

(C) A तथा B दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं



54. बैंगन का लघु-पर्ण रोग होता है ?

(A) कदक द्वारा

(B) विषाणु द्वारा

(C) लजीवाणु द्वारा

(D) कवकद्रव्य द्वारा



55. अनुन्मील. (Cleistogamy) परागण सुनिश्चित करता है ?

(A) स्वपरागण

(B) परपरागण

(C) उत्परिवर्तन

(D) इनमें से कोई नहीं



56. मृदा-क्षरण को रोका जा सकता है ?

(A) विस्तृत रेशेदार जड़ों वाले वृक्षों को लगाकर

(B) प्रक्षेत्र को क्यारियों में बाँटकर

(C) प्रक्षेत्र को हल्का ढलान देते हुए जोतकर

(D) वृक्षों को अधिक दूरी पर लगाकर



57. आलू की पछेती अंगमारी के लिये प्रतिरोधक है ?

(A) कुफरी चंद्रमुखी

(B) कुफरी बादशाह

(C) कुफरी कुबेर

(D) कुफरी ज्योति



58. 'कोशिकाद्रव्यी' जीन पाये जाते हैं ?

(A) माइटोकॉन्ड्रिया में

(B) क्लोरोप्लास्ट में

(C) A तथा B दोनों

(D) इनमें से किसी में नहीं



59. आई. सी. ए. आर. के प्रथम महानिदेशक थे ?

(A) बी. पी. पाल

(B) एम. एस. रंधावा

(C) आर. एस. परोदा

(D) एम. एस. स्वामीनाथन



60. टमाटर के फलों में दरार के लिये उत्तरदायी कारक है ?

(A) स्फुर की कमी

(B) जस्ते की कमी

(C) कैल्सियम की कमी

(D) बोरॉन की कमी



61. एकलिंगाश्रयी स्थित सुनिश्चित करती है ?

(A) पर-परागण

(B) स्व-परागण

(C) उत्परिवर्तन

(D) इनमें से कोई नहीं



62. कदूवर्गीय पौधों में पुष्पन हेतु प्रेरण किया जाता है ?

(A) आई. बी. ए. द्वारा

(B) एन. ए. ए. द्वारा

(C) जिबरेलिन द्वारा

(D) ऑक्सिन द्वारा



63. केन्द्रीय पौध-संरक्षण प्रशिक्षण संस्थान स्थित है ?

(A) अहमदाबाद में

(B) हैदराबाद में

(C) कोयम्बटूर में

(D) मैसूर में



64. प्रकाश-प्रपंचों का उपयोग कीटों के संग्रहण के लिये किया जाता है ?

(A) गुरूत्वानुवर्तक

(B) ऋणात्मक प्रकाशानुवर्तक

(C) ऋणात्मक गुरूत्वानुवर्तक

(D) धनात्मक प्रकाशानुवर्तक



65. आलू के मोजेक का कारक' है ?

(A) जीवाण

(B) फफूंदी

(C) विषाणु

(D) इनमें से कोई नहीं



66. मेटासिस्टॉक्स है ?

(A) स्पर्श विष

(B) दैहिक विष

(C) A तथा B दोनों

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं



67. पेक्टिन मापी जाती है ?

(A) थर्मामीटर द्वारा

(B) रिफ्रेक्टोमीटर द्वारा

(C) जैलीमीटर द्वारा

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं



68. मृत्तिका के कणों का आकार (साइज) होता है ?

(A) 0.002 से कम

(B) 0.05-0.02

(C) 0.25-0.1

(D) 1-0.5



69. 'एलियन वीड' कौनसा है ?

(A) चीनोपोडियम एल्बम

(B) पार्थेनियम हिस्टेरोफोरस

(C) एक्लिप्टा एल्बा

(D) इनमें से कोई नहीं



70. अमरूद में वर्षा ऋतु की फसल के स्थान पर शीत ऋतु में फसल लेना कहलाता है ?

(A) ऋतु त्याग

(B) फसल नियमन

(C) फल प्रबंधन

(D) इनमें से कोई नहीं



71. शब्द 'एग्रॉनॉमी' की व्युत्पत्ति हुई है ?

(A) लैटिन से

(B) ग्रीक से

(C) अंग्रेजी से

(D) फ्रेंच से



72. केले का अहरितिकरण करने के लिये उपयोग करते हैं ?

(A) मीथेन

(B) सल्फर

(C) इथिलीन

(D) ये सभी



73. बोर्डो-मिश्रण की खोज के साथ कौनसा रोगजनक , जुड़ा है ?

(A) प्लाज्मोडियोफोरा बेसिका

(B) प्लाजमोपारा विटिकोला

(C) पेरेनोस्पोरा डिस्ट्रक्चर

(D) फाइटोफ्थोरा इन्फ़ेसटैंस



74. पृथक्करण दूरी रखी जाती है ?

(A) एक फसल की दो प्रजातियों के बीच

(B) दो विभिन्न फसलों के बीच

(C) किसी प्रजाति के बीज की दो श्रेणियों के बीच

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं



75. आलू के विषाणु का प्रसारण से होता है ?

(A) एफिड्स (तेला)

(B) सफेद मक्खी

(C) जेसिड्स (चेपा)

(D) थ्रिप्स



76. चूहे की दैनिक खाना खाने की क्षमता है ?

(A) उसके शारीरिक वजन का 35%

(B) उसके शारीरिक वजन का 30%

(C) उसके शारीरिक वजन का 10%

(D) उपर्युकत में से कोई नहीं



77. रोटावेटर अनुपयोगी है ?

(A) भारी मृदा के लिए

(B) हल्की मृदा के लिए

(C) जलोढ़ मृदा के लिए

(D) इन सभी के लिए



78. जीवाणु कॉलोनी को कहते हैं ?

(A) कवक तन्तु

(B) कवक जाल

(C) रसाव

(D) इनमें से कोई नहीं



79. विशिष्ट ऊष्मा उच्चतर है ?

(A) बालू में

(B) मृत्तिका में

(C) सिल्ट में

(D) ह्यूमस में



80. पीले रंग के फल और सब्जियों में प्रचुर मात्रा में होता है ?

(A) विटामिन A

(B) विटामिन B

(C) विटामिन C

(D) विटामिन E



81. फैलेरिस माइनर एक मुख्य खरपतवार है ?

(A) गेहूँ का

(B) धान का

(C) चने का

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं



82. पर्णीय छिड़काव हेतु उपयुक्त उर्वरक होगा ?

(A) कैल्सियम अमोनियम नाइट्रेट

(B) यूरिया

(C) निर्जल अमोनिया

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं



83. C4 पौधा है ?

(A) धान

(B) सोयाबीन

(C) गेहूँ

(D) मक्का



84. समन्वित नियंत्रण प्रणाली में कीट-विष के प्रयोग का आधार होगा ?

(A) सामान्य संतुलन स्तर

(B) न्यूनतम आर्थिक स्तर

(C) आर्थिक क्षति स्तर

(D) पूर्ण क्षति स्तर



85. मक्के के पौधों में ?

(A) पहले सिल्क निकलता है

(B) पहले नर-मांजर निकलता है

(C) दोनों एक समय में निकलते हैं

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं



86. प्रजनक बीज की संतति कहलाती है ?

(A) नाभिकीय बीज

(B) प्रमाणित बीज

(C) आधार बीज

(D) पंजीकृत बीज



87. सस्य विज्ञान के जनक हैं ?

(A) जेथ्रोटुल

(B) अरनॉन

(C) पीटर डेक्रेसेन्जी

(D) लीबिग



88. फसल सुरक्षा के लिए समन्वित कीट प्रबन्धन कार्यक्रम (आई.पी.एम.) का शुभारम्भ किस पंचवर्षीय योजना में किया गया था ?

(A) पाँचवीं पंचवर्षीय योजना

(B) सातवीं पंचवर्षीय योजना

(C) आठवीं पंचवर्षीय योजना

(D) नवीं पंचवर्षीय योजना



89. बीज अधिनियम किस वर्ष में पारित हुआ ?

(A) 1952

(B) 1966

(C) 1980

(D) 1960



90. मृदा-सतहीकरण के लिये उपकरण प्रयुक्त होता है ?

(A) पूसा लेवेलर

(B) भोपाल लेवेलर

(C) लेज़र लेवेलर

(D) इनमें से कोई नहीं



91. मृदा की pH मान के उल्लेखनीय परिवर्तन को सहन करने की क्षमता कहलाती है ?

(A) सी. ई. सी.

(B) उभय प्रतिरोधकता (बफर)

(C) क्षारीय संतृप्तता प्रतिशत

(D) ऋणायन विनिमय क्षमता



92. 'बाल रहित' रोग साधारणतया किस फसल में होता हैं ?

(A) ज्वार

(B) बाजरा

(C) मक्का

(D) गेहूँ



93. वह फसल जो 'कैमल फसल' के रूप में जानी जाती है, वह है ?

(A) मक्का

(B) गेहूँ

(C) ज्वार

(D) बाजरा



94. मूंगफली में तेल और प्रोटीन की मात्रा होती है ?

(A) 20% व 50%

(B) 50% व 26%

(C) 45% व 26%

(D) 26% व 45%



95. रिजका में प्रति हेक्टेयर बीज-दर होगी ?

(A) 10 - 15 किलो

(B) 20 - 25 किलो

(C) 30 - 35 किलो

(D) 40 - 45 किलो



96. संकर धान की खेती किस देश में प्रचलित है ?

(A) भारत

(B) जापान

(C) कोरिया

(D) चीन



97. कपास जिस कुल का पौधा है, वह है ?

(A) सोलैनेसी

(B) मालवेसी

(C) लेग्युमिनोसी

(D) क्रूसीफेरी



98. श्यामली किस्म है ?

(A) कपास की

(B) जूट की

(C) सनई की

(D) ढेंचा की



99. निम्न में से कौन सी एकबीजपत्रीय फसल नहीं है ?

(A) मक्का

(B) गेहूँ

(C) चना

(D) धान



100. संकुल कुल की ओपेक-2 मक्का को ज्यादातर प्रयोग करते हैं ?

(A) मानव भोजन के लिये

(B) मुर्गियों के भोजन के लिये

(C) शूकरों के लिये

(D) इन सभी के लिये



101. पौधों के लिये अनावश्यक किन्तु लाभकारी तत्व हैं ?

(A) कार्बन एवं वैनेडियम

(B) वैनेडियम एवं क्लोरीन

(C) वैनेडियम एवं सोडियम

(D) सोडियम एवं क्लोरीन



102. आलू है ?

(A) रूपान्तरित तना

(B) रूपान्तरित फूल

(C) रूपान्तरित पत्ती

(D) रूपान्तरित जड़



103. एफिड एवं सफेद मक्खी का प्रभावी नियंत्रण होता है ?

(A) प्रधूमकों अथवा धूग्रकारकों द्वारा

(B) उदर-विष द्वारा

(C) संपर्क कीटनाशी द्वारा

(D) दैहिक कीटनाशी द्वारा



104. आलू में 'ब्लेकहार्ट' का कारण है ?

(A) कॉपर की कमी

(B) बोरॉन की कमी

(C) पोटैशियम की कमी

(D) ऑक्सीजन की कमी



105. निम्न में से कौन सा तत्व वाष्पोत्सर्जन की दर को नियंत्रित करने में प्रभावशाली भूमिका निभाता है ?

(A) फॉस्फोरस

(B) पोटैशियम

(C) जस्ता

(D) मैग्नीशियम



106. आम और अमरूद की रोपाई का समय है ?

(A) जून-जुलाई

(B) दिसम्बर

(C) फरवरी-मार्च

(D) मई



107. खाने योग्य केला है ?

(A) द्विगुणित

(B) त्रिगुणित

(C) चतुर्गुणित

(D) इनमें से कोई नहीं



108. कपास के बीजों का वितन्तुकीकरण करते हैं ?

(A) सल्फ्यूरिक अम्ल से

(B) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

(C) नाइट्रिक अम्ल से

(D) साइट्रिक अम्ल से



109. अंगूर की छटाई का उपयुक्त समय है ?

(A) जनवरी

(B) अप्रैल

(C) जुलाई

(D) अक्टूबर



110. अमरूद के पौधों में पंक्ति-से-पंक्ति की दूरी होनी चाहिए ?

(A) 2 मीटर

(B) 6 मीटर

(C) 10 मीटर

(D) 14 मीटर



111. आलू के बीज को बीजोपचार के लिए घोल में डुबोते हैं ?

(A) एन्डोसल्फान से

(B) बी.एच.सी. से

(C) एग्लाल से

(D) नीलाथोथा से



112. द्विबीजपत्रीय फसलों की जड़ों की ग्रन्थियों में पाया जाता है ?

(A) बैसीलस जीवाणु

(B) राइजोबियम जीवाणु

(C) विषाणु

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं



113. 'थॉमसन सीडलैस' किस्म है ?

(A) आम की

(B) अमरूद की

(C) अंगूर की

(D) केले की



114. कली लगाने की मुख्य प्रचलित विधि है ?

