हिंदी व्याकरण, हिंदी भाषा को शुद्ध रूप में लिखने और बोलने संबंधी नियमों का बोध करानेवाला शास्त्र है । यह हिंदी भाषा के अध्ययन का महत्त्वपूर्ण हिस्सा है । सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षा में जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI Assistant, IBPS SO, RRB, CTET, TET, BED, SCRA, UPSC में हिंदी व्याकरण से पूछे गए सामान्य ज्ञान के प्रश्न।

हिंदी व्याकरण सामान्य ज्ञान | Hindi Grammar Objective | Gk Hindi Grammar

Hindi Grammar Questions - हिंदी व्याकरण से संबंधित सभी सामान्य ज्ञान - Hindi Grammar MCQ

GK in Hindi ऐप डाउनलोड करें - Download Now

10,000+ CCC Exma MCQ ऐप डाउनलोड करें - Download Now

अपने शहर का न्यूज़पेपर फ्री में पढ़ें - Download Now


Hindi Grammar GK

1. तवर्ग का उच्चारण-स्थान है ?

(A) मूर्धा

(B) दन्त

(C) ओष्ठ

(D) कण्ठ



2. पवर्ग का उच्चारण स्थान है ?

(A) दन्त

(B) कण्ठ

(C) ओष्ठ

(D) मूर्धा



3. चवर्ग का उच्चारण स्थान है ?

(A) तालु

(B) ओष्ठ

(C) कण्ठ

(D) इनमें से कोई नहीं



4. वर्णों के समूह को क्या कहते हैं ?

(A) समूह शब्द

(B) संयुक्त शब्द

(C) वर्णमाला

(D) इनमें से कोई नहीं



5. क्ष्, त्र और ज्ञ ये तीनों कौन-सा व्यंजन है ?

(A) संयुक्त व्यंजन

(B) उष्म व्यंजन

(C) तवर्गीय व्यंजन

(D) इनमें से कोई नहीं



6. पुस्तक कौन-सा शब्द है ?

(A) तद्भव

(B) तत्सम

(C) देशज

(D) विदेशज



7. आग कौन-सा शब्द है ?

(A) तत्सम

(B) तद्भव

(C) देशज

(D) विदेशज



8. पृथ्वी कौन-सा शब्द है ?

(A) तत्सम

(B) तद्भव

(C) देशज

(D) इनमें से कोई नहीं



9. टेबुल कौन-सा शब्द है ?

(A) देशज

(B) तद्भव

(C) विदेशज

(D) इनमें से कोई नहीं



10. नाक कौन-सा शब्द है ?

(A) योगिक

(B) रूढ़

(C) योगरूढ़

(D) इनमें से कोई नहीं



11. फूल कौन-सा संज्ञा है ?

(A) समूहवाचक

(B) जातिवाचक

(C) व्यक्तिवाचक

(D) भाववाचक



12. ईमानदारी कौन-सा संज्ञा है ?

(A) यक्तिवाचक

(B) भाववाचक

(C) समूहवाचक

(D) इनमें से कोई नहीं



13. लंबोदर कौन-सा शब्द है ?

(A) रूढ़

(B) योगिक

(C) योगरूढ़

(D) ये सभी



14. सोना कौन-सा संज्ञा है ?

(A) भाववाचक

(B) समूहवाचक

(C) द्रव्यवाचक

(D) इनमें से कोई नहीं



15. मैं कौन-सा पुरुष है ?

(A) उत्तम पुरुष

(B) मध्यम पुरुष

(C) अन्य पुरुष

(D) इनमें से कोई नहीं



16. 'आप' कौन-सा सर्वनाम है ?

(A) निश्चयवाचक

(B) अनिश्चयवाचक

(C) निजवाचक

(D) इनमें से कोई नहीं



17. पुष्प कौन-सा शब्द है ?

(A) तत्सम

(B) तद्भव

(C) देशज

(D) विदेशज



18. खयाल कौन-सा शब्द है ?

(A) देशज

(B) विदेशज

(C) तद्भव

(D) इनमें से कोई नहीं



19. तेंदुआ कौन-सा शब्द है ?

(A) देशज

(B) विदेशज

(C) तत्सम

(D) इनमें से कोई नहीं



20. 'गोल' विशेषण है ?

(A) सार्वनामिक विशेषण

(B) परिमाणवाचक विशेषण

(C) गुणवाचक विशेषण

(D) इनमें से कोई नहीं



21. 'कोई' विशेषण है ?

(A) परिमाणवाचक विशेषण

(B) सार्वनामिक विशेषण

(C) गुणवाचक विशेषण

(D) इनमें से कोई नहीं



22. 'तुम जा रहे हो' ये कौन-सा काल है ?

(A) वर्तमानकाल

(B) भूतकाल

(C) भविष्यत्काल

(D) इनमें से कोई नहीं



23. नाक कौन-सा लिंग है ?

(A) पुलिंग

(B) स्त्रीलिंग

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं



24. समास कितने प्रकार के होते हैं ?

(A) 2

(B) 4

(C) 6

(D) 8



25. नवयुवक कौन-सा समास है ?

(A) कर्मधारय

(B) बहुव्रीहि

(C) द्वंद्व

(D) द्विगु



26. प्रतिदिन कौन-सा समास है ?

(A) बहुव्रीहि

(B) द्वंद्व

(C) अव्ययीभाव

(D) द्विगु



27. देशभक्ति कौन-सा समास है ?

(A) कर्मधारय

(B) तत्पुरुष

(C) द्वंद्व

(D) द्विगु



28. नीलकंठ कौन-सा समास है ?

(A) कर्मधारय

(B) बहुव्रीहि

(C) अव्ययीभाव

(D) तत्पुरुष



29. पाप-पुण्य कौन-सा समास है ?

(A) द्विगु

(B) अव्ययीभाव

(C) द्वंद्व

(D) इनमें से कोई नहीं



30. दोपहर कौन-सा समास है ?

(A) तत्पुरुष समास

(B) कर्मधारय समास

(C) बहुव्रीहि समास

(D) द्विगु समास



31. 'मैं आज नहीं पढूँगा' कौन-सा वाक्य है ?

(A) निषेधवाचक वाक्य

(B) विधिवाचक वाक्य

(C) आज्ञावाचक वाक्य

(D) संकेतवाचक वाक्य



32. 'ओह! यह पिट ही गया' कौन-सा वाक्य है ?

(A) विधिवाचक वाक्य

(B) विस्मयवाचक वाक्य

(C) संकेतवाचक वाक्य

(D) इनमें से कोई नहीं



33. 'यदि तुम चलो तो मैं भी चलूँ' कौन-सा वाक्य है ?

(A) विस्मयवाचक वाक्य

(B) आज्ञावाचक वाक्य

(C) संकेतवाचक वाक्य

(D) निषेधवाचक वाक्य



34. 'तुम अपने काम में सफल रहो' कौन-सा वाक्य है ?

(A) इच्छावाचक वाक्य

(B) सन्देहवाचक वाक्य

(C) विधिवाचक वाक्य

(D) इनमें से कोई नहीं



35. 'रसभरा' कौन-सा तत्पुरुष समास है ?

(A) कर्म-तत्पुरुष

(B) करण-तत्पुरुष

(C) संप्रदान-तत्पुरुष

(D) इनमें से कोई नहीं



36. 'स्वर्गप्राप्त' कौन-सा तत्पुरुष समास है ?

(A) कर्म-तत्पुरुष

(B) करण-तत्पुरुष

(C) संप्रदान-तत्पुरुष

(D) संबंध-तत्पुरुष



37. 'यथासंभव' कौन-सा समास है ?

(A) द्विगु

(B) तत्पुरुष

(C) अव्ययीभाव

(D) कर्मधारय



38. 'वीणापाणि' कौन-सा समास है ?

(A) करण-तत्पुरुष समास

(B) कर्मधारय समास

(C) बहुव्रीहि समास

(D) द्वंद्व समास



39. 'दुअन्नी' कौन-सा समास है ?

(A) अव्ययीभाव समास

(B) कर्मधारय समास

(C) बहुव्रीहि समास

(D) द्विगु समास



40. पदबंध कितने प्रकार है ?

(A) 2

(B) 3

(C) 4

(D) 5



41. निम्नलिखित में अशुद्ध शब्द है ?

(A) एकत्र

(B) नीरस

(C) मंत्रीमंडल

(D) योगिराज



42. निम्नलिखित में अशुद्ध शब्द है ?

(A) सप्ताहिक

(B) वीणा

(C) वाष्प

(D) सिंदूर



43. निम्नलिखित में अशुद्ध शब्द है ?

(A) ईर्ष्या

(B) अनुकूल

(C) आशीर्वाद

(D) नछत्र



44. निम्नलिखित में से आग का पर्यायवाची शब्द नहीं है ?

(A) वायुसखा

(B) हुताशन

(C) विभावसु

(D) विपथगा



45. निम्नलिखित में से इच्छा का पर्यायवाची शब्द नहीं है ?

(A) लिप्सा

(B) कामना

(C) यातना

(D) स्पृहा



46. निम्नलिखित में से पानी का पर्यायवाची शब्द नहीं है ?

(A) अंबु

(B) सर

(C) मेघपुष्प

(D) नीर



47. निम्नलिखित में से घर का पर्यायवाची शब्द नहीं है ?

(A) पावक

(B) सदन

(C) शाला

(D) निकेतन



48. विशेषण कितनें प्रकार के होते हैं ?

(A) 2

(B) 4

(C) 6

(D) 3



49. सर्वनाम कितनें प्रकार के होते हैं ?

(A) 3

(B) 4

(C) 5

(D) 6



50. उत्पत्ति की दृष्टि से शब्दों के कितनें भेद हैं ?

(A) 2

(B) 4

(C) 5

(D) 7



51. रचना की दृष्टि से शब्दों के कितनें भेद हैं ?

(A) 2

(B) 3

(C) 4

(D) 5



52. संज्ञा के कितनें भेद हैं ?

(A) 2

(B) 4

(C) 5

(D) इनमें से कोई नहीं



53. विकारी और अविकारी शब्दों के कितनें भेद हैं ?

(A) 2

(B) 4

(C) 6

(D) 8



54. इनमें से कौन सा शब्द संज्ञा से बना हुआ विशेषण है?

(A) कृपा

(B) जाति

(C) नमक

(D) कुलीन



55. 'यथासमय' समास है ?

(A) तत्पुरुष

(B) अव्ययीभाव

(C) कर्मधारय

(D) बहुव्रीहि



56. 'प्रत्येक' समास है ?

(A) द्वंद्व

(B) द्विगु

(C) अव्ययीभाव

(D) कर्मधारय



57. 'तिरंगा' है ?

(A) कर्मधारय समास

(B) बहुव्रीहि समास

(C) द्वंद्व समास

(D) इनमें से कोई नहीं



58. 'कवि' का स्त्रीलिंग रूप क्या है ?

(A) कवियत्री

(B) कवियाणी

(C) कवयित्री

(D) इनमें से कोई नहीं



59. 'सूर्य' का स्त्रीलिंग रूप क्या है ?

(A) सूर्याणी

(B) सूर्यी

(C) सूरा

(D) सूर्या



60. 'पेड़ से फल गिरा' इस वाक्य में 'से' किस कारक की विभक्ति है ?

(A) सम्बन्ध

(B) अपादान

(C) सम्प्रदान

(D) अधिकरण



61. 'वह कुल्हाड़ी से वृक्ष काटता है' इस वाक्य में 'से' किस कारक की विभक्ति है ?

(A) अधिकरण

(B) सम्प्रदान

(C) करण

(D) अपादान



62. 'माँ ने बच्चे को सुलाया' इस वाक्य में 'को' किस कारक की विभक्ति है ?

(A) सम्प्रदान

(B) कर्म

(C) करण

(D) अपादान



63. 'अध्यापक' शब्द का स्त्रीलिंग रूप क्या है ?

(A) अध्यापिका

(B) अध्यापकी

(C) अध्यापका

(D) अध्यापिकी



64. 'नायक' शब्द का स्त्रीलिंग रूप क्या है ?

(A) नायीका

(B) नायिकी

(C) नायिका

(D) नायका



65. 'महाशय' शब्द का स्त्रीलिंग रूप क्या है ?

(A) महाशिनी

(B) महाशयी

(C) महाशया

(D) महाशियी



66. 'नेता' शब्द का स्त्रीलिंग रूप क्या है ?

(A) नेत्री

(B) नेतिन

(C) नेतृ

(D) नेताजी



67. 'दाता' शब्द का स्त्रीलिंग रूप क्या है ?

(A) छात्रि

(B) दातृ

(C) छाती

(D) दार्त्री



68. 'इन्द्र' शब्द का स्त्रीलिंग रूप क्या है ?

(A) इन्द्रा

(B) इन्द्राणि

(C) इन्द्रानी

(D) इन्द्राणी



69. 'ञ' का उच्चारण-स्थान क्या है ?

(A) दन्त

(B) दन्तालु

(C) तालु

(D) मूर्द्धा



70. 'उ' ध्वनि का उच्चारण-स्थान क्या है ?

(A) तालु

(B) ओष्ठ

(C) कण्ठ

(D) दन्तालु



71. 'समुच्चय' का सही सन्धि-विच्छेद क्या है ?

(A) समु + च्चय

(B) सम् + उत् +आय

(C) सम् + उच्चय

(D) सम + उच्चय



72. 'सूर्योदय' का सही सन्धि-विच्छेद क्या है ?

(A) सूर्यो + दय

(B) सूर्ये + उदय

(C) सूर्य + उदय

(D) इनमें से कोई नहीं



73. महेन्द्र का सन्धि विच्छेद क्या है ?

(A) महो+इन्द्र

(B) महे+इन्द्र

(C) महा+इन्द्र

(D) इनमें से कोई नहीं



74. 'क्या आप जा रहे हैं ?' 'क्या' में कौन-सा निपात है ?

(A) अवधारणबोधक

(B) प्रश्रबोधक

(C) आदरबोधक

(D) तुलनाबोधक



75. 'मैं भी यह जानता हूँ ।' इस वाक्य में 'भी' में कौन-सा निपात है ?

(A) बलदायक निपात

(B) निषेधात्मक निपात

(C) नकारात्मक निपात

(D) स्वीकारात्मक निपात



76. 'झूठ मत बोलो' । इस वाक्य में 'मत' कौन-सा निपात है ?

(A) सीमाबोधक

(B) अवधारणबोधक

(C) तुलनाबोधक

(D) निषेधबोधक



77. 'तुम्हें राम के आने तक प्रतीक्षा करनी होगी' । इस वाक्य में 'तक' कौन-सा निपात है ?

(A) निषेधात्मक निपात

(B) नकारात्मक निपात

(C) बलदायक निपात

(D) इनमें से कोई नहीं



78. 'पशु-पक्षी ही अपना हित समझते हैं ।' । इस वाक्य में 'ही' कौन-सा निपात है ?

(A) आदरबोधक

(B) बलदायक

(C) अवधारणबोधक

(D) तुलनाबोधक



79. 'काश ! आज वर्षा होती।' । इस वाक्य में 'काश' कौन-सा निपात है ?

(A) आदरबोधक

(B) सीमाबोधक

(C) विस्मयादिबोधक

(D) अवधारणबोधक



80. निपात कितने प्रकार के होते हैं ?

(A) 5

(B) 7

(C) 8

(D) 9



81. 'उर्वरा' शब्द के लिए वाक्यांश है ?

(A) ऊसर भूमि

(B) समतल भूमि

(C) बंजर भूमि

(D) उपजाऊ भूमि



82. 'व्याकरण जानने वाला' वाक्य के लिए एक शब्द है ?

(A) व्याकरण-विशेषज्ञ

(B) व्याकरण पण्डित

(C) वैयाकरण

(D) व्याकरण ज्ञाता



83. गाल बजाना का अर्थ है ?

(A) पिटाई करना

(B) गाली देना

(C) डींग हाँकना

(D) क्रोधित होना



84. अगर-मगर करना का अर्थ है ?

(A) कपट करना

(B) बहाने बनाना

(C) इधर की बात उधर करना

(D) व्यर्थ समय गँवाना



85. शुद्ध शब्द कौन-सा है ?

(A) सचिदानन्द

(B) सच्चिदानन्द

(C) सचतानन्द

(D) सच्छीदानंद



86. शुद्ध वर्तनी वाला शब्द कौन-सा है ?

(A) सुसप्ति

(B) सुषप्ति

(C) सुषुप्ति

(D) सुसुप्ति



87. सही वर्तनी छाँटिए ?

(A) जयोत्सना

(B) ज्योत्स्ना

(C) ज्योत्स्ना

(D) जोत्सना



88. शुद्ध शब्द क्या है ?

(A) संपूर्ण

(B) सपूर्ण

(C) संपूर्ण

(D) सर्म्पूण



89. दयानन्द में प्रयुक्त संधि का नाम है ?

(A) गुण संधि

(B) व्यंजन संधि

(C) दीर्घ संधि

(D) इनमें से कोई नहीं



90. कपीश में प्रयुक्त संधि का नाम है ?

(A) वृद्धि संधि

(B) विसर्ग संधि

(C) व्यंजन संधि

(D) दीर्घ संधि



91. सदैव में प्रयुक्त संधि का नाम है ?

(A) स्वर संधि

(B) विसर्ग संधि

(C) दीर्घ संधि

(D) व्यंजन संधि



92. सन्मति का सही संधि-विच्छेद है ?

(A) सम् + मति

(B) सत् + मति

(C) सद् + मति

(D) सन् + मति



93. इत्यादि का सही संधि-विच्छेद है ?

(A) इत् + यदि

(B) इति + आदि

(C) इति + यदि

(D) इनमें से कोई नहीं



94. निम्नलिखित में कौन-सा शब्द वृद्धि संधि का उदाहरण नहीं है ?

(A) सदैव

(B) परमोदार्य

(C) गुरुपदेश

(D) जलौघ



95. निम्न में से दीर्घ संधि युक्त पद कौन-सा है ?

(A) महर्षि

(B) दैत्यारि

(C) सूर्योदय

(D) देवेन्द्र



96. इनमें से कौन स्वर संधि का उदाहरण है ?

(A) संयोग

(B) पवन

(C) नमस्कार

(D) मनोहर



97. 'पवन' का सही संधि-विच्छेद है ?

(A) प + अवन

(B) पो + अन

(C) पौ + अन

(D) प + वन



98. निम्नलिखित शब्दों में से किसमें व्यंजन संधि है ?

(A) सप्तर्षि

(B) सत्कार

(C) हिमालय

(D) निराधार



99. निम्नलिखित शब्दों में से किसमें विसर्ग संधि है ?

(A) नरेन्द्र

(B) सज्जन

(C) सदैव

(D) अतएव



100. उत् + हार के योग से कौन-सा शब्द बनेगा ?

(A) उतार

(B) उद्धार

(C) उदार

(D) आहार



101. 'पर्यावरण' का सही संधि-विच्छेद है ?

(A) पर्या + वरण

(B) परिधि + आवरण

(C) परिध + आवरण

(D) परि + आवरण



102. अनुनासिक का संबंध होता है ?

(A) केवल मुँह से

(B) नाक और मुँह दोनों से

(C) केवल नाक से

(D) इनमें से कोई नहीं



103. अनुनासिक व्यंजन कौन-से होते है ?

(A) वर्ग के तृतीयाक्षर

(B) वर्ग के प्रथमाक्षर

(C) वर्ग के पंचमाक्षर

(D) इनमें से कोई नहीं



104. हिन्दी वर्णमाला में स्वरों की संख्या है ?

(A) आठ

(B) नौ

(C) ग्यारह

(D) इनमें से कोई नहीं



105. जो पहले कभी न हुआ हो ?

(A) अद्भुत

(B) अनुपम

(C) अपूर्व

(D) अभूतपूर्व



106. जो कहा न जा सके ?

(A) अकथनीय

(B) अगम्य

(C) अजर

(D) अक्षम्य



107. समय की दृष्टि से अनुकूल ?

(A) अनुकूल

(B) समयानुकूल

(C) प्रतिकूल

(D) समानुकूल



108. जो सबकुछ जानता है ?

(A) अज्ञ

(B) कृतज्ञ

(C) विशेषज्ञ

(D) सर्वज्ञ



109. जिसकी गर्दन सुंदर है ?

(A) सुदर्शन

(B) सुग्रीव

(C) सुगर्दन

(D) सुगत



110. पुरुष एवं स्त्री का जोड़ा ?

(A) पति-पत्नी

(B) दम्पती

(C) युगल

(D) युग्म



111. कार्य को नए ढंग से करने की पद्धति ?

(A) पारस्परिक

(B) नवागतरूप

(C) आधुनिकीकरण

(D) नवीनीकरण



112. जंगल में लगने वाली आग ?

(A) दावानल

(B) कामानल

(C) बड़वानल

(D) जठरानल



113. प्रश्नादि के उत्तर की अपेक्षा करने वाला ?

