हिंदी फिल्मों से जुड़ी महत्त्वपूर्ण जानकारियाँ/समान्य ज्ञान का Quiz यहाँ संग्रह किया गया है। जो सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण हैं।
Film Quiz Questions | फिल्म प्रश्नोत्तरी| Bollywood GK Question | Film Quiz
GK in Hindi ऐप डाउनलोड करें - Download Now
10,000+ CCC Exma MCQ ऐप डाउनलोड करें - Download Now
अपने शहर का न्यूज़पेपर फ्री में पढ़ें - Download Now
Bollywood GK
1. प्रथम मौलिक फिल्म बनानेवाले व्यक्ति कौन थे ?
(A) जे. एफ. मदन
(B) आर्देशिर ईरानी
(C) दादा साहब फाल्के
(D) आर. जी टोर्नी
2. प्रथम रंगीन फिल्म के निर्माता कौन थे ?
(A) आर्देशिर ईरानी
(B) जे. एफ. मदन
(C) सुचेत सिंह
(D) धीरेन गांगुली
3. भारतीय रजत-पट पर दोहरी भूमिका निभाने वाली प्रथम महिला कलाकार का नाम क्या था ?
(A) कुसुम कुमारी
(B) मन्दाकिनी
(C) फातिमा बेगम
(D) जुबैदा
4. सबसे पहले सवाक फिल्म किसने बनाई ?
(A) ह्वी शांताराम
(B) आर्देशिर ईरानी
(C) विमल रॉय
(D) प्रमथेश चंद्र बरुआ
5. सवाक हिंदी फिल्मों का प्रथम हास्य कलाकार किसे माना जाता है ?
(A) गोप
(B) मास्टर मोहन
(C) दीक्षित
(D) चार्ली
6. सबसे पहले कोई हिंदी गाना किसकी आवाज में रिकॉर्ड किया गया था ?
(A) वजीर मोहम्मद खान
(B) के. सी. डे
(C) मोती लाल
(D) कुंदन लाल सहगल
7. डबल रोल करनेवाले प्रथम कलाकार का नाम क्या है ?
(A) पी. जयराज
(B) अण्णा सालुंके
(C) पृथ्वीराज कपूर
(D) बलराज साहनी
8. बोलती फिल्मों की प्रथम नायिका कौन थीं ?
(A) जुबैदा
(B) जेबुन्निसा
(C) जमुना देवी
(D) जददन बाई
9. प्रथम महिला निर्देशक कौन थीं ?
(A) सई परांजपे
(B) फातिमा बेगम
(C) भानु अथैया
(D) मीरा नायर
10. प्रथम महिला कैमरामैन का नाम क्या था ?
(A) रेणु सलूजा
(B) आशा दत्त
(C) हनी ईरानी
(D) अचल नागर
11. अपनी संतान को फ़िल्मी दुनिया में लानेवाले प्रथम व्यक्ति कौन थे ?
(A) देविका रानी
(B) ह्वीं शांताराम
(C) दादा साहब फाल्के
(D) जड्न बाई
12. सिनेमा स्कोप फिल्म बनानेवाले प्रथम गुरुदत्त थे, उन्होंने ऐसी कौन सी फिल्म बनाई थी ?
(A) व्यासा
(B) कागज के फूल
(C) बाजी
(D) साहब, बीवी और गुलाम
13. प्रयोगात्मक फ़िल्में बनानेवाला प्रथम व्यक्ति किसे माना जाता है ?
(A) राज कपूर
(B) मनमोहन देसाई
(C) देवानंद
(D) कमल हासन
14. फिल्म उद्योग के प्रथम प्रोडक्शन एक प्रसिद्ध अभिनेता थे, उसका नाम क्या था ?
(A) जानकीदास
(B) गुरुदद्त
(C) अशोक कुमार
(D) श्याम
15. प्रथम संगीतकार-जोड़ी किसे माना जाता है ?
(A) हुस्नलाल -भगतराम
(B) कल्याणजी-वीरजी शाह
(C) शंकर-जयकिशन
(D) कल्याणजी-आनंदजी
16. फाल्के पुरस्कार पानेवाली प्रथम फ़िल्मी हस्ती कौन थी ?
(A) लीला चिटनीस
(B) शांता आप्टे
(C) देविका रानी
(D) शोभना समर्थ
17. संवाद बोलने वाले प्रथम अभिनेता होने का गौरव किसे मिला है ?
(A) मास्टर विट्ठल
(B) कुंदन लाल सहगल
(C) पृथ्वी राज कपूर
(D) राज कपूर
18. 'पद्मश्री' पानेवाली प्रथम अभिनेत्री कौन थी ?
(A) मीना कुमारी
(B) मधुबाला
(C) गीता दत्त
(D) नरगिस दत्त
19. सबसे पहले किस अभिनेत्री ने एक फिल्म में नग्न दृश्य दिया है ?
(A) कानन देवी
(B) जुबैदा
(C) सकीना
(D) लीला चिटनीस
20. मिस इंडिया का ख़िताब पानेवाली प्रथम अभिनेत्री कौन थी ?
(A) मधुबाला
(B) नूतन
(C) पूनम ढिल्लों
(D) नफीसा अली
21. विदेश में शूट की गई प्रथम फिल्म कौन सी थी ?
(A) लव इन पेरिस
(B) वक्त
(C) नीलकमल
(D) नाग
22. प्रथम रहस्य-प्रधान फिल्म कौन सी थी ?
(A) दो गज जमीन के नीचे
(B) महल
(C) कोहरा
(D) ताजमहल
23. वेश्या-जीवन पर बनाई गई प्रथम फिल्म कौन सी थी ?
(A) आदमी
(B) अछूत कन्या
(C) अन्याय
(D) औरत
24. विश्वयुद्ध पर बनाई गई प्रथम फिल्म कौन सी थी ?
(A) शहनाई
(B) एक ही रास्ता
(C) हकीकत
(D) यादें
25. नग्न दृश्य के फ़िल्मांकनवाली प्रथम फिल्म कौन-सी थी ?
(A) सती सावित्री
(B) सती अनुसूइया
(C) उदयकाल
(D) सावित्री
26. देश की प्रथम मौलिक स्वदेशी फिल्म कौन सी थी ?
(A) भीष्म-प्रतिज्ञा
(B) पुंडालिक
(C) राजा हरिश्चंद्र
(D) काला नाग
27. सेंसर बोर्ड का प्रमाण-पत्र पहली बार किस फिल्म को मिला था ?
(A) कृष्ण-जन्म
(B) सैरंघ्री
(C) अछूत कन्या
(D) पुंडालिक
28. पहली टेक्नीकलर फील कौन सी है ?
(A) आलमआरा
(B) किस्मत
(C) कागज़ के फूल
(D) झाँसी की रानी
29. पहला गाना किस फिल्म में गाया गया था ?