(A) L बडिंग

(B) आई बडिंग

(C) T बडिंग

(D) सभी प्रकार से



115. कीटनाशक अधिनियम पारित हुआ ?

(A) 1930 में

(B) 1954 में

(C) 1968 में

(D) 1976 में



116. धान में 'जीवाणु अंगमारी' रोग है ?

(A) भूमिजनित

(B) जलजनित

(C) कीटजनित

(D) बीजजनित



117. ज्वार के डंठल के आधार पर छिद्र होते हैं ?

(A) काइलो पार्टेलस के कारण

(B) ऐथेरीगोना सोक्काटा के कारण

(C) कॉन्टेरिनिया सॉरघीकोला के कारण

(D) केलोकॉरिस एनगुसटाटा के कारण



118. मक्का में गुणसूत्रों की संख्या होती है ?

(A) 20

(B) 42

(C) 63

(D) 14



119. प्रमाणित बीजों में आपत्तिजनक खरपतवारों के बीजों का प्रतिशत नहीं होना चाहिए ?

(A) 1 प्रतिशत से अधिक

(B) 5 प्रतिशत से अधिक

(C) 10 प्रतिशत से अधिक

(D) 15 प्रतिशत से अधिक



120. 'कर्नाल बन्ट' बीमारी है ?

(A) मक्का की

(B) चना की

(C) धान की

(D) गेहूँ की



121. धोना व सुखाना कीट नियंत्रण की विधि को कहा जाता है ?

(A) प्राकृतिक कीट नियन्त्रण

(B) भौतिक नियन्त्रण

(C) कर्षण क्रिया नियन्त्रण

(D) इनमें से कोई नहीं



122. अधिक pH वाली भूमि में इन तत्त्वों की कमी होती है ?

(A) जस्ता व मैग्नीशियम

(B) बोरॉन व लोहा

(C) ताँबा व मॉलिब्डेनम

(D) कैल्शियम व मैंगनीज



123. चने की पत्तियों में अम्ल पाया जाता है ?

(A) मैलिक अम्ल

(B) ऑक्जेलिक अम्ल

(C) A तथा B दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं



124. निम्न में से किस फसल को नत्रजन की अधिक आवश्यकता होती है ?

(A) गेहूँ

(B) मटर

(C) गन्ना

(D) धान



125. लेमन (सिट्रस लेमन) में बीजरहित स्थिति का कारण है ?

(A) स्वअनिषेच्यता

(B) अनिषेकफलन

(C) अनिषेकजनन

(D) अण्डबंध्यता



126. सर्वाधिक मात्रा में विटामिन पाया जाता है ?

(A) अन्न में

(B) दूध में

(C) फल व सब्जियों में

(D) मांस में



127. किस फल को श्याम बेर कहा जाता है ?

(A) अंगूर

(B) फालसा

(C) जामुन

(D) शहतूत



128. फल झड़ने का कारण है ?

(A) वृक्षों की आयु

(B) मृदा उर्वरकता स्तर

(C) खरपतवार

(D) ये सभी



129. विश्व में निम्नलिखित फसलों में से किस फसल का कृषिगत क्षेत्रफल (Cultivated area) सबसे अधिक है ?

(A) चावल का

(B) गेहूँ का

(C) जौ का

(D) बाजरे का



130. चावल के पुष्पक्रम (Inflorescence) को कहते हैं ?

(A) पेनीकल (Panicle)

(B) स्पाईकलेट्स

(C) बाली

(D) सिलिकुआ



131. छिलके (Dehulled) वाले चावल को कहते हैं ?

(A) सफेद चावल

(B) भूरा चावल

(C) लाल चावल

(D) 'ग्रे चावल



132. चावल के पकने के समय तापक्रम होना चाहिये ?

(A) 21-37° से

(B) 26.5-29.5° से

(C) 20-25° से

(D) 15-20° से



133. प्रदीप्तिकालिता (Photoperiodism) के आधार पर धान एक पौधा है ?

(A) दीर्घप्रदीप्तिकाली

(B) अल्पप्रदीप्तिकाली

(C) उदासीन

(D) इन्टरमीडिएट



134. धान की खेती के लिए मृदा का उपयुक्त pH मान होना चाहिये ?

(A) 4 - 6

(B) 5 - 6.5

(C) 7 - 9

(D) 6 - 7



135. भारत में धान की नर्सरी तैयार करने की डेपोग विधि किस देश से प्रचलन में लाई गई ?

(A) इन्डोनेशिया

(B) ताइवान

(C) इजराइल

(D) फिलीपीन्स



136. धान के ग्रासी स्टन्ट रोग (Grassy Stunt Disease) का वाहक होता है ?

(A) ग्रीन लीफ हॉपर

(B) ब्राउन प्लान्ट हॉपर

(C) सफेद मक्खी

(D) धान मत्कुण



137. फल संरक्षित करने हेतु चीनी की आवश्यक प्रतिशत मात्रा होती है ?

(A) 55%

(B) 65%

(C) 75%

(D) 85%



138. रेशम उत्पादन कहलाता है ?

(A) एपीकल्चर

(B) होर्टीकल्चर

(C) टिशूकल्चर

(D) सेरीकल्चर



139. भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ाने में सहायक फसल है ?

(A) गेहूँ

(B) गाजर

(C) बरसीम

(D) गन्ना



140. टेट्रोज़ोलियम परीक्षण से निर्धारण होता है ?

(A) बीज की शुद्धता

(B) बीज का अंकुरण

(C) बीज की जीवनी क्षमता

(D) बीज की गुणवत्ता



141. फेरोमोन ट्रेप आकर्षित करता है ?

(A) मादा बग्स

(B) इल्ली

(C) मादा मॉथ

(D) नर मॉथ



142. 'अर्क बसन्त' व 'अर्क मोहिनी' किस्में हैं ?

(A) मिर्च की

(B) शिमला मिर्च की

(C) काली मिर्च की

(D) इनमें से किसी की नहीं



143. एम. ए. सी. एस. -13 किस्म है ?

(A) सोयाबीन की

(B) राजमा की

(C) वाँकला की

(D) मटर की



144. फ्लूक्लोरेलिन का सोयाबीन में प्रयोग होता है ?

(A) उगने के पूर्व

(B) उगने के पश्चात्

(C) बुवाई के पूर्व

(D) इनमें से कोई नहीं



145. 'गणेश' किस्म है ?

(A) सन्तरा की

(B) आँवला की

(C) अनार की

(D) केला की



146. प्रथम कृषि विज्ञान केन्द्र, भारतवर्ष में कहाँ स्थापित हुआ ?

(A) नीलोखेरी

(B) लुधियाना

(C) पाण्डिचेरी

(D) गुड़गाँव



147. भारत में 'पंचायती राज' जिस समिति की संस्तुति पर प्रारम्भ किया गया, वह है ?

(A) एस. के. डे समिति

(B) अशोक मेहता समिति

(C) वसन्त राय समिति

(D) बलवन्त राय मेहता समिति



148. 'एक्सटेंशन' शब्द की व्युत्पत्ति हुई है ?

(A) लैटिन से

(B) ग्रीक से

(C) A तथा B दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं



149. निम्न में से कौन सा प्रक्षेत्र प्रबन्धन का साधन (अंश) नहीं है ?

(A) भूमि

(B) श्रमिक

(C) जल

(D) पूँजी



150. पशुधन बीमा जिसमें सम्मिलित है, वह है ?

(A) परिवर्तनीय मूल्य

(B) विशिष्ट मूल्य

(C) स्थिर मूल्य

(D) सीमान्त मूल्य



151. पूँजीगत खेती में भूमि किसके स्वामित्व में होती है ?

(A) सरकार

(B) जमींदार

(C) फैक्ट्री

(D) इनमें से कोई नहीं



152. यदि प्रतिस्थापन अनुपात कीमत अनुपात से कम होगा तो लागत ?

(A) वही रहेगी

(B) बढ़ेगी

(C) कम होगी

(D) इनमें से कोई नहीं



153. यदि एम.पी.पी. शून्य है तो ?

(A) एम.सी. अधिकतम होगा

(B) एम. सी. ऊर्ध्व होगा

(C) एम.सी. न्यूनतम होगा

(D) एम.सी. क्षैतिज होगा



154. 'आपरेशन फ्लड द्वितीय' जिस वर्ष प्रारम्भ हुआ, वह ?

(A) 1977

(B) 1978

(C) 1982

(D) 1985



155. संवेदनशील विश्लेषण का प्रयोग होता है ?

(A) परियोजना निर्माण में

(B) मूल्यांकन में

(C) क्रियान्वयन में

(D) पूर्वानुमान में



156. 'इटावा' अग्रगामी परियोजना के संचालनकर्ता थे ?

(A) महात्मा गाँधी

(B) मि. एफ. एल. ब्रायने

(C) मि. एल्बर्ट मेयर

(D) मि. एफ. एच. निकोलसन्



157. प्याज में पीला रंग जिस वर्णक से होता है, वह है ?

(A) एन्थोसाइनिन

(B) क्वेरसेटिन

(C) लाइकोपिन

(D) कैरोटिन



158. कौन सा बीज आनुवंशिकता की दृष्टि से अधिक शुद्धतापूर्ण है ?

(A) आधार बीज

(B) न्यूक्लियस बीज

(C) प्रमाणित बीज

(D) जनक बीज



159. म्युरेट ऑफ पोटाश का अच्छा प्रभाव पड़ता है ?

(A) क्षारीय भूमि में

(B) लवणीय भूमि में

(C) उदासीन भूमि में

(D) अम्लीय भूमि में



160. मृदा वायु में ऑक्सीजन पायी जाती है ?

(A) 0.65%

(B) 10.28%

(C) 50.00%

(D) 20.30%



161. 'लाल सड़न' बीमारी प्रायः होती है ?

(A) गन्ना में

(B) अरहर में

(C) मक्का में

(D) सरसों में



162. अन्धी गुड़ाई किस फसल में की जाती है ?

(A) कपास

(B) गन्ना

(C) मक्का

(D) सरसों



163. सोयाबीन की खेती भारत में सबसे अधिक क्षेत्रफल पर की जाती है ?

(A) उत्तर प्रदेश में

(B) हरियाणा में

(C) मध्य प्रदेश में

(D) पंजाब में



164. निम्न मृदाओं में से किस समूह का क्षेत्रफल भारत में सर्वाधिक है ?

(A) लवणीय व क्षारीय मृदा

(B) जलोढ़ मृदा

(C) लाल मृदा

(D) काली मृदा



165. निम्न में से कौनसा पदार्थ मृदा की क्षारीयता को सुधारने के लिये प्रयोग किया जाता है ?

(A) फॉस्फोरस

(B) जिप्सम

(C) चूना

(D) पोटैशियम



166. पौधा नत्रजन जिस रूप में लेता है, वह है ?

(A) नाइट्राइट

(B) नाइट्रेट

(C) नाइट्रोजन गैस

(D) इनमें से सभी रूपों में



167. चूना का प्रयोग किस प्रकार की भूमि के सुधार के लिये किया जाता है ?

(A) लवणीय मृदा

(B) अम्लीय मृदा

(C) क्षारीय मृदा

(D) ये सभी प्रकार की



168. धान की 'खेरा' बीमारी भूमि में कमी के कारण होती है ?

(A) नत्रजन

(B) मैग्नीशियम

(C) जस्ता

(D) ताँबा



169. pH वाली भूमि होगी ?

(A) अम्लीय

(B) क्षारीय

(C) लवणीय

(D) तटस्थ (उदासीन)



170. प्रकाश-संश्लेषण के लिये आवश्यक ऑक्सीजन प्राप्त होती है ?

(A) कार्बन डाइआक्साइड से

(B) पानी से

(C) वायु से

(D) इन सभी स्त्रोतों से



171. पौधे की वृद्धि के लिये आवश्यक पोषक तत्वों की संख्या है ?

(A) 10

(B) 12

(C) 16

(D) 20



172. पौधों द्वारा भूमि से अवशोषित किये जाने वाले सूक्ष्म तत्व हैं ?

(A) 5

(B) 7

(C) 9

(D) 11



173. निम्न में से कौन सा जीवांश खाद है ?

(A) डी.ए.पी.

(B) अमोनियम सल्फेट

(C) नीम की खली

(D) सी.ए.एन.



174. काली मृदा का क्षेत्रफल सर्वाधिक है ?

(A) पंजाब में

(B) मध्य प्रदेश में

(C) बिहार में

(D) उत्तर प्रदेश में



175. गन्ने का उत्पत्ति स्थान है ?

(A) अफ्रीका

(B) भारत

(C) ब्रिटेन

(D) चीन



176. पाइरिला कीट जिस फल को क्षति पहुँचाता है, वह है ?

(A) सरसों

(B) चना

(C) गन्ना

(D) आलू



177. किस फसल के बीज में कठोर बीज सुप्तावस्था नहीं है ?

