भौतिक जगत और प्रकृति के नियमों का अध्ययन और ज्ञान को हम विज्ञान कहते है। विज्ञान में सामान्य सत्य को कवर करने वाले ज्ञान या मौलिक कानूनों के संचालन को शामिल किया जाता है। Science GK/ General Science GK से संबन्धित सामान्य ज्ञान जो आपके आने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी हो सकती है। विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान
साइंस के महत्वपूर्ण प्रश्न | जनरल साइंस हिंदी | साइंस जीके | विज्ञान जीके
Science GK Hindi - विज्ञान से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल
GK in Hindi ऐप डाउनलोड करें - Download Now
10,000+ CCC Exma MCQ ऐप डाउनलोड करें - Download Now
अपने शहर का न्यूज़पेपर फ्री में पढ़ें - Download Now
Science GK
1. आँसुओं (Tears) में कौनसा पदार्थ घुला रहता है ?
(A) सामान्य नमक
(B) समुद्र
(C) स्टार्च
(D) ग्लुकोस
2. लोहे पर जंग (Rust) लगती है ?
(A) फेरिक ऑक्साइड से
(B) जलयोजित फेरस तथा फेरिक ऑक्साइड से
(C) क्षारकीय फेरस एवं फेरिक कार्बोनेट से
(D) उपर्युक्त सभी के कारण
3. इन्सुलिन (Insuline) की खोज की थी ?
(A) बैन्टिग ने
(B) डोमेक ने
(C) रोनॉल्ड रॉस ने
(D) हार्वे ने
4. वनस्पति तेलों को घी में परिवर्तित किया जाता है ?
(A) ऊष्मा उपचार (Heat Treatment) से
(B) हाइड्रोजनीकरण द्वारा
(C) ऑक्सीजन द्वारा
(D) एंजाइमो (Enzymes) के द्वारा
5. निम्नलिखित में से कौन सी एक मिश्रधातु है ?
(A) जस्ता
(B) स्टील
(C) सीसा
(D) एल्यूमीनियम
6. निम्नलिखित में से कौन सी ईंधन गैस (Fuel gas) नहीं है ?
(A) भाप-अंगार गैस (Water gas)
(B) प्रोड्यूसर गैस (Producer gas)
(C) हास गैस (Laughing gas)
(D) मार्श गैस (Marsh gas)
7. निम्नलिखित में से कौनसा तत्व प्रबल क्षारीय ऑक्साइड बनाता है जब ऑक्सीजन में जलता है ?
(A) फास्फोरस
(B) सोडियम
(C) लोहा
(D) गंधक
8. फेदम (Fathom) है ?
(A) एक मछली होती है
(B) एक पौधे का नाम है
(C) एक बर्तन को कहते हैं
(D) एक माप (Measure) है
9. रिचर स्केल (Richter Scale) किसके नापने में प्रयोग होता है ?
(A) भूकम्प की तीव्रता
(B) वायु की गति
(C) समुद्र की गहराई
(D) शरीर का ताप
10. डायनामाइट के आविष्कारक निम्नलिखित में से कौन हैं ?
(A) आइन्स्टाइन
(B) न्यूटन
(C) अल्फ्रेड नोबेल
(D) मेडम क्यूरी
11. प्लास्टर ऑफ पेरिस (Plaster of Paris) प्राप्त किया जाता है ?
(A) सोडियम बाईकार्बोनेट से
(B) जिप्सम से
(C) यूरिया से
(D) कार्बन से
12. चिकित्सा व युद्ध में उपयोग के लिए किन किरणों पर नवीनतम अनुसन्धान हो रहा है ?
(A) एक्स किरणे
(B) लेसर किरणें
(C) गामा किरणें
(D) केथोड किरणें
13. राडार (Radar) में किस प्रकार की तरंगें होती हैं ?
(A) विद्युत तरंगें
(B) विद्युत चुम्बकीय तरंगें
(C) ध्वनि तरंगें
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
14. आकाश के नीले दिखाई देने का मुख्य कारण है ?
(A) सूर्य की रोशनी नीली होती है
(B) वायुमण्डल में उपस्थित धूल आदि के कणों द्वारा सौर किरणों का प्रकीर्णन
(C) प्रकाश परावर्तन
(D) प्रकाश अपवर्तन
15. तेज गति से आता हुआ वाहन हार्न बजाता है, तो उसका पिच ?
(A) उतना ही सुनाई देता है
(B) अधिक सुनाई देता है
(C) कम सुनाई देता है
(D) पहले कम और फिर अधिक
16. सूती और ऊनी रेशों में अन्तर ज्ञात किया जा सकता है ?
(A) छूकर
(B) जलाकर
(C) NaOH से क्रिया कराके
(D) H.SO से क्रिया कराके
17. बर्फ पर दाब बढ़ाने से उसका गलनांक ?
(A) घट जाएगा
(B) बढ़ जाएगा
(C) अपरिवर्तित रहेगा
(D) शून्य हो जाएगा
18. गर्मियों में सफेद कपड़े क्यों पहने जाते हैं ?
(A) ऊष्मा के बुरे अवशोषक हैं
(B) सस्ते होते हैं
(C) आकर्षक होते हैं
(D) इनमें से कोई नहीं
19. निम्नलिखित में से गलत कथन कौन सा है ?
(A) लोहा पानी में डूब जाता है
(B) लकड़ी पानी पर तैरती है
(C) पारा पानी पर तैरता है
(D) पारे में लोहा तैरता है
20. संतरे में कौन सा विटामिन अधिक होता है ?
(A) D
(B) A
(C) C
(D) B
21. चमगादड़ अँधेरे में भी उड़ सकते हैं, क्योंकि उन्हें सहायता प्राप्त होती है ?
(A) अल्ट्रावायलेट वेव से
(B) अल्ट्रासोनिक वेव से
(C) रेडियेशन से
(D) स्पेशल रेटिना से
22. एल्यूमिनियम किस खनिज से प्राप्त की जाती है ?
(A) मोनानाइट
(B) एन्थ्रासाइट
(C) बॉक्साइट
(D) थोरियम
23. ब्लैक होल क्या है ?
(A) नीहारिकाएँ
(B) उल्काएँ
(C) सूर्य के धब्बे
(D) इनमें से कोई नहीं
24. जल में स्थाई कठोरता का कारण है ?
(A) मैग्नीशियम कार्बोनेट
(B) कैल्सियम क्लोराइड
(C) जिंक क्लोराइड
(D) कैल्सियम बाइकार्बोनेट
25. कैलोरी की मापन इकाई है ?
(A) ऊष्मा
(B) ठोस
(C) तरल
(D) ध्वनि
26. सूर्य उदय होते समय व डूबते समय लाल क्यों दिखाई देता है ?
(A) विकिरण
(B) जल-वाष्प
(C) धूल के कण
(D) प्रकीर्णन
27. घरों में विद्युत् संयंत्र जोड़े जाते हैं ?
(A) श्रेणी (Series) क्रम में
(B) समान्तर (Parallel) क्रम में
(C) मिश्रित क्रम में
(D) इनमें से कोई नहीं
28. 'लोहे में जंग' लगना है एक ?
(A) भौतिकीय क्रिया
(B) रासायनिक क्रिया
(C) सामान्य क्रिया
(D) इनमें से कोई नहीं
29. विधुत बल्ब (Bulb) का फिलामेंट किसका बना होता है ?
(A) क्रोमियम
(B) टंगस्टन
(C) ताँबा
(D) जस्ता
30. केतली में पानी का गर्म होना उदाहरण है ?
(A) चालन (Conduction) का
(B) संवहन (Convection) का
(C) विकिरण (Radiation) का
(D) संघनन (Condensation) का
31. एस. आई. में बल का मात्रक क्या है ?
(A) जूल
(B) न्यूटन
(C) वाट
(D) घन सेन्टीमीटर
32. वायु क्या है ?
(A) तत्व
(B) मिश्रण
(C) यौगिक
(D) इनमें से कोई नहीं
33. यान्त्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में किसके द्वारा बदला जाता है ?
(A) ट्रान्सफॉर्मर
(B) आमीटर
(C) गेल्वेनोमीटर
(D) डायनमो
34. यदि पृथ्वी पर से कोई चट्टान चन्द्रमा पर ले जाई जावेगी तो ?
(A) उसके भार में कोई अन्तर नहीं आएगा
(B) उसकी मात्रा में कमी आएगी
(C) उसके भार में कमी आएगी
(D) उसके भार में वृद्धि होगी
35. सल्फर का उपयोग होता है ?
(A) डायनामाइट में
(B) गनपॉउडर में
(C) बारूद में
(D) उपर्युक्त सभी में
36. बिल्ली को रात में अधिक दिखाई देता है ?
(A) स्वभाववश
(B) पुतली की विशेष बनावट की वजह से
(C) दिन में नींद आने से
(D) इनमें से कोई नहीं
37. ऊष्मा की सबसे अच्छी चालक कौन सी धातु है ?
(A) सोना
(B) एल्यूमिनियम
(C) चाँदी
(D) पीतल
38. गर्मी में मकान को सफेद रंग से पुतवाना क्यों पसन्द करते हैं ?
(A) आँख को अच्छे लगते हैं
(B) ऊष्मा के कुचालक होते हैं
(C) ऊष्मा के अच्छे परावर्तक होते हैं
(D) ऊष्मा के सुचालक होते हैं
39. केतली में लकड़ी का हेन्डल क्यों लगाते हैं ?
(A) फैशन की वजह से
(B) लकड़ी ताप का कुचालक है और हैन्डल गर्म नहीं होता
(C) हल्का होता है
(D) इनमें से कोई नहीं
40. “एक ही ताप एवं दाब पर समान आयतन वाली गैसों में अणुओं की संख्या समान होती है" निम्नलिखित में से यह नियम कौनसा है ?
(A) बॉयल का नियम
(B) चार्ल्स का नियम
(C) गेलूसाक का आयतन सम्बन्धी नियम
(D) एवोगेद्रो की परिकल्पना का नियम
41. 'बायो गैस' का मुख्य अवयव है ?
(A) ईथेन
(B) अमोनिया
(C) मीथेन
(D) एथिलीन
42. जब हम वायुमण्डल में ऊपर की ओर जाते हैं तो ?
(A) ताप कम होता है तथा दाब बढ़ता है
(B) ताप बढ़ता है तथा दाब कम होता है
(C) ताप तथा दाब दोनों बढ़ते हैं
(D) ताप व दाब दोनों ही घटते हैं
43. नेत्र के लैंस में फोकस दूरी किस के द्वारा सही रखी जाती है ?
(A) रैटिना के द्वारा
(B) आइरिस के द्वारा
(C) सिलियरी माँसपेशियों के द्वारा
(D) कार्निया के द्वारा
44. सूखी बर्फ (Dry Ice) होती है, ठोस ?
(A) कार्बन मोनोऑक्साइड
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) सल्फर डाइऑक्साइड
(D) हाइड्रोजन परऑक्साइड
45. साधारण नमक का वैज्ञानिक नाम क्या है ?
(A) सोडियम सल्फेट
(B) सोडियम क्लोराइड
(C) सोडियम बाइकार्बोनेट
(D) अमोनियम क्लोराइड
46. लुढ़कती हुई गेंद कुछ दूर लुढ़कने के बाद स्वयं रुक जाती है, निम्नलिखित में से किस कारण से ?
(A) घर्षण बल
(B) गुरुत्वाकर्षण
(C) जड़त्व
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
47. संगमरमर (Marble) किसका रूप है ?
(A) शैल (Shale)
(B) नेस (Neiss)
(C) चूना पत्थर (Lime Stone)
(D) बलुआ पत्थर (Sand Stone)
48. शहरों में तालाब का पानी शुद्ध करने के लिए कौनसी गैस प्रयोग की जाती है ?
(A) सल्फर डाइऑक्साइड
(B) क्लोरीन
(C) नाइट्रोजन
(D) अमोनिया
49. लोहे में जंग लगने का मुख्य कारक है ?
(A) ऑक्सीजन
(B) हाइड्रोजन
(C) नाइट्रोजन
(D) नियॉन
50. कुपोषण से सबसे अधिक किसकी कमी होती है ?
(A) विटामिन 'ए'
(B) कार्बोहाइड्रेट
(C) विटामिन 'सी'
(D) प्रोटीन
51. रोबोट (Robot) क्या है ?
(A) एक प्रकार का रॉकेट
(B) एक बम
(C) मनुष्य से मिलता-जुलता एक यन्त्र जो आदेशानुसार कार्य करता है
(D) अफ्रीका के जंगलों में मिलने वाला एक जानवर
52. दो समानान्तर दर्पणों के बीच प्रतिबिम्ब बनते हैं ?
(A) दो
(B) चार
(C) आठ
(D) अनन्त
53. जब कोई जहाज नदी में से समुद्र में प्रवेश करता है तो ?
(A) ऊपर उठ जाता है
(B) नीचे धंस जाता है
(C) उसके स्तर में कोई बदलाव नहीं आता है
(D) उपर्युक्त सभी
54. पृथ्वी पर कोई गतिशील पिण्ड विश्राम की अवस्था में निम्नलिखित कारण से आता है ?
(A) जड़त्वीय नियम के कारण
(B) घर्षण बल के कारण
(C) संवेग-संरक्षण के कारण
(D) गुरुत्वाकर्षण बल के कारण
55. क्या कारण है कि गेंद किसी ऊँचे स्थान पर अधिक उछलती है ?
(A) क्योंकि ऊँचे स्थानों पर मैदानों की अपेक्षा वायु दाब अधिक होता है
(B) क्योंकि ऊँचे स्थानों पर वायुमण्डल विरल होने के कारण गेंद को कम प्रतिरोध का सामना करना पड़ता
(C) क्योंकि ऊँचे स्थानों पर गुरुत्वाकर्षण बल कम होता है
(D) क्योंकि ऊँचे स्थानों पर वायुमंडल शुद्ध होता है
56. मात्रा के साथ निम्नलिखित में कौनसा भौतिक गुण प्रभावित नहीं होता है ?
(A) आयतन
(B) द्रव्यमान
(C) भार
(D) घनत्व
57. जब सूर्य की रोशनी किसी प्रिज्म में से होकर गुजरती है तो बताइए निम्नलिखित में से किस रंग का अपवर्तन सबसे अधिक होता है ?
(A) नीला
(B) लाल
(C) नारंगी
(D) हरा
58. मैक नम्बर सम्बन्धित है
(A) ध्वनि की गति से
(B) जलयान की गति से
(C) हवाई जहाज की गति से
(D) अन्तरिक्ष यान की गति से
59. जब कोई मनुष्य रोशनी से अंधेरे कमरे में घुसता है तो उसे कुछ समय तक कुछ नहीं दिखाई देता है. बाद में उसे दिखाई देना आरम्भ होता है, क्योंकि ?
(A) उसकी आँख की आइरिस सिकुड़ती है
(B) उसकी आँख की आइरिस फैलती है
(C) उसकी आँख के लेन्स और रेटिना की दूरी बढ़ जाती है
(D) उसकी आँख के लेन्स की लम्बाई बढ़ जाती है
60. बिजली के हीटरों में नाइक्रोम (Nichrome) धातु का तत्व (element) उपयोग में लाया जाता है, क्योंकि ?
(A) इसकी प्रतिरोधकता अधिक होती है
(B) इसका गलनांक अधिक होता है
(C) इसमें अधिक शक्तिशाली विद्युत धारा प्रवाहित की जा सकती है
(D) उपर्युक्त सभी कारणों से
61. निम्नलिखित में से कौन सी विद्युत चुम्बकीय तरंगों का तरंगदैर्घ्य सबसे अधिक है ?
(A) पराबैंगनी किरणें
(B) सूर्य की रोशनी
(C) गामा किरणें
(D) अवरक्त किरणें
62. किस धातु का गलनांक सबसे अधिक है ?