(A) इंद्रसभा
(B) आलमआरा
(C) अछूत कन्या
(D) दुनिया ना माने
30. किस फिल्म को प्रथम कॉमेडी फिल्म माना जाता है ?
(A) पड़ोसन
(B) कुंआरा बाप
(C) विक्टोरिया नं. 203
(D) चारचक्रम
31. अमिताभ बच्चन की ससुराल किस प्रदेश में है ?
(A) उत्तरांचल
(B) उत्तर प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश
(D) प. बंगाल
32. पहला सुपर स्टार किसे माना जाता है ?
(A) राजकपूर
(B) राजेश खन्ना
(C) शाहरुख खान
(D) अमिताभ बच्चन
33. देश के किसी सिनेमाघर में सबसे लंबे समय तक कौन सी फिल्म चली है ?
(A) जय संतोषी मां
(B) दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे
(C) मैंने प्यार किया
(D) शोले
34. इनमें से कौन फ़िल्मी पत्रिका नहीं रही है ?
(A) चित्रलेखा
(B) माधुरी
(C) सारिका
(D) युगछाया
35. इनमें से कौन प्रमुख फिल्म पत्रकार नहीं रहे है ?
(A) संपतलाल पुरोहित
(B) प्रभाष जोशी
(C) अरविन्द कुमार
(D) बच्चन श्रीवास्तव
36. पहली गीतविहीन फिल्म कौन सी थी ?
(A) नौजवान
(B) अँधा युद्ध
(C) आँखें
(D) हकीकत
37. पहलीबार पूरे देश में कौन सी फिल्म सुपरहिट हुई थी ?
(A) देवदास
(B) देवदास दूसरी
(C) मदर इण्डिया
(D) शोले
38. सन् 1886 में लघु फिल्मों का प्रदर्शन कहाँ किया गया था ?
(A) ताज होटल (मुम्बई)
(B) ताज होटल (कोलकत्ता)
(C) मौर्य शेरेटन
(D) वाटसन होटल
39. सन् में कितनी मूक लघु फ़िल्में प्रदर्शित की गई थी ?
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 7
40. किस वस्तु के विज्ञापन में प्रथम बार किसी अभिनेत्री ने मॉडलिंग की थी ?
(A) साबुन
(B) डालडा
(C) टेलीविजन
(D) प्रेशर कुकर
41. प्रथम बोलती फिल्म कौन थी ?
(A) दिल्ली दरबार
(B) सैरंध्री
(C) आलमआरा
(D) कालियामर्दन
42. तिहरी भूमिका निभानेवाली पहली अभिनेत्री कौन सी थी ?
(A) सुलोचना
(B) गौहर मामजी बाला
(C) मधुबाला
(D) कानन देवी
43. प्रथम नृत्य-प्रधान श्वेत-श्याम फिल्म कौन सी थी ?
(A) झनक-झनक पायल बाजे
(B) पाकीजा
(C) कल्पना
(D) अनारकली
44. प्रथम नृत्य-प्रधान रंगीन फिल्म कौन सी थी ?
(A) पाकीजा
(B) झनक-झनक पायल बाजे
(C) साकी
(D) उमराव जान
45. डाकू जीवन पर बनाई गई प्रथम फिल्म कौन सी थी ?
(A) शमशीर
(B) एक ही रास्ता
(C) मेरा गावं मेरा देश
(D) रेशमा और शेरा
46. देश में बनी प्रथम श्वेत-श्याम सिनेमास्कोप फिल्म कौन सी थी ?
(A) कागज़ के फूल
(B) अनारकली
(C) तानसेन
(D) जोगन
47. प्रथम गतिविहीन फिल्म कौन सी थी ?
(A) इंद्रसभा
(B) नौजवान
(C) जुगनू
(D) आलमआरा
48. प्रथम थ्री-डी प्लस फिल्म कौन सी है ?
(A) छोटा चेतन
(B) राजू चाचा
(C) छोटा जादूगर
(D) आबरा का डबरा
49. देश में पूरी तरह रंगीन बनी प्रथम फिल्म कौन-सी थी ?
(A) सैरंध्री
(B) राजा हरिश्चंद्र
(C) सती अनुसूइया
(D) कपाल कुंडला
50. एक पात्रवाली प्रथम फिल्म कौन सी थी ?
(A) बंदिश
(B) अंधा युद्ध
(C) बैराग
(D) यादें
51. बिना मध्यांतर वाली प्रथम फिल्म कौन सी थी ?
(A) इत्तेफाक
(B) संगम
(C) मदर इण्डिया
(D) मेरा नाम जोकर
52. युद्ध पर आधारित प्रथम फिल्म कौन सी थी ?
(A) बॉर्डर
(B) हकीकत
(C) शहीद
(D) सरहद
53. जादुई लालटेन का आविष्कार किस वर्ष किया गया था ?
(A) सन् 1884-85
(B) सन् 1894-95
(C) सन् 1893-94
(D) सन् 1897-98
54. फ़्लैशबैक का प्रचलन चौथे दशक में बनी किस फिल्म से शुरू हुआ ?
(A) मुक्ति
(B) अमर ज्योति
(C) अमृतमंथन
(D) इंद्रसभा
55. मेट्रो ट्रेन में सबसे पहले किस फिल्म की शूटिंग की गई ?
(A) बेवफा
(B) रणवीर
(C) खाकी
(D) दीवार
56. किस फिल्म की शूटिंग के दौरान पहली बार क्लोज अप और ज़ूम शॉट का प्रयोग किया था ?
(A) अमृतमंथन
(B) अनार कली
(C) अमर ज्योति
(D) आदमी
57. भारतीय सिनेमा में 25 सप्ताह चलकर पहली बार सिल्वर जुबली किस फिल्म ने मनाई थी ?
(A) सत्य हरिश्चंद्र
(B) कपाल कुंडला
(C) आलमआरा
(D) शकुंतला
58. आउटडोर शूटिंग वाली प्रथम फिल्म कौन सी थी ?
(A) जागते रहो
(B) लव इन टोकियो
(C) टैक्सी ड्राइवर
(D) मेरा नाम जोकर
59. पानी के अंदर फिल्माई गई प्रथम फिल्म का नाम क्या है ?
(A) प्यासा
(B) जिस देश में गंगा बहती है
(C) संगम
(D) चन्द्रसेना
60. ऑस्कर पुरस्कार के अंतिम चक्र में प्रथम बार काउ सी फिल्म पहुंची थी ?
(A) मदर इंडिया
(B) शतरंज के खिलाड़ी
(C) सलाम बॉम्बे
(D) लगान
61. मूक फिल्मों के युग में इनमें से कौन सा शहर फिल्म निर्माण के केंद्र के रूप में नहीं उभरा था ?
(A) बंबई
(B) दिल्ली
(C) मद्रास
(D) कलकत्ता
62. प्रथम सवाक फिल्म आलमआरा में कितने गाने थे ?