(A) अलसी

(B) उड़द

(C) जई

(D) मूंग



178. गेहूँ की फसल में चौड़ी पत्ती वाले खरपतवारों को नष्ट करने वाला सर्वाधिक प्रभावशाली खरपतवार नाशी है ?

(A) एम.सी.पी.ए.

(B) आइसोप्रोटोरोन

(C) 2-4 डी

(D) इनमें से कोई नहीं



179. तम्बाकू की गुणवत्ता बढ़ाने के लिये तम्बाकू के शीर्ष की तुड़ाई की जाना चाहिये ?

(A) पुष्पन की अवस्था में

(B) प्रारंभिक वृद्धि की अवस्था में

(C) फल आने की अवस्था में

(D) उपर्युक्त सभी स्थितियों में



180. गेहूँ में 'गेरूआ' (ब्राउन रस्ट) होता है ?

(A) पक्सीनिया रिकॉन्डिटा ट्रिटिसाइ से

(B) पक्सीनिया स्ट्रिआइफॉर्मिस से

(C) पक्सीनिया रॅमिनिस ट्रिटिसाइ से

(D) उपर्युक्त में से किसी से नहीं



181. अधिक पैदावार देने वाली गेहूँ की बौनी किस्में जिसके द्वारा सर्वप्रथम विकसित की गयी, वह है ?

(A) डॉ. बी.पी. पॉल

(B) डॉ. नार्मन ई. बोरलॉग

(C) डॉ. एम.एस. स्वामीनाथन

(D) डॉ. ई. डब्ल्यू. बरटन



182. एग्रोसन जी. एन. का प्रयोग किया जाता है ?

(A) बीजोपचार के लिये

(B) मृदा उपचार के लिये

(C) मृदा व बीज दोनों के उपचार के लिये

(D) उपर्युक्त में से किसी के लिए भी नहीं



183. राष्ट्रीय प्रसार सेवा शुरू हुई थी ?

(A) अक्टूबर 2, 1956

(B) अक्टूबर 2, 1953

(C) अक्टूबर 2, 1960

(D) अक्टूबर 2, 1950



184. विश्व खाद्य दिवस मनाया जाता है ?

(A) अक्टूबर 20

(B) अक्टूबर 30

(C) अक्टूबर 22

(D) अक्टूबर 16



185. किसान सूचना केन्द्र की दूरभाष संख्या क्या है ?

(A) 1151

(B) 1551

(C) 1155

(D) 1515



186. प्रसार-शिक्षा शब्द सर्वप्रथम कहाँ प्रयोग हुआ था ?

(A) भारत में

(B) जापान में

(C) यू.के. में

(D) चीन में



187. कृषि में योगदान के लिए किसे भारत रत्न प्राप्त हुआ है ?

(A) एम.एस. स्वामीनाथन

(B) सी. सुब्रमनियन

(C) आर. एस. परोदा

(D) आर. बी. सिंह



188. कोन ऑफ इक्सपिरिएन्स किसकी सोच है ?

(A) विल्सन गैलप

(B) जे. पी. लेगन

(C) इजर डेल

(D) ओ. पी. गौतम



189. अधिक अन्न उपजाओ अभियान शुरू हुआ था ?

(A) 1942-43

(B) 1947-48

(C) 1950-51

(D) 1953-54



190. जब कुल उत्पादन शून्य होता है तो ?

(A) सीमान्त उत्पादन अधिकतम होगा

(B) औसत और सीमान्त उत्पादन दोनों शून्य होंगे

(C) औसत उत्पादन अधिकतम होगा

(D) औसत उत्पादन शून्य होगा



191. जब सीमान्त उत्पादन बढ़ता है तो कुल उत्पादन ?

(A) बढ़ता है

(B) स्थिर दर से घटता है

(C) बढ़ती हुई दर से बढ़ता है

(D) घटती दर से बढ़ता है



192. इनमें से कौन सा प्रक्षेत्र - प्रबंधन (Farm Management) का साधन नहीं है ?

(A) प्रक्षेत्र नियोजन

(B) प्रक्षेत्र आय-व्यय विवरण

(C) उत्पादन एवं लागत फलन

(D) फार्म बही अभिलेखन



193. प्रक्षेत्र (Farm) पर एक महत्त्वपूर्ण अचल (Fixed Cost) है ?

(A) बीज व्यय

(B) भूमि किराया

(C) सिंचाई व्यय

(D) पशु-चारा व्यय



194. निम्न में से कौन 'अवसर लागत' (Opportunity Cost) से संदर्भित होती है ?

(A) पूँजी लागत

(B) वैकल्पिक लागत

(C) सामाजिक लागत

(D) नियत लागत



195. जनसंख्या का सिद्धान्त किसने प्रतिपादित किया ?

(A) एडम स्मिथ

(B) रिकार्डो

(C) मालथस

(D) मार्शल



196. विभिन्न फसलों का एक समय पर कृषि क्षेत्र का अनुपात दर्शाता है ?

(A) फसल प्रणाली

(B) फसल स्वरूप

(C) फसल सघनता

(D) फसल चक्र



197. अधिशेष विपणन (Marketable Surplus) है ?

(A) कुल उत्पादन- कुल परिवार आवश्यकता

(B) कुल उपभोग - सीमान्त उपभोग

(C) कुल लागत - सीमान्त लागत

(D) कुल उत्पादन - कुल लागत



198. सफेद गुलाब की प्रजाति कौन सी है ?

(A) अनुराग

(B) तुषार

(C) सुपरस्टार

(D) पूर्णिमा



199. सफेद गेरूई (White Rust) प्रभावित करती है ?

(A) गेहूँ को

(B) जौ को

(C) सरसों को

(D) तिल को



200. गेहूँ में पुष्प-गुच्छ का अपूर्ण विकास किसके कारण होता है ?

(A) बोरॉन की कमी से

(B) जिंक की कमी से

(C) लोहे की कमी से

(D) फॉस्फोरस की कमी से



201. अन्तर्राष्ट्रीय मक्का एवं गेहूँ विकास केन्द्र स्थित है ?

(A) पेरिस में

(B) टोक्यो में

(C) लन्दन में

(D) मेक्सिको में



202. DAPOG एक विधि है ?

(A) पादप प्रजनन की

(B) सीधी बुआई की

(C) रोपाई की

(D) पौध उगाने की



203. हार्वेस्ट इन्डेक्स शब्द दिया गया है ?

(A) डोनाल्ड द्वारा

(B) आरनन द्वारा

(C) वाटसन द्वारा

(D) जुगलर द्वारा



204. कौन सा पॉलीइम्ब्रियानिक फल है ?

(A) आम

(B) अमरूद

(C) अंगूर

(D) केला



205. निम्न में से मक्के में सिंचाई की सबसे क्रांतिक अवस्था है ?

(A) कल्ले बनते समय

(B) गाँठ बनते समय

(C) दुग्धावस्था

(D) डफ अवस्था



206. भारत में कृषि योग्य भूमि का अधिकांश भाग वर्षा श्रेणी के अन्तर्गत आता है ?

(A) 500-750 मिमी.

(B) 750-1150 मिमी.

(C) 1150-1450 मिमी.

(D) 300-500 मिमी



207. असिंचित क्षेत्रों के लिए गेहूँ की उपयुक्त प्रजाति है ?

(A) एच डी 2733

(B) एच यू डब्ल्यू 468

(C) पी बी डब्ल्यू 343

(D) सी 306



208. गेहूँ के प्लान्ट इडियोटाईप की अवधारणा किसने दी ?

(A) एम.एस. स्वामीनाथन

(B) सी. एम. डोनाल्ड

(C) एन. एस. रन्धावा

(D) आर. डी. असाना



209. 'आनुवंशिकी' (Genetics) शब्द को दिया ?

(A) लैमार्क ने

(B) बेटसन ने

(C) वोल्फ ने

(D) चार्ल्स डार्विन ने



210. स्ट्रोमा और ग्रेना पाये जाते हैं ?

(A) क्लोरोप्लास्ट में

(B) माइटोकॉन्ड्रिया में

(C) न्यूक्लियस में

(D) वैक्योल में



211. केन्द्रक भित्ति (Nuclear membrane) और माइटोकॉण्ड्रिया नहीं पाई जाती है ?

(A) जीवाणु कोशिका में

(B) शैवाल कोशिका में

(C) कवक कोशिका में

(D) लिचेन कोशिका में



212. केन्द्रक (Nucleus) के अतिरिक्त डी.एन.ए. पाया जाता है ?

(A) केवल माइटोकॉण्ड्रिया में

(B) केवल हरित लवकों में

(C) माइटोकॉण्ड्रिया और हरित लवक दोनों में

(D) कोशिका भित्ति में



213. परपरागित फसलों में अंतःप्रजनन बढ़ाता है ?

(A) समयुग्मजता

(B) विषयम युग्मजता

(C) समष्टि औसत

(D) बहुगुणिता



214. प्योर लाईन विधि प्रजनन के लिए होता है ?

(A) मक्का

(B) बाजरा

(C) सूर्यमुखी

(D) गेहूँ



215. "साइसर' शब्द ग्रीक शब्द से लिया गया है ?

(A) किरोस

(B) सिरोस

(C) चिरोस

(D) शिरोस



216. गेहूँ में 'पर्लिंग इन्डेक्स' ज्ञात करता है ?

(A) दाने की मुलायमता

(B) दाने की कठोरता

(C) दाने की परिपक्वता

(D) दाने की शुद्धता



217. 'थियोसिन्टे' पूर्वज माना जाता है ?

(A) धान का

(B) सरसों का

(C) मक्के का

(D) गेहूँ का



218. दो पंक्ति वाले जौ का वानस्पतिक नाम है ?

(A) हार्डियम वलगेयर

(B) हार्डियम डिस्टिकन

(C) हार्डियम इरेगुलर

(D) हार्डियम सेटाइवम



219. भारत में उगाई जाने वाली सबसे पुरानी तिलहनी फसल है?

(A) तिल

(B) नाइजर

(C) सरसों

(D) अलसी



220. शक्ति प्रजाति है ?

(A) मक्के की

(B) जौ की

(C) ज्वार की

(D) गेहूँ की



221. कौन सा धान के लिए लाभकारी तत्त्व है ?

(A) सोडियम

(B) सिलिकॉन

(C) वैनिडियम

(D) आयोडिन



222. निम्न में से किस उर्वरक का उत्पादन भारत में नहीं होता है ?

(A) यूरिया

(B) सिंगल सुपर फास्फेट

(C) जिंक सल्फेट

(D) म्यूरियेट ऑफ पोटाश



223. पौधों में पोषक तत्त्वों को अनिवार्यता की कसौटी का सिद्धान्त किसने प्रतिपादित किया है ?

(A) डी. आई. आरनन

(B) ई. ए. मिस्चरलिच

(C) थियोफ्रास्टस

(D) डी. ए. रसेल



224. कौन सा जीवाणु NO2, को NO3, में परिवर्तित करता है ?

(A) नाइट्रोसोमोनास

(B) नाइट्रोबैक्टर

(C) नाइट्रोस्पिरा

(D) नाइट्रोजेला



225. एनहाइड्रस अमोनिया में पाया जाता है ?

(A) 82% नत्रजन

(B) 70% नत्रजन

(C) 46% नत्रजन

(D) 20% नत्रजन



226. वी.ए.एम. किसका अवशोषण बढ़ाता है ?

(A) नत्रजन

(B) फॉस्फोरस

(C) लौह

(D) उपरोक्त सभी का



227. भारत में विकसित धान की प्रथम प्रजाति है ?

(A) जया

(B) जगन्नाथ

(C) बाला

(D) पंकज



228. कार्बनिक मृदा में भार के आधार पर कार्बनिक पदार्थ की मात्रा होती है ?

(A) > 20%

(B) > 15%

(C) > 10%

(D) > 5%



229. लवणीय मृदा का pH होता है ?

(A) <7.5

(B) < 8.5

(C) > 8.5

(D) > 10.0



230. मृदा का पौधों के सम्बन्ध में अध्ययन को कहते हैं ?

(A) पेडोलॉजी

(B) इडैफोलॉजी

(C) क्लाइमेटोलॉजी

(D) एग्रो-क्लाइमेटोलॉजी



231. कॉपर की कमी से होता है ?

(A) मक्के में 'सफेद आँख' बीमारी

(B) धान में 'खैरा' रोग

(C) बाजरा में 'इरगट' बीमारी

(D) जई में 'ग्रे स्पीक' बीमारी



232. मृदा क्ले कणों का आकार होता है ?

(A) 0.25 - 0.50 मिमी.

(B) 0.05 - 0.01 मिमी.

(C) 0.02 - 0.05 मिमी.

(D) < 0.002 मिमी.



233. निम्न में कौन सा खनिज सबसे अधिक प्रतिरोधी है ?

(A) मुस्कोवाईट

(B) क्वार्टज

(C) कैल्साइट

(D) डोलोमाइट



234. अम्लीय सल्फेट मृदायें पायी जाती हैं ?