(A) उत्तरायणी

(B) उत्तरापेक्षी

(C) उत्तरीय

(D) उत्तराधिकारी



114. ज्येष्ठ का विलोम शब्द है ?

(A) पूर्व

(B) अगज

(C) कनिष्ठ

(D) भूत



115. गमन का विलोम शब्द है ?

(A) चढ़ना

(B) जाना

(C) उतरना

(D) आगमन



116. अवनि का विलोम शब्द है ?

(A) आसमान

(B) गमन

(C) अम्बर

(D) आकाश



117. हेय का विलोम शब्द है ?

(A) हार

(B) हास्य

(C) ग्राह्य

(D) ग्राम्य



118. श्रीगणेश का विलोम शब्द है ?

(A) विनाश

(B) इतिश्री

(C) श्रीराधा

(D) इनमें से कोई नहीं



119. अथ का विलोम शब्द है ?

(A) अंत

(B) अध

(C) अर्थ

(D) इति



120. अमिय का पर्यायवाची शब्द है ?

(A) विष

(B) आम्र

(C) मधुप

(D) सुधा



121. पृथ्वी का पर्यायवाची शब्द है ?

(A) रत्नगर्भा

(B) स्वर्णमयी

(C) वसुमती

(D) हिरण्यगर्भा



122. भाषा शब्द संस्कृत के किस धातु से बना है ?

(A) भाष्य

(B) भाश

(C) भास

(D) भाष्



123. 'तरुण' का विपरीतार्थक शब्द बताइए ?

(A) मंद

(B) वृद्ध

(C) सुस्त

(D) इनमें से कोई नहीं



124. इनमें से कौन-सी विपरीतार्थक शब्द 'पतझड़' का अर्थ है ?

(A) वसंत

(B) शीतल

(C) सर्दी

(D) विस्तार



125. 'गिरीश' में कौन सा संधि है ?

(A) गुण संधि

(B) दीर्घ संधि

(C) वृद्धि संधि

(D) अयादि संधि



126. निम्न मे से अल्प प्राण वर्ण कौन से है ?

(A) अ, आ

(B) फ, भ

(C) क, ग

(D) थ, ध



127. इनमें से कौन-सी शब्द शुद्ध है ?

(A) भष्म

(B) हिंदु

(C) चिन्ह

(D) प्राण



128. इनमें से कौन-सी शब्द अशुद्ध है ?

(A) कलश

(B) पूण्य

(C) रसायण

(D) कल्याण



129. इनमें से कौन-सी युग्म शब्द गलत है ?

(A) नशा- मद

(B) निसान- चिह्न

(C) नगर- शहर

(D) नारी- स्त्री



130. संधि कितने प्रकार के होते है ?

(A) 1

(B) 2

(C) 3

(D) 7



131. दिए गए शब्दों में शुद्ध वर्तनी वाला शब्द कौन-सा है ?

(A) सुसप्ति

(B) सुषप्ति

(C) सुषुप्ति

(D) सुसुप्ति



132. दिए गए शब्दों में शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है

(A) सर्वोतम

(B) कीर्ती

(C) स्रोत

(D) संसारिक



133. 'सिरतोड़' में कौन सा समास है ?

(A) करण-तत्पुरुष

(B) अपादान- तत्पुरुष

(C) संप्रदान-तत्पुरुष

(D) कर्म- तत्पुरुष



134. 'महात्मा' में कौन सा समास है ?

(A) तत्पुरुष समास

(B) अव्ययीभाव समास

(C) बहुव्रीहि समास

(D) कर्मधारय समास



135. इनमें से अलंकार के कौन सा भेद है ?

(A) छेकानुप्रास

(B) शब्दालंकार

(C) लाटानुप्रास

(D) इनमें से कोई नहीं



136. अर्थालंकार के कितने भेद होते है ?

(A) 10

(B) 11

(C) 12

(D) 15



137. इनमें से रस के कौन सा भेद है ?

(A) करुण

(B) रूपक

(C) उल्लेख

(D) इनमें से कोई नहीं



138. स्थान के आधार पर बताइए कि मूर्धन्य व्यंजन कौन-से हैं ?

(A) ग, घ

(B) प, फ

(C) ड, ढ

(D) ज, झ



139. निम्न में से 'अल्पप्राण' वर्ण कौन-से है ?

(A) अ, आ

(B) फ, भ

(C) क, ग

(D) थ, ध



140. निम्न में से 'नासिक्य' व्यंजन कौन-सा है ?

(A) ष

(B) ज

(C) ग

(D) ञ



141. हिन्दी वर्णमाला में 'अयोगवाह' वर्ण कौन-से है ?

(A) इ, ई

(B) उ, ऊ

(C) अं, अः

(D) अ, आ



142. निम्न में बताइए कि किस शब्द में द्वित्व व्यंजन है ?

(A) पुनः

(B) उत्साह

(C) इलाहाबाद

(D) दिल्ली



143. निम्न में से कौन-सा घोष वर्ण है ?

(A) ख

(B) ठ

(C) म

(D) च



144. कौन-सा अमानक वर्ण है ?

(A) ख

(B) क

(C) भ

(D) ध



145. हिन्दी में मूलतः वर्णो की संख्या कितनी है ?

(A) 50

(B) 51

(C) 52

(D) 53



146. 'क्ष' ध्वनि किसके अन्तर्गत आती है ?

(A) घोष वर्ण

(B) मूल स्वर

(C) तालव्य

(D) संयुक्त वर्ण



147. 'ज्ञ' वर्ण किन वर्णो के संयोग से बना है ?

(A) ज + ञ

(B) ज् + ञ

(C) ज + न्य

(D) ज + ध



148. अघोष वर्ण कौन-सा है ?

(A) स

(B) अ

(C) ज

(D) ह



149. 'घ' का उच्चारण स्थान कौन-सा है ?

(A) मूर्द्धा

(B) दंत

(C) तालु

(D) कंठ



150. जिन शब्दों के अंत में 'अ' आता है, उन्हें क्या कहते है ?

(A) अनुस्वार

(B) अकारांत

(C) अंतःस्थ

(D) अयोगवाह



151. पुरोहित में उपसर्ग है ?

(A) पुरा

(B) पुर

(C) पुरस

(D) पुरः



152. अवनत शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग है

(A) नत

(B) अवन

(C) अव

(D) अ



153. सावधानी शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है

(A) ई

(B) आनी

(C) धानी

(D) इ



154. इनमें से कौन-सा भाववाचक संज्ञा है ?

(A) श्याम

(B) पानी

(C) बचपन

(D) नदी



155. शिव का विशेषण क्या है ?

(A) शिवेश

(B) शैल

(C) शैव

(D) शंकर



156. भूतकाल के कितने भेद हैं ?

(A) 3

(B) 5

(C) 6

(D) 7



157. इनमें से अपादान कारक की विभक्ति क्या है ?

(A) ने

(B) के लिए

(C) से

(D) को



158. 'यथार्थ में कौन-सी संधि है ?

(A) दीर्घ

(B) वृद्धि

(C) गुण

(D) इनमें से कोई नहीं



159. निम्नलिखित में तत्सम शब्द का चयन कीजिये ?

(A) वर्षा

(B) आँसू

(C) हाथी

(D) बारात



160. 'मतैक्य' में कौन-सी संधि है ?

(A) गुण

(B) वृद्धि

(C) दीर्घ

(D) इनमें से कोई नहीं



161. हिन्दी किस भाषा-परिवार की भाषा है ?

(A) द्रविड़

(B) चीनी-तिब्बती

(C) भारोपीय

(D) आस्ट्रिक



162. हिन्दी भाषा का जन्म हुआ है ?

(A) लौकिक संस्कृत से

(B) वैदिक संस्कृत से

(C) पालि-प्राकृत से

(D) अपभ्रंश से



163. शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए ?

(A) क्रर्पा

(B) कृपा

(C) क्रिपा

(D) क्रप



164. जाके पाँव न फटे बिवाई सो क्या जाने पीर पराई का अर्थ है ?

(A) जिसके ऊपर बीतती है वही जानता है

(B) दूसरे के कष्ट को अनुभव करना

(C) कठोर होना

(D) दयालु होना



165. जस दूल्हा तन बनी बराता का अर्थ है ?

(A) सभी साथी एक ही जैसे

(B) संगठन से ही कार्य सिद्ध होता है

(C) बेढंगा होना

(D) सुन्दर वस्तु के साथ ही सुन्दर वस्तु का मेल होना



166. बेइंसाफी में प्रयुक्त उपसर्ग है ?

(A) इन

(B) बे

(C) बेइन

(D) बेई



167. 'बहाव' शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय कौन-सा है ?

(A) बह

(B) आवा

(C) आव

(D) हाव



168. 'पुरोहित' में उपसर्ग है ?

(A) पुरस्

(B) पुर

(C) पुरा

(D) पुरः



169. किस शब्द में 'आवा' प्रत्यय नहीं है ?

(A) दिखावा

(B) भुलावा

(C) लावा

(D) चढ़ावा



170. किस शब्द में उपसर्ग का प्रयोग हुआ है ?

(A) लाभदायक

(B) अपनापन

(C) उपकार

(D) पढ़ाई



171. निम्न में से किस शब्द में प्रत्यय का प्रयोग हुआ है ?

(A) विकल

(B) धनिक

(C) पुलक

(D) अलक



172. निम्नलिखित में से किस शब्द में प्रत्यय लगा हुआ है ?

(A) सागर

(B) जादूगर

(C) नगर

(D) इनमें से कोई नहीं



173. किस शब्द में उपसर्ग का प्रयोग हुआ है ?

(A) उपकार

(B) पढ़ाई

(C) अपनापन

(D) लाभदायक



174. निर्वाह में प्रयुक्त उपसर्ग है ?

(A) नि

(B) निरि

(C) निर

(D) निः



175. किस शब्द की रचना प्रत्यय से हुई है ?

(A) अभियोग

(B) अपमान

(C) व्यायाम

(D) इनमें से कोई नहीं



176. 'चिरायु' शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग है ?

(A) यु

(B) आयु

(C) चि

(D) चिर



177. किस शब्द में उपसर्ग नहीं है ?

(A) पराजय

(B) ओढ़ना

(C) अपवाद

(D) प्रभाव



178. इनमें कौन-सा शब्द समूहवाचक प्रत्यय नहीं है ?

(A) लोग

(B) प्रेस

(C) वर्ग

(D) गण



179. पवित्र में प्रयुक्त संधि का नाम है ?

(A) गुण संधि

(B) अयादि संधि

(C) वृद्धि संधि

(D) इनमें से कोई नहीं



180. निम्नलिखित में तत्सम शब्द का चयन कीजिए ?

(A) खेत

(B) अजीब

(C) उद्गम

(D) कोर्ट



181. पाठशाला किस प्रकार का शब्द है ?

(A) रूढ़

(B) योगरूढ़

(C) यौगिक

(D) इनमें से कोई नहीं



182. 'क' वर्ण किसके योग से बना है ?

(A) ज्‌ + ञ

(B) क्‌ + ष

(C) क् ‌+ र

(D) क् ‌+ अ



183. 'उष्म और संयुक्त' किसके प्रकार है ?

(A) व्यंजन

(B) स्वर

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं



184. स्पर्श व्यंजन कितने प्रकार के होते है ?

(A) 15

(B) 20

(C) 24

(D) 25



185. श कौन सा व्यंजन है ?

(A) उष्म व्यंजन

(B) संयुक्त व्यंजन

(C) अन्तःस्थ व्यंजन

(D) स्पर्श व्यंजन



186. इनमें से किस शब्द में वर्ण संबंधी अशुद्धि है?

(A) अनाधिकार

(B) अनुकुल

(C) अमरूद

(D) स्थान



187. इनमें से किस शब्द में लिंगप्रत्यय-संबंधी अशुद्धियाँ है?

(A) गायिका

(B) नारि

(C) अनाथा

(D) गोपी



188. इनमें से किस शब्द में हलन्त-संबंधी अशुद्धियाँ नहीं है?

(A) भविष्यत्

(B) श्रीमान

(C) सतचित

(D) बुद्धिमान्



189. इनमें से किस शब्द में चन्द्रबिन्दु-संबंधी अशुद्धियाँ है?

(A) अँगना

(B) पहुंच

(C) दाँत

(D) चाँद



190. इनमें से योजक चिह्न कौन सा है ?

(A) ।

(B) -

(C) ,

(D) इनमें से कोई नहीं



191. इनमें से कौन सी जातिवाचक संज्ञा से भाववाचक संज्ञा बनाया गया है ?

(A) बुढ़ापा

(B) अपनापन

(C) सजावट

(D) कठोरता



192. इनमें से कौन सी शब्द समूहवाचक संज्ञा है ?

(A) सभा

(B) मिठास

(C) सोना

(D) इनमें से कोई नहीं



193. इनमें से कौन सी शब्द पुंलिंग है ?

(A) गिलास

(B) अदालत

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं



194. निम्नलिखित में से किस वाक्य में अकर्मक क्रिया है ?

(A) राम पत्र लिखता है

(B) मैं बालक को जगवाता हूँ

(C) गेहूँ पिस रहा है

(D) मदन गोपाल को हँसा रहा है



195. निम्नलिखित मिश्र वाक्यों में से कौन-सा विशेषण उपवाक्य है ?

(A) मैं चाहता हूँ कि आप यही रहें

(B) जब मैं स्टेशन पहुँचा, तभी ट्रेन आयी

(C) मैं कहता हूँ कि तुम भोपाल जाओ

(D) लखनऊ, जो उत्तर प्रदेश की राजधानी है, एक ऐतिहासिक नगर है



196. 'उसने कहा कि मैं घर जाऊँगा' वाक्य है ?

(A) प्रश्नवाचक वाक्य

(B) मिश्र वाक्य

(C) सरल वाक्य

(D) संयुक्त वाक्य



197. निम्नलिखित में से कौन-सा अल्प विराम चिह्न है ?

(A) (,)

(B) (.)

(C) (;)

(D) (।)



198. निम्नलिखित में से कौन-सा अर्द्ध विराम चिह्न है ?

(A) (.)

(B) (,)

(C) (।)

(D) (;)



199. 'अरे ! उसने तो कमाल कर दिया' वाक्य है ?

(A) प्रश्नवाचक

(B) विस्मयबोधक

(C) इच्छावाचक

(D) निषेधवाचक



200. "राम घर गया। उसने माँ को देखा।'' का संयुक्त वाक्य बनेगा ?

(A) राम ने घर जाकर माँ को देखा

(B) राम घर गया अतः उसने माँ को देखा

(C) राम घर गया और उसने माँ को देखा

(D) इनमें से कोई नहीं



201. 'वह कौन-सा व्यक्ति है जिसने जवाहर लाल नेहरू का नाम न सुना हो' वाक्य है ?

(A) संयुक्त वाक्य

(B) मिश्र वाक्य

(C) सरल वाक्य

(D) इनमें से कोई नहीं



202. वाक्य के घटक होते है ?

(A) उद्देश्य और विधेय

(B) कर्त्ता और क्रिया

(C) कर्म और क्रिया

(D) कर्म और विशेषण



203. निम्न वाक्यों में से संयुक्त वाक्य कौन-सा है ?

(A) रूपा चाहती है कि वह नौकरी करें

(B) गीता जिस घर में रहती है बहुत गंदा है

(C) वह खाना खाकर सो गया

(D) उसने खाना खाया और सो गया



204. निम्न वाक्यों में से मिश्र वाक्य कौन-सा है ?

(A) चोर को देखकर सिपाही पकड़ने दौड़ा

(B) सेठ जानता है कि नौकर ईमानदार है

(C) नेताजी भाषण देकर चले गए

(D) बिजली नहीं थी इसलिए अँधेरा था



205. निम्नलिखित में से विराम चिह्न नहीं है ?

(A) अलप विराम

(B) अवतरण

(C) निर्देशक चिह्न

(D) पूर्ण विराम



206. इनमें कौन-सा विराम चिह्न ऐसा है जो हिन्दी में अंग्रेजी भाषा से नहीं लिया गया है ?

(A) ,

(B) ?

(C) ;

(D) ।



207. वाक्य के अशुद्ध भाग का चयन कीजिए ?

(A) राम के धनुष भंग करते ही

(B) दूसरे राजाओं के

(C) वक्ष पर साँप लोटने लगे

(D) कोई त्रुटि नहीं



208. वाक्य के अशुद्ध भाग का चयन कीजिए ?

(A) तुम कक्षा में आते हो

(B) कोई त्रुटि नहीं

(C) साथ क्यों नहीं लाते

(D) तो तुम्हारी पुस्तक



209. समुद्र मंथन करना का अर्थ है ?

(A) घोर तप करना

(B) कठोर परिश्रम करना

(C) दृढ प्रतिज्ञा करना

(D) उद्देश्य को प्राप्त करना



210. विरोध करना के लिए सही मुहावरा है ?

(A) सिर झुकाना

(B) सिर उठाना

(C) सिर कटाना

(D) सिर चढ़ाना



211. नाश कर देना के लिए सही मुहावरा है ?

(A) पानी में आग लगाना

(B) पानी भरना

(C) पानी फेर देना

(D) पानी-पानी होना



212. “रहिमन पानी राखिए बिन पानी सब सून” में कौन-सा अलंकार है?

(A) यमक

(B) श्लेष

(C) अतिशयोक्ति

(D) अनुप्रास



213. ‘जुगुत्सा’ कौन-से रस का स्थायी भाव है?

(A) वीभत्स रस

(B) अद्भुत रस

(C) करुण रस

(D) शान्त रस



214. छन्द की रचना किसके द्वारा होती है?

(A) स्वर के समायोजन से

(B) गणों के समायोजन से

(C) ध्वनियों के समायोजन से

(D) इनमें से कोई नहीं



215. ‘भ्रमरगीत’ के रचयिता हैं?

(A) विद्यापति

(B) शिवसिंह

(C) सूरदास

(D) घनानन्द



216. ‘प्राणप्रिया’ का सही समानार्थी शब्द बताइए?

(A) सहचरी

(B) संगिनी

(C) प्रेमिका

(D) अर्द्धांगिनी



217. ‘दुरित, दुःख, दैन्य न थे जब ज्ञात, अपरिचित जरा-मरण-भ्रू पात।।’ पंक्ति के रचनाकार हैं?

(A) सूर्यकान्त त्रिपाठी ‘निराला’

(B) महादेवी वर्मा

(C) सुमित्रानंदन पंत

(D) जयशंकर प्रसाद



218. दिये गए विकल्पों में से ‘मारुत’ का पर्यायवाची बताइए?

(A) देवता

(B) वायु

(C) पृथ्वी

(D) तालाब



219. ‘सुहाग के नूपुर’ के रचयिता हैं-

(A) प्रेमचन्द

(B) मोहन राकेश

(C) निराला

(D) अमृतलाल नागर



220. ए, ऐ, ओ, औ कौन सा स्वर है ?

(A) दीर्घ स्वर

(B) संयुक्त स्वर

(C) हस्व स्वर

(D) इनमें से कोई नहीं



221. उ, ऊ के उच्चारण स्थान है ?

(A) कण्ठ

(B) दन्त

(C) होठों

(D) ओष्ठ



222. मात्राएँ कितने प्रकार के होते है ?

(A) पाँच

(B) सात

(C) तीन

(D) दो



223. हिन्दी में व्यंजनवर्णो की संख्या कितनी है ?

(A) 25

(B) 29

(C) 31

(D) 33



224. कवर्ग का उच्चारण-स्थान है ?

(A) कण्ठ

(B) दन्त

(C) मूर्धा

(D) ओष्ठ



225. पवर्ग का उच्चारण स्थान है ?

(A) ओष्ठ

(B) मूर्धा

(C) दन्त

(D) कण्ठ



226. टवर्ग का उच्चारण स्थान है ?

(A) कण्ठ

(B) दन्त

(C) मूर्धा

(D) ओष्ठ



227. चवर्ग का उच्चारण स्थान है ?

(A) ओष्ठ

(B) तालु

(C) कण्ठ

(D) इनमें से कोई नहीं



228. अन्तः स्थ व्यंजन कितने प्रकार के होते है ?

(A) सात

(B) चार

(C) पाँच

(D) आठ



229. इनमें से कौन सा शब्द संज्ञा से बना हुआ विशेषण है?

(A) कृपा

(B) जाति

(C) कुलीन

(D) नमक



230. इनमें से कौन सा शब्द संज्ञा से बना हुआ विशेषण नहीं है?

(A) नियमित

(B) अपमान

(C) वार्षिक

(D) अपमानित



231. इनमें से कौन सा शब्द सर्वनाम से बना हुआ विशेषण है?

(A) वह

(B) तेरा

(C) कोई

(D) मैं



232. इनमें से कौन सा शब्द क्रिया से बना हुआ विशेषण नहीं है?