(A) चार
(B) पांच
(C) छह
(D) सात
63. मूक फिल्मों के युग में बनाई जानेवाली अधिकार फिल्मों के कथा बिंदुओं का आधार क्या रहता था ?
(A) पौराणिक
(B) सौंदर्य-बोध
(C) ऐतिहासिक
(D) अंग्रेज-विरोधी
64. जादुई लालटेन का नाम क्या था ?
(A) शांबरिक खारोलिका
(B) शंभु खारोटिका
(C) शंभु खारोलिका
(D) सिनेमा खारोलिका
65. दूसरी बोलती फिल्म कौन सी थी ?
(A) सत्य हरिश्चंद्र
(B) शीरीं-फरहाद
(C) हीर-रांझा
(D) लैला-मजनू
66. मूक फिल्मों का काल लगभग क्या था ?
(A) सन् 1913 से 1919 तक
(B) सन् 1913 से 1923 तक
(C) सन् 1919 से 1933 तक
(D) सन् 1913 से 1933 तक
67. इनमें से किसे मुंबई में फिल्म-निर्माण का आधारभूत ढांचा खड़ा करनेवालों में नहीं गिना जाता ?
(A) आर्देशिर ईरानी
(B) द्वारकादास संपत
(C) मधु बोस
(D) मानेक लाल पटेल
68. आलमआरा बनने के बाद आलमआरा की बेटी नाम की भी एक फिल्म बनी थी, वह किस वर्ष बनी थी ?
(A) सन् 1992
(B) सन् 1942
(C) सन् 1950
(D) सन् 1960
69. बतौर निर्देशक ह्वीं शांताराम की पहली फिल्म कौन सी थी ?
(A) पड़ोसी
(B) नेताजी पालकर
(C) दुनिया ना माने
(D) आदमी
70. चेतन आनंद की किस फिल्म ने उन्हें अचानक बुलंदी पर पहुंचा दिया ?
(A) आँधियाँ
(B) अफसर
(C) हकीकत
(D) टैक्सी ड्राइवर
71. इनमें से कौन निर्देशक रिश्ते में गुरुदत्त के चचेरे भाई हैं ?
(A) महेश भट्ट
(B) जे. पी. दत्त
(C) गुलजार
(D) श्याम बेनेगल
72. किस फिल्म का निर्देशन करने के बाद महेश भट्ट ने निर्देशक के रूप में काम नहीं करने की घोषणा कर दी ?
(A) जख्म
(B) आशिकी
(C) सर
(D) हम हैं राही प्यार के
73. मुग़ल-ए-आजम के निर्माण-निर्देशक कौन थे ?
(A) के. आसिफ
(B) इस्माइल श्रॉफ
(C) पृथ्वी राज कपूर
(D) कमाल अमरोही
74. मनमोहन देसाई द्वारा निर्देशित पहली फिल्म कौन सी थी ?
(A) छलिया
(B) कुली
(C) अमर अकबर एंथोनी
(D) हम
75. ऋषिकेश मुखर्जी द्वारा निर्देशित पहली फिल्म कौन सी है ?
(A) अनाड़ी
(B) आनंद
(C) अनुपमा
(D) मुसाफिर
76. कृष्ण गोपाल द्वारा निर्देशित किस अधूरी फिल्म को ऋषिकेश मुकर्जी ने पूरा किया था ?
(A) गोदान
(B) खूबसूरत
(C) गोलमाल
(D) गबन
77. आग का निर्देशन करते वक्त राज कपूर की उम्र कितनी थी ?
(A) 22 वर्ष
(B) 24 वर्ष
(C) 26 वर्ष
(D) 28 वर्ष
78. इनमें से किस फिल्म को शशि कपूर ने नहीं बनाया है ?
(A) अजूबा
(B) जुनून
(C) कलयुग
(D) विजेता
79. बॉलीवुड की फिल्म फैक्टरी इनमें से किसे कहा जाता है ?
(A) सतीश कौशिक
(B) संजय लीला भन्साली
(C) रामगोपाल वर्मा
(D) मधुर भंडारकर
80. बिग बजटवाली फिल्मों का जन्मदाता किसे कहा जाता है ?
(A) आई. एस. जौहर
(B) एस. एस. वासन
(C) भरत व्यास
(D) यश जौहर
81. इनमें से किस फिल्म का निर्देशन मणिरत्नम् ने नहीं किया है ?
(A) रोजा
(B) मिशन कश्मीर
(C) बॉम्बे
(D) दिल से
82. शोले, किसने बनाई थी ?
(A) शक्ति सामंत
(B) जी. पी. सिप्पी
(C) के. सी. बोकाड़िया
(D) राजकुमार संतोषी
83. इंदिरा-शासन पर केंद्रित किस्सा कुरसी का किसने बनाई थी ?
(A) नासिर हुसैन
(B) अमृत नाहटा
(C) चन्द्रप्रकाश द्विवेदी
(D) एम. एस. सथ्यू
84. फिल्म उद्योग में सुभाष घई को क्या कहा जाता है ?
(A) सेकंड शोमैन
(B) मॉडर्न शोमैन
(C) पॉपुलर शोमैन
(D) जूनियर शोमैन
85. गुलजार ने इनमें से किस फिल्म का निर्देशन नहीं किया है ?
(A) किताब
(B) लिबास
(C) खूबसूरत
(D) खुशबू
86. किसकी फिल्म में यथार्थ परक दिखने के लिए शबाना आजमी को अपने केश मुंड़वाले पड़े थे ?
(A) मीरा नायर
(B) पूजा भट्ट
(C) विजया मेहता
(D) दीपा मेहता
87. दुश्मन इनमें से किसकी पहली फिल्म है ?
(A) पूजा भट्ट
(B) तनूजा चंद्रा
(C) एकता कपूर
(D) कल्पना लाजमी
88. इनमें से किस महिला निर्देशक की फ़िल्में प्रायः विवाद और विरोध का कारण बनती हैं ?
(A) सईं परांजपे
(B) पूजा भट्ट
(C) साधना
(D) दीपा मेहता
89. हृदय मंथन का निर्माण और निर्देशन इनमें से किसने किया था ?
(A) मधुबाला
(B) जदद्न बाई
(C) देविका रानी
(D) नरगिस
90. उपकार के लोकप्रिय गीत मेरे देश की धरती सोना उगले को किसने लिखा है ?
(A) प्रदीप
(B) गुलशन बावरा
(C) बदायूँनी इंदीवर
(D) शकील
91. दे दी हमें आजादी बिना खड्ग बिना, गाना किसने लिखा है ?
(A) शैलेन्द्र
(B) प्रदीप
(C) नीरज
(D) एम. जी. हशमत
92. ऐ मेरे वतन के लोगो किस फिल्म का गाना है ?
(A) हकीकत
(B) हिंदुस्तान की कसम
(C) लीडर
(D) किसी फिल्म का नहीं
93. नन्हा-मुन्ना रही हूँ देश का सिपाही हूँ, किस फिल्म का गाना है ?