(A) रेगिस्तानी क्षेत्रों में

(B) समुद्र के किनारे का क्षेत्र

(C) पहाड़ी क्षेत्रों में

(D) तराई क्षेत्रों में



235. इन्टीसाल (Entisol) मृदा का मुख्य गुण है ?

(A) अधिक कार्बनिक कार्बन

(B) अधिक लवण

(C) मृदा जल की कमी

(D) नव-निर्मित



236. मृदा का सीधा कटाव जिसमें विभिन्न सतह होती है जाना जाता है ?

(A) मृदा संस्तर

(B) मृदा उच्छेद

(C) आवरण प्रस्तर

(D) मूल द्रव्य



237. रेगिस्तानी टिड्डी का वैज्ञानिक नाम है ?

(A) लोकस्ट माइग्रटोरिया

(B) सिस्टोसेरा ग्रेगेरिया

(C) पतंगा सक्सीन्कटा

(D) कोरटाइसीट्स टर्मिनीफेरा



238. रोपैलोसिफम मेडिस एफिड प्रभावित करता है ?

(A) गेहूँ

(B) मक्का

(C) धान

(D) इनमें से कोई नहीं



239. धान का पुष्पगुच्छ होता है ?

(A) स्पाइकलेट

(B) केपीटुलम

(C) पैनिकल

(D) इयर



240. 'इमर' गेहूँ का वानस्पतिक नाम है ?

(A) ट्रिटिकम मोनोकोकस

(B) ट्रिटिकम डाइकोकम

(C) ट्रिटिकम एस्टिवम

(D) ट्रिटिकम ड्यूरम



241. आर.टी.एम.-35 प्रजाति है ?

(A) सरसों की

(B) तारामीरा की

(C) तोरिया की

(D) करन राई की



242. बेर की शीघ्र पकने वाली प्रजाति है ?

(A) उम्ब्रा

(B) जोगिया

(C) सेब

(D) एपल



243. आम की किस प्रजाति में 'स्पांजी' उत्तक पाए जाते हैं ?

(A) नीलम

(B) लंगड़ा

(C) अल्फान्सो

(D) आम्रपाली



244. केले में 'बन्ची टॉप' है एक ?

(A) जीवाणु जनित रोग

(B) कवक जनित रोग

(C) कीट रोग

(D) विषाणु जनित रोग



245. 'एपल' किस फल की प्रजाति है ?

(A) सेब

(B) अमरूद

(C) आम

(D) बेर



246. आलू की 'ब्लैक हर्ट' बीमारी किसकी कमी से होती है ?

(A) CO2

(B) O2

(C) जिंक

(D) नत्रजन



247. आम में फल-गिराव रोकने के लिए 2, 4-डी की संस्तुत सांद्रता है ?

(A) < 20 पी.पी.एम.

(B) > 20 पी.पी.एम.

(C) > 40 पी.पी.एम.

(D) > 50 पी.पी.एम.



248. 'गुलकन्द' एक मिश्रण है ?

(A) गुलाब की पत्तियों एवं चीनी का

(B) गुलाब के पेटल्स और चीनी का

(C) गुलाब की जड़ों एवं चीनी का

(D) गुलाब के तने और चीनी का



249. चुकन्दर में परागण किसके द्वारा होता है ?

(A) कीड़े

(B) चिड़ियाँ

(C) हवा

(D) जल



250. सब्जी जिसमें सबसे ज्यादा पानी होता है ?

(A) तरबूज

(B) कद्दू

(C) खीरा

(D) पेठा



251. 'रोज मिक्स' है ?

(A) उर्वरक

(B) मिठाई

(C) कीटनाशी

(D) कवकनाशी



252. अमरूद की सूखा रोग अवरोधी प्रजाति है ?

(A) इलाहाबाद सफेदा

(B) सरदार अमरूद

(C) रेड फ्लेस्ड

(D) एपल अमरूद



253. राजस्थान से चयनित बेर की प्रजाति उमरान किस राज्य में उगाई जाती है ?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) मध्य प्रदेश

(C) तमिलनाडु

(D) पंजाब



254. 'गार्डन फ्लावर' पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है ?

(A) वी. स्वरूप

(B) जे. एस. अरोरा

(C) के. एल. चड्डा

(D) बी. पी. पॉल



255. अखरोट का मूल स्थान है ?

(A) पश्चिमी हिमालय

(B) ट्रॉपिकल अमेरिका

(C) पश्चिमी चीन

(D) पश्चिमी परसिया



256. निम्न में से कौन एक सम्पर्कीय शाकनाशी है ?

(A) एनिलोफास

(B) ब्यूटाक्लोर

(C) 2,4 - डी

(D) पैराक्वाट



257. गेहूँ में चौड़ी पत्ती के खरपतवारों के नियंत्रण के लिए प्रयोग किए जाने वाला शाकनाशी है ?

(A) मेटसल्फ्यूरान

(B) आइसोप्रोटयूरान

(C) क्लोडिनाफॉप

(D) फेनॉक्साप्रॉप



258. गेहूँ का अवांछनीय खरपतवार कौन सा है ?

(A) चिनोपोडियम एल्बम

(B) फैलेरिस माइनर

(C) कानवालवुलस आरवेन्सिस

(D) एनागेलिस आरवेन्सिस



259. कौन सा कवकीय शाकनाशी है ?

(A) एनिलोफास

(B) सल्फोसल्फ्यूरान

(C) आइसोप्रोटयूरान

(D) डेवाईन



260. नियोचेटिना बुची किस खरपतवार का जैविक नियंत्रक है ?

(A) ओपन्सिया इनरमिस

(B) सालविनिया मोलेस्टा

(C) आइकोरनिया क्रसिप्स

(D) लैन्टेना कैमरा



261. कौन सा C4, खरपतवार है ?

(A) बथुआ

(B) गेहूँसा

(C) धान-घास-भारतीय

(D) साईं घास



262. खाद्य तिलहनों में किस खरपतवार के बीज की मिलावट की जाती है ?

(A) मेक्सिकन पॉपी

(B) जान्सन घास

(C) हिरन खुरी

(D) जिमसन



263. बुआई से पहले मिट्टी में मिलाकर प्रयोग किए जाने वाला शाकनाशी है ?

(A) फ्लूक्लोरोलीन

(B) आइसोप्रोटयूरान

(C) ब्यूटाक्लोर

(D) एनिलोफास



264. विधि प्रदर्शन (Method demonstration) की अवधारणा किसने दी है ?

(A) डेनियल बेनर

(B) एस. ए. नैप

(C) एम. एस. मेहता

(D) एम. एस. स्वामीनाथन



265. टी और वी प्रणाली सर्वप्रथम किस राज्य में शुरू हुई थी ?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) तमिलनाडु

(C) राजस्थान

(D) बिहार



266. निम्न में से किस फसल में प्रसारण के लिए शील्ड कलिकायन का प्रयोग किया जाता है ?

(A) पपीता

(B) अंगूर

(C) नीबू

(D) केला



267. निम्न में से किस फसल में प्रसारण के लिए पैच कलिकायन का प्रयोग किया जाता है ?

(A) केला

(B) पपीता

(C) लीची

(D) आम



268. निम्न में से किस फसल में प्रापिंग एक महत्वपूर्ण शस्य क्रिया है ?

(A) अमरूद

(B) केला

(C) पपीता

(D) आम



269. निम्न में से किस फसल में फलों का विरलीकरण करना महत्वपूर्ण क्रिया है ?

(A) अमरूद

(B) अंगूर

(C) आम

(D) पपीता



270. निम्न में से कौन समशीतोष्ण जलवायु का फल है ?

(A) आम

(B) अमरूद

(C) अंगूर

(D) अनन्नाश



271. निम्न में से कौन गुलदाउदी की प्रजाति बड़े फूल वाली है ?

(A) शरद माला

(B) सुहाग सिंगार

(C) चन्द्रमा

(D) शरद मुक्ता



272. गुलाब का व्यावसायिक प्रवर्धन होता है ?

(A) बीज द्वारा

(B) टिसू कल्चर द्वारा

(C) 'टी' या शील्ड कलिकायन द्वारा

(D) ग्राफ्टिंग द्वारा



273. आलू का खाए जाने वाला भाग है ?

(A) शल्क कंद

(B) धन कंद

(C) जड़

(D) कंद



274. निम्न में से आलू की कौन सी प्रजाति चिप्स के लिए उपयुक्त है ?

(A) कुफरी देवा

(B) कुफरी ज्योति

(C) कुफरी बहार

(D) कुफरी चिप सोना-1



275. निम्न में से कौन सा एक वर्षीय पौधा शरदऋतु में नहीं उगाया जाता है ?

(A) सालविया

(B) पिटूनिया

(C) कार्नफ्लावर

(D) सीलोसिया



276. निम्न में से कौन सा एक वर्षीय पौधा गर्मी ऋतु में उगाया जाता है ?

(A) डाहेलिया

(B) होलीहॉक

(C) कोचिया

(D) पैंजी



277. मिमूसोप्स इलिंगी (मौलश्री) के फूलों का रंग होता है ?

(A) पीला

(B) क्रीमी सफेद

(C) लाल

(D) गुलाबी



278. केसिया फिस्चुला के फूलों का रंग होता है ?

(A) लाल

(B) पीला

(C) सफेद

(D) गुलाबी



279. जस्टीसिया गेंडरूसा का व्यावसायिक प्रवर्धन किया जाता है ?

(A) बीज द्वारा

(B) कलम द्वारा

(C) बीज एवं कलम द्वारा

(D) इनमें से कोई नहीं



280. निम्न में से कौन सा तापक्रम फलों को पास्टुराइजेशन के लिए अधिक उपयुक्त है ?

(A) 90° - 199° सेंग्रे.

(B) 70° - 80° सेंग्रे.

(C) 50° - 60° सेंग्रे.

(D) 40° - 50° सेंग्रे.



281. सब्जियों के लिए डिब्बा बन्दी का माध्यम हो सकता है ?

(A) नमक

(B) शक्कर

(C) A तथा B दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं



282. निम्न में से कौन सा तापक्रम अधिक अम्लीय फलों को स्टरीलाइजेशन के लिए उपयुक्त होता है ?

(A) 70° सेंग्रे.

(B) 100° सेंग्रे.

(C) 90° सेंग्रे.

(D) 80° सेंग्रे.



283. निम्न में से कौन सा तापक्रम कम अम्लीय फलों को स्टरीलाइजेशन के लिए उपयुक्त होता है ?

(A) 105° - 110° सेंग्रे.

(B) 115° - 121° सेंग्रे.

(C) 121° - 130° सेंग्रे.

(D) इनमें से कोई नहीं



284. कृषि किसके उत्पादन एवं पालने को कहते हैं ?

(A) पशु एवं मुर्गीपालन

(B) पशु एवं मछलीपालन

(C) फसल उत्पादन एवं मृदा प्रबन्ध

(D) पशु एवं फसल उत्पादन



285. ज्यादातर फसलीय पौधों की अच्छी वृद्धि औसत तापक्रम पर होती है ?

(A) 15 - 30 डिग्री सेन्टीग्रेड

(B) 0 - 15 डिग्री सेन्टीग्रेड

(C) 5 - 20 डिग्री सेन्टीग्रेड

(D) 10 - 25 डिग्री सेन्टीग्रेड



286. अपरदन मुख्यतः प्रभावित होता है ?

(A) तापक्रम से

(B) प्रकाश से

(C) वर्षा से

(D) आपेक्षित आर्द्रता से



287. अम्लीय मृदाएं पाई जाती हैं ?

(A) शुष्क क्षेत्रों में

(B) अर्द्ध-शुष्क क्षेत्रों में

(C) अर्द्ध-नम क्षेत्रों में

(D) नमी वाले क्षेत्रों में



288. कृषि क्रियाएं जो कि बीज बुवाई से फसल कटाई तक की जाती है, कहलाती है ?

(A) प्रारंभिक भूपरिष्करण

(B) द्वितीय भूपरिष्करण

(C) कटाई उपरांत भूपरिष्करण

(D) न्यूनतम भूपरिष्करण



289. कौन सी फसल शुष्क क्षेत्रों के लिए उपयुक्त है ?

(A) सोयाबीन

(B) मूंगफली

(C) ग्वार

(D) अलसी



290. निम्न में से बैंगन की कौन सी प्रजाति के फल गोल होते हैं ?

(A) पूसा क्रांति

(B) अर्का सील

(C) अर्का नवनीत

(D) अर्का शिरीश



291. निम्न में से कौन सी फसल में अधिक और कम तापक्रम के कारण कम फलत होती है ?

(A) बैंगन

(B) टमाटर

(C) मिर्च

(D) भिण्डी



292. 'पंजाब छुहारा' एक प्रजाति है ?

(A) आम की

(B) अमरूद की

(C) टमाटर की

(D) केला की



293. 'वैशाली बधू' एक प्रजाति है ?

(A) प्याज की

(B) भिण्डी की

(C) लहसुन की

(D) मिर्च की



294. फूलगोभी की ब्राउनिंग बीमारी किसकी कमी से होती है ?