(A) ओस्मियम
(B) टंगस्टन
(C) मोलिब्डिनम
(D) एल्यूमीनियम
63. सबसे हल्की धातु कौन सी होती है ?
(A) लीथियम
(B) ईरीडियम
(C) एल्यूमीनियम
(D) ओस्मियम
64. ध्वनि की गति सर्वाधिक होती है ?
(A) वायु में
(B) जल में
(C) निर्वात में
(D) स्टील में
65. जब किसी धातु को गर्म किया जाता है तो उसका घनत्व ?
(A) बढ़ता है
(B) कोई अन्तर नहीं होता
(C) कम हो जाता है
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
66. लाल रंग का गुलाब हरी रोशनी में कैसा दिखाई देता है ?
(A) पीला
(B) गुलाबी
(C) काला
(D) लाल
67. दूध की शुद्धता किस यंत्र द्वारा नापी जाती है ?
(A) मैनोमीटर
(B) हाइड्रोमीटर
(C) लैक्टोमीटर
(D) फैदोमीटर
68. डायनुमो का कार्य है ?
(A) विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित करना
(B) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करना
(C) विद्युत ऊर्जा को ऊष्मा में परिवर्तित करना
(D) इनमें से कोई नहीं
69. टेलीविजन का आविष्कार किसने किया ?
(A) जे. एल. बेयर्ड
(B) मैकमिलन
(C) जेम्स वाट
(D) इनमें से कोई नहीं
70. हड्डियों और दाँतो में जो रासायनिक पदार्थ विद्यमान रहता है, उसे क्या कहते हैं ?
(A) कैल्सियम क्लोराइड
(B) कैल्सियम बोरेट
(C) कैल्सियम फॉस्फेट
(D) कैल्सियम सल्फेट
71. लोहे के पाइप, जिनसे पानी की सप्लाई की जाती है, पर जस्ते (Zn) की परत इसलिए चढ़ाई जाती है कि जंग न लगे. इस परत चढ़ाने की प्रक्रिया को कहते हैं ?
(A) अनीलीकरण
(B) वल्कनीकरण
(C) यशद लेपन
(D) इनमें से कोई नहीं
72. किस अम्ल का उपयोग निर्जलीकारक (Dehydrating Agent) के रूप में किया जाता है ?
(A) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(B) सल्फ्यूरिक अम्ल
(C) एसिटिक अम्ल
(D) नाइट्रिक अम्ल
73. विलेय को विलयन से पृथक किया जा सकता है ?
(A) निस्पंदन (Filtration) द्वारा
(B) वाष्पीकरण (Evaporation) द्वारा
(C) निस्तारण (Decantation) द्वारा
(D) अवसादन (Sedimentation) द्वारा
74. निम्नलिखित में से कौन सी गैस वायुमण्डल में नहीं होती है ?
(A) नाइट्रोजन
(B) हीलियम
(C) क्लोरीन
(D) क्रिप्टन
75. पोटैशियम क्लोरेट को गर्म करने पर ?
(A) नाइट्रोजन गैस निकलती है
(B) ऑक्सीजन गैस निकलती है
(C) हाइड्रोजन गैस निकलती है
(D) इनमें से कोई नहीं
76. समुद्र के पानी से नमक निकालने के लिए निम्नलिखित में से कौनसी विधि अपनाई जाती है ?
(A) ऊर्ध्वपातन
(B) वाष्पीकरण
(C) क्रिस्टलीकरण
(D) आसवन
77. किस प्रक्रिया द्वारा तेल को वेजीटेबिल घी (Vegetable Ghee) में परिवर्तित किया जाता है ?
(A) हाइड्रोजनीकरण (Hydrogenation)
(B) आसवन (Distillation)
(C) उपचयन (Oxidation)
(D) अपचयन (Reduction)
78. सिरके की प्रकृति अम्लीय किसके कारण होती है ?
(A) साइट्रिक अम्ल
(B) सल्फ्यूरिक अम्ल
(C) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(D) एसिटिक अम्ल
79. पॉलीथीन (Polythene) का औद्योगिक उत्पादन किसके बहुलीकरण (Polymerisation) द्वारा होता है ?
(A) मीथेन (Methane)
(B) एसीटिलीन (Acetylene)
(C) इथाईलीन (Ethylene)
(D) स्टाईरीन (Styrene)
80. खनिजों एवं चट्टानों में कौनसा तत्व सबसे अधिक पाया जाता है ?
(A) कार्बन
(B) सिलिकॉन
(C) हाइड्रोजन
(D) बोरोन
81. सबसे अधिक यौगिक किस तत्व द्वारा हाइड्रोजन के साथ बनाए जाते हैं ?
(A) ऑक्सीजन
(B) सिलिकॉन
(C) कार्बन
(D) नाइट्रोजन
82. गुब्बारों में हाइड्रोजन की अपेक्षा हीलियम भरना अधिक उपयोगी माना जाता है, क्योंकि ?
(A) यह सस्ती होती है
(B) कम भारी होती है
(C) उड़न क्षमता अधिक होती है
(D) यह हवा के साथ मिलकर विस्फोटक मिश्रण नहीं बनाती है
83. कार्बनिक पदार्थों के सड़ने पर जो मार्शी गैस उत्पन्न होती है और अधिकांशतः कोयला खदानों में पाई जाती है, उस गैस का नाम है ?
(A) ईथेन
(B) मीथेन
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) कार्बन मोनोऑक्साइड
84. बैटरी बनाने में किस अम्ल का उपयोग होता है ?
(A) सल्फ्यूरिक अम्ल
(B) नाइट्रिक अम्ल
(C) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(D) एसिटिक अम्ल
85. किण्वन प्रक्रिया में निम्न लिखित में से किसका उत्पादन आवश्यक रूप से होता है ?
(A) इथाइल अल्कोहल
(B) मिथाइल अल्कोहल
(C) एसिटिक अम्ल
(D) खमीर
86. प्राकृतिक रबड़ को कठोर तथा उछालने योग्य बनाने के लिए किस पदार्थ को मिलाया जाता है ?
(A) पेट्रोल की जैली
(B) सल्फ्यूरिक अम्ल
(C) गंधक
(D) स्पंज
87. सोडियम को मिट्टी के तेल में क्यों रखा जाता है ?
(A) अपने मौलिक स्वरूप में बनाए रखने के लिए
(B) हवा में इसका ऑक्सीकरण होने लगता है
(C) हवा में वाष्पीकरण होने लगता है
(D) हवा में यह जलना आरम्भ कर देता है
88. गन पॉउडर मिश्रण होता है ?
(A) मिट्टी और TNT का
(B) गंधक, मिट्टी और लकड़ी के कोयले का
(C) शोरा, गंधक और लकड़ी के कोयले का
(D) टी.एन.टी. व लकड़ी के कोयला का
89. किसी रासायनिक यौगिक की सबसे छोटी इकाई क्या होती है ?
(A) परमाणु
(B) इलेक्ट्रॉन
(C) प्रोटॉन
(D) अणु
90. हाइपो जिसका उपयोग फोटोग्राफी में होता है, रासायनिक तौर पर कहलाता है ?
(A) सिल्वर ब्रोमाइड
(B) सोडियम थायो सल्फेट
(C) सोडियम फॉस्फेट
(D) सोडियम नाइट्रेट
91. अप्राकृतिक रूप से फलों को पकाने के लिए किस गैस का उपयोग किया जाता है ?
(A) इथाईलीन
(B) इथेन
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) एसिटिलीन
92. तत्काल शक्ति के लिए खिलाड़ी किसका उपयोग करते है ?
(A) सुक्रोज
(B) विटामिन सी
(C) नमक
(D) दूध
93. निम्नलिखित में सबसे अधिक कोमल कौन सा है ?
(A) फिटकरी
(B) हीरा
(C) टेरीलियम
(D) पुखराज
94. कण द्वारा चले मार्ग की प्रकृति निर्धारित होती है ?
(A) त्वरण से
(B) वेग से
(C) विस्थापन से
(D) उपर्युक्त किसी से नहीं
95. निम्न में से कौनसा अ-संरक्षित बल है ?
(A) गुरुत्वाकर्षण का बल
(B) श्यानता का बल
(C) अन्तर परमाण्वीय बल
(D) स्थिर विद्युत् बल
96. एटम बम की खोज किसने की थी ?
(A) आटोहान ने
(B) अल्बर्ट आइस्टाइन ने
(C) कैपलर ने
(D) रदरफोर्ड ने
97. वायुमण्डलीय दाब नापने वाला यन्त्र है ?
(A) बैरोमीटर
(B) पेरिस्कोप
(C) हाइड्रोमीटर
(D) थर्मामीटर
98. टेलीविजन का आविष्कार किसने किया था ?
(A) नील्स बोहर
(B) जे. एल. बेयर्ड
(C) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
(D) ग्राम वैल
99. दूध की शुद्धता किस यन्त्र से मापी जाती है ?
(A) लेक्टोमीटर
(B) मेनोमीटर
(C) पिरोमीटर
(D) टेकोमीटर
100. इन्सुलिन का आविष्कार किसके द्वारा किया गया ?
(A) ईजकमैन
(B) बेटिंग
(C) डोमाग्क
(D) एच. जी. खुराना
101. टोलमी (Ptolemy) पृथ्वी का सिद्धान्त है कि ?
(A) पृथ्वी ब्रह्माण्ड का केन्द्र है और सूर्य उसके चारों ओर चक्कर लगाता है
(B) पृथ्वी ब्रह्माण्ड का केन्द्र नहीं है और सूर्य उसके चारों ओर चक्कर नहीं लगाता है
(C) पृथ्वी परिक्रमण के साथ-साथ परिभ्रमण भी करती
(D) पृथ्वी सूर्य का उपग्रह है
102. अन्तरिक्षीय दूरबीन (Telescope) का आविष्कार किसने किया था ?
(A) गैलीलियो
(B) ग्राम बैल
(C) कैपलर
(D) उक्त में से कोई नहीं
103. बल्ब का आविष्कार किसने किया था ?
(A) रदरफोर्ड ने
(B) फ्लेमिंग ने
(C) एडीसन ने
(D) ओह्म ने
104. अमरीका की खोज किसने की थी ?
(A) वास्कोडिगामा
(B) कोलम्बस
(C) मारकोनी
(D) इनमें से कोई नहीं
105. 'स्ट्रेप्टोमाइसिन' की खोज किसने की ?
(A) वाक्समैन
(B) रदरफोर्ड
(C) बुशवेल
(D) इनमें से कोई नहीं
106. शक्ति का मात्रक है ?
(A) न्यूटन
(B) वाट
(C) जूल
(D) इनमें से कोई नहीं
107. एक्सरे (X-Rays) का आविष्कार किसने किया था ?
(A) रदरफोर्ड ने
(B) न्यूटन ने
(C) रोन्टजेन ने
(D) बेयर्ड ने
108. छापेखाने का आविष्कार किसने किया था ?
(A) विलियम केक्सटन
(B) रोबट वाट्सन
(C) रोन्टजेन ने
(D) कार्ल बेंज
109. सापेक्षता के सिद्धान्त की खोज किसने की थी ?
(A) आइंस्टीन
(B) एडीसन
(C) खुराना
(D) न्यूटन
110. अंधों के पढ़ने के लिए लेखन पद्धति का आविष्कार किसने किया था ?
(A) मैडम क्यूरी
(B) आइंस्टीन
(C) लूई ब्रेल
(D) आर्कमिडीज
111. D.N.A. की खोज किसने की थी ?
(A) प्रो. चन्द्रशेखर
(B) वाटसन एण्ड क्रीक
(C) डाल्टन
(D) खुराना
112. फाउन्टेन पैन का आविष्कार किसने किया ?
(A) वाटरमेन
(B) जीलेट
(C) फैराडे
(D) लैड स्टेनीयर
113. इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर का आविष्कार किसने किया था ?
(A) पास्कल
(B) जे. पी. एकर्ट
(C) चार्ल्स बेबेज
(D) कल्याडर. शेषथ
114. माइनर्स सेफ्टी लेम्प की खोज किसने की ?
(A) एडीसन
(B) हम्फ्री डेवी
(C) रिचर्ड आर्कराइट
(D) फैराडे
115. आटोहान किस आविष्कार से सम्बन्धित है ?
(A) कृत्रिम रेडियो-एक्टिवता
(B) नाभिकीय संलयन
(C) नाभिकीय विखण्डन
(D) आपेक्षिक सिद्धान्त
116. वोल्ट किसका मात्रक है ?
(A) विद्युत धारा का
(B) प्रतिरोध का
(C) विभवान्तर का
(D) विशिष्ट प्रतिरोध का
117. निम्नलिखित में से किस वैज्ञानिक ने वंशानुगति के सिद्धान्तों को खोजा था ?
(A) डार्विन ने
(B) मेण्डल ने
(C) डीव्रीज ने
(D) लेमार्क ने
118. पेन्सिलीन का आविष्कार किया था ?
(A) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
(B) हारवर्ड
(C) हानसन
(D) रोबर्ट कोच
119. चेचक के टीके का आविष्कार किया था ?
(A) प्रीस्टले
(B) रफ्वेटिन
(C) एडवर्ड जेनर
(D) लायड
120. प्रकाश वर्ष किसका मात्रक है ?
(A) समय का
(B) प्रकाश की तीव्रता का
(C) दूरी का
(D) इनमें से किसी का नहीं
121. पारद तापमापी के आविष्कारक कौन थे ?
(A) एडीसन
(B) फॉरेनहाइट
(C) गैलीलियो
(D) हिक्स
122. वह वैज्ञानिक कौन था जिसने इस तथ्य का आविष्कार किया था कि ग्रहमण्डल का केन्द्र सूर्य है, पृथ्वी नहीं ?
(A) कोपरनिकस
(B) कैपलर
(C) न्यूटन
(D) गैलीलियो
123. ओह्म के नियम से किस राशि का मात्रक लिया गया है ?
(A) विद्युत धारा का
(B) प्रतिरोध का
(C) विभवान्तर का
(D) विद्युत धारिता का
124. अणु के कृत्रिम विभंजन की खोज की थी ?
(A) डॉल्टन ने
(B) फर्मी ने
(C) रदरफोर्ड ने
(D) मैडम क्यूरी ने
125. हाइड्रोजन की खोज किसने की थी ?
(A) प्रीस्टले
(B) बॉयल
(C) चार्ल्स
(D) केवेंडिश
126. जीवों के द्विनाम पद्धति (Binomial Nomenclature) के जन्मदाता थे ?
(A) मेण्डल
(B) लिनियस
(C) लेमार्क
(D) डार्विन
127. कौन सी धातु कॉपर सल्फेट घोल से अभिक्रिया नहीं करती ?
(A) Fe
(B) Ag
(C) Mg
(D) Zn
128. जब ब्लीचिंग पाउडर की कार्बन डाइ-आक्साइड के साथ क्रिया कराते हैं, तो ?
(A) यह गैस को अवशोषित कर लेता है
(B) क्लोरीन गैस निकलती है
(C) कोई प्रतिक्रिया नहीं होती
(D) कैल्सियम क्लोराइड बनता है
129. गुणसूत्रों में विभाजन न होकर जो कोशिका विभाजन होता है, उसे कहते हैं ?
(A) सूत्री विभाजन (माइटोसिस)
(B) असूत्रीविभाजन (एमाइटोसिस)
(C) अर्धसूत्री विभाजन (मीओसिस)
(D) बीजाणुजनन
130. समस्त बहुकोशिकीय जन्तुओं को किस विशिष्ट समूह में रखा जाता है ?
(A) मेटाजोआ
(B) प्रोटोजोआ
(C) पोरीफेरा
(D) आर्थोपोडा
131. निम्नलिखित में से कौनसा जीवाश्म ईंधन (Fossil Fuel) नहीं है ?