(A) काबुलीवाला
(B) मदर इंडिया
(C) गाइड
(D) सं ऑफ इंडिया
94. हिंदी फिल्म जूली का अंग्रेजी गाना माई हॉर्ट इज बीटिंग किसने लिखा है ?
(A) हृदय नाथ मंगेशकर
(B) हेमलता
(C) हरिंद्रनाथ चट्टोपाध्याय
(D) हरिवंश राय बच्चन
95. कैफी आजमी ने पहला गाना किस फिल्म के लिए लिखा था ?
(A) हरियाला सावन
(B) नौबहार
(C) बुजदिल
(D) प्यार का बंधन
96. साहिर लुधियानवी गीतकार बनने के पहले क्या करते थे ?
(A) वकालत
(B) अध्यापन
(C) व्यापार
(D) पत्रकारिता
97. कैफी आजमी ने इनमें से किस फिल्म में गीत नहीं लिखे हैं ?
(A) पूर्णिमा
(B) हकीकत
(C) पाकीजा
(D) अर्थ
98. इनमें से किस फिल्म के गीत योगेश ने नहीं लिखे हैं ?
(A) आनंद
(B) मिली
(C) डर
(D) रजनीगंधा
99. प्रेम धवन ने गीतकार के रूप में किस फिल्म से अपना कैरियर शुरू किया ?
(A) जिद्दी
(B) उपकार
(C) कैद
(D) सच्चा झूठा
100. इंदीवर की पहली फिल्म तो इंसाफ थी, उन्हें प्रसिद्धि किस फिल्म से मिली ?
(A) मल्हार
(B) सफर
(C) जॉनी मेरा नाम
(D) सरस्वती चंद्र
101. इंदीवर के इन गीतों में से कौन सा गीत युगल गीत है ?
(A) समझौता गमों से कर लो
(B) मधुबन खुशबू देता है
(C) झुके जो तेरा नैना
(D) छोड़ दे सारी दुनिया
102. इनमें से किस गीतकार की सफलता का दरवाजा उनतीस वर्षों तक संघर्ष करने के बाद खुला ?
(A) देव कोहली
(B) अनजान
(C) एम. जी. हशमत
(D) संतोषानंद
103. आनंद बख्शी ने चौवालीस वर्षों में कुल कितने गीत लिखे ?
(A) 2000
(B) 4000
(C) 6000
(D) 8000
104. किशोर कुमार की चरों पत्नियाँ संयोगवश मुंबई के एक ही इलाके की रहनेवाली थीं, वह इलाका कौन सा था ?
(A) कोलाबा
(B) जुहू
(C) अँधेरी
(D) बांद्रा
105. इनमें से किस फ़िल्मी हस्ती के नाम के पहले डॉ. नहीं लिखा जाता ?
(A) राही मासूम रजा
(B) उत्पल दत्त
(C) भूपेन हजारिका
(D) श्रीराम लागू
106. अंतिम मूक फिल्म कौन सी थी ?
(A) सेतुबंध
(B) सती अनुसूइया
(C) सैरंध्री
(D) लंकादहन
107. राज कपूर ने अपना कर्मस्थल मुंबई के किस क्षेत्र में बनवाया है ?
(A) चर्चगेट
(B) चौपाटी
(C) चेंबूर
(D) चापसी मार्ग
108. प्रकाश झा ने एक फिल्म बनाई थी 'दामुल', इस दामुल शब्द का अर्थ क्या है ?
(A) शोषण
(B) फांसी
(C) जमींदार
(D) दातून
109. जूही चावल ने शाहरुख़ खान के साथ मिलकर जो बैनर बनाया था उसका नाम क्या था ?
(A) फिर भी दिल है हिंदुस्तानी
(B) ड्रीम्स अनलिमिटेड
(C) अनलिमिटेड ड्रीम्स
(D) ड्रीम्स अनलिमिट
110. इनमें से किस फिल्म में हसन जमाल के गीत नहीं है ?
(A) निकाह
(B) आँखें
(C) आज की आवाज
(D) सिलसिला
111. इनमें से कौन गीतकार उर्दू साप्ताहिक ब्लिट्ज के संपादक थे ?
(A) साहिर लुधियानवी
(B) जावेद अख्त्तर
(C) हसन जमाल
(D) निदा फाजली
112. भारत में सर्वप्रथम फिल्म का प्रदर्शन कहाँ किया गया था?
(A) ताज होटल, मुंबई
(B) वाट्सन होटल, मुंबई
(C) फिल्म सिटी, मुंबई
(D) ओबेराय होटल, पुणे
113. भारत में निर्मित प्रथम मराठी फिल्म का नाम क्या था?
(A) विट्ठल
(B) श्वांस
(C) नटरंग
(D) विलासी ईश्वर
114. भारत में निर्मित प्रथम पंजाबी फिल्म का नाम क्या था?
(A) जिन्हें मेरा दिल लुटीयाँ
(B) धरती
(C) दिल अपना पंजाबी
(D) शीला
115. भारत में निर्मित प्रथम अंग्रेजी फिल्म का नाम क्या था?
(A) ए पैसेज ऑफ इंडिया
(B) नूरजहाँ
(C) हेवन ऑन अर्थ
(D) इंग्लिश
116. दक्षिण भारत में बनी पहली फिल्म कौन सी थी ?
(A) श्रीनिवासकल्यानम
(B) कीचकवधम्
(C) कोर्ट डांसर
(D) अन्ना
117. भारत का प्रथम सिनेमाहॉल कौन सा था ?
(A) ओडियन सिनेमाहॉल, दिल्ली
(B) एल्फिंस्टन पिक्चर पैलेस, कलकत्ता
(C) एडवर्ड थियेटर, मुंबई
(D) कैपिटल सिनेमाहॉल, मुंबई
118. भारत में स्वर्ण जयंती (गोल्डन जुबली) मानाने वाली पहली फिल्म कौन सी थी?
(A) बालन, मलयालम
(B) कपाल कुण्डला, बांग्ला
(C) तुकाराम, मराठी
(D) प्रेम सागर, हिन्दी
119. फिल्मफेयर पुरस्कार से सम्मानित प्रथम विदेशी कौन थी ?
(A) सलमा आगा
(B) नूरजहाँ
(C) नाजिया हसन
(D) रेशमा
120. एम.एम. में बनी भारत की पहली फिल्म कौन सी थी?
(A) मिर्जा ग़ालिब
(B) सैरेंध्री
(C) कागज के फूल
(D) शोले
121. मनोरंजन कर से छूट प्राप्त करने वाली पहली भारतीय फिल्म कौन सी थी?
(A) हकीकत
(B) झनक झनक पायल बाजे
(C) शहीद
(D) अमृत मंथन
122. निम्नलिखित में से किसे 'भारतीय सिनेमा का पितामह' कहा जाता है?