(A) बोरान

(B) मॉलीबडेनम

(C) कॉपर

(D) जिंक



295. किस फसल में शंक्वाकार जड़ें होती हैं ?

(A) शलजम

(B) शकर कंद

(C) कसावा

(D) गाजर



296. निम्न में किस फसल में प्रसारण के लिए विनियर रोपण का प्रयोग किया जाता है ?

(A) पपीता

(B) केला

(C) आम

(D) नीबू



297. आदर्श भूपरिष्करण दशा में, सूक्ष्म रन्धों व बड़े रन्धों के मध्य अनुपात होना चाहिए ?

(A) 2:1

(B) 1:1

(C) 1:2

(D) 3:2



298. चावल में "खैरा" बीमारी किस तत्व की कमी से होती है ?

(A) आइरन

(B) मैंगनीज

(C) बोरोन

(D) जिंक



299. सभी पौधों के लिए कितने पोषक तत्व अति आवश्यक होते हैं ?

(A) 9

(B) 12

(C) 16

(D) 20



300. गेहूँ की फसल में सिंचाई की सबसे उचित क्रांतिक अवस्था है ?

(A) शिखर जड़ों के निकलने की अवस्था

(B) कल्ले फूटने की अवस्था

(C) बाली आने की अवस्था

(D) दूध पड़ने की अवस्था



301. "टिक्का" बीमारी किस फसल से सम्बन्धित है ?

(A) गन्ना

(B) मूंगफली

(C) कपास

(D) मूंग



302. जीवन चक्र के आधार पर, अरहर की फसल है ?

(A) एक वर्षीय

(B) द्विवर्षीय

(C) बहु वर्षीय

(D) इनमें से कोई नहीं



303. गन्ना निम्न में से किस परिवार से सम्बन्धित है ?

(A) क्रुसीफेरी

(B) सोलेनेसी

(C) टिलिएसी

(D) ग्रेमिनी



304. "गौरव" किस्म निम्न में से किस फसल की है ?

(A) अरहर

(B) सोयाबीन

(C) चना

(D) मूंग



305. दलहनों में नाइट्रोजन स्थापित करने वाले जीवाणु पाए जाते हैं ?

(A) पत्तियों पर

(B) जड़ों पर

(C) तनों पर

(D) पूरे पौधे पर



306. जल उपयोग दक्षता निम्न में से किस सिंचाई पद्धति में सर्वाधिक होती है ?

(A) क्यारी विधि

(B) सीमांत पट्टी विधि

(C) बौछारी विधि

(D) बूंद या टपक विधि



307. फसलों में अन्तःशस्य क्रियाएं बढ़ाती हैं ?

(A) जल निकास दक्षता

(B) जल अवशोषण

(C) जल उपयोग दक्षता

(D) वाष्पन-वाष्पोत्सर्जन



308. लवणीय पानी की दशा में, सबसे उपयुक्त सिंचाई विधि है ?

(A) बूंद या टपक विधि

(B) कूड विधि

(C) बाढ़कृत विधि

(D) बौछारी विधि



309. प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष, भूमि पर पानी का मुख्य स्त्रोत है ?

(A) नहर

(B) ट्यूब वेल

(C) वर्षा

(D) तालाब



310. 2-4-डी का सुरक्षित उपयोग निम्न में से किस फसल में किया जाता है ?

(A) कपास

(B) लोबिया

(C) गेहूँ

(D) सोयाबीन



311. खरपतवार बीज, जो कि सरसों के बीज जैसे होते हैं ?

(A) सत्यानाशी

(B) बथुआ

(C) अमरबेल

(D) हिरणखुरी



312. छोटे थन वाले पशु का दूध निकालने के लिए कौन सी विधि उपयुक्त है ?

(A) पूर्णहस्त विधि

(B) नकलिंग विधि

(C) मशीन द्वारा

(D) अंगूठे व उंगलियों द्वारा



313. गाय के दूध निकालने की क्रिया कितने समय में पूर्ण हो जानी चाहिए ?

(A) 5 - 7 मिनट

(B) 13 - 15 मिनट

(C) 5 मिनट

(D) 9 - 11 मिनट



314. गाय का शुष्क काल कम से कम कितना होना चाहिये ?

(A) 40 दिन

(B) 60 दिन

(C) 80 दिन

(D) 100 दिन



315. निम्न में से कौन सा कारक दूध की मात्रा एवं गुणों पर प्रभाव नहीं डालता है ?

(A) पैतृक कारक

(B) पशु की नस्ल

(C) पशु की आयु

(D) पशु का रंग



316. वसा की सबसे अधिक मात्रा किस दूध में पायी जाती है ?

(A) फोर मिल्क

(B) मिडिल मिल्क

(C) स्ट्रिप मिल्क

(D) फर्स्ट मिल्क



317. अधिक दूध देने वाली गाय का दोहन किया जाये ?

(A) एक बार

(B) दो बार

(C) तीन बार

(D) चार बार



318. गाय के ताजे दूध का पी.एच. मान होता है ?

(A) 6.5 - 6.7

(B) 6.7 6.9

(C) 6.9 - 7.1

(D) 7.1 - 7.3



319. एक लीटर भैंस के दूध का भार होगा ?

(A) 930 ग्राम

(B) 980 ग्राम

(C) 1030 ग्राम

(D) 1080 ग्राम



320. ब्यूटाइरोमीटर का प्रयोग जाँच के लिए किया जाता है ?

(A) प्रोटीन

(B) लैक्टोज

(C) केसीन

(D) वसा



321. दुग्ध शर्करा कहते हैं ?

(A) ग्लूकोज़ को

(B) लैक्टोज़ को

(C) फ्रक्टोज़ को

(D) सुक्रोज़ को



322. गाय के घी में कितने प्रतिशत नमी होती है ?

(A) 0.2

(B) 1.2

(C) 11.2

(D) 22.2



323. खुर एवं मुंहपका बीमारी फैलती है ?

(A) संक्रमित राशन द्वारा

(B) हवा द्वारा

(C) पक्षियों द्वारा

(D) उपरोक्त सभी द्वारा



324. मक्का में कितना सम्पूर्ण पाच्य तत्व पाया जाता है ?

(A) 71%

(B) 80%

(C) 92%

(D) इनमें से कोई नहीं



325. कुक्कुट की कौन सी नस्ल मध्यप्रदेश से उद्गमित है ?

(A) कड़कनाथ

(B) नेकड नेक

(C) घागस

(D) डेंकी



326. सेक के दौरान अन्डों में भ्रूण ज्ञात के लिए पहला टेस्ट कितने दिन बाद करते हैं ?

(A) 01

(B) 04

(C) 07

(D) इनमें से कोई नहीं



327. भारतीय मानकों के अनुसार, गेहूँ चोकर में कच्ची प्रोटीन होती है ?

(A) 5%

(B) 8%

(C) 13%

(D) 15%



328. एक चूजे के लिए पहले सप्ताह में ब्रूडर में कितना स्थान आवश्यक है ?

(A) 40 वर्ग सेमी.

(B) 65 वर्ग सेमी.

(C) 80 वर्ग सेमी.

(D) 100 वर्ग सेमी



329. कौन सी बीमारी गौधन प्लेग के रूप में भी जानी जाती है ?

(A) एन्थ्रेक्स

(B) खुर एवं मुंह पका

(C) रिन्डरपेस्ट

(D) इनमें से कोई नहीं



330. नमकीन मक्खन में वसा प्रतिशत होती है ?

(A) 62

(B) 76

(C) 80

(D) 94



331. मुर्गियों की कौन सी नस्ल भारतीय खेल की वास्तविक नस्ल के रूप में जानी जाती है ?

(A) बुसरा

(B) असील

(C) पंजाब ब्राउन

(D) कड़कनाथ



332. गलघोंटू बीमारी फैलती है ?

(A) जीवाणु द्वारा

(B) विषाणु द्वारा

(C) प्रोटोजोआ द्वारा

(D) इनमें से कोई नहीं



333. घासों को सुखाने की कौन सी विधि सर्वोत्तम मानी जाती है ?

(A) तिपाई विधि

(B) फार्म घेरा विधि

(C) भूमि विधि

(D) इनमें से कोई नहीं



334. मुर्गी के अण्डों के लिए पहले 18 दिन तक इन्क्युबेटर में कितनी प्रतिशत आपेक्षित आर्द्रता आवश्यक है ?

(A) 50

(B) 60

(C) 70

(D) 80



335. कौन सा जानवर मुख्यतया एन्थ्रेक्स बीमारी से प्रभावित होता है ?

(A) भेड़

(B) गौंधन

(C) A तथा B दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं



336. 50 ग्राम वजन के एक अण्डे में कितनी कच्ची प्रोटीन होगी ?

(A) 4%

(B) 6.5%

(C) 9.5%

(D) 10.25%



337. गोधन में इनसीजर दाँतों का स्थान होता है ?

(A) नीचे के जबड़े पर

(B) ऊपरी जबड़े पर

(C) दोनों जबड़ों पर

(D) इनमें से कोई नहीं



338. साइलेज बनाने के लिए कौन सी फसल सबसे उपयुक्त मानी जाती है ?

(A) ज्वार

(B) बरसीम

(C) मक्का

(D) इनमें से कोई नहीं



339. खाने की मलाई में दूध वसा होती है ?

(A) 20 - 25 %

(B) 30 - 40 %

(C) 65-68 %

(D) इनमें से कोई नहीं



340. अण्डा देने वाली मुर्गी के राशन में कच्ची प्रोटीन की आवश्यकता होती है ?

(A) 12 %

(B) 14 %

(C) 18 %

(D) 22 %



341. कौन सी मुर्गी को बढ़िया सीटर के रूप में जानते हैं ?

(A) हल्की नस्ल

(B) भारी नस्ल

(C) A तथा B दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं



342. भारतीय गोधन के सींगों पर पहला छल्ला बनने की आयु है ?

(A) 1 वर्ष

(B) 2 वर्ष

(C) 3 वर्ष

(D) 4 वर्ष



343. कोकसीडायोसिस बीमारी का कारक जीव है ?

(A) जीवाणु

(B) विषाणु

(C) प्रोटोजोआ

(D) इनमें से कोई नहीं



344. चीज बनाने के लिए मुख्यतः दूध को कोगुलेट करते हैं ?

(A) गर्म कर के

(B) अम्ल द्वारा

(C) किण्वक द्वारा

(D) सभी के द्वारा



345. निम्न में से कौन सा नर हार्मोन जाना जाता है ?

(A) टेस्टोस्टेरोन

(B) प्रोजेस्ट्रान

(C) ईस्ट्रोजन

(D) आक्सीटोसिन



346. सामान्य भैंस की श्वसनगति होती है ?

(A) 10-15 प्रति मिनट

(B) 15-20 प्रति मिनट

(C) 20-25 प्रति मिनट

(D) 25-30 प्रति मिनट



347. गाय का औसत गर्भाकाल होता है ?

(A) 261 दिन

(B) 281 दिन

(C) 301 दिन

(D) 321 दिन



348. भेड़ की त्रिकाजी नस्ल है ?

(A) मारवाड़ी

(B) नीलगिरि

(C) सोनाढ़ी

(D) चोकला



349. भारतीय बकरी की नस्लों में किस नस्ल की बकरी का आकार सबसे बड़ा होता है ?

(A) जमुनापारी

(B) बरबरी

(C) गद्दी

(D) बीटल



350. कृत्रिम गर्भाधान विधि से एक साँड के वीर्य से एक वर्ष में कितनी गायें गर्भित की जा सकती हैं ?

(A) 100

(B) 1000

(C) 10000

(D) 100000



351. निम्न में से कौन सी गाय की संकर नस्ल है ?

(A) आयरशायर

(B) होल्सटीन-फ्रीजियन

(C) करन-स्वीस

(D) जर्सी



352. संकर नस्ल की बछड़ीयों में वयस्कता की औसत आयु होती है ?

(A) 12 माह

(B) 18 माह

(C) 24 माह

(D) 30 माह



353. बछड़ों की श्रृंगकलिका (Horn Bud) को निकालने का कार्य किस आयु में करना चाहिये ?

(A) 4 - 10 दिन

(B) 20 - 26 दिन

(C) 32 - 42 दिन

(D) 56 - 62 दिन



354. फ्लेवर सेवर" किसकी उन्नत किस्म है ?

(A) आलू

(B) टमाटर

(C) बैंगन

(D) धान



355. C2H2 सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में कृषि का योगदान है ?

(A) CO

(B) CH4

(C) N2

(D) C2H2



356. राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना (NAIS) कब प्रारम्भ हुई ?

(A) 1999-2000

(B) 2002-03

(C) 2003-04

(D) 2001-02



357. कपास के"लीफ कर्ल वायरस" रोग का रोग वाहक है ?

(A) सफेद मक्खी

(B) एफिड

(C) लीफ हॉपर

(D) जैसिड



358. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के प्रथम महानिदेशक थे ?