(A) प्राकृतिक गैस
(B) पेट्रोल
(C) कोयला
(D) काठकोयला (चारकोल)
132. सबसे छोटी अन्तःस्रावी ग्रंथि (Endocrine gland) है ?
(A) पीयूष (पिट्यूटरी)
(B) परावटु (पैराथाइरॉयड)
(C) अधिवृक्क एड्रिनल
(D) वृषण
133. निम्नलिखित में से किसमें कोबाल्ट उपस्थित रहता है ?
(A) हीमोग्लोबिन
(B) क्लोरोफिल
(C) विटामिन C
(D) विटामिन B12
134. आयनोस्फीयर की ऊँचाई किलोमीटर में है ?
(A) 1 किमी
(B) 10 किमी
(C) 100 किमी
(D) 1000 किमी
135. नेत्र पर प्रकाश की मात्रा का नियमन करती है ?
(A) कार्निया
(B) उपतारा
(C) दृष्टिपटल
(D) श्वेतपटल
136. स्तनधारियों (Mammals) में निषेचन होता है ?
(A) गर्भाशयी नलिका में
(B) गर्भाशय में
(C) मूत्रमार्ग में
(D) अण्डाशय में
137. चमगादड निम्नलिखित में से किस वर्ग में रखा जाता है ?
(A) सरीसृप
(B) पक्षी
(C) स्तनधारी
(D) जल-स्थलचर
138. एन्जाइम होते हैं ?
(A) सूक्ष्म जीवाणु
(B) प्रोटीन
(C) फफूंदी
(D) अकार्बनिक यौगिक
139. रिचर स्केल निम्नलिखित में से किसके मापन में प्रयुक्त होता है ?
(A) वायु की गति
(B) शरीर का ताप
(C) भूकम्प की तीव्रता
(D) सागर की गहराई
140. वनस्पति तेल के हाइड्रोजनीकरण में प्रयुक्त उत्प्रेरक है ?
(A) लोहा
(B) प्लेटीनम
(C) ताँबा
(D) निकिल
141. पत्तियों पर पाए जाने वाले स्टोमेटा के खोलने में महत्वपूर्ण कारक होता है ?
(A) द्वार कोशिकाएं (Guard cells)
(B) कोशिकाओं में पर्णहरिम (क्लोरोफिल) की मात्रा
(C) कोशिकाओं में हॉर्मोन की मात्रा
(D) कोशिकाओं में प्रोटीन की मात्रा
142. सफेद रक्त कणिकाओं का प्रमुख कार्य है ?
(A) शरीर में उत्पादित हानिकारक उत्सर्जी पदार्थों को नष्ट करना
(B) ऊष्मा को वितरित करना
(C) रक्त का थक्का बनाने में मदद करना
(D) जीवाणुओं को नष्ट करना
143. पत्तियाँ हरी दिखाई देती हैं, क्योंकि वे ?
(A) हरे प्रकाश का अवशोषण करती हैं
(B) हरे प्रकाश को परावर्तित करती हैं
(C) हरे प्रकाश का अवशोषण और उसका परावर्तन भी करती हैं
(D) इनमें से कोई नहीं
144. लम्बे पौधों में जल को ऊपर खींचने में सबसे आवश्यक बल होता है ?
(A) विद्युत् चुम्बकीय बल
(B) जल का संलागी बल
(C) परासरणी बल
(D) अंतःशोषणी बल
145. निम्नलिखित प्रोटीनों में से कौन ऐसा है जो अधिकांश विषाणुओं (वायरसों) के लिए प्रभावी है ?
(A) ग्लुटेमिन
(B) इन्टरफेरॉन
(C) केसीन
(D) इनमें से कोई नहीं
146. निम्नलिखित में से किस पौधे में लैटेक्स (Latex) नहीं पाया जाता ?
(A) पपीता
(B) बरगद
(C) आक या मदार
(D) नीम
147. हृदय की धड़कनों को अंकित करने वाले उपकरण को कहते हैं ?
(A) कार्डियोग्राफ
(B) कैसकोग्राफ
(C) क्रिसकोग्राफ
(D) सिस्मोग्राफ
148. एक ज्योडेसीय उपग्रह अध्ययन करता है ?
(A) पृथ्वी की आयु
(B) पृथ्वी के भूगर्भीय स्रोत
(C) बादलों की गति
(D) पृथ्वी का आकार
149. वाहनों के इंजन को ठण्डा करने वाले उपकरण/यंत्र को कहते हैं ?
(A) रेफ्रीजरेटर
(B) रेडिएटर
(C) कार्बोरेटर
(D) जी.एम. काउंटर
150. निम्नलिखित में से कौनसा रोग सबसे घातक है ?
(A) चेचक
(B) पोलियो
(C) मलेरिया
(D) एड्स
151. त्रिविध टीका (Triple antigen vaccine) किन तीन रोगों के लिए दिया जाता है ?
(A) डिप्थीरिया, चेचक तथा टाइफॉइड
(B) डिप्थीरिया, चेचक तथा पीलिया
(C) डिप्थीरिया, काली खाँसी तथा टेटेनस
(D) डिप्थीरिया, पीलिया तथा टाइफॉइड
152. निम्नलिखित में से कौन विद्युत् का सुचालक है ?
(A) अक्रिय गैसें
(B) वायु
(C) प्लाज्मा
(D) जल वाष्प
153. पौधों के लिए अनिवार्य तत्वों की कमी किन-किन को देकर दूर की जा सकती है ?
(A) नाइट्रोजन, पोटाश और फॉस्फोरस
(B) ताँबा, नाइट्रोजन और लोहा
(C) लोहा, मैग्नीशियम और पोटाश
(D) जस्ता, बोरोन और ताँबा
154. जिप्सम के सबसे विशाल भण्डार देश के निम्नलिखित में से किस राज्य में पाए जाते हैं ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) कर्नाटक
(D) तमिलनाडु
155. जस्ता तथा पारा तत्व ?
(A) अपरूप हैं
(B) विरल मृदा तत्व हैं
(C) साधारण तत्व हैं
(D) ट्रांजिशन तत्व हैं
156. पौधों में जल एक महत्वपूर्ण घटक है जो भाग लेता है ?
(A) उत्स्वेदन में
(B) ठण्डा होने में
(C) प्रकाश संश्लेषण में
(D) श्वसन में
157. ध्वनि तरंगों को विद्युत् तरंगों में परिवर्तित करने वाले यंत्र को कहते हैं ?
(A) माइक्रोटोम
(B) लाउडस्पीकर
(C) माइक्रोफोन
(D) मैगनेटोमीटर
158. निम्नलिखित में से कौन सा प्रोटोनलयी एन्जाइम (Proteolytic Enzyme) है ?
(A) डाइस्टेस
(B) यूरिऐस
(C) टाइलिन
(D) पेपैन
159. द्रवों में आवेश का प्रवाह (Flow) होता है ?
(A) अणुओं द्वारा
(B) आयनों (Ions) द्वारा
(C) इलेक्ट्रॉनों द्वारा
(D) परमाणुओं द्वारा
160. डोलोमाइट का महत्वपूर्ण उपयोग किस उद्योग में होता है ?
(A) सीमेन्ट उद्योग
(B) इस्पात तथा सम्बन्धित उद्योग
(C) निर्माण कार्यों में
(D) उर्वरक उद्योग
161. वह गैस कौनसी है जो अक्रिय (Inert) होते हुए भी स्थायी नहीं है ?
(A) हीलियम
(B) रेडान
(C) नाइट्रोजन
(D) जीनान
162. कोशिका में माइट्रोकोन्ड्रिया पाए जाते हैं ?
(A) केन्द्रक में
(B) केन्द्रिक में
(C) कोशिका द्रव्य में
(D) कोशिका भित्ति में
163. पौधों में प्रोटीन का संश्लेषण मुख्य रूप से होता है ?
(A) जड़ों में
(B) पत्तियों में
(C) तनों में
(D) विभज्योतकी (Meristematic) तथा संग्राहक ऊतकों में
164. गेहूँ के दाने में पाई जाने वाली प्रोटीन को कहते हैं ?
(A) एल्बुमिन
(B) ग्लोबुलिन
(C) ग्लुटेलिन
(D) हिस्टोन
165. विभव प्रवणता (Potential Gradient) का मापक होता है ?
(A) कूलाम
(B) ओम सेमी
(C) वोल्ट/सेमी
(D) ऐम्पियर
166. न्यूट्रॉन तथा प्रोटॉन की संख्याओं के योगफल को कहते हैं ?
(A) क्वान्टम संख्या
(B) परमाणु संख्या
(C) द्रव्यमान संख्या
(D) एवोगाद्रो संख्या
167. निकोटिन (Nicotine) पदार्थ किस पौधे में पाया जाता है ?
(A) तम्बाकू
(B) सिनकोना
(C) बैलेडोना
(D) सर्पगन्धा
168. पोलियो रोग किस वर्ग के रोगाणु द्वारा होता है ?
(A) विषाणु से
(B) जीवाणु से
(C) कवक से
(D) शैवाल से
169. निम्नलिखित में से किस पौधे की जड़ों पर ग्रंथियाँ (Nodules) पाई जाती हैं ?
(A) आलू
(B) टमाटर
(C) मक्का
(D) मटर
170. कार्बोहाइड्रेट्स का निर्माण होता है ?
(A) C, N, O से
(B) C, H, S से
(C) C, S, P से
(D) C, H, O से
171. टाइफॉइड तथा पेचिश रोग फैलते हैं ?
(A) वायु प्रदूषण से
(B) जल प्रदूषण से
(C) स्थलीय प्रदूषण से
(D) रेडियोधर्मी प्रदूषण से
172. निम्नलिखित में से कौनसा C4 पौधा है ?
(A) मटर
(B) नारियल
(C) मक्का
(D) पीपल
173. समुद्री घोड़ा है ?
(A) एक समुद्री स्तनधारी
(B) एक मछली
(C) एक कोरल पौधा
(D) एक समुद्री शैवाल
174. प्राचीन चट्टानों पर अंकित होने वाले जीवों के अभिचिह्नों को कहते हैं ?
(A) समजात अंग
(B) समवर्ती रचनाएं
(C) जीवश्म
(D) अवेशेषी अंग
175. निम्नलिखित में से कौनसा अण्डे देने वाला जन्तु है ?
(A) कंगारू
(B) चूहा
(C) चमगादड़
(D) डकविल
176. परायूरेनियम तत्व (Transuranic Elements) होते हैं ?
(A) वे तत्व जो यूरेनस ग्रह से आगे पाए जाते हैं
(B) वे तत्व जिनका परमाणु क्रमांक यूरेनियम से अधिक होता है
(C) गैसीय तत्व
(D) तत्वों के समस्थानिक रूप
177. वायुमण्डल के दाब में होने वाले परिवर्तनों को मापते है ?
(A) बैरोग्राफ द्वारा
(B) क्रेस्कोग्राफ
(C) बेरोमीटर द्वारा
(D) सिस्मोग्राफ द्वारा
178. वाहनों के इंजन को ठण्डा करने वाले उपकरण/यंत्र को कहते हैं ?
(A) रेफ्रीजरेटर
(B) रेडिएटर
(C) कार्बोरेटर
(D) जी.एम. काउंटर
179. निम्नलिखित में से कौन सा रोग सबसे घातक है ?
(A) चेचक
(B) पोलियो
(C) मलेरिया
(D) एड्स
180. पौधों में श्वसन होता है ?
(A) केवल रात में
(B) केवल प्रातः के समय
(C) केवल दिन में
(D) दिन में भी और मुख्यतया रात में
181. 'कृषि शास्त्र' में किसको उन्नत किया जाता है ?
(A) पौधों और पशुओं को
(B) फसल वाले पौधों को
(C) केवल फलों के पौधों को
(D) कृषि को
182. 'सघन खेती' का संबंध किससे है ?
(A) श्रम के सघन उपयोग से उपज
(B) उर्वरक के सघन उपयोग से उपज
(C) आयातित निवेशों के बड़े पैमाने पर उपयोग द्वारा उपज बढ़ाना
(D) मौजूदा भूमि के सघन उपयोग से उपज बढ़ाना
183. 'ट्रक फार्मिंग' (Truck farming) क्या है ?
(A) व्यापारिक स्तर पर सब्जियों की कृषि
(B) व्यापारिक स्तर पर फलों की कृषि
(C) व्यापारिक स्तर पर फूलों की कृषि
(D) भारी संख्या में ट्रक संचालन करना
184. फ्लोरीकल्चर' के अंतर्गत किसका अध्ययन किया जाता है ?
(A) फलों का
(B) सब्जियों का
(C) वनों का
(D) फूलों का
185. 'पोमोलॉजी' के अंतर्गत किसका अध्ययन किया जाता है ?
(A) फलों का
(B) फूलों का
(C) शाक-सब्जियों का
(D) वनों का
186. ओलरीकल्चर शब्द का संबंध है ?
(A) सब्जी विज्ञान से
(B) पुष्प विज्ञान से
(C) फसल विज्ञान से
(D) पल विज्ञान से
187. सिल्वीकल्चर के अंतर्गत किसका अध्ययन किया जाता है ?
(A) फलों का
(B) फूलों का
(C) शाक-सब्जियों का
(D) वनों का
188. मोनोकल्चर एक विशिष्ट लक्षण है ?
(A) स्थानान्तरित कृषि व्यवस्था का
(B) आजीविका कृषि का
(C) व्यापारिक अनाज की कृषि
(D) विशिष्ट बागवानी
189. मृदा के अध्ययन का उल्लेख करने के लिए प्रयुक्त शब्द क्या है ?
(A) भूमिविज्ञान
(B) भूगर्भशास्त्र
(C) डॉक्सोलॉजी
(D) पारिस्थितिकी
190. मृदा से संबंधित विज्ञान क्या कहलाता है ?
(A) मृदा विज्ञान
(B) शिक्षा शास्त्र
(C) पारिस्थितिकी
(D) पोमोलॉजी
191. जीवित चीजों पर मुदा के प्रभाव का अध्ययन, मृदा विज्ञान की किस शाखा के अंतर्गत किया जाता है ?
(A) एन्ड्रोलॉजी
(B) एडाफोलॉजी
(C) एग्रोबायोलॉजी
(D) डेस्मोलॉजी
192. भारतीय कृषि अनुसंधान समिति ने भारतीय मिट्टी को कितने वर्गों में विभाजित किया है ?
(A) 4
(B) 6
(C) 8
(D) 11
193. नूतन जलोढ़ मिट्टी किस नाम से जानी जाती है ?
(A) खादर
(B) बांगड़
(C) भावर
(D) रेह
194. काली मिट्टी का काला रंग किसकी उपस्थिति के कारण होता है ?
(A) कार्बनिक पदार्थ
(B) गोबर की खाद
(C) टिटेनीफेरस मैग्नेटाइट एवं ह्यूमस
(D) ह्यूमस
195. किस मिट्टी में अधिक समय तक आर्द्रता बनाये रखने की क्षमता होती है ?
(A) लाल मिट्टी
(B) काली मिट्टी
(C) जलोढ़ मिट्टी
(D) लैटराइट मिट्टी
196. किस मिट्टी में कृषि के लिए सिंचाई की आवश्यकता नहीं पड़ती है ?
(A) काली मिट्टी
(B) लाल मिट्टी
(C) जलोढ़ मिट्टी
(D) लैटराइट मिट्टी
197. किस मिट्टी का स्थानीय नाम रेगुड़ (Regur) है ?
(A) लाल मिट्टी
(B) काली मिट्टी
(C) लैटराइट मिट्टी
(D) जलोढ़ मिट्टी
198. मूंगफली की खेती के लिए कौन-सी मिट्टी उपयु होती है ?