(A) कमाऊ

(B) पठित

(C) समझना

(D) चालू



233. इनमें से कौन सा शब्द पुंलिंग से बना हुआ स्त्रीलिंग है?

(A) बड़ा

(B) ऐसा

(C) काली

(D) इनमें से कोई नहीं



234. कौन सा शब्द गुणवाचक विशेषण है?

(A) दस हाथी

(B) लाल फूल

(C) पाँच लड़के

(D) इनमें से कोई नहीं



235. संख्यावाचक विशेषण कितने प्रकार के होते है?

(A) दो

(B) तीन

(C) पाँच

(D) आठ



236. प्रयोग की दृष्टि से विशेषण कितने प्रकार के होते है ?

(A) दो

(B) चार

(C) दस

(D) आठ



237. दाँत का उच्चारण स्थान क्या है ?

(A) कण्ठ

(B) ओष्ठ

(C) नाक

(D) इनमें से कोई नहीं



238. हिन्दी में कितने वर्ण है ?

(A) 49

(B) 52

(C) 55

(D) 59



239. 'व' का उच्चारण-स्थान क्या है ?

(A) मूर्धा

(B) कण्ठ

(C) तालु

(D) दन्तोष्ठ



240. निम्न मे से कंठ्‌य ध्वनि कौन सी है ?

(A) द, ध

(B) ढ़, ण

(C) ग, घ

(D) ब, भ



241. महेन्द्र का सन्धि विच्छेद क्या है ?

(A) महा+इन्द्र

(B) महे+इन्द्र

(C) महो+इन्द्र

(D) इनमें से कोई नहीं



242. 'त' ध्वनि का सही उच्चारण-स्थान क्या है ?

(A) कण्ठ

(B) दन्त

(C) मूर्धा

(D) तालु



243. 'क' वर्ण किसके योग से बना है ?

(A) क्‌ + ष

(B) क् ‌+ अ

(C) क् ‌+ र

(D) ज्‌ + ञ



244. श कौन सा व्यंजन है ?

(A) उष्म व्यंजन

(B) संयुक्त व्यंजन

(C) स्पर्श व्यंजन

(D) अन्तःस्थ व्यंजन



245. इनमें से किस शब्द में वर्ण संबंधी अशुद्धि नहीं है?

(A) आगामी

(B) उज्वल

(C) अध्यन

(D) अधीन



246. इनमें से किस शब्द में समास-संबंधी अशुद्धियाँ है?

(A) इकलौता

(B) एकतारा

(C) निर्दोष

(D) आत्मपुरुष



247. इनमें से किस शब्द में हलन्त-संबंधी अशुद्धियाँ नहीं है?

(A) भविष्यत्

(B) श्रीमान

(C) बुद्धिमान्

(D) सतचित



248. इनमें से किस शब्द में चन्द्रबिन्दु-संबंधी अशुद्धियाँ है?

(A) चाँद

(B) पहुंच

(C) दाँत

(D) अँगना



249. इनमें से योजक चिह्न कौन सा है ?

(A) ।

(B) ,

(C) -

(D) इनमें से कोई नहीं



250. संज्ञा के कितने भेद है ?

(A) पाँच

(B) सात

(C) आठ

(D) दस



251. इनमें से भाववाचक संज्ञा कौन सा है ?

(A) लम्बाई

(B) सभा

(C) घर

(D) श्याम



252. इनमें से कौन सी शब्द पुंलिंग है ?

(A) अदालत

(B) गिलास

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं



253. इनमें से कौन सी शब्द कर्मकारक है ?

(A) लड़का पेड़ से गिरा।

(B) हरि मोहन को रूपये देता है।

(C) पेड़ से फल गिरा।

(D) मैंने हरि को बुलाया।



254. इनमें से कौन सी शब्द समूहवाचक संज्ञा है ?

(A) मिठास

(B) सोना

(C) सभा

(D) इनमें से कोई नहीं



255. इनमें से कौन सी जातिवाचक संज्ञा से भाववाचक संज्ञा बनाया गया है ?

(A) कठोरता

(B) अपनापन

(C) सजावट

(D) बुढ़ापा



256. सर्वनाम के कितने भेद होते है?

(A) 11

(B) 12

(C) 13

(D) 15



257. श्याम सोता है यह कौन सी क्रिया है ?

(A) सकर्मक क्रिया

(B) अकर्मक क्रिया

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं



258. धातु के कितने भेद होते है?

(A) 8

(B) 5

(C) 3

(D) 2



259. इनमें से कौन सी शब्द तत्सम से हिन्दी बनाया गया है ?

(A) सूचि

(B) गोमल

(C) आम

(D) घोटक



260. इनमें से कौन सी शब्द कालवाचक अव्यय है ?

(A) वह कहाँ जायेगा ?

(B) वह पेड़ के नीचे है।

(C) अब से ऐसी बात नहीं होगी।

(D) सोहन उधर गया।



261. स्त्री-पुरुष का जोड़ा, कहलाता है ?

(A) माननीय

(B) प्रियदर्शी

(C) दम्पति

(D) विधुर



262. इनमें से चोर का पर्यायवाची कौन है ?

(A) शशि

(B) धनद

(C) मोषक

(D) बेशर



263. 'कान कतरना' मुहावरे का अर्थ बताइए ?

(A) बहुत आदर करना

(B) बहुत तेज दौड़ना

(C) सोच-विचार में पड़ना

(D) बहुत चालाक होना



264. 'आत्मा' का विपरीतार्थक शब्द बताइए ?

(A) अनात्मा

(B) अमीर

(C) अनादर

(D) इनमें से कोई नहीं



265. 'तरुण' का विपरीतार्थक शब्द बताइए ?

(A) मंद

(B) वृद्ध

(C) सुस्त

(D) इनमें से कोई नहीं



266. इनमें से कौन-सी विपरीतार्थक शब्द 'पतझड़' का अर्थ है ?

(A) विस्तार

(B) शीतल

(C) वसंत

(D) सर्दी



267. इनमें से कौन-सी शब्द शुद्ध है ?

(A) भष्म

(B) चिन्ह

(C) प्राण

(D) हिंदु



268. 'गिरीश' में कौन सा संधि है ?

(A) गुण संधि

(B) दीर्घ संधि

(C) वृद्धि संधि

(D) अयादि संधि



269. 'सिरतोड़' में कौन सा समास है ?

(A) संप्रदान-तत्पुरुष

(B) करण-तत्पुरुष

(C) अपादान- तत्पुरुष

(D) कर्म- तत्पुरुष



270. 'महात्मा' में कौन सा समास है ?

(A) अव्ययीभाव समास

(B) बहुव्रीहि समास

(C) तत्पुरुष समास

(D) कर्मधारय समास



271. अर्थालंकार के कितने भेद होते है ?

(A) 11

(B) 12

(C) 14

(D) 18



272. इनमें से रस के कौन सा भेद है ?

(A) उल्लेख

(B) करुण

(C) रूपक

(D) इनमें से कोई नहीं



273. इनमें से अलंकार के कौन सा भेद है ?

(A) छेकानुप्रास

(B) लाटानुप्रास

(C) शब्दालंकार

(D) इनमें से कोई नहीं



274. वर्तमान हिन्दी का प्रचलित रूप है ?

(A) ब्रजभाषा

(B) देवनागिरी

(C) अवधी

(D) खड़ी बोली



275. हिन्दी की आदि जननी है ?

(A) पालि

(B) अपभ्रंश

(C) संस्कृत

(D) प्राकृत



276. कौन-सा अमानक वर्ण है ?

(A) भ

(B) क

(C) ध

(D) ख



277. 'क्ष' ध्वनि किसके अन्तर्गत आती है ?

(A) घोष वर्ण

(B) संयुक्त वर्ण

(C) तालव्य

(D) मूल स्वर



278. 'ज्ञ' वर्ण किन वर्णो के संयोग से बना है ?

(A) ज् + ञ

(B) ज + ध

(C) ज + न्य

(D) ज + ञ



279. अघोष वर्ण कौन-सा है ?

(A) ज

(B) स

(C) ह

(D) अ



280. जिन शब्दों के अंत में 'अ' आता है, उन्हें क्या कहते है ?

(A) अयोगवाह

(B) अकारांत

(C) अनुस्वार

(D) अंतःस्थ



281. 'क्ष' वर्ण किसके योग से बना है ?

(A) क्‌ + छ

(B) क्‌ + श

(C) क्‌ + ष

(D) क्‌ + च



282. निम्नलिखित में कौन स्वर नहीं है ?

(A) उ

(B) ञ

(C) ए

(D) अ



283. निम्नलिखित में कौन-सा पश्च-स्वर है ?

(A) इ

(B) ढ

(C) आ

(D) ज



284. निम्नलिखित में से कौन एक संयुक्त व्यंजन नहीं है ?

(A) ष

(B) ज्ञ

(C) क्ष

(D) त्र



285. य, र, ल, व- किस वर्ग के व्यंजन है ?

(A) उष्म

(B) ओष्ठ्य

(C) तालव्य

(D) अन्तःस्थ



286. कण्ठयोष्ठ्य ध्वनि का उदाहरण है ?

(A) ए

(B) त

(C) और

(D) क



287. निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए ?

(A) कुमुदुनी

(B) कुमुदिनी

(C) कुमुदनी

(D) कुमदुनी



288. दिए गए शब्दों में शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है ?

(A) संसारिक

(B) स्रोत

(C) कीर्ती

(D) सर्वोतम



289. दो वर्णो के मेल से होनेवाले विकार को कहते है-

(A) संधि

(B) प्रत्यय

(C) उपसर्ग

(D) समास



290. सदैव में प्रयुक्त संधि का नाम है ?

(A) स्वर संधि

(B) विसर्ग संधि

(C) व्यंजन संधि

(D) इनमें से कोई नहीं



291. पवित्र में प्रयुक्त संधि का नाम है ?

(A) गुण संधि

(B) वृद्धि संधि

(C) अयादि सन्धि

(D) यण संधि



292. इत्यादि का सही संधि-विच्छेद है ?

(A) इति + यादि

(B) इत + यादि

(C) इति + आदि

(D) इत + आदि



293. निराशा का सही संधि-विच्छेद है ?

(A) निर + आशा

(B) निः + आशा

(C) निरा + आशा

(D) निरः + आशा



294. महोष्ण का सही संधि-विच्छेद है ?

(A) महु + उष्ण

(B) महा + उष्ण

(C) महो + उष्ण

(D) इनमें से कोई नहीं



295. परोपकार में प्रयुक्त संधि का नाम है ?

(A) विसर्ग संधि

(B) यण संधि

(C) वृद्धि संधि

(D) गुण संधि



296. यशोदा में प्रयुक्त संधि का नाम है-

(A) विसर्ग संधि

(B) स्वर संधि

(C) व्यंजन संधि

(D) इनमें से कोई नहीं



297. स्वागतम में प्रयुक्त संधि का नाम है ?

(A) गुण संधि

(B) वृद्धि संधि

(C) दीर्घ संधि

(D) यण संधि



298. उत् + हार के योग से कौन-सा शब्द बनेगा ?

(A) उतार

(B) आहार

(C) उद्धार

(D) उदार



299. अन्वय का सही संधि-विच्छेद है ?

(A) अनू + अय

(B) अनु + आय

(C) अनु + अय

(D) अनू + आय



300. निम्नांकित में कौन-सा शब्द कृदन्त प्रत्यय से बना है ?

(A) बिकाऊ

(B) रंगीला

(C) कृपालु

(D) दुधारू



301. किस शब्द में 'आवा' प्रत्यय नहीं है ?

(A) लावा

(B) भुलावा

(C) दिखावा

(D) चढ़ावा



302. 'अनुवाद' में प्रयुक्त उपसर्ग है ?

(A) अन

(B) अनु

(C) अव

(D) अ



303. हिन्दी में 'कृत' प्रत्ययों की संख्या कितनी है ?

(A) 30

(B) 42

(C) 50

(D) 28



304. 'कृदन्त' प्रत्यय किन शब्दों के साथ जुड़ते हैं ?

(A) सर्वनाम

(B) क्रिया

(C) विशेषण

(D) संज्ञा



305. सावधानी शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है ?

(A) इ

(B) आनी

(C) धानी

(D) ई



306. दो अथवा दो से अधिक शब्दों से मिलकर बने हुए नए सार्थक शब्द को क्या कहते हैं ?

(A) समास

(B) छंद

(C) संधि

(D) अव्यय



307. समास का शाब्दिक अर्थ होता है ?

(A) विस्तार

(B) विच्छेद

(C) विग्रह

(D) संक्षेप



308. निम्नलिखित में से कर्मधारय समास किसमें है ?

(A) चक्रपाणि

(B) नीलोत्पलम्

(C) माता-पिता

(D) चतुर्युगम्



309. जिस समास के दोनों पद अप्रधान होते है, वहाँ पर कौन-सा समास होता है ?

(A) द्विगु

(B) बहुव्रीहि

(C) तत्पुरुष

(D) द्वन्द्व



310. दीनानाथ में कौन-सा समास है ?

(A) कर्मधारय

(B) द्वन्द्व

(C) बहुव्रीहि

(D) द्विगु



311. दशमुख में कौन-सा समास है ?

(A) तत्पुरुष

(B) द्विगु

(C) बहुव्रीहि

(D) कर्मधारय



312. किसमें सही सामासिक पद है ?

(A) पुरुषधन्वी

(B) मंत्रिपरिषद

(C) दिवारात्रि

(D) त्रिलोकी



313. देशप्रेम में कौन-सा समास है ?

(A) द्विगु

(B) तत्पुरुष

(C) अव्ययीभाव

(D) बहुव्रीहि



314. पंचवटी में कौन-सा समास है ?

(A) तत्पुरुष

(B) नञ

(C) बहुव्रीहि

(D) कर्मधारय



315. युधिष्ठिर में कौन-सा समास है ?

(A) तत्पुरुष

(B) कर्मधारय

(C) बहुव्रीहि

(D) अलुक



316. निम्नलिखित में 'रूढ़' शब्द कौन-सा है ?

(A) जलज

(B) वैभव

(C) मलयज

(D) पंकज



317. निम्नलिखित में कौन-सा शब्द 'देशज' है ?

(A) खेत

(B) लोटा

(C) अग्नि

(D) प्रार्थना



318. स्वतंत्र सत्ता धारण न करने वाले शब्द क्या कहलाते हैं ?

(A) रूढ़

(B) योगरूढ़

(C) यौगिक

(D) इनमें से कोई नहीं



319. निम्नलिखित क्रियाओं में से कौन-सी क्रिया अनुकरणात्मक नहीं है ?

(A) मिमियाना

(B) फड़फड़ाना

(C) हिनहिनाना

(D) झुठलाना



320. मृगनयनी में कौन-सा समास है ?

(A) बहुव्रीहि

(B) कर्मधारय

(C) तत्पुरुष

(D) अव्ययीभाव



321. नवल सुन्दर श्याम शरीर में कौन-सा अलंकार है ?

(A) उपमा

(B) अतिशयोक्ति

(C) उल्लेख

(D) रूपक



322. संदेसनि मधुवन-कूप भरे में कौन-सा अलंकार है ?

(A) रूपक

(B) अतिशयोक्ति

(C) अन्योक्ति

(D) वक्रोक्ति



323. वीर या आल्हा किस जाति का छंद है ?

(A) मात्रिक

(B) मुक्त

(C) वर्णिक

(D) इनमें से कोई नहीं



324. बीभत्स रस का स्थायी भाव है

(A) भय

(B) घृणा

(C) शोक

(D) निर्वेद



325. क्रोध किस रस का स्थायी भाव है ?

(A) भयानक

(B) वीर

(C) बीभत्स

(D) रौद्र



326. रस कितने प्रकार के होते है ?

(A) 3

(B) 9

(C) 8

(D) 7



327. हिन्दी साहित्य का नौवाँ रस कौन-सा है ?

(A) वत्सल

(B) करुण

(C) भक्ति

(D) शांत



328. शृंगार रस का स्थायी भाव क्या है ?

(A) शोक

(B) रति

(C) उत्साह

(D) हास



329. तन पर नहीं लत्ता पान खाए अलबत्ता का अर्थ है ?

(A) एक साथ दो लाभ होना

(B) बुरी आदत का शिकार

(C) झूठा दिखावा करना

(D) बहुत गरीब होना



330. कोयले की दलाली में मुँह काला का अर्थ है ?

(A) झूठ बोलना

(B) व्यापार में घाटा होना

(C) कोयले का व्यापार करना

(D) बुरे काम से बुराई मिलना



331. एक तो करेला आप तीता दूजा नीम चढ़ा' का अर्थ है ?

(A) एक बुरा तो दूसरा उससे भी बुरा

(B) बुरे का अच्छे से संग होना

(C) बुरे व्यक्ति की बुरी संतान

(D) बुरे का और बुरे से संग होना



332. निम्नलिखित में से कौन शब्द-शक्ति का भेद (प्रकार) नहीं है ?

(A) अभिधा

(B) रस

(C) व्यंजना

(D) लक्षणा



333. जस दूल्हा तन बनी बराता का अर्थ है ?

(A) सुन्दर वस्तु के साथ ही सुन्दर वस्तु का मेल होना

(B) बेढंगा होना

(C) संगठन से ही कार्य सिद्ध होता है

(D) सभी साथी एक ही जैसे



334. नाश कर देना के लिए सही मुहावरा है ?

(A) पानी भरना

(B) पानी में आग लगाना

(C) पानी फेर देना

(D) पानी-पानी होना



335. दिल पक जाना का अर्थ है ?

(A) अत्यन्त पीड़ित होना

(B) अच्छा लगना

(C) कष्ट पहुँचना

(D) प्रेम न होना



336. आधा तीतर आधा बटेर का अर्थ है

(A) छोटा-बड़ा होना

(B) बेमेल तथा बेढंगा होना

(C) रंग बिरंग होना

(D) उचित सामंजस्य का अभाव



337. अंतर के पट खोलना का अर्थ है ?

(A) भेद खोलना

(B) विवेक से काम लेना

(C) अपमानित करना

(D) प्रशंसा करना



338. कोयले की दलाली में मुँह काला का अर्थ है ?

(A) झूठ बोलना

(B) कोयले का व्यापार करना

(C) बुरे काम से बुराई मिलना

(D) व्यापार में घाटा होना



339. 'खोदा पहाड़ निकली चुहिया'- लोकोक्ति का अर्थ है ?

(A) परिश्रम अधिक और फल कम

(B) कम परिश्रम करके बहुत मिलना

(C) श्रम करने पर कुछ न मिलना

(D) परिश्रम के बिना ही फल पा जाना



340. 'उड़ती चिड़ियों के पंख गिनना' का अर्थ है ?

(A) मतलबी होना

(B) होशियार होना

(C) मूर्ख होना

(D) अनुभव होना



341. कोई इर घाट तो कोई बीर घाट का अर्थ है ?

(A) तितर-बितर होना

(B) बहुत चालाक होना

(C) ताल-मेल न होना

(D) बार-बार कथन बदलना



342. हँसुए के ब्याह में खुरपी का गीत का अर्थ है ?

(A) जश्न मनाना

(B) निचले स्तर का कार्य करना

(C) शादी का गीत गाना

(D) असंगत बातें करना



343. अंगूठी का नग होना का अर्थ है ?

(A) छिपा हुआ

(B) अनुरूप जोड़ा होना

(C) बहुत प्रिय

(D) बहुत सुन्दर



344. ढपोर शंख का अर्थ है ?

(A) सब संबंध छोड़ देना

(B) विख्यात होना

(C) काँपने लगना

(D) बेवकूफ



345. राम नाम जपना, पराया माल अपना का अर्थ है ?

(A) दान करना

(B) सर्वज्ञ होना

(C) दूसरों से सहानुभूति रखना

(D) धोखे से धन जमा करना



346. जाके पाँव न फटे बिवाई सो क्या जाने पीर पराई का अर्थ है ?

(A) दूसरे के कष्ट को अनुभव करना

(B) जिसके ऊपर बीतती है वही जानता है

(C) दयालु होना

(D) कठोर होना



347. समुद्र मंथन करना का अर्थ है ?

(A) घोर तप करना

(B) कठोर परिश्रम करना

(C) उद्देश्य को प्राप्त करना

(D) दृढ प्रतिज्ञा करना



348. निम्नलिखित में से विराम चिह्न नहीं है ?

(A) पूर्ण विराम

(B) अवतरण

(C) निर्देशक चिह्न

(D) अलप विराम



349. वाक्य के घटक होते है ?

(A) उद्देश्य और विधेय

(B) कर्म और विशेषण

(C) कर्म और क्रिया

(D) कर्त्ता और क्रिया



350. सरल का विलोम होगा?

(A) कठोर

(B) गरल

(C) दण्ड

(D) कुटिल



351. गुण का विलोम होगा?