(A) दादा साहेब फाल्के
(B) धुंडिराज गोविन्द फालके
(C) A और B दोनों
(D) मणि सेठना
123. निम्नलिखित में से किस क्षेत्रीय सिनेमा को कॉलीवुड के रूप में जाना जाता है ?
(A) मलयालम सिनेमा
(B) पंजाबी सिनेमा
(C) तमिल सिनेमा
(D) मराठी सिनेमा
124. निम्नलिखित में से कौन भारत की पहली स्वदेशी, रंगीन फिल्म थी?
(A) देवदास
(B) आलम आरा
(C) पाथेर पांचाली
(D) किसान कन्या
125. निम्नलिखित में से किसने सिनेमैटोग्राफ का आविष्कार किया था ?
(A) धीरेंद्र नाथ गांगुली
(B) लुमायर ब्रदर्स
(C) मणि सेठना
(D) दादा साहेब फाल्के
126. निम्नलिखित में से किसने भारत का पहला सिनेमा थियेटर का निर्माण किया था?
(A) लुमियर ब्रदर्स
(B) धीरेन्द्र नाथ गांगुली
(C) मणि सेठना
(D) दादा साहेब फाल्के
127. भारत में पहली किस विदेशी फिल्म का प्रदर्शन किया गया था?
(A) मैजिक लैंप
(B) सी बर्थ
(C) लाइफ ऑफ़ क्राइस्ट
(D) अरैवल ऑफ़ दी ट्रेन
128. निम्नलिखित में से किसने भारत में पहली पूर्ण स्वदेशी मूक फीचर फिल्म बनाई थी?
(A) धीरेन्द्र नाथ गांगुली
(B) लुमियर ब्रदर्स
(C) मणि सेठना
(D) दादा साहेब फाल्के
129. निम्नलिखित में से कौन भारतीय सिनेमा की पहली भारतीय महिला निर्माता और निर्देशक थीं?
(A) अर्देशिर ईरानी
(B) फातिमा बेगम
(C) डब्लू एम् खान
(D) आलम आरा
130. संगीतकार रवि की पहली फिल्म कौन सी थी ?
(A) एक फूल दो माली
(B) काजल
(C) वचन
(D) नागिन
131. वसंत देसाई द्वारा संगीत-निर्देशित पहली फिल्म कौन सी है ?
(A) मौज
(B) शोभा
(C) आँख की शर्म
(D) औरत
132. नौशाद ने किस फिल्म के साथ-निर्देशित के क्षेत्र में कदम रखा था ?
(A) प्रेमनगर
(B) पाकीजा
(C) गंगा यमुना
(D) बैजू बावरा
133. सी रामचंद्र ने पहली बार संगीत-निर्देशन किस फिल्म के लिए किया था ?
(A) आनंदमठ
(B) भूत बँगला
(C) सुखी जीवन
(D) तीसरी कसम
134. मनमोहन द्वारा संगीतबद्ध पहली फिल्म कौन सी थी ?
(A) आशियाना
(B) आँखें
(C) अनपढ़
(D) अदालत
135. तलत महमूद और मुकेश को गाने का मौका पहली बार किसने दिया था ?
(A) ओ. पी. नैयर
(B) वसंत देसाई
(C) खेमचंद प्रकाश
(D) अनिल विश्वास
136. देश में लगभग पैंतीस वर्षों में बनी मूक फिल्मों की कुल संख्या कितनी रही ?
(A) 1050
(B) 1100
(C) 1201
(D) 1250
137. अशोक कुमार का मूल नाम क्या था ?
(A) शैलेन्द नाथ गांगुली
(B) कुमुद लाल गांगुली
(C) शैलेन्द घोष
(D) चन्दन मुखर्जी
138. लोग गोविन्दा को प्यार से किस नाम से संबोधित करते हैं ?
(A) चीचीं
(B) चीची
(C) चींची
(D) चींचीं
139. किशोर कुमार का असली नाम क्या था ?
(A) आशीष कुमार गांगुली
(B) चंदन लाल गांगुली
(C) नंदन लाल गांगुली
(D) आभास कुमार गांगुली
140. जॉनी वाकर का असली नाम क्या था ?
(A) बदरुद्दीन काजी
(B) सहाबुद्दीन
(C) जॉन वैकर
(D) तसलीमुद्दीन
141. राज कपूर ने आर. के. फिल्म्स बैनर की स्थापना कब की ?
(A) सन् 1946
(B) सन् 1948
(C) सन् 1950
(D) सन् 1952
142. हिंदी फिल्मों के इतिहास में वह कौन सी एकमात्र फिल्म है, जो लगभग पूरी-की-पूरी फ्लैक्श बैंक में है ?
(A) जंजीर
(B) प्रतिघात
(C) शक्ति
(D) सौदागर
143. जंपिंग जैक किसे कहा जाता रहा है ?
(A) शम्मी कपूर
(B) विवेक ओबेरॉय
(C) महमूद
(D) जितेंद्र
144. एंग्री यंगमैन किसे कहा गया है ?
(A) अमिताभ बच्चन
(B) प्राण
(C) गुलशन ग्रोवर
(D) शेट्टी
145. राज कपूर की कौन सी फिल्म साढ़े तीन घंटे की थी ?
(A) मेरा नाम जोकर
(B) बूट पॉलिश
(C) आग
(D) संगम
146. ट्रेजडी किंग किसे कहा जाता है ?
(A) कुंदन लाल सहगल
(B) बलराज साहनी
(C) गुरुदत्त
(D) दिलीप कुमार
147. लता मंगेशवर को क्या कहा जाता रहा है ?
(A) सुर-समाग्री
(B) मल्लिका-ए-तरन्नुम
(C) स्वर-सम्राज्ञी
(D) एशियाई कोकिला
148. राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार देना किस वर्ष शुरू किया गया ?
(A) सन् 1952
(B) सन् 1954
(C) सन् 1956
(D) सन् 1957
149. दादा साहब फल्के पुरस्कार देना किस वर्ष शुरू किया गया था ?
(A) सन् 1960
(B) सन् 1965
(C) सन् 1970
(D) सन् 1977
150. विदेशी फिल्मों को ऑस्कर पुरस्कार देने की शुरुआत किस वर्ष हुई ?
(A) सन् 1954
(B) सन् 1956
(C) सन् 1958
(D) सन् 1960
151. दादा साहब फाल्के पुरस्कार किसकी ओर से दिया जाता है ?
(A) केंद्रीय सरकार
(B) फिल्म वित्त निगम
(C) दिल्ली सरकार
(D) फाल्के परिवार
152. इनमें से किस फिल्म की कोई नायिका नहीं है ?
(A) विक्टोरिया नं. 203
(B) घर-घर की कहानी
(C) वक्त
(D) कांटे
153. इनमें से कौन सी फिल्म लगभग पंद्रह वर्षों में बनकर तैयार हुई थी ?