(A) काली मिट्टी
(B) लाल मिट्टी
(C) लैटराइट मिट्टी
(D) जलोढ़ मिट्टी
199. कपास की खेती के लिए इन सभी में से सर्वाधिक उपयुक्त मिट्टी कौन-सी है ?
(A) लैटेराइट मिट्टी
(B) लाल मिट्टी
(C) काली मिट्टी
(D) जलोढ़ मिट्टी
200. राज्यसभा और लोकसभा की संयुक्त बैठक बाब होती है ❓
(A)
(B)
(C)
(D)
201. 'कृषि शास्त्र' में किसको उन्नत किया जाता है ?
(A) पौधों और पशुओं को
(B) फसल वाले पौधों को
(C) केवल फलों के पौधों को
(D) कृषि को
202. 'सघन खेती' का संबंध किससे है ?
(A) श्रम के सघन उपयोग से उपज
(B) उर्वरक के सघन उपयोग से उपज
(C) आयातित निवेशों के बड़े पैमाने पर उपयोग द्वारा उपज बढ़ाना
(D) मौजूदा भूमि के सघन उपयोग से उपज बढ़ाना
203. बीजों के अंकुरण में कौन-सा कारक महत्वपूर्ण नहीं है ?
(A) हवा
(B) नमी
(C) उपयुक्त तापमान
(D) सूर्य की रोशनी
204. खरीफ की फसल कब बोई जाती है ?
(A) जून-जुलाई में
(B) अक्टूबर-नवम्बर में
(C) मार्च-अप्रैल में
(D) नवम्बर-दिसम्बर में
205. रबी की फसल कब बोई जाती है ?
(A) मार्च अप्रैल में
(B) नवम्बर-दिसम्बर में
(C) जून जुलाई में
(D) अक्टूबर-नवम्बर मे
206. शीतकालीन फसल ऋतु को भारत में किस नाम से जाना जाता है ?
(A) रबी
(B) शीतल
(C) खरीफ
(D) पोडु
207. भारतीय कृषि में जुलाई से अक्टूबर तक की अवधि को कहते हैं ?
(A) रबी का मौसम
(B) खरीफ का मौसम
(C) खरीफ पूर्व का मौसम
(D) मन्दी का मौसम
208. खरीफ की फसल काटी जाती है ?
(A) मार्च में
(B) जून के प्रारंभ में
(C) नवम्बर के प्रारंभ में
(D) दिसम्बर में
209. ऐम्पियर मात्रक है ?
(A) प्रकाश तीव्रता का
(B) विधुत् आवेश का
(C) विद्युत् धारा का
(D) चुम्बकीय क्षेत्र का
210. निम्नलिखित में से समय का मात्रक नहीं है ?
(A) अधि वर्ष
(B) चन्द्र माह
(C) प्रकाश वर्ष
(D) इनमें से कोई नहीं
211. पारसेक (Parsec) इकाई है ?
(A) दूरी की
(B) समय की
(C) प्रकाश की चमक की
(D) चुम्बकीय बल की
212. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सुमेलित नहीं है ?
(A) डेसिबल - ध्वनि की प्रबलता की इकाई
(B) अश्व शक्ति - शक्ति की इकाई
(C) समुद्री मील - दूरी की इकाई
(D) सेल्सियस - ऊष्मा की इकाई
213. ल्यूमेन (Lumen) किसका मात्रक है ?
(A) ज्योति तीव्रता का
(B) ज्योति फ्लक्स का
(C) A और B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
214. पास्कल (Pa) इकाई है ?
(A) आर्द्रता की
(B) दाब की
(C) वर्षा की
(D) तापमान की
215. निम्नलिखित में से कौन-सा सही है ?
(A) खरीफ फसलें सर्दियों की फसलें हैं
(B) रबी फसलें मानसून की फसलें हैं
(C) गेहूँ रबी की फसल है
(D) सरसों खरीफ की फसल है
216. निम्नलिखित में से कौन खरीफ की फसल नहीं है ?
(A) ज्वार
(B) धान
(C) मक्का
(D) चना
217. निम्नलिखित में से कौन रबी की फसल नहीं है ?
(A) मूंगफली
(B) गेहूँ
(C) जौ
(D) मसूर
218. निम्नलिखित में से कौन खरीफ की फसल है ?
(A) जौ
(B) सरसों
(C) बाजरा
(D) मूंगफली
219. निम्नलिखित में से कौन खरीफ की फसल है ?
(A) गेहूँ
(B) चावल
(C) मटर
(D) सरसों
220. निम्नलिखित में से कौन रबी की फसल है ?
(A) धान
(B) गेहूँ
(C) ज्वार
(D) बाजरा
221. गेहूँ बोने का उपयुक्त मौसम कौन-सा होता है ?
(A) अक्टूबर-नवम्बर
(B) नवम्बर-दिसम्बर
(C) जनवरी-फरवरी
(D) मार्च-अप्रैल
222. निम्नलिखित में से कौन कीट-आकर्षक फसल है ?
(A) भिण्डी
(B) पालक
(C) सनई
(D) सूर्यमुखी
223. निम्नलिखित में नकदी फसल है ?
(A) मक्का
(B) गेहूँ
(C) तम्बाकू
(D) धान
224. निम्नांकित फसलों में कौन-सी फसल नकदी फसल के रूप में जानी जाती है ?
(A) चावल
(B) गेहूँ
(C) बाजरा
(D) कपास
225. निम्नलिखित फलीदार पौधों में से कौन पेट्रो पादप भी है ?
(A) अरहर
(B) मटर
(C) चना
(D) करेज
226. निम्नलिखित चार ऊर्जा फसलों में से एक की खेती एथेनॉल के लिए की जा सकती है ?
(A) जट्रोफा
(B) मक्का
(C) पौन्गामिया
(D) सूरजमुखी
227. रेशा फसलें निम्नलिखित में से कौन-सी हैं ?
(A) जूट, गन्ना, अलसी
(B) कपास, मक्का, तम्बाकू
(C) कपास, सन, जूट
(D) सन, कपास मक्का
228. जीवन की मूलभूत इकाई (Unit) क्या है ?
(A) कोशिका
(B) अंग
(C) ऊतक
(D) नाभिक
229. कोशिका के बारे में निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?
(A) कोशिकाओं के आकार और आमाप विशिष्ट कार्य से संबंधित होते हैं
(B) कुछ कोशिकाओं के बदलते आकार होते हैं
(C) प्रत्येक कोशिका में निष्पादन की अपनी क्षमता होती है
(D) सभी देह ऊतकों में एक ही प्रकार की कोशिकाएं विद्यमान हैं
230. निम्नलिखित में से कौन-सा कोशिकांग पादप कोशिका में पाया जाता है, किन्तु जन्तु कोशिका में नहीं पाया जाता है ?
(A) क्लोरोप्लास्ट
(B) राइबोसोम
(C) माइटोकॉण्ड्रिया
(D) एन्डोप्लास्मिक रेटीकुलम
231. कोशिका का जीवित अंश ‘जीवद्रव्य (Protoplasm) कहलाता है। यह किससे बना होता है ?
(A) केवल कोशिकाद्रव्य
(B) केवल केन्द्रकद्रव्य
(C) कोशिकाद्रव्य और केन्द्रकद्रव्य
(D) कोशिकाद्रव्य, केन्द्रकद्रव्य और अन्य कोशिकांग
232. 80% से अधिक कोशिका (Cell) में पाया जाने वाला पदार्थ है ?
(A) प्रोटीन
(B) चर्बी
(C) खनिज
(D) जल
233. निम्नलिखित में से किन कोशिकाओं में नाभिक नहीं होता है ?
(A) मूल रोम कोशिका
(B) लाल रक्त कोशिका
(C) प्लेटलेट
(D) मोनोसाइट
234. निम्न में से कौन-से कोशिकाओं के आत्मघाती बैग कहे जाते हैं ?
(A) लाइसोसोम्स
(B) राइबोसोम्स
(C) डिक्टोसोम्स
(D) फैगोसोम्स
235. निम्नलिखित कोशिका अंगकों में से कौन-सा एक अर्द्धपारगम्य है ?
(A) कोशिका झिल्ली
(B) प्लाज्मा झिल्ली
(C) कोशिका भित्ति
(D) केन्द्रक
236. निम्नलिखित में से किसको कोशिका (Cell) का ‘पावर प्लांट' भी कहा जाता है ?
(A) गॉल्जीकाय
(B) माइटोकॉण्ड्रिया
(C) राइबोसोम
(D) लाइसोसोम
237. कोशिका का शक्ति-स्रोत होता है ?
(A) माइटोकॉन्ड्रिया
(B) कोशिका भित्ति
(C) राइबोसोम
(D) न्यूक्लियस
238. मानव शरीर में मौजूद निम्नलिखित कोशिकाओं में से किसमें माइटोकॉण्ड्रिया नहीं पाया जाता ?
(A) लाल रक्त कोशिका
(B) यकृत कोशिका
(C) मांसपेशी कोशिका
(D) श्वेत रक्त कोशिका
239. निम्नलिखित में से कोशिका का नियंत्रक केन्द्र कौन है ?
(A) केन्द्रक
(B) प्लाज्मा
(C) लाइसोसोम
(D) क्रोमोसोम
240. निम्नलिखित की कोशिका सूक्ष्मतम जीवित कोशिका है ?
(A) बैक्टीरियम
(B) ब्रेड मोल्ड
(C) माइकोप्लाज्मा
(D) वायरस
241. निम्नलिखित में से किस एक कोशिकीय कोशिकांग समूह DNA होना है ?
(A) सूत्रकणिका, केन्द्रक, हरितलवक
(B) सूत्रकणिका, गॉल्जीकाय, केन्द्रक
(C) सूत्रकणिका, जीवद्रव्य कला, केन्द्रक
(D) हरितलवक, केन्द्रक, राइबोसोम
242. DNA की पॉलिन्यूक्लिओटाइड श्रृंखला में क्या समाविष्ट होता है ?
(A) एक नाइट्रोजनी क्षारक, डि ऑक्सीराइबोस शर्करा और फॉस्फेट समूह
(B) एक नाइट्रोजनी क्षारक, राइबोस शर्करा और फॉस्फेट समूह
(C) डिऑक्सीराइबोस शर्करा, राइबोस करा और फॉस्फेट समूह
(D) केवल एक नाइट्रोजन
243. किस देश की गायें ‘टी कप काऊ' के नाम से जानी जाती है ?
(A) आस्ट्रेलिया
(B) न्यूजीलैंड
(C) भारत
(D) डेनमार्क
244. गाय की सर्वाधिक दूध देने वाली नस्ल है ?
(A) हरियाणा
(B) अमृत महल
(C) साहीवाल
(D) नागौर
245. 'थारपारकर' किस पशु की नस्ल है ?
(A) गाय
(B) भैंस
(C) बकरी
(D) भेड़
246. 'सुजाता' किस पशु की प्रजाति है ?
(A) गाय
(B) बकरी
(C) भेंड़
(D) इनमें से कोई नहीं
247. चिकनी अंतर्द्रव्यी जालिका के अनुपूरक कार्यों में से एक कार्य है ?
(A) प्रोटीन संश्लेषण
(B) लिपिड संश्लेषण
(C) जैव अणुओं का भंडारण
(D) विषैले पदार्थों का निर्विषीकरण
248. निम्नलिखित में से क्या डी.एन.ए. में मौजूद रहता है किन्तु आर.एन.ए. में मौजूद नहीं रहता है ?
(A) थायमीन
(B) ऐडेनीन
(C) ग्वानीन
(D) साइटोसीन
249. RNA का प्राथमिक कार्य होता है ?
(A) प्रकाश संश्लेषण
(B) प्रोटीन संश्लेषण
(C) प्रतिकृति बनाना
(D) अनुवाद करना
250. राइबोजोम्स होते हैं ?
(A) डी.एन.ए.
(B) आर.एन.ए.
(C) प्रोटीन्स
(D) इनमें से कोई नहीं
251. आनुवंशिक यूनिट अर्थात् 'जीन' होते हैं ?
(A) केन्द्रकीय झिल्ली में
(B) कोशिका कला में
(C) लाइसोसोम में
(D) गुणसूत्रों में
252. डी. एन. ए. की द्विकुंडलिनी संरचना किसके द्वारा दी गई थी ?
(A) जैकब तथा मोनोड
(B) वाटसन तथा क्रिक
(C) एच. जी. खुराना
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
253. सबसे पहले डीएनए (DNA) को अलग किसने किया था ?
(A) फ्रेडरिक हॉफमिश्चर
(B) अल्ब्रेक्ट कोसेल
(C) फोबस लेवेने
(D) वाटसन और क्रिक
254. DNA के दो स्ट्रैण्ड बंधे होते हैं ?
(A) हाइड्रोजन बॉण्ड्स द्वारा
(B) सहसंयोजक बॉण्ड्स द्वारा
(C) स्थिर वैद्युत बल द्वारा
(D) वाण्डरवाल्स बलों द्वारा
255. DNA के एक तंतुगच्छ (स्टैंड) से RNA में आनुवंशिक सूचना के प्रतिरूपण की प्रक्रिया क्या कहलाती है ?
(A) स्थानांतरण
(B) अनुलेखन
(C) प्रतिकृतियन
(D) उत्परिवर्तन
256. प्रयोगशाला में सर्वप्रथम DNA का संश्लेषण किसने किया था ?
(A) मिलर ने
(B) खुराना ने
(C) डी-ब्रीज ने
(D) केल्विन ने
257. DNA अंगुली छाप का प्रयोग किसकी पहचान के लिए किया जाता है ?
(A) माता-पिता
(B) बलात्कारी
(C) चोर
(D) उपर्युक्त सभी
258. डी.एन.ए. का संबंध जिस अति मूल प्रोटीन से है, उसे क्या कहते हैं ?
(A) गैर एल्ब्यूमिन
(B) हिस्टोन
(C) गैर हिस्टोन
(D) एल्ब्यूमिन
259. विषाणुओं में होता है ?
(A) केवल DNA
(B) केवल RNA
(C) केवल DNA
(D) या तो RNA या DNA
260. पौधों को संक्रमित करने वाले अधिकांश विषाणुओं में क्या होता है ?
(A) एकल तंतुगुच्छ वाला DNA
(B) एकल तंतुगुच्छ वाला RNA
(C) दोहरे तंतुगुच्छ वाला DNA और RNA
(D) केवल दोहरे तंतुगुच्छ वाला RNA
261. दूध के दही के रूप में जमने का कारण है ?
(A) माइकोबैक्टीरियम
(B) स्टैफाइलोकोकस
(C) लैक्टोबैसिलस
(D) यीस्ट
262. निम्नलिखित में से कौन सा नाइट्रोजन फिक्सिंग बैक्टीरिया है ?
(A) सालमोनेल्ला
(B) राइजोबियम
(C) स्यूडोमोनास
(D) ई.कोली
263. सिम्बिओटिक कीटाणु जो कि वातावरणीय नाइट्रोजन के स्थिरीकरण के लिए उत्तरदायी है, किसमें पाया जाता है ?
(A) मटर में
(B) गेहूँ में
(C) जई में
(D) मक्का में
264. फलीदार पादपों की जड़ों में उपस्थित गाँठों में पाये जाने वाले नत्रजन स्थिरीकरण जीवाणु हैं ?
(A) मृतोपजीवी
(B) प्रोटोपघटनी
(C) सहजीवी
(D) इनमें से कोई नहीं
265. आनुवंशिक हेरफेर द्वारा, प्राकृतिक पृथक्कृतों से विकसित जीवाणुओं का कौन सा जीवाणु विभेद समुद्र में बिखरे तेल का निवारण करने के लिए उपयोग में लाया जा सकता है ?