(A) विगुण

(B) दोष

(C) लालची

(D) सगुण



352. ढाढस का विलोम होगा?

(A) सांत्वना

(B) त्रास

(C) अपनत्व

(D) सहानुभूति



353. झंकृत का विलोम होगा?

(A) कम्पन

(B) हलचल

(C) गूंज

(D) निस्थ्ब्द



354. झीना का विलोम होगा?

(A) पतला

(B) गाढ़ा

(C) बारीक

(D) मोटा



355. जंगम का विलोम होगा?

(A) स्थूल

(B) स्थिर

(C) स्थावर

(D) इनमें से कोई नहीं



356. जातीय का विलोम होगा?

(A) सजातीय

(B) सामूहिक

(C) विजातीय

(D) सामुदायिक



357. छदम का विलोम होगा?

(A) सत्य

(B) व्यक्त

(C) निरंतर

(D) नेराश्य



358. चेष्ट का विलोम होगा?

(A) विचैस्थ

(B) निश्चेष्ट

(C) विकार

(D) चतुर



359. ग्रहण का विलोम है?

(A) अनुकरण

(B) आग्रह

(C) स्वीकार्य

(D) त्याज्य



360. गोण किसका विलोम है?

(A) विद्वान

(B) लघु

(C) प्रमुख

(D) मुर्ख



361. गुरु किसका विलोम है?

(A) अध्यापक

(B) छात्र

(C) निम्न

(D) लघु



362. गरल का विलोम होगा?

(A) जल

(B) सुधा

(C) शरबत

(D) जूस



363. गत का विलोम होगा?

(A) आगत

(B) स्वागत

(C) विराम

(D) गर्द



364. कर्क्श का विलोम होगा?

(A) विनम्र

(B) कठोर

(C) विवेकी

(D) मधुर



365. कृतज्ञ का विलोम होगा?

(A) निर्दयी

(B) कृतज्ञन

(C) उदार

(D) आज्ञाकारी



366. कानन का विलोम होगा?

(A) सुनसान

(B) शहर

(C) भीड़

(D) वन



367. ऋजु का विलोम होगा?

(A) त्रिभुज

(B) घेरा

(C) गोला

(D) वक्र



368. ऋत का विलोम होगा?

(A) अनृत

(B) विनीत

(C) सरल

(D) दम्भी



369. उहापोह का विलोम होगा?

(A) निराकार

(B) निश्चित

(C) अनिश्चित

(D) असमंजस



370. उपसर्ग का विलोम होगा?

(A) विसर्ग

(B) प्रत्यय

(C) परसर्ग

(D) सर्ग



371. इहलोक का विलोम होगा?

(A) भूलोक

(B) ब्रमांड

(C) विलोक

(D) परलोक



372. आसक्त का विलोम होगा?

(A) आश्रित

(B) विरक्त

(C) वोल्जा

(D) निंदा



373. आकीर्ण का विलोम होगा?

(A) विस्त्रित्त

(B) संकीर्ण

(C) प्रकीर्ण

(D) विकीर्ण



374. आरोहण का विलोम होगा?

(A) आहारं

(B) तोरण

(C) अवरोहण

(D) आरोही



375. अवनत का विलोम होगा?

(A) अभिनत

(B) विनत

(C) सुनत

(D) उन्न्त



376. अतिवृष्टि का विलोम होगा?

(A) अकाल

(B) तुफान

(C) अनावृष्टि

(D) वृषा



377. अभिजात्य का विलोम होगा?

(A) अकुलीन

(B) कुलीन

(C) वंचित

(D) सामान्य



378. अथिति का विलोम शब्द है?

(A) आतप

(B) आतिथेयी

(C) आथित्य

(D) आततायी



379. अथ का विलोम शब्द होगा?

(A) कृति

(B) मत

(C) वृति

(D) इति



380. अकष्त किसका विलोम शब्द है?

(A) अख्श्य

(B) विसत

(C) संर्षित

(D) शाश्वत



381. झंझावत किसका पर्यायवाची है?

(A) वायु

(B) तूफान

(C) वर्षा

(D) इनमें से कोई नहीं



382. निम्नलिखित में से तोता का पर्यायवाची है?

(A) शुवा

(B) सुग्ग़ा

(C) शुक

(D) ये सभी



383. चित्रक किसका पर्यायवाची है?

(A) हिरिन

(B) बाघ

(C) A एवं B दोनों

(D) ये सभी



384. वृति किसका पर्यायवाची है?

(A) जिव

(B) जीविका

(C) याचना

(D) ये सभी



385. प्रभाकिट किसका पर्यायवाची है?

(A) पतंग

(B) जुगनू

(C) माचर

(D) तारा



386. विपिन का पर्यायवाची है?

(A) विकास

(B) बांसुरी

(C) जंगल

(D) स्थिरता



387. खल का पर्यायवाची है?

(A) दुष्ट

(B) नीच

(C) पाजी

(D) ये सभी



388. धीवर किसका पर्यायवाची है?

(A) चिड़ीमार

(B) केवट

(C) धोबी

(D) नाई



389. मदनशलाका किसका पर्यायवाची है?

(A) कोआ

(B) कबूतर

(C) चिड़िया

(D) कोयल



390. मंनोज का पर्यायवाची है?

(A) कामदेव

(B) भरमा

(C) विषणु

(D) महेश



391. उत्कंठा का पर्यायवाची है?

(A) उपेक्षा

(B) लालसा

(C) उत्पन

(D) इनमें से कोई नहीं



392. आख्यान का पर्यायवाची क्या है?

(A) उपक्रम

(B) वर्तांत

(C) विज्ञानं

(D) अर्वाचीन



393. सप्तशती में कोनसा समास होगा?

(A) कर्मधारय

(B) द्विगु

(C) बहुब्रीहि

(D) द्वंद्व



394. गोपाल में कोनसा समास है?

(A) द्विगु

(B) कर्मधारय

(C) बहुब्रीहि

(D) द्वंद्व



395. शांतिदूत में कोनसा समास है?

(A) कर्मधारय

(B) तत्पुरुष

(C) बहुब्रीहि

(D) द्वंद्व



396. थोडा-बहुत में कोनसा समास है?

(A) द्विगु

(B) द्वंद्व

(C) तत्पुरुष

(D) कर्मधारय



397. अजातशत्रु में कोनसा समास है?

(A) द्विगु

(B) बहुब्रीहि

(C) द्वंद्व

(D) कर्मधारय



398. दुर्भिष में समास है?

(A) कर्मधारय

(B) बहुब्रीहि

(C) तत्पुरुष

(D) द्वंद्व



399. भूखा-प्यासा में कोंनसा समास है?

(A) कर्मधारय

(B) तत्पुरुष

(C) द्विगु

(D) द्वंद्व



400. दुपटटा में कोनसा समास है?

(A) कर्मधारय

(B) बहुब्रीहि

(C) द्विगु

(D) द्वंद्व



401. रणकुशल में कोनसा समास है?

(A) द्विगु

(B) कर्मधारय

(C) तत्पुरुष

(D) द्वंद्व



402. पद्मासन में कोनसा समास होगा?

(A) कर्मधारय

(B) बहुब्रीहि

(C) तत्पुरुष

(D) द्वंद्व



403. अंजनीसूत में कोनसा समास है?

(A) द्विगु

(B) बहुब्रीहि

(C) तत्पुरुष

(D) कर्मधारय



404. आशुतोष में कोनसा समास है?

(A) कर्मधारय

(B) बहुब्रीहि

(C) कर्मधारय

(D) द्विगु



405. चंद्र्मोली में समास होगा?

(A) कर्मधारय

(B) बहुब्रीहि

(C) द्विगु

(D) द्वंद्व



406. अठकोना में समास है?

(A) कर्मधारय

(B) द्विगु

(C) तत्पुरुष

(D) द्वंद्व



407. गंगाजल में कोनसा समास है?

(A) कर्मधारय

(B) बहुब्रीहि

(C) तत्पुरुष

(D) द्वंद्व



408. यसप्राप्त में कोनसा समास है?

(A) कर्मधारय

(B) कर्म तत्पुरुष

(C) तत्पुरुष

(D) द्वंद्व



409. प्राणप्रिय में कोनसा समास है?

(A) द्वंद्व

(B) कर्मधारय

(C) द्विगु

(D) तत्पुरुष



410. मुनिवर में कोनसा समास होगा?

(A) द्विगु

(B) बहुब्रीहि

(C) कर्मधारय

(D) द्वंद्व



411. गृहप्रवेश में कोनसा समास है?

(A) कर्मधारय

(B) द्विगु

(C) तत्पुरुष

(D) द्वंद्व



412. वक्रतुंड में समास कोनसा है?

(A) द्वंद्व

(B) बहुब्रीहि

(C) कर्मधारय

(D) इनमें से कोई नहीं



413. रातोरात में कोनसा समास है?

(A) कर्मधारय

(B) द्विगु

(C) तत्पुरुष

(D) अव्य्यीभाव



414. सतसई में कोनसा समास है?

(A) कर्मधारय

(B) द्विगु

(C) तत्पुरुष

(D) इनमें से कोई नहीं



415. देशसेवा में समास है?

(A) द्विगु

(B) तत्पुरुष

(C) सम्प्रदान

(D) अधिकरण



416. पथभ्रष्ट में कोनसा समास है?

(A) द्विगु

(B) तत्पुरुष

(C) अधिकरण

(D) कर्मधारय



417. किस समास में दोनों पद मिलकर एक नया अर्थ प्रकट करते है?

(A) द्विगु

(B) बहुब्रीहि

(C) कर्मधारय

(D) इनमें से कोई नहीं



418. किस समास में पहला पद संख्यावाची होता है?

(A) अव्य्विभावी

(B) द्विगु

(C) कर्मधारय

(D) द्वंद्व



419. निम्नलिखित में से किस शब्द में कर्मधारय समास नही है?

(A) भारतवासी

(B) काल

(C) परमेस्वर

(D) महाजन



420. किस समास में पहला पद प्रधान होता है?

(A) कर्मधारय

(B) अवय्विभावी

(C) अधिकरण

(D) इनमें से कोई नहीं



421. पंकज में कोन सा समास है?

(A) कर्मधारय

(B) बहुब्रीहि

(C) दविगु

(D) इनमें से कोई नहीं



422. किस शब्द में यण संधि है?

(A) राजेश

(B) अत्याचार

(C) सुर्युदय

(D) राकेश



423. व्यायाम में कोनसी संधि है?

(A) यण

(B) गुण

(C) स्वर

(D) विसर्ग



424. निस्संतान में संधि है?

(A) यण

(B) स्वर

(C) विसर्ग

(D) इनमें से कोई नहीं



425. निर्मोह का संधि रूप होगा?

(A) नि+मूह

(B) निर+मोह

(C) नि:+मोह

(D) नि+मोह



426. एकेक में कोनसी संधि है?

(A) वृद्धि

(B) अयादी

(C) गुण

(D) यण



427. नवोढ़ा का संधि रूप होगा?

(A) नव+ऊढा

(B) नव+ओढा

(C) नवो=उदा

(D) नवो+डा



428. तिरस्कार का संधि रूप होगा?

(A) तिर:+कार

(B) तिरस्+कर

(C) तिरस्+कार

(D) तिर+कार



429. सदाचार में कोनसी संधि है?

(A) विसर्ग

(B) वयंजन

(C) अयाधि

(D) स्वर



430. उज्ज्वल का संधि रूप होगा?

(A) उद+जल

(B) उद+ज्वल

(C) उत+ज्वल

(D) उत+जल



431. पर्यावरण में संधि है?

(A) यण

(B) दीर्घ

(C) अयादी

(D) वर्धि



432. `सन्मार्ग` का संधि रूप होगा?

(A) सत+आर्ग

(B) सत्य+मार्ग

(C) सन्त+मार्ग

(D) सत+मार्ग



433. रामायण का संधि रूप होगा?

(A) राम+यन

(B) राम+आयन

(C) रमा+आयन

(D) राम+अयन



434. खड़ी बोली किस हिंदी की बोली है?

(A) बिहारी हिंदी

(B) पश्चिमी हिंदी

(C) पहाड़ी हिंदी

(D) पूर्वी हिंदी



435. रमेश ने कहा की में नेहा के गाल पर तम्माचा मारुंगा `इस वाक्य में कर्ता है?

(A) तमाचा

(B) नेहा

(C) रमेश

(D) गाल



436. उसने पढ़ा था | इस वाक्य में काल है?

(A) वर्तमानकाल

(B) भूतकाल

(C) आदुनिक्काल

(D) इनमें से कोई नहीं



437. राम धीरे धीरे पढता है इस वाक्य में `धीर धीरे`शब्द है?

(A) विशेष्ण

(B) किर्या-विशेष्ण

(C) अव्यय

(D) सर्वनाम



438. निम्नलिखित में से कोन `विशेष्ण` का भेद नही है?

(A) परिणामवाचक

(B) गुणवाचक

(C) पुरुषवाचक

(D) सार्वनामिक



439. उसका कोट पुराना था | वाक्य में `पुराना `है?

(A) भाववाचक संज्ञा

(B) विशेषण

(C) सम्प्रदान

(D) अधिकरण



440. में यह काम अपने आप ही कर लूंगा| इस वाक्य में `आप` है?

(A) निश्चयवाचक सर्वनाम

(B) पुरुषवाचक सर्वनाम

(C) निजवाचक सर्वनाम

(D) अनिश्चियवाचक सर्वनाम



441. राम ने कहा की वह बाजार जा रहा है इस वाक्य में `वह `है?

(A) सर्वनाम

(B) संज्ञा

(C) किर्या

(D) अव्यय



442. घर पर माँ है वाक्य में` पर` किस कारक की विभक्ति है?

(A) संबंध

(B) अधिकरण

(C) सम्प्रदान

(D) अपादान



443. लड़का दोड़ता है, वाक्य में लड़का किस संज्ञा का उदहारण है?

(A) भाववाचक संज्ञा

(B) जातिवाचक

(C) व्यक्तिवाचक संज्ञा

(D) इनमें से कोई नहीं



444. कोन सा निश्चयवाचक सर्वनाम का उदहारण है?

(A) कोन

(B) आप

(C) कोइ

(D) यह



445. जो-सो ,में कोन सा सर्वनाम है?

(A) निश्चयवाचक

(B) संबन्धवाचक

(C) प्रश्नवाचक

(D) इनमें से कोई नहीं



446. बाबा ने मुकेश को डंडा मारा, कोनसा कारक है?

(A) कर्ता

(B) करण

(C) अपादान

(D) संबोधन



447. पेड़ से पता गिरता है में कोनसा कारक है?

(A) कर्म

(B) अधिकरण

(C) अपादान

(D) करण



448. मरणासन में कोनसा समास है?

(A) द्वंद्व

(B) द्विगु

(C) तत्पुरुष

(D) कर्मधारय



449. पंचानन में कोनसा समास है?

(A) कर्मधारय

(B) बहुब्रीहि

(C) द्विगु

(D) अधिकरण



450. किस शब्द में वृद्धि संधि है?

(A) सदेव

(B) किंचित

(C) रमेश

(D) नीरोग



451. किस कारक में `से ` विभक्ति का प्रयोग साधन के अर्थ में होता है?

(A) कर्ता

(B) अपादान

(C) सम्प्रदान

(D) करण



452. ऐ रमेश ! यहा आओ, इस वाक्य में कोनसा कारक है?

(A) कर्ता

(B) अधिकरण

(C) करण

(D) संबोधन



453. संस्कर्त के आकारांत शब्द होते है?

(A) पुलिंग

(B) स्त्रीलिंग

(C) A एवं B दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं



454. साकार में उपसर्ग है?

(A) सा

(B) आर

(C) साक

(D) स



455. चिड़िया का बहुवचन क्या होगा?

(A) चिड़ियाओ

(B) चिड़ियाँ

(C) चिड़ियों

(D) यह सभी



456. मानक हिंदी में पश्चिमी हिंदी की किन धव्नियो का लोप हो गया है?

(A) द्वित्व

(B) एकल

(C) मूल

(D) सयुक्त



457. देवनागरी लिपि का विकास किस लिपि में हुआ है?

(A) ब्राह्मी

(B) खरोस्ती

(C) देवनागरी

(D) सिन्धु



458. आधुनिक भारतीय भाषाओ का विकास किस भाषा में हुआ है?

(A) प्राकर्त

(B) शोरसेनी

(C) अपभ्रंश

(D) खरोस्ती



459. निम्नलिखित में से कोन भाषा का अंग नही है?

(A) धवनि

(B) शब्द

(C) वाक्य

(D) लेख



460. निम्नलिखित में से कोन भाषा का अंग नही है?

(A) धवनि

(B) शब्द

(C) वाक्य

(D) लेख



461. भाषा का निर्माण इनके संयोग से होता है?

(A) विचार

(B) शब्द

(C) ध्वनि चिन्ह

(D) वाक्य



462. भाषा शब्द की उत्पति किस धातु से हुई है?

(A) भाष्य

(B) भाष्यम्

(C) भाष्

(D) भास



463. हिंदी भाषा का कोनसा रूप मानक हिंदी के रूप में स्वीकार किया गया है?

(A) पहाड़ी हिंदी

(B) पूर्वी हिंदी

(C) पश्चिमी हिंदी

(D) खड़ी बोली



464. निम्नलिखित में से हिंदी भाषा की लिपि है?

(A) देवनागरी

(B) ग्रीक

(C) अर्मायिक

(D) रोमन



465. हिंदी भाषा में बोलियों की संख्या है?

(A) 15

(B) 18

(C) 22

(D) 25



466. हिंदी को भारत की राज भाषा के रूप में कब स्वीकार किया गया?

(A) 14 नवम्बर 1949

(B) 14 सितम्बर 1949

(C) 14 जनवरी 1950

(D) 14 अगस्त 1950



467. संघ की भाषा हिंदी और लिपि देवनागरी होगी ! यह सविधान के किस अनुछेद में कहा गया है?

(A) 143

(B) 343

(C) 543

(D) 243



468. दही शब्द है?

(A) स्त्रीलिंग

(B) पुर्लिंग

(C) नपुस्लिंग

(D) इनमें से कोई नहीं



469. आज संचार माध्यमो में हिंदी भाषा के किस रूप का प्रयोग होता है?

(A) मानक

(B) टकसाली

(C) आम फहम

(D) पश्चिमी



470. `ड;` का उचारण स्थान होता है?

(A) कंठो

(B) तालव

(C) मूर्धन्य

(D) नासिक्य



471. समूहवाचक संज्ञा है?

(A) गुलाब

(B) अंगूर

(C) पौधे

(D) चावल



472. संस्कृत के ऐसे शब्द जिन्हें हम ज्यों-का-त्यों प्रयोग में लाते हैं, कहलाते हैं?

(A) तद्भव

(B) विदेशज

(C) देशज

(D) तत्सम



473. नीचे दिए गए विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिए ?

(A) गोधूम

(B) पड़ोसी

(C) शहीद

(D) बहू



474. नीचे दिये गए विकल्पों में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए ?

(A) मर्म

(B) प्रलाप

(C) मुँह

(D) बैंक



475. 'वानर' का तद्भव रूप है ?

(A) बाँदर

(B) बान्दर

(C) बानर

(D) बन्दर



476. 'दर्शन' का तद्भव रूप हैं ?

(A) दर्स्न

(B) दर्सन

(C) दरसन

(D) दर्स



477. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द तत्सम है ?

(A) खेत

(B) उद्गम

(C) अजीब

(D) कोर्ट



478. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द तद्भव है ?

(A) बिच्छू

(B) बर्र

(C) भ्रमर

(D) षड्पद



479. निम्नलिखित तत्सम-तद्भव में से कौन-सा विकल्प अशुद्ध है ?

(A) श्रृंगार-सिंगार

(B) नृत्य-नाच

(C) दधि-दही

(D) चक्षु-आँख



480. 'पहचान' का तत्सम शब्द है ?

(A) प्रज्ञान

(B) प्रत्यभिज्ञान

(C) अवधान

(D) अभिधान



481. निम्न में से कौन-सा शब्द तत्सम नहीं हैं ?

(A) घृत

(B) आँसू

(C) दुग्ध

(D) अतिन



482. 'देश में जन्मा' शब्द कहलाता हैं ?

(A) विदेशी

(B) देशज

(C) आगत

(D) इनमें से कोई नहीं



483. 'गाड़ी' शब्द है ?

(A) देशी

(B) आगत

(C) विदेशज

(D) विदेशी



484. विदेशी भाषा से आए शब्दों को क्या कहते हैं ?

(A) देशी

(B) यौगिक

(C) आगत

(D) देशज



485. निम्न में मुस्लिम शासन के प्रभाव से आया शब्द है ?

(A) रेल

(B) हवालात

(C) गिलास

(D) बाड़ा



486. निम्नलिखित शब्द-समूहों में से देशज शब्द का उदाहरण है ?