(A) आलमआरा
(B) मेरा नाम जोकर
(C) मुग़ल-ए-आजम
(D) देवदास
154. पुणे फिल्म संस्थान की स्थापना कब की गई थी ?
(A) सन् 1950
(B) सन् 1955
(C) सन् 1960
(D) सन् 1965
155. हमारे देश में पहला अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव किस वर्ष हुआ था ?
(A) सन् 1947
(B) सन् 1948
(C) सन् 1952
(D) सन् 1954
156. सिनेमाटोग्राफ ऐक्ट कब बनाया गया था ?
(A) सन् 1950
(B) सन् 1952
(C) सन् 1954
(D) सन् 1956
157. गांधीजी ने कौन सी एकमात्र फिल्म देखी थी ?
(A) मदर इण्डिया
(B) किस्मत
(C) रामराज्य
(D) ब्रह्मचारी
158. एशियन एकेडमी ऑफ़ फिल्म ऐंड टेलीविजन कहाँ स्थित है ?
(A) पुणे
(B) नोएडा
(C) गुड़गांव
(D) मुंबई
159. फिल्म फेयर अवार्ड का मूल नाम क्या था ?
(A) माधुरी अवार्ड
(B) क्लासिक अवार्ड
(C) क्लेयर फिल्म फेयर अवार्ड
(D) टॉप फिल्म आवार्ड
160. इनमें से कौन सी फिल्म कला फिल्म और व्यवसायिक फिल्म के बीच की मानी जाती है ?
(A) आक्रोश
(B) दामुल
(C) प्रतिघात
(D) गंगाजल
161. राजकुमार का असली नाम क्या था ?
(A) पं. कुलानन्द
(B) इंदुभूषण कुमार
(C) पं. कुलभूषण नाथ
(D) शशिभूषण पंडित
162. पहली हॉरर फिल्म बीस साल बाद में संगीत किसने दिया था ?
(A) मदनमोहन
(B) सी. रामचंद्र
(C) हेमंत कुमार
(D) रामसे ब्रदर्स
163. उमराव जान का यादगार संगीत किसने दिया है ?
(A) जयदेव
(B) रवींद्र जैन
(C) विश्वमोहन भट्ट
(D) खय्याम
164. ऐ मेरे वतन के लोगो किसने स्वरबद्ध किया था ?
(A) सी. रामचंद्र
(B) खय्याम
(C) गुलाम मोहम्मद
(D) रवि
165. कल्याणजी का स्वर्ग वास किस वर्ष हुआ ?
(A) सन् 1998
(B) सन् 1999
(C) सन् 2000
(D) सन् 2001
166. 'शहीद-ए-आजम भगत सिंह' किसने बनाई है ?
(A) सन् 1961 में
(B) सन् 1963 में
(C) सन् 1965 में
(D) सन् 1967 में
167. बॉर्डर का विषय क्या है ?
(A) भारत-पाक युद्ध
(B) भ्र्ष्टाचार
(C) भारत-चीन सीमा-विवाद
(D) भारत-चीन युद्ध
168. हिंदुस्तान की कसम किसने बनाई है ?
(A) ख्वाज अहमद अब्बास
(B) मनोज कुमार
(C) चेतन आनंद
(D) बासु भट्टाचार्य
169. राष्ट्रीय भावनाओं पर वीडिया बंधुओं ने एक फिल्म बनाई है, उस फिल्म का नाम क्या है ?
(A) जय हिन्द
(B) जय जवान
(C) जय हिंदुस्तान
(D) जय भारत
170. स्वतंत्रता-प्राप्ति के कुछ पहले बनाई गई किस फिल्म में जन-मण-मन अधिनायक गाया गया था ?
(A) नीचा नगर
(B) हमराही
(C) रोटी
(D) धरती के लाल
171. टी. सीरीज के गुलशन कुमार की हत्या कब हुई थी ?
(A) अगस्त, 1996
(B) अगस्त 1997
(C) अक्टूबर 1997
(D) जनवरी 1998
172. गीता मेरा नाम का निर्देशन किस अभिनेत्री ने किया है ?
(A) रेखा
(B) हेमा मालिनी
(C) मुमताज
(D) साधना
173. अरुणा राजे ने इनमें से किस फिल्म का निर्देशन नहीं किया है ?
(A) शर्त
(B) दिशा
(C) गहराई
(D) रिहाई
174. वासु भगनानी की इन फिल्मों में से किसके निर्देशक डेविड धवन नहीं है ?
(A) बीवी नं. वन
(B) कुली नं. वन
(C) हीरो नं. वन
(D) मुझे कुछ कहना है
175. राव साहब किसकी फिल्म है ?
(A) गोपी देसाई
(B) सिम्मी ग्रेवाल
(C) विजया मेहता
(D) अपर्णा सेन
176. किस अभिनेत्री का असली नाम हरिकीर्तिन कौर है ?
(A) पूनम ढिल्लों
(B) मलाइका अरोड़ा
(C) प्रियंका चोपड़ा
(D) गीता बाली
177. सुखविंदर सिंह सेखों किस प्रसिद्ध फ़िल्मी हस्ती का नाम है ?
(A) गुलजार
(B) सुभाष घई
(C) दारा सिंह
(D) प्रभुदेवा
178. पुरानी अभिनेत्री बीना रॉय का असली नाम क्या था ?
(A) गंगा सरीन
(B) यमुना सरीन
(C) कृष्णा सरीन
(D) कावेरी सरीन
179. दिलीप कुमार का असली नाम क्या है ?
(A) अशरफ अली
(B) यूसुफ खान
(C) परवेज खान
(D) आफताब अन्सारी
180. राजेश खन्ना का असली नाम क्या है ?
(A) विनोद खन्ना
(B) जतिन खन्ना
(C) ललित खन्ना
(D) राजेश्वर खन्ना
181. मुकेश का पूरा नाम क्या था ?
(A) मुकेश श्रीवास्तव
(B) मुकेश चंद्र सक्सेना
(C) मुकेश बहादुर माथुर
(D) मुकेश चंद्र जोरावर चंद्र माथुर
182. देवानंद का पूरा नाम क्या है ?
(A) धर्मानंद देव
(B) आनंद देव
(C) धर्मदेव आनंद
(D) संपूर्णानंद देव
183. जितेंद्र का वास्तिक नाम क्या है ?
(A) रवि कपूर
(B) रविराज कपूर
(C) रविशंकर कपूर
(D) रवींद्र कपूर
184. अशोक कुमार का वास्तिक नाम क्या है ?
(A) शैलेन्द्र घोष
(B) शैलेन्द्र नाथ गांगुली
(C) कुमुद लाल गांगुली
(D) चंदन मुखर्जी
185. कला फिल्मों का मुख्य लक्षण क्या होता है ?