(A) डॉ. आर. एस. परौदा

(B) डॉ. एम. एस. स्वामीनाथन

(C) डी. बी. पी. पॉल

(D) डॉ. बी. विश्वनाथ



359. खाद्य पदार्थों के डिब्बों पर बना ब्राऊन बॉक्स डोट दर्शाता है ?

(A) अण्डों के उत्पाद को

(B) जैविक जनित उत्पाद को

(C) माँस एवं पशु जनित उत्पाद को

(D) शुद्ध शाकाहारी उत्पाद को



360. मृदा गण (Soil Order)"वर्टीसोल"का सम्बन्ध है ?

(A) लाल मिट्टी से

(B) काली मिट्टी से

(C) एलुवियम मिट्टी से

(D) लेटेराइट मिट्टी से



361. किस प्रदेश में सर्वाधिक फल उत्पादन क्षेत्रफल है ?

(A) गुजरात

(B) उत्तर प्रदेश

(C) मध्य प्रदेश

(D) महाराष्ट्र



362. गुडनेस ऑफ फिट (Goodness of fit) के लिये कौन सा सांख्यिकीय परीक्षण उपयुक्त है ?

(A) Z - परीक्षण

(B) F - परीक्षण

(C) t - परीक्षण

(D) काई स्क्वायर टेस्ट



363. कृषि उत्पादों के लिये 'द कार्टीजना क्योटो प्रोटोकॉल' किस वर्ष में आया ?

(A) 2004

(B) 2003

(C) 2005

(D) 1998



364. कृषि प्रसंस्करण उत्पाद (Agricultural Processed Products) के निर्यात से कौन सी संस्था जुड़ी हुई है ?

(A) APARI

(B) NABARD

(C) CACP

(D) APEDA



365. दलहनी फसलों में किस उर्वरक को बेसल डोज़ के रूप में डालना चाहिये ?

(A) सिंगल सुपर फॉस्फेट

(B) यूरिया

(C) डी.ए.पी.

(D) केन खाद



366. किस फसल में हेच एण्ड स्लेक पाथवे पाया जाता है ?

(A) मक्का

(B) गेहूँ

(C) धान

(D) सोयाबीन



367. गेहूँ में मुख्य हाइब्रिडाइजेशन विधि कौन सी है ?

(A) हॉट वाटर डिप

(B) ओपन स्टिगमा

(C) फ्लोरल डिप

(D) गोगो विधि



368. धान फसलों में पाई जाने वाली ग्रेन स्टार्च बनी होती ?

(A) एमाइलोपेक्टिन से

(B) एमाईलोज से

(C) A तथा B दोनों

(D) गेलेक्टोज से



369. क्षारीय (Alkali) मृदाओं को सुधारने हेतु मुख्यतः प्रयुक्त किया जाने वाले मृदा सुधारक है ?

(A) चूना

(B) प्रेस मड

(C) जिप्सम

(D) पायराइट



370. किस राजनीतिक व्यक्ति को नॉरमान ई. बोरलॉग पुरस्कार मिला ?

(A) जे. एल. नेहरू

(B) लाल बहादुर शास्त्री

(C) सी. सुब्रमणियम

(D) शरद पवार



371. गेहूँ का छितरा कंड (Loose smut) रोग है ?

(A) मृदा जनित

(B) जल जनित

(C) बीज जनित

(D) वायुजनित



372. IVLP का पूरा नाम है ?

(A) इन्स्टीट्यूट विलेज लिंकेज प्रोजेक्ट

(B) इन्टीग्रेटेड विलेज लिंकेज प्रोजेक्ट

(C) इंडियन विलेज लिंकेज प्रोग्राम

(D) इन्स्टीट्यूट विलेज लिंकेज प्रोग्राम



373. नींबू का सिद्स केकर (Citrus Canker) रोग किसके द्वारा होता है ?

(A) बैक्टीरिया

(B) कवक

(C) निमेटोड

(D) शैवाल



374. किस पोषक तत्व की कमी से एक्जेन्धिमा (Exhanthima) रोग होता है ?

(A) Mn

(B) Zn

(C) Fe

(D) Cu



375. माइक्रोक्रेडिट के लिये किसको अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार दिया गया ?

(A) मोहम्मद युनूस

(B) एन. ई. बोरलॉग

(C) वी. एस. नायपॉल

(D) इनमें से कोई नहीं



376. निम्न में से कौन सा मोनो सेकेराइड नहीं है ?

(A) लेक्टोज़

(B) गेलेक्टोज़

(C) ग्लूकोज़

(D) रिबुलोज़



377. पी. एच. मान 6.7 पर फॉस्फोरस के किस रूप की सबसे अधिक उपलब्धता होगी ?

(A) H2PO4

(B) HPO4

(C) PO4

(D) इनमें से कोई नहीं



378. कन्जर्वेशन टिलेज में किसकी बचत होती है ?

(A) नमी

(B) मृदा

(C) समय

(D) सभी की



379. किसके द्वारा OBA रक्त समूहों का नियंत्रण होता है ?

(A) स्यूडो एलील

(B) प्रभावी एलील

(C) अप्रभावी एलील

(D) मल्टिपल एलील



380. किस मृदा की पारगम्यता (Permeability) कम होती है ?

(A) क्षरीय मृदा

(B) लवणीय

(C) अम्लीय

(D) इनमें से कोई नहीं



381. कृषि सकल घरेलू उत्पाद में पशुपालन का कितना हिस्सा है ?

(A) 17 प्रतिशत

(B) 27 प्रतिशत

(C) 37 प्रतिशत

(D) 47 प्रतिशत



382. फॉस्फोरस घोलक जीवाणु को कहते हैं ?

(A) वैग

(B) एजोटोबेक्टर

(C) क्लॉस्ट्रिडियम

(D) PSB



383. निम्न में से कौन सा एमिनो एसिड धनात्मक रूप से आवेशित (Positively Charged) है ?

(A) एस्पार्टेट

(B) लाइसीन

(C) मिथियोनिन

(D) ग्लाइसीन



384. मक्का में प्रकाश संश्लेषण के दौरान बनने वाला प्रथम उत्पाद है ?

(A) आक्सेलिक अम्ल

(B) मेलिक अम्ल

(C) फॉस्फोग्लिसरिक अम्ल

(D) एस्पार्टिक अम्ल



385. निम्न में से कौन सा जीवाणु नेचुरल जेनेटिक इंजीनियर है ?

(A) जेन्थोमोनास सिट्राई

(B) एग्रोबेक्टीरियम ट्यूमिफेसिएन्स

(C) एजोटोबेक्टर

(D) क्लोस्ट्रीडियम



386. जाइलम के द्वारा जल एवं पोषक तत्वों का स्थानांतरण किस कारण होता है ?

(A) द्वार कोशिका

(B) वाष्पोत्सर्जन खिंचाव

(C) बंडल शीथ सेल्स

(D) सक्शन



387. क्लोरोपायरीफॉस कीटनाशक का सम्बन्ध किस समूह से है ?

(A) क्लोरीनेटेड हाइड्रोकार्बन्स

(B) ऑर्गेनोफॉस्फेट्स

(C) कार्बामेट्स

(D) सिन्थेटिक पाइरेथ्रोइड



388. किस कारण से धान की खेती सबमर्ड कंडीशन (Submerged Condition) में की जा सकती है ?

(A) गहरी जड़ों के कारण

(B) हाइड्रोपोनिक्स प्रकृति के कारण

(C) ऑक्सीजन का तने से जड़ में संचार के कारण

(D) इनमें से कोई नहीं



389. CO2 की अपेक्षा CH4 (मीथेन) गैस का ग्लोबल वार्मिंग पोटेन्शियल कितने गुणा अधिक है ?

(A) 1

(B) 21

(C) 310

(D) 4000



390. निम्न में से कौन सा एक पोल्ट्री खाद्य का मुख्य अवयव है ?

(A) ज्वार

(B) मक्का

(C) गेहूँ

(D) धान



391. राष्ट्रीय मत्स्य आनुवंशिकी संसाधन ब्यूरो (NBFGR) स्थित है ?

(A) कोचीन में

(B) चेन्नई में

(C) लखनऊ में

(D) मुम्बई में



392. कृषि प्रणाली (Farming System) के अंतर्गत शामिल है ?

(A) जैविक खेती

(B) फसल प्रणाली

(C) फसल चक्र

(D) सभी कृषि क्रियाएं



393. सर्वाधिक सिंचित क्षेत्रफल किस फसल के अन्तर्गत है ?

(A) गेहूँ

(B) धान

(C) मक्का

(D) ज्वार



394. कपास का सम्बन्ध किस कुल से है ?

(A) सोलेनेसी

(B) ग्रेमिनी

(C) क्रूसीफेरी

(D) मालवेसी



395. भारत के दुग्ध उत्पादन में तीन गुणा बढ़ोतरी का मुख्य कारण है ?

(A) ऑपरेशन येलो

(B) ऑपरेशन मिल्क

(C) ऑपरेशन फ्लड

(D) ऑपरेशन कुरियन



396. सम्पूर्ण भारत में गेहूँ की ट्रिटिकम एस्टीवम प्रजाति उगाई जाती है तथा अन्य मुख्य प्रजाति है ?

(A) ट्रिटिकम डाइकोकम

(B) ट्रिटिकम ड्यूरम

(C) ट्रिटिकम स्पेल्टा

(D) ट्रिटिकम स्फेरोकोकम



397. प्रजनक बीज की संतति (Progeny) है ?

(A) न्यूक्लियस बीज

(B) पंजीकृत बीज

(C) प्रमाणित बीज

(D) आधार बीज



398. बोर्डेक्स (Bordeaux) मिश्रण क्या है ?

(A) शाकनाशी

(B) कवकनाशी

(C) कीटनाशी

(D) पीड़कनाशी



399. वातावरण के किस मण्डल (Sphere) में वर्षा, पाले, तथा कोहरे की क्रियाएं होती हैं ?

(A) स्ट्रेटोस्फीयर

(B) मीजोस्फीयर

(C) ओज़ोन मण्डल

(D) क्षोभमण्डल



400. निम्न में से कौन सा जटिल उर्वरक है ?

(A) SSP

(B) CAN

(C) यूरिया

(D) DAP



401. निम्न में से कौन सा एक जैव नियंत्रक कारक नहीं है ?

(A) ट्राइकोडर्मा

(B) बैसिलस थूरिनजिएन्सिस

(C) स्यूडोमोनास फ्लोरोसेन्स

(D) जैन्थोमोनास



402. निम्न में से नत्रजन स्थरीकरण (N. fixation) के लिये आवश्यक तत्व है ?

(A) Mo

(B) Zn

(C) Cu

(D) Fe



403. ट्रिप्टोफेन के जैव संश्लेषण के लिये आवश्यक तत्व है ?

(A) Cu

(B) Zn

(C) B

(D) Fe



404. किस मृदा का 15 से अधिक ई.एस.पी. (ESP > 15) मान होता है ?

(A) लवणीय

(B) लवणीय - क्षारीय

(C) क्षारीय

(D) इनमें से कोई नहीं



405. निम्न में से कौन सा यंत्र (implement) मृदा को पलटने के काम आता है ?

(A) हल

(B) एम.बी. पलो

(C) कल्टीवेटर

(D) इनमें से कोई नहीं



406. प्रकाश संश्लेषण क्रिया के दौरान C3, पौधों में co2, को कौन ग्रहण करता है ?

(A) रूबिस्को

(B) ऑजेलिक एसिटिक एसिड

(C) पेप कार्बोक्सीलेज़

(D) पाइरूवेट



407. यदि किसान के पास गेहूँ की फसल को सिंचाई करने के लिये एक सिंचाई उपलब्ध हो तो कौन सी अवस्था में करनी चाहिये ?

(A) CRI

(B) कल्ले फुटाव

(C) डफ अवस्था

(D) अंकुरण के बाद



408. रोग के किसी विशेष क्षेत्र या देश तक सीमित रहने को क्या कहते हैं ?

(A) एपीडेमिक

(B) एन्डेमिक

(C) पेन्डेमिक

(D) स्पोरेडिक



409. निम्न में से कौन सा पादप वृद्धि नियामक (Regulator) एन्टी-जिब्रेलिन की क्रिया रखता है ?

(A) इथाइलीन

(B) साइटोकाइनिन

(C) ऑक्सिन

(D) ABA



410. फोर्मेलिन (Formalin) किसके उपचार में उपयोगी है ?

(A) बीजोपचार

(B) मृदा उपचार

(C) स्टेरिलाइजेशन

(D) उपरोक्त सभी



411. किस के द्वारा पौधों में गाल निर्माण (Gall Formation) होता है ?

(A) कीटों के द्वारा

(B) रोगों के द्वारा

(C) संक्रमण के द्वारा

(D) परजीवियों द्वारा



412. गेहूँ की कटाई के समय सरकार द्वारा घोषित मूल्य क्या कहलाता है ?

(A) न्यूनतम समर्थन मूल्य

(B) प्रॉक्यूरमेंट प्राइस

(C) लेवी शून्य

(D) स्टेच्यूटरी प्राइस



413. सामान्यतया फ्लोएम द्वारा अवशोषित होता है ?