(A) एग्रोबेक्टीरियम
(B) क्लोस्ट्रिडियम
(C) नाइट्रोसोमोनास
(D) स्यूडोमोनास
266. प्रशीतन (Refrigeration) खाद्य परिरक्षण में मदद करता है ?
(A) जीवाणुओं को मारकर
(B) जैव रासायनिक अभिक्रियाओं की दर को कम कर
(C) एन्जाइम क्रिया नष्ट कर
(D) खाद्य पदार्थ को बर्फ की परत से ढंक कर
267. अवायवीय स्थिति में जैविक पदार्थ के जीवाणु अपघटन को क्या कहते हैं ?
(A) किण्वनीकरण
(B) उर्वरीकरण
(C) संदूषण
(D) कम्पोस्टिंग
268. जीवों के निम्नलिखित प्रकारों में से छत्रक किससे सम्बद्ध है ?
(A) शैवाल
(B) फर्न
(C) कवक
(D) लाइकेन
269. सामान्य खाद्य छत्रक (Mushroom) क्या होता है ?
(A) कवकीय बीजाणुओं का पुंज
(B) कवक तन्तु का प्रकार
(C) कसकर ठसाठस भरे कवक जाल
(D) अलैंगिक बीजाणु पैदा करने के लिए प्रयुक्त संरचना
270. यीस्ट मिलाने पर गुंथे हुए आटे के उठने का क्या कारण है ?
(A) ताप में वृद्धि
(B) द्रव्य के परिमाण में वृद्धि
(C) यीस्ट कोशिकाओं की संख्या में वृद्धि
(D) कार्बन डाइऑक्साइड गैस का निर्मोचन
271. ब्रेड बनाने में इस्तेमाल किया जाने वाला खमीर ?
(A) किण्वन के लिए उत्प्रेरक के रूप में कार्य करता है
(B) किण्वन की प्रक्रिया में मदद नहीं करता है
(C) संरक्षक (प्रोजवेंटिव) के रूप में कार्य करता है
(D) इससे स्वादिष्ट बना देता है
272. निम्न में से किसे बडिंग के माध्यम से तैयार किया जाता है ?
(A) प्लाज्मोडियम
(B) अमीबा
(C) पैरामीशियम
(D) यीस्ट
273. 'लाल सिन्धी' है ?
(A) भैसों की प्रजाति
(B) घोड़े की प्रजाति
(C) गाय की प्रजाति
(D) मानव की प्रजाति
274. 'हल्लीकर' नस्ल की गाय का मूल स्थान कहाँ माना जाता है ?
(A) बिहार
(B) मैसूर
(C) उत्तर प्रदेश
(D) महाराष्ट्र
275. थारपारकर प्रजाति कहाँ पायी जाती है ?
(A) जनजाति क्षेत्र
(B) राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्र
(C) हाड़ौती क्षेत्र
(D) तोताबाती क्षेत्र
276. गाय की जो नस्ल अधिक दूध देती है, वह है ?
(A) थारपारकर
(B) साहीवाल
(C) हरियाणा
(D) गंगातीरी
277. निम्नलिखित में से कौन विदेशी नस्ल की गाय नहीं है ?
(A) कांकरेज
(B) ब्राउन स्वीस
(C) होल्सटीन फ्रीजियन
(D) जर्सी
278. 'गर्नसी' गाय का मूल स्थान कहाँ है ?
(A) इंग्लैंड
(B) फ्रांस
(C) हॉलैंड
(D) न्यूजीलैंड
279. भारत में कौन-सी गाय की संकर नस्ल पैदा की गई है ?
(A) करन फ्रीज
(B) गर्नसी
(C) जर्सी
(D) करन स्वीस
280. गाय एवं भैंस कितने दिनों बाद पुनः ऋतुमयी होती हैं ?
(A) 18 दिन
(B) 21 दिन
(C) 23 दिन
(D) 25 दिन
281. दुधारु गाय की क्या पहचान होती है ?
(A) अयन पूर्ण विकसित होता है
(B) दुग्ध नलिका उभरी रहती है
(C) दुग्धनलिका टेढ़ी-मेढ़ी होता है
(D) इनमें से सभी
282. विश्व में सर्वाधिक भैंसें किस देश में पायी जाती हैं ?
(A) श्रीलंका
(B) पाकिस्तान
(C) चीन
(D) भारत
283. निम्नलिखित में कौन भैस की नस्ल नहीं है ?
(A) सुरती
(B) मुर्रा
(C) नीली
(D) मेवाती
284. 'मुर्रा भैस किस लक्षण से पहचानी जाती है ?
(A) छोटा मुख
(B) भारी शरीर
(C) लम्बी पूँछ
(D) छल्लेदार सींग
285. भैंस के दूध में औसत वसा की मात्रा क्या होती है ?
(A) 7.2%
(B) 4.5%
(C) 9.0%
(D) 10.0%
286. सबसे ज्यादा वसा किस भैंस के दूध में पायी जाती है ?
(A) मुर्रा
(B) भादवारी
(C) मेहसाना
(D) नागपुरी
287. भारत में दुग्ध में सर्वाधिक वसा प्रतिशत रखने वाली भैंस की नस्ल है ?
(A) मेहसाना
(B) भदावरी
(C) मुर्रा
(D) जाफराबादी
288. निम्न में से सबसे अधिक औसत दूध देने वाली भैंस की नस्ल है ?
(A) मुर्रा
(B) जाफराबादी
(C) भदावारी
(D) नागपुरी
289. 'गरीबों की गाय' के नाम से किसे जाना जाता है ?
(A) बकरी
(B) भैंस
(C) सूअर
(D) भेड़
290. निम्न में से कौन बकरी अधिक दूध देने के लिए जानी जाती है ?
(A) जमुनापारी
(B) बरबरी
(C) मेहसाना
(D) कश्मीरी
291. 'एग्लोनुबियन' नस्ल की बकरी का मूल स्थान कहाँ है ?
(A) ब्रिटेन
(B) फ्रांस
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) भारत
292. बकरी की किस नस्ल को जर्सी भी कहा जाता है ?
(A) सानेन
(B) अंगोरा
(C) एंग्लोनूबियन
(D) मराडी
293. 'विश्व की दूध की रानी' किस नस्ल की बकरी को कहा जाता है ?
(A) अल्जेरियम
(B) सानेन
(C) मराडी
(D) अंगोरा
294. 'शहरी बकरी' (City Goat) के नाम से कौन जानी जाती है ?
(A) जमुनापारी
(B) बीकानेरी
(C) बरबरी
(D) इनमें कोई नहीं
295. सर्वाधिक दूध देने वाली बकरी है ?
(A) थारपारकर
(B) मेरिनो
(C) जमुनापारी
(D) पश्मीना
296. 'मोहेर' नामक ऊन अंगोरा नामक नस्ल से प्राप्त किया जाता है। यह किसकी नस्ल है ?
(A) बकरी
(B) भेड़
(C) खरगोश
(D) याक
297. गाय की दूध की तुलना में बकरी के दूध के संबंध में निम्नलिखित से क्या सत्य है ?
(A) लौह लवण अधिक होता है
(B) लौह लवण समान होता है
(C) लौह लवण बहुत कम होता है
(D) लौह लवण नहीं होता है
298. सबसे अच्छा ऊन निम्नलिखित में से किससे प्राप्त होता है ?
(A) बकरी
(B) भेड़
(C) खरगोश
(D) याक
299. ऊन के लिए विख्यात पशु ‘पश्मीना' क्या है ?
(A) भेंड़
(B) खरगोश
(C) बकरी
(D) याक
300. बकरी का दूध अधिक सुपाच्य होता है, क्योंकि ?
(A) प्रोटीन की मात्रा कम पायी जाती है
(B) वसा गोलिकाएँ छोटी-छोटी होती हैं
(C) वसा की मात्रा बहुत ही कम होती है
(D) उपर्युक्त सभी
301. किसके मांस को 'चेवन' (Chevon) के नाम से पुकारा जाता है ?
(A) गाय
(B) भेंड़
(C) बकरी
(D) सूअर
302. विश्व में सर्वाधिक भेड़ें किस देश में पायी जाती हैं?
(A) इंग्लैंड
(B) न्यूजीलैंड
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) फ्रांस
303. विश्व की कुल भेड़ों का कितना प्रतिशत भारत में पाया जाता है ?
(A) 10%
(B) 15%
(C) 20%
(D) 5%
304. भारत में सर्वाधिक भेड़ें किस राज्य में पायी जाती हैं ?
(A) जम्मू कश्मीर
(B) राजस्थान
(C) तमिलनाडु
(D) मध्य प्रदेश
305. निम्नलिखित में से कौन भेंड़ की प्रजति नहीं है ?
(A) गुरेज
(B) भादरवाह
(C) करनाह
(D) मेवाती
306. 'कोरिडेल' किस पशु की प्रमुख नस्ल है ?
(A) भैंस
(B) भेड़
(C) बकरी
(D) इनमें से कोई नहीं
307. निम्न में से कौन विदेशी भेड़ की नस्ल नहीं है ?
(A) हिसारडेल
(B) साउथ डाउन
(C) रेम्बूलेट
(D) लिंकन
308. 'मेरिनो' किसकी प्रजाति है ?
(A) भेंड
(B) बकरी
(C) खरगोश
(D) इनमें से कोई नहीं
309. जीवन की मूलभूत इकाई (Unit) क्या है ?
(A) कोशिका
(B) अंग
(C) ऊतक
(D) नाभिक
310. कोशिका के बारे में निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?
(A) कोशिकाओं के आकार और आमाप विशिष्ट कार्य से संबंधित होते हैं
(B) कुछ कोशिकाओं के बदलते आकार होते हैं
(C) प्रत्येक कोशिका में निष्पादन की अपनी क्षमता होती है
(D) सभी देह ऊतकों में एक ही प्रकार की कोशिकाएं विद्यमान हैं
311. निम्नलिखित में से कौन-सा कोशिकांग पादप कोशिका में पाया जाता है, किन्तु जन्तु कोशिका में नहीं पाया जाता है ?
(A) क्लोरोप्लास्ट
(B) एन्डोप्लास्मिक रेटीकुलम
(C) माइटोकॉण्ड्रिया
(D) राइबोसोम
312. निम्न में से कौन-से कोशिकाओं के आत्मघाती बैग कहे जाते हैं ?
(A) लाइसोसोम्स
(B) राइबोसोम्स
(C) डिक्टोसोम्स
(D) फैगोसोम्स
313. 'मेरिनो' नस्ल की भेंड़ों का मूल स्थान कहाँ है ?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) फ्रांस
(C) ब्रिटेन
(D) स्पेन
314. 'लिंकन' नस्ल की भेंड़ों का मूल स्थान कहाँ है ?
(A) ब्राजील
(B) ब्रिटेन
(C) फ्रांस
(D) ऑस्ट्रेलिया
315. 'पोलवर्थ' भेड़ का जन्मस्थान कहाँ है ?
(A) इंग्लैंड
(B) स्पेन
(C) सऊदी अरब
(D) ऑस्ट्रेलिया
316. ऊन उत्पादन के लिए सबसे अच्छी भेड़ की विदेशी नस्ल है ?
(A) मेरिनो
(B) लिंकन
(C) पोलवर्थ
(D) सफॉक
317. भारतवर्ष में उच्च कोटि का कार्पेट वूल के उत्पादन हेतु निम्नलिखित में से कौन-सी भेड़ की नस्ल सबसे अच्छी मानी जाती है ?
(A) नेल्लोर
(B) नीलगिरि
(C) सोनाडी
(D) जैसलमेरी
318. भेंड़ से ऊन उतारने का सबसे उपयुक्त मौसम कब होता है ?
(A) सर्दी के बाद
(B) वर्षा में
(C) ग्रीष्म ऋतु के बाद
(D) इनमें से कोई नहीं
319. अण्डा उत्पादन में विश्व में अग्रणी स्थान किसका है ?
(A) USA
(B) चीन
(C) ब्राजील
(D) भारत
320. 'लैग्हॉर्न' का मूल स्थान कहाँ है ?
(A) इटली
(B) डेनमार्क
(C) आयरलैंड
(D) ब्रिटेन
321. असील मुर्गे का मूल स्थान कहाँ माना जाता है ?
(A) आन्ध्र प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) इनमें कोई नहीं
322. प्राचीन समय में मुर्गों को लड़ाने की प्रथा प्रचलित थी। लड़ने में किस नस्ल के मुर्गे सर्वाधिक उपयुक्त माने जाते थे ?
(A) बसरा
(B) असील
(C) लेग्हान
(D) इनमें से कोई नहीं
323. निम्न में से गोश्त (मांस) के लिए मुर्गी की उत्तम नस्ल कौन-सी है ?
(A) ओरिपिंगटन
(B) कार्निश
(C) वायण्डोट
(D) इनमें से कोई नहीं
324. निम्नलिखित में से किस जाति की मुर्गी के अण्डे सबसे उत्तम माने जाते है ?
(A) कार्निश
(B) आरिगपिंटन
(C) लेग्हार्न
(D) असील
325. मुर्गी के अण्डे में योक (Volk) और सफेदी की प्रतिशत मात्रा क्रमश: कितनी होती है ?
(A) 40 व 60
(B) 22 व 50
(C) 32 व 57
(D) 47 व 53
326. अण्डपीत में सबसे अधिक क्या पाया जाता है ?
(A) वसा
(B) प्रोटीन
(C) कार्बोहाइड्रेट
(D) खनिज
327. अण्डे के एल्बुमिन (Albumin) में सबसे अधिक पाया जाता है ?
(A) वसा
(B) प्रोटीन
(C) कार्बोहाइड्रेट
(D) खनिज लवण
328. मुर्गी के भोजन में खनिज पदार्थों का होना, क्यों आवश्यक है ?
(A) अण्ड कवच के विकास के लिए
(B) अण्ड कवच की झिल्ली के विकास के लिए
(C) एल्बुमिन के विकास के लिए
(D) अण्डपीत के विकास के लिए
329. अण्डा उत्पादन में निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व उपयोगी है ?
(A) कैल्सियम
(B) आयरन
(C) फॉस्फोरस
(D) मैंगनीज
330. ऊँट अपने कूबड़ का उपयोग किस कार्य के लिए करता है ?
(A) जल के संग्रह के लिए
(B) वसा के संग्रह के लिए
(C) तापमान के नियमन के लिए
(D) शरीर का संतुलन बनाये रखने के लिए
331. निम्नलिखित प्राणियों में से कौन-सा अपने शरीर में जल का संग्रह कर लेता है ?
(A) मोलॉक
(B) ऊँट
(C) जेब्रा
(D) यूरोमेस्टिक्स
332. मछलियाँ किस वर्ग में आती हैं ?
(A) रैप्टीलिया
(B) इकाइनोडर्मेटा
(C) पीसीज
(D) एम्फीबिया
333. 'सिल्वर कार्प' (Silver Carp) किसकी किस्म है ?
(A) मछली
(B) पातगोभी
(C) फूलगोभी
(D) टमाटर
334. 'नीली क्रांति' (Blue Revolution) किससे संबंधित है ?
(A) खाद्यान्न उत्पादन
(B) तेल उत्पादन
(C) मत्स्य उत्पादन
(D) झींगा उत्पादन
335. 'गुलाबी क्रांति' (Pink Revolution) किससे संबंधित है ?
(A) मत्स्य उत्पादन
(B) गुलाब उत्पादन
(C) उर्वरक उत्पादन
(D) झींगा उत्पादन
336. भारत का स्वच्छ जलीय मत्स्य उत्पादन में विश्व में कौन-सा स्थान है ?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
337. भारत के कुल मत्स्य उत्पादन का कितना प्रतिशत भाग समुद्र से प्राप्त होता है ?