(A) समय, मलेरिया

(B) डोंगी, चेला

(C) भात, अनन्नास

(D) पैसा, वोट



487. निम्नलिखित शब्दों में से फारसी शब्द का उदाहरण है ?

(A) अल्लाह

(B) आवाज

(C) अक्ल

(D) औरत



488. 'अलमारी' शब्द हैं ?

(A) अरबी

(B) पश्तो

(C) पुर्तगाली

(D) फारसी



489. फ्रेंच भाषा का शब्द है ?

(A) रूबल

(B) पठान

(C) बहादुर

(D) अंग्रेज



490. केला का तत्सम शब्द हैं ?

(A) केलक:

(B) कदर्लिक:

(C) कदलिक:

(D) कदली



491. 'हल्दी' शब्द का तत्सम है ?

(A) हरदी

(B) हरिद्रा

(C) हल्दिका

(D) हरद्रिका



492. स्रोत के आधार पर शब्द के कितने भेद हैं ?

(A) 3

(B) 5

(C) 6

(D) 2



493. 'चाय' किस भाषा का शब्द हैं ?

(A) जापानी

(B) अंग्रेजी

(C) फ्रेंच

(D) चीनी



494. भाषा की सबसे छोटी इकाई है ?

(A) व्यंजन

(B) शब्द

(C) वर्ण

(D) स्वर



495. हिन्दी में मूलतः कितने वर्ण है ?

(A) 30

(B) 46

(C) 57

(D) 49



496. संयुक्त को छोड़कर हिन्दी में मूल वर्णों की संख्या है ?

(A) 27

(B) 39

(C) 44

(D) 54



497. हिन्दी भाषा में वे कौन-सी ध्वनियाँ हैं जो स्वतन्त्र रूप से बोली या लिखी जाती है ?

(A) व्यंजन

(B) वर्ण

(C) अक्षर

(D) स्वर



498. निम्नलिखित में से अग्र स्वर नहीं है ?

(A) इ

(B) अ

(C) ऐ

(D) ए



499. हिन्दी में स्वरों के कितने प्रकार है ?

(A) 2

(B) 3

(C) 5

(D) 7



500. हिन्दी वर्णमाला में 'अं' और 'अ:' क्या है ?

(A) अयोगवाह

(B) व्यंजन

(C) संयुक्ताक्षर

(D) स्वर



501. हिन्दी व्याकरण के अन्तिम पंचमाक्षरों का उच्चारण स्थान क्या है ?

(A) कण्ठ्य

(B) तालव्य

(C) मूर्धन्य

(D) अनुनासिक



502. निम्नलिखित में एक स्पर्श व्यंजन है ?

(A) छ

(B) श

(C) ह

(D) ल



503. श, ष, स और ह व्यंजन है ?

(A) उत्क्षिप्त

(B) स्पर्श

(C) संयुक्त

(D) उष्म



504. उत्क्षिप्त ध्वनि का प्रयोग हुआ है ?

(A) खसरा में

(B) आरजू में

(C) जफर में

(D) पढ़ाई में



505. 'ज्ञ' वर्ण किन वर्णों के संयोग से बना है ?

(A) ज + न्य

(B) ज + ध

(C) ज् + ञ

(D) ज + ञ



506. उत्क्षिप्त व्यंजन है ?

(A) य, र, ल

(B) श, ष, स

(C) ड़, ढ़

(D) क्ष, त्र, ज्ञ



507. अन्तःस्थ व्यंजन हैं ?

(A) अं, अँ, अः

(B) य, र, ल, व

(C) श, स, ह

(D) क्ष, त्र, ज्ञ



508. कण्ठ्य ध्वनियाँ (व्यंजन) कौन-सी हैं ?

(A) ट, ठ, ड, ढ़

(B) प, फ, ब, भ, म

(C) च, छ, ज, झ

(D) क, ख, ग, घ



509. निम्नलिखित में पर्यायवाची शब्द हैं ?

(A) अचिर, अचर

(B) राधारमण, कंसनिकन्दन

(C) अम्बुज, अम्बुधि

(D) नीरद, नीरज



510. कौन-सा विकल्प वैचारिक अन्तर के समानार्थी शब्दों का हैं ?

(A) देखना, घूरना

(B) बेहद, असीम

(C) जल, नीर

(D) सौन्दर्य, खूबसूरती



511. 'नौका' शब्द का पर्याय बताइए ?

(A) तिया

(B) तरंगिणी

(C) तरी

(D) तरणिजा



512. 'घर' के लिए यह पर्यायवाची नहीं हैं ?

(A) गृह

(B) निलय

(C) आलय

(D) ग्रह



513. 'पवन' का पर्यायवाची शब्द हैं ?

(A) मिलना

(B) पूजना

(C) आदर

(D) समीर



514. 'खर' का पर्यायवाची शब्द हैं ?

(A) गधा

(B) खरगोश

(C) शशक

(D) मूर्ख



515. अनिल पर्यायवाची हैं ?

(A) पवन का

(B) चक्रवात का

(C) पावस का

(D) अनल का



516. 'प्रसून' शब्द का पर्यायवाची हैं ?

(A) वृक्ष

(B) अग्नि

(C) चन्द्रमा

(D) पुष्प



517. 'नियति' शब्द का समानार्थी शब्द हैं ?

(A) कर्म

(B) स्वभाव

(C) चरित्र

(D) भाग्य



518. 'व्यवहार' और 'मत' शब्दों के सही पर्याय हैं ?

(A) विचार और राय

(B) 'आचार' और 'विचार'

(C) बरताव और निर्णय

(D) आचरण और सिद्धान्त



519. निम्न विकल्पों में से जो 'चतुर' शब्द का समानार्थी नहीं है वह छाँटिए ?

(A) नागर

(B) देवप्रिय

(C) दक्ष

(D) पटु



520. पर्यायवाची शब्द का कौन-सा युग्म सही नहीं है ?

(A) मरीचि-किरण

(B) वहिन-आग

(C) वसुमती-धरती

(D) वाजि-सिंह



521. सुधाकर शब्द किसका पर्यायवाची है ?

(A) सिन्धु

(B) जलाशय

(C) बादल

(D) चन्द्रमा



522. 'अद्भुत' शब्द का समानार्थी नहीं है ?

(A) आश्चर्यजनक

(B) भयानक

(C) अपूर्व

(D) अद्वितीय



523. 'पापी' शब्द का समानार्थी शब्द हैं ?

(A) कुत्सित

(B) पामर

(C) निर्दयी

(D) अधम पाव की



524. 'फूल' शब का समानार्थी नहीं हैं ?

(A) सरोज

(B) प्रसून

(C) मंजरी

(D) पुष्प



525. 'मृषा' किस शब्द का पर्याय है ?

(A) मृत्यु

(B) मित्र

(C) मुक्ति

(D) मिथ्या



526. 'अरविन्द' शब्द का पर्यायवाची है ?

(A) कमल

(B) गुलाब

(C) कचवृक्ष

(D) केवड़ा



527. 'अरण्य' का पर्यायवाची है ?

(A) देवदारु

(B) हरियाली

(C) अकेला

(D) कानन



528. 'असुर' का समानार्थी हैं ?

(A) भूत

(B) पापी

(C) उद्यंड

(D) राक्षस



529. 'आनन्द' का पर्यायवाची हैं ?

(A) सहकार

(B) स्पृहा

(C) प्रमोद

(D) प्रमाद



530. 'इन्द्र' का पर्यायवाची है ?

(A) पुरन्दर

(B) देवासुर

(C) महीसुर

(D) महेश



531. 'चपला' का समानार्थी हैं ?

(A) कंजूस

(B) ज्वाला

(C) दामिनी

(D) भामिनी



532. 'जीभ' का पर्याय हैं ?

(A) वचन

(B) रसना

(C) ध्वनि

(D) जीव



533. 'तरंग' किसका पर्यायवाची है ?

(A) क्षीण

(B) काया

(C) प्रतिकृति

(D) ऊर्मि



534. 'दास' किसका पर्यायवाची है ?

(A) किन्नर

(B) सेवक

(C) नायक

(D) इनमें से कोई नहीं



535. 'माहवार' किसका पर्यायवाची हैं ?

(A) महावर

(B) मंगलवार

(C) प्रतिमाह

(D) महावत



536. 'सिवा' शब्द का पर्यायवाची हैं ?

(A) अतिरेक

(B) शंकर

(C) अलावा

(D) रिश्तेदार



537. 'शांति' शब्द का समानार्थी नहीं हैं ?

(A) चुप्पी

(B) आकाश

(C) नीरवता

(D) मौन



538. मृगेन्द्र का पर्याय हैं ?

(A) अहि

(B) शार्दूल

(C) हय

(D) कुरंग



539. निम्नलिखित शब्दों में से 'सरस्वती' का पर्याय हैं ?

(A) पद्मा

(B) गिरा

(C) अर्कजा

(D) शैलजा



540. 'पन्नग' का समानार्थी शब्द हैं ?

(A) पिक

(B) केशरी

(C) पिनाक

(D) उरग



541. दिए गए शब्दों में भिन्न अर्थ वाला शब्द हैं ?

(A) तुरंग

(B) मृगेन्द्र

(C) मृगराज

(D) व्याघ्र



542. हिमांशु का पर्यायवाची शब्द हैं ?

(A) कलकंठ

(B) कपीश्वर

(C) रत्नाकार

(D) उत्कृष्ट



543. जाह्नवी का पर्यायवाची शब्द हैं ?

(A) संसार

(B) जानने वाली

(C) जहन्नुम

(D) सुरसरि



544. 'कानन' शब्द का पर्यायवाची नहीं हैं ?

(A) जंगल

(B) विपिन

(C) अरण्य

(D) इनमें से कोई नहीं



545. शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है ?

(A) दर्शनाभिलासी

(B) दर्शनाभिलाषी

(C) दर्शनभिलाशी

(D) दर्शनभिलासी



546. शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है ?

(A) अतिश्योक्ति

(B) अतिशयोक्ति

(C) अतिश्योक्ती

(D) अतिष्योक्ति



547. शब्द का शुद्ध रूप है ?

(A) अगामी

(B) आगमी

(C) आगामी

(D) अगमी



548. शुद्ध रूप हैं ?

(A) पैत्रिक

(B) पैर्तक

(C) पैतृक

(D) पैत्रक



549. सही रूप है ?

(A) इतिहासिक

(B) ऐतिहसिक

(C) एतिहासिक

(D) ऐतिहासिक



550. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध हैं ?

(A) प्रतिनीधी

(B) प्रतिनिधि

(C) प्रतिनिधी

(D) प्रतिनीधि



551. हिन्दी शब्दकोश में 'क्ष' का क्रम किस वर्ण के बाद आता है ?

(A) छ

(B) ज्ञ

(C) त्र

(D) क



552. शब्दकोश में 'श्रद्धा' शब्द किस शब्द के पहले आएगा ?

(A) शासन

(B) शौर्य

(C) श्रमिक

(D) श्याम



553. निम्न में से कौन-सा शब्दकोश में सबसे बाद में आएगा ?

(A) ह्रदय

(B) हार्दिक

(C) ह्रास

(D) इनमें से कोई नहीं



554. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द शब्दकोश में सबसे पहले आएगा ?

(A) अनिरुद्ध

(B) आकार

(C) आँकना

(D) अंकुर



555. इनमें से कौन-सा युग्म अघोष ध्वनि है ?

(A) ग, घ

(B) द, ध

(C) प, फ

(D) ड, ढ



556. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध हैं ?

(A) प्रतिनिधी

(B) प्रतिनीधी

(C) प्रतिनिधि

(D) प्रतिनीधि



557. 'औदार्य' की तरह 'व्यवहार' शब्द से कौन-सा शब्द ठीक हैं ?

(A) व्यवहार्य

(B) व्यावहारिक

(C) व्यवहारी

(D) इनमें से कोई नहीं



558. मूर्धन्य ध्वनियाँ कौन-सी है ?

(A) ट, ठ, ड, ढ

(B) च, छ, ज, झ

(C) प, फ, ब, भ, म

(D) त, थ, द, ध



559. त, थ, द, ध, स आदि का उच्चारण स्थान है ?

(A) मूर्धन्य

(B) दंत्योष्ठ्य

(C) दन्त्य

(D) तालव्य



560. जिन व्यंजनों के उच्चारण में दोनों ओष्ठों द्वारा श्वास का अवरोध होता है, वे क्या कहलाते हैं ?

(A) तालव्य व्यंजन

(B) कण्ठ्य व्यंजन

(C) मूर्धन्य व्यंजन

(D) ओष्ठ्य व्यंजन



561. यदि नीचे का होंठ पूरी तरह काट दिया जाए, तो किस ध्वनि के उच्चारण में कठिनाई होगी ?

(A) 'ल'

(B) 'ख'

(C) 'घ'

(D) 'ब'



562. 'व' व्यंजन का उच्चारण स्थान है ?

(A) दंत्योष्ठ्य

(B) मूर्धन्य

(C) ओष्ठ्य

(D) दन्त्य



563. वत्स्र्य व्यंजन कौन-सा है ?

(A) स

(B) ह

(C) न्

(D) त



564. स्वर रहित 'र' का प्रयोग हुआ है ?

(A) ट्रक में

(B) पुननिर्माण में

(C) त्राटक में

(D) शत्रु में



565. निम्न में से अल्पप्राण वर्ण कौन-से है ?

(A) य, ध

(B) फ, भ

(C) अ, आ

(D) क, ग



566. निम्नलिखित में से कौन-सी बात गलत हैं ?

(A) 'च' अघोष, तालव्य अल्पप्राण है

(B) 'ख' कण्ठ्य महाप्राण अघोष है

(C) 'ध' सघोष, महाप्राण दन्त्य है

(D) 'ब' सघोष, ओष्ठ्य महाप्राण है



567. जिनके उच्चारण में स्वरतन्त्रियों में कम्पन न हो, वे कहलाते हैं ?

(A) घोष ध्वनियाँ

(B) अघोष ध्वनियाँ

(C) महाप्राण ध्वनियाँ

(D) अल्पप्राण ध्वनियाँ



568. 'प्रसन्नता' में कौन-सी ध्वनि हैं ?

(A) संयुक्त ध्वनि

(B) युग्मक ध्वनि

(C) सम्पृक्त ध्वनि

(D) इनमें से कोई नहीं



569. निम्न में से महाप्राण ध्वनि नहीं है ?

(A) क

(B) घ

(C) झ

(D) य



570. अघोष वर्ण कौन-सा हैं ?

(A) अ

(B) ज

(C) ह

(D) स



571. 'सम्बल' में कौन-सी ध्वनि हैं ?

(A) संयुक्त

(B) युग्मक

(C) सम्पृक्त

(D) इनमें से कोई नहीं



572. इनमें से कौन-सा शब्द रूप शुद्ध है ?

(A) आर्शीवाद

(B) आशीर्वाद

(C) अस्रीवाद

(D) आशीव्राद



573. उच्चारण के समय जीभ की स्थिति के अनुसार स्वरों के कितने भेद किए गए हैं ?

(A) दो

(B) तीन

(C) पाँच

(D) सात



574. वे ध्वनियाँ जो स्वरों की सहायता के बिना उच्चारित नहीं हो सकतीं; वह क्या कहलाती है ?

(A) स्वर

(B) संयुक्ताक्षर

(C) शब्द

(D) व्यंजन



575. 'साखी' का मूल तत्सम शब्द क्या हैं ?

(A) सखी

(B) शिक्षा

(C) साक्षी

(D) इनमें से कोई नहीं



576. 'शक़्कर' शब्द का तत्सम रूप हैं ?

(A) शकट

(B) सूगर

(C) शर्करा

(D) चीनी



577. 'रज्जु' शब्द का तद्भव रूप हैं ?

(A) राजा

(B) रानी

(C) राजपुत्र

(D) रस्सी



578. स्वतन्त्र सत्ता धारण न करने वाले शब्द क्या कहलाते है ?

(A) रूढ़

(B) योगरूढ़

(C) यौगिक

(D) इनमें से कोई नहीं



579. निम्नलिखित में कौन 'यौगिक' शब्द हैं ?

(A) विद्यालय

(B) पुस्तक

(C) योगी

(D) लेखक



580. जिस शब्द का कोई सार्थक खण्ड हो सके, उन्हें क्या कहते हैं ?

(A) योगरूढ़

(B) मिश्रित

(C) यौगिक

(D) रूढ़



581. ‘तरनि तनुजा तट तमाल तरुवर बहुछाये' में कौन-सा अलंकार है ?

(A) अनुप्रास

(B) उपमा

(C) श्लेष

(D) यमक



582. 'चरण कमल बंदौं हरिराई' में कौन-सा अलंकार है ?

(A) उत्प्रेक्षा

(B) अनुप्रास

(C) उपमा

(D) रूपक



583. 3. 'पीपर पात सरिस मन डोला' में अलंकार है ?

(A) श्लेष

(B) अनुप्रास

(C) उपमा

(D) रूपक



584. 'माया दीपक नर पतंग, भ्रमि-भ्रमि इवै पड़त।' में अलंकार है ?

(A) उपमा

(B) यमक

(C) रूपक

(D) श्लेष



585. 'सखर सुकोमल मंजु, दोषरहित दूषणसहित' में कौन-सा अलंकार प्रयुक्त है ?

(A) श्लेष

(B) वक्रोक्ति

(C) अनुप्रास

(D) रूपक



586. 'विहग-विहग फिर चहक उठे ये पुंज-पुंज' में अलंकार है ?

(A) श्लेष

(B) अनुप्रास

(C) उपमा

(D) वीप्सा



587. 'उतरि नहाये जमुन जल, जो शरीर सम स्याम' में अलंकार है ?

(A) उपमा

(B) उत्प्रेक्षा

(C) प्रतीप

(D) दीपक



588. 'देख लो साकेत नगरी है यही। स्वर्ग से मिलने गगन में जा रही।' में कौन सा अलंकार प्रयुक्त है ?

(A) अतिशयोक्ति

(B) उपमा

(C) अन्योक्ति

(D) प्रतीप



589. 'काली घटा कि घमंड घटा' में प्रयुक्त अलंकार है ?

(A) श्लेष

(B) यमक

(C) रूपक

(D) उपमा



590. 'जाके जस प्रताप के आगे, ससि मलिन रवि सीतल लागे।' किस अलंकार का उदाहरण है ?

(A) अन्योक्ति

(B) अपह्नति

(C) व्यतिरेक

(D) दीपक



591. 'नहिं पलास के पुहुप ये, हैं ये जरत अंगार।' में अलंकार प्रयुक्त है ?

(A) अपह्नुति

(B) दृष्टांत

(C) प्रतीप

(D) दीपक



592. 'विरह है अथवा यह वरदान।' निम्नलिखित अलंकारों में किसका उदाहरण है ?

(A) व्यतिरेक

(B) संदेह

(C) विरोधाभास

(D) अपह्नुति



593. 'सुर महिसुर हरिजन अस गाई। हमरे कुल इन्ह पर न सुराई।' में अलंकार है ?

(A) व्यतिरेक

(B) दीपक

(C) दृष्टांत

(D) प्रतीप



594. छंद का अर्थ होता है ?

(A) आच्छदन

(B) नापना

(C) काटना

(D) कोई नहीं



595. जिस रचना में मात्रा एवं वर्गों पर विशेष ध्यान रखना पड़ता है, उसे कहते है ?

(A) अलंकार

(B) रस

(C) छंद

(D) गुण



596. छंद के प्रकार हैं ?

(A) दो

(B) तीन

(C) चार

(D) पाँच



597. मात्रिक छंद में गणना की जाती है ?

(A) वर्णों की

(B) मात्रा की

(C) यति की

(D) गति की



598. दोहा छंद कौन-सा वृत्त है ?

(A) समवृत्त

(B) विषमवृत्त

(C) अर्द्धसमवृत्त

(D) सभी गलत



599. चौपाई छंद के प्रत्येक चरण में मात्राएँ होती हैं ?

(A) 24

(B) 26

(C) 28

(D) 16



600. सोरठा छंद दोहा छंद का होता है ?

(A) समान

(B) उलटा

(C) समानार्थी

(D) कोई नहीं



601. कुंडलिया छंद में पंक्तियाँ होती हैं ?

(A) दो

(B) चार

(C) छ:

(D) आठ



602. रोला छंद में यति कितनी मात्राओं पर होती है ?

(A) 8-7

(B) 11-13

(C) 16-12

(D) 13-11



603. हरिगीतिका छंद के प्रत्येक चरण में मात्राएँ होती हैं ?

(A) 15

(B) 24

(C) 28

(D) 31



604. जिन छंदों के प्रत्येक चरण में 22 से 26 वर्ण होते हैं, उसे कहते हैं ?

(A) छप्पय

(B) हरिगीतिका

(C) सवैया

(D) रोला



605. मनहरण छंद किस छंद का उपभेद है ?