(A) NH3

(B) NO2

(C) NO3-2

(D) NO



414. एन्डो-साइटोकाइनिन किसका डेरिवेटिव है ?

(A) एडिनिन/प्यूरीन

(B) पाइरीमिडीन

(C) ट्रिप्टोफेन

(D) प्यूरीन एवं पाइरीमिडिन



415. इन्टरनेशनल इन्स्टीट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल एग्रीकल्चर (CITA) कहाँ पर स्थित है ?

(A) नाइजीरिया

(B) जापान

(C) सीरिया

(D) भारत



416. निम्न में से कौन सी एक बकरी की नस्ल है ?

(A) लोही

(B) सूरी

(C) सूरती

(D) नागौरी



417. विटामिन 'A' का प्रचुरतम स्त्रोत है ?

(A) गाजर

(B) टरनिप

(C) पालक

(D) मूली



418. विश्व में भेड़ की किस नस्ल से महीनतम ऊन प्राप्त की जाती है ?

(A) गद्दी

(B) चोकला

(C) बीकानेरी

(D) मेरिनो



419. निम्न में से किस फल वृक्ष में लेयरिंग विधि से प्रवर्धन किया जाता है ?

(A) आम

(B) नींबू

(C) संतरा

(D) केला



420. भेड़ में गर्भकाल लगभग कितने दिन का होता है ?

(A) 147

(B) 165

(C) 250

(D) 300



421. आम की संकर किस्म 'रत्ना' किसके संकरण से तैयार की गई है ?

(A) नीलम x दशहरी

(B) नीलम x अल्फांजो

(C) दशहरी x अल्फांजो

(D) दशहरी x नीलम



422. पृथ्वी का सबसे बड़ा जीवित प्राणी कौन सा है ?

(A) शेर

(B) भैंस

(C) ब्लू व्हेल

(D) हाथी



423. निम्नलिखित पौधों में से किन पादपों की जल उपयोग दक्षता (WUE) सर्वाधिक होती है ?

(A) C3

(B) कैम (CAM)

(C) C4

(D) इनमें से कोई नहीं



424. भारत में ट्रेक्टर उत्पादन की प्रथम स्थापित कम्पनी कौन सी है ?

(A) हिन्दुस्तान मशीन टूल्स

(B) हिन्दुस्तान

(C) आयर

(D) आयशर



425. समसूत्री विभाजन की सबसे लम्बी प्रावस्था है ?

(A) प्रोफेज़

(B) टीलोफेज़

(C) मेटाफेज़

(D) एनाफेज़



426. असंतृप्त वसीय अम्लों (Unsaturated fatty acids) को किस नम्बर से ज्ञात किया जाता है ?

(A) आयोडीन नम्बर

(B) सेपोनिफिकेशन नम्बर

(C) उपरोक्त दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं



427. विश्व में प्रति व्यक्ति मछली उपभोग किस देश में सर्वाधिक है ?

(A) सं. रा. अमेरिका

(B) जापान

(C) भारत

(D) रूस



428. DNA एवं RNA में कौनसी शर्करा पाई जाती है ?

(A) डिऑक्सीराइबोज़ एवं राइबोज़

(B) ग्लूकोज़ एवं मेनोज़

(C) ग्लूकोज़ एवं माल्टोज़

(D) लैक्टोज़ एवं सुक्रोज़



429. सर्वाधिक K-स्थरीकरण (K-fixation) क्षमता किसकी है ?

(A) इलाइट

(B) क्लोराइट

(C) माइका

(D) वर्मीकुलाइट



430. अधिक डिग्री के साथ स्ट्रैस मिटिगेट (Mitigate) करने की सहनशीलता कहलाती है ?

(A) सूखा प्रतिरोधिता

(B) सूखा सहनशीलता

(C) ड्राउट अवोइडेन्स

(D) ड्राउट एस्केपिंग



431. भारत में सर्वाधिक मत्स्य उत्पादक राज्य है ?

(A) गुजरात

(B) पश्चिम बंगाल

(C) उत्तर प्रदेश

(D) महाराष्ट्र



432. किस हल से वी. आकार की कुंड बनती है ?

(A) रिज़ प्लो

(B) मोल्ड बोर्ड प्लो

(C) डिस्क प्लो

(D) देशी हल



433. भारतीय अर्थव्यवस्था किस प्रकार की है ?

(A) पूंजीवादी

(B) मिश्रित

(C) समाजवादी

(D) इनमें से कोई नहीं



434. तीव्र गति से बढ़ने वाला पेड़ है ?

(A) बरगद

(B) केसिया

(C) युकेलिप्टस

(D) नीम



435. निम्न में से कौन सी विधि नई तकनीक की उपयोगिता दर्शाती है ?

(A) ऑब्जरवेशन प्लॉट

(B) क्षेत्र प्रदर्शन

(C) विधि प्रदर्शन

(D) परिणाम प्रदर्शन



436. बैंकों द्वारा किसानों को दिया जाने वाला अल्पकालीन ऋण किस अन्य नाम से भी जाना जाता है ?

(A) क्रॉप लोन

(B) सॉफ्ट लोन

(C) हार्ड लोन

(D) टर्म लोन



437. कौन सा उर्वरक तत्व भूमि में डालने के तुरन्त बाद स्थरित (Fixed) हो जाता है ?

(A) फॉस्फोरस

(B) पोटैशियम

(C) नत्रजन

(D) कैल्शियम



438. निम्न में से कौन सा वृक्ष बहुउद्देशीय है ?

(A) गिल्सरिडिया स्पीशीज़

(B) यूकेलिप्टस

(C) केशिया सामिया

(D) एल्बिजिया लिबेक



439. एग्री-सिल्वी-पेस्टोरल सिस्टम के अवयव हैं ?

(A) फसल + वृक्ष

(B) फसल + पशु

(C) फसल + वृक्ष + चारागाह + पशु

(D) इनमें से कोई नहीं



440. वायुमण्डल की ओज़ोन परत किसका अवशोषण करती है ?

(A) अल्ट्रा वायोलेट किरणों का

(B) इन्फ्रा रेड किरणों का

(C) कुल सूर्य किरणों का

(D) उपरोक्त सभी का



441. भूमि की सतह से 2 मीटर ऊँचाई पर वृक्षों को काटने की कला कहलाती है ?

(A) ब्रेसिंग

(B) पोलार्डिंग

(C) हेजिंग

(D) ब्रूसिंग



442. परम्परागत नियमों जोकि समाज द्वारा मान्य होते हैं, कहलाते हैं ?

(A) बीलिफ (Belief)

(B) रिच्वल्स् (Rituals)

(C) फॉकवेज़ (Folkways)

(D) रीतिरिवाज (Customs)



443. निम्न में से कौन सी एक मछली नहीं है ?

(A) सिल्वर फिश

(B) मिल्क फिश

(C) डॉग फिश

(D) बॉम्बे डक



444. गेहूँ के सुरक्षित भण्डारण के लिये दानों में नमी की मात्रा होनी चाहिये ?

(A) 2 - 5 प्रतिशत

(B) 5 - 10 प्रतिशत

(C) 10 - 12 प्रतिशत

(D) 14 - 16 प्रतिशत



445. सेन्ट्रीफ्यूगल पम्प के सक्शन हेड की प्रैक्टिकल लिमिट है ?

(A) 10 मीटर

(B) 2 मीटर

(C) 5 मीटर

(D) 7 मीटर



446. अधिकांश फल किस गुण के होते हैं ?

(A) क्षारीय

(B) अम्लीय

(C) उदासीन

(D) इनमें से कोई नहीं



447. एरोइंग (Arrowing) किसमें होती है ?

(A) धान

(B) गन्ना

(C) चना

(D) गेहूँ



448. गेहूँ की कौन सी स्पीशीज़ सीमित सिंचाई में उगाई जा सकती है ?

(A) ट्रिटिकम एस्टीवम

(B) ट्रिटिकम ड्यूरम

(C) ट्रिटिकम वल्गेयर

(D) ट्रिटिकम डाइकोकम



449. अंगूर में फलों के गिरने (Fruit drops) को रोकने के लिये कौन सा रसायन उपयुक्त है ?

(A) GA3 (50 पी.पी.एम.)

(B) NAA (50 पी.पी.एम.)

(C) NAA (20 पी.पी.एम.)

(D) इनमें से कोई नहीं



450. कैस्पेरियन पट्टी (Casparian Strip) किस में उपस्थित होती है ?

(A) कोरटेक्स

(B) एपीडर्मिस

(C) एन्डोडर्मिस

(D) मूल रोम



451. मृदा प्रबन्धन योजना और प्राकृतिक घटनाओं के लिये कौन सा कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर उपयोग किया जाता है?

(A) वोफेक्स

(B) कोमेक्स

(C) गोस्सिम

(D) इनमें से कोई नहीं



452. अम्लीय वर्षा के लिये कौन सी गैस उत्तरदायी है ?

(A) SO2

(B) CO2

(C) NO2

(D) SO2 और NO2



453. जोखिम कम करने के लिये देरी से वर्षा की स्थिति में कौन सी फसल उपयुक्त होगी ?

(A) सूरजमुखी

(B) अरहर

(C) धान

(D) सोयाबीन



454. इन - सिट्यू (In-Situ) मृदा जल मापने के लिये सबसे उपयुक्त उपकरण कौन सा है ?

(A) TDR

(B) जिप्सम ब्लॉक

(C) टेन्सियोमीटर

(D) न्यूट्रॉन प्रोब



455. मछली में पाया जाने वाला वह कौन सा जैव-रसायन है जोकि कार्डियोवास्कुलर रोगों को कम करने मे सहायक है ?

(A) कुल वाष्पशील क्षारीय नत्रजन

(B) ट्राई मिथाइल एमाइन

(C) पॉली अनसेचुरेटेड फैटी एसिड्स

(D) ओमेगा-3-फेटी-एसिड



456. रासायनिक घोल के फ्रिजिंग पॉइन्ट डिप्रेशन के मापन हेतु उपयोग करते हैं ?

(A) ऑस्मोमीटर

(B) विस्कोमीटर

(C) कैलोरीमीटर

(D) कोई नहीं



457. किस कारण ग्रीन हाऊस प्रभाव होता है ?

(A) ओजोन परत के कम होने से

(B) पृथ्वी पर आने वाली UV किरणों से

(C) वातावरण में CO2 के स्तर में बढ़ोतरी से

(D) बाहर जाने वाली दीर्घ तरंगदैर्ध्य तरंगों के अवशोषण से



458. कार्टीलेजेज (Cartilages) क्या है ?

(A) एपीथिलियम ऊत्तक

(B) कनेक्टिव टिश्यू

(C) मस्कूलर टिश्यू

(D) इनमें से कोई नहीं



459. वातावरणीय घटना (Phenomenon) जोकि नियमित अन्तराल एवं व्यापक स्तर पर घटित होती है, कहलाती है ?

(A) भूकम्प

(B) सुनामी

(C) समुद्री ज्वार

(D) इल-नीनो



460. भारत की औसत मानव श्रम शक्ति है ?

(A) 0.1 KW

(B) 0.5 KW

(C) 10 KW

(D) 100 KW



461. निम्न में से कौन सी फसल कैमल क्रॉप के नाम से जानी जाती है ?

(A) मक्का

(B) बाजरा

(C) ज्वार

(D) गेहूँ



462. "एग्री-सिल्वी-पाश्चर" के अवयव हैं ?

(A) फसल + वृक्ष + चारागाह + पशु

(B) फसल + वृक्ष

(C) फसल + पशु

(D) वृक्ष + चारागाह + पशु



463. पौधे नत्रजन को किस रूप में ग्रहण करते हैं ?

(A) NO3

(B) NO2

(C) NH4

(D) NH3



464. सबसे अधिक इनफिल्ट्रेशन दर वाली मृदा किस समूह से संबंधित है ?

(A) एल्फीसोल

(B) एरीडीसोल

(C) ऑक्सीसोल

(D) वर्टीसोल



465. निम्न में से कौन सा एक खरपतवारनाशी है ?

(A) डी.डी.टी.

(B) आइसोप्रोटयूरॉन

(C) मेलाथियोन

(D) प्लांटवेक्स



466. किस फसल में सर्वाधिक असंतृप्त वसा अम्ल पाये जाते हैं ?

(A) अरण्डी

(B) अलसी

(C) नारियल

(D) नाइज़र



467. भारतीय मृदा में सर्वाधिक किस सूक्ष्म तत्त्व की कमी किसमें पाई गई है ?

(A) N

(B) Zn

(C) Mn

(D) Fe



468. IFOAM किससे सम्बन्धित है ?

(A) उर्वरक अध्यादेश

(B) कृषि विपणन

(C) जैविक उत्पाद के प्रमाणीकरण से

(D) इनमें से कोई नहीं



469. ब्यूफोर्ट स्केल (Beaufort Scale) से मापते हैं ?