(A) घटियापन
(B) ग्लैमर
(C) यथार्थ चित्रण
(D) फंतासी
186. कला फिल्मों की शूटिंग मुख्यतः कहाँ होती है ?
(A) जंगलों में
(B) महलों में
(C) गाँव-कसबों में
(D) विदेशों में
187. कला फिल्मों में हिंसा दिखाना प्रायः किसके नियंत्रण में रहता है ?
(A) फाइट मास्टर
(B) निर्माता
(C) निर्देशक
(D) अभिनेता
188. प्राण ने अपनी खलनायकी का चोला उतारकर किस फिल्म में मलंग का यादगार अभिनय किया है ?
(A) कश्मीर की कली
(B) सावन की घटा
(C) यमला जट्टा
(D) उपकार
189. इनमें से किस फिल्म का निर्देशन सईं परांजपे ने नहीं किया है ?
(A) स्पर्श
(B) दमन
(C) पपीहा
(D) कथा
190. इनमें से कौन-सा शब्दद्वय कला फिल्म के लिए प्रयुक्त होता है ?
(A) मसाला फिल्म
(B) यथार्थपरक सिनेमा
(C) बंबइया फिल्म
(D) व्यावसायिक फिल्म
191. प्रायः किस फिल्म से कला फिल्मों के युग की शुरआत मानी जाती है ?
(A) दो बीघा जमीन
(B) तीसरी कसम
(C) स्पर्श
(D) भुवनशोम
192. इनमें से किसे कला फिल्म का समानार्थक नहीं माना जाता है ?
(A) नया सिनेमा
(B) सार्थक सिनेमा
(C) निरर्थक सिनेमा
(D) समानांतर सिनेमा
193. कला फिल्मों में इनमें से किसे प्रमुखता दी जाती हैं ?
(A) उपहास
(B) संगीत
(C) उपदेश
(D) संवेदना
194. अल्बर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है, किसकी फिल्म है ?
(A) प्रकाश झा
(B) सईद मिर्जा
(C) जब्बार पटेल
(D) गौतम घोष
195. सबसे अधिक किसकी फिल्मों में देशभक्ति की पताका लहराई है ?
(A) जे पी. दत्ता
(B) मनोज कुमार
(C) रमन कुमार
(D) सन्नी देओल
196. कुंदन लाल सहगल के समय के सुपरिचित गायक के.सी. डे प्रसिद्ध गायक मन्ना डे के कौन थे ?
(A) पिता
(B) चाचा
(C) भाई
(D) कोई नहीं
197. महेंद्र कपूर ने पहली बार किस फिल्म के लिए गीत गाया था ?
(A) पूरब और पश्चिम
(B) मदमस्त (सन् 1953)
(C) नवरंग (सन् 1952)
(D) सोहनी-महिवाल
198. वह ऐसी कौन सी एकमात्र फिल्म है, जिसके लिए मो. रफी और के.एल. सहगल ने एक साथ गाना (रुही-रुही मेरे सपनों की रानी") गाया है ?
(A) अनमोल घड़ी
(B) चौदहवीं का चाँद
(C) बैजू बावरा
(D) शाहजहाँ
199. मो. रफी द्वारा गाया हुआ अंतिम गीत किस फिल्म का है ?
(A) गाँव की गोरी
(B) लोफर
(C) समझौता
(D) आसपास
200. 'मोम की गुड़िया' के गीत 'बागों में बहार आई' में पुरुष स्वर किस फिल्मी हस्ती का है ?
(A) दिलीप कुमार
(B) आनंद बख्शी
(C) प्राण
(D) इंदीवर
201. 'रजिया सुल्तान' के एक गाने 'आई जंजीर की आवाज खुदा खैर करे' को एक जाने-माने रेडियो-उद्घोषक ने गाया था। उनका नाम क्या है ?
(A) मनोहर महाजन
(B) ब्रजभूषण साहनी
(C) कब्बन मिर्जा
(D) किशन शर्मा
202. मुकेश ने राज कपूर के लिए पहली बार किस फिल्म के लिए गाना गाया था ?
(A) आवारा
(B) श्री 420
(C) बरसात
(D) आग
203. एक प्रसिद्ध गायक किशोर कुमार के संगीत-निर्देशन में दूसरे प्रसिद्ध गायक मो. रफी ने किस फिल्म के लिए गाना गाया है ?
(A) चलती का नाम गाड़ी
(B) झुमरू
(C) शाबाश डैडी
(D) पड़ोसन
204. 'बेनाम' के शीर्षक गीत 'मैं बेनाम हो गया' को किसने गाया है ?
(A) यसुदास
(B) मनहर उधास
(C) पंकज उधास
(D) नरेंद्र चंचल
205. मन्ना डे ने पहली बार किस फिल्म के लिए गाना गाया था ?
(A) रामराज्य
(B) वक्त
(C) भरतमिलाप
(D) उपकार
206. इनमें से कौन सा गाना कुंदन लाल सहगल द्वारा गाया हुआ नहीं है ?
(A) दिल जलता है
(B) बाजार से गुजरा हूँ
(C) सो जा राजकुमारी
(D) इक बँगला बने न्यारा
207. इनमें से किसके द्वारा गाए हुए गीत को अमिताभ बच्चन पर नहीं फिल्माया गया है ?
(A) मन्ना डे
(B) किशोर कुमार
(C) नरेंद्र चंचल
(D) मुकेश
208. 'बाबुल मोरा नैहर छूटल जाए' गीत को सहगल ने पूरी ऑर्केस्ट्रा के साथ सड़क पर टहलते हुए रिकॉर्ड कराया था। यह गीत किस फिल्म का है ?
(A) मोहब्बत के आँसू
(B) स्ट्रीट सिंगर
(C) सुबह का सितारा
(D) चंडीदास
209. गायक तलत महमूद ने एक दर्जन फिल्मों में अभिनय भी किया है। इनमें से किस फिल्म में उन्होंने अभिनय नहीं किया है ?
(A) दिल-ए-नादाँ
(B) वारिस
(C) आरजू
(D) रफ्तार
210. तलत महमूद ने किस फिल्म से अपना (गायक का) कैरियर शुरू किया ?
(A) संगदिल
(B) बाबुल
(C) आरजू
(D) रफ्तार
211. महेंद्र कपूर ने स्वेच्छापूर्वक गायकी से अवकाश लेने के पहले सन् 1999 में किस फिल्म में आखिरी बार कोई गाना गाया है ?
(A) रोजा
(B) दिल्लगी
(C) राजा हिंदुस्तानी
(D) डर
212. मन्ना डे अपने कैरियर का पहला गाना गाते समय कितने साल के थे ?
(A) ग्यारह वर्ष
(B) पंद्रह वर्ष
(C) उन्नीस वर्ष
(D) तेईस वर्ष
213. मुकेश ने अपने कैरियर की शुरुआत सन् 1940 के आसपास 'निर्दोष' फिल्म से किस रूप में की थी ?