(A) मालिनी

(B) कवित्त

(C) बरवै

(D) चौपाई



606. बरवै छंद के प्रत्येक चरण में मात्राएँ होती हैं ?

(A) 24

(B) 19

(C) 28

(D) 16



607. द्रुतविलंबित छंद के प्रत्येक चरण में वर्ण होते हैं ?

(A) 15

(B) 16

(C) 12

(D) एक भी नहीं



608. कौन-सा भाव सुषुप्तावस्था में विद्यमान रहता है ?

(A) संचारी भाव

(B) स्थायी भाव

(C) विभाव

(D) अनुभाव



609. स्थायी भाव की संख्या है ?

(A) ग्यारह

(B) दस

(C) आठ

(D) नौ



610. संचारी भाव की संख्या है ?

(A) 31

(B) 32

(C) 33

(D) 34



611. मन के विकार को कहते हैं ?

(A) अनुभाव

(B) विभाव

(C) संचारी भाव

(D) भाव



612. इसमें संचारी भाव है ?

(A) संत्रास

(B) जड़ता

(C) गर्व

(D) सभी



613. किस रस को रसराज कहा गया है ?

(A) वीर

(B) वात्सल्य

(C) श्रृंगार

(D) करुण



614. किस रस में घृणा की अनुभूति होती है ?

(A) अद्भुत

(B) वीभत्स

(C) रौद्र

(D) भयानक



615. बाघ के नाम से उत्पन्न भय किस रस के अन्तर्गत आएगा ?

(A) भयानक

(B) वीभत्स

(C) करुण

(D) भक्ति



616. सैन्यदल के वर्णन में किस रस की अनुभूति होती है ?

(A) वीर

(B) हास्य

(C) करुण

(D) रौद्र



617. किसी प्रियजन की मृत्यु के वर्णन में कौन-सा रस रहता है ?

(A) रौद्र

(B) वीर

(C) करुण

(D) हास्य



618. निम्नलिखित में से श्रृंगार रस का स्थायी भाव है ?

(A) ह्रास

(B) उत्साह

(C) निर्वेद

(D) रति



619. 'निर्वेद' किस रस का स्थायीभाव है ?

(A) शांत

(B) भक्ति

(C) वात्सल्य

(D) सभी



620. 'क्रोध' किस रस का स्थायीभाव है ?

(A) शांत

(B) वीर

(C) वीभत्स

(D) रौद्र



621. साहित्य के प्रथम आचार्य भरतमुनि ने रसों की संख्या मानी है ?

(A) आठ

(B) दस

(C) नौ

(D) ग्यारह



622. अनुभाव कितने प्रकार के होते हैं ?

(A) दो

(B) तीन

(C) चार

(D) पाँच



623. 'ईश्वरविषयक प्रेम' किस रस का स्थायीभाव है ?

(A) वीर

(B) शांत

(C) भक्ति

(D) श्रृंगार



624. अद्भुत रस का स्थायीभाव है ?

(A) विस्मय

(B) उत्साह

(C) वत्सलता

(D) कोई नहीं



625. किस रस से पाठक उत्साहित होता है ?

(A) रौद्र

(B) शांत

(C) वीर

(D) भक्ति



626. रस की व्युत्पत्ति कितने प्रकार से दी गई है ?

(A) पाँच

(B) चार

(C) तीन

(D) दो



627. बिहारी मुख्यतः किस रस के कवि हैं ?

(A) करुण

(B) दो

(C) भक्ति

(D) शृंगार



628. हिन्दी में व्यंजनवर्णो की संख्या कितनी है ?

(A) 10

(B) 22

(C) 30

(D) 33



629. शीघ्र सम्पादित करने के लिए उपयुक्त शब्द हैं ?

(A) Quickness

(B) Urgently

(C) Fastness

(D) Expedite



630. चौपाई के प्रत्येक चरण में मात्राएँ होती हैं ?

(A) 14

(B) 16

(C) 15

(D) 18



631. रस सिद्धान्त के आदि प्रवर्तक कौन हैं ?

(A) भरतमुनि

(B) भानुदत्त

(C) विश्वनाथ

(D) भामह



632. आचार्य भरत ने कितने रसों का उल्लेख किया हैं ?

(A) सात

(B) आठ

(C) नौ

(D) दस



633. काव्यशास्त्र में हास्य के कितने भेद माने गए हैं ?

(A) छः

(B) सात

(C) चार

(D) दो



634. संचारी भावों की संख्या हैं ?

(A) 33

(B) 35

(C) 36

(D) 37



635. सात्विक अनुभाव कितने हैं ?

(A) दो

(B) चार

(C) छः

(D) आठ



636. वीर रस का स्थायी भाव क्या होता हैं ?

(A) उत्साह

(B) रति

(C) हास्य

(D) क्रोध



637. किस रस को रसराज कहा जाता हैं ?

(A) श्रृंगार

(B) हास्य

(C) वीर

(D) शान्त



638. श्रृंगार रस का स्थायी भाव हैं ?

(A) शोक

(B) उत्साह

(C) रति

(D) हास



639. 'विस्मय' कौन-सा भाव हैं ?

(A) संचायी

(B) स्थायी

(C) विभाव

(D) अनुभाव



640. माधुर्य गुण का किस रस में प्रयोग होता हैं ?

(A) भयानक

(B) शान्त

(C) रौद्र

(D) श्रृंगार



641. रौद्र रस का स्थायी भाव है ?

(A) भय

(B) घृणा

(C) क्रोध

(D) उत्साह



642. बीभत्स रस का स्थायी भाव हैं ?

(A) निर्वेद

(B) विस्मय

(C) क्रोध

(D) जुगुप्सा



643. सर्वाधिक प्राचीन सम्प्रदाय कौन हैं ?

(A) रीति

(B) रस

(C) वक्रोक्ति

(D) अलंकार



644. 'अलि-अली' शब्द-युग्म का सही अर्थ हैं ?

(A) भौंरा-सखी

(B) दसन-दर्शन

(C) दमन-दामन

(D) कंधा-हिस्सा



645. 'दिन-दीन' शब्द-युग्म का सही अर्थ हैं ?

(A) गरीब-दिवस

(B) दोपहर-गरीब

(C) दिवस-गरीब

(D) सुबह-गरीब



646. ''मंदिर-मंदिरा'' युग्म का उपयुक्त अर्थ वाला युग्म कौन सा होगा ?

(A) गुफा-बड़ा गुफा

(B) देवालय-अश्वशाला

(C) घर-सवारी

(D) पूजाघर-पुजारी



647. 'चर्म' शब्द का समभिन्नार्थक क्या हैं ?

(A) चमड़ा

(B) चित्र

(C) अंतिम

(D) चरम



648. सर्वत्र प्रतिष्ठा प्राप्त कर लेता हैं ?

(A) ल व र य

(B) व य ल र

(C) य र ल व

(D) र य व ल



649. ‘कक्षा-कुक्षी’ का सही युग्‍म है ?

(A) कोख-श्रेणी

(B) श्रेणी-स्‍तन

(C) कोख-आईना

(D) श्रेणी-कोख



650. जीव मात्र की सेवा करना है ?

(A) र य ल व

(B) य र ल व

(C) व ल र य

(D) ल र व य



651. संस्कृत के ऐसे शब्द जिन्हें हम ज्यों-का-त्यों प्रयोग में लाते हैं, कहलाते हैं ?

(A) तत्सम

(B) तद्भव

(C) देशज

(D) विदेशज



652. नीचे दिए गए विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिए ?

(A) पड़ोसी

(B) गोधूम

(C) बहू

(D) शहीद



653. नीचे दिये गए विकल्पों में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए ?

(A) प्रलाप

(B) बैंक

(C) मर्म

(D) मुँह



654. 'वानर' का तद्भव रूप है ?

(A) बान्दर

(B) बाँदर

(C) बन्दर

(D) बानर



655. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द तत्सम है ?

(A) अजीब

(B) कोर्ट

(C) खेत

(D) उद्गम



656. निम्नलिखित तत्सम-तद्भव में से कौन-सा विकल्प अशुद्ध है ?

(A) दधि-दही

(B) चक्षु-आँख

(C) नृत्य-नाच

(D) श्रृंगार-सिंगार



657. 'देश में जन्मा' शब्द कहलाता हैं ?

(A) देशज

(B) आगत

(C) विदेशी

(D) इनमें से कोई नहीं



658. निम्न में मुस्लिम शासन के प्रभाव से आया शब्द है ?

(A) गिलास

(B) रेल

(C) हवालात

(D) बाड़ा



659. निम्नलिखित शब्दों में से फारसी शब्द का उदाहरण है ?

(A) आवाज

(B) अक्ल

(C) अल्लाह

(D) औरत



660. अलमारी' शब्द हैं ?

(A) पश्तो

(B) फारसी

(C) अरबी

(D) पुर्तगाली



661. फ्रेंच भाषा का शब्द है ?

(A) बहादुर

(B) पठान

(C) अंग्रेज

(D) रूबल



662. छंद का सर्वप्रथम उल्लेख कहाँ मिलता है ?

(A) ऋगवेद

(B) सामवेद

(C) उपनिषद

(D) यजुर्वेद



663. कोई भी छंद किसमे विभक्त रहता है ?

(A) यति में

(B) चरणों में

(C) दोनों में ही

(D) इनमे से कोई नहीं



664. चारों चरणों में समान माताओं वाले छंद को क्या कहते हैं ?

(A) विषम मात्रिक छंद

(B) अर्द्धसम छंद

(C) सम मात्रिक छंद

(D) ये सभी



665. वीर या आल्हा किस जाति का छंद है ?

(A) मात्रिक

(B) वर्णिक

(C) मुक्त

(D) इनमे से कोई नहीं



666. घनाक्षरी छंद है ?

(A) मात्रिक

(B) मिश्र

(C) वर्णिक

(D) इनमे से कोई नहीं



667. ‘अद्भुत’ शब्द का समानार्थी नहीं है ?

(A) आश्चर्यजनक

(B) भयानक

(C) अद्वितीय

(D) अपूर्व



668. ‘पापी’ शब्द का समानार्थी शब्द हैं ?

(A) निर्दयी

(B) पामर

(C) कुत्सित

(D) अधम पाव की



669. ‘फूल’ शब का समानार्थी नहीं हैं ?

(A) मंजरी

(B) पुष्प

(C) सरोज

(D) प्रसून



670. ‘अरविन्द’ शब्द का पर्यायवाची है ?

(A) गुलाब

(B) कमल

(C) केवड़ा

(D) कचवृक्ष



671. ‘अरण्य’ का पर्यायवाची है ?

(A) देवदारु

(B) अकेला

(C) कानन

(D) हरियाली



672. ‘असुर’ का समानार्थी हैं ?

(A) पापी

(B) उद्यंड

(C) राक्षस

(D) भूत



673. ‘आनन्द’ का पर्यायवाची हैं ?

(A) स्पृहा

(B) प्रमोद

(C) प्रमाद

(D) सहकार



674. ‘इन्द्र’ का पर्यायवाची है ?

(A) महीसुर

(B) देवासुर

(C) महेश

(D) पुरन्दर



675. ‘चपला’ का समानार्थी हैं ?

(A) दामिनी

(B) ज्वाला

(C) भामिनी

(D) कंजूस



676. ‘जीभ’ का पर्याय हैं ?

(A) ध्वनि

(B) रसना

(C) जीव

(D) वचन



677. ‘तरंग’ किसका पर्यायवाची है ?

(A) काया

(B) क्षीण

(C) ऊर्मि

(D) प्रतिकृति



678. ‘दास’ किसका पर्यायवाची है ?

(A) नायक

(B) सेवक

(C) किन्नर

(D) इनमें से कोई नहीं



679. ‘सिवा’ शब्द का पर्यायवाची हैं ?

(A) शंकर

(B) रिश्तेदार

(C) अतिरेक

(D) अलावा



680. शांति’ शब्द का समानार्थी नहीं हैं ?

(A) आकाश

(B) मौन

(C) चुप्पी

(D) नीरवता



681. मृगेन्द्र का पर्याय हैं ?

(A) शार्दूल

(B) कुरंग

(C) हय

(D) अहि



682. निम्नलिखित शब्दों में से ‘सरस्वती’ का पर्याय हैं ?

(A) पद्मा

(B) अर्कजा

(C) शैलजा

(D) गिरा



683. ‘पन्नग’ का समानार्थी शब्द हैं ?

(A) केशरी

(B) उरग

(C) पिनाक

(D) पिक



684. दिए गए शब्दों में भिन्न अर्थ वाला शब्द हैं ?

(A) मृगराज

(B) व्याघ्र

(C) तुरंग

(D) मृगेन्द्र



685. हिमांशु का पर्यायवाची शब्द हैं ?

(A) कपीश्वर

(B) रत्नाकार

(C) उत्कृष्ट

(D) कलकंठ



686. जाह्नवी का पर्यायवाची शब्द हैं ?

(A) जहन्नुम

(B) जानने वाली

(C) सुरसरि

(D) संसार



687. ‘कानन’ शब्द का पर्यायवाची नहीं हैं ?

(A) विपिन

(B) अरण्य

(C) जंगल

(D) इनमें से कोई नहीं



688. शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है ?

(A) दर्शनाभिलाषी

(B) दर्शनभिलाशी

(C) दर्शनभिलासी

(D) दर्शनाभिलासी



689. शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है ?

(A) अतिश्योक्ति

(B) अतिश्योक्ती

(C) अतिष्योक्ति

(D) अतिशयोक्ति



690. शुद्ध रूप हैं ?

(A) पैत्रिक

(B) पैर्तक

(C) पैत्रक

(D) पैतृक



691. सही रूप है ?

(A) एतिहासिक

(B) ऐतिहसिक

(C) ऐतिहासिक

(D) इतिहासिक



692. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध हैं ?

(A) प्रतिनिधी

(B) प्रतिनिधि

(C) प्रतिनीधि

(D) प्रतिनीधी



693. निम्न में से कौन-सा शब्द तत्सम नहीं हैं ?

(A) दुग्ध

(B) घृत

(C) अतिन

(D) आँसू



694. ‘देश में जन्मा’ शब्द कहलाता हैं ?

(A) आगत

(B) विदेशी

(C) देशज

(D) इनमें से कोई नहीं



695. ‘गाड़ी’ शब्द है ?

(A) आगत

(B) विदेशी

(C) विदेशज

(D) देशी



696. विदेशी भाषा से आए शब्दों को क्या कहते हैं ?

(A) देशी

(B) यौगिक

(C) देशज

(D) आगत



697. निम्न में मुस्लिम शासन के प्रभाव से आया शब्द है ?

(A) गिलास

(B) हवालात

(C) बाड़ा

(D) रेल



698. निम्नलिखित शब्द-समूहों में से देशज शब्द का उदाहरण है ?

(A) भात, अनन्नास

(B) डोंगी, चेला

(C) पैसा, वोट

(D) समय, मलेरिया



699. निम्नलिखित शब्दों में से फारसी शब्द का उदाहरण है ?

(A) अक्ल

(B) अल्लाह

(C) औरत

(D) आवाज



700. ‘अलमारी’ शब्द हैं ?

(A) पुर्तगाली

(B) पश्तो

(C) फारसी

(D) अरबी



701. फ्रेंच भाषा का शब्द है ?

(A) रूबल

(B) बहादुर

(C) अंग्रेज

(D) पठान



702. केला का तत्सम शब्द हैं ?

(A) कदर्लिक:

(B) केलक:

(C) कदली

(D) कदलिक:



703. ‘हल्दी’ शब्द का तत्सम है ?

(A) हरिद्रा

(B) हल्दिका

(C) हरद्रिका

(D) हरदी



704. स्रोत के आधार पर शब्द के कितने भेद हैं ?

(A) 3

(B) 6

(C) 2

(D) 5



705. ‘चाय’ किस भाषा का शब्द हैं ?

(A) फ्रेंच

(B) अंग्रेजी

(C) चीनी

(D) जापानी



706. हिन्दी में मूलतः कितने वर्ण है ?

(A) 30

(B) 49

(C) 46

(D) 57



707. संयुक्त को छोड़कर हिन्दी में मूल वर्णों की संख्या है ?

(A) 27

(B) 44

(C) 54

(D) 39



708. हिन्दी भाषा में वे कौन-सी ध्वनियाँ हैं जो स्वतन्त्र रूप से बोली या लिखी जाती है ?

(A) अक्षर

(B) वर्ण

(C) स्वर

(D) व्यंजन



709. निम्नलिखित में से अग्र स्वर नहीं है ?

(A) इ

(B) ऐ

(C) ए

(D) अ



710. हिन्दी में स्वरों के कितने प्रकार है ?

(A) 3

(B) 5

(C) 7

(D) 2



711. हिन्दी वर्णमाला में ‘अं’ और ‘अ:’ क्या है ?

(A) संयुक्ताक्षर

(B) व्यंजन

(C) स्वर

(D) अयोगवाह



712. हिन्दी व्याकरण के अन्तिम पंचमाक्षरों का उच्चारण स्थान क्या है ?

(A) मूर्धन्य

(B) तालव्य

(C) अनुनासिक

(D) कण्ठ्य



713. निम्नलिखित में एक स्पर्श व्यंजन है ?

(A) छ

(B) ल

(C) ह

(D) श



714. श, ष, स और ह व्यंजन है ?

(A) संयुक्त

(B) उत्क्षिप्त

(C) उष्म

(D) स्पर्श



715. उत्क्षिप्त ध्वनि का प्रयोग हुआ है ?

(A) आरजू में

(B) जफर में

(C) पढ़ाई में

(D) खसरा में



716. ‘ज्ञ’ वर्ण किन वर्णों के संयोग से बना है ?

(A) ज् + ञ

(B) ज + ध

(C) ज + ञ

(D) ज + न्य



717. उत्क्षिप्त व्यंजन है ?

(A) य, र, ल

(B) ड़, ढ़

(C) क्ष, त्र, ज्ञ

(D) श, ष, स



718. अन्तःस्थ व्यंजन हैं ?

(A) श, स, ह

(B) अं, अँ, अः

(C) क्ष, त्र, ज्ञ

(D) य, र, ल, व



719. कण्ठ्य ध्वनियाँ(व्यंजन) कौन-सी हैं ?

(A) च, छ, ज, झ

(B) प, फ, ब, भ, म

(C) ट, ठ, ड, ढ़

(D) क, ख, ग, घ



720. निम्नलिखित में पर्यायवाची शब्द हैं ?

(A) राधारमण, कंसनिकन्दन

(B) अचिर, अचर

(C) नीरद, नीरज

(D) अम्बुज, अम्बुधि



721. कौन-सा विकल्प वैचारिक अन्तर के समानार्थी शब्दों का हैं ?

(A) देखना, घूरना

(B) जल, नीर

(C) सौन्दर्य, खूबसूरती

(D) बेहद, असीम



722. ‘नौका’ शब्द का पर्याय बताइए ?

(A) तरी

(B) तरंगिणी

(C) तरणिजा

(D) तिया



723. ‘घर’ के लिए यह पर्यायवाची नहीं हैं ?

(A) गृह

(B) आलय

(C) ग्रह

(D) निलय



724. ‘पवन’ का पर्यायवाची शब्द हैं ?

(A) मिलना

(B) आदर

(C) समीर

(D) पूजना



725. ‘खर’ का पर्यायवाची शब्द हैं ?

(A) खरगोश

(B) शशक

(C) मूर्ख

(D) गधा



726. अनिल पर्यायवाची हैं ?

(A) पवन का

(B) पावस का

(C) अनल का

(D) चक्रवात का



727. ‘प्रसून’ शब्द का पर्यायवाची हैं ?

(A) चन्द्रमा

(B) वृक्ष

(C) पुष्प

(D) अग्नि



728. ‘नियति’ शब्द का समानार्थी शब्द हैं ?

(A) चरित्र

(B) स्वभाव

(C) कर्म

(D) भाग्य



729. ‘व्यवहार’ और ‘मत’ शब्दों के सही पर्याय हैं ?

(A) बरताव और निर्णय

(B) विचार और राय

(C) आचरण और सिद्धान्त

(D) ‘आचार’ और ‘विचार’



730. निम्न विकल्पों में से जो ‘चतुर’ शब्द का समानार्थी नहीं है वह छाँटिए ?

(A) दक्ष

(B) देवप्रिय

(C) पटु

(D) नागर



731. पर्यायवाची शब्द का कौन-सा युग्म सही नहीं है ?

(A) वसुमती-धरती

(B) मरीचि-किरण

(C) वाजि-सिंह

(D) वहिन-आग



732. राम ने कहा की वह बाजार जा रहा है इस वाक्य में ‘वह ‘है ?

(A) संज्ञा

(B) किर्या

(C) अव्यय

(D) सर्वनाम



733. घर पर माँ है वाक्य में ‘पर’ किस कारक की विभक्ति है ?

(A) संबंध

(B) सम्प्रदान

(C) अपादान

(D) अधिकरण



734. लड़का दोड़ता है, वाक्य में लड़का किस संज्ञा का उदहारण है ?

(A) व्यक्तिवाचक संज्ञा

(B) भाववाचक संज्ञा

(C) जातिवाचक

(D) इनमें से कोई नहीं



735. कोन सा निश्चयवाचक सर्वनाम का उदहारण है ?

(A) आप

(B) कोन

(C) यह

(D) कोइ



736. जो-सो ,में कोन सा सर्वनाम है ?

(A) प्रश्नवाचक

(B) संबन्धवाचक

(C) निश्चयवाचक

(D) इनमें से कोई नहीं



737. बाबा ने मुकेश को डंडा मारा, कोनसा कारक है ?

(A) अपादान

(B) कर्ता

(C) संबोधन

(D) करण



738. पेड़ से पता गिरता है में कोनसा कारक है ?

(A) अपादान

(B) अधिकरण

(C) करण

(D) कर्म



739. मरणासन में कोनसा समास है ?

(A) तत्पुरुष

(B) द्वंद्व

(C) कर्मधारय

(D) द्विगु



740. पंचानन में कोनसा समास है ?

(A) बहुब्रीहि

(B) कर्मधारय

(C) अधिकरण

(D) द्विगु



741. किस शब्द में वृद्धि संधि है ?

(A) रमेश

(B) किंचित

(C) नीरोग

(D) सदेव



742. व्यायाम में कोनसी संधि है ?

(A) यण

(B) विसर्ग

(C) स्वर

(D) गुण



743. निस्संतान में संधि है ?

(A) यण

(B) विसर्ग

(C) स्वर

(D) इनमें से कोई नहीं



744. निर्मोह का संधि रूप होगा ?

(A) निर+मोह

(B) नि+मोह

(C) नि+मूह

(D) नि:+मोह



745. एकेक में कोनसी संधि है ?

(A) गुण

(B) वृद्धि

(C) यण

(D) अयादी



746. नवोढ़ा का संधि रूप होगा ?

(A) नव+ओढा

(B) नवो+डा

(C) नव+ऊढा

(D) नवो=उदा



747. सदाचार में कोनसी संधि है ?

(A) वयंजन

(B) स्वर

(C) विसर्ग

(D) अयाधि



748. उज्ज्वल का संधि रूप होगा ?

(A) उत+ज्वल

(B) उद+जल

(C) उत+जल

(D) उद+ज्वल



749. पर्यावरण में संधि है ?

(A) अयादी

(B) वर्धि

(C) यण

(D) दीर्घ



750. ‘सन्मार्ग’ का संधि रूप होगा ?

(A) सन्त+मार्ग

(B) सत+मार्ग

(C) सत+आर्ग

(D) सत्य+मार्ग



751. रामायण का संधि रूप होगा ?

(A) राम+आयन

(B) राम+अयन

(C) राम+यन

(D) रमा+आयन



752. खड़ी बोली किस हिंदी की बोली है ?

(A) पश्चिमी हिंदी

(B) बिहारी हिंदी

(C) पूर्वी हिंदी

(D) पहाड़ी हिंदी



753. रमेश ने कहा की में नेहा के गाल पर तम्माचा मारुंगा ‘इस वाक्य में कर्ता है ?

(A) नेहा

(B) गाल

(C) तमाचा

(D) रमेश



754. उसने पढ़ा था। इस वाक्य में काल है ?

(A) आदुनिक्काल

(B) भूतकाल

(C) वर्तमानकाल

(D) इनमें से कोई नहीं



755. राम धीरे धीरे पढता है इस वाक्य में ‘धीर-धीरे’ शब्द है ?

(A) सर्वनाम

(B) अव्यय

(C) किर्या-विशेष्ण

(D) विशेष्ण



756. निम्नलिखित में से कोन ‘विशेष्ण’ का भेद नही है ?

(A) पुरुषवाचक

(B) सार्वनामिक

(C) परिणामवाचक

(D) गुणवाचक



757. उसका कोट पुराना था। वाक्य में ‘पुराना ‘है ?

(A) विशेषण

(B) सम्प्रदान

(C) अधिकरण

(D) भाववाचक संज्ञा



758. में यह काम अपने आप ही कर लूंगा इस वाक्य में ‘आप’ है ?

(A) निजवाचक सर्वनाम

(B) अनिश्चियवाचक सर्वनाम

(C) निश्चयवाचक सर्वनाम

(D) पुरुषवाचक सर्वनाम



759. गुरु किसका विलोम है ?

(A) निम्न

(B) लघु

(C) अध्यापक

(D) छात्र



760. गरल का विलोम होगा ?

(A) शरबत

(B) जूस

(C) सुधा

(D) जल



761. गत का विलोम होगा ?

(A) विराम

(B) आगत

(C) गर्द

(D) स्वागत



762. कर्क्श का विलोम होगा ?

(A) कठोर

(B) विवेकी

(C) मधुर

(D) विनम्र



763. कृतज्ञ का विलोम होगा ?

(A) उदार

(B) कृतज्ञन

(C) आज्ञाकारी

(D) निर्दयी



764. कानन का विलोम होगा ?

(A) शहर

(B) सुनसान

(C) वन

(D) भीड़



765. ऋजु का विलोम होगा ?

(A) गोला

(B) घेरा

(C) वक्र

(D) त्रिभुज



766. ऋत का विलोम होगा ?

(A) सरल

(B) विनीत

(C) दम्भी

(D) अनृत



767. उहापोह का विलोम होगा ?

(A) अनिश्चित

(B) निश्चित

(C) असमंजस

(D) निराकार



768. उपसर्ग का विलोम होगा ?

(A) प्रत्यय

(B) विसर्ग

(C) सर्ग

(D) परसर्ग



769. इहलोक का विलोम होगा ?

(A) विलोक

(B) परलोक

(C) भूलोक

(D) ब्रमांड



770. आसक्त का विलोम होगा ?

(A) विरक्त

(B) वोल्जा

(C) निंदा

(D) आश्रित



771. आकीर्ण का विलोम होगा ?

(A) विस्त्रित्त

(B) विकीर्ण

(C) प्रकीर्ण

(D) संकीर्ण



772. आरोहण का विलोम होगा ?

(A) तोरण

(B) आहारं

(C) अवरोहण

(D) आरोही



773. अवनत का विलोम होगा ?

(A) सुनत

(B) विनत

(C) उन्न्त

(D) अभिनत



774. अतिवृष्टि का विलोम होगा ?

(A) अनावृष्टि

(B) वृषा

(C) तुफान

(D) अकाल



775. अभिजात्य का विलोम होगा ?

(A) वंचित

(B) कुलीन

(C) सामान्य

(D) अकुलीन



776. गत का विलोम होगा ?

(A) गर्द

(B) विराम

(C) स्वागत

(D) आगत



777. कर्क्श का विलोम होगा ?

(A) कठोर

(B) मधुर

(C) विवेकी

(D) विनम्र



778. कृतज्ञ का विलोम होगा ?

(A) उदार

(B) कृतज्ञन

(C) आज्ञाकारी

(D) निर्दयी



779. कानन का विलोम होगा ?

(A) भीड़

(B) वन

(C) सुनसान

(D) शहर



780. अथ का विलोम शब्द होगा ?

(A) वृति

(B) इति

(C) मत

(D) कृति



781. अथिति का विलोम शब्द है ?

(A) आतिथेयी

(B) आततायी

(C) आतप

(D) आथित्य



782. अकष्त किसका विलोम शब्द है ?

(A) विसत

(B) संर्षित

(C) शाश्वत

(D) अख्श्य



783. झंझावत किसका पर्यायवाची है ?

(A) तूफान

(B) वायु

(C) वर्षा

(D) इनमें से कोई नहीं



784. निम्नलिखित में से तोता का पर्यायवाची है ?

(A) शुक

(B) सुग्ग़ा

(C) शुवा

(D) ये सभी



785. चित्रक किसका पर्यायवाची है ?

(A) हिरिन

(B) बाघ

(C) A एवं B दोनों

(D) ये सभी



786. वृति किसका पर्यायवाची है ?

(A) जीविका

(B) जिव

(C) याचना

(D) ये सभी



787. प्रभाकिट किसका पर्यायवाची है ?

(A) माचर

(B) तारा

(C) पतंग

(D) जुगनू



788. विपिन का पर्यायवाची है ?

(A) जंगल

(B) विकास

(C) स्थिरता

(D) बांसुरी



789. खल का पर्यायवाची है ?

(A) पाजी

(B) दुष्ट

(C) नीच

(D) ये सभी



790. धीवर किसका पर्यायवाची है ?

(A) धोबी

(B) केवट

(C) नाई

(D) चिड़ीमार



791. मदनशलाका किसका पर्यायवाची है ?

(A) चिड़िया

(B) कोयल

(C) कोआ

(D) कबूतर



792. मंनोज का पर्यायवाची है ?

(A) भरमा

(B) महेश

(C) कामदेव

(D) विषणु



793. उत्कंठा का पर्यायवाची है ?

(A) उपेक्षा

(B) लालसा

(C) उत्पन

(D) इनमें से कोई नहीं



794. आख्यान का पर्यायवाची क्या है ?

(A) वर्तांत

(B) विज्ञानं

(C) अर्वाचीन

(D) उपक्रम



795. गोपाल में कोनसा समास है ?

(A) बहुब्रीहि

(B) कर्मधारय

(C) द्वंद्व

(D) द्विगु



796. शांतिदूत में कोनसा समास है ?

(A) बहुब्रीहि

(B) तत्पुरुष

(C) द्वंद्व

(D) कर्मधारय



797. दुर्भिष में समास है ?

(A) बहुब्रीहि

(B) कर्मधारय

(C) द्वंद्व

(D) तत्पुरुष



798. दुपटटा में कोनसा समास है ?

(A) बहुब्रीहि

(B) द्वंद्व

(C) कर्मधारय

(D) द्विगु



799. संदेसनि मधुवन-कूप भरे में कौन-सा अलंकार है ?

(A) अतिशयोक्ति

(B) अन्योक्ति

(C) वक्रोक्ति

(D) रूपक



800. वीर या आल्हा किस जाति का छंद है ?

(A) मुक्त

(B) वर्णिक

(C) मात्रिक

(D) इनमें से कोई नहीं



801. बीभत्स रस का स्थायी भाव है ?

(A) शोक

(B) निर्वेद

(C) भय

(D) घृणा



802. क्रोध किस रस का स्थायी भाव है ?

(A) बीभत्स

(B) वीर

(C) भयानक

(D) रौद्र



803. हिन्दी साहित्य का नौवाँ रस कौन-सा है ?

(A) वत्सल

(B) भक्ति

(C) शांत

(D) करुण



804. शृंगार रस का स्थायी भाव क्या है ?

(A) रति

(B) उत्साह

(C) हास

(D) शोक



805. तन पर नहीं लत्ता पान खाए अलबत्ता का अर्थ है ?

(A) बुरी आदत का शिकार

(B) झूठा दिखावा करना

(C) बहुत गरीब होना

(D) एक साथ दो लाभ होना



806. कोयले की दलाली में मुँह काला का अर्थ है ?

(A) झूठ बोलना

(B) कोयले का व्यापार करना

(C) बुरे काम से बुराई मिलना

(D) व्यापार में घाटा होना



807. एक तो करेला आप तीता दूजा नीम चढ़ा’ का अर्थ है ?

(A) बुरे व्यक्ति की बुरी संतान

(B) एक बुरा तो दूसरा उससे भी बुरा

(C) बुरे का और बुरे से संग होना

(D) बुरे का अच्छे से संग होना



808. निम्नलिखित में से कौन शब्द-शक्ति का भेद(प्रकार) नहीं है ?

(A) व्यंजना

(B) अभिधा

(C) लक्षणा

(D) रस



809. नाश कर देना के लिए सही मुहावरा है ?

(A) पानी फेर देना

(B) पानी में आग लगाना

(C) पानी-पानी होना

(D) पानी भरना



810. आधा तीतर आधा बटेर का अर्थ है ?

(A) रंग बिरंग होना

(B) उचित सामंजस्य का अभाव

(C) छोटा-बड़ा होना

(D) बेमेल तथा बेढंगा होना



811. अंतर के पट खोलना का अर्थ है ?

(A) अपमानित करना

(B) भेद खोलना

(C) विवेक से काम लेना

(D) प्रशंसा करना



812. कोयले की दलाली में मुँह काला का अर्थ है ?

(A) कोयले का व्यापार करना

(B) व्यापार में घाटा होना

(C) झूठ बोलना

(D) बुरे काम से बुराई मिलना



813. ‘उड़ती चिड़ियों के पंख गिनना’ का अर्थ है ?

(A) मूर्ख होना

(B) अनुभव होना

(C) मतलबी होना

(D) होशियार होना



814. कोई इर घाट तो कोई बीर घाट का अर्थ है ?

(A) ताल-मेल न होना

(B) बार-बार कथन बदलना

(C) बहुत चालाक होना

(D) तितर-बितर होना



815. हँसुए के ब्याह में खुरपी का गीत का अर्थ है ?

(A) शादी का गीत गाना

(B) असंगत बातें करना

(C) निचले स्तर का कार्य करना

(D) जश्न मनाना



816. अंगूठी का नग होना का अर्थ है ?

(A) बहुत प्रिय

(B) बहुत सुन्दर

(C) अनुरूप जोड़ा होना

(D) छिपा हुआ



817. ढपोर शंख का अर्थ है ?

(A) विख्यात होना

(B) काँपने लगना

(C) बेवकूफ

(D) सब संबंध छोड़ देना



818. राम नाम जपना, पराया माल अपना का अर्थ है ?

(A) सर्वज्ञ होना

(B) धोखे से धन जमा करना

(C) दूसरों से सहानुभूति रखना

(D) दान करना



819. समुद्र मंथन करना का अर्थ है ?

(A) उद्देश्य को प्राप्त करना

(B) घोर तप करना

(C) दृढ प्रतिज्ञा करना

(D) कठोर परिश्रम करना



820. निम्नलिखित में से विराम चिह्न नहीं है ?

(A) निर्देशक चिह्न

(B) अवतरण

(C) अलप विराम

(D) पूर्ण विराम



821. वाक्य के घटक होते है ?

(A) कर्म और क्रिया

(B) कर्त्ता और क्रिया

(C) उद्देश्य और विधेय

(D) कर्म और विशेषण



822. सरल का विलोम होगा ?

(A) गरल

(B) दण्ड

(C) कुटिल

(D) कठोर



823. गुण का विलोम होगा ?

(A) लालची

(B) सगुण

(C) विगुण

(D) दोष



824. ढाढस का विलोम होगा ?

(A) अपनत्व

(B) सहानुभूति

(C) सांत्वना

(D) त्रास



825. झंकृत का विलोम होगा ?

(A) गूंज

(B) हलचल

(C) निस्थ्ब्द

(D) कम्पन



826. झीना का विलोम होगा ?

(A) बारीक

(B) मोटा

(C) पतला

(D) गाढ़ा



827. झीना का विलोम होगा ?

(A) गाढ़ा

(B) मोटा

(C) पतला

(D) बारीक



828. जंगम का विलोम होगा ?

(A) स्थूल

(B) स्थावर

(C) स्थिर

(D) इनमें से कोई नहीं



829. जातीय का विलोम होगा ?

(A) सामूहिक

(B) विजातीय

(C) सामुदायिक

(D) सजातीय



830. चेष्ट का विलोम होगा ?

(A) विकार

(B) चतुर

(C) निश्चेष्ट

(D) विचैस्थ



831. रहण का विलोम है ?

(A) आग्रह

(B) त्याज्य

(C) अनुकरण

(D) स्वीकार्य



832. गोण किसका विलोम है ?

(A) प्रमुख

(B) विद्वान

(C) मुर्ख

(D) लघु



833. ‘क्ष’ वर्ण किसके योग से बना है ?

(A) क्‌ + श

(B) क्‌ + छ

(C) क्‌ + च

(D) क्‌ + ष



834. निम्नलिखित में कौन स्वर नहीं है ?

(A) ए

(B) उ

(C) अ

(D) ञ



835. निम्नलिखित में कौन-सा पश्च-स्वर है ?

(A) ढ

(B) ज

(C) इ

(D) आ



836. निम्नलिखित में से कौन एक संयुक्त व्यंजन नहीं है ?

(A) क्ष

(B) ज्ञ

(C) त्र

(D) ष



837. य, र, ल, व – किस वर्ग के व्यंजन है ?

(A) तालव्य

(B) ओष्ठ्य

(C) अन्तःस्थ

(D) उष्म



838. कण्ठयोष्ठ्य ध्वनि का उदाहरण है ?

(A) त

(B) ए

(C) क

(D) इनमें से कोई नहीं



839. निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए ?

(A) कुमुदिनी

(B) कुमुदनी

(C) कुमदुनी

(D) कुमुदुनी



840. दिए गए शब्दों में शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है ?

(A) स्रोत

(B) कीर्ती

(C) सर्वोतम

(D) संसारिक



841. दो वर्णो के मेल से होनेवाले विकार को कहते है ?

(A) उपसर्ग

(B) प्रत्यय

(C) समास

(D) संधि



842. सदैव में प्रयुक्त संधि का नाम है ?

(A) विसर्ग संधि

(B) व्यंजन संधि

(C) स्वर संधि

(D) इनमें से कोई नहीं



843. पवित्र में प्रयुक्त संधि का नाम है ?

(A) अयादि सन्धि

(B) वृद्धि संधि

(C) यण संधि

(D) गुण संधि



844. इत्यादि का सही संधि-विच्छेद है ?

(A) इति + आदि

(B) इत + यादि

(C) इत + आदि

(D) इति + यादि



845. निराशा का सही संधि-विच्छेद है ?

(A) निरा + आशा

(B) निर + आशा

(C) निरः + आशा

(D) निः + आशा



846. महोष्ण का सही संधि-विच्छेद है ?

(A) महो + उष्ण

(B) महा + उष्ण

(C) महु + उष्ण

(D) इनमें से कोई नहीं



847. परोपकार में प्रयुक्त संधि का नाम है ?

(A) वृद्धि संधि

(B) यण संधि

(C) गुण संधि

(D) विसर्ग संधि



848. यशोदा में प्रयुक्त संधि का नाम है ?

(A) व्यंजन संधि

(B) स्वर संधि

(C) विसर्ग संधि

(D) इनमें से कोई नहीं



849. स्वागतम में प्रयुक्त संधि का नाम है ?

(A) दीर्घ संधि

(B) यण संधि

(C) वृद्धि संधि

(D) गुण संधि



850. उत् + हार के योग से कौन-सा शब्द बनेगा ?

(A) आहार

(B) उतार

(C) उदार

(D) उद्धार



851. अन्वय का सही संधि-विच्छेद है ?

(A) अनु + आय

(B) अनू + अय

(C) अनू + आय

(D) अनु + अय



852. किस शब्द में ‘आवा’ प्रत्यय नहीं है ?

(A) भुलावा

(B) चढ़ावा

(C) लावा

(D) दिखावा



853. ‘अनुवाद’ में प्रयुक्त उपसर्ग है ?

(A) अनु

(B) अन

(C) अ

(D) अव



854. हिन्दी में ‘कृत’ प्रत्ययों की संख्या कितनी है ?

(A) 42

(B) 50

(C) 28

(D) 30



855. ‘कृदन्त’ प्रत्यय किन शब्दों के साथ जुड़ते हैं ?

(A) क्रिया

(B) संज्ञा

(C) विशेषण

(D) सर्वनाम



856. सावधानी शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है ?

(A) आनी

(B) इ

(C) ई

(D) धानी



857. दो अथवा दो से अधिक शब्दों से मिलकर बने हुए नए सार्थक शब्द को क्या कहते हैं ?

(A) संधि

(B) छंद

(C) अव्यय

(D) समास



858. स्वतंत्र सत्ता धारण न करने वाले शब्द क्या कहलाते हैं ?

(A) योगरूढ़

(B) यौगिक

(C) रूढ़

(D) इनमें से कोई नहीं



859. निम्नलिखित क्रियाओं में से कौन-सी क्रिया अनुकरणात्मक नहीं है ?

(A) हिनहिनाना

(B) फड़फड़ाना

(C) झुठलाना

(D) मिमियाना



860. मृगनयनी में कौन-सा समास है ?

(A) तत्पुरुष

(B) कर्मधारय

(C) अव्ययीभाव

(D) बहुव्रीहि



861. महेन्द्र का सन्धि विच्छेद क्या है ?

(A) महो+इन्द्र

(B) महे+इन्द्र

(C) महा+इन्द्र

(D) इनमें से कोई नहीं



862. ‘त’ ध्वनि का सही उच्चारण-स्थान क्या है ?

(A) मूर्धा

(B) दन्त

(C) तालु

(D) कण्ठ



863. ‘क’ वर्ण किसके योग से बना है ?