(A) 40%
(B) 50%
(C) 60%
(D) 70%
338. भारतवर्ष के सभी राज्यों में से कौन एक भारतीय राज्य/संघीय प्रदेश सर्वाधिक मात्रा में श्रिम्फ उत्पादन प्रतिवर्ष करता है ?
(A) प. बंगाल
(B) गुजरात
(C) केरल
(D) इनमें से कोई नहीं
339. भारत में एक छत्ते से अधिकतम कितनी शहद प्रतिवर्ष प्राप्त की जा सकती है ?
(A) 5 किग्रा
(B) 7 किग्रा
(C) 10 किग्रा
(D) 13 किग्रा
340. मधुमक्खी कॉलोनी के सदस्य एक दूसरे को किस प्रकार पहचानते हैं ?
(A) गन्ध से
(B) दृष्टि से
(C) स्पर्श मे
(D) नर्तन से
341. एक छत्ते में रानी मधुमक्खी की संख्या कितनी होती है ?
(A) तीन
(B) पाँच
(C) सात
(D) एक
342. 'छोटी भुनगा' का मूल स्थान कहाँ है ?
(A) यू.एस.ए.
(B) भारत
(C) पाकिस्तान
(D) चीन
343. शहद में जल की मात्रा लगभग कितने प्रतिशत होती है ?
(A) 10%
(B) 15%
(C) 17%
(D) 21%
344. शहद में कार्बोहाइड्रेटस की मात्रा लगभग कितने प्रतिशत होती है ?
(A) 70%
(B) 78%
(C) 81%
(D) 90%
345. एक किग्रा शहद से औसत रूप से कितनी ऊर्जा मिलती है ?
(A) 1200 cal
(B) 2500cal
(C) 2900 cal
(D) 3500 cal
346. 'मधुमक्खी फ्लोरा' किसे कहते हैं ?
(A) मधुमक्खियों के रहने का स्थान
(B) मधुमक्खियों का झुण्ड
(C) पसन्द किये जाने वाले पेड़ पौधे
(D) उपर्युक्त सभी
347. सारंग मधुमक्ख्यिों से प्रति छत्ता प्रतिवर्ष 40 किग्रा शहद मिलता है, फिर भी इन्हें भारत में नहीं पाला जाता है, क्योंकि ?
(A) ये घुमक्कड़ स्वभाव की होती है
(B) ये चिड़चिड़ी स्वभाव की होती है
(C) उपर्युक्त दोनों सही हैं
(D) इनमें कोई नहीं
348. दुग्ध उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है ?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) अस्पष्ट
349. किस वर्ष भारत विश्व का सर्वाधिक दूध उत्पादक देश बना ?
(A) 1995 ई.
(B) 1997 ई.
(C) 1998 ई.
(D) 2000 ई.
350. 'श्वेत क्रांति' (White Revolution) किससे संबंधित है ?
(A) चूना उत्पादन से
(B) नमक उत्पादन से
(C) दुग्ध उत्पादन से
(D) उर्वरक उत्पादन से
351. भारत में श्वेत क्रांति के जनक के रूप में कौन लोकप्रिय है ?
(A) आनंद दूधवाला
(B) त्रिभुवनदास पटेल
(C) डॉ. वर्गीज कुरियन
(D) करसनभाई पटेल
352. भारत में श्वेत क्रांति की शुरुआत किस वर्ष हुई ?
(A) 1950 ई.
(B) 1960 ई.
(C) 1970 ई.
(D) 1978 ई.
353. अन्तर्राष्ट्रीय डेयरी पुरुष पुरस्कार से सम्मानित व्यक्ति है ?
(A) डॉ. एम. एस. स्वामीनाथन
(B) डॉ. आर. एस. परीदा
(C) डॉ. वर्गीज कुरियन
(D) डॉ. नॉर्मन बोरलॉग
354. डॉ. वर्गीज जॉन कुरियन किस क्षेत्र से संबंधित हैं ?
(A) पशुपालन
(B) पादप रोग विज्ञान
(C) दुग्ध विकास उद्योग
(D) इनमें कोई नहीं
355. 'ऑपरेशन फ्लड' (Operation Flood) किससे संबंधित है ?
(A) बाँध निर्माण से
(B) भीड़ नियंत्रण से
(C) बाढ़ नियंत्रण से
(D) दुग्ध विकास से
356. एशिया की सबसे बड़ी दुग्धबस्ती नामक कॉलोनी कहाँ स्थापित की गई है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) पंजाब
(D) महाराष्ट्र
357. राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड' (NDDB) की स्थापना कब हुई ?
(A) 1964 ई.
(B) 1965 ई.
(C) 1966 ई.
(D) 1967 ई.
358. 'राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड' (NDDB) की स्थापना वर्ष 1965 में कहाँ हुई थी ?
(A) आनंद
(B) करनाल
(C) बंगलौर
(D) मथुरा
359. 'भारतीय डेयरी निगम' की स्थापना कब हुई ?
(A) 1965 ई.
(B) 1967 ई.
(C) 1970 ई.
(D) 1974 ई.
360. भारत में सघन पशु विकास कार्यक्रम (ICDP) कब चलाया गया ?
(A) 1960-61 ई.
(B) 1962-63 ई.
(C) 1963-64 ई.
(D) 1964-65 ई.
361. 'राष्ट्रीय दुग्ध शोध संस्थान' कहाँ स्थित है ?
(A) करनाल
(B) हिसार
(C) आनन्द
(D) हैदराबाद
362. भारत में अतिरिक्त दूध उत्पादन करने वाले राज्यों में निम्नलिखित में से कौन सा जोड़ा सही है ?
(A) उत्तर प्रदेश, दिल्ली व पंजाब
(B) उत्तर प्रदेश, पंजाब व राजस्थान
(C) दिल्ली, पंजाब व हरियाणा
(D) उत्तर प्रदेश
363. प्रति व्यक्ति प्रतिदिन दुग्ध की उपलब्धता होनी चाहिए ?
(A) 201 ग्राम
(B) 210 ग्राम
(C) 250 ग्राम
(D) 280 ग्राम
364. किस भारतीय राज्य में प्रतिव्यक्ति प्रतिदिन दूध उपलब्धता सर्वाधिक (800g) है ?
(A) पंजाब
(B) हरियाणा
(C) केरल
(D) गोआ
365. दूध से दही किस प्रक्रिया से बनता है ?
(A) पाश्चुरीकरण
(B) किण्वन
(C) उपापचय
(D) विघटन
366. दूध का पाश्चुराइजेशन किया जाता है ?
(A) 15 मिनट के लिए 100° C पर
(B) 30 मिनट के लिए 82°C पर
(C) 20 मिनट के लिए 72°C पर
(D) 30 मिनट के लिए 62°C पर
367. पाश्चुराइजेशन (Pasteurisation) की क्रिया क्यों की जाती है ?
(A) दूध के जीवाणुओं को कम करने के लिए
(B) दूध को जीवाणुयुक्त करने के लिए
(C) जीवाणुओं को निष्क्रिय करने के लिए
(D) इनमें कोई नहीं
368. दूध का घनत्व किस यंत्र से ज्ञात की जाती है ?
(A) हाइड्रोमीटर
(B) एनीमोमीटर
(C) लैक्टोमीटर
(D) बैरोमीटर
369. दूध में कौन-सा तत्व कम मात्रा में होता है ?
(A) कैल्सियम
(B) कोबाल्ट
(C) फॉस्फोरस
(D) सोडियम
370. निम्नलिखित में से किसके दूध में वसा की सर्वाधिक मात्रा पायी जाती है ?
(A) गाय
(B) भैंस
(C) ऊँट
(D) रेण्डियर
371. 'एपीकल्चर' (Apiculture) किससे संबंधित है ?
(A) मत्स्य पालन
(B) मुर्गीपालन
(C) मधुमक्खी पालन
(D) कुक्कुट पालन
372. दूध में कौन-कौन से प्रोटीन पाये जाते हैं ?
(A) केसीन
(B) एल्ब्यूमिन
(C) ग्लोबिन
(D) इनमें सभी
373. सबसे ज्यादा प्रोटीन किसके दूध में पाया जाता है ?
(A) गाय
(B) बकरी
(C) भेड़
(D) भैंस
374. भारतीय गाय के दूध में पर्णपीतक (कैरोटीन) के कारण क्या बनता है ?
(A) बिल्कुल सफेद रंग
(B) पीला रंग
(C) गहरा पीला रंग
(D) कोई परिवर्तन नहीं
375. निम्नलिखित में से किसकी उपस्थिति के कारण दूध का रंग सफेद होता है ?
(A) लाइकोपिन
(B) लैक्टोज
(C) कैरोटिन
(D) केसीन
376. निम्नलिखित में से किसकी उपस्थिति के कारण दूध में मिठास आ जाती है ?
(A) माइक्रोज
(B) लैक्टोज
(C) सुक्रोज
(D) कैरोटिन
377. घी में वसा की मात्रा कितनी होती है ?
(A) 90%
(B) 95%
(C) 99%
(D) 100%
378. निम्नलिखित में से किसकी उपस्थिति के कारण देशी घी में एक विशेष प्रकार की सुगंध पायी जाती है ?
(A) लैक्टोज
(B) केसीन
(C) डाइएसीटल
(D) इनमें से कोई नहीं
379. खीस (Colostrum) क्या है ?
(A) मादा के बच्चा देने के बाद का क्षरण
(B) फटा हुआ दूध
(C) संघनित दूध
(D) पाश्चुराइज्ड दूध
380. दूध की तुलना में खीस का अधिक पीला होने का कारण है ?
(A) केसीन की अधिकता
(B) एलब्यूमिन की अधिकता
(C) ग्लोबिन का अधिकता
(D) केरोटिन की अधिकता
381. 'प्रतिविटामिन' क्या है ?
(A) विटामिन का अच्छा कृत्रिम स्रोत
(B) विटामिन को नष्ट करने वाला पदार्थ
(C) रोगों के उपचार की दवा
(D) इनमें कोई नहीं
382. पशुओं की उम्र का पता कैसे लगाया जाता है ?
(A) दाँत गिनकर
(B) सींग पर छल्ले गिनकर
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) इनमें कोई नहीं
383. पशुओं के उम्र के निर्धारण की वैज्ञानिक पद्धति है ?
(A) ऊँचाई की माप
(B) वजन का माप
(C) मूत्र परीक्षण
(D) दन्त परीक्षण
384. पशुओं की सींगरहित क्यों रखा जाता है ?
(A) पशुओं की सुंदरता बढ़ाने के लिए
(B) पशुओं को रोग से बचाने के लिए
(C) सींग का व्यापार करने के लिए
(D) पशु सींग से किसी को घायल न कर
385. निम्नलिखित में से कौन सींग रोधन विधि नहीं है ?
(A) कास्टिक छड़ द्वारा
(B) डी हार्नर द्वारा
(C) कैस्ट्रेटर द्वारा
(D) आरी द्वारा
386. 'वर्डिजो कैस्ट्रेटर' नामक यंत्र का प्रयोग किस कार्य में होता है ?
(A) पशु का दूध निकालने में
(B) दूध की शुद्धता मापने के लिए
(C) पशु को बधिया करने में
(D) पशु की श्वांस दर मापने के लिए
387. कृत्रिम गर्भाधान के लिए बैल के वीर्य (Semen) को किसमें सुरक्षित रखा जाता है ?
(A) द्रव अमोनिया में
(B) द्रव ऑक्सीजन में
(C) द्रव नाइट्रोजन में
(D) द्रव पारा में
388. 'भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान' कहाँ स्थित है ?
(A) कानपुर
(B) लखनऊ
(C) हिसार
(D) बरेली
389. 'केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान' कहाँ अवस्थित है ?
(A) मखदूम
(B) इज्जतनगर
(C) बीकानेर
(D) म्हों
390. 'केन्द्रीय भेंड़ और ऊन अनुसंधान केन्द्र' कहाँ स्थित है ?
(A) अम्बिकानगर
(B) गाजियाबाद
(C) हिसार
(D) जयपुर
391. गाय का गर्भकाल कितने दिनों का होता है ?
(A) 270 दिन
(B) 278 दिन
(C) 282 दिन
(D) 290 दिन
392. भैंस का गर्भकाल कितने दिनों का होता है ?
(A) 270 दिन
(B) 278 दिन
(C) 282 दिन
(D) 308 दिन
393. भेंड़ का गर्भकाल कितने दिनों का होता है ?
(A) 160 दिन
(B) 150 दिन
(C) 140 दिन
(D) 130 दिन
394. 'स्ट्रिप कप परीक्षण' किस रोग से संबंधित है ?
(A) मिल्क फीवर
(B) न्यूकैसले डीसीज
(C) थनैला
(D) टिक फीवर
395. पशुओं में होने वाला ‘अफरा रोग' का कारण है ?
(A) जीवाणु
(B) कवक
(C) विषाणु
(D) प्रदूषित आहार
396. पशुओं में मिल्क फीवर की बीमारी किसकी कमी के कारण होती है ?
(A) नत्रजन
(B) कैल्सियम
(C) विटामिन-D
(D) लोहा
397. खुरपका एवं मुँहपका रोग किसमें पाया जाता है ?
(A) बिल्लियाँ
(B) गोपशु
(C) कुक्कुट
(D) मानव
398. पशुओं के पैरों तथा मुँह की बीमारी के क्या कारण है ?
(A) विषाणु
(B) प्रोटोजोआ
(C) बैक्टीरिया
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
399. 'बर्ड फ्लू' किसको प्रभावित करता है ?
(A) पशुओं को
(B) पॉल्ट्री को
(C) भेड़ों को
(D) झींगा को
400. निम्नलिखित में से किस रोग का पोल्ट्री उद्योग पर बहुत गम्भीर असर पड़ा है?
(A) बोवाइन डायरिया
(B) ब्लड कैंसर
(C) फुट एण्ड माउथ
(D) एविओन एन्फ्लुएन्जा
401. 'रानीखेत रोग' किससे संबंधित है ?
(A) गाय
(B) मुर्गी
(C) खरगोश
(D) इनमें से कोई नहीं
402. मुर्गियों की सबसे खतरनाक बीमारी है ?
(A) चेचक
(B) रानीखेत
(C) पूलोरम
(D) कॉक्सिडियोसिस
403. भारत ने नीली जीभ रोग के लिए पहला टीका विकसित कर लिया है जो मुख्यतः निम्न में से किसमें पाया जाता है ?
(A) मुर्गी
(B) कुत्ते
(C) भेड़ और बकरियाँ
(D) बंदर
404. भारत की मवेशी रोग निगरानी एवं पूर्वानुमान प्रणाली का नाम क्या है ?
(A) कैटल मॉनिटरिंग लैबोरेटरी
(B) कैटल सेफ्टी लैबोरेटरी
(C) एनिमल सेफ्टी लैबोरेटरी
(D) बायोसेफ्टी लैबोरेटरी
405. प्राकृतिक रेशम की कितनी मुख्य किसमें है ?
(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 8
406. रेशम किससे उत्पन्न होता है ?
(A) रेशम के कीड़े के अण्डे से
(B) रेशम के कीड़े के प्यूपा से
(C) रेशम के कीड़े के लार्वा से
(D) स्वयं कीड़े से
407. रेशम के कीड़े किन पर पलते हैं ?
(A) तुलसी के पत्ते
(B) मलबरी (शहतूत)
(C) गुलाब के पत्ते
(D) करी के पत्ते
408. सिम्बिओटिक कीटाणु जो कि वातावरणीय नाइट्रोजन के स्थिरीकरण के लिए उत्तरदायी है, किसमें पाया जाता है ?
(A) जई में
(B) मटर में
(C) मक्का में
(D) गेहूँ में
409. जन्तुओं में होने वाली 'फूट एण्ड माउथ' रोग किसके कारण उत्पन्न होती है ?