(A) भूकम्प

(B) विंड प्रेशर/स्ट्रेन्थ

(C) तापमान

(D) सुनामी



470. किसके छिड़काव से गन्ने में शीर्ष प्रभाविता (Apical Dominance) अवरूद्ध की जाती है ?

(A) IAA

(B) ABA

(C) GA3

(D) साइटोकाइनिन



471. प्रति यूनिट वजन के आधार पर किस गैस का सर्वाधिक ग्रीन हाऊस प्रभाव होता है ?

(A) CH4,

(B) CO2

(C) Co

(D) N2O



472. पौधे के किस आर्थिक भाग से लौंग (Clove) प्राप्त होती है ?

(A) फूल कलिका

(B) फूल

(C) फल

(D) तना



473. दूध में किस पोषक तत्त्व की कमी पाई जाती है ?

(A) Ca

(B) Fe

(C) प्रोटीन

(D) विटामिन



474. लैक्टोज़ के किस में परिवर्तन के कारण दूध खट्टा हो जाता है ?

(A) एसिटिक एसिड

(B) एस्कार्बिक एसिड

(C) सिट्रिक एसिड

(D) लेक्टिक एसिड



475. जल में घुलनशील विटामिन हैं ?

(A) A एवं B

(B) B एवं C

(C) A, D, E एवं K

(D) कोई नहीं



476. असहजीवी नत्रजन स्थरीकरण करने वाला जीवाणु है ?

(A) राइजोबियम

(B) फ्रेन्किया

(C) शैवाल

(D) एजोटोबेक्टर



477. अफलेटॉक्सिन (Aflatoxin) किससे उत्पादित होती है ?

(A) एस्पर्जीलस फ्लेक्स

(B) पेनिसिलियम

(C) एस्पर्जीलस नाइजर

(D) इनमें से कोई नहीं



478. कौन सा जीवाणु एन्डोटॉक्सिन गाल (Galls) उत्पन्न करता है ?

(A) बैसिलस थूरिन्जिएन्सिस

(B) एस्पीलस

(C) राइजोबियम

(D) इनमें से कोई नहीं



479. DNA किससे निर्मित होता है ?

(A) तारक काय

(B) क्रोमेटिन

(C) सेल वॉल

(D) रिक्तिका



480. निम्न में से कौन से वायरस का आनुवंशिक पदार्थ DNA है ?

(A) FMD वायरस

(B) पॉक्स वायरस

(C) रेबीज़ वायरस

(D) इनमें से कोई नहीं



481. निम्न में से कौन एक सिंगल डोज़ एंटी कोगुलेन्ट्रोडेन्टीसाइड है ?

(A) ब्रोमोडायलोन

(B) जिंक फॉस्फाइड

(C) डाइक्यूमेरिन

(D) इनमें से कोई नहीं



482. शून्य भूपरिष्करण (Zero Tillage) से मृदा का कौन सा गुण नहीं बदलेगा ?

(A) मृदा का कार्बनिक प्रतिशत

(B) मृदा विन्यास (Texture)

(C) मृदा की पोरोसिटी

(D) मृदा की नमी



483. इयान विल्मुट का सम्बन्ध है ?

(A) डॉली के विकास से

(B) संकर धान के उत्पन्न करने से

(C) आनुवंशिक रूपान्तरित जीवों से

(D) इनमें से किसी से नहीं



484. खुरपका-मुंहपका रोग (FMD) है ?

(A) वायरस जनित

(B) जीवाणु जनित

(C) कवक जनित

(D) शैवाल जनित



485. भारत के किस राज्य में बर्ड फ्लू का पहला मामला प्रकाश में आया था ?

(A) महाराष्ट्र

(B) गुजरात

(C) कर्नाटक

(D) सिक्किम



486. रेनबो ट्राउट (Rainbow Trout) मछली किस पानी में पाई जाती है ?

(A) कोल्ड वॉटर

(B) हॉट वॉटर

(C) लवणीय जल

(D) इनमें से कोई नहीं



487. एसिटायल-सेलिसिलिक एसिड है ?

(A) दर्द निवारक

(B) रासायनिक उर्वरक

(C) संरक्षक

(D) आंसू गैस



488. लाल रक्त कणिकाएं (RBCs) का निर्माण होता है ?

(A) लीवर में

(B) हृदय में

(C) किडनी में

(D) बोन मैरो में



489. पल्स पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम में कौन सा वायरस टीका प्रयोग किया जाता है ?

(A) मृत वायरस का टीका

(B) जीवित वायरस का टीका

(C) सब-यूनिट वैक्सीन

(D) इनमें से कोई नहीं



490. निम्न में से कौन सा एक यूकेरियोटिक जीव नहीं है ?

(A) कवक

(B) जीवाणु

(C) वायरस

(D) इनमें से कोई नहीं



491. कवकों के अध्ययन को क्या कहा जाता है ?

(A) पेथोलॉजी

(B) माइकोलॉजी

(C) निमेटोलॉजी

(D) फाइकोलॉजी



492. पशुओं के किस रोग का भारत से पूर्ण रूप से उन्मूलन हो चुका है ?

(A) ब्लैक क्वार्टर

(B) एफ.एम.डी.

(C) एन्थैक्स

(D) रिन्डरपेस्ट



493. किस प्रदेश में सोयाबीन का सर्वाधिक उत्पादन होता है ?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) राजस्थान

(C) मध्य प्रदेश

(D) महाराष्ट्र



494. मादा बकरी को कहते हैं ?

(A) नेनी (Nanny)

(B) इव (Ewe)

(C) बक (Buck)

(D) क्रोन (Crone)



495. टिलापिआ मोजाम्बिका क्या है ?

(A) विदेशी चायनीज़ मछली

(B) विदेशी इटालियन मछली

(C) देशी मछली

(D) बकरी की नस्ल



496. किस के उपयोग से टमाटर के कैच अपको परिरक्षित किया जाता है ?

(A) बैंजोइक एसिड

(B) एस्कॉर्बिक एसिड

(C) एसिटिक एसिड

(D) KMS



497. गाय के दूध के पीलेपन का मुख्य कारण है ?

(A) जेन्थोफिल्स

(B) एन्थोसायनिन

(C) केरोटीन

(D) वर्णक



498. किस पशु के दूध में लाइसोज़ाइम (Lysozyme) पाया जाता है ?

(A) गाय

(B) ऊँट

(C) भैंस

(D) बकरी



499. गाल ब्लेडर (Gallbladder) किसमें अनुपस्थित होता है ?

(A) गाय

(B) बकरी

(C) भैंस

(D) घोड़ा



500. निम्न में से कौन सी नस्ल गाय की नहीं है ?

(A) अंगोल

(B) गिर

(C) कांकरेज

(D) भदावरी



501. निम्न में से कौन सा एक बायो-एजेंट नहीं है ?

(A) हेलीकोवर्पा आर्मीजेरा

(B) ट्राईकोग्रामा

(C) ट्राइकोडर्मा

(D) नियोचेटिना



502. ग्रीन हाऊस गैस है ?

(A) 02

(B) CH4

(C) N2

(D) NO2



503. गन्ने में नाइट्रोजन-स्थिरीकरण के लिये कौन सा जीवाणु उपयोग किया जाता है ?

(A) राइजोबियम

(B) एजोस्पाइरिलम

(C) बैसिलस

(D) एसीटोबेक्टर डाएजोट्रोफिकस



504. जैविक खेती के प्रमाणीकरण के लिये निम्न में से कौन सा एक अवयव आवश्यक नहीं है ?

(A) फर्टीगेशन विद यूरिया

(B) शाकनाशी का उपयोग

(C) कीटनाशक का उपयोग

(D) रसायनों से बीजोपचार



505. सूक्ष्म जीवों में अतिरिक्त-गुणसूत्र पदार्थ होता है ?

(A) वायरोइड (Viroid)

(B) राइबोजाइम

(C) प्लाज्मिड

(D) इनमें से कोई नहीं



506. अधिकतम समजात जीनों (Homologous genes) के साथ टेक्जोन (Taxon) पाया जाता है ?

(A) आर्डर में

(B) स्पीशीज़ में

(C) वंश में

(D) वर्ग में



507. एन.ई. बोरलॉग को नोबेल पुरस्कार (1970) किस क्षेत्र में मिला ?

(A) कृषि

(B) अर्थशास्त्र

(C) पादप रोग विज्ञान

(D) शांति



508. ऑपरेशन फ्लड II का सम्बन्ध है ?

(A) भारत में बाढ़ नियंत्रण से

(B) खाद्यान्न उत्पादन से

(C) दूध उत्पादन से

(D) मत्स्य उत्पादन से



509. असीमित संसाधन है ?

(A) पादप

(B) मृदा

(C) जल

(D) सूर्य ऊर्जा के साथ जलवायु



510. जलवायु परिवर्तन से तात्पर्य है ?

(A) वातावरण के तापमान में बढ़ोतरी

(B) टर्बीडिटी (Turbidity) में बढ़ोतरी

(C) तापमान में गिरावट

(D) वर्षा में बढ़ोतरी



511. सी - होर्स (Sea Horse) है ?

(A) बोनी फिश

(B) मेमल्स्

(C) घोड़े की जाति

(D) कीट



512. मछली का तेल प्रचुर स्त्रोत है ?

(A) प्रोटीन का

(B) विटामिन्स का

(C) स्टेरोइड का

(D) कार्बोज़ का



513. ओलेरीकल्चर (Olericulture) में अध्ययन किया जाता है ?

(A) फूलों का

(B) सब्जियों का

(C) फलों का

(D) कटाई उपरांत तकनीक का



514. देश में मिटियोरोलॉजिकल ओब्जर्वेशन अलग-अलग समय पर लेने का कारण है ?

(A) अक्षांश

(B) ऊँचाई

(C) GST

(D) देशांतर



515. बिना निषेचन की क्रिया के अण्ड कोशिका से भ्रूण (Embryo) का विकास कहलाता है ?

(A) एपोमिक्सिस (Apomixis)

(B) पार्थीनोजेनेसिस

(C) कायिक प्रवर्धन

(D) ओवूलेशन (Ovulation)



516. सेलूलोज़ क्या है ?

(A) मोनोसेकेराइड

(B) डाई-सेकेराइड

(C) पॉलीसेकेराइड

(D) इनमें से कोई नहीं



517. दलदली (Wetlands) भूमि में लगाने के लिये सबसे उपयुक्त वृक्ष है ?

(A) पॉपलर

(B) नीम

(C) बोटलब्रश

(D) यूकेलिप्टिस



518. माइकोराइज़ा किसकी उपलब्धता बढ़ाता है ?

(A) P

(B) K

(C) Ca

(D) N



519. निम्न में से कौन सी एक भारत में दलहन फसल नहीं है ?

(A) विगना रेडियेटा

(B) केजेनस कजान

(C) साइसर एराइटिनम

(D) अरेकिस हाइपोजिया



520. निम्न में से कौन मछली का परजीवी (Parasite) नहीं है ?

(A) प्लाज्मोडियम

(B) लर्निआ (Learnea)

(C) अरग्यूल्स (Argules)

(D) आई. मल्टीफिलिस



521. निम्न में से कौन सी मछली स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के साथ तालाब में मत्स्य उत्पादन बढ़ाने के लिये सबसे उपयुक्त है ?

(A) ओरनामेंट फिशेज़

(B) देशी मछली

(C) विदेशी मछली

(D) उपरोक्त सभी



522. कोरिलेशन कोफिशिएन्ट (Correlation Coefficient) ज्ञात करता है ?

(A) नॉन-लिनियर सम्बन्ध को

(B) लिनियर सम्बन्ध को

(C) डिपेन्डेन्ट रिलेशनशिप को

(D) उपरोक्त सभी को



523. पूसा बासमती किसकी उन्नत किस्म है ?

(A) गेहूँ

(B) चावल

(C) ज्वार

(D) मक्का



524. फ्लेवर सेवर'' किसकी उन्नत किस्म है ?

(A) आलू

(B) टमाटर

(C) बैंगन

(D) धान



525. राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना (GDP) कब प्रारम्भ हुई ?

(A) 1999-2000

(B) 2002-03

(C) 2003-04

(D) 2001-02



526. कपास के ''लीफ कर्ल वायरस '' रोग का रोग वाहक है ?

(A) सफेद मक्खी

(B) एफिड

(C) लीफ हॉपर

(D) जैसिड



527. खाद्य पदार्थों के डिब्बों पर बनां ब्राऊन बॉक्स डोट दर्शाता है ?

(A) अण्डों के उत्पाद को

(B) शुद्ध शाकाहारी उत्पाद को

(C) माँस एवं पशु जनित उत्पाद को

(D) जेविक जनित उत्पाद को



528. भारत के कौन से भागों में बोरॉन की कमी दर्ज की गई है ?

(A) तटीय क्षेत्र

(B) उत्तरी पश्चिमी क्षेत्र

(C) दक्षिणी क्षेत्र

(D) मध्य क्षेत्र



Post a Comment

Previous Post Next Post