(A) गायक
(B) संगीत-निर्देशक
(C) अभिनेता
(D) गायक और अभिनेता
214. मुकेश की खोज चौथे दशक के किस प्रमुख अभिनेता ने की थी ?
(A) पृथ्वीराज कपूर
(B) राज कपूर
(C) मोती लाल
(D) कुंदन लाल सहगल
215. मुकेश को कितनी बार फिल्म फेयर अवार्ड' मिले ?
(A) एक
(B) दो
(C) चार
(D) इनमें से कोई नहीं
216. मुकेश ने सबसे अधिक गाने किस अभिनेता के लिए गाए ?
(A) दिलीप कुमार
(B) मोती लाल
(C) मनोज कुमार
(D) राज कपूर
217. मुकेश द्वारा गाया गाना एक फिल्म में अमिताभ बच्चन पर भी फिल्माया गया है। वह फिल्म कौन सी थी ?
(A) जंजीर
(B) रोटी, कपड़ा और मकान
(C) कभी-कभी
(D) शोले
218. 27 अगस्त, 1976 को मुकेश का निधन किस देश में एक स्टेज शो देने के दौरान हुआ था ?
(A) भारत
(B) इंग्लैंड
(C) रूस
(D) अमेरिका
219. अपने कैरियर की शुरुआत में मो. रफी ने एक फिल्म में गायन के साथ साथ थोड़ी देर के लिए अभिनय भी किया है। वह फिल्म कौन सी है ?
(A) जुगनू
(B) किस्मत
(C) स्ट्रीट सिंगर
(D) आसपास
220. इनमें से किस संगीतकार ने कई फिल्मों के लिए गाने नहीं गाए हैं ?
(A) सचिन देव बर्मन
(B) हेमंत कुमार
(C) रवींद्र जैन
(D) उत्तम सिंह
221. 'न ये चाँद रहेगा, न तारे रहेंगे', 'है अपना दिल तो आवारा', 'जाग, दर्द ए-इश्क जाग', 'बेकरार करके हमें यूँ न जाइए' आदि कर्णप्रिय गाने किसने गाए हैं ?
(A) तलत महमूद
(B) महेंद्र कपूर
(C) हेमंत कुमार
(D) मो. अजीज
222. 'जय गोविंदम्, जय गोपालम्' के बोलवाले गाने, जिसमें तीन दशकों के मुख्य अभिनेताओं के नाम हैं, किसने गाया है ?
(A) बप्पी लाहिड़ी
(B) राहुल देव बर्मन
(C) किशोर कुमार
(D) मो. रफी
223. 'मेरे जीवन साथी, प्यार किए जा' के बोलवाला गाना, जिसमें सातवें आठवें दशक की दर्जनों फिल्मों के नाम हैं, किसने गाया है ?
(A) नरेंद्र चंचल
(B) शैलेंद्र सिंह
(C) एस.पी. बाला सुब्रह्मण्यम
(D) यसुदास
224. 'बॉबी' के लिए 'मैं शायर तो नहीं..' आदि गाने गाकर किसने रातोरात ख्याति प्राप्त कर ली ?
(A) सुरेश वाडेकर
(B) मो. अजीज
(C) शैलेंद्र सिंह
(D) ऋषि कपूर
225. 'दुनिया में इतना ग़म है, मेरा ग़म कितना कम है' गाना किसने गाया है ?
(A) तलज अजीज
(B) तलत महमूद
(C) मो. अजीज
(D) शब्बीर कुमार
226. 'हटा सावन की घटा', 'कहो ना प्यार है.' आदि गाने किसने गाए हैं ?
(A) बाबुल सुप्रियो
(B) सोनू निगम
(C) विनोद कुमार राठौर
(D) लकी अली
227. 'केम छे, केम छे', 'अम्मा देख, तेरा मुंडा बिगड़ा जाए' आदि गाने किसने गाए हैं ?
(A) सुदेश भोंसले
(B) लकी अली
(C) बाली ब्रह्मभट्ट
(D) दलेर मेंहदी
228. पंकज उधास ने किस फिल्म के लिए 'चिट्ठी आई है.' गाना गाया है ?
(A) नाम
(B) ऐतबार
(C) बॉर्डर
(D) इनमें से कोई नहीं
229. किस फिल्म के लिए गाने गाना लकी अली के लिए 'लकी' सिद्ध हुआ ?
(A) कहो ना प्यार है
(B) फिजा
(C) कोई मिल गया
(D) कभी खुशी कभी गम
230. इनमें से कौन सा गाना यसुदास द्वारा गाया हुआ नहीं है ?
(A) मधुबन खुशबू देता है
(B) जब दीप जले आना
(C) क्या करते थे साजना
(D) का करूँ सजनी
231. किस गायक ने 'सन्नाटा', 'बड़े दिलवाला', 'घुघरू', 'सुन मेरी लैला' आदि फिल्मों में गाने तो गाए, मगर पहला बड़ा ब्रेक उसे 'कयामत से कयामत तक' से मिला ?
(A) भूपेंद्र सिंह
(B) रूप कुमार राठौर
(C) उदित नारायण
(D) अनवर
232. 'राम तेरी गंगा मैली', 'प्रेमरोग' आदि के अतिरिक्त 'सदमा' (ऐ जिंदगी, गले लगा ले) तथा 'गमन' (सीने में जलन, आँखों में तूफान-सा क्यों है) के लिए मधुर गीत गानेवाले गायक कौन हैं ?
(A) सुरेश वाडेकर
(B) तलत अजीज
(C) शब्बीर कुमार
(D) सुखविंदर सिंह
233. सचिन देव बर्मन, राहुल देव बर्मन, अमिताभ बच्चन, किशोर कुमार, मो. रफी, महमूद आदि की विविधता भरी आवाजों में गाने इनमें से कौन गायक कुशलतापूर्वक गा लेते हैं ?
(A) कुमार शानू
(B) सुदेश भोंसले
(C) विनोद कुमार राठौर
(D) अमित कुमार
234. इनमें से कौन गायक किशोर कुमार के स्वर में अच्छी तरह गा लेते हैं ?
(A) नितिन मुकेश
(B) उदित नारायण
(C) अभिजीत
(D) शान
235. सोनू निगम ने गायन के अतिरिक्त इनमें से कौन सा काम नहीं किया है ?
(A) टी.वी. ऐंकरिंग
(B) एलबम-निर्माण
(C) फिल्मों में अभिनय
(D) नृत्य-निर्देशन
236. 'मासूम' का गाना 'छोटा बच्चा जान के हमको' किसने गाया है ?
(A) यश पाठक
(B) मास्टर मयूर
(C) आदित्य नारायण
(D) शान
237. 'बेशक मंदिर-मसजिद तोड़ो' गाना किसने गाया है ?
(A) असित सेन
(B) नरेंद्र चंचल
(C) असरानी
(D) महमूद
Post a Comment