(A) जीवाणु
(B) कवक
(C) प्रोटोजोआ
(D) विषाणु
410. AIDS मानव प्रतिरक्षाहीनता विषाणु (HIV) के द्वारा होता है, जो है ?
(A) रिट्रो वायरस
(B) प्रतिरक्षा विषाणु
(C) अर्बो वायरस
(D) लेन्टे वायरस
411. मादा पशुओं में 'पिट्यूटरीन' नामक हार्मोन का इंजेक्शन देने से क्या होता है ?
(A) दूध की मात्रा बढ़ जाती है
(B) दूध की मात्रा घट जाती है
(C) दूध सूख जाता है
(D) दूध उतर जाता है
412. मादा पशुओं में बच्चे पैदा होते समय कौन-सा होर्मोन अधिक सक्रिय होता है ?
(A) प्रोजेस्टेरान
(B) ऑक्सीटोसिन
(C) एण्ड्रोजन
(D) इनमें कोई नहीं
413. 'एक कूबड़ वाले ऊँट' को क्या कहते हैं ?
(A) ओकापी
(B) आईबेक्स
(C) ड्रोमडेरी
(D) एल्क
414. 'लाल क्रांति' (Red Revolution) किससे संबंधित है ?
(A) मांस उत्पादन
(B) दुग्ध उत्पादन
(C) ऊन उत्पादन
(D) गेहूँ उत्पादन
415. दूध में वसा की मात्रा के अनुकूलन की प्रक्रिया को क्या जाता है ?
(A) विटामिन फोर्टिफिकेशन
(B) पाश्चराइजेशन
(C) स्टैन्डर्डिजेशन
(D) होमोजेनाइजेशन
416. दूध के समान रूप से वितरित रहने के लिए दूध में बसी वसा गोलिकाओं के आकार को कम करने की प्रक्रिया को कहा जाता है ?
(A) स्टैडर्डडाईजेशन
(B) पाश्चराइजेशन
(C) होमोजेनाईजेशन
(D) फोर्टफिकेशन
417. बोविड़ी ओविस किसका वैज्ञानिक नाम है ?
(A) बकरी
(B) गाय
(C) भैंस
(D) भेड़
418. शहद, जिसमें शक्कर की उच्च सान्द्रता पाई जाती है, है, क्योंकि ?
(A) शहद में ऑक्सीजन का अभाव रहता है अतः जीवाणु सक्रिय अवस्था में जीवित नहीं रह पाते
(B) इनमें प्राकृतिक एन्टीऑक्सिडेंट होते हैं जो जीवाणु के आक्रमण को रोक देते हैं
(C) उच्च परासरणीय सामर्थ्य के घोल से पानी निकल जाने के कारण जीवाणु सक्रिय अवस्था में जीवित नहीं रह पाते
(D) कोई विकल्प सही नहीं है
419. सूरती, मुर्रा, जाफराबादी, और मेहसाणा किस पशु की प्रजातियाँ हैं ?
(A) गाय
(B) भेड़
(C) मुर्गी
(D) भैंस
420. शरीर में प्रतिदिन मूत्र (Urine) बनता है ?
(A) 1.5 लीटर
(B) 1.7 लीटर
(C) 1.8 लीटर
(D) 2 लीटर
421. मानव मूत्र (अम्लीय) का PH मान है ?
(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 8
422. जीवाणुओं को नष्ट करने के लिए निम्नलिखित में से किस गैस का प्रयोग किया जाता है ?
(A) ऑक्सीजन
(B) हाइड्रोजन
(C) नियॉन
(D) क्लोरीन
423. निम्निलिखित में से ऑक्सीजन मिश्रित वह निष्क्रिय गैस कौनसी है जो अवरोधित श्वसन से पीड़ित रोगियों को दी जाती है ?
(A) ऑर्गन
(B) रेडॉन
(C) हीलियम
(D) क्रिप्टॉन
424. अम्ल वर्षा वनस्पति को नष्ट कर देती है, क्योंकि उसमें ?
(A) ओजोन होती है
(B) कार्बन मोनोक्साइड होती है
(C) सल्फ्यूरिक अम्ल होता है
(D) नाइट्रिक अम्ल होता है
425. ऐरोसॉल का उदाहरण है ?
(A) धुआँ
(B) रुधिर
(C) नदी का जल
(D) दूध
426. वायुमण्डल में कौनसी गैस, पराबैंगनी किरणों का अवशोषण कर लेती है ?
(A) नाइट्रोजन
(B) हीलियम
(C) ओजोन
(D) मीथेन
427. कृत्रिम वर्षा या मेघ बीजन के लिए प्राय: प्रयोग किए जाने वाल रासायनिक द्रव्य है ?
(A) सूखी बर्फ
(B) सोडियम क्लोराइड
(C) सिल्वर आयोडाइड
(D) उपर्युक्त सभी
428. हरे फलों को कृत्रिम रूप से पकाने के लिए प्रयुक्त गैस है ?
(A) मीथेन
(B) एथिलीन
(C) इथेन
(D) एसिटिलीन
429. निम्नलिखित में से कौनसा पीड़कनाशी ओजोन का ह्रास करता है ?
(A) एथिलीन ओजोननाइड
(B) डी. डी. टी.
(C) मेथिल ब्रोमाइट
(D) बेन्जीन
430. निम्नलिखित में से वे दो तत्व कौनसे है जिनसे बहुत बढ़ी संख्या में यौगिक तैयार किए जा सकते है ?
(A) कार्बन और नाइट्रोजन
(B) कार्बन और हाइड्रोजन
(C) कार्बन और सल्फर
(D) कार्बन और ऑक्सीजन
431. निम्नलिखित में से वह पदार्थ कौनसा है जिसका प्रयोग कपड़े से स्याही और जंग के धब्बों को मिटाने के लिए किया जाता है ?
(A) मिट्टी का तेल
(B) ऑक्जैलिक अम्ल
(C) ईथर
(D) एल्कोहॉल
432. उच्चतम आयनन ऊर्जा वाला तत्व है ?
(A) लीथियम
(B) हाइड्रोजन
(C) सोडियम
(D) हीलियम
433. हाइड्रॉक्सी समूह वाला ऑर्गनिक अम्ल है ?
(A) कार्बोलिक अम्ल
(B) सिनामिक अम्ल
(C) एसिटिक अम्ल
(D) बेन्जोइक अम्ल
434. ‘कोका कोला’ का खट्टा स्वाद किसके अस्तित्व के कारण होता है ?
(A) फॉस्फोरिक एसिड
(B) हाइड्रोक्लोरिक एसिड
(C) फॉर्मिक एसिड
(D) एसिटिक एसिड
435. निम्नलिखित में से अश्रु-गैस का घटक कौनसा है ?
(A) एथानॉल
(B) ईथर
(C) क्लोरोपिक्रिन
(D) एथेन
436. बायोगैस का मुख्य घटक है ?
(A) ऐसिटिक एसिड
(B) ऑक्सीजन
(C) मेथिल एल्कोहॉल
(D) मीथेन
437. भीड़ को तितर-बितर करने में पुलिस द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली अश्रु-गैस क्या होती है ?
(A) क्लोरीन
(B) अमोनिया
(C) हाइड्रोजन सल्फाइड
(D) कार्बन डाइऑक्साइड
438. मधुमेह के रोगियों द्वारा प्रयोग में लाए जाने वाले ‘स्वीटेक्स’ में कितनी ऊर्जा होती है ?
(A) दस कैलोरी
(B) सौ कैलोरी
(C) शून्य कैलोरी
(D) पांच कैलोरी
439. एस्बेस्टॉस द्वारा फैला रोग होता है ?
(A) लकवा
(B) अतिसार
(C) पेचिश
(D) वातस्फीति
440. वह औषधि कौनसी है, जो दुशिचंता को कम करती है, और शांति प्रदान करती है ?
(A) मूत्रल
(B) पीड़ा-हरक
(C) प्रशांतक
(D) इनमें से कोई नही
441. ‘ब्रेल लिपि’ की खोज से कौन जुड़ा है ?
(A) एल्फ्रेड नोबेल
(B) जोन्स साल्क
(C) मैकमिलन
(D) ल्यूस ब्रेल
442. ‘एलिसा’ परीक्षण द्वारा किसका निदान करते है ?
(A) कैंसर का
(B) यक्ष्मा के कीटाणुओं का
(C) पोलियो-वायरस का
(D) एड्स के प्रतिरक्षियों का
443. पार्किन्सन-रोग के इलाज को विकसित करने में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए निम्नोक्त में से किसे नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया ?
(A) फरिद मुराद
(B) रॉबर्ट बी. लाफलिन
(C) वाल्टर कोहेन
(D) अर्विद कार्लसन
444. भारत का बहुउद्देश्यीय दूरसंचार उपग्रह इन्सैट-2E कहाँ से छोड़ा गया था ?
(A) थुम्बा
(B) श्रीहरिकोटा
(C) कोरु
(D) बैकानूर
445. ग्रीन हाउस प्रभाव के लिए मुख्यत: जिम्मेदार वायुमण्डलीय गैस कौनसी है ?
(A) नाइट्रोजन
(B) ऑक्सीजन
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) ओजोन
446. निम्नलिखित में से कौनसी गैस सबसे अधिक विषाक्त है ?
(A) क्लोरीन
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) कार्बन मोनोक्साइड
(D) सल्फर डाइऑक्साइड
447. ओजोन परत का अवक्षय मुख्यत: किस कारण से होता है ?
(A) विमानन ईंधन
(B) क्लोरोफ्लोरो कार्बन
(C) ज्वालामुखीय उद्भेदन
(D) रेडियोधर्मी किरणें
448. ऑटोमोबाइल वाहनों द्वारा निष्कासित मुख्य नुकसानदेह गैस जिससे वायु प्रदूषण होता है, निम्नलिखित में से कौनसी है ?
(A) मीथेन
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) ओजोन गैस
(D) कार्बन मोनोक्साइड
449. निम्न में से कौन “पौधा घर प्रभाव” पर ज्यादा असर डालता है ?
(A) कार्बन मोनोक्साइड
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) जल वाष्प
(D) ओजोन
450. जिंक फॉस्फाइड का आम तौर पर प्रयोग किया जाता है ?
(A) कवकनाशी के रूप में
(B) कृन्तनाशी के रूप में
(C) गन्धहारक के रूप में
(D) शाकनाशी के रूप में
451. प्रकृति में पारिस्थितिक तंत्र में निम्नलिखित में से किस तत्व का प्रतिशत सबसे अधिक होता है ?
(A) कार्बन
(B) फॉस्फोरस
(C) हाइड्रोजन
(D) नाइट्रोजन
452. ताम्र एवं टीन के मिश्रधातु को क्या कहते हैं ?
(A) डयूरालुमिन
(B) काँसा
(C) सोलडर
(D) पीतल
453. कौन-सा अधातु कमरे के ताप पर द्रव होता है ?
(A) ऐलुमिनियम
(B) ब्रोमीन
(C) ताँबा
(D) पारा
454. सीसा और टीन की मिश्रधातु को कहते हैं ?
(A) उपधातु
(B) गन मेटन
(C) सोल्डर
(D) स्टील
455. कार्बन का कौन-सा अपरूप अधिक कठोर होता है ?
(A) हीरा
(B) कोयला
(C) काजल
(D) ग्रेफाइट
456. कॉपर को वायु में जलाने पर कौन सा यौगिक बनता है ?
(A) कॉपर ऑक्साइड
(B) कॉपर हाइड्राइड
(C) कॉपर हाइड्रॉक्साइड
(D) कुछ नहीं
457. सिलिका क्या है ?
(A) धातु
(B) उपधातु
(C) अधातु
(D) इनमें से कोई नहीं
458. धातुओं को पीटकर पत्तर बनाना आसान है । यह धातु के किस गुणधर्म को बतलाता है ?
(A) आघातवर्ध्यता
(B) चालकता
(C) सक्रियता
(D) कठोरता
459. अगर किसी मिश्रधातु में एक धातु पारद है तो इसे क्या कहते हैं ?
(A) आयरन मिश्रधातु
(B) अमलगम
(C) जिंक मिश्रधातु
(D) पारद मिश्रधातु
460. जस्ता के अयस्क है ?
(A) सिनावार
(B) सोडियम क्लोराइड
(C) बॉक्साइट
(D) जिंक ब्लेड
461. स्वप्नों का अध्ययन कहलाता है ?
(A) इथोलॉजी
(B) फ़्रेनॉलॉजी
(C) ऑनिरोलॉजी
(D) क्रोमेटोलॉजी
462. शुष्क सेल मे किस तरह की ऊर्जा विधुत होती है ?
(A) वैद्युतिक
(B) यांत्रिक
(C) ताप
(D) रासायनिक
463. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संघटन (isro ) की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1935
(B) 1969
(C) 1955
(D) 1961
464. भारतीय अंतरिक्ष अनुसन्धान संस्थान (ISRO ) कहा स्थित है ?
(A) त्रिवेन्द्रम
(B) दिल्ली
(C) बंगलौर
(D) अहमदनगर
465. सेंट्रल ड्रग्स रिसर्च इंस्टिट्यूट कहा स्थित है ?
(A) लखनऊ
(B) कोलकत्ता
(C) दिल्ली
(D) बंगलौर
466. एलुमिना का विद्युत अपघटन करने पर एनोड पर कौन सी गैस जमा होती है ?
(A) कार्बन डाईऑक्साइड गैस
(B) आँक्सीजन गैस
(C) नाइट्रोजन गैस
(D) हाइड्रोजन गैस
467. इस्पात में कितना प्रतिशत कार्बन है ?
(A) 4 %
(B) 2 %
(C) 5 %
(D) 3 %
468. रक्त का दाब किस यंत्र से मापा जाता है ?
(A) पाईरोमीटर
(B) एनीमोमीटर
(C) स्फिग्मोमैनोमीटर
(D) गैल्वेनोमीटर
469. छींकने से दिल की धड़कन कितने सेकंड के लिए रुक जाती है और फिर जारी रहती है ?
(A) 1 सेकंड
(B) 7 सेकंड
(C) 4 सेकंड
(D) 3 सेकंड
470. किस विज्ञानं मई पक्षियों से सम्बंधित अध्ययन किया जाता है ?
(A) सीस्मोलॉजिस्ट
(B) ऑस्टियोलॉजिस्ट
(C) ऑपटिक्स
(D) ऑरनिथोलॉजिस्ट
471. निम्नलिखित मे किसकी वेधन शमता अधिक है ?
(A) न्यूट्रॉन
(B) बीटा-किरणे
(C) ऐल्फा-किरणे
(D) गमा-किरणे
472. 'ट्रेड मिल टेस्ट ' कोण सी चिकित्सा से सम्बंधित है ?
(A) गुर्दा
(B) फेफड़ा
(C) हृदय
(D) पैर
473. धातु के बरतन में खाना बनाया जाता है, क्योंकि यह ऊष्मा का ?
(A) अर्द्धचालक है
(B) कुचालक है
(C) सुचालक है
(D) चालक और सुचालक दोनों है
474. कौन-सी धातु जल के साथ अभिक्रिया करती है ?
(A) सिल्वर
(B) पोटाशियम
(C) लेड
(D) सोना
475. आयनिक यौगिक के गलनांक एवं क्वथनांक ?
(A) उच्च होते हैं
(B) सामान्य होते हैं
(C) निम्न होते हैं
(D) सभी कथन सत्य है
476. निम्न में कौन अॅक्सीकरण नहीं है ?
(A) भोजन का पचना
(B) अवक्षेपण
(C) श्वसन
(D) दहन
477. नमक के घोल में सिलवर नाइट्रेट का घोल डालने पर दही जैसे पदार्थ उत्पन्न होता है । यह कौन सी अभिक्रिया है ?