(A) क् ‌+ र

(B) क् ‌+ अ

(C) ज्‌ + ञ

(D) क्‌ + ष



864. श कौन सा व्यंजन है ?

(A) संयुक्त व्यंजन

(B) स्पर्श व्यंजन

(C) अन्तःस्थ व्यंजन

(D) उष्म व्यंजन



865. इनमें से किस शब्द में वर्ण संबंधी अशुद्धि नहीं है ?

(A) उज्वल

(B) अध्यन

(C) अधीन

(D) आगामी



866. इनमें से किस शब्द में समास-संबंधी अशुद्धियाँ है ?

(A) एकतारा

(B) निर्दोष

(C) आत्मपुरुष

(D) इकलौता



867. इनमें से किस शब्द में हलन्त-संबंधी अशुद्धियाँ नहीं है ?

(A) श्रीमान

(B) बुद्धिमान्

(C) सतचित

(D) भविष्यत्



868. इनमें से किस शब्द में चन्द्रबिन्दु-संबंधी अशुद्धियाँ है ?

(A) पहुंच

(B) दाँत

(C) अँगना

(D) चाँद



869. इनमें से योजक चिह्न कौन सा है ?

(A) –

(B) ।

(C) ,

(D) इनमें से कोई नहीं



870. संज्ञा के कितने भेद है ?

(A) सात

(B) आठ

(C) दस

(D) पाँच



871. इनमें से भाववाचक संज्ञा कौन सा है ?

(A) सभा

(B) घर

(C) श्याम

(D) लम्बाई



872. इनमें से कौन सी शब्द कर्मकारक है ?

(A) लड़का पेड़ से गिरा

(B) पेड़ से फल गिरा

(C) मैंने हरि को बुलाया

(D) हरि मोहन को रूपये देता है



873. इनमें से कौन सी शब्द समूहवाचक संज्ञा है ?

(A) सोना

(B) मिठास

(C) सभा

(D) इनमें से कोई नहीं



874. इनमें से कौन सी जातिवाचक संज्ञा से भाववाचक संज्ञा बनाया गया है ?

(A) कठोरता

(B) सजावट

(C) बुढ़ापा

(D) अपनापन



875. सर्वनाम के कितने भेद होते है ?

(A) 15

(B) 11

(C) 12

(D) 13



876. धातु के कितने भेद होते है ?

(A) 8

(B) 2

(C) 5

(D) 3



877. इनमें से कौन सी शब्द तत्सम से हिन्दी बनाया गया है ?

(A) आम

(B) गोमल

(C) घोटक

(D) सूचि



878. इनमें से कौन सी शब्द कालवाचक अव्यय है ?

(A) वह पेड़ के नीचे है

(B) वह कहाँ जायेगा

(C) सोहन उधर गया

(D) अब से ऐसी बात नहीं होगी



879. स्त्री-पुरुष का जोड़ा, कहलाता है ?

(A) प्रियदर्शी

(B) दम्पति

(C) विधुर

(D) माननीय



880. इनमें से चोर का पर्यायवाची कौन है ?

(A) मोषक

(B) धनद

(C) बेशर

(D) शशि



881. ‘कान कतरना’ मुहावरे का अर्थ बताइए ?

(A) बहुत तेज दौड़ना

(B) बहुत चालाक होना

(C) बहुत आदर करना

(D) सोच-विचार में पड़ना



882. इनमें से कौन-सी विपरीतार्थक शब्द ‘पतझड़’ का अर्थ है ?

(A) वसंत

(B) सर्दी

(C) विस्तार

(D) शीतल



883. ‘गिरीश’ में कौन सा संधि है ?

(A) गुण संधि

(B) वृद्धि संधि

(C) अयादि संधि

(D) दीर्घ संधि



884. अर्थालंकार के कितने भेद होते है ?

(A) 12

(B) 11

(C) 18

(D) 14



885. इनमें से रस के कौन सा भेद है ?

(A) करुण

(B) रूपक

(C) उल्लेख

(D) इनमें से कोई नहीं



886. इनमें से अलंकार के कौन सा भेद है ?

(A) शब्दालंकार

(B) लाटानुप्रास

(C) छेकानुप्रास

(D) इनमें से कोई नहीं



887. वर्तमान हिन्दी का प्रचलित रूप है ?

(A) अवधी

(B) ब्रजभाषा

(C) खड़ी बोली

(D) देवनागिरी



888. हिन्दी की आदि जननी है ?

(A) पालि

(B) संस्कृत

(C) प्राकृत

(D) अपभ्रंश



889. कौन-सा अमानक वर्ण है ?

(A) क

(B) ध

(C) ख

(D) भ



890. ‘क्ष’ ध्वनि किसके अन्तर्गत आती है ?

(A) घोष वर्ण

(B) तालव्य

(C) मूल स्वर

(D) संयुक्त वर्ण



891. ‘ज्ञ’ वर्ण किन वर्णो के संयोग से बना है ?

(A) ज + न्य

(B) ज + ध

(C) ज + ञ

(D) ज् + ञ



892. जिन शब्दों के अंत में ‘अ’ आता है, उन्हें क्या कहते है ?

(A) अनुस्वार

(B) अंतःस्थ

(C) अयोगवाह

(D) अकारांत



893. ‘वह कौन-सा व्यक्ति है जिसने जवाहर लाल नेहरू का नाम न सुना हो’ वाक्य है ?

(A) सरल वाक्य

(B) मिश्र वाक्य

(C) संयुक्त वाक्य

(D) इनमें से कोई नहीं



894. वाक्य के घटक होते है ?

(A) कर्त्ता और क्रिया

(B) कर्म और क्रिया

(C) कर्म और विशेषण

(D) उद्देश्य और विधेय



895. निम्नलिखित में से विराम चिह्न नहीं है ?

(A) अवतरण

(B) पूर्ण विराम

(C) निर्देशक चिह्न

(D) अलप विराम



896. विरोध करना के लिए सही मुहावरा है ?

(A) सिर झुकाना

(B) सिर कटाना

(C) सिर चढ़ाना

(D) सिर उठाना



897. नाश कर देना के लिए सही मुहावरा है ?

(A) पानी फेर देना

(B) पानी में आग लगाना

(C) पानी-पानी होना

(D) पानी भरना



898. रहिमन पानी राखिए बिन पानी सब सून” में कौन-सा अलंकार है ?

(A) अतिशयोक्ति

(B) श्लेष

(C) अनुप्रास

(D) यमक



899. जुगुत्सा कौन-से रस का स्थायी भाव है ?

(A) अद्भुत रस

(B) वीभत्स रस

(C) करुण रस

(D) शान्त रस



900. भ्रमरगीत के रचयिता हैं ?

(A) शिवसिंह

(B) सूरदास

(C) घनानन्द

(D) विद्यापति



901. प्राणप्रिया का सही समानार्थी शब्द बताइए ?

(A) संगिनी

(B) अर्द्धांगिनी

(C) प्रेमिका

(D) सहचरी



902. दुरित, दुःख, दैन्य न थे जब ज्ञात, अपरिचित जरा-मरण-भ्रू पात।।’ पंक्ति के रचनाकार हैं ?

(A) महादेवी वर्मा

(B) सुमित्रानंदन पंत

(C) सूर्यकान्त त्रिपाठी ‘निराला’

(D) जयशंकर प्रसाद



903. दिये गए विकल्पों में से “मारुत” का पर्यायवाची बताइए ?

(A) वायु

(B) पृथ्वी

(C) तालाब

(D) देवता



904. वाक्य के अशुद्ध भाग का चयन कीजिए ?

(A) कोई त्रुटि नहीं

(B) तुम कक्षा में आते हो

(C) तो तुम्हारी पुस्तक

(D) साथ क्यों नहीं लाते



905. ए, ऐ, ओ, औ कौन सा स्वर है ?

(A) संयुक्त स्वर

(B) हस्व स्वर

(C) दीर्घ स्वर

(D) इनमें से कोई नहीं



906. उ, ऊ के उच्चारण स्थान है ?

(A) दन्त

(B) होठों

(C) कण्ठ

(D) ओष्ठ



907. मात्राएँ कितने प्रकार के होते है ?

(A) तीन

(B) दो

(C) सात

(D) पाँच



908. हिन्दी में व्यंजनवर्णो की संख्या कितनी है ?

(A) 25

(B) 33

(C) 29

(D) 31



909. कवर्ग का उच्चारण-स्थान है ?

(A) मूर्धा

(B) कण्ठ

(C) ओष्ठ

(D) दन्त



910. पवर्ग का उच्चारण स्थान है ?

(A) ओष्ठ

(B) दन्त

(C) कण्ठ

(D) मूर्धा



911. टवर्ग का उच्चारण स्थान है ?

(A) दन्त

(B) मूर्धा

(C) ओष्ठ

(D) कण्ठ



912. चवर्ग का उच्चारण स्थान है ?

(A) कण्ठ

(B) ओष्ठ

(C) तालु

(D) इनमें से कोई नहीं



913. इनमें से कौन सा शब्द संज्ञा से बना हुआ विशेषण है ?

(A) नमक

(B) कृपा

(C) जाति

(D) कुलीन



914. इनमें से कौन सा शब्द क्रिया से बना हुआ विशेषण नहीं है ?

(A) पठित

(B) समझना

(C) चालू

(D) कमाऊ



915. इनमें से कौन सा शब्द पुंलिंग से बना हुआ स्त्रीलिंग है ?

(A) ऐसा

(B) बड़ा

(C) काली

(D) इनमें से कोई नहीं



916. कौन सा शब्द गुणवाचक विशेषण है ?

(A) पाँच लड़के

(B) लाल फूल

(C) दस हाथी

(D) इनमें से कोई नहीं



917. संख्यावाचक विशेषण कितने प्रकार के होते है ?

(A) पाँच

(B) तीन

(C) आठ

(D) दो



918. प्रयोग की दृष्टि से विशेषण कितने प्रकार के होते है ?

(A) दस

(B) आठ

(C) दो

(D) चार



919. हिन्दी में कितने वर्ण है ?

(A) 52

(B) 55

(C) 59

(D) 49



920. ‘व’ का उच्चारण-स्थान क्या है ?

(A) तालु

(B) कण्ठ

(C) दन्तोष्ठ

(D) मूर्धा



921. निम्न मे से कंठ्‌य ध्वनि कौन सी है ?

(A) ढ़, ण

(B) ग, घ

(C) ब, भ

(D) द, ध



922. हिन्दी किस भाषा-परिवार की भाषा है ?

(A) चीनी-तिब्बती

(B) भारोपीय

(C) द्रविड़

(D) आस्ट्रिक



923. हिन्दी भाषा का जन्म हुआ है ?

(A) वैदिक संस्कृत से

(B) पालि-प्राकृत से

(C) अपभ्रंश से

(D) लौकिक संस्कृत से



924. शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए ?

(A) क्रर्पा

(B) कृपा

(C) क्रप

(D) क्रिपा



925. जाके पाँव न फटे बिवाई सो क्या जाने पीर पराई का अर्थ है ?

(A) कठोर होना

(B) दूसरे के कष्ट को अनुभव करना

(C) दयालु होना

(D) जिसके ऊपर बीतती है वही जानता है



926. जस दूल्हा तन बनी बराता का अर्थ है ?

(A) बेढंगा होना

(B) सभी साथी एक ही जैसे

(C) सुन्दर वस्तु के साथ ही सुन्दर वस्तु का मेल होना

(D) संगठन से ही कार्य सिद्ध होता है



927. बेइंसाफी में प्रयुक्त उपसर्ग है ?

(A) बे

(B) इन

(C) बेई

(D) बेइन



928. ‘बहाव’ शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय कौन-सा है ?

(A) हाव

(B) आवा

(C) आव

(D) बह



929. ‘पुरोहित’ में उपसर्ग है ?

(A) पुरा

(B) पुरः

(C) पुरस्

(D) पुर



930. किस शब्द में ‘आवा’ प्रत्यय नहीं है ?

(A) भुलावा

(B) लावा

(C) चढ़ावा

(D) दिखावा



931. किस शब्द में उपसर्ग का प्रयोग हुआ है ?

(A) अपनापन

(B) उपकार

(C) पढ़ाई

(D) लाभदायक



932. निम्न में से किस शब्द में प्रत्यय का प्रयोग हुआ है ?

(A) धनिक

(B) पुलक

(C) अलक

(D) विकल



933. निम्नलिखित में से किस शब्द में प्रत्यय लगा हुआ है ?

(A) नगर

(B) जादूगर

(C) सागर

(D) इनमें से कोई नहीं



934. किस शब्द में उपसर्ग का प्रयोग हुआ है ?

(A) पढ़ाई

(B) अपनापन

(C) लाभदायक

(D) उपकार



935. निर्वाह में प्रयुक्त उपसर्ग है ?

(A) निर

(B) नि

(C) निः

(D) निरि



936. किस शब्द की रचना प्रत्यय से हुई है ?

(A) अपमान

(B) व्यायाम

(C) अभियोग

(D) इनमें से कोई नहीं



937. ‘चिरायु’ शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग है ?

(A) यु

(B) चि

(C) चिर

(D) आयु



938. किस शब्द में उपसर्ग नहीं है ?

(A) अपवाद

(B) ओढ़ना

(C) पराजय

(D) प्रभाव



939. इनमें कौन-सा शब्द समूहवाचक प्रत्यय नहीं है ?

(A) वर्ग

(B) लोग

(C) गण

(D) प्रेस



940. पवित्र में प्रयुक्त संधि का नाम है ?

(A) वृद्धि संधि

(B) अयादि संधि

(C) गुण संधि

(D) इनमें से कोई नहीं



941. निम्नलिखित में तत्सम शब्द का चयन कीजिए ?

(A) उद्गम

(B) खेत

(C) कोर्ट

(D) अजीब



942. पाठशाला किस प्रकार का शब्द है ?

(A) यौगिक

(B) योगरूढ़

(C) रूढ़

(D) इनमें से कोई नहीं



943. ‘क’ वर्ण किसके योग से बना है ?

(A) क्‌ + ष

(B) क् ‌+ र

(C) क् ‌+ अ

(D) ज्‌ + ञ



944. ‘उष्म और संयुक्त’ किसके प्रकार है ?

(A) व्यंजन

(B) स्वर

(C) (A) और (B)

(D) इनमें से कोई नहीं



945. स्पर्श व्यंजन कितने प्रकार के होते है ?

(A) 15

(B) 20

(C) 24

(D) 25



946. श कौन सा व्यंजन है ?

(A) उष्म व्यंजन

(B) स्पर्श व्यंजन

(C) अन्तःस्थ व्यंजन

(D) संयुक्त व्यंजन



947. इनमें से किस शब्द में वर्ण संबंधी अशुद्धि है ?

(A) अनुकुल

(B) स्थान

(C) अनाधिकार

(D) अमरूद



948. इनमें से किस शब्द में लिंगप्रत्यय-संबंधी अशुद्धियाँ है ?

(A) नारि

(B) गोपी

(C) गायिका

(D) अनाथा



949. इनमें से किस शब्द में हलन्त-संबंधी अशुद्धियाँ नहीं है ?

(A) श्रीमान

(B) सतचित

(C) बुद्धिमान्

(D) भविष्यत्



950. इनमें से किस शब्द में चन्द्रबिन्दु-संबंधी अशुद्धियाँ है ?

(A) दाँत

(B) पहुंच

(C) चाँद

(D) अँगना



951. इनमें से कौन सी शब्द समूहवाचक संज्ञा है ?

(A) मिठास

(B) सोना

(C) सभा

(D) इनमें से कोई नहीं



952. इनमें से कौन सी शब्द पुंलिंग है ?

(A) गिलास

(B) अदालत

(C) A एवं B दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं



953. निम्नलिखित में से किस वाक्य में अकर्मक क्रिया है ?

(A) गेहूँ पिस रहा है

(B) मैं बालक को जगवाता हूँ

(C) मदन गोपाल को हँसा रहा है

(D) राम पत्र लिखता है



954. ‘उसने कहा कि मैं घर जाऊँगा’ वाक्य है ?

(A) सरल वाक्य

(B) संयुक्त वाक्य

(C) प्रश्नवाचक वाक्य

(D) मिश्र वाक्य



955. ‘अरे ! उसने तो कमाल कर दिया’ वाक्य है ?

(A) निषेधवाचक

(B) इच्छावाचक

(C) प्रश्नवाचक

(D) विस्मयबोधक



956. पृथ्वी का पर्यायवाची शब्द है ?

(A) स्वर्णमयी

(B) रत्नगर्भा

(C) हिरण्यगर्भा

(D) वसुमती



957. भाषा शब्द संस्कृत के किस धातु से बना है ?

(A) भाश

(B) भाष्य

(C) भाष्

(D) भास



958. ‘तरुण’ का विपरीतार्थक शब्द बताइए ?

(A) वृद्ध

(B) सुस्त

(C) मंद

(D) इनमें से कोई नहीं



959. इनमें से कौन-सी विपरीतार्थक शब्द ‘पतझड़’ का अर्थ है ?

(A) विस्तार

(B) वसंत

(C) शीतल

(D) सर्दी



960. ‘गिरीश’ में कौन सा संधि है ?

(A) वृद्धि संधि

(B) दीर्घ संधि

(C) अयादि संधि

(D) गुण संधि



961. निम्न मे से अल्प प्राण वर्ण कौन से है ?

(A) फ, भ

(B) क, ग

(C) थ, ध

(D) अ, आ



962. इनमें से कौन-सी शब्द शुद्ध है ?

(A) हिंदु

(B) प्राण

(C) भष्म

(D) चिन्ह



963. इनमें से कौन-सी शब्द अशुद्ध है ?

(A) पूण्य

(B) कल्याण

(C) कलश

(D) रसायण



964. इनमें से कौन-सी युग्म शब्द गलत है ?

(A) नगर- शहर

(B) निसान- चिह्न

(C) नारी- स्त्री

(D) नशा- मद



965. दिए गए शब्दों में शुद्ध वर्तनी वाला शब्द कौन-सा है ?

(A) सुसप्ति

(B) सुषुप्ति

(C) सुसुप्ति

(D) सुषप्ति



966. दिए गए शब्दों में शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है ?

(A) कीर्ती

(B) स्रोत

(C) संसारिक

(D) सर्वोतम



967. ‘सिरतोड़’ में कौन सा समास है ?

(A) संप्रदान-तत्पुरुष

(B) कर्म- तत्पुरुष

(C) अपादान- तत्पुरुष

(D) करण-तत्पुरुष



968. ‘महात्मा’ में कौन सा समास है ?

(A) कर्मधारय समास

(B) अव्ययीभाव समास

(C) तत्पुरुष समास

(D) बहुव्रीहि समास



969. इनमें से रस के कौन सा भेद है ?

(A) उल्लेख

(B) रूपक

(C) करुण

(D) इनमें से कोई नहीं



970. स्थान के आधार पर बताइए कि मूर्धन्य व्यंजन कौन-से हैं ?

(A) ग, घ

(B) प, फ

(C) ज, झ

(D) ड, ढ



971. निम्न में से ‘अल्पप्राण’ वर्ण कौन-से है ?

(A) क, ग

(B) थ, ध

(C) फ, भ

(D) अ, आ



972. हिन्दी वर्णमाला में ‘अयोगवाह’ वर्ण कौन-से है ?

(A) अ, आ

(B) इ, ई

(C) उ, ऊ

(D) अं, अः



973. निम्न में बताइए कि किस शब्द में द्वित्व व्यंजन है ?

(A) दिल्ली

(B) इलाहाबाद

(C) पुनः

(D) उत्साह



974. निम्न में से कौन-सा घोष वर्ण है ?

(A) ठ

(B) म

(C) ख

(D) च



975. कौन-सा अमानक वर्ण है ?

(A) ध

(B) क

(C) ख

(D) भ



976. हिन्दी में मूलतः वर्णो की संख्या कितनी है ?

(A) 51

(B) 52

(C) 53

(D) 50



977. ‘क्ष’ ध्वनि किसके अन्तर्गत आती है ?

(A) संयुक्त वर्ण

(B) घोष वर्ण

(C) मूल स्वर

(D) तालव्य



978. अघोष वर्ण कौन-सा है ?

(A) अ

(B) ज

(C) ह

(D) स



979. अघोष वर्ण कौन-सा है ?

(A) ह

(B) स

(C) अ

(D) ज



980. अवनत शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग है ?

(A) अव

(B) अवन

(C) नत

(D) अ



981. सावधानी शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है ?

(A) इ

(B) ई

(C) आनी

(D) धानी



982. अघोष वर्ण कौन-सा है ?

(A) ज

(B) स

(C) अ

(D) ह



983. ‘घ’ का उच्चारण स्थान कौन-सा है ?

(A) कंठ

(B) मूर्द्धा

(C) दंत

(D) तालु



Post a Comment

Previous Post Next Post