(A) उदासीनीकरण
(B) संयोजन
(C) अवक्षेपण
(D) विस्थापन
478. संक्षारण किस प्रकार की अभिक्रिया है ?
(A) अवक्षेपण अभिक्रिया
(B) उपचयन अभिक्रिया
(C) संयोजन अभिक्रिया
(D) अपचयन अभिक्रिया
479. किसी रासायनिक अभिक्रिया में आॅक्सीजन के अनुपात का बढ़ना क्या कहलाता है ?
(A) विस्थापन अभिक्रिया
(B) उष्माशोषी अभिक्रिया
(C) उपचयन अभिक्रिया
(D) अपचयन अभिक्रिया
480. निम्न में कौन सी अभिक्रियाओं के युग्म हमेशा साथ-साथ होते हैं ?
(A) ऑक्सीकरण और अवकरण
(B) संयोजन और विघटन
(C) उदासीनीकरण और विस्थापन
(D) अवक्षेपण और विस्थापन
481. सोडियम हाइड्रोक्साइड और हाइड्रोक्लोरिक अम्ल की अभिक्रिया से सोडियम क्लोराइड और जल बनाते हैं, यह कौन-सी अभिक्रिया है ?
(A) उदासीनीकरण
(B) संयोजन
(C) अवक्षेपण
(D) विघटन
482. किसी अभिक्रिया में भाग लेने वाले पदार्थ क्या कहलाते हैं ?
(A) ऑक्सीकारक
(B) अभिकारक
(C) प्रतिफल
(D) अवकारक
483. श्वसन किस प्रकार की अभिक्रिया है ?
(A) द्विअपघटन अभिक्रिया
(B) संयोजन अभिक्रिया
(C) उष्माक्षेपी अभिक्रिया
(D) उपचयन-अपचयन अभिक्रिया
484. प्रबल अम्ल और दुर्बल क्षारक से बने लवण का pH मान क्या है ?
(A) 7 से अधिक
(B) 7 से कम
(C) 10 और 14 के बीच
(D) 14 से कम
485. क्षारक को जल में घोलने पर क्या मुक्त होते हैं ?
(A) दोनों आयन
(B) (OH)-आयन
(C) H+ आयन
(D) कोई आयन नहीं
486. मैग्नीशियम के दहन से जो उत्पादक बनते हैं वह ?
(A) उदासीन है
(B) अम्लीय है
(C) क्षारीय है
(D) सभी
487. सोडियम, लीथियम, कैल्सियम और निकेल में से किस धातु को चाकू से काटा जा सकता है ?
(A) लीथियम
(B) कैल्सियम
(C) सोडियम
(D) सभी
488. आभूषण बनने वाला सोना होता है ?
(A) 22 कैरेट का
(B) 23 कैरेट का
(C) 16 कैरेट का
(D) 24 कैरेट का
489. सिल्वर तथा कॉपर ऊष्मा के ?
(A) अचालक हैं
(B) कम चालक हैं
(C) सबसे अच्छे चालक हैं
(D) सबसे अच्छे कुचालक है
490. इनमें से कौन-सी धातु द्रव अवस्था में पायी जाती है ?
(A) मरकरी
(B) चाँदी
(C) लोहा
(D) अन्य
491. निम्न में से किस धातु को किरोसिन में डुबा कर रखते हैं ?
(A) जिंक
(B) मैग्नेशियम
(C) सोडियम
(D) सभी
492. निम्न में कौन अधातु पानी में डुबा कर रखी जाती है ?
(A) आयोडीन
(B) सल्फर
(C) श्वेत फॉसफोरस
(D) लाल फॉसफोरस
493. निम्न में कौन-सी धातु तार के रूप में उपलब्ध है ?
(A) मैग्नेशियम
(B) कॉपर
(C) लेड
(D) कैल्सियम
494. भूपर्पटी में स्वतंत्र अवस्था में पायी जाने वाले धातुएँ निम्नांकित में से कौन है ?
(A) Mg
(B) Ag
(C) Al
(D) Zn
495. निम्न में से कौन अधातु है ?
(A) हाइड्रोजन
(B) लोहा
(C) सोना
(D) कोबाल्ट
496. अदिश राशि है ?
(A) बल आघूर्ण
(B) ऊर्जा
(C) संवेग
(D) ये सभी
497. निम्नलिखित में से कौन एक सदिश राशि नहीं है ?
(A) वेग
(B) संवेग
(C) द्रव्यमान
(D) कोणीय वेग
498. निम्नलिखित में से कौन वेक्टर मात्रा है ?
(A) तापमान
(B) बल
(C) चाल
(D) ऊर्जा
499. एम्पियर क्या नापने की इकाई है ?
(A) प्रतिरोध
(B) करेन्ट
(C) पावर
(D) वोल्टेज
500. SI पद्धति में लेंस की शक्ति की इकाई क्या है ?
(A) ऑप्टर
(B) वाट
(C) न्यूटन
(D) डायोप्टर
501. विद्युत मात्रा की इकाई क्या है ?
(A) वोल्ट
(B) एम्पियर
(C) वाट
(D) ओम
502. खाद्य ऊर्जा को हम किस इकाई में माप सकते हैं ?
(A) कैलोरी
(B) अर्ग
(C) जूल
(D) इनमें से कोई नहीं
503. मात्रकों की अन्तर्राष्ट्रीय पद्धति कब लागू की गई ?
(A) 1971
(B) 1985
(C) 1991
(D) 1965
504. ज्योति तीव्रता का मात्रक है ?
(A) ऑप्टर
(B) कैण्डेला
(C) न्यूटन
(D) इनमें से कोई नहीं
505. दाब का मात्रक है ?
(A) वाट
(B) डाइन
(C) पास्कल
(D) जूल
506. निम्नलिखित में समय कोन-सा का मात्रक नहीं है ?
(A) अधि वर्ष
(B) चन्द्र माह
(C) प्रकाश वर्ष
(D) इनमें से कोई नहीं
507. पारसेक इकाई है ?
(A) चुम्बकीय बल की
(B) समय की
(C) दूरी की
(D) द्रव्यमान की
508. प्रकाश वर्ष इकाई है ?
(A) द्रव्यमान की
(B) दूरी की
(C) समय की
(D) इनमें से कोई नहीं
509. कार्य का मात्रक है ?
(A) न्यूटन
(B) जूल
(C) एम्पियर
(D) वाट
510. इन्सुलिन की खोज किसने की थी ?
(A) राबर्न ब्राउन
(B) रोबर्ट कुक
(C) बैटिंग एंव बेस्ट
(D) बैटिंग एंव क्रीक
511. अमोनिया गैस बनाने की हैबर विधि मे किस उत्प्रेरक का प्रयोग किया जाता है ?
(A) प्लैटिनम चूर्ण
(B) निकिल
(C) क्यूप्रिक क्लोराइड
(D) लौह चूर्ण
512. कोशिका का अध्यन कहलाता है ?
(A) फंगोलॉजी
(B) ऐंथ्रोलॉजी
(C) पोमोलॉजी
(D) साइटोलॉजी
513. सर्वप्रथम 'जीवाणु ' का पता किसने लगाया था ?
(A) ल्यूवेन्हॉक
(B) जोन्स साल्क
(C) लुईश पाश्चर
(D) एडवर्ड जेनर
514. निम्नलिखित मे किसकी वेधन शमता अधिक है ?
(A) बीटा-किरणे
(B) गमा-किरणे
(C) ऐल्फा-किरणे
(D) न्यूट्रॉन
515. लाइसोसोम की खोज किसने की थी ?
(A) विलियम हार्वे
(B) सी .डी.दुबे
(C) ग्रेगरी मेण्डल
(D) जॉन डालटन
516. श्री हरिकोटा पर्शेप्नण केंद्र कहा स्थित है ?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) तारापुर
(C) राजस्थान
(D) खड़कवासला
517. रक्त का दाब किस यंत्र से मापा जाता है ?
(A) एनीमोमीटर
(B) स्फिग्मोमैनोमीटर
(C) पाईरोमीटर
(D) गैल्वेनोमीटर
518. एक औसत मानव रक्त 24 घंटों में कितने मील बहता है ?
(A) 17,68,000
(B) 20,0000
(C) 16,80,000
(D) 14,40,000
519. पानी के अंदर ध्वनि सुनने का यंत्र कहलाता है ?
(A) हाइड्रोफोने
(B) ऑडीयोफोने
(C) हाइड्रोमीटर
(D) ऑडीयोमीटर
520. परमाणु ऊर्जा आयोग का गठन किसकी अध्यक्षता मे किया गया था ?
(A) 13 मई 1974
(B) 14 मार्च 1974
(C) 15 अप्रैल 1974
(D) 18 मई 1974
521. नेत्र रोग का चिकित्सक कहलाता है ?
(A) औकुलिस्ट
(B) औप्थालमोलॉजिस्ट
(C) औनीरोलॉजिस्ट
(D) ऐन्टमोलॉजिस्ट
522. जीवाश्म की आयु का निर्धारण किसके द्वारा होता है ?
(A) यूरेनियम डेटिंग से
(B) रेडियो कार्बन डेटिंग से
(C) परमाणु डेटिंग से
(D) इनमे से कोई नहीं
523. औसत व्यक्ति दिन में लगभग हंसता है ?
(A) 19 बार
(B) 25 बार
(C) 15 बार
(D) 16 बार
524. पानी मे हवा का बुलबुला किस तरह कार्य करता है ?
(A) उत्तल दर्पण
(B) अवतल तरंग
(C) अवतल लेंस
(D) उत्तल लेंस
525. पॉजिट्रॉन किसका प्रतिकण है ?
(A) न्यूट्रॉन
(B) इलेक्ट्रॉन
(C) मेसॉन
(D) प्रोटॉन
526. मानव रेटिना पर बना प्रतिबिम्ब होता है ?
(A) काल्पनिक एंव उल्टा
(B) वास्तिविक एंव सीधा
(C) काल्पनिक एंव सीधा
(D) वास्तविक एंव उल्टा
527. पोलियो के टिके के खोज किसने की ?
(A) जे.जे.थॉमसन
(B) जेड.जॉनसेन
(C) जॉन.ई.साल्क
(D) जॉन हैरिसन
528. हाइड्रोजन बम किसने विकसित किया ?
(A) एडवर्ड टेलर ने
(B) जे रोबर्ट ओपन हिमर ने
(C) सैम्यूल कोहेल
(D) बर्नर वॉन बोन ने
529. कोशिका सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया था ?
(A) आस्पडीन एंव प्रिस्टले
(B) श्लाइडेन एंव श्वान
(C) वाटसन एंव क्रीक
(D) बैटिंग एंव बेस्ट
530. भूकम्पों का अध्ययन कहलाता है ?
(A) एपिकग्राफ
(B) सिस्मोग्राफ
(C) सिस्मोलॉजी
(D) ऐन्टिमोलॉजी
531. वनस्पति तेलोसे कृत्रिम गहि बनाने मे किस उत्प्रेरक का प्रयोग किया जाता है ?
(A) गर्म ऐलूमिना
(B) लौह चूर्ण
(C) प्लैटिनम-चूर्ण
(D) निकिल
532. रेबीज के टीके की खोज किसने की थी ?
(A) एडवर्ड जेनर
(B) लुईश पाश्चर
(C) अलेक्ज़ेंडर
(D) गोल्डस्टीन
533. अमोनिया गैस बनाने की हैबर विधि मे किस उत्प्रेरक का प्रयोग किया जाता है ?
(A) क्यूप्रिक क्लोराइड
(B) प्लैटिनम चूर्ण
(C) निकिल
(D) लौह चूर्ण
534. भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना किस वर्ष हुई ?
(A) 15 जनवरी 1950
(B) 1 जुलाई 1955
(C) 25 फरवरी 1952
(D) 17 दिसंबर 1960
535. किस धातु को चाकू से आसानी से काटा जा सकता है ?
(A) मर्करी
(B) आयरन
(C) कॉपर
(D) सोडियम
536. विद्युत का सर्वोत्तम चालक है ?
(A) लेड
(B) कॉपर
(C) एलुमिनियम
(D) सिल्वर
537. सोडा वाटर में नींबू का रस डालते हैं तो बुलबुले निकलने लगते हैं क्योंकि इसमें होता है ?
(A) अम्ल
(B) उदासीन
(C) क्षार
(D) उपरोक्त सभी
538. कटे हुए सेब का रंग कुछ देर बाद भूरा हो जाता है क्योंकि वह वायु से क्रिया करके बना लेता है ?
(A) एल्यूमीनियम ऑक्साइड
(B) पोटेशियम ऑक्साइड
(C) सोडियम ऑक्साइड
(D) आयरन ऑक्साइड
539. चूने में पानी मिलाने पर कौन सी गैस निकलती है ?
(A) हाइड्रोजन
(B) हिलियम
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) ऑक्सीजन
540. हरी मेहंदी में निम्न में से कौन सा पदार्थ पाया जाता है जिसके कारण वह लाल हो जाती है ?
(A) लासोन
(B) कार्बन
(C) आयरन
(D) पोटेशियम
541. ऑक्सीकरण अभिक्रिया में क्या होता है ?
(A) इलेक्ट्रॉन ग्रहण करना
(B) ऑक्सीजन का अलग होना
(C) हाइड्रोजन का जुड़ना
(D) ऑक्सीजन का जुड़ना
542. नीले लिटमस पत्र को किस रंग में परिवर्तित कर देता है ?
(A) लाल
(B) बैंगनी
(C) सफेद
(D) काला
543. क्षार लाल लिटमस को करता है ?
(A) नीला
(B) बैंगनी
(C) काला
(D) सफेद
544. कटे हुए सेब का भूरा होने के कारण है सेब में उपस्थित ?
(A) जिंक
(B) आयोडीन
(C) आयरन
(D) कैल्शियम
545. निम्नलिखित में से विलुप्त जंतु प्रजाति है ?
(A) कौआ
(B) टाइगर
(C) डोडो पक्षी
(D) हाथी
546. .कायिक जनन पाया जाता है ?
(A) गेहूं में
(B) मटर में
(C) आलू में
(D) नीम में
547. नर और मादा युग्मक के संयोजन को कहते हैं ?
(A) मुकुलन
(B) बीजाणु
(C) परागण कण
(D) निषेचन
548. एकलिंगी पुष्प है ?
(A) सरसों
(B) पिटूनिया
(C) गुलाब
(D) मक्का
549. द्विलिंगी पुष्प निम्नलिखित में से कौन सा है ?
(A) ककड़ी
(B) सरसों
(C) मक्का
(D) पपीता
550. रक्त प्लाजा में जल की लगभग मात्रा होती है ?
(A) 70%
(B) 45%
(C) 90%
(D) 10%
551. वयस्क व्यक्ति का हृदय 1 मिनट में कितनी बार धड़कता है ?
(A) 72 बार
(B) 120 बार
(C) 100 बार
(D) 50 बार
552. लाल रक्त कणिकाओं को निम्न में से किस नाम से जाना जाता है ?
(A) पल्स
(B) WBC
(C) बिंबाणु
(D) RBC
553. एनीमिया रोग होने पर शरीर में किस चीज की कमी हो जाती है ?
(A) रक्त में हीमोग्लोबिन की
(B) खनिज लवणों की
(C) जल की
(D) विटामिन की
554. मादा एनाफिलीज मच्छर जब काट लेता है तो उस से कौन सा रोग होता है ?
(A) एड्स
(B) डेंगू
(C) मलेरिया
(D) कैंसर
555. चर्म रोग के उपचार में प्रयोग किया जाने वाला रेडियो आइसोटोप है ?
(A) रेडियो कोबाल्ट
(B) रेडियो आयोडीन
(C) रेडियो सीसा
(D) रेडियो फॉस्फोरस
Post a